Home Blog Page 985

Momos प्रेमियों के लिए बुरी ख़बर, मोमोज से प्यार आपको कर सकता है बीमार, जानें कैसे

Momos: सर्दियों के सबसे पसंदीदा स्ट्रीट फूड में से एक मोमोज भी गिना जाता है. ठंड में मोमोज खाने का अपना ही मजा है. लेकिन यहीं मोमोज हमारे सेहत के लिए बेहद हानिकारक हो सकता हैं. तो आइए जानते हैं कैसे –

मोमोज केमिकल आटा के होता है उपयोग

मोमोज के इस्तेमाल किया जाने वाला मैदा वास्तव में रिफाइंड आटे से बना होता है, जिसे बेंजोयल पेरोक्साइड, एज़ोडीकार्बोनामाइड और अन्य ब्लीच के इस्तेमाल से तैयार किया जाता है. यह केमिकल बाद में आपके पैनक्रियाज को प्रभावित कर सकता है.

नॉनवेज मोमोज में बेकार गुणवत्ता के मीट का होता है उपयोग

कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि नॉनवेज मोमोज बनाने के लिए पहले से मरे हुए जानवर का मीट इस्तेमाल किया जाता है, जिसे कम मूल्य पर खरीदा जाता है.

मोमोज की चटनी बेहद हानिकारक होती है

मोमोज के चटनी में शेजवान चटनी लाल मिर्च के इस्तेमाल से बनाई जाती है, जो सेहत के लिए हानिकारक हो सकती है. अगर यह मिर्च प्रोसेस्ड हुई तो ये कई स्वास्थ्य संबंधी समस्या गंभीर समस्या पैदा कर सकती है.

बेकार क्वालिटी की सब्जियां का होता है उपयोग

मोमोज में जो सब्जियां भरी जाती हैं उनमें घटिया क्वालिटी की सब्जियां इस्तेमाल की जाती हैं. जिन्हें ना तो ठीक से धोया जाता है और ना ही ये सही गुणवत्ता वाली होती हैं. इनमें ई-कोलाई बैक्टीरिया भी होता है जो बाद में गंभीर संक्रमण पैदा कर सकता है.

ये भी पढ़ें:Makhana khichdi: व्रत में बनाएं ये टेस्टी मखाना खिचड़ी,पूरे दिन नहीं लगेगी भूख,जानें रेसिपी

Hockey World Cup 2023: जानें कैसे टीम इंडिया ने रचा इतिहास,स्पेन को किया पस्त

0

Hockey World Cup 2023: भारत ने अपने पहले ही मैच में स्पेन को पस्त कर दिया है.मैच काफी रोमांचक रहा.टीम इंडिया ने अपना पहला मैच राउरकेला के बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला.हालांकि स्पेन ने भारत को टक्कर देने की बहुत कोशिश की.लेकिन भारत के सामने टिक नहीं पाया.भारत की तरफ से अमित रोहितदास ने पहला गोल दाग कर टीम को बढ़त दिलाई.वहीं दूसरा गोल हार्दिक सिंह ने दागा, जिससे टीम को जीत मिली.भारतीय टीम पूल डी में है और उसके साथ इस पूल में स्पेन,इंग्लैंड और वेल्स जैसी टीमें शामिल हैं.

Hockey indian player(Image source-Google)
Hockey indian player(Image source-Google)

कैसे रचा इतिहास ?

टीम इंडिया ने अपने पहले मैच का आगाज जीत के साथ किया.लेकिन इस मैच में टीम ने इतिहास भी रच दिया. भारत ने खेल की शुरुआत के 13वें मिनट में गोल दागा.वहीं दूसरा गोल पेनल्टी कॉर्नर का फायदा उठाते हुए अमित रोहदास ने किया.इस गोल के होते ही भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया.टीम ने हॉकी वर्ल्ड कप मेंं अपने 200 गोल पूरे किए.200 गोल के साथ टीम इंडिया हॉकी वर्ल्ड कप में तीसरी सबसे ज्यादा गोल करने वाली टीम बन गई है.दुनिया में केवल तीन टीमें हैं, जिन्होंने हॉकी वर्ल्ड कप में 200 से ज्यादा गोल किए हैं.ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड्स के बाद अब भारत इसमें शामिल हो गया है.वहीं स्पेन चौथे स्थान पर है.

