Home Blog Page 1059

IRCTC वेबसाइट में सेंधमारी करने पर Railway ने 35 लाख से ज्यादा यात्री टिकट ID की बंद,पढ़ें पूरी खबर

0

लाखों यात्री प्रत्येक दिन भारतीय रेलवे (Indian Railway) द्वारा सफर करते हैं. ये यात्री अपनी टिकटों को बुक करवाने के लिए IRCTC सहित बाहरी एजेंटों के द्वारा अपनी टिकट को बुक करवाते हैं. लेकिन अब बाहरी एजेंटों द्वारा टिकट बुकिंग में धांधली के कारण रेल मंत्रालय सख्त हो गया है.

पूर्व केंद्रीय राधा मोहन सिंह की अध्यक्षता वाली रेल संबंधी स्थायी समिति ने संसद में पेश रिपोर्ट में उपरोक्त बात का खुलासा हुए बताया कि बताया कि 2015-16 से 2021-22 (नवंबर 2021तक) आईआरसीटीसी से 3744995 लाख निजी यूजर आईडी रद किए गए. इसमें 2019-20 में 1120236 और 2020-21 में 1162493 यूजर आईडी रद्द किए गए.

Indian Railways(IRCTC)
Indian Railway

आपको बता दें आईआरसीटसी की वेबसाइट पर आम जनता के लिए प्रतिदिन सुबह 8 बजे एडवांस रिवर्जेशन टिकट बुकिंग (एसी श्रेणी), 10 बजे तत्काल टिकट बुकिंग व 11 बजे स्लीपर के लिए एडवांस रिजर्वेशन शुरू होता है. इस दौरान आईआरसीटसी के लाखों सब-एजेंट वेबसाइट पर किसी भी प्रकार का टिकट बुकिंग करने पर प्रतिबंध है.

लेकिन प्रतिबंध के बावजूद एजेंट आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर अवैध तरीके से सेंधमारी कर रहे हैं. इस कारण कनफर्म टिकट चंद पलों में बुक हो जाते हैं और अधिकांश रेल यात्रियों के हाथ वेटिंग टिकट लगता है. इस धंधे में सब-एजेंट के अलावा दलाल व छोटे व्यापारी भी संलिप्त हैं.

टिकटों की कालाबाजारी में लगे सब एजेंट आधुनिक सॉफ्टवेयर का प्रयोग करते हैं. यह गूगल व मार्केट में आसानी से उपलब्ध है. इसमें यात्री का नाम, पता, उम्र, मोबाइल नंबर आदि पहले से दर्ज कर दिया जाता है.

सॉफ्टवेयर से प्रतिबंध के बाद भी वेबसाइट में सेंध लगाना आसान है और एक बार क्लिक करने के बाद सॉफ्टवेयर आईआरसीटीसी सर्वर में हिट करता रहता है जब तक ट्रांजेक्शन पूरा नहीं हो जाता है. वहीं, आम यात्री सामान्य कंप्यूटर सिस्टम से कनफर्म टिकट लेने का प्रयास करता है, लेकिन वह सफल नहीं हो पाता है. समिति ने कहा है कि रेलवे को इस समस्या का स्थायी समाधान करना होगा.

ये भी पढ़ें : Indian Railway: ट्रेन की पटरी के पास क्यों रखे होते हैं ये आलमारी जैसे बॉक्स? जानिए रोचक कारण

Dizo की इस Smartwatch पर मिल रहा है 60 %का बंपर डिस्काउंट, देखें धांसू फीचर्स और तुरंत लपक लें मौका

0

स्मार्टवॉच (Smartwatch) लवर्स के लिए Reaylme के पार्टनर ब्रैंड डिजो (Dizo) ने भारत में अपनी नई शानदार स्मार्टवॉच Dizo Watch D लॉन्च की है. इस स्मार्टवॉच में 2 महीनों की स्टैंडबाय टाइम के साथ पेश किया गया है. कंपनी का दावा है कि स्मार्टवॉच में सेगमेंट का सबसे बड़ा डिस्प्ले दिया गया है.

डिस्प्ले

स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो डिजो वॉच डी में 1.8 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. यह सेगमेंट की स्टैंडर्ड साइज की स्मार्टवॉच के मुकाबले 15 फीसदी ज्यादा बड़ा है.दिन के उजाले में अच्छी विजिबिलिटी के लिए इसमें 550nits हाई ब्राइटनेस और 240×286 रिजोल्यूशन का सपोर्ट है. इसमें मेटल फ्रेम के साथ टैंपर्ड ग्लास दिया गया है. यह 5 कलर ऑप्शन- स्टील व्हाइट, ब्रोंज ग्रीन, क्लासिक ब्लैक, कॉपर पिंक और डार्क ब्लू में लाई गई है.

