Home Blog Page 984

Auto Expo News: ऑटो एक्सपो की शान बनी ये बाइक,फीचर्स जानकर खरीदने को बेताब हो जायेंगे आप

0

Keeway 250 SR Launch: भारत में ऑटो एक्सपो(Auto Expo) का आगाज हो चुका है. जिसमे हर दिन नए-नए मॉडल्स की गाड़ियां पेश की जा रही है. वहीं भारतीय बाजारों में नियो क्लासिक बाइक्स की डिमांड तेजी से बढ़ रही है, जिसकी वजह से सभी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियां इनमें अपना ध्यान केंद्रित किये हुये हैं. इसी सेगमेंट में हंगरी की दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Keeway (कीवे) ने Keeway SR250 को पेश किया है,तो आइए जानते हैं सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरने वाली इस गाड़ी के बारे में..


Keeway 125SR जैसा है Keeway 250 SR का लुक

Keeway 250 SR का लुक Keeway 125SR से मिलता जुलता है. इस बाइक को नियो क्लासिक रेट्रो थीम में पेश की गई है. वही यह फ्रंट फोर्क गेटर्स,ब्लॉक पैटर्न टायर्स,रिब्ड पैटर्न सीट मल्टी स्पोक व्हील्स, आदि से लैस है.

स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और इंजन


Keeway (कीवे) 250 SR ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एलईडी लाइटिंग आदि खूबियों से लैस है. वहीं यह फीचर्स के मामले में भी SR 125 से मिलती जुलती है, जो भारत की सड़कों पर पहले से मौजूद है.इसमें एक 250 सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन दिया गया है, जो लो और मिड रेंज दोनों में टॉर्क रिच मशीन के रूप में काम आयेगा.


कीमत

भारतीय वाहन बाजारों में Keeway (कीवे) 250 SR रॉयल इनफील्ड हंटर 350 और TVS रोनिन कावासाकी W175 को टक्कर देगा. वहीं इसकी कीमत की बात की जाए तो इसकी कीमत 1 लाख 49 हजार रुपये(एक्स शोरूम) है.

ये भी पढ़ें: Ola and Vodafone: अमेजन,ट्विटर और मेटा के बाद अब ये कंपनियां भी अपने कर्मचारी को दिखा रही हैं बाहर का रास्ता,जानें क्यों

Ayesha Julka: अक्षय और आमिर के साथ काम कर चुकी ये एक्ट्रेस, अचानक क्यों हुई गायब, जानें कहां है अब

0

Ayesha Julka:90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री आयशा जुल्का सलमान खान, अक्षय कुमार और अजय देवगन जैसे टॉप एक्टर्स के साथ काम कर चुकी हैं.लेकिन फिर उनके जीवन में ऐसा भी समय आया जब उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से दुरी बना ली.तो आइए जानते हैं कि आखिरकार अभिनेत्री के साथ ऐसा क्या हुआ जो अचानक वे फिल्म इंडस्ट्री से गायब हो गई.

अदाकारा आयशा जुल्का अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) के साथ फिल्म “कुर्बान” से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था, इसके बाद अभिनेत्री ने आमिर खान की “जो जीता वही सिकंदर”, अजय देवगन के साथ “संग्राम” और अक्षय कुमार के साथ “खिलाड़ी” में नज़र आ चुकी हैं.

अपने फिल्मों के अलावा अभिनेत्री अपने निजी जीवन को भी लेकर सुर्खियों में रहती थी. सूत्रों की माने तो अभिनेत्री पहले अक्षय कुमार को लेकर बहुत सीरियल थी, लेकिन बाद में कुछ ज्यादा ही पोजेसिव होने के कारण दोनों के रिश्ते में कड़वाहट आ गई.अक्षय कुमार के बाद अभिनेत्री का नाम नाना पाटेकर से जुड़ा, पर रिश्ता लंबा नहीं चल पाया और बीच में ही टूट गया. निजी जिंदगी के साथ-साथ उनका करियर भी उनसे अलग होने लगा. फिर अभिनेत्री ने बॉलीवुड से दूरी बना ली और बिजनेसमैन समीर वाशी से शादी करके घर बसा लिया.

