Home Blog Page 935

Board Exam Tips: जानें बोर्ड एग्जाम देने का मूल मंत्र, नहीं आयेगी पेपर लिखने में कोई समस्या

0

Board Exam Tips: अधिकतर राज्यों में बोर्ड एग्जाम शुरू हो चुका है, तो वहीं कुछ राज्यों के बोर्ड एग्जाम्स जल्द ही शुरू होने वाले हैं. ऐसे में अगर आप भी इस वर्ष बोर्ड एग्जाम देने वाले हैं और आपको परीक्षा से डर लग रहा है तो हम आपके लिए कुछ शानदार टिप्स लेकर आए हैं. जिसको फॉलो करके आप आसानी से अपना बोर्ड एग्जाम क्रैक कर सकते हैं. बता दे कि आप इन टिप्स को फॉलो कर सिर्फ बोर्ड एग्जाम ही नहीं बल्कि आप अपना भविष्य भी सुधार सकते हैं.

Board Exam Tips
Board Exam Tips (File Photo)

Board Exam Tips: बोर्ड एग्जाम देने से पहले फॉलो करें ये टिप्स

  • अगर आपका एग्जाम बिलकुल पास आ गया है तो आपको तगड़ी मेहनत करने की जरूरत है. बोर्ड एग्जाम की तैयारी शुरू करने से पहले एक गोल फिक्स करें और सभी पढ़े हुए टॉपिक्स को एक बार वापस से रिवीजन करें, जिससे आपको पढ़ा हुआ टॉपिक अच्छे से दिमाग में बैठ जायेगा.
  • अगर आपके बोर्ड एग्जाम नजदीक आ गए हैं तो, इस दौरान आपको अपने खाने पीने का भी खास ख्याल रखने की जरूरत है. ज्यादा ऑयली खाना खाने से परहेज करे क्योंकि अधिक तला भुना खाने से आपकी तबियत बिगड़ सकती है.
  • पढ़ाई का शेड्यूल ऐसा बनाएं कि हर 45 मिनट पर 5-10 मिनट का ब्रेक मिल जाए.
  • सभी फॉर्मूले, जरूरी तारीख व जरूरी नाम आदि डिटेल्स लिखकर याद करें.
  • आपने जो भी पढ़ाई किया है उसे लिखकर भी प्रैक्टिस करे, जिससे आपका टॉपिक और भी क्लियर हो सके, साथ ही आपको लिखने की भी हैबिट बनी रहेगी. इससे एग्जाम के समय कोई दिक्कत नही होगा.
  • कुछ दिनों के लिए सोशल मीडिया से खुद को बिलकुल अलग कर दें ताकि आपका ध्यान इधर उधर न भटके.
  • पिछले वर्ष के क्वेश्चन पेपर को अधिक से अधिक सॉल्व करने की कोशिश करे, जिससे आपके एग्जाम में किस तरह के क्वेश्चन पूछे जायेंगे वह पहले ही मालूम हो जायेगा.

ये भी पढ़ें : Exam Tips: बोर्ड की परीक्षा देने से पहले जरूर पढ़ें, कैसे लिखते हैं टॉपर अपनी कॉपी

Green tea पीने से पहले जान लें ये जरूरी बात, वरना फायदे की जगह हो सकते हैं नुकसान

Green tea: ग्रीन टी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है. इसका सेवन वे लोग अधिक करते हैं जिन्हे अपने हेल्थ और बॉडी का खास ख्याल रखना होता है. खासकर मोटापे (Obesity) से परेशान लोग ग्रीन टी पीना नहीं भूलते हैं. ये हार्ट और डायबिटीज जैसी बीमारियों के लिए भी लाभदायक होता है, लेकिन इसे पीने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है. वरना यह अर्थ का अनर्थ भी कर सकता है, यानी इसका सही तरीके से सेवन नहीं करने पर लाभ के जगह नुकसान भी पहुंच सकता है. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे ग्रीन टी का सेवन सही तरीके से कैसे करे.

