Home Blog Page 1069

Gem: Flipkart और Amazon को कड़ी टक्कर दे रही है ये वेबसाइट, इतना सस्ता मिल रहा है सामान, जानें

0

Gem: सस्ते प्रोडक्ट्स की खरीदारी के लिए अमेजन (Amazon) और फ्लिपकार्ट (Flipkart) को बहुत पसंद किया जाता है. लेकिन कम ही लोग जानते होंगे कि एक ऐसा ऑनलाइन मार्केटप्लेस भी है जो इन वेबसाइट्स से भी सस्ता सामान ऑफर कर रहा है. जी हां हम बात कर रहे हैं ऑनलाइन मार्केटप्लेस Gem की.आइए इस मार्केट प्लेस के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं.

आपको बता दें सरकारी मार्केट प्लेस gem.gov.in से आप खरीदारी कर सकते हैं. इस मार्केटप्लेस में कुछ प्रोडक्ट्स ऐसे हैं जो अन्य किसी वेबसाइट्स की तुलना में काफी किफायती कीमत में खरीदे जा सकते हैं.

ये होगा फायदा (Gem benefit)

कम कीमत होने के बावजूद भी इस सरकारी पोर्टल की क्वॉलिटी में किसी तरह की कमी आपको देखने को नहीं मिलेगी और यही वजह है कि ग्राहक इस पर विश्वास कर सकते हैं.

Gem
#image_title

बता दें कि साल 2021-22 में हुए इकोनॉमिक सर्वे में इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि 10 ऐसे प्रोडक्ट्स हैं जो इस वेबसाइट पर काफी कम कीमत पर बेचे जा रहे हैं. इकोनॉमिक सर्वे के दौरान कुल मिलाकर 22 प्रोडक्ट्स के बीच कम्पैरिजन किया गया था. जिसमें ये बात निकल कर सामने आई कि इनमें और अन्य ई-कॉमर्स पोर्टल की कीमत में 9.5 अंतर फीसद था.

कुछ ही ऐसे पोर्टल्स हैं जो कम कीमत के बावजूद क्वॉलिटी बना के रख पाते हैं. लेकिन आप इस सरकारी मार्केटप्लेस पर आकर काफी बचत कर सकते हैं. और अच्छी क्वॉलिटी वाली प्रोडक्ट्स परचेज भी पर सकते हैं.

ये भी पढ़ें : Snapchat Update: स्नैपचैट यूजर्स को दे सकता है ये बड़ा झटका, पढ़ें पूरी खबर

WINTER CARE TIPS: सर्दियों में चमकेगी त्वचा, अगर रखेंगे ऐसे ख्याल

WINTER CARE TIPS : सर्दियां आते ही हमारी स्किन बिल्कुल रूखी और बेजान सी हो जाती है। लेकिन अगर आप कुछ नैचुरल तरीके अपनाते हैं तो आपकी त्वचा खिल उठेगी। प्रकृति ने हमें कई ऐसी चीजें दी हैं, जिनकी मदद से हम अपनी त्वचा को भरपूर पोषण दे सकते हैं. सर्दियों में स्किन ड्राईनेस की समस्या आम बात है, लेकिन कुछ घरेलू नुस्खे इस समस्या को जड़ से खत्म सकते हैं

हल्दी (Turmeric)

हल्दी के गुण किसी से छिपे नहीं हैं। हल्दी में एंटीफंगल प्रॉपर्टी और एंटीऑक्सिडेंट होते हैं, जो स्किन को कोमल और चमकदार बनाते हैं। हल्दी आपकी स्किन पर एक औषधि की तरह काम करती है। इसीलिए सदियों से दूल्हा-दुल्हन को शादी में ग्लोइंग स्किन के लिए उबटन लगाया जाता है।

शहद (Honey)

