Home Blog Page 983

Samsung ने 20 साल की वारंटी के साथ बेहतरीन फ्रिज किया लॉन्च, खूबियों को देखकर रह जाएंगे हैरान

0

Samsung Side By Side Fridge Price: भारत में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड सैमसंग (Samsung) ने अपने बेहतरीन प्रीमियम साइड-बाई-साइड रेफ्रिजरेटर की 2023 रेंज पेश करने की घोषणा कर दी है.
इस रेफ्रिजरेटर में एक से बढ़कर एक शानदार फीचर्स दिए गए हैं. आइए इस प्रोडक्ट के बारे में आपको डिटेल में बताते हैं.

Samsung Side By Side Fridge
Samsung Side By Side Fridge

यह हैं खासियत

आपको बता दें यह सारे रेफ्रिजरेटर का निर्माण भारत में भारत के लोगों की जरूरत को देखते हुए किया जायेगा. इनमें सबसे बड़ी खासियत ये है कि पहली बार सैमसंग ने नई रेंज के सभी मॉडल को वाई-फाई से लैस कर दिया है. फ्रिज में स्मार्टथिंग्स ऐप भी काम करेगा.इस ऐप की मदद से यूजर्स स्मार्ट डिवाइस को कंट्रोल कर सकते हैं.

बेहतरीन कूलिंग के लिए ट्विन कूलिंग प्लसTM तकनीकी दी गई है.AI एनर्जी सेविंग मोड वाई-फाई बेस्ड मशीन लर्निंग पर काम करता है, जो 10% तक बिजली बचाता है. वाईफाई की मदद से फ्रिज में रखे सामान के अनुसार रेसिपी की सलाह, खाना खराब होने से पहले रिमाइंडर आदि बहुत सारे फीचर इसमें आपको मिलेंगे.

कीमत और वारंटी

पहली बार ऐसा हो रहा है कि सैमसंग डिजिटल इन्वर्टर मोटर कंप्रेसर पर 20 साल की वारंटी भी है. अभी तक किसी भी फ्रिज कंपनी इतने सालों की गारंटी नहीं है. फ्रिज की कीमत की बात करें तो 653 लीटर की क्षमता वाले इस धांसू फ्रिज की कीमत ₹113000 है.

ये भी पढ़ें : Youtube ने मोनेटाइजेशन के नए नियमों का किया ऐलान,शॉर्ट्स बनाकर कर सकेंगे ताबड़तोड़ कमाई

Miss Universe 2023: दिविता राय ने दिलाई एक बार फिर ‘सोने की चिड़िया’ की याद, जानें कौन हैं वो

0

Miss Universe 2023: एक बार फिर विदेशी धरती पर भारत का मान बढ़ा है.भारत कभी सोने की चिड़िया था, इस बात की याद एक बार फिर आई है. ये याद दिविता राय ने दिलाई है.आप ये जानना चाहते होंगे कि, आखिर दिविता राय कौन हैं. दिविता 2023 में मिस यूनिवर्स(Miss Universe) प्रतियोगिता में भारत को रिप्रजेंट कर रहीं हैं.सुष्मिता सेन को दिविता राय अपना इंस्पिरेशन मानती हैं.

Divita rai (Image source-Google)
Divita rai (Image source-Google)

अगर दिविता ये खिताब अपने नाम करेंगी तो एक बार फिर भारत का मान बढ़ेगा.दिविता कर्नाटक की रहने वाली हैं. 71वीं एनुअल मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में दुनिया की 86 महिलाएं हिस्सा ले रही हैं.बता दें पिछली साल भारत इस प्रतियोगिता में विनर हुआ था. भारत की हरनाज संधू ने इस खिताब को जीतकर देश का नाम रौशन किया था.इस साल दिविता राय से लोगों को खासा उम्मीदें हैं.