बता दें कि अभिनेत्री ने बिजनेसमैन समीर वाशी से 2003 में शादी की थी, जिसके बाद वे बॉलीवुड से पूरी तरह कट गईं और पति को उनके बिजनेस में मदद करने लगीं. समीर वाशी कंस्ट्रक्शन कंपनी “सैमरॉक डेवल्पर्स” के मालिक हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दोनों ने मिलकर गोवा में कंपनी की एक दूसरी ब्रांच खोली. उनके आज कई होटल और रिजॉर्ट हैं. उन्हें अपने सफल बिजनेस से हर साल करोड़ों का मुनाफा होता है. ख़बरों के मुताबिक, 50 साल की आयशा जुल्का अब मुंबई से दूर गोवा में रहती हैं,

ये भी पढ़ें:Bigg Boss 16: सलमान खान के जन्मदिन पर घरवालों ने दिया सर्प्राइज, इमोशनल हुए भाईजान

Twitter पर फिर होगा एक बड़ा बदलाव,Elon Musk किया ये ऐलान ,पढ़ें

0

Twitter Update : जब से एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर (Twitter) की कमान संभाली है तब से वो एक के बाद एक बदलाव करते जा रहे हैं. अब बहुत जल्द मस्क कुछ और बदलाव करने बदलाव करने वाले हैं. मस्क के ट्वीट के अनुसार ट्विटर पर अब बुकमार्क (Bookmark) बटन को लाइव किया जाएगा.उम्मीद की जा रही है कि अगले हफ्ते से ट्विटर पर ये सभी चीजें अपडेट हो सकती हैं.

Twitter
Twitter

आएंगे ये फिचर्स

मस्क के ट्वीट के अनुसार , “बुकमार्क बटन ट्वीट डिटेल्स पेज पर जा रहा है, इमेज लेंथ क्रॉप और दूसरे मामूली बग फिक्स अगले हफ्ते आएंगे. मस्क के अनुसार बहुत जल्द एक नया यूजर इंटरफेस (UI) आ रहा है. इसकी मदद से यूजर्स आसानी से रिकमेंडेड और फॉलो सेगमेंट के बीच स्विच कर पाएंगे.

मस्क ने ट्वीट किया कि ट्विटर ट्वीट रिकमेंडेशन कोड पब्लिश करेगा और अकाउंट/ट्वीट स्टेटस अगले महीने से पहले दिखाई देगा.मस्क ने आगे कहा कि ट्विटर के रिकमेंडेड सेक्शन में इस साल के अंत में सेट अप काफी बेहतर होने के साथ बदलाव किए जाएंगे. संभावना जताई जा रही है कि ट्यूटर में बदलावों का यह सिलसिला अभी नहीं थमेगा आने वाले समय में यूजर्स को अन्य कई सारे बदलाव भी ट्यूटर में ऐसे देखने को मिल सकते हैं जिनकी किसी ने उम्मीद नहीं की थी.

ये भी पढ़ें : OnePlus के इस धांसू फोन पर मिल रहा है ₹6000 का डिस्काउंट, ऑफर सीमित समय तक,देखें डिटेल

Shehzada: परेश रावल को किसने मारा जोरदार तमाचा! जानिए पूरा सच

0

Shehzada: परेश रावल बॉलीवुड का जाना माना नाम है.उन्होंने कई बार अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है.फिर चाहें वो कॉमेडी हो या विलेन का किरदार हो या फिर कोई पॉजिटिव रोल.वो हर रोल में इतने फिट बैठते हैं कि मानों लगता है कि ये रोल उनके लिए ही लिखा गया हो.लेकिन ये क्या परेश रावल को किसी ने तमाचा जड़ दिया. आखिर ऐसा क्या हुआ कि उन्होंने ये तमाचा खुशी खुशी खा भी लिया.चलिए जानते हैं इसके पीछे की पूरी कहानी.

