Auto Expo 2023: स्कूटर लवर्स के लिए एमएमएल कोई नया नाम नही है. भारतीय सड़कों पर एलएमएल एक जाना पहचाना नाम रहा है. लगभग 50 साल पहले आए LML Star ने ना केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया में धूम मचाया था. पूरे 30 साल बाद एक बार फिर से अपने नए इलेक्ट्रिक अवतार में भारतीय सड़कों पर अपना जलवा बिखेड़ने आया है. ग्रेटर नोएडा में चल रहे Auto Expo में कंपनी ने LML Star EV से पर्दा उठ गया है.
Specifications and Feature’s
कंपनी ने इसे बेहद ही आकर्षक और एडवांस लुक दिया है. कंपनी ने इस स्कूटर का प्री बुकिंग स्टार्ट कर दी है ,जिसके लिए आपको किसी भी तरह का कीमत अदा नहीं करना पड़ेगा. स्कूटर की बुकिंग के लिए आप कंपनी के वेबसाइट पर जाकर इसकी बुकिंग कर सकते हैं. वही कंपनी का दावा है कि, इसे चलाने में मात्र 22 पैसे/km का खर्च आएगा.
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर ऑटोमैटिक हेडलैंप, आगे और पीछे 360 डिग्री कैमरा, स्मार्ट डैशबोर्ड जैसी फीचर्स से लैस है. वही कंपनी ने इसके लॉन्च और प्राइस को लेकर अभी तक चुप्पी नहीं तोड़ी हैं.
ये भी पढ़ें: Auto Expo 2023: अब चमकेगी डिलीवरी बॉयज की भी किस्मत, मात्रा 5 पैसे में दौड़ेगी ये खास बाइक