Divita rai (Image source-Google)
Divita rai (Image source-Google)

मिस यूनिवर्स के लिए नेशनल कॉस्टयूम राउंड में दिविता राय ‘सोने की चिड़िया’ बनकर पहुंचीं थीं.उन्हें देख सभी काफी चकित रह गए थे.दिविता राय बेहद खूबसूरत लग रहीं थीं.दिविता राय की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहीं हैं.उनका जन्म 11 मई 1999 में कर्नाटक के मंगलुरु में हुआ था.वो पेशे से आर्किटेक्ट, सुपर मॉडल हैं.वहीं इससे पहले दिविता लीवा मिस दीवा यूनिवर्स 2022 का खिताब भी अपने नाम कर चुकी हैं.

Divita rai (Image source-Google)
Divita rai (Image source-Google)

दिविता राय ने भारत को सोने की चिड़िया की तरह रिप्रजेंट करके अपने बचपन का सपना पूरा किया है.दिविता ने बचपन से ही मिस इंडिया या मिस यूनिवर्स बनने का सपना देखा था. उनके मनोबल ने उन्हें यहां तक पहुंचा दिया.

Divita rai (Image source-Google)
Divita rai (Image source-Google)

एक इंटरव्यू के दौरान दिविता राय ने बताया था कि, जब वो 3 साल की थीं तब उनकी मां और नानी फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता और लिटिल मिस इंडिया के लिए उन्हें तैयार करती थीं.

ये भी पढ़ें : Shehzada: परेश रावल को किसने मारा जोरदार तमाचा! जानिए पूरा सच

Dehydration: कम पानी पीना क्यों स्वास्थ्य के लिए है बहुत हानिकारक, स्टडी में हुआ खुलासा

Dehydration: पर्याप्त मात्रा में पानी का सेवन करना स्वस्थ रहने के लिए बहुत जरूरी होता है.कम मात्रा में पानी का सेवन करने की वजह से गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है.स्टडी की मानें तो जो लोग कम पानी पीते हैं , उन्हें बहुत गंभीर समस्याएं हो जाती है.यह बात 25 साल के स्टडी में सामने आई है कि डिहाइड्रेशन से कई तरह की गंभीर समस्याएं हो सकती है.

पर्याप्त मात्रा में पानी का सेवन करने से कई बीमारियों से बचा जा सकता है.तो आइए जानते हैं स्टडी में हुए खुलासे के बारे में –

मानसिक समस्या

पानी का सेवन कम करने की वजह से मानसिक स्वास्थ्य पर हानिकारक प्रभाव पड़ता है. कम पानी पीने से याददाश्त कमजोर हो सकती है. कम मात्रा में पानी का सेवन करने से मानसिक समस्याएं होने का खतरा रहता है.

शरीर में खून का स्तर होता हैं कम

पानी का सेवन कम करने की वजह से शरीर में खून का स्तर भी कम होने लगता हैं. शरीर में खून का स्तर कम होने पर कई तरहों की परेशानियां हो सकती हैं. स्वस्थ रहने के लिए पर्यापत मात्रा में पानी का सेवन करना चाहिए.

ब्लड प्रेशर को नियंत्रण करता है

शरीर में पानी की कमी होने पर ब्लड प्रेशर नियंत्रण में नहीं रहता है. ब्लड प्रेशर के नियंत्रण में रहने की वजह से कई तरहों की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. ब्लड प्रेशर को नियंत्रण में रखने के लिए पर्यापत मात्रा में पानी का सेवन करें.

किडनी स्टोन की समस्या

पानी का सेवन कम करने की वजह से किडनी स्टोन की समस्या हो सकती है.किडनी स्टोन के मरीजों को अधिक मात्रा में पानी का सेवन करने की सलाह दी जाती है. किडनी स्टोन की समस्या से बचे रहने के लिए पर्यापत मात्रा में पानी का सेवन करना चाहिए.