Green Tea
Green Tea (File Photo)

Green tea पीने के नुकसान

खाली पेट ग्रीन टी (Green tea)का सेवन हो सकता है नुकसानदायक

अगर आप भी अपने डाइट में ग्रीन टी लेते हैं तो आपको इसके पीने का सही समय और मात्रा के बारे में सही जानकारी होना बहुत जरूरी है. अगर आपको इसके बारे में सही जानकारी नहीं है तो आपको यह नुकसान भी पहुंचा सकता है. आपके जानकारी के लिए बता दे कि कभी भी इंसान को ग्रीन टी खाली पेट नहीं पीना चाहिए. इससे एसिडिटी की परेशानी हो सकती है. इसलिए इसे नाश्ता या खाने के बाद ही पिए.

पेप्टिक अल्सर की समस्या

अगर आप खाली पेट ग्रीन टी पीते हैं तो आपको पेट में कब्ज, दर्द और मतली जैसी समस्या हो सकती है. क्योंकि ग्रीन टी में टैनिन मौजूद होता है जो पेप्टिक अल्सर की वजह बन सकता है.

नींद नहीं आना

जब कोई इंसान चाय कॉफी या ग्रीन टी का सेवन करने लगता है तो उसे जल्दी नींद नही आती है. क्योंकि ग्रीन टी में भी कैफिन पाया जाता है जो आपके नींद को उड़ा देता है. ऐसे में अगर आप भी अनिद्रा से परेशान रहते हैं तो भूल कर भी ग्रीन टी का सेवन नहीं करे. बता दे कि ग्रीन टी पीने से एंजाइटी और तनाव की परेशानी भी बढ़ सकती है

एनीमिया में होता है नुकसानदायक

ग्रीन टी में मौजूद न्यूट्रिएंट्स आयरन को सोखने का काम करते हैं. अगर आपके शरीर में खून की कमी है तो ग्रीन टी पीने से बचे. एनीमिया में ग्रीन टी पीना सेहत के लिए खतरनाक साबित हो सकता है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. Bloggistan इसकी पुष्टि नहीं करता है.

ये भी पढ़ें : Sleeping Tips: क्या आप भी इस पोजीशन में सोते हैं? तो आज ही छोड़ दे ये आदत, वरना हो सकती है परेशानी, जानें

Vitamin D deficiency: सावधान! शरीर में दिखने लगें हैं ये लक्षण तो हो सकती है विटामिन डी कमी, पढ़ें

Vitamin D deficiency: विटामिन डी (Vitamin D) हमारे शरीर को स्वस्थ रहने के लिए आवश्यक कई विटामिनों में से एक है. यह हमारे रक्त और हड्डियों में कैल्शियम के संतुलन को बनाए रखने और हड्डियों के निर्माण और रखरखाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.तो आइए जानते हैं विटामिन डी कमी से शरीर में दिखने वाले लक्षणों के बारे में –

विटामिन डी की कमी ये हैं लक्षण (Vitamin D deficiency)

थकान महसूस करना

विटामिन डी की कमी से पूरे दिन थकावट महसूस करना विटामिन डी की कमी के मुख्य लक्षणों में से एक है. अगर नींद पूरी होने के बाद भी आपको थकान और कमजोरी महसूस होती है, तो यह विटामिन की कमी का संकेत हो सकता है.

घाव ठीक नहीं होना

शरीर में विटामिन डी कमी होने पर घाव या चोट जल्दी ठीक नहीं होते हैं.इसके साथ ही, विटामिन डी की कमी के कारण जलन और इन्फेक्शन का खतरा भी होता है.

बालों का झड़ना

कई बार विटामिन डी की कमी के कारण बाल झड़ने की समस्या भी सामने आती है. विटामिन डी एक न्यूट्रिएंट है जो हेयर फॉलिकल को बढ़ाता है, लेकिन जब शरीर में इसकी मात्रा कम होती है तो बाल गिरने की समस्या सामने आती है.