डिजाइन

डिजाइन को आकर्षक बनाने के लिए इसके साइड बटन पर DIZO लोगो बना है. इसमें 150 से ज्यादा वॉचफेस का सपोर्ट मिलता है. स्मार्टवॉच 110+ स्पोर्ट्स मोड के साथ आती है जिसमें जिमनास्टिक, योग, हाइकिंग, क्रॉस फिट, डांसिंग, दौड़ना, चलना और साइकिल चलाना, कराटे, ताइक्वांडो, घुड़सवारी, डिस्क गेम शामिल है.

Smartwatch
#image_title

फिटनेस के साथ, डिज़ो वॉच डी आपका ब्लड ऑक्सीजन लेवल (SpO2) के स्तर पर भी नज़र रखती है, हार्ट रेट को 24×7 मॉनिटर करती है, नींद को ट्रैक करती है, और महिलाओं के लिए मासिक धर्म साइकिल ट्रैकिंग के साथ पानी रिमाइंडर देती है.

कीमत

कंपनी ने इसकी कीमत 4,999 रुपये रखी है. हालांकि लेकिन फ्लिपकार्ट से इसे 60 % की छूट के साथ मात्र 1999 रूपये में खरीदा जा सकता है.

ये भी पढ़ें : Youtube यूजर्स को देने वाला है जोर का झटका,अब free नहीं मिलेगी ये सुविधा,जानें

OPPO के इस शानदार Smartphone पर अमेजन दे रहा है 35 % का बंपर डिस्काउंट, देखें पूरी डिटेल

0

OPPO: हाल ही में स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने (Oppo) ने मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन Oppo A57 को लॉन्च कर दिया था. कंपनी का यह लेटेस्ट हैंडसेट एक सस्ते बजट का स्मार्टफोन है. आइए इसके जबरदस्त फीचर्स के बारे में आपको बताते हैं.

OPPO A57 Specifications

OPPO A57 में 6.56 इंच का वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले है, जो 720 x 1612 पिक्सल, एलसीडी पैनल और फुल एचडी+ रिजॉल्यूशन के साथ है। ये फोन MediaTek Helio G35 चिपसेट पर काम करता है. ये Android 12 OS पर आधारित है और ColorOS 12.1 के साथ है. इसमें 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज है. इसमें माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है जिससे स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है.

Oppo
#image_title

OPPO A57 Battery & Camera

बात करें अगर ओप्पो A57 के बैटरी की तो इसमें 5,000 mAh बैटरी है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है. इसे यूएसबी-सी पोर्ट से चार्ज किया जा सकता है. फोन में दो रियर बैक कैमरा है, जिसमें मुख्य कैमरा 13 मेगापिक्सल का है और डेप्थ सेंसर 2 मेगापिक्सल का है. इसके साथ ही एलईडी फ्लैश लाइट भी दी गई है. इसका फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल सेल्फी के साथ है.

OPPO A57 Features

ओप्पो A57 में ब्लूटूथ 5.0, डुअल 4जी वीओएलटीई, एक 3.5 एमएम हेडफोन स्लॉट, वाई-फाई और जीपीएस जैसे कनेक्टिविटी फीचर हैं.इसमें सुरक्षा के लिए फेस अनलॉक और साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. इसका वजन करीब 187 ग्राम है.

OPPO A57 कीमत

OPPO A57 की कीमत वैसे तो 16990 रूपये है. लेकिन इसे Amazon India 35% के बंपर डिस्काउंट के बाद 10999 रूपये में खरीदा जा सकता है.

ये भी पढ़ें : Youtube यूजर्स को देने वाला है जोर का झटका,अब free नहीं मिलेगी ये सुविधा,जानें

UPI Update: पेटीएम के जबरदस्त फीचर ने मचाया धमाल बिना इंटरनेट भी कर सकेंगे ट्रांजैक्शन

0

Paytm New Feature: हम में से अधिकांश लोग अब ट्रांजैक्शन के लिए ऑनलाइन डिजिटल पेमेंट का इस्तेमाल करते हैं इस ट्रांजैक्शन के लिए हम Paytm, Phonepay, Googlepay या अन्य प्लेटफार्म का इस्तेमाल करते हैं यह सारी एप्लीकेशन डाटा कनेक्शन होने पर ही सुचारु रुप से काम करती हैं लेकिन आज हम आपको ये बताएंगे कि कैसे आप फोन में इंटरनेट कनेक्शन ना होने के बाद भी इमरजेंसी की स्थिति में ट्रांजेक्‍शन कर सकेंगे.