किडनी के कार्य पर पड़ता है असर

स्वस्थ रहने के लिए किडनी का सुचारू रूप से कार्य करना बहुत जरूरी होता है.कम मात्रा में पानी का सेवन करने से किडनी के फंक्शन में परेशानी आ सकती है. किडनी फंक्शन में परेशानी आने की वजह से स्वास्थ्य पर विपरित प्रभाव पड़ने लगता है.

स्किन संबंधि समस्या

शरीर में पानी की कमी की वजह से स्किन संबंधित समस्याएं हो सकती है. स्किन को हेल्दी बनाए रखने के लिए पर्यापत मात्रा में पानी का सेवन करना चाहिए.

ये भी पढ़ें:Actress Domestic Violence: ये मशहूर अभिनेत्रियां आखिर क्यों अपने जीवनसाथी से हो गई हमेशा के लिए अलग,जानें दर्दनाक कहानी

Smartphone का इस्तेमाल करते हैं आप, तो इन बातों का रखें ख्याल, नहीं तो चली जाएगी आखों की रोशनी

0

Smartphone Tips: आजकल हर व्यक्ति स्मार्टफोन का इस्तेमाल करता है. स्मार्टफोन के जहां अपने बहुत फायदे हैं तो दूसरी तरफ कुछ नुकसान भी हैं. और इन नुकसानों में से एक है
लैपटॉप,कंप्यूटर, टैबलेट और स्मार्टफोन से निकलने वाली रोशनी का आंखों आखों पर पड़ने वाला दुष्प्रभाव. इस बुरे प्रभाव के कारण बच्चों से लेकर बड़ों की आंखों की रोशनी में दिक्कत आ रही है. इसलिए आज हम आपको ऐसे ही कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां बताने जा रहे हैं जिनका पालन करके आप आंखों पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव से बच सकते हैं.

smartphone
Smartphone

ऐसे करें आखों का बचाव

कोशिश करें की अपने फोन में नाइट मोड का ज्यादा से ज्यादा करें. नाइट मोड लगाने का फायदा ये होता है कि नाइट मोड येलो लाइट इफैक्ट होता है. जिसके ऑन होने का साफ मतलब होता है कि डिवाइस से निकलने वाली हानिकारक ब्लू लाइट से आप की आंखें सुरक्षित हैं.

डालें कम ब्राइटनेस की आदत

हो सके तो कम ब्राइटनेस या जीरो ब्राइटनेस की आदत डालें. फुल ब्राइटनेस का इस्तेमाल जरूरत पड़ने पर ही करे . फुल ब्राइटनेस से चीजें ज्यादा क्लियर दिखाई देती हैं. लेकिन इसका आंखों पर बुरा प्रभाव पड़ता है.

child Smartphone addiction
child Smartphone addiction

छोटे फॉन्ट साइज का करें इस्तेमाल

बार ऐसा होता है कि हम अपने फोन में छोटा
छोटे फॉन्ट का इस्तेमाल करते हैं. जिसकी वजह से देखने में आंखों पर ज्यादा जोर पड़ता है. आप स्मार्टफोन की सेटिंग्स में जाकर फॉन्ट साइज को थोड़ा बड़ा रख सकते हैं. इससे आखों पर कम प्रभाव पड़ेगा.

ये भी पढ़ें : Youtube ने मोनेटाइजेशन के नए नियमों का किया ऐलान,शॉर्ट्स बनाकर कर सकेंगे ताबड़तोड़ कमाई

Room Heater और Blower से हो जाएं सतर्क,कहीं पड़ ना जाएं जान के लाले !

0

Room Heater and Blower: सर्दियां अपने चरम पर हैं.ऐसे में किसी का भी मन नहीं होता कि वो ब्लोअर या फिर हीटर के सामने से हटे.इतना ही नहीं सोने के समय हम कमरे को गर्म करने के लिए ब्लोअर या फिर हीटर का सहारा लेते हैं.पर क्या आप जानते हैं कि, सोते समय हीटर या फिर ब्लोअर चलाने से आपकी जान को खतरा हो सकता है.