हड्डियों और पीठ में दर्द होना

हड्डियों और खासकर पीठ में दर्द होना विटामिन डी की कमी के लक्षण हैं. कैल्शियम हड्डियों और दांतों को मजबूत बनाता है, लेकिन विटामिन डी की कमी होने के कारण कैल्शियम शरीर में अब्जॉर्ब नहीं होता है.

ये भी पढ़ें :Bollywood:ऐसा क्या हुआ जो सलमान और शाहरुख के साथ फिल्म नहीं करना चाहते ऋतिक, पढ़ें कारण

Sleeping Tips: क्या आप भी इस पोजीशन में सोते हैं? तो आज ही छोड़ दे ये आदत, वरना हो सकती है परेशानी, जानें

Sleeping Tips: इंसान को स्वस्थ रखने में नींद की अहम भूमिका होती है. पूरे दिन काम करने के बाद इंसान काफी थक जाता है, ऐसे में थकान को दूर करने के लिए रात में 6-7 घंटे अच्छी नींद की जरूरत होती है. जिससे आपके आंखों, दिमाग समेत शरीर की मसल्स और अंगों को आराम मिलता है.

Sleeping Tips
Sleeping Tips (Image-Filephoto)

अक्सर हम काम करते करते इतना थक जाते हैं कि हम बेड पर जाते ही सो जाते हैं. और हमे मालूम ही नहीं चलता है कि रात में सोते वक्त ऐसे कई गलतियां कर जाते हैं जो शरीर से लिए नुकसानदायक होता है. कुछ अध्ययनों में पाया गया है कि रात में गलत तरीके से सोने से शरीर के कई अंग खराब हो सकते हैं. आज हम स्बेड स्लीपिंग पोजीशन के बारे में जानेंगे और यह भी पता करेंगे कि गलत तरीके से सोने से शरीर का कौन सा अंग प्रभावित होता है.

Sleeping Tips: किस पोजीशन में सोने से हो सकता है नुकसान

पेट के बल सोना

आपने कई बार देखा होगा कि कुछ लोगों को पेट के बल सोने की आदत होती है. ऐसे में अगर आप भी पेट के बल सोते हैं तो आज ही अपने इस आदत में सुधार कर लें, क्योंकि कुछ अध्यनों में पाया गया है कि पेट के बल सोने से आपके शरीर के अंगो में कई गंभीर समस्या हो सकती है. आइए जानते हैं इन समस्या के बारे में विस्तार से

रीढ़ की हड्डी को हो सकता है नुकसान- आपको यह बात भले ही अजीब लगेगा लेकिन अगर आप पेट के बल सोते हैं तो इससे आपके रीढ़ की हड्डी पर काफी प्रभाव पड़ता है. ऐसे में आज ही आपको इस आदत में सुधार करने की जरूरत है. खासकर मोटे लोगों को इस पोजीशन में सोने से काफी समस्या उत्पन्न हो सकती है.

कंधे व गर्दन- पेट के बल सोने से कंधे व गर्दन के बीच की मसल्स में असामान्य खिंचाव आ सकता है. इस तरह सोने से कंधों के जोड़ों पर ज्यादा दबाव पड़ता है, जिससे आपके कंधों में दर्द उत्पन्न हो जाता है.

फेफड़ा पर प्रभाव- अगर कोई व्यक्ति पेट के बल सोता है तो उसका छाती सिकुड़ जाता है और इसका असर उनके फेफड़ों पर पड़ता है. इससे सांस से जुड़ी दिक्कतें पैदा हो सकती है. जिन व्यक्तियों को सांस संबंधी समस्या हैं, उन्हें पेट के बल बिल्कुल भी नहीं सोना चाहिए.

क्या है सोने का सही पोजीशन?

किसी भी इंसान को पीठ के बल या करवट लेकर सोना चाहिए. इससे आपके शरीर का अंग ठीक रहता है और शरीर के अंगो में कोई समस्या नहीं आती है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. Bloggistan इसकी पुष्टि नहीं करता है.

ये भी पढ़ें : Health Tips: आधी रात में गला सूखना हो सकता है सेहत के लिए खतरनाक, भूल कर भी न करें नजरंदाज, जानें क्यों?