Paytm

डिजिटल भुगतान और भी आसान बनाने के लिए कंपनियां नए-नए फीचर्स लेकर आती रहती हैं फिलहाल पेटीएम ने एक नया फीचर लॉन्च किया है जिसका नाम है टैप टू फीचर दिया गया है जिसकी सहायता से आपको भुगतान करने के लिए आपको किसी भी क्यूआर कोड को स्कैन करने की आवश्यकता नहीं होगी सिर्फ मोबाइल को पीओएस मशीन के नजदीक ले जाकर टच करने से ही ट्रांजैक्शन सक्सेस हो जाएगा.

क्या है प्रोसीजर (what is process)


इस फीचर का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले युजर को अपने कार्ड में इस सर्विस को एक्टिवेट करना होगा जिसके लिए सबसे पहले आपको कार्ड चूूज करना होगा नया कार्ड जोड़ने के बाद आपको कार्ड से जुड़ी बेसिक जानकारी दर्ज करनी होगी इसके बाद नियम व शर्तों को स्वीकार करना होगा नियम व शर्तों को स्वीकार करने के बाद आपके कार्ड से जुड़े नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे आपको सबमिट करना होगा ओटीपी सबमिट करते ही आपका कार्ड एक्टिवेट हो जाएगा.

इस तरह से आप टैैप टू फीचर की का लाभ उठाकर बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी पैसे भेज सकेंगे.

यह भी पढ़ें- UPI Update: Paytm, Phonepay की जल्‍द फिक्स हो सकती है ट्रांजेक्‍शन लिमिट,पढ़ें पूरी खबर

Indian Railways ने यात्रियों से जुड़े इस नियम के बारे में उड़ी अफवाह का किया खंडन, आप भी जानें

0

Indian Railways: भारतीय रेलवे ने लगेज पॉलिसी में बदलाव के बारे में चल रही खबरों की सत्यता के बारे में खंडन करते हुए इन्‍हें मात्र अफवाह बताया है. रेलवे (Railways) ने यात्रियों को ऐसी खबरों पर विश्वास न करने की सलाह देते हुए साफ तौर पर कहा है कि यात्री को ट्रेन में बिना बुकिंग के सामान ले जाने पर कोई भी अतिरिक्त पैसा नहीं देना होगा.

बता दें है कि अभी हाल ही में कुछ सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म एक खबर वायरल हो गई थी. इस खबर में दावा किया गया था कि रेलवे ने अपनी लगेज पॉलिसी में बदलाव कर दिया है और अब निर्धारित सीमा से ज्‍यादा सामान ले जाने वाले यात्रियों से जुर्माना वसूला जाएगा. इस खबर के तेजी से वायरल होने के बाद अब रेलवे को इस पर सफाई देनी पड़ी है.

Indian Railways
#image_title

क्या है खबर की सच्चाई

रेलवे ने इस संबंध में स्थिति साफ करते हुए कहा है कि, “कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और डिजिटल न्यूज चैनलों पर एक खबर प्रकाशित की गई है कि विगत कुछ दिनों में रेलवे द्वारा, यात्रा के दौरान ले जाए जा सकने वाले सामान की नीति में बदलाव किया गया है.

इस संबंध में यह स्‍पष्‍ट किया जाता है कि भारतीय रेल द्वारा इस संदर्भ में कोई भी सर्कुलर या आदेश जारी नहीं किया गया है. वर्तमान नीति बहुत पुरानी है और 10 वर्षों से भी ज्‍यादा समय से प्रभावी है.”

इतना सामान ले जा सकते हैं यात्री

भारतीय रेलवे के नियमों के मुताबिक, अलग-अलग श्रेणियों में रेल यात्री 40 किलो से लेकर 70 किलो तक भारी सामान अपने साथ ट्रेन के डिब्‍बे में रख सकते हैं. इससे अधिक सामान होने पर यात्री को अलग से किराया देना पड़ सकता है.