अगर सोने के दौरान हीटर या फिर ब्लोअर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इनका प्रयोग आपको काफी सावधानी से करना है. तो चलिए आपको बताते हैं कैसे आपके लिए सोते समय ब्लोअर और हीटर नुकसानदायक हो सकता है.

room heater and blower during sleeping(Image source-Google)
room heater and blower during sleeping(Image source-Google)

घुट सकता है दम !

सोते समय ब्लोअर और हीटर चलाकर सोना काफी खतरनाक होता है.अगर आप रात में इसे चलाकर सोते हैं तो कमरे में ऑक्सीजन का स्तर कम हो सकता है.क्योंकि हवा में मौजूद नमी कम हो जाती है.ऐसे में जिन लोगों को सांस की समस्या है, उन्हें घुटने और बेचैनी महसूस हो सकती है.अगर आप इस समस्या से बचना चाहते हैं तो आप कमरे में थोड़ा वेंटिलेशन रखें या फिर बाल्टी में पानी रखकर सोएं

हो सकती है स्किन प्रॉब्लम !

सोते समय ब्लोअर और हीटर चलाने से हवा में नमी कम हो जाती है.आपको ऐसा महसूस हो सकता है कि, आपकी स्किन रूखी हो गई है.वहीं अगर कमरे में छोटे बच्चे सो रहे हैं तो शुष्क हवा उनके लिए खतरनाक है. क्योंकि उनकी स्किन बड़ों के मुकाबले ज्यादा सॉफ्ट होती है. इससे उनकी स्किन सेंसटिव हो सकती है.

झुलस सकती है स्किन!

हीटर या ब्लोअर के सामने देर तक सोने से आपकी स्किन बर्न हो सकती है.बच्चों और बुजुर्गों की स्किन बहुत ज्यादा सेंसटिव होती है इस लिए उन्हें ज्यादा खतरा होता है.अगर आप चाहते हैं कि आपकी स्किन नहीं झुलसे तो आपको सोते समय काफी सावधानी बरतनी चाहिए.

शरीर के तापमान में हो सकता हैं बदलाव

सोते समय ब्लोअर और हीटर चलाने से आपके शरीर में काफी बदलाव हो सकता है. सोते समय आपके कमरे का तापमान में गर्माहट होगी.वहीं जब आप किसी काम से कमरे से बाहर जाएंगे तो तापमान ठंडा होगा.ऐसे में आपके शरीर का तापमान बदल सकता है.और आप बीमार पड़ सकते हैं.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं.इसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य लें.

ये भी पढ़ें : Health Tips: सोते समय पहनते हैं स्वेटर, तो आज ही करें बदं, क्योंकि हो सकती हैं गंभीर बीमारिया,जानें कैसे

Go First Flight: ये फ्लाइट फ्री में कराएगी सफर ! किसको मिलेगा मौका,पढ़ें पूरी खबर

0

Go First Flight: अगर आपको फ्री में हवाई सफर करने को मिले तो आपका रिएक्शन कैसा होगा.आपके मन में जरूर लड्डू फूटने लगेंगे. हर भारतीय की तमन्ना होती है कि, वो एक बार जरूर फ्लाइट में बैठ सके. अब यात्रियों को ये मौका इंडियन एयरलाइन GO First दे रही है, जिन्हें फ्री सफर करने का मौका मिलेगा.बता दें कि थोड़े दिन पहले गो फर्स्ट फ्लाइट अपने 55 यात्रियों को छोड़कर चली गई थी.

जिससे उसकी काफी किरकिरी हुई थी, और सरकार की ओर से भी उसे काफी फटकार मिली थी.इसी की भरपाई करने के लिए कंपनी ने यात्रियों को फ्री हवाई सफर का मौका दिया है.जानते हैं आखिर क्या है पूरा मामला.

