Home Blog Page 936

WhatsApp बहुत जल्द लाने वाला है ये धांसू फीचर,बिना इंटरनेट के भी कर सकेंगे चैट,पढ़ें डिटेल

0

WhatsApp Update: आज के समय में जो व्यक्ति स्मार्टफोन चलाता है वो व्हाट्सएप (WhatsApp) का उपयोग जरूर करता है. जिसके कारण WhatsApp काफी लोकप्रिय है और सभी के लिए अनिवार्य बन गया है.हाल ही में WhatsApp ने यूजर्स की सुविधा के लिए प्रॉक्सी (Proxy) सपोर्ट की घोषणा की है. आइए इस फीचर के बारे में आपको डिटेल में बताते हैं.

Whatsapp
image credit (google)

इंटरनेट बंद होने पर भी करेगा काम

आपको बता दें कि व्हाट्सएप के इस प्रॉक्सी फीचर की मदद से इंटरनेट बैन या ब्लॉक होने की स्थिति में भी लोगों से मैसेज भेजकर बात की जा सकती है. सरकार की ओर से भी इंटरनेट सर्विस को बंद कर दिया जाता है ये फीचर जब भी काम करेगा.यूजर्स के लिए फीचर बिल्कुल मुफ्त होगा.

प्रॉक्सी फीचर को ऐसे करें चालू

सबसे पहले अपने व्हाट्सएप को अगर आपने अपडेट नहीं किया है तो उसे अपडेट करें. इसके बाद व्हाट्सएप की सेटिंग में जाकर Storage and Data के विकल्प पर टैप करें और Proxy को सेलेक्ट करें. अब Proxy एड्रेस को भरें और सेव करें. कनेक्ट होने के बाद एक चेकमार्क आ जाएगा जिसके बाद इंटरनेट बंद होने की स्थिति में आप मैसेज कर पाएंगे.

सुरक्षित रहेगी चैट

बता दें Proxy फीचर की मदद से यूजर किसी संस्थान या वॉलेंटियर के सर्वर से एप को कनेक्ट करके व्हाट्सएप पर दूसरे व्यक्ति को मैसेज भेज सकते हैं. लेकिन बड़ा सवाल यह है कि क्या यूजर की प्राइवेसी मजबूत रहेगी या नहीं तो उस चीज का जवाब देते हुए व्हाट्सएप ने बताया है कि इस फीचर से कनेक्ट होने के बाद यूजर की प्राइवेसी को कोई खतरा नहीं होगा.इस फीचर पर व्हाट्सएप एंड टू एंड एन्क्रिप्टेड होगा.

ये भी पढ़ें : WhatsApp जल्द लॉन्च करने वाला है अपना ये धांसू फीचर,वॉट्सऐप को बिना खोले हो सकेगी कॉलिंग,पढ़ें डिटेल

Citroen eC3: जल्द ही इनोवा की नींद उड़ाने आ रही है ये 7 सीटर कार, कीमत भी होगी बहुत कम

0

Citroen eC3: हाल ही में फ्रैंच वाहन निर्माता कंपनी Citroen ने अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार Citroen eC3 की टीजर पेश कर ग्राहकों को जानकारी दी थी. जिसके बाद कंपनी जल्द ही अपनी नई इलेक्ट्रिक कार Citroen eC3 को लॉन्च करने वाली है. बता दे कंपनी इन कारों के जरिए भारतीय बाजार में अपना दबदबा बनाने की कोशिश कर रही है.

Citroen eC3
Citroen eC3 Car (Credit-File Photo)

Citroen eC3 को आने वाले हफ्तों में लॉन्च किया जायेगा, वहीं नई Citroen 7-सीटर SUV के 2023 की दूसरी छमाही में लॉन्च होने का अनुमान लगाया जा रहा है. यहां हम आपको अपकमिंग Citroen कारों के बारे में जानकारी देंगे.