karthik Aryan and Paresh rawal(Image source-Google)
karthik Aryan and Paresh rawal(Image source-Google)

शहजादा ने मारा तमाचा

दरअसल ये तमाचा उनको और किसी ने नहीं बल्कि उनसे करियर में कई साल छोटे कार्तिक आर्यन ने मारा है.दरअसल तेलुगू ब्लॉकबस्टर ‘अला वैकुंठपुरमलो’ का हिंदी रिमेक शहजादा 10 फरवरी को सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज होने वाली है.इसका ट्रेलर लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं.कार्तिक(kartik aryan) के फैंस इस फिल्म का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं.इस फिल्म में कार्तिक आर्यन और परेश रावल दोनों एक साथ नजर आएंगे.इस ट्रेलर में जिस सीन ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा है वो है कार्तिक आर्यन का वो तमाचा जो वो परेश रावल को जड़ते हैं.

क्यों मारा तमाचा ?

दरअसल फिल्म के एक सीन की मांग थी कि कार्तिक आर्यन परेश रावल को तमाचा मारें.कार्तिक ने खुद बताया कि सीन शुरू होने से पहले परेश रावल ने उनसे खुद कहा था कि तू टेंशन मत लेना और खींच के तमाचा मारना.परेश रावल की ये बात सुनकर कार्तिक को सीन करने में काफी मदद मिली थी.और इस सीन के लिए परेश रावल ने खुशी खुशी तमाचा खा लिया.हालांकि सीन में आप हकीकत में अपने साथी एक्टर को तमाचा नहीं मार सकते, ये एक सांकेतिक होता है.

कॉमिक टाइमिंग के किंग है परेश रावल

वैसे भी परेश रावल कॉमिक टाइमिंग के किंग हैं.उनकी फिल्म हेरा-फेरी को भला कौन भूल सकता है.सियायत में उतरने के बाद से उन्होंने फिल्में करना काफी कम कर दिया है. ऐसे में अब कार्तिक आर्यन और परेश रावल की इस फिल्म का लोगों को काफी इंतजार है.इस फिल्म के ट्रेलर को देखकर यही लग रहा है कि फिल्म एक्शन,कॉमेडी और इमोशन का कॉम्बो पैक है.ये फिल्म 10 फरवरी को रिलीज हो रही है. इस फिल्म में इन दोनों के साथ कृति सेनन भी मेन लीड में हैं.

ये भी पढ़ें :Hema Malini: किसकी जुर्रत, जिसने जड़े थे ड्रीम गर्ल के 20 थप्पड़ ! जानें पूरी कहानी

Relationship tips: इन 5 आदतों को बदल डालें,नहीं तो पत्नी से कभी नहीं पटेगी! जानें

Relationship tips:पति पत्नी का रिश्ता बहुत ही ज्यादा खास होता है.इसमें अगर प्यार नहीं हो तो ये रिश्ता ज्यादा दिनों तक लंबा नहीं चल सकता.वहीं कई बार पति की कुछ आदतों की वजह से रिश्ते में खटास आने लगती है. लेकिन ऐसा हर बार हो ये मुमकिन नहीं.ये हम भूल जाते हैं कि पति और पत्नी दोनों का अलग व्यक्तित्व होता है.दोनों का नजरिया अलग है.दोनों का प्वॉइंट ऑफ व्यू अलग है.

