Relationship tips:पति पत्नी का रिश्ता बहुत ही ज्यादा खास होता है.इसमें अगर प्यार नहीं हो तो ये रिश्ता ज्यादा दिनों तक लंबा नहीं चल सकता.वहीं कई बार पति की कुछ आदतों की वजह से रिश्ते में खटास आने लगती है. लेकिन ऐसा हर बार हो ये मुमकिन नहीं.ये हम भूल जाते हैं कि पति और पत्नी दोनों का अलग व्यक्तित्व होता है.दोनों का नजरिया अलग है.दोनों का प्वॉइंट ऑफ व्यू अलग है.
बस एक दूसरे को बदलने की होड़ में लगे रहते हैं. लेकिन अगर आपकी शादी होने वाली है या फिर हो चुकी है.तो आप अपनी कुछ आदतों को अपने अंदर से निकाल दीजिए अगर आप सुखी और खुशहाल जीवन चाहते हैं.पति की कुछ आदतों को पत्नियां बिल्कुल पसंद नहीं करती हैं.ऐसे में हर पति को जानना चाहिए कि उनके अंदर कौन की आदतें नहीं होनी चाहिए.जिससे चलकर उनका खुशहाल जीवन प्रभावित ना हो.
मजाक उड़ाने की आदत बदल दीजिए
पत्नियों के ऊपर खूब जोक्स बनते हैं.आप उन्हें खूब चटकारे लेकर पढ़ते भी होंगे.लेकिन क्या आप जानते हैं पत्नियों को मजाक उड़ाने वाली आदत बिल्कुल पसंद नहीं होती.अगर आप भी उनमें से हैं जो अपने दोस्तों और अपने घरवालों के सामने अपनी पत्नी का मजाक उड़ाते हैं तो आप अपनी इस आदत को बदल दीजिए.भले पत्नी आपसे कहे नहीं लेकिन उसको ये आदत बिल्कुल भी पसंद नहीं होतीं.
मायके की न करें बुराई
ये तो सभी जानते हैं लड़कियों को अपने मायके से खास लगाव होता है.अगर आप अपना घर संसार सुखी चाहते हैं तो धोखे से भी मायके की बुराई नहीं करें.अगर आप ऐसा नहीं करते तो पत्नियों के मन में आपके प्रति एक खास सम्मान होता है और आपका रिश्ता और मजबूत बनता है.
मां से तुलना ठीक नहीं
मां से बड़ा कोई नहीं.सभी की मां दुनिया में सबसे अच्छी और प्यारी होती हैं.लेकिन अगर आप अपनी मां की तुलना पत्नी से करेंगे तो ये बिल्कुल भी सही नहीं है.क्योंकि दोनों ही लोग बिल्कुल अलग हैं.तुलना किसी की भी किसी से करना अच्छा नहीं होता.हर किसी का अपना व्यक्तित्व होता है, अपनी अलग पहचान होती है.ऐसे में अगर आप अपनी मां की तुलना अपनी पत्नी से करते हैं तो रिश्ते में दिक्कत आ सकती है.
खास लम्हों को रखें याद
काम की वजह से अक्सर पति जरूरी डेट्स या यूं कहें जरूरी लम्हों को याद नहीं रख पाते.या फिर उन्हें इतनी अहमियत नहीं देते.लेकिन जनाब अगर आप खुशहाल जिंदगी चाहते हैं तो आपको जरूरी डेट्स याद रखनी होगी.इन छोटी छोटी बातों को याद रखकर आप अपने रिश्ते में गहराई ला सकते हैं.
दूसरी महिला की तारीफ नहीं करें
ये बिल्कुल सिंपल सा फंडा है. पत्नी जो आपको अपना सब कुछ मानती है, उसके सामने अगर आप किसी दूसरी महिला की तारीफ करेंगे तो उसे सुनना बिल्कुल भी पसंद नहीं होगा.पत्नी के सामने किसी भी दूसरी महिला की तारीफ करना आपको भारी पड़ सकता है.
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं.
ये भी पढ़ें:Relationship: शादी से पहले डेट का मौका मिले तो पार्टनर में तलाशिए ये क्वालिटी, नहीं तो पड़ेगा पछताना