Go First Flight(Image source-Google)
Go First Flight(Image source-Google)

यात्रियों को छोड़ा था एयरपोर्ट पर

GO First अपने 55 यात्रियों को एयरपोर्ट पर ही छोड़कर चली गई थी. इन सभी यात्रियों को बेंगलुरू से दिल्ली जाना था.लेकिन इन यात्रियों को बिना लिए हुए ही फ्लाइट चली गई थी.हालांकि इस सभी यात्रियों ने चेक इन और बोर्डिंग पास ले लिए थे. ये घटना 9 जनवरी की है.इस घटना के बाद DGCA यानी नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी किया था.इस घटना के बाद से कंपनी को काफी शर्मिंदगी उठानी पड़ी थी.हालांकि इन सभी यात्रियों को बाद में दिल्ली तक पहुंचा दिया गया था.मामले में उचित कार्रवाई के निर्देश दे दिए गए हैं.

किसको मिलेगा फ्री टिकट

इस घटना के बाद कंपनी ने फ्री टिकट देने का फैसला किया है.जिन 55 यात्रियों को फ्लाइट एयरपोर्ट ही छोड़ कर चली गई थी.उन्हें कंपनी की तरफ से 1 फ्री टिकट देने का ऐलान किया गया. ये यात्री एक साल के अंदर देश के किसी कोने में जाने के लिए एक टिकट फ्री बुक कर सकते हैं.इस घटना के सामने आने के बाद कंपनी ने बाकायदा यात्रियों से माफी मांगी थी. हालांकि लापरवाही के इस मामले में क्रू को अगले आदेश तक हटा दिया गया है.

यात्रियों को हुई थी काफी दिक्कत

जिन यात्रियों को फ्लाइट छोड़कर चली गई थी.उन्हें काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा था.4 घंटे के बाद यात्रियों को दूसरे विमान से दिल्ली भेजा गया था. मजेदार बात ये थी कि, लापरवाही किस हद तक थी कि, इस पूरी घटना की जानकारी ग्राउंड स्टाफ को भी नहीं थी.

ये भी पढ़ेंBasmati Rice : अब थाली में महकेगा असली बासमती चावल, दुकानदार नहीं कर पाएंगे घालमेल,जानें क्यों?

Thyroid Problems:थायरॉइड के इन लक्षणों को कर रहे हैं नज़रअंदाज़, रहें सतर्क हल्के में लेना पड़ सकता है भारी

Thyroid Problems:थायरॉइड की समस्या एक ऐसी समस्या हैं,जो हर उम्र के लोगों को हो सकती हैं. थायरॉयड (Thyroid) की समस्या ऐसी समस्या है, जिसके लक्षण ऐसे हैं जो स्पष्ट होते हैं लेकिन हम उन्हें समझ नहीं पाते हैं और इसे नज़रअंदाज़ की गलती कर देते हैं.तो आइए जानते हैं इसके लक्षणों के बारे में कैसे इससे कैसे निजात पाएं –

थायरॉयड एक तितली के आकार की ग्रंथि होती है, जो गर्दन में विंडपाइप के सामने होती है. थायराइड का कार्य हार्मोन को स्रावित करना है, जो बॉडी फंक्शन को बदलता और मैनेज करता है. थायरोक्सिन (T4) और ट्राईआयोडोथायरोनिन (T3) थायराइड हार्मोन हैं. जब हार्मोन के स्तर में अचानक से उतार-चढ़ाव होता है, तो कई लक्षण दिख सकते हैं.तो आइए जानते हैं इसके लक्षणों के बारे में –

पाचन संबंधी समस्या

आपको अक्सर कब्ज की दिक्कत बनी रहती है. तो जरूरी नहीं यह पेट की समस्या के कारण हो रहा हो, थायरॉइड ग्रंथि की शिथिलता के कारण भी इस तरह की समस्या हो सकती है. थायरॉयड ग्रंथि में खराबी के कारण पाचन तंत्र भी प्रभावित होता है, जिसके कारण कब्ज की दिक्कत हो सकती है. यही कारण है कि लगातार कब्ज की समस्या को गंभीरता से लेने की आवश्यकता होती है.