यात्री स्‍लीपर क्‍लास में 40 किलोग्राम तक वजन अपने साथ ले जा सकते हैं. एसी टू टीयर में 50 किलो तक सामान ले जाने की छूट है. फर्स्‍ट क्‍लास एसी में सबसे ज्‍यादा 70 किलो तक सामान यात्री अपने साथ कोच में ले जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें : RBI ने Credit Card वालों को दिया ये बड़ा तोहफा, होगा ये फायदा, जानें

Twitter Alert: बच के रहना अगर तोड़े ट्विटर के रूल तो जा सकते हैं जेल

0

Twitter: जब से एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदा है तभी से एलन मस्क ट्विटर यूजर्स के लिए नए-नए बदलाव लेके आ रहे हैं जिसके चलते ट्विटर और एलन मस्क इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं चाहे वो ट्विटर की ब्लू टिक सप्सक्रिप्शन सेवा हो या एप्लीकेशन की नीतियों में बदलाव, इन दिनों मस्क ट्विटर पाॅलिसी के उल्लंघन करने वाले यूजर्स के बारे में नए नियम को लागू करने पर फैसला ले सकते हैं मस्क ने कहा है कि वो ऐसे लोग जो एप्लीकेशन की पाॅलिसी साथ छेड़छाड़ करते हैं उन्हें ट्विटर की र्वचुअल जेल में बंद होना पड़ सकता है.

Twitter Update

एलन मस्क एप्लीकेशन को और बेहतर बनाने व नियमो में हेरफेर के बाद फीडबैक के लिए यूजर्स की राय पढ़ते रहते हैं और साथ ही उनके दिए गए सुझाव पर भी ध्यान देते हैं ऐसे ही एक यूूजर ने मस्क को सुझाव दिया है कि जिस पर मस्क ने भी सहमति जताई है यूजर ने मस्क को सुझाव दिया कि ट्विटर पर ऐसा नियम बनाया जाए कि यदि कोई भी यूजर ट्विटर पाॅलिसी का उल्लंघन करता है तो उसे ट्विटर की वर्चुअल जेल में कैद किया जा सकता है जिसके बाद यूूजर्स ट्वीट नहीं कर पाएंगे.

ये है वर्चुअल जेल के नियम (This is the rule of virtual jail)

यूजर की सलाह के मुताबिक यदि कोई ट्विटर यूजर कंपनी के रूल्स एंड रेगुलेशंस का उल्लंघन करता है तो उस यूज़र की प्रोफाइल की डीपी यानी कि डिस्प्ले पिक्चर पर जेलनुमा आइकन आ जाएगा इस वर्चुअल जेल में जाने के बाद यूजर के ट्वीट करने पर भी प्रतिबंध लग जाएगा साथ ही यूजर को यह भी बताया जाएगा कि मैं उसे कब तक र्वचुअल जेल में रहना होगा यूजर की इस सलाह से सहमत होकर मस्क ने कहा कि यह एक अच्छा आईडिया है.

यह भी पढ़ें- सावधान: स्मार्टफोन चोरी होने पर सबसे पहले क्या करें ऐसा,जिससे आपकी निजी जानकारी ना हो चोरी,जानें

Citorin New Car: बढ़ते पेट्रोल की कीमत से हैं परेशान तो खरीदें ये कार

0

Citorin C3 Electric Car: फेमस कंपनी Citorin जल्द ही मार्केट में इलेक्ट्रिक कार लांच करने जा रही है इसकी जानकारी स्टैलांंटिस के सीईओ ने दी है, रिपोर्ट के मुताबिक इस कार को भारत में 2023 के शुरुआती महीने में लॉन्च किया जा सकता है लॉन्च होने के बाद Citorin C3, टाटा टियागो ईवी समेत अन्य कारों को टक्कर दे सकती है.

Citorin
Citorin C3 EV

फीचर्स और बैटरी (Features and Battery)

इस कार में एक 50 Kwh की बैटरी दी जा रही है जो कि सिंगल फुल चार्ज में 350 किलोमीटर तक चल सकेगी इलेक्ट्रॉनिक मोटर के साथ यह बैटरी बैक 136 PS पावर और 260 NM पीक टॉर्क जनरेट करता है फीचर्स की बात करें तो इस कार में ऑटोमेटिक AC, इलेक्ट्रॉनिक आरवीएम, रियर वाइपर और कूज कंट्रोल जैसे कई शानदार फीचर्स दिए जा सकते हैं.