मैच देखने पहुंचे ओडिशा के सीएम

भारत का हौसला बढ़ाने के लिए पहले ही दिन ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक मैच देखने के लिए पहुंचे.सीएम ने ग्राउंड में पहुंचकर टीम का हौसला बढ़ाया. सीएम पटनायक ने टीम के साथ राष्ट्रगान में भी हिस्सा लिया.

ये भी पढ़ें : तूफानी बल्लेबाज विराट कोहली कैसे रखते हैं खुद को फिट,जानिए सीक्रेट

OnePlus के इस धांसू फोन पर मिल रहा है ₹6000 का डिस्काउंट, ऑफर सीमित समय तक,देखें डिटेल

0

OnePlus 10 Pro 5G : प्रसिद्ध फोन निर्माता कंपनी वनप्लस (OnePlus) अपने जबरदस्त स्मार्टफोन वनप्लस प्रो 5G पर धमाकेदार छूट दे रही है. जी हां बेहतरीन फीचर वाले इस फोन पर 31 जनवरी 2023 पर ₹6000 का बंपर डिस्काउंट लिया जा रहा है. Amazon Offers के अंतर्गत आप इन ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं. आइए आपको डिटेल में इन ऑफर्स के बारे में बताते हैं.

OnePlus 10 Pro 5G
google

OnePlus 10 Pro 5G Specification

फोन की डिस्प्ले की बात करें तो फोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच की क्वाड एचडी प्लस फ्लूइड एमोलेड डिस्प्ले दी गई है. डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का इस्तेमाल किया गया है. प्रोसेसर की बात करें तो फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 1 प्रोसेसर का दिया गया है.

कैमरे की बात करें तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर और 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर के साथ 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए दिया गया है. फोन में 5000 mAH की बैटरी 50 वॉट वायरलेस चार्जिंग और 80 वॉट वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है.

OnePlus 10 Pro 5G

स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 61 हजार 999 रुपये है. वहीं, 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज ऑफर करने वाले मॉडल का दाम 66 हजार 999 रुपये है.

OnePlus 10 Pro 5G Amazon Offers

अमेजन पर अगर ग्राहक ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से बिल भुगतान करते हैं तो OnePlus 10 Pro 5G पर 6 हजार रुपये का बड़ा डिस्काउंट ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें : Download Voter ID: अपने स्मार्टफोन से कैसे करें वोटर आईडी कार्ड को आसानी से डाउनलोड,जानें प्रोसेस

Bigg Boss 16 में लगेगा एलिमिनेशन का ट्रिपल झटका,ये कंटेस्टेंट होंगे घर से बेघर,जानें

0

Bigg Boss 16:टीवी का सबसे कन्ट्रोवर्सीयल और चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 16 इन दिनों दर्शकों की पसंद बना हुआ है. शो में इस बार फैमिली वीक मनाया गया, जिसमें अपने परिवार से मिलने के बाद कंटेस्टेंट काफी खुश नज़र आए.

वही, आज वीकएंड का वार में कंटेस्टेंट के साथ ही दर्शकों को भी तगड़ा झटका लगने वाला है. बता दें कि शो से एक फेमस बहु है, तो साथ में दो और लोग बेघर हो जाएंगे. ऐसे में एक बार में ही तीन कंटेस्टेंट शो से एलिमिनेट हो जाएंगे.

टीवी की ये अभिनेत्री और ये कंटेस्टेंट होंगी फिर से बेघर

सुत्रो के अनुसार इस बार डबल नहीं ट्रिपल एविक्शन होने जा रहा है. कम वोट मिलने की वजह से श्रीजिता डे एक बार फिर घर से बेघर हो जाएंगी. श्रीजिता ने हाल ही में दोबारा वाइल्ड कार्ड के तौर पर शो में हिस्सा लिया था. इससे पहले वह दूसरे हफ्ते में ही एलिमिनेट हो गई थीं.अब दूसरी बार भी उनका सफर खत्म होने जा रहा हैं.