वजन का अचानक से बढ़ना या घटना

वजन में होने वाला परिवर्तन शरीर में होने वाली कई तरह की समस्याओं का संकेत हो सकता है. वजन में अचानक आए बदलाव को नज़रअंदाज नहीं करना चाहिए, क्योंकि यह थायरॉइड डिसफंक्शन का संकेत हो सकता है. अचानक वजन बढ़ना, हाइपोथायरायडिज्म का एक सामान्य संकेत है.

पीरियड्स से संबंधित समस्याएं होना

पीरियड्स में बदलाव को बहुत गंभीरता से लिए जाने की आवश्यकता होता है, यह शरीर में कई तरह की अंतर्निहित समस्याओं का संकेत हो सकता है. शरीर में मामूली स्तर की विसंगतियां भी, नियमित चक्र को प्रभावित कर सकती हैं. थायरॉयड ग्रंथि में होने वाली समस्याओं के कारण भी मासिक धर्म में अनियमित, भारी प्रवाह जैसी दिक्कतें हो सकती हैं.आपको आपमें भी ऐसी दिक्कतें लगातार बनी रहती हैं, तो इस बारे में डॉक्टर से सलाह जरूर ले लें.

ज्यादा ठंडी लगना

थायरॉइड डिसफंक्शन, कैलोरी बर्निंग की प्रक्रिया में बाधा बन सकती है, जिससे शरीर का वजन बढ़ाने और सामान्य से अधिक ठंड लगने की दिक्कत होती है. अगर आपको भी पिछले कुछ समय से असामान्य रूप से ठंड लग रही है, तो अपने थायरॉयड की जांच करवाएं.

ये भी पढ़ें: व्रत में बनाएं ये टेस्टी मखाना खिचड़ी,पूरे दिन नहीं लगेगी भूख,जानें रेसिपी

Roopa Ganguly:रूपा गांगुली नहीं “द्रौपदी” के किरदार बीआर चोपड़ा की पहली पसंद थी ये मशहूर अभिनेत्री, पढ़िए कौन

0

Roopa Ganguly: 90 दशक में जब टीवी पर बीआर चोपड़ा महाभारत सीरियल चलता था,तो उसे देखने के लिए लोगों की होड़ लग जाती थी. उन दिनों महाभारत का इतना क्रेज होता था कि जिस भी घर में यह सीरियल चलता था, वहां सिर्फ महाभारत की ही आवाज़ सुनाई देती थी.

इस धारावाहिक का किरदार आज भी लोगों के जेहन में जिंदा हैं,फिर चाहे वह अर्जुन का किरदार हो, भीष्म पितामह का या फिर द्रौपदी का. महाभारत में द्रौपदी का किरदार रूपा गांगुली ने निभाया था और इस किरदार के बाद वह घर-घर में मशहूर हो गई थीं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि द्रौपदी के किरदार के लिए बीआर चोपड़ा की पहली पसंद रूपा गांगुली नहीं थीं.तो आइए जानते हैं कि “द्रौपदी” के किरदार के लिए बीआर चोपड़ा की पहली पसंद कौन थीं.

महाभारत में रूपा गांगोली से पहले द्रौपदी का अहम रोल बॉलीवुड की सुपरस्टार जूही चावला को ऑफर किया गया था. लेकिन जूही ने इस सीरियल को करने से इनकार कर दिया था। दरअसल, उन्हें आमिर खान के फ़िल्म “कयामत से कमायत तक” में काम करना था. जिसके चलते ये रोल रूपा गांगुली के पास गया.