कुछ दिन पहले शुरू हुई थी बुकिंग

बता दे कि कुछ दिन पहले ही Citroen eC3 की बुकिंग 25,000 रुपये में शुरू हो चुकी है. वहीं, लॉन्च होने के बाद यह इलेक्ट्रिक कार टाटा Tiago EV को टक्कर देगी. बता दे कि इसकी कीमत 8.49 लाख रुपये से 11.79 लाख रुपये है. Citroen eC3 को लाइव और फील वैरिएंट के साथ उपलब्ध कराया जाएगा, जो 29.2kWh बैटरी पैक और एक इलेक्ट्रिक मोटर (57bhp/143Nm) के साथ मार्केट में पेश किया जाएगा.

Citroen eC3: फीचर्स और सेफ्टी

अगर इस कार की फीचर्स की बात करें तो, इसमें ICE मॉडल की तरह मैनुअल एसी, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, Apple CarPlay और Android Auto, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ 10-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे कई फीचर से लैस है. इस कार में कनेक्टेड कार टेक भी मिलता है, जिसमें चार्जिंग स्टेटस, लोकेशन और कई अन्य फीचर्स को एक्सेस किया जा सकता है. साथ ही Citroen eC3 को दो मॉडल फील और लाइव में पेश किया जायेगा. अगर बात करें इस कार की सेफ्टी फीचर्स की तो इसमें EBD के साथ ABS और ड्यूल एयरबैग मिलेगा.

इन कारों को देगी टक्कर

नई 7 सीटर Citroen eC3 एसयूवी लॉन्च होने के बाद टाटा Tiago EV, Renault Triber जैसे गाड़ी को टक्कर देगी. लीक रिपोर्ट की माने तो इसके प्रोडक्शन-रेडी मॉडल का नाम Citroen C3 Aircross होगा. हालांकि, इसके डिजाइन और फीचर्स में कई बदलाव देखने को मिल सकता है.

ये भी पढ़ें : Tata Tiago EV की डिलीवरी हुई शुरू, इन राज्यों में हैं सबसे अधिक डिमांड, जानें

RBI: अदाणी ग्रुप पर आरबीआई हुआ सख्त,किस बैंक ने कितना दिया कर्ज,जानकारी आई सामने,पढ़ें

0

हिंडनवर्ग की रिपोर्ट के बाद अदाणी समूह की नेटवर्थ में लगातार गिरावट जारी है. 10 दिन में अब तक करीब 65 अरब डॉलर का नुकसान गौतम अदाणी को हो चुका है और वो दुनिया के टॉप 3 अमीरों की लिस्ट से बाहर हो चुके हैं.अदाणी समूह की बिगड़ती स्थिति के बाद भारतीय रिजर्व बैंक(RBI) ने देश के ऐसे सभी बैंक जिन्होंने अदानी ग्रुप को कर्ज दिया है उनसे कर्ज से संबंधित जानकारी मांगी है.

RBI
RBI

आरबीआई द्वारा जानकारी मांगने के बाद भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने जानकारी देते हुए कहा है कि उन्होंने अदाणी ग्रुप को बड़ा कर्ज दिया है. एसबीआई के अध्यक्ष दिनेश खारा ने ब्लूमबर्ग को बताते हुए कहा कि अदानी ग्रुप बैंक की सारी किश्तों को समय पर चुका रहा है चिंता की कोई बात नहीं है.

SBI और PNB ने दिया इतना कर्ज

एसबीआई ने आरबीआई को जानकारी देते हुए कहा कि अदानी ग्रुप पर उसका उसका कुल कर्ज 27 हजार करोड़ रुपये का है. अगर पीएनबी के कर्ज की बात की जाए तो अदानी ग्रुप पर पंजाब नेशनल बैंक का कुल कर्ज लगभग 7000 करोड रुपए का है. वहीं जम्मू-कश्मीर बैंक ने भी ग्रुप को लगभग 250 करोड़ रुपए का कर्ज दिया है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अदाणी समूह की कर्ज की स्थिति पर कहा है कि SBI,BOB जैसे सरकारी बैंक और वित्तीय संस्थान पूरी तरह सुरक्षित हैं लोगों को घबराने की आवश्यकता नहीं है.