शहद आपकी ड्राई स्किन को पोषण देने के लिए एक अच्छा मॉइस्चराइजर साबित हो सकता है। अगर आप हल्दी के साथ इसे मिलाकर अपने फेस पर लगाएं तो ये आपके फेस को ग्लो देगा और स्किन को हाइड्रेट रखेगा। शहद का नियमित इस्तेमाल झुर्रियां नहीं आने देता है।

WINTER CARE TIPS

एलोवेरा (Aloe Vera)

एलोवेरा में मौजूद विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट स्किन को स्मूथ रखने में मदद करते हैं। इससे आपका फेस स्पॉटलेस (SPOTLESS) नजर आता है और ये घर में आसानी से मिल जाता है

नारियल का तेल (Coconut Oil)

नारियल का तेल लगाने से रूखी और बेजान त्वचा से निजात मिलती है। इसे रेगुलर चेहरे पर लगाने से मुंहासे और दाग-धब्बे धीरे-धीरे गायब हो जाते हैं।

नींबू (Lemon)

नींबू साफ त्वचा के लिए एक बहुत ही जबरदस्त घरेलू उपाय है। इसमें मौजूद भरपूर मात्रा में विटामिन सी क्लिनजिंग का काम करता है और आपकी त्वचा को डिटॉक्स करता है।

दही(Curd)

दही एक बहुत ही बेहतरीन मॉइस्चराइजर है जिसे लोग सालों से इस्तेमाल करते आ रहे हैं। दही में मौजूद लैक्टिक एसिड प्राकृतिक रूप से चमकदार त्वचा पाने के लिए बहुत ज्यादा मददगार साबित होता है। अगर आपकी स्किन से नमी गायब हो रही है तो आप इसका इस्तेमाल रोजाना कर सकते हैं। दही झुर्रियों को कम करने में भी मदद करता है।

पपीता (Papaya)

मार्केट में पपाया फेशियल भी मौजूद है। लेकिन केमिकल बेस्ड फेशियल लगाने से बेहतर है कि, आप घर में पपीता का फेसपैक तैयार कर लें और ग्लोइंग फेस पाएं।पपीते में पपैन नामक एक एंजाइम होता है जो आपके फेस की डेड सेल्स की ऊपरी परत को हटाकर एक हल्के एक्सफोलिएटर के रूप में काम करता है।

DISCLAIMER- ये सभी नुस्खे घर पर अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य लें।

ये भी पढ़ें : Snapchat Update: स्नैपचैट यूजर्स को दे सकता है ये बड़ा झटका, पढ़ें पूरी खबर

WhatsApp Update: यूजर्स की प्राइवेसी को लेकर सख्त हुआ व्हाट्सएप, लेने जा रहा है ये बड़ा फैसला

0

WhatsApp Update: अपने यूजर्स को अच्छे अनुभव देने के लिए WhatsApp एक से बढ़कर एक शानदार नए फिचर्स समय समय पर लाता रहता है. जिसके कारण यूजर्स के लिए कई बार नए फीचर्स पर नजर रखना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. और वो न चाहते हुए भी नए फीचर्स से अनजान रह जाते हैं. इसलिए हम आपको WhatsApp के जल्द आने वाले ऐसे नए फीचर्स के बारे में बताने वाले हैं जिसे जानकर आप खुश हो जाएंगे.तो चलिए करते हैं शुरू.

होने जा रहा हैं ये बदलाव (these changes are going to happen)

आपको बता दें कि अब व्हाट्सएप अपनी एप्लीकेशन की प्राइवेसी के ऐसे फीचर्स पर काम कर रहा है जिससे यूजर्स की प्राइवेसी काफी मजबूत होगी.WhatsApp में कई बार ऐसा होता है कि बिना यूजर्स की इजाजत के ही उन्हें किसी अंजान WhatsApp ग्रुप में शामिल कर लिया जाता है. व्हाट्सएप अब एक ऐसे फीचर की टेस्टिंग कर रहा है जिसके सहारे लोग संदिग्ध लोगों से अपने नंबर को छिपा सकते हैं.