बस एक दूसरे को बदलने की होड़ में लगे रहते हैं. लेकिन अगर आपकी शादी होने वाली है या फिर हो चुकी है.तो आप अपनी कुछ आदतों को अपने अंदर से निकाल दीजिए अगर आप सुखी और खुशहाल जीवन चाहते हैं.पति की कुछ आदतों को पत्नियां बिल्कुल पसंद नहीं करती हैं.ऐसे में हर पति को जानना चाहिए कि उनके अंदर कौन की आदतें नहीं होनी चाहिए.जिससे चलकर उनका खुशहाल जीवन प्रभावित ना हो.

Wife get angry( Symbolic, image source-Google)
Wife get angry( Symbolic, image source-Google)

मजाक उड़ाने की आदत बदल दीजिए

पत्नियों के ऊपर खूब जोक्स बनते हैं.आप उन्हें खूब चटकारे लेकर पढ़ते भी होंगे.लेकिन क्या आप जानते हैं पत्नियों को मजाक उड़ाने वाली आदत बिल्कुल पसंद नहीं होती.अगर आप भी उनमें से हैं जो अपने दोस्तों और अपने घरवालों के सामने अपनी पत्नी का मजाक उड़ाते हैं तो आप अपनी इस आदत को बदल दीजिए.भले पत्नी आपसे कहे नहीं लेकिन उसको ये आदत बिल्कुल भी पसंद नहीं होतीं.

मायके की न करें बुराई

ये तो सभी जानते हैं लड़कियों को अपने मायके से खास लगाव होता है.अगर आप अपना घर संसार सुखी चाहते हैं तो धोखे से भी मायके की बुराई नहीं करें.अगर आप ऐसा नहीं करते तो पत्नियों के मन में आपके प्रति एक खास सम्मान होता है और आपका रिश्ता और मजबूत बनता है.

 मां से तुलना ठीक नहीं

मां से बड़ा कोई नहीं.सभी की मां दुनिया में सबसे अच्छी और प्यारी होती हैं.लेकिन अगर आप अपनी मां की तुलना पत्नी से करेंगे तो ये बिल्कुल भी सही नहीं है.क्योंकि दोनों ही लोग बिल्कुल अलग हैं.तुलना किसी की भी किसी से करना अच्छा नहीं होता.हर किसी का अपना व्यक्तित्व होता है, अपनी अलग पहचान होती है.ऐसे में अगर आप अपनी मां की तुलना अपनी पत्नी से करते हैं तो रिश्ते में दिक्कत आ सकती है.

खास लम्हों को रखें याद

काम की वजह से अक्सर पति जरूरी डेट्स या यूं कहें जरूरी लम्हों को याद नहीं रख पाते.या फिर उन्हें इतनी अहमियत नहीं देते.लेकिन जनाब अगर आप खुशहाल जिंदगी चाहते हैं तो आपको जरूरी डेट्स याद रखनी होगी.इन छोटी छोटी बातों को याद रखकर आप अपने रिश्ते में गहराई ला सकते हैं.

दूसरी महिला की तारीफ नहीं करें

ये बिल्कुल सिंपल सा फंडा है. पत्नी जो आपको अपना सब कुछ मानती है, उसके सामने अगर आप किसी दूसरी महिला की तारीफ करेंगे तो उसे सुनना बिल्कुल भी पसंद नहीं होगा.पत्नी के सामने किसी भी दूसरी महिला की तारीफ करना आपको भारी पड़ सकता है.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं.

ये भी पढ़ें:Relationship: शादी से पहले डेट का मौका मिले तो पार्टनर में तलाशिए ये क्वालिटी, नहीं तो पड़ेगा पछताना

Basmati Rice : अब थाली में महकेगा असली बासमती चावल, दुकानदार नहीं कर पाएंगे घालमेल,जानें क्यों?