PTron की स्मार्टफोन से कंट्रोल होने वाली स्मार्टवॉच मचा रही है धमाल, देखें धांसू फिचर्स और कीमत

0

PTron SmartWatch: अगर आप स्मार्टवॉच खरीदने के शौकीन हैं और चाहते हैं कि कम दाम में एक शानदार स्मार्टवॉच आपकी कलाई में बंद जाए तो आपके लिए घरेलू टेक कंपनी PTron की pTron Force X10e स्मार्टवॉच अच्छा विकल्प साबित हो सकती है. इस स्मार्टवॉच में रेक्टैंगुलर डायल के साथ, एक क्राउन बटन और मेटल बॉडी दी गई है. चलिए आपको इस स्मार्ट वॉच की खासियत और इसकी कीमत के बारे में डिटेल में बताते हैं.

PTron Smartwatch
image credit(Google)

PTron के फीचर्स

इस स्मार्ट वॉच की अगर डिस्प्ले की बात करें तो स्मार्ट वॉच में 1.7 इंच का बड़ा HD डिस्प्ले दिया गया है. इसे 10.5 मिमी पतले मेट केस और एक कर्व्ड 2.5D स्क्रीन के साथ डिजाइन किया गया है. हेल्थ और फिटनेस ट्रैकिंग के लिए इसमें 24×7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग, ब्लड ऑक्सीजन और कैलोरी ट्रैकिंग होती है. इसमें ब्रीदिंग एक्सरसाइज, वॉक शेड्यूल करने और फिटनेस गोल ट्रैक करने की भी सुविधा है.

यूजर को फिट रखने के लिए स्मार्ट वॉच में स्टेप-काउंटिंग फ़ंक्शन के साथ 7 एक्टिव फिटनेस मोड हैं जो पूरा दिन आपके स्टेप्स को रिकॉर्ड करते हैं, और आपके हेल्दी लाइफ स्टाइल में सुधार करने में मदद कर सकते हैं. इसमें कॉल्स,SMS और सोशल मीडिया के हैंड्स-फ्री स्मार्ट नोटिफिकेशन जैसे कई स्मार्ट फीचर्स भी है. इस स्मार्ट वॉच की खास बात ये है कि इसमें आपको मौसम की जानकारी भी मिलेगी.

बैटरी और कीमत

कंपनी के दावे के मुताबिक स्मार्ट वॉच 3 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है. इसे लगातार 12 दिनों तक इस्तेमाल कर सकते हैं. जबकि स्टैंडबाय मोड में इसकी बैटरी 20 दिनों तक चलेगी. स्मार्टवॉच को DaFit App ऐप के जरिए एंड्रॉइड और iOS डिवाइस के साख कनेक्ट किया जा सकता है. इसके जरिए आप स्मार्टफोन का कैमरा भी कंट्रोल कर सकते हैं और स्मार्टवॉच हिलाते ही ये फोटो खींच लेगी.

इसकी कीमत 1499 रुपये है, जिसे ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन के जरिए खरीदा जा सकता है. स्मार्टवॉच पर 1 साल की वारंटी ऑफर की जा रही है.

ये भी पढ़ें : Redmi के इन बजट स्मार्टफोन का नहीं है कोई तोड़,जानें फीचर्स और कीमत

Health Tips: आधी रात में गला सूखना हो सकता है सेहत के लिए खतरनाक, भूल कर भी न करें नजरंदाज, जानें क्यों?

Health Tips: कई बार आप गहरी नींद में सोए रहते हैं और अचानक से आपका गला सूखने लगता है या बहुत जोर का प्यास लग जाती है, जिसके कारण हमे आधी रात में उठकर पानी पीना पड़ता है. जब आप अचानक आधी नींद से जागते हैं तो नींद खराब होने के साथ साथ आपका मन भी बेचैन होने लगता है और उसके बाद आपको ठीक तरह से नींद नहीं आती है.