टीवी अभिनेत्री श्रीजिता के अलावा खबर आ रही है कि अब्दु रोजिक अपने कुछ प्रोजेक्ट्स के चलते शो से बाहर आ जाएंगे. अब्दु के शो से बाहर आने के बारे में पहले से ही जानकारी सामने आ रही थी, क्योंकि शो पहले जनवरी में ही खत्म होने वाला था और ऐसे में उनके कुछ प्रोजेक्ट बाहर पाइपलाइन में हैं. हालांकि, अब शो को 12 फरवरी तक के लिए एक्सटेंशन मिल गया है और ऐसे में वह भी शो को छोड़कर बाहर आ जाएंगे. वहीं, इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि साजिद खान भी शो से बाहर हो जाएंगे. हालांकि इस बारे में कोई भी पुष्टि नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें:Makhana khichdi: व्रत में बनाएं ये टेस्टी मखाना खिचड़ी,पूरे दिन नहीं लगेगी भूख,जानें रेसिपी

Health tips:अपनी थाली में मोटा अनाज करें इन,गेंहू और चावल करें आउट,हमेशा रहेंगे फिट,जानें कैसे

Health tips: आजकल हमारी थाली से मोटा अनाज गायब होता जा रहा है. और इसकी जगह गेंहू और चावल ने ले ली है. हम आपकी थाली में मोटा अनाज को इन और गेहूं और चावल को आउट करने की बात इसलिए कर रहे हैं.क्योंकि मोटा अनाज(Whole Grains) न केवल आपके पेट, बल्कि आपकी जेब के लिए भी फायदेमंद है. हम अक्सर कहते हैं कि पहले के लोग सेहतमंद रहते थे. बीमार कम पड़ते थे क्योंकि उनका खान-पान अच्छा था. असल में उनका अच्छा खान-पान यही मोटा अनाज था.

धीरे-धीरे हमारे खाने से मोटा अनाज गायब हो गया. और अब हम जो खाना खा रहे हैं, वो हमारा पेट तो भर रहा है लेकिन हमें बीमार भी कर रहा है. भारत में ज्वार, बाजरा, रागी और कुट्टू को मोटा अनाज कहा जाता है. अगर हम अपने खाने में इनको भी शामिल कर लें, तो कई बीमारियों से बच सकते हैं.

थाली में बाजरा करें शामिल

Bajra
बाजरा है गुणों की खान

बाजरा(Bajara) हमारी सेहत के लिए काफी अच्छा होता है.बाजरा खाने से हार्ट संबंधी बीमारियों का खतरा कम हो जाता है.आप रोजाना चावल की जगह बाजरे का प्रयोग कर सकते हैं जो आपका ब्लड शुगर नहीं बढ़ने देगा.वहीं गेहूं में ग्लूटन प्रोटीन होता है.जिससे खाना देर से पचता है.इससे आपको कब्ज की समस्या हो सकती है. जबकि बाजरे में फाइबर की मात्रा प्रचुर होती है. और ये जल्दी पचता है.

रागी है सुपरफूड

Ragi superfood
Ragi superfood(Image source-Google)

रागी एक सुपरफूड है.क्योंकि इसमें कई तरह के मिनरल्स और न्यूट्रिएंट्स मौजूद होते हैं जो आपके शरीर के लिए काफी फायदेमंद होते हैं.रागी की सबसे अच्छी बात ये होती है कि ये ग्लूटन फ्री होता है .इसलिए ये पचाने में बेहद आसान होता है,ये आपके पाचनतंत्र के लिए रामबाण अनाज है.इस फूड में कैल्शियम की मात्रा प्रचुर होती है.ये आपकी हड्डियों को मजबूत बनाता है.