ये भी पढ़ें: अब KYC के लिए बैंक जाने नहीं पड़ेगी जरूरत, RBI ने V -CIP सुविधा की शुरू,पढ़ें पूरी डिटेल

Noise की जबरदस्त स्मार्टवॉच हुई लॉन्च,एक साथ 5 लोगों को कर सकेंगे कॉल,जानें फिचर्स

0

NoiseFit Force Smartwatch launched in india: अगर आप स्मार्ट वॉच पहनने के शौकीन हैं तो शुक्रवार को टेक कंपनी Noise द्वार लॉन्च की गई स्मार्टवॉच NoiseFit Force आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकती है. अगर आप एडवेंचर और फन करना पसंद करते हैं तो ये स्मार्टवॉच आपको निराश नहीं करेगी. 3 फरवरी से इस स्मार्ट वॉच की बिक्री भी चालू हो चुकी है. आइए आपको इसकी डिटेल बताते हैं.

NoiseFit-Force-Smartwatch
image credit(Google)

खासियत (Features)

स्मार्ट वॉच की अगर हम डिस्प्ले की बात करें तो वॉच में 1.32 इंच IPS हाई-रेजॉलूशन डिस्प्ले पेश की गई है. स्मार्ट वॉच की सबसे बड़ी खास बात ये है कि यूजर इससे एक साथ 5 लोगों को कॉल कर सकता है. कंपनी का दावा है कि यह स्मार्ट वॉच की बिना हैंग किए हुए यूजर को अच्छा अनुभव लंबे समय तक देगी.

स्मार्ट वॉच को पावर देने के लिए 300 mAh की बैटरी दी गई है. स्मार्ट वॉच सिंगल चार्ज में 7 घंटे तक दम देगी. यूजर के स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए स्मार्ट वॉच में SPO2 लेवल, स्लीप और हार्ट रेट मॉनिटर दिए गए हैं. खास तौर पर महिलाओं के लिए इस स्मार्ट वॉच में 30 मोड दिए गए हैं. यूज़र स्मार्ट वॉच में वॉइस असिस्टेंट के साथ गेम्स मोड और थिएटर मोड का एक्सेस ले सकते हैं. स्मार्ट वॉच मजबूत बॉडी,IP68 वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंस रेटिंग के बाजार में उतारी गई है.

कीमत (Price)

स्मार्ट वॉच की कीमत की बात करें तो इसे भारत में 2,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.ग्राहक इसे कंपनी की वेबसाइट GoNoise और ऐमजॉन से खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़ें : Aadhaar Update: आधार कार्ड पर अगर आपकी फोटो है खराब तो ना लें टेंशन, ऐसे होगी चेंज,जानें

Aadhar Card: घर बैठे कैसे आसानी से आधार कार्ड में एड्रेस कर सकते हैं चेंज,जानें आसान तरीका

0

Aadhar Card: आधार कार्ड (Aadhar Card) आज के समय में ऐसा अनिवार्य दस्तावेज बन चुका है जो सरकारी और गैर सरकारी कार्यों के लिए बहुत जरूरी है. कई बार ऐसा होता है की आधार कार्ड धारक किसी नई जगह पर अपना घर बना लेता है या किसी कारण उसका एड्रेस बदल जाता है तो उसको आधार कार्ड में एड्रेस चेंज कराने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसलिए आज हम ऐसा आसान तरीका बताने जा रहे हैं जिससे आप आसानी से अपने आधार कार्ड में एड्रेस को चेंज कर सकते हैं.तो चलिए पढ़ना कीजिए शुरू.