कीमत के बारे में (about the price)


एक अनुमान के मुताबिक भारत में भारत में एक्स शोरूम में इसकी कीमत करीब 10 लाख के करीब हो सकती है.

यह भी पढ़ें- Tata Tiago EV: टाटा की ये कार खरीदने में लगी ग्राहकों की होड़,बुकिंग हो गई फुल,जानें शानदार फीचर्स

Tata Tiago EV: टाटा की ये कार खरीदने में लगी ग्राहकों की होड़,बुकिंग हो गई फुल,जानें शानदार फीचर्स

0

Tata Motors: भारतीय कंपनी टाटा ने हाल में एक नई कार लांच की है जिसका नाम Tata Tiago EV दिया गया है इस कार को लेकर ग्राहकों में अलग ही तरह का उत्साह देखने को मिल रहा है. कुछ दिनों पहले ही टाटा मोटर्स ने घोषणा की थी कि उसे 10,000 ग्राहक मिल चुके हैं. हालांकि इसकी कीमत को 20,000 लक्षित ग्राहकों तक स्थिर रखा गया था परंतु अब हाल की जानकारी के अनुसार कंपनी को 20,000 एडवांस बुकिंग मिल गई है. यानी कि अब जो लोग इस कार को खरीदेंगे उनको कार के दाम ऑफर से हट के देने होंगें.

Tata Tiago EV
Tata Tiago EV

2023 के शुरुआत में पहुंचेगी ग्राहकों तक ये कार (This car will reach customers in early 2023)

कंपनी के मुताबिक टाटा मोटर्स की नई टियागो ईवी  2023 की शुरुआत में यानी कि जनवरी महीने में ही मिलना शुरू हो जाएगी कार सिंगल चार्ज में 250 किलोमीटर तक की रेंज देती है जिसे ग्राहक अपने घर में या फास्ट चार्जिंग स्टेशन पर सरलता से चार्ज कर सकते हैं डीसी यानी कि डायरेक्ट करंट चार्जर से ये कार महज 57 मिनट में 10 – 80% चार्ज हो जाती है कार को 24 किलोवाट आवर बैटरी पैक के साथ ग्राहकों की मांग पर तैयार की जा रही है.

बैटरी साइज और फीचर्स (Battery Size and Features)

टाटा टियागो ईवी को ड्यूल बैटरी ऑप्शन के साथ बनाया गया है जिसमें पहली  192 kwh यूनिट और दूसरी बैटरी 24 kwh यूनिट की है. वहीं अगर फीचर की बात करें तो यह कार फीचर्स के मामले में भी किसी से कम नहीं है इस कार में 8 स्पीकर हरमन साउंड सिस्टम, रेन सेंसिग वाइपर, ऑटोमेटिक क्लाइमेट और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन भी मिलता है साथ ही इसमें स्मार्टफोन और स्मार्ट वॉच कनैक्टिविटी भी दी गई है.

6 सेकंड में पकड़ लेती है 60Kw/h की रफ्तार (Catches the speed of 60Kw/h in 6 seconds)

टाटा मोटर्स की नई गाड़ी टियागो ईवी में 4 ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं जिसके चलते यह इलेक्ट्रॉनिक कार स्पोर्ट मोड में महज 5.7 सेकंड में 0-60 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ लेती है टियागो के अगले हिस्से में इवी ग्रिल फिट है जो कार को एक यूनिक लुक देती है.

आइए जानते हैं कीमत (Let’s know the price)


Model XE   – 8,49 लाख रुपए
Model XT   – 9.09 लाख रुपए
Model XT(24kwh)   – 9.99 लाख रुपए
Model XZ+   – 10.79 लाख रुपए
Model XZ+   – 11.29 लाख रुपए
Model XZ+Tech Lux   – 11.29 लाख रुपए
Model XZ+Tech Lux  – 11.79 लाख रुपए

यह भी पढें: Alto K10 या Alto 800 दोनों में से कौन-सी कार है शानदार? खरीदने से पहले जानें ये बड़े अंतर

कमाल है! थ्री इन वन हैं Zebronics के ये Earbuds,अंधेरे में टॉर्च का भी करते हैं काम,देखें धांसू फीचर्स

0

आज के समय में वायरलेस ब्लूटूथ का प्रचलन काफी बढ़ गया है. इनमें मिलने वाले शानदार फीचर के कारण लोगों द्वारा इन्हें खूब पसंद किया जा रहा है. लोगों की पसंद को समझते हुए वियरेबल ब्रांड Zebronics ने भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए एक बहुत ही शानदार खासियतों से लैस वायरलेस ब्लूटूथ ZEB Sound Bomb X1 को लॉन्च कर दिया है.

