27 दिसंबर वर्ष 1965 को मध्यप्रदेश के इन्दौर शहर में जन्मे सलमान खान (Salman Khan)आज 57 वर्ष के हो गए है.उनके जन्मदिन के अवसर पर आइए जानते हैं उनसे जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से –
1)सलमान खान से जुड़े दिलचस्प किस्सेसलमान खान एक बेहतरीन एक्टर के साथ एक बेहतरीन पेंटर भी है.
2)अभिनेता सलमान खान ने अपने अभिनय की शुरुआत ” मैंने प्यार किया” से नहीं बल्कि ” बीवी हो तो ऐसी” फिल्म से सहायक भूमिका के साथ की थी.
3)सलमान खान को “ट्राईजेमिनल न्यूरैल्जिया” नाम की बीमारी है,इस बीमारी को सुसाइड डिसीज भी कहते है. इस बीमारी में चेहरे की नसों में बहुत ज्यादा दर्द होता है.
4)सलमान खान का पूरा नाम अब्दुल रशीद सलीम सलमान खान है.
5)अभिनेता सलमान खान को अलग-अलग साबुनों से नहाना बहुत पंसद है. इसलिए वह अपने बाथरुम में हर तरह की साबुन रखते है.
6)अभिनेता सलमान पर दो बार फतवा जारी हो चुका है. पहली बार मैडम तुसाद म्यूजियम में उनका स्टैच्यू लगने को लेकर और दूसरी बार उनके गणेश पूजा करने पर.
7)अभिनेता सलमान खान ने एक बार एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें ऐसा लगता है कि सिर्फ खाने को सूंघने से ही उनका वजन बढ़ सकता है इसलिए कुछ भी वो सोच समझकर ही खाते है.
8)अभिनेता सलमान खान की बहुत सी फिल्मों में उनके किरदार का नाम प्रेम है. यह इस बात को दर्शाता है कि प्रेम नाम उन्हें बेहद पसंद है. कम से कम उनके 15 फिल्मों में सलमान के किरदार का नाम प्रेम रह चुका है .
ये भी पढ़ें: सलमान खान के जन्मदिन पर घरवालों ने दिया सर्प्राइज, इमोशनल हुए भाईजान