WhatsApp Update
#image_title

WABetaInfo की रिपोर्ट ने किया ये दावा

इस फीचर को लेकर WABetaInfo रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ये डिफॉल्ट डिएक्टिवेट होता है. जब आप किसी ग्रुप को ज्वॉइन करेंगे तो आपका फोन नंबर सभी मेंबर्स से छिपा रहेगा. सिर्फ बीटा टेस्टर्स ही इस फीचर को एक्सेस कर सकते हैं. फिलहाल व्हाट्सएप इस फीचर को सिर्फ एंड्रॉयड पर ही टेस्टिंग कर रहा है.

आईओएस बीटा टेस्टर को भविष्य में ये फीचर मिल सकता है. WhatsApp सीईओ विल काथकार्ट (Will Cathcart) ने इस मामले में बात करते हुए कहा कि जब कोई इंसान किसी कम्युनिटी से जुड़ेगा तो उसके फोन नंबर को एडमिन्स के अलावा हर किसी से छिपाया जाएगा. उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

ये भी पढ़ें : Snapchat Update: स्नैपचैट यूजर्स को दे सकता है ये बड़ा झटका, पढ़ें पूरी खबर

Snapchat Update: स्नैपचैट यूजर्स को दे सकता है ये बड़ा झटका, पढ़ें पूरी खबर

0

Snapchat Update : आप अगर Snapchat यूजर्स हैं तो अपनी जेब ढीली करने के लिए तैयार हो जाइए. क्योंकि स्नैपचैट कथित तौर पर स्नैपचैट प्लस (Snapchat+) नाम के अपने पेड सब्सक्रिप्शन के लिए टेस्टिंग कर रहा है. स्नैप के प्रवक्ता लिज़ मार्कमैन ने इसकी पुष्टि की है.आइए स्नैपचैट के पेड सब्सक्रिप्शन के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं.

क्या होगा बदलाव (Snapchat update changes)

स्नैप के प्रवक्ता लिज़ मार्कमैन ने द वर्ज को दिए एक बयान में दावा किया कि सोशल नेटवर्क स्नैपचैट अपनी पेड सब्सक्रिप्शन सर्विस पर आंतरिक रूप से काम कर रहा है. वेबसाइट को दिए एक बयान में, मार्कमैन ने बताया कि कंपनी वर्तमान में स्नैपचैट+ के शुरुआती आंतरिक परीक्षण में व्यस्त है. उन्होंने कहा, “हम अपने ग्राहकों के साथ एक्सक्लूसिव, एक्सपेरिमेंटल और प्री-रिलीज फीचर्स को शेयर करने की क्षमता के बारे में उत्साहित हैं.

Snapchat Update
#image_title

प्लान की कीमत

ऐप शोधकर्ता एलेसेंड्रो पलुज़ी ने ट्विटर पर स्नैपचैट+ के लिए अपेक्षित सब्सक्रिप्शन कॉस्ट शेयर की.रिपोर्ट के अनुसार,स्नैपचैट+ के लिए एक महीने के सब्सक्रिप्शन की कीमत EUR 4.59 (लगभग 370 रुपये) होने की उम्मीद है, जबकि यूजर 24.99 यूरो (लगभग 2,000 रुपये) में छह महीने का प्लान खरीद सकते हैं.

कहा जा रहा है कि एक साल का सब्सक्रिप्शन प्लान EUR 45.99 (लगभग 3,700 रुपये) के प्राइस टैग के साथ आ सकता है.हालांकि कीमतों के बारे में स्नैपचैट ने आधिकारिक तौर पर कोई भी घोषणा नहीं की है.

ये भी पढें : ये भी पढ़ें : Snapchat Update: स्नैपचैट यूजर्स को दे सकता है ये बड़ा झटका, पढ़ें पूरी खबर