Health Tips
Health Tips (Image-Google)

कई बार तो अधिक गला सूखने के कारण हमारा बॉडी पसीना-पसीना हो जाता है. लेकिन क्या आपको मालूम है? ऐसा होना सेहत के लिए बिलकुल भी अच्छी बात नहीं है, क्योंकि यह किसी बीमारी का संकेत भी हो सकता है. ध्यान देने वाली बात यह है कि आज के समय में अधिकतर लोग इस बीमारी से परेशान है, लेकिन वे इसे नॉर्मल समझकर भूल जाते हैं. आपको यह बात पता होना चाहिए कि यह एक बीमारी है जो आगे चलकर विस्तार भी हो सकता है. ऐसे में आज के इस आलेख में हम इस बीमारी से कैसे निजात पा सकते हैं? उसके बारे में जानेंगे.

Health Tips: क्यों आधी रात में लगती है प्यास

अधिक चाय-कॉफी पीना

आज के समय में ज्यादातर लोग चाय और कॉफी के दीवाने होते हैं. इस देश में कुछ ऐसे भी लोग है, जिनकी सुबह भी चाय से होती है और रात भी इसी से होती है. कुल मिलाकर हम यह कह सकते हैं कि, चाय-कॉफी पिए बिना लोग सही तरीके से काम भी नहीं कर सकते हैं. खासकर बात करे इस भागम भाग वाली जिंदगी के बारे में तो अधिक काम होने के कारण लोग इसे पीना पसंद करते हैं.

भले ही चाय कॉफी से थकान टेंशन खत्म हो जाती है लेकिन यह सेहत के लिए काफी नुकसानदायक होता है. क्योंकि चाय कॉफी में कैफीन अधिक मात्रा में पाया जाता है, जिसके कारण इंसान बार बार टॉयलेट जाता है और उसके शरीर में पानी की कमी हो जाती है और रात में आपका गला सूखने लगता है.

कम पानी पीना

डॉक्टर के अनुसार, एक स्वस्थ इंसान को दिन में कम से कम 4-5 लीटर पानी पीने की आवश्यकता होती है. अगर आप इससे कम पानी पीते हैं, तो रात के समय आपको गला सूखने और तेज प्यास लगने की समस्या हो सकती है. इसलिए दिन के समय आप पर्याप्त पानी पिएं.

अधिक नमकीन चीजें खाना

हम सभी को नमकीन चीजें खाना बहुत पसंद है, जिसके कारण हम अधिक से अधिक नमकीन चीजों का सेवन करते हैं. लेकिन आपके जानकारी के लिए बता दे कि एक हेल्दी शरीर के लिए दिनभर में 5 ग्राम से ज्यादा नमक का सेवन हानिकारक हो सकता है. इससे ज्यादा नमक का सेवन शरीर पर निगेटिव असर डालने लगता है. दरअसल, नमक में सोडियम पाया जाता है, जो डिहाइड्रेशन का कारण बनता है. और इस वजह से आपको आधी नींद में जोरो की प्यास लग जाती है.

गला सूखने से बचाने के लिए उपाय

  • दिन भर में काम से कम 4 लीटर पानी पिए.
  • नमकीन चीजों का सेवन कम मात्रा में करे
  • अधिक मसालेदार खाना न खाएं
  • चाय कॉफी से थोड़ी दूरी बनाए
  • कैफीन वाले वस्तुओं के सेवन से बचे
  • दही, नींबू पानी, जूस जैसे पेय पदार्थ को अपने रूटीन में शामिल करें.

ये भी पढ़ें : Pregnancy Tips: मां बनने वाली है आप, तो इन बातों का रखे ख्याल, बेबी को नहीं पहुंचेगा कोई नुकसान

Hero Xoom: एक्टिवा की नींद उड़ाने मार्केट में आया ये नई स्कूटर, कीमत जानकर करेगा खरीदने का मन

0

Hero Xoom: मोटरसाइकिल और स्कूटर बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी Hero MotoCorp (हीरो मोटोकॉर्प) ने सोमवार को अपना नया स्कूटर Xoom को लॉन्च कर दिया है. यह एक फीचर लोडेड 110cc स्कूटर है. 100 सेगमेंट में कम्पनी की यह तीसरी गाड़ी है जिसे कंपनी ने नया रूप और डिजाइन पेश किया है.