Aadhar Card Update
Aadhar Card (File Photo)

इन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता

सबसे पहले ध्यान रखें कि आपके पास एड्रेस चेंज करने के लिए उस ऐड्रेस का पासपोर्ट, बैंक स्टेटमेंट / पासबुक, पोस्ट ऑफिस अकाउंट स्टेटमेंट / पासबुक, राशन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, सरकारी फोटो आईडी कार्ड / सर्विस फोटो पहचान पत्र, स्थानीय विधायक पार्षद या अन्य कोई प्रतिनिधि का लिखित दस्तावेज होना जरूरी है.

ऐसे होगा आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट

– सबसे पहले आधार की वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं.
– इसके बाद ‘माई आधार’ विकल्‍प में जाएं.
फिर Update Your Aadhaar विकल्‍प पर क्लिक करें.
– अब आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट करने वाले विकल्‍प पर क्लिक करें.
– इसके बाद लॉग इन करें, जिसमें आप 12 डिजिट का आधार संख्‍या, कैप्‍चा कोड भरकर सेंड OTP पर क्लिक करें.
– रजिस्‍टर्ड नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करके आप लॉग इन कर सकते हैं.
– इसके बाद अब अपडेट आधार पर जाएं और फिर प्रोसिड टू आधार पर‍ क्लिक करें.
– अब आपके सामने मौजूदा एड्रेस या फिर जो एड्रेस आप बदलना चाहते हैं उसका विकल्‍प आएगा.
– यहां आपको नया एड्रेस फील करना है और फिर एक सपोर्टिंग डॉक्‍यूमेंट का विकल्‍प चुनना होगा, जिसमे आपका नया एड्रेस हो.
– फिर चेक बॉक्‍स को सेलेक्‍ट करके नेक्‍स्‍ट पर क्लिक करें.
– इसके बाद आपको 50 रुपए का पेमेंट करना होगा, पेमेंट के बाद एक रिसिप्‍ट मिलेगी.
– 24 घंटे में आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट हो जाएगा.

ये भी पढ़ें : Airtel के इस जबरदस्त प्लान में पुरानी कीमतों में ही मिलेगा अब ये बंपर फायदा,पढ़ें डिटेल

Tata Tiago EV की डिलीवरी हुई शुरू, इन राज्यों में हैं सबसे अधिक डिमांड, जानें

0

Tata Tiago EV: टाटा मोटर्स ने किफायती इलेक्ट्रिक कार Tata Tiago EV की डिलीवरी चालू कर दी है. बता दे कि टियागो ईवी को पिछले साल सितंबर के अंत में लॉन्च किया गया था. जिसके बाद कम्पनी ने ऑटो एक्सपो शो में बताया था कि, इस कार की 20,000 से ज्यादा बुकिंग मिली हैं, जिसमे 10,000 बुकिंग पहले दिन ही हो गई थी.

Tata Tiago EV
Tata Tiago EV (File PHoto)

वहीं,कंपनी ने भारत के 133 शहरों में 2,000 यूनिट्स के साथ इस कार की डिलीवरी चालू कर दी है. आपको बता दें कि सस्ती इलेक्ट्रिक कार को 8.49 लाख रुपए की कीमत में लॉन्च की गई, वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 11.79 लाख रुपए तय की गई है. बता दे कि यह इन गाड़ियों के एक्स शोरूम प्राइस है.

Tata Tiago EV: कैसा है बैटरी और रेंज

टाटा टियागो ईवी में कंपनी ने दो बैटरी पैक दिए है जो क्रमशः 9.2kWh और 24kWh का बैटरी पैक ऑप्शन के साथ आती है. बता दे कि कम्पनी बड़े बैटरी पैक वर्जन की डिलीवरी पहले कर रहा है. वहीं, छोटे बैटरी पैक वर्जन की डिलीवरी फरवरी के अंत तक की जायेगी. वहीं यह इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में क्रमशः 250km और 315km की दूरी तय करेगी.