0

Basmati Rice : बासमती चावल का भारत में नहीं बल्कि दुनिया में बहुत ज्यादा क्रेज है.हालांकि कई बार जब हम बाजार से बासमती चावल कहकर लाते हैं, लेकिन उसमें वो बात नहीं होती.लेकिन अब बासमती के नाम पर धोखा खाने वाले लोगों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है. अब उन्हें धोखे की जगह खालिस बासमती चावल खाने को मिलेगा. क्योंकि अब दुकानदार किसी भी चावल को बासमती के नाम पर नहीं बेच पाएंगे.ना ही असली बासमती चावल में मिलावट कर पाएंगे.ऐसा क्यों हुआ है चलिए जानते हैं.

Basmati rice(Image source-Google)
Basmati rice(Image source-Google)

FSSAI ने तय किए मानक

  • दरअसल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के तहत आने वाले फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने देश में पहली बार बासमती राइस के लिए कुछ मानक तय किए हैं. FSSAI के मानकों के मुताबिक बासमती राइस की महक नैचुरल होनी चाहिए.
  • दुकानदार या विक्रेता इसमें आर्टिफिशियल फ्रैगरेंस ऐड नहीं कर पाएंगे. FSSAI के नए मानकों के मुताबिक कारोबारी बासमती में पॉलिशिंग भी ऐड नहीं कर पाएंगे.
  • किसी भी आर्टिफिशियल कलर का इस्तेमाल अब नहीं किया जा सकेगा.
  • गैर बासमती चावल की मिलावट पर भी रोक लगाई जा रही है.
  • इसके अलावा चावल के आकार, यूरिक एसिड की मात्रा और नमी की अधिकतम सीमा के मानक भी तय कर दिए गए हैं.
  • बासमती को लेकर ये नियम और मानक 1 अगस्त 2023 से प्रभावी हो जाएंगे.
Basmati rice(Image source-Google)
Basmati rice(Image source-Google)

FSSAI ने इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. ये मानक ब्राउन बासमती, मिल्ड बासमती और लाइट ब्वॉयल्ड बासमती समेत हर तरह की किस्मों के लिए तय किए गए हैं. बेहतरीन लुक, लजीज स्वाद और मनमोहक फ्रैगरेंस की वजह से बासमती चावल की डिमांड भारत के अलावा विदेशों में भी बहुत ज्यादा है. डिमांड ज्यादा होने की वजह से ही बासमती में मिलावट और फर्जीवाड़े का चलन बहुत ज्यादा बढ़ गया है.

मिल में पॉलिशिंग के जरिए शेप देकर और फिर उसमें नकली गंध मिलाकर सामान्य चावलों को भी बासमती के नाम पर बेचने का काम धड़ल्ले से चल रहा है. मुनाफाखोर जमकर घालमेल करते हैं.लेकिन मानक तय होने के बाद जब आप बासमती घर ले आएंगे तो कीमत बेशक थोड़ी ज्यादा चुकानी पड़े, लेकिन जायका असली बासमती का ही मिलेगा.

ये भी पढ़ेंखुशखबरी: बिना पैसा लगाए पाएं 2 लाख रुपए, जानें कैसे बन सकते हैं इस धांसू स्कीम का हिस्सा

Ola and Vodafone: अमेजन,ट्विटर और मेटा के बाद अब ये कंपनियां भी अपने कर्मचारी को दिखा रही हैं बाहर का रास्ता,जानें क्यों

0

Ola and Vodafone Update: नए साल की शुरुआत होते ही एक बार फिर से कर्मचारी को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखाने का आगाज हो गया है. जिससे कर्मचारियों के बीच एक बार फिर से डर का माहौल बनता दिखाई दे रहा है. पिछले साल Twitter, Meta और Amazon जैसी बड़ी कंपनियों ने छंटनी कर हजारों कर्मचारियों को कंपनी से निकाल दिया था.

अब नया साल शुरू होते ही बेंगलुरु स्थित कैब कंपनी Ola Cabs और टेलीकॉम कंपनी Vodafone ने भी अपने कई करचारियों को नौकरी से हटाने का फैसला कर लिया है. यह खबर ओला और वोडाफोन में काम कर रहे कर्मचारियों के लिए बहुत बुरा है.