Hero Xoom
Hero Xoom (Source-Google)

वहीं इस स्कूटर का मुकाबला Honda Dio, और TVS Jupiter के साथ होने वाला है, लेकिन इसे Honda Activa के प्रतिद्वंदी के रूप में भी देखा जा रहा है. ऐसे में अगर आप भी नया स्कूटर लेने का सोच रहे हैं तो आपके लिए यह स्कूटर बेस्ट हो सकता है.

Hero Xoom: फीचर्स और कीमत

कंपनी ने इस स्कूटर को नए वैरिएंट में लॉन्च किया है. जिसमे एलईडी हेडलाइट, टेल-लैंप और डीआरएल के साथ-साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स मौजूद है. वहीं, स्कूटर के लीन एंगल का पता लगाने के लिए जाइरोस्कोप का इस्तेमाल करता है. बता दे कि, कंपनी ने इस स्कूटर को तीन वैरिएंट में पेश किया है जिसकी कीमतें क्रमशः 68,599 रुपये, 71,799 रुपये और 76,699 रुपये हैं, जिनकी बुकिंग 1 फरवरी से शुरू हो चुकी है.

इंजन

नए स्कूटर को पॉवर देने के लिए कम्पनी ने 110.9cc मोटर का इस्तेमाल किया है, जो Maestro Edge 110 और Pleasure+ स्कूटर में भी मौजूद है. बता दे कि इस स्कूटर का आउटपुट स्तर भी समान हैं, जो 8.15hp का पीक पावर और 8.7Nm का टॉर्क जनरेट करता है. वहीं इसमें हीरो की i3S स्टार्ट/स्टॉप तकनीक (शीर्ष दो वेरिएंट पर) भी मौजूद है. 100cc सेगमेंट के अन्य मॉडल्स की तुलना में यह काफी फास्ट और हैंडी है.

जूम का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जानकारी देता है

हीरो जूम का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर काफी सारी जानकारी ऑफर करता है. इसमें स्पीडोमीटर, रीयल-टाइम माइलेज, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, क्लॉक और फ्यूल गेज है. साथ ही इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के माध्यम से राइडर को कॉल और एसएमएस का भी पता चलता है. हीरो ज़ूम में एक यूएसबी चार्जर भी दिया गया है.

ये भी पढ़ें : New Bike: इस महीने भारतीय बाजार में इन बाइक्स की होगी धमाकेदार एंट्री, देखें पूरी लिस्ट

New Bike: इस महीने भारतीय बाजार में इन बाइक्स की होगी धमाकेदार एंट्री, देखें पूरी लिस्ट

0

New Bike: वर्तमान समय में भारतीय बाजारों में मोटरसाइकिलों का डिमांड का काफी तेजी से बढ़ रहा है. जिसके कारण टू व्हीलर निर्माता कम्पनी अपने ग्राहकों के लिए नई-नई बाइक्स लेकर आती रहती है. ऐसे में अगर आप भी इस महीने नई बाइक लेने का मन बना रहे हैं और आपको समझ नहीं आ रहा है कि, कौन सी बाइक सबसे अच्छा और किफायती होगा, तो यह खबर आपके लिए काम का हो सकता है. आज हम आपको बताएंगे फरवरी के महीने में लॉन्च होने वाली कुछ शानदार बाइक्स के बारे में जिसे आप अपने बाइक कलेक्शन के लिस्ट में शामिल कर सकते हैं, तथा एक शानदार बाइक लेने का सपना पूरा कर सकते हैं.