और कितना करना पड़ेगा इंतजार

अगर आप भी टाटा टियागो ईवी (Tata Tiago EV) के कम रेंज वाले मॉडल का इंतजार कर रहे हैं, तो अभी आपको 5 से 6 महीने तक इंतजार करना पड़ सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रॉपिकल मिस्ट और टील ब्लू रंग के मॉडल की ज्यादा डिमांड है. बता दे कि यह गाड़ी कंपनी के जिप्ट्रॉन हाई-वॉल्टेज आर्किटेक्चर पर बेस्ड है.

इन राज्यों में हैं सबसे अधिक डिमांड

मजे की बात यह है कि, टाटा टियागो ईवी की सबसे ज्यादा बुकिंग बिहार, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में हुई है. इससे भी दिलचस्प बात यह है कि इन राज्यों से अधिक रेंज देने वाली मॉडल की ज्यादा डिमांड है. हालंकि इन जगहों पर बेहतर चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर ना होने से ग्राहकों को समस्या आ सकती है.

ये भी पढ़ें : Tata Sumo: एक बार फिर से नए अवतार में धमाल मचाने आ रही है टाटा सूमो, जानें शानदार फीचर्स

Tata Sumo: एक बार फिर से नए अवतार में धमाल मचाने आ रही है टाटा सूमो, जानें शानदार फीचर्स

0

TATA Sumo: एक वक्त था जब सुमो गाड़ी (Sumo Car) को ग्राहकों द्वारा खूब पसंद किया जाता था. यह गाड़ी अपने जमाने की सबसे पॉपुलर एसयूवी गाड़ियों के लिस्ट में शामिल थी. ऐसे में एक बार फिर से टाटा मोटर्स (Tata Motors) ग्राहकों के यादों को ताजा करते हुए अपनी पॉपुलर एसयूवी टाटा सूमो (Tata Sumo) को नए अवतार में पेश करने की तैयारी में है.

Tata Sumo
Tata Sumo (Source-Google)

बता दे कि इस नई सुमो में कंपनी ने कई नए एडवांस फीचर्स एड किया है. साथ ही इस कार में पहले से ज्यादा केबिन स्पेस दिया गया है. वहीं कंपनी इस कार को (Tata Sumo 2023) इसी वर्ष पेश करने वाली है. इसके अलावा आपको इस कार के लुक में भी परिवर्तन देखने को मिलेगा.

Tata Sumo: फीचर्स

अगर बात करे इस कार के फिचर्स के बारे में तो इसमें कंपनी ने क्रूज कंट्रोल के साथ साथ कई एडवांस फीचर्स एड किए है. वहीं कंपनी ने इसके सेफ्टी पर भी फोकस किया है. कई रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी अपनी इस दमदार एसयूवी को इसी साल अगस्त तक लांच कर सकती है.

कैसा है इसका इंजन?

Tata Sumo
Tata Sumo (Source-Google)


बात करे इसकी इंजन की तो बता दे कि कम्पनी ने इस नई एसयूवी में 2936 सीसी के डीजल इंजन दिया है जो एक लीटर में 15 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. हालंकि कंपनी ने अभी तक इस कार को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है. वहीं अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत 7 लाख से 10 लाख होगी.

ये भी पढ़ें : Tata Harrier: अब आप भी 17 लाख की इस धांसू SUV को मात्र 35 हजार रुपए में खरीद पाएंगे, जानें कैसे?

Guava benefits: अमरूद खाने के ये 5 फायदें जानकर चौंक जाएंगे आप, पढ़ें

Guava benefits: चाहे बड़े हो या बच्चें अमरूद खाना किसे पसंद नहीं होता है. इसमें मौजूद विटामिन-सी, ए और ई हमारे शरीर के लिए बेहद फायदेमंद होता है.

अमरूद को सुपर फ्रूट भी कहा जाता है क्योंकि इसमें संतरे से चार गुना ज्यादा विटामिन-सी और पाइनएप्‍पल से 3 गुना ज्यादा प्रोटीन और चार गुना ज्यादा फाइबर पाया जाता है. यह भी कहा जाता है कि इसमें केले से अधिक पोटैशियम होता है. तो आइए जानते हैं अमरूद के फ़ायदे के बारे में –

अमरूद के अनोखे फायदें (Guava Benefits)

1) अमरूद वजन को नियंत्रण में रखने में फायदेमंद होता है. अमरूद में फाइबर काफी अच्छी मात्रा में होता है, ऐसे में अगर इसे सुबह खाली पेट खाया जाए तो इससे लंबे समय तक भूख नहीं लगती है.