ज्वार के हैं कई फायदे

jawar(Image source-Google)
jawar(Image source-Google)

अगर आप ज्वार को अपनी थाली में शामिल करते हैं तो ये आपके मोटापे को बहुत तेजी से कम करेगा.ये अनाज भी ग्लूट फ्री होता है.इसलिए ज्वार की रोटी खाकर आप इसे बहुत ही आसानी से पचा सकते हैं.ये वजन कम करने के साथ साथ ब्लड सर्कुलेशन को अच्छा करता है.हार्ट के लिए काफी फायदेमंद होता है.ओवरऑल आप कह सकते हैं कि मोटा अनाज ऑल इन वन है.

जौ के हैं अनेक फायदे

jau(Image source-Google)
jau(Image source-Google)

जौ भी काफी फायदेमंद आहार है.जौ खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करता है और अच्छे कोल्स्ट्रॉल (cholesterol)को बढ़ता है.डायबटीज के मरीजों के लिए जौ खाना काफी फायदेमंद साबित होता है.हमारे देश में मोटापा एक गंभीर समस्या बन गया है.मोटापा अगर कंट्रोल में रहता है तो कई तरह की गंभीर बीमारियों का खतरा कम हो जाता है.इसलिए मोटापा दूर करने के लिए मोटा अनाज को सुपर फूड माना जाता है, जो मोटापा घटाता है और आपको स्वस्थ भी रखता है

ये भी पढ़ें: Makhana khichdi: व्रत में बनाएं ये टेस्टी मखाना खिचड़ी,पूरे दिन नहीं लगेगी भूख,जानें रेसिपी

.

Download Voter ID: अपने स्मार्टफोन से कैसे करें वोटर आईडी कार्ड को आसानी से डाउनलोड,जानें प्रोसेस

0

Download Voter ID: हमारे देश में साल दर साल चुनाव आते रहते हैं इन चुनावों में अपने वोट का इस्तेमाल हम अपने वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card) और अन्य परिचय पत्र द्वारा करते हैं. कई बार ऐसा होता है कि हमारा
वोटर आईडी कार्ड गुम हो जाता है या हम नए वोटर हैं तो हमारे पास वो नहीं होता है.इसलिए आज हम आपको वो प्रोसेस बताने वाले हैं जिससे आप अपने स्मार्टफोन के द्वारा आसानी से अपने वोटर आईडी कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं.

Download Voter ID
google

ऐसे वोटर आईडी कार्ड करें डाउनलोड

– वोटर आईडी कार्ड को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले चुनाव आयोग की वेबसाइट https://eci.gov.in/e-epic/ पर जाएं.

– उसके बाद अपने फोन नंबर को चुनाव आयोग के पोर्टल पर डालें.

– नंबर रजिस्टर करने के बाद download e-Epic ऑप्शन पर क्लिक करें.

– फिर अपना आईडी कार्ड वाला 10 अंकों वाली यूनिक (EPIC) नंबर डालें. और डिटेल वेरिफाई करें.

– अब OTP के जरिए फोन नंबर वेरिफाई करें और download e-EPIC पर क्लिक करके अपने स्मार्टफोन, टैबलेट या लैपटॉप में e-EPIC डाउनलोड करें.

नोट – (वोटर कार्ड को डाउनलोड करने के लिए आपके फोन नंबर का वोटर आईडी से लिंक होना जरूरी है. आप चुनाव आयोग की वेबसाइट पर ही वोटर आईड कार्ड को फोन नंबर से लिंक कर सकते हैं.)

ये भी पढ़ें : Lenovo ने लॉन्च किया अपना पहला बेहतरीन 5G टैबलेट,जानें इसकी शानदार खूबियां

Ms dhoni: क्या आपने देखा माही का फाइव स्टार बंगला, खबूसूरती कर देगी दंग, देखें तस्वीरें

0

Ms dhoni: महेंद्र सिंह धोनी,क्रिकेट की दुनिया का ऐसा दिग्गज नाम हैं जिसे किसी पहचान की मोहताज नहीं.महेंद्र सिंह धोनी का करियर काफी शानदार रहा.आप सभी जानते हैं कि उन्हें कैप्टन कूल के नाम से जाना जाता है.धोनी के क्रिकेट के शिखर पहुंचने का सफर काफी संघर्षपूर्ण रहा.इतना कि उन पर एक फिल्म भी बन चुकी है.धोनी के हेलीकॉप्टर शॉट ने दुनिया को अपना कायल बनाया.