ओला लेऑफ न्यूज (Ola Layoff News)

Inc 42 के रिपोर्ट में अनुसार, ओला ने लगभग 200 से अधिक कर्मचारियों को फायर करने का फैसला किया है.ओला के तरफ से इस फैसले से कर्मचारियों पर कितना असर पड़ेगा इसकी पुष्टि नहीं की गई हैं. मिली जानकारी के अनुसार जिन लोगो को कंपनी से निकाला गया है उनमें Ola Cabs, कंपनी की फाइनेंशियल सर्विसेज (Ola Finanical Services) और ओला इलेक्ट्रिक के कर्मचारी शामिल हैं.

ओला का कहना है कि, यह छंटनी रीस्ट्रक्चरिंग एक्सरसाइज के तहत की गई है. छंटनी का असर नई हायरिंग पर नहीं पड़ेगा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी के प्रवक्ता का कहना है कि एफिशिएंसी को बढ़ाने के लिए कंपनी समय-समय पर टीम में बड़े बदलाव करती रहती है.

वोडाफोन लेऑफ न्यूज (Vodafone Layoff News)

फाइनेंशियल टाइम्स से मिली जानकारी के अनुसार, Vodafone Group Plc लागत में कमी लाने के लिए सैकड़ों कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की योजना बना रहा है. रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने मार्केट में अपनी कमजोर होती पकड़ को देखते हुए लागत को कम करने के लिए 1 बिलियन यूरो (लगभग 1.08 डॉलर बिलियन) बचाने की घोषणा की थी.

याद दिला दें कि इस हफ्ते के शुरुआत में 9 जनवरी को, ब्रिटिश टेलीकॉम ग्रुप वोडाफोन ने जानकारी देते हुए कहा था कि कंपनी ने अपने हंगरी के कारोबार को स्थानीय आईटी कंपनी 4iG और हंगेरियन राज्य को बेचने पर सहमति जताई थी. इस डील से कंपनी को कुल 1.7 बिलियन यूरो (1.82 बिलियन डॉलर) का कैश मिलेगा.

ये भी पढ़ें: Auto Expo 2023: 30 साल बाद लौटा दादा के जमाने वाला यह स्कूटर, 22 पैसे में करेगा एक किलोमीटर का सफर

Auto Expo 2023: 30 साल बाद लौटा दादा के जमाने वाला यह स्कूटर, 22 पैसे में करेगा एक किलोमीटर का सफर

0

Auto Expo 2023: स्कूटर लवर्स के लिए एमएमएल कोई नया नाम नही है. भारतीय सड़कों पर एलएमएल एक जाना पहचाना नाम रहा है. लगभग 50 साल पहले आए LML Star ने ना केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया में धूम मचाया था. पूरे 30 साल बाद एक बार फिर से अपने नए इलेक्ट्रिक अवतार में भारतीय सड़कों पर अपना जलवा बिखेड़ने आया है. ग्रेटर नोएडा में चल रहे Auto Expo में कंपनी ने LML Star EV से पर्दा उठ गया है.

Specifications and Feature’s

कंपनी ने इसे बेहद ही आकर्षक और एडवांस लुक दिया है. कंपनी ने इस स्कूटर का प्री बुकिंग स्टार्ट कर दी है ,जिसके लिए आपको किसी भी तरह का कीमत अदा नहीं करना पड़ेगा. स्कूटर की बुकिंग के लिए आप कंपनी के वेबसाइट पर जाकर इसकी बुकिंग कर सकते हैं. वही कंपनी का दावा है कि, इसे चलाने में मात्र 22 पैसे/km का खर्च आएगा.

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर ऑटोमैटिक हेडलैंप, आगे और पीछे 360 डिग्री कैमरा, स्मार्ट डैशबोर्ड जैसी फीचर्स से लैस है. वही कंपनी ने इसके लॉन्च और प्राइस को लेकर अभी तक चुप्पी नहीं तोड़ी हैं.