New Bike
New BIke (Source-Google)

Pure EcoDryft EV (New Bike)

हाल ही में हैदराबाद स्थित स्टार्टअप कंपनी ने Pure EcoDryft EV से पर्दा उठाया था, जिसे इसी महीने लॉन्च किया जा सकता है. ऐसे में आप अपने बाइक्स के लिस्ट में इस मोटरसाइकिल को शामिल कर सकते है. बता दे कि, यह इस कंपनी की दूसरी इलेक्ट्रिक बाइक होगी. इससे पहले कंपनी ने Etryst 350 इलेक्ट्रिक बाइक को पेश किया था.

EcoDryft 3 kWh लिथियम बैटरी द्वारा संचालित है जो सिंगल चार्ज करने में 85-130 किमी दौड़ने में सक्षम है. वहीं यह बाइक 75 किमी/घंटा की स्पीड प्रदान कर सकती है.इसे कई स्मार्ट फिचर्स को एड करके तैयार किया गया है.

Triumph Street Triple

पिछले साल ही कंपनी ने इस बाइक को अपडेट किया था. जिसके बाद इस बाइक की बुकिंग 50,000 रुपये से शुरू हुई थी. बता दे कि कंपनी ने इसे तीन वेरिएंट – R, RS और Moto2 में पेश किया था. जिसमे moto 2 को लिमिटेड नंबर के साथ लॉन्च किया जायेगा. वहीं R और RS भारत में अपग्रेडेड सस्पेंशन, ब्रेक्स और इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ थोड़े से संशोधित डिजाइन के साथ आएगा. वहीं बात करे इसके कीमत की तो कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत को लेकर खुलासा नहीं किया है.

Matter Electric bike

मैटर कंपनी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल से पर्दा उठा दिया है,साथ ही इसे कुछ दिनो में लॉन्च भी किया जायेगा. मैटर इलेक्ट्रिक बाइक भारत की पहली इलेक्ट्रिक दोपहिया है जो लिक्विड-कूल्ड मोटर और लिक्विड-कूल्ड बैटरी द्वारा संचालित होती है, जो 10.5 kWh मिड-माउंटेड मोटर व्हील पर 520 Nm तक का टार्क जनरेट करती है. वहीं बात अगर इस बाइक के बैटरी की करे तो इसमें 5 kWh की बैटरी मौजूद है जो सिंगल चार्ज में 125 किमी से 150 किमी तक की रेंज देने में सक्षम है. आपको यह इलेक्ट्रिक बाइक क्लच के साथ 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ मिलेगी.

ये भी पढ़ें : Citroen eC3: जल्द ही इनोवा की नींद उड़ाने आ रही है ये 7 सीटर कार, कीमत भी होगी बहुत कम

Redmi के इन बजट स्मार्टफोन का नहीं है कोई तोड़,जानें फीचर्स और कीमत

0

Redmi Smartphone: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Redmi ने हाल ही में Redmi Note 12 Series के अपने तीन जबरदस्त फोन को भारत में लॉन्च किया था. इन 3 स्मार्टफोन में Redmi Note 12, Redmi Note 12 Pro और Redmi Note 12 Pro+ शामिल हैं. आइए आपको इनके फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में डिटेल में बताते हैं.

Redmi Note 12
image credit(Google)

Redmi Note 12 स्पेसिफिकेशन

Redmi Note 12 फोन में FHD + रिज़ॉल्यूशन के साथ 6.67-इंच OLED डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट दी गई है. स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 4 Gen 1 5G प्रोसेसर के साथ 4GB और 8GB के दो रैम वेरिएंट द्वारा चलता है. फोन में प्राइमरी शूटर 48MP का है और डेप्थ मॉड्यूल 2MP का है. सेल्फी कैमरे में 8MP का रेजोल्यूशन दिया गया है.