Mahendra singh dhoni(Image source-Google)
Mahendra singh dhoni(Image source-Google)

लेकिन आज हम उनके करियर की बात नहीं करेंगे बल्कि बात करेंगे उनके आलीशान बंगले की.जिसमें वो क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अपना समय बिता रहें हैं.माही दुनिया के अमीर क्रिकेटरों में से एक हैं.धोनी झारखंड के रांची में अपने आलीशान बंगले में राजाओं वाली जिंदगी जी रहें हैंं.माही अपने परिवार के साथ इसी घर में रहते हैं.उनका ये आलीशान बंगला पूरे सात एकड़ में बना है.

Ms dhoni ranchi house(Image source-Google)
Ms dhoni ranchi house(Image source-Google)

धोनी के इस फॉर्महाउस में स्विमिंग पूल,आधुनिक जिम समेत ऐसी कई सुविधाएं हैं, जिन्हें आप और हम केवल सपने में सोच सकते हैं.

Ms dhoni ranchi house(Image source-Google)

धोनी के इस आलीशान बंगने में एक शानदार पार्क भी है. जिसमें उनकी बेटी जीवा और उनकी पत्नी साक्षी अक्सर अपना क्वालिटी टाइम बिताती हैं. महेंद्र सिंह धोनी के इस फॉर्महाउस में आपको काफी हरियाली देखने को मिलेगी.

Ms dhoni ranchi house(Image source-Google)
Ms dhoni ranchi house(Image source-Google)

ये सभी जानते हैं कि माही को बाइक का बहुत क्रेज है.उनके पास करीब 100 से ज्यादा बाइक हैं.जिसके लिए उन्होंने अलग से एक गैराज भी बनवाया है जिसमें चारों तरफ शीशे लगे हुए हैं.

Ms dhoni ranchi house(Image source-Google)
Ms dhoni ranchi house(Image source-Google)

महेंद सिंह धोनी और उनकी वाइफ अक्सर सोशल मीडिया पर अपने आलीशान बंगले की फोटो डालते रहते हैं.घर में बहुत ही आलीशान रेस्त्रां है जहां धोनी और साक्षी अपने दोस्तों के साथ कभी कभी पार्टी करते हैं.

Ms dhoni ranchi house(Image source-Google)
Ms dhoni ranchi house(Image source-Google)

महेंद्र सिंह धोनी ने अपना बचपन 2 BHK घर में बिताया.लेकिन उनकी मेहनत ने उन्हें आज इन मुकाम तक पहुंचाया .यकीनन एक बार फिर ये बात साबित हो गई है कि मेहनत का कोई विक्लप नहीं होता.

ये भी पढ़ें : Viral Video: पाकिस्तानी खिलाड़ी ने ग्राउंड पर की एक और करतूत! अंपायर हुए गुस्से से लाल,देखें वीडियो

Butter Tea: रोज-रोज की चाय से हो गए हैं बोर? तो सर्दियों में जरूर ट्राई करें बटर टी,जानें रेसिपी

Butter Tea:मौसम चाहे जो भी हो हमारे रोजाना के दिनचर्या में चाय की चुस्की का एक अलग ही आनंद होता है. हमारे देश भारत में आपको चाय पीने के शौकीन आसानी से मिल जाते हैं. तो चलिए आज जानते हैं साधारण चाय से हटके स्वाद में काफी अलग बटर टी की रेसिपी. स्वाद के साथ ही इसके सेहत को कई बहेतरीन लाभ है.