ये भी पढ़ें: Auto Expo 2023: अब चमकेगी डिलीवरी बॉयज की भी किस्मत, मात्रा 5 पैसे में दौड़ेगी ये खास बाइक

Auto Expo 2023: अब चमकेगी डिलीवरी बॉयज की भी किस्मत, मात्रा 5 पैसे में दौड़ेगी ये खास बाइक

0

Auto Expo 2023: ऑटो एक्सपो का आगाज हो गया है. ऐसे में सभी कंपनियां अपनी-अपनी मॉडल्स को पेश कर रही हैं. इसी क्रम में डिलीवरी बॉयज के दिक्कत को देखते हुए एक शानदार इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च की गई है. जिसे चलाने में मात्र 5 पैसे का खर्च आएगा.

जब से दुनिया में कोविड-19 महामारी आई हैं, तब से ज्यादा तर कंपनियां ई कॉमर्स सेवाएं देने लगी हैं, और हम धीरे-धीरे इन चीजों पर आश्रित भी होते चले गए. आज दूध, फल, खाना, या कपड़ा सभी को हम मार्केट गए बिना ही खरीदना चाहते हैं. जिसके लिए सभी कंपनियां अब होम डिलीवरी का सुविधा भी दे रही है. इस होम डिलीवरी के सुविधा ने हजारों डिलीवरी बॉयज को रोजगार दिया है.

लेकिन क्या आपको पता हैं ? आपके घर जो Delivery Boys सामान लेकर आते हैं, उनकी कमाई बहुत कम होती हैं? पेट्रोल डीजल के दाम अधिक होने के कारण उनका बचत नही हो पाता है. इन्ही समस्या को ध्यान में रखते हुए नोएडा की Corrit Electric Company ने डिलीवरी का काम करने वालों के साथ-साथ रेहड़ी-पटरी के बिजनेस से जुड़े लोगों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए काम दामों में Transit electric bike (इलेक्ट्रिक बाइक) पेश की है डिलीवरी बॉयज और गर्ल्स के कमाई में बचत करेगा.कंपनी ने इसे तीन रंगों में पेश किया है.


खासियत(Specifications)

इस बाइक की खासियत इसकी पिछली सीट का कस्टमाइजेबल होना है. जिसे अलग अलग ई-कॉमर्स कंपनियां अपने डिलीवरी पार्टनर्स को दे सकती हैं. इस बाइक में एक्स्ट्रा स्पेस भी दिया गया है. वही, यह इलेक्ट्रिक बाइक 250 किलो तक का वजन उठाने में सक्षम है. खरीदने वाले ग्राहक इसकी पिछली सीट को हटाकर जहां उस पर डिलीवरी बॉक्स या बैग को बांध सकते हैं. वहीं रेहड़ी-पटरी वाले इस पर पीछे की तरफ अपना सामान जैसे कि डोसा का तवा, खाने की स्टॉल इत्यादि भी लगा सकते हैं.


चार्जिंग पावर(Charging Power)

ये इलेक्ट्रिक बाइक 2.8 kW की लीथियम आयन बैटरी के साथ आती है, जो सिंगल चार्ज में ये 125 किमी तक दौड़ेगी. वहीं इसे फुल चार्ज होने में करीब साढ़े तीन घंटे का समय लगता है. जिसमें 3 यूनिट बिजली खपत होता है. ऐसे में इसे चलाने में 5 पैसे का खर्च आएगा. इस बाइक की टॉप-स्पीड 70 किमी प्रति घंटा है. इस बैटरी पर कंपनी की ओर से 3 साल की वारंटी मिलती है. जबकि देश के 50 शहरों में कंपनी की आफ्टर सेल सर्विस भी मौजूद है.