2) खाली पेट अमरूद खाने से कब्ज की समस्या में निजात मिलता है. अमरूद में मौजूद फाइबर मल को नरम बनाता है, इससे मल आसानी से निकल जाता है.

3) अमरूद में मैग्नीशियम प्रचुर मात्रा में पाया जाता है. इससे तनाव दूर होता है. हेल्थ एक्सपर्ट की मानें तो मैग्नीशियम तनाव को दूर करने में सहायक होता है.

4) अमरूद खाने से इम्यून सिस्टम मजबूत होता है.इसके नियमित सेवन से सेहत पर अनुकूल असर पड़ता है.

5) अगर आपके बच्चे के पेट में कीड़े हैं तो उस अमरूद खिलाना चाहिए. जल्द ही सारे कीड़े खत्म हो जाएगे.

ये भी पढ़ें:Muli ka achar: सर्दियों में मिनटों में बनाएं और तुरंत खाएं चटपटा मूली का अचार, जानें रेसिपी

SBI का ये फाड़ू प्लान रातों रात बना देगा लखपति, घर बैठे चैन से कटेगी जिंदगी, जानें कैसे?

0

SBI: देश का सबसे बड़ा बैंको के लिस्ट में गिने जाने वाला SBI इन दिनों कई धांसू प्लान लेकर आ रहा है. ऐसे में आप भी इससे जुड़कर हर महीने लाखों की कमाई कर सकते हैं. जी हां! आपने बिलकुल सही सुना, इन दिनों एसबीआई देशभर में अपने एटीएम बढ़ाने पर फोकस कर रहा है, जिसका मकसद अधिक से अधिक लोगों को रोजगार देना है.

SBI
SBI (Source-Google)

अगर आप भी बेरोजगार है और बढ़िया रोजगार का अवसर तलाश रहे हैं, तो यह स्कीम आपके लिए सबसे बेस्ट है. बता दे कि इसके लिए आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा, उसके बाद ही आप आवेदन कर सकते हैं. एसबीआई (SBI) इस प्लान के तहत सभी जिलों में अपना एटीएम (ATM) स्थापित कर रहा है. ऐसे में आप भी एटीएम लगवाकर घर बैठे हर महीना 60 हजार रुपये कमा सकते हैं.

SBI: कैसे कमा सकते हैं मोटी रकम

आप भी एटीएम की फ्रेंचाइजी Plan के जरिए मोटी रकम कमाना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए बहुत काम का है. इस स्कीम का लाभ उठाने से पहले आपको कुछ आवश्यक शर्तो का पालन करना होगा. बता दे कि इस प्लान का लाभ उठाने वाले व्यक्ति के पास 50-80 स्क्वॉयर फुट जमीन खाली होना जरूरी है.

वहीं आपके जमीन की दूरी दूसरे एटीएम से 100 मीटर होना चाहिए. इतना ही नहीं आपकी जमीन हाईवे या फिर मार्केट में होना चाहिए, जहां आसपास कोई दूसरा एटीएम न हो.साथ ही उस जमीन में 24 घंटे बिजली सप्लाई होना चाहिए. इसके बाद एटीएम से प्रतिदिन करीब 300 ट्रांजैक्शन की क्षमता होना जरूरी है. जहां एटीएम लगाया जाना हो, वह दुकान पक्की ईंट का बना हो .साथ ही ATM लगवाने के लिए सोसायटी अथॉरिटी की मंजूरी होना भी जरूरी है.