बटर टी बनाने की आवश्यक सामग्री

1= कप दूध
1/2= चम्मच मक्खन
2 =चम्मच चीनी
1= चम्मच चाय की पत्ती

एक चुटकी नमक

1 =कप पानी
1 =पीस इलायची
1/2 =चम्मच पीसी हुई.
बटर टी बनाने की विधि

स्टेप 1– सबसे पहले एक पैन में पानी को डालकर उबाल लें. अब इसको कम से कम तीन से चार मिनट तक उबाल लें.

स्टेप 2- उबलने के बाद अब आप इसमें चाय की पत्ती डालें और 4-5 मिनट तक उबाल लें. फि इसमें दूध डालकर अच्छी तरह से पका लें.

स्टेप 3-अब जब चाय अच्छी तरह से पक जाए तो आप इसमें चीनी डाल दें.फिर आप चाय को कम गैस पर अच्छी तरह से पकाएं और गैस बंद कर दें.

स्टेप 4-इसके बाद आप इसको एक कप में छानकर ऊपर से बटर और एक चुटकी नमक डाल दें.फिर आप इसको अच्छी तरह से मिलाकर गर्मागरम चुस्की ले.

ये भी पढ़ें:Health Tips : सर्दियों में आपकी सेहत के लिए गुड़ की चाय कैसे फायदेमंद हो सकती है साबित,जानें

Makhana khichdi: व्रत में बनाएं ये टेस्टी मखाना खिचड़ी,पूरे दिन नहीं लगेगी भूख,जानें रेसिपी

Makhana khichdi: जिस दिन व्रत होता है उस दिन हम सोचते हैं कि आखिर ऐसा क्या खाएं, जिसे खाकर हमारा पेट भर जाए.हमें बार बार खाने की जरूरत महसूस नहीं हो.अगर आप भी व्रत में कुछ टेस्टी और हेल्दी खाना चाहते हैं तो ये रेसिपी आपके लिए है.आज हम आपको बताएंगे मखाना खिचड़ी बनाना.जिसे खाकर आपके मुंह में पानी आ जाएगा.ये ना केवल एक हेल्दी डाइट है.बल्कि इससे तेजी से वजन भी कम होता है.

मखाना(Makhana) सेहत के लिए काफी अच्छा होता है.इससे आपकी डायबिटीज और ब्लड प्रेशर का स्तर कंट्रोल में रहता है.इतना ही नहीं मखाने से आपका दिल तंदुरुस्त रहता है.इसलिए ये खिचड़ी हर लिहाज से आपके लिए बेस्ट है.वैसे आप इसे बिना व्रत के भी खा सकते हैं.तो चलिए जानते हैं, इसे बनाने की आसान रेसिपी.

Makhana khichdi
Makhana khichdi

मखाना खिचड़ी के लिए सामग्री

2 बाउल मखाना

1 छोटा आलू

रोस्टेड मूंगफली के दाने

हरी मिर्च(स्वादानुसार)

कटा हरा धनिया

¼ टेबल स्पून काली मिर्च पाउडर

1 टेबल स्पून घी

1 टेबल स्पून जीरा

1 टेबल स्पून नींबू का रस

सेंधा नमक स्वादानुसार

मखाना खिचड़ी की रेसिपी

  • सबसे पहले आप मखानों को अच्छे से छोटा छोटा काट लें.
  • अब घी डालें,घी जब गर्म हो जाए जो इसमें जीरा डालें.अब इसमें कटा हुआ आलू और हरी मिर्च डालकर फ्राई कर लें.
  • जब आलू अच्छे से पक जाएं तो इसमें आप मखाना डालें और अच्छी तरह से मिक्स कर दें.
  • इसके बाद इसमें सेंधा नमक,और काली मिर्च ऊपर से डाल दें.
  • मखाना पकाने के लिए आप इसमें आधा कप पानी डालें और धीमी धीमी आंच पर पकने दें.
  • 10 मिनट बाद देखें कि अगर मखाना पक गया हो तो इसे गैस से उतार लें.
  • अगर खिचड़ी का पानी सूखा नहीं हो तो इसे सुखा लें.फिर इसे प्लेट में निकाल लें.
  • प्लेट में निकालने के बाद आप इसमें ऊपर से नींबू का रस,हरा धनिया और रोस्टेड मूंगफली के दानों के साथ सर्व करें.
  • आपकी मखाने की खिचड़ी बनकर तैयार है जो आपका स्वाद और सेहत दोनों का ख्याल रखेगी.