Redmi Note 12 Pro+ और 12 Pro स्पेसिफिकेशन

Redmi Note 12 Pro और Redmi Note 12 Pro+ को अधिकतर समान स्पेसिफिकेशन के
 साथ आते हैं. इन दोनों में 6.67-इंच FHD+ OLED पैनल और 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है. तीनों फोन में 5000mAh की बैटरी 33W फास्ट चार्जिंग के साथ दी गई है.कैमरे की बात करें तो Redmi Note 12, Redmi Note 12 Pro और Redmi Note 12 Pro+ में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

Price

Redmi Note 12 की शुरुआती कीमत 13,600 रुपये है. Redmi Note 12 Pro की शुरुआती कीमत करीब 19,300 रुपये और Redmi Note 12 Pro+ की शुरुआती कीमत करीब 23,000 रुपये है. हालांकि अभी इन तीनों फोन ऑफर चल रहे हैं अगर आप खरीदना चाहते हैं तो शॉपिंग वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Redmi Offers: Redmi Note 11SE पर मिल रही है 10 हजार तक की छूट, ऑफर देख टूट पड़े लोग,पढ़ें डिटेल

Pregnancy Tips: मां बनने वाली है आप, तो इन बातों का रखे ख्याल, बेबी को नहीं पहुंचेगा कोई नुकसान

0

Pregnancy Tips: मां बनना किसी भी महिला के लिए सौभाग्य की बात है. खासकर बात एहसासों की करे, तो प्रेगनेंसी के समय जो अहसास एक मां को होता है वह अहसास इस दुनिया में किसी भी चीज के मिलने पर नहीं होता है. जब कोई महिला पहली बार मां बनने वाली होती है तो उसके शरीर में कई सारे बदलाव आते हैं, लेकिन उन्हें ज्यादा कुछ मालूम नहीं होता है.

Pregnancy Tips
Pregnancy Tips (Source-Google)

ऐसे में किसी भी महिला को शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत होना अति आवश्यक है. प्रेगनेंसी के दौरान अगर किसी महिला के लिए सबसे कठिन वक्त डिलीवरी और उसके बाद का समय होता है. ऐसे में आपको पहले से ही खुद को तैयार करने की जरूरत है क्योंकि, इस समय आपको खुद साथ-साथ अपने बेबी का भी अच्छे से ध्यान रखना होता है. ऐसे में आज हम नई मां के लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं, जिसे फॉलो कर आप अपने बेबी का अच्छे से ध्यान रख सकती है.

Pregnancy Tips: आराम करें

जब बच्चा जन्म लेता है तो एक मां को उसका बहुत ध्यान रखना होता है. ज्यादातर छोटा बच्चा रात-रात भर जागता है, जिसके कारण मां को भी पूरी रात जगाना पड़ता है. ऐसे में अगर आपका बच्चा किसी और के साथ खेल रहा हो तो जरूरी है कि, आप अच्छी तरह से अपनी नींद पूरी कर लें, वरना आपके सेहत पर असर पर सकता है. जिसके बाद आपके साथ साथ आपका बच्चा भी बीमार पड़ सकता है.

Pregnancy Tips: इन्फेक्शन से रहे दूर

जब कोई महिला मां बनती है तो कुछ दिनों तक उसका शरीर या उसके आस पास काफी गंदगी रहता है जिसके कारण आप इन्फेक्शन का शिकार हो सकते हैं. ऐसे में आप अपने नवजात बच्चे को सुरक्षित रखने के लिए अपने आस पास के जगहों को साफ रखें, साथ ही आप खुद को भी साफ रखे.

हेल्थी डाइट ले

जब बच्चा जन्म लेता है तो वह पूरी तरह से मां के दूध पार ही निर्भर रहता है. ऐसे में आपको अच्छे प्रोटीन वाला भोजन करने की आवश्यकता है जिससे आपके शरीर में मिल्क प्रोड्यूस हो सके.

बच्चों का रखे ख्याल

जब आपका बेबी छोटा रहता है तो वह बार-बार टॉयलेट करता है. ऐसे में आप उसका डायपर चेंज करते रहे, जिससे आपका नवजात शिशु बीमार न पड़ सके. अगर आप ऐसा नहीं करते है तो आपके बच्चे को इन्फेक्शन और रैशेज का खतरा बढ़ सकता है.

ये भी पढ़ें : Hair care Tips: सर्दियों में अगर झड़ रहे हैं आपके बाल, तो अपनाएं ये नुस्खा, हप्ते भर में जड़ से खत्म होगी समस्या