इन Documents की होगी आवश्यकता

अगर कोई व्यक्ति इसके लिए आवेदन करता है तो सबसे पहले उस इंसान के पास आधार कार्ड, पैन कार्ड या वोटर आईडी कार्ड होना आवश्यक है. वहीं, इसके अलावा एड्रेस प्रूफ (राशन कार्ड या इलेक्ट्रिसिटी बिल), बैंक अकाउंट नंबर और पासबुक, फोटोग्राफ, ई मेल आईडी, फोन नंबर, जीएसटी नंबर और फाइनेंशियल कागज होना जरूरी है.

अगर आपके पास यह सारा डॉक्यूमेंट्स है तो आप इसका आवेदन कर सकते हैं. वहीं बात करे इस स्कीम से मिलने वाले फायदे के बारे में तो बता दे कि, इस स्कीम से आपको हर महीने 60 हजार रुपए का लाभ मिलेगा यानी आप घर बैठे बैठे साल भर में 7 लाख 20 हजार रुपए का कमाई कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें : Budget 2023: अब PAN Card भी करेगा पहचान पत्र का काम,कारोबारी भी रख सकेंगे डिजिलॉकर में अपना रिकॉर्ड

Tata Harrier: अब आप भी 17 लाख की इस धांसू SUV को मात्र 35 हजार रुपए में खरीद पाएंगे, जानें कैसे?

0

Tata Harrier: अगर आप भी टाटा हैरियर (Tata Harrier) लेने का मन बना रहे हैं, लेकिन कम बजट के कारण अपना सपना पूरा नहीं कर पा रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए काम का हो सकता है. बता दे कि टाटा हैरियर (Tata Harrier) एक किफायती एसयूवी है जिसकी कीमत लगभग 17 लाख रुपए है. कंपनी ने इस कार को मिड रेंज में पॉवरफुल इंजन और आधुनिक फीचर्स के साथ पेश किया है. जिसे आप मात्र 35 हजार में खरीद सकते हैं. जी हां चौकिए मत! अब आप भी इस गाड़ी को मात्र 35 हजार में खरीद पाएंगे. आइए पूरी डिटेल जानते हैं…

Tata Harrier
Tata Harrier (Source-Tata Motors)

कैसे खरीद सकते हैं यह कार?

अगर आप इस कार को शोरूम से लेने जाते हैं तो आपको 17.5 लाख रुपए की कीमत चुकानी पड़ेगी. ऐसे में आप अपने मन पसंद कार को फाइनेंस प्लान यानी ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं क्योंकि कंपनी अपनी इस प्रीमियम एसयूवी पर आकर्षक फाइनेंस प्लान भी ऑफर कर रही है.

क्या है फाइनेंस प्लान?

टाटा हैरियर (Tata Harrier) के XE वेरिएंट को खरीदने के लिए आपको किसी भी बैंक से 9.8 प्रतिशत के ब्याज दर पर 16,55,756 रुपये का लोन मिल जायेगा. उसके बाद कंपनी को 1 लाख रुपये का डाउन पेमेंट देकर आप अपनी गाड़ी घर ला सकते हैं. आपको बता दें कि बैंक टाटा हैरियर (Tata Harrier) के एक्सई वेरिएंट पर लोन 5 वर्ष यानी 60 महीनों के लिए उपलब्ध कराती है. जिसपर आपको 5 साल तक हर महीने 35,017 रुपये की मंथली ईएमआई देनी होगी.

Tata Harrier: स्पेसिफिकेशन

कम्पनी ने इस एसयूवी में 1956 सीसी का डीजल इंजन लगाया है जो मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है. वहीं यह कार 167.67 बीएचपी की पावर और 350 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. वहीं इसके माइलेज की अगर हम बात करें तो कंपनी इसमें 16.35 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज ऑफर करती है. साथ ही इस गाड़ी में कई एडवांस फीचर्स मौजूद है.

ये भी पढ़ें : Quantino TwentyFive Car: अब पेट्रोल डीजल,सीएनजी और इलेक्ट्रिसिटी के बिना भी चलेगी ये अनोखी कार, जानें कैसे?