ये भी पढ़ें: सारे रायतों को फेल कर देगा ये हरा भरा रायता, सेहत से साथ बढ़ाएगा स्वाद,जानें रेसिपी

Diabetes: डायबिटीज के बीमारी में खाएं ये 5 हरे पत्ते, कम होगा शुगर लेवल, दिखेंगे चमत्कारी फायदें

0

डायबिटीज एक बेहद ही गंभीर बीमारी है, जिस किसी भी इंसान को यह बीमारी होता है तो जरूरी होता है कि वह इंसान हमेशा ब्लड शुगर लेवल की जांच कराएं तथा इसके कंट्रोल के लिए डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.

जीआईएमएस अस्पताल में कार्यरत एक फेमस डाइटिशियन (Diabetes)आयुषी यादव ने बताया कि अगर डायबिटीज पेशेंट इन हरि पत्तीयों का सेवन करेंगे तो उनका ब्लड शुगर लेवल और इन्सुलिन लेवल को कम करने में बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है.

1. एलोवेरा-

एलोवेरा की पत्ती कई विभिन्न कारकों के रूप में हम अपनी सेहत अनुसार प्रयोग में लेते हैं. एलोवेरा जेल का जूस का सेवन ब्लड शुगर लेवल को कम करता है जिसके नियमित इस्तेमाल से मधुमेह से ग्रसित लोग राहत पा सकते हैं.

2. इन्सुलिन प्लांट-

इस प्लांट में ऐसे बहुत से रसायनिक तत्व पाए जाते हैं जिससे ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल किया जा सकता है. इस प्लांट में बहुतायत मात्रा में प्रोटीन ,एंटी ऑक्सीडेंट, कोरोसॉलिक फ्लेवोनॉयड्स एस्कोरबिक एसिड ,कैरोटीन, आयरन ,टेरपेनोइड्स इत्यादि पाए जाते हैं जो ब्लड शुगर लेवल को कम करने में काफी अहम भूमिका निभाता है. इन्सुलिन प्लांट की पत्ती को अगर आप एक दो महीने तक भी रोजाना सेवन करते हैं तो आपको इसका असर दिखने लगेगा.

3.पपीते के पत्ते-

पपीते के पत्ते के प्रयोग से इंसुलिन के इस्तेमाल की शरीर में क्षमता बढ़ती है और ग्लूकोज तेजी से ऊर्जा में तब्दील होने लगता है जिससे शरीर में ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रहता है.

4.सोआ की पत्ती-

डायबिटीज की बीमारी से पीड़ित लोगों को सोआ की पत्तियां किसी वरदान से कम नहीं है. इसका सेवन नियमित तौर से करने से ब्लड ग्लूकोज लेवल को आसानी से कंट्रोल हो जाएगा. इस पौधे को आप घर के बगीचे या गमले में भी उगा सकते हैं.

5.आम के पत्ते

आम फलों का राजा कहा जाता है, उसी प्रकार से आम के पत्ते हमारी स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद होते है. इसमें पेक्टिन, विटामिन सी और फाइबर पाया जाता है, जो कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करता है. इसके अलावा यह ब्लड शुगर लेवल को भी नियंत्रित करता है. इसके इस्तेमाल के लिए आप आम के पत्तों को पानी में उबाल लें. इस पानी को रात भर के लिए छोड़ दें और सुबह छानकर इस पानी का सेवन करें. इससे ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल रहता है.

ये भी पढ़ें:बच्चा नहीं पीता है दूध तो उसे खिलाएं ये डिश, उंगलियां चाटता रह जाएगा, जानें रेसिपी