रिपोर्ट के मुताबिक जब बीआर चोपड़ा ने जूही चावला को महाभारत में द्रौपदी का रोल ऑफर किया, तो उससे कुछ महीने पहले ही “कयामत से कयामत” तक बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने जूही को इतना मशहूर कर दिया कि उन्होंने टीवी की ओर जाने पर विचार नहीं किया. उन्होंने टीवी की जगह फिल्मों में काम करने पर ही ध्यान दिया और “महाभारत” में “द्रौपदी” का रोल प्ले करने से मना कर दिया. हालांकि, वह एग्रीमेंट साइन कर चुकी थीं, लेकिन डायरेक्टर ने उनकी बात मान ली और एग्रीमेंट कैंसिल कर दिया. जिसके बाद यह रोल रूपा गांगुली को मिल गया.

ये भी पढ़ें:अभिनेत्री सामंथा रुथ के सपोर्ट में उतरे वरुण धवन,ट्रोलर्स को लगाई फटकार

Auto Expo 2023: साइकिल जैसा दिखने वाली Heybike Tayson की फोल्डिंग ई बाइक हुई पेश,जानिए इसकी मस्त खूबियां

0

Heybike Tyson Show in Auto Expo 2023: ऑटो एक्सपो शो की आगाज हो चुकी है. इसमें एक से बढ़ कर एक वाहनों को पेश किया जा रहा है. इसी क्रम में विभिन्न खूबियों से भरपूर साइकिल जैसा दिखने वाली हेबाइक टायसन को पेश किया गया है. यह भारत की पहली ऐसी ई-बाइक होगी जिसमें 750w की पावरफुल मोटर लगी है. यह ई बाइक सिंगल चार्ज में 85 किलोमीटर तक का सफर तय करेगी.तो आइए जानते हैं, साइकिल जैसा दिखने वाला इस ई बाइक की खूबियां…

खासियत

इसमें मोटे मोटे टायर्स होने के कारण यह ई बाइक किसी भी रास्ते में दौड़ेगी. इसकी सबसे बड़ी खासियत और आकर्षण इसका सिंगल यूनीबॉडी मैग्नीजीअम-अलॉय फ्रेम है जो देखने में बहुत आकर्षक लगती है.खास बात यह है कि इस बाइक को फोल्ड कर आप कही भी ले जा सकते हैं.फोल्ड होने के बाद Heybike tyson का डिमेन्शन 41x23x30 इंचेस रह जाता है.

वजन और पावर

इस बाइक में 48V, 15Ah का बैटरी है, जो सिंगल चार्ज में 85 किलोमीटर की रेंज के साथ-साथ, 40-45 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड देने में सक्षम है इसकी बैटरी को मैग्ना जीअम-अलॉय फ्रेम में फिट है जिसे सामने से देखने पर बैटरी दिखाई ही नहीं देती है.वहीं इसकी वजन 35 किलोग्राम है जो इसमें मौजूद 750-w की हेवी मोटर कपैसिटी के लिए बिलकुल फिट है.

साइकिल की तरह है इसका पैडल


Heybike tyson बाइक सिर्फ देखने में ही नहीं बल्कि इसके फिचर्स भी साइकिल जैसा ही है. इसमें साइकिल की तरह पैडल भी मौजूद है. इसका थ्रोटल अंगूठे की मदद से चलता है. इस बाइक में 7 गेयर्स भी हैं जो फ्लेक्सिबल राइड देने में मदद करते हैं. कंपनी का दावा है कि यह बाइक 50 किलो वजन उठाने में सक्षम है. वहीं अलॉय व्हील्स की बात करें तो 20 इंच डाएमीटर वाले 4 इंच मोटे-मोटे टायर खराब से खराब रास्ते पर भी आराम से दौड़ सकते हैं.