प्राइस(Price)

इस शानदार इलेक्ट्रिक बाइक की ऑनरोड कीमत 85,000 रूपये है. आप इसे हर महीने 4000 रुपए का भुगतान कर डाउन पेमेंट पर भी ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Auto Expo: गजब: धूम मचाएगा Volvo बस जैसी सिक्योरिटी वाला ये इलेक्ट्रिक रिक्शा, मात्र 50 पैसे में दौड़ेगा एक किलोमीटर

हे भगवान! 51 दिन के टूर का किराया 50 लाख,आखिर क्यों इतना महंगा है Ganga Vilas Cruise,जानें

0

Ganga Vilas Cruise: दुनिया की सबसे लंबी रिवर क्रूज एमवी गंगा विलास क्रूज शुरू हो चुका है. इसकी शुरुआत पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखाकर की .ये क्रूज किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं है. ये देखने  में इतना खूबसूरत है कि आप इसे बार बार निहारते रह जाएंगे. लेकिन 51 दिनों की लग्जरी यात्रा में आपको लाखों रुपये चुकाने होंगे. तब जाकर आप इसके सफर का लुत्फ उठा सकते हैं.इसमें प्रति यात्री 50 से 55 लाख रुपये खर्च होंगे, ये यात्रा भारत के पांच राज्यों और बांग्लादेश को कवर करने वाली.हालांकि आप इसमें छोटे पैकेज भी ले सकते हैं.

Ganga Vilas Cruise(Image source-Google)
Ganga Vilas Cruise(Image source-Google)

लेकिन इसकी सैर करने के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा.ये इंतजार पूरा 2 साल से ज्यादा का होगा. जानकारी के मुताबिक, एमवी गंगा विलास क्रूज मार्च 2024 तक पूरी तरह से बुक है. बुकिंग कराने वालों में ज्यादातर यात्री अमेरिका और यूरोप के रहने वाले हैं.आगे जो लोग इस क्रूज पर यात्रा करना चाहते हैं, उनके लिए अप्रैल 2024 से बुकिंग उपलब्ध है.

Ganga Vilas Cruise(Image source-Google)
Ganga Vilas Cruise(Image source-Google)

स्विट्जरलैंड के 32 पर्यटकों के साथ एमवी गंगा विलास क्रूज अपनी अपनी पहली यात्रा पर निकला है.इस क्रूज के जरिए यात्री वाराणसी से डिब्रूगढ़ तक 3200 किलोमीटर की यात्रा करेंगे

Ganga Vilas Cruise(Image source-Google)
Ganga Vilas Cruise(Image source-Google)

51 दिनों की लग्जरी यात्रा में प्रति यात्री 50 से 55 लाख रुपये खर्च होंगे, लग्जरी सुविधाओं से लैस ये क्रूज 17 रिवर सिस्टम से होकर गुजरेगा. इस यात्रा में बिहार में पटना, झारखंड में साहिबगंज, पश्चिम बंगाल में कोलकाता, बांग्लादेश में ढाका और असम में गुवाहाटी जैसे प्रमुख शहरों सहित 50 पर्यटन स्थल कवर होंगे

Ganga Vilas Cruise(Image source-Google)
Ganga Vilas Cruise(Image source-Google)

क्रूज की सबसे खास बात ये है कि इसमें ना तो मांसाहारी भोजन दिया जाएगा और ना ही शराब परोसी जाएगी.एमवी गंगा विलास भारत में बना पहला क्रूज पोत है, ये 62 मीटर लंबा और 12 मीटर चौड़ा है . इस लग्जरी क्रूज में तीन डेक, 36 पर्यटकों की क्षमता वाले 18 सुइट और सभी लग्जरी सुविधाएं हैं

ये भी पढ़ें : Joshimath Sinking: आ रही है तबाही ! 5.4 CM धंस गया जोशीमठ, ISRO ने जारी की सैटेलाइट तस्वीर