फीचर्स और कीमत

Heybike tyson ई-बाइक में आगे पीछे दोनों तरफ लाइट्स लगी हुई हैं.साथ ही इसमें एक key स्टैंड भी लगा है. सस्पेंशन की बात करें तो फ्रन्ट में हाइड्रोलिक फोर्क लगा है और पिछली तरफ भी एक शॉकर है जो फ्रेम के साथ कनेक्ट होता है.इसमें इंस्टॉल हाइड्रोलिक डिस्क ब्रिक्स के कारण इसे कितने स्पीड में भी बिना खतरा हुए रोका जा सकता हैं. वहीं कंपनी ने इस ई बाइक की कीमत से पर्दा नहीं उठाई है.

ये भी पढ़ें: Auto Expo News: ऑटो एक्सपो की शान बनी ये बाइक,फीचर्स जानकर खरीदने को बेताब हो जायेंगे आप

Youtube ने मोनेटाइजेशन के नए नियमों का किया ऐलान,शॉर्ट्स बनाकर कर सकेंगे ताबड़तोड़ कमाई

0

Youtube Update 2023 : यूट्यूब पैसे कमाने के लिए अपने करोड़ों यूजर्स को नए नए मौके देता है और अपडेट लाता रहता है. अब एक बार फिर कंटेंट क्रिएटर्स के लिए youtube पैसा कमाने की खुशखबरी लेकर आया है. जी हां अब कंटेंट क्रिएटर्स यूट्यूब शार्ट (Youtube Shorts) के द्वारा अच्छा खासा पैसा कमा जाएंगे. आइए इसके बारे में आपको जानकारी देते हैं.

you tube
you tube

गूगल ने की घोषणा

कंटेंट क्रिएटर्स को खुशखबरी देते हुए गूगल ने जानकारी दी है और कहा कि 1 फरवरी के बाद से कंटेंट क्रिएटर्स यूट्यूब शार्ट वीडियो डालकर ढेर सारा पैसा कमा सकते हैं. यूट्यूब मोनेटाइजेशन के लिए यूट्यूब की पॉलिसी के अनुसार 1000 हजार सब्सक्राइबर 4000 घंटे का वाचिंग टाइम चाहिए होता है लेकिन शॉट वीडियो के लिए यूट्यूब के नियम कुछ अलग हैं.

मोनेटाइजेशन के लिए करना होगा ये काम

शार्ट वीडियो से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आपको यूट्यूब के साथ एक कांटेक्ट साइन करना होगा इसमें बताना होगा कि आप यूट्यूब जरिए पैसा कमाना चाहते हैं. सबसे पहले हम आपको ये बता दें कि शार्ट वीडियो से अगर आप पैसा कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने शॉर्ट्स को मोनेटाइज करने के लिए यूट्यूब का शॉर्ट्स मोनेटाइजेशन मॉड्यूल एक्सेप्ट करना होगा.

Youtube
Youtube

ध्यान रखें इसके लिए आपको 1 फरवरी से 10 जुलाई 2023 तक का टाइम मिलेगा. अगर आप यूट्यूब के नए पार्टनर प्रोग्राम को एक्सेप्ट करते हैं. तो उसके बाद कमाई करने के लिए कंटेंट क्रिएटर के शॉर्ट्स पर पिछले 90 दिनों में 10 मिलीयन (1 करोड़ व्यूज) होने चाहिए. तभी शॉर्ट्स मोनेटाइज होंगे. ध्यान रखें, शॉर्ट्स की व्यूअरशिप को 4000 घंटे के वाच आवर में नहीं जोड़ा जाएगा. अगर आप 10 जुलाई 2023 से पहले YPP को स्वीकार नहीं करत तो आपको यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम से हटा दिया जाएगा. इसलिए अगर आप यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर हैं तो हो जाए शुरू और कमाएं खूब मोटा पैसा.

ये भी पढ़ें : Twitter पर फिर होगा एक बड़ा बदलाव,Elon Musk किया ये ऐलान ,पढ़ें