यूजर्स को बेनिफिट देने के लिए Zebronics ने इसे एक ऐसा 3-इन-1 प्रोडक्ट बनाया है जिसमें आपको वायरलेस ब्लूटूथ Earbuds, एक पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर और एक इन-बिल्ट एलईडी टॉर्च मिलेगी और इस तरह ये आपके तीन तरह से काम आएगा.

ZEB Sound Bomb X1(Zebronics)
ZEB Sound Bomb X1

ZEB Sound Bomb X1 Features

ZEB Sound Bomb X1 में इन-बिल्ट ईयरबड्स दिए गए हैं जो 13mm ऑडियो ड्राइवर के साथ आते हैं जो बढ़िया साउंड क्वालिटी देते हैं.अगर बैटरी की बात करें तो फुल चार्ज पर होने पर ये ईयरबड्स चार्जिंग केस के साथ 1 दिन से ज्यादा का का प्लेबैक टाइम देते हैं.

अगर बात करें इसमें मौजूद Bluetooth Speaker की, ये ब्लूटूथ स्पीकर फुल चार्ज पर 19 घंटे तक का प्लेबैक टाइम दे सकता है. कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ वर्जन 5.0 का सपोर्ट मिलता है. बड्स पर आपको टच कंट्रोल के साथ इन-बिल्ट माइक्रोफोन मिलेंगे. LED टॉर्च का इसमें होना इसे और खास बनाता है.

ZEB-Sound Bomb X1 Price

इसकी कीमत की हम बात करें तो इसकी कीमत 3 हजार 999 रुपये है. लेकिन फिलहाल इस प्रोडक्ट को ग्राहक 1399 रुपये में ब्लू, ब्लैक और व्हाइट कलर में Amazon से खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़ें : Youtube यूजर्स को देने वाला है जोर का झटका,अब free नहीं मिलेगी ये सुविधा,जानें

अरे वाह! मात्र 149 रूपये Amazon दे रहा है Zebronics ईयरफ़ोन को खरीदने का शानदार मौका,तुरंत देखें डिटेल

0

Zebronics Earphones: आजकल लोगों में वैसे तो वायरलैस गैजेट्स को खरीदने का क्रेज ज्यादा बढ़ गया है. लेकिन उनका वायर्ड गैजेट्स की तुलना में थोड़ा महंगा होना उन्हें आम आदमी की पहुंच से थोड़ा दूर करता है. क्योंकि वायर्ड ईयरफ़ोन आज भी बहुत सस्ता है और इसलिए वायर्ड ईयरफ़ोन को आज भी लोगों खूब पसंद करते हैं.आज हम ऐसे ही सस्ते वायर्ड ईयरफ़ोन के बारे में बताने वाले हैं जो आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं.

Zebronics Zeb-Bro
Zebronics Zeb-Bro

Zebronics Zeb-Bro Specifications

Zebronics Zeb-Bro माइक के साथ आता है. बेहतर साउंड के लिए इनमें 10mm ड्राइवर लगे हैं . कनेक्टिविटी के लिए इनमें 3.5mm ऑडियो जैक दिया है। आप इन वायर्ड ईयरफ़ोन फ़ोन, टैबलेट, लैपटॉप और डेस्कटॉप के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं. इस ईयरफोन केबल की लंबाई 1.2 मीटर है. कंपनी का दावा है कि इनमें हैवी बास मिलता है. इसे आप अमेजन इंडिया से खरीद सकते हैं.

कीमत (Price)

Zebronics Zeb-Bro की कीमत 399 रूपए है लेकिन 63 % की छूट के बाद आप मात्र 149 में रुपए में इन ईयर वायर्ड ईयरफ़ोन को खरीद सकते हैं.

Ambrane Stringz 38 Specifications

इनका डिजाइन काफी बेहतर और हाई क्वालिटी से लैस है. आप इन वायर्ड ईयरफ़ोन फ़ोन, टैबलेट, लैपटॉप और डेस्कटॉप के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं. ये Tangle-Free Cable के साथ आते हैं. इसमें केबल की लंबाई 1.2 मीटर है. कनेक्टिविटी के लिए इनमें 3.5mm ऑडियो जैक दिया है.जो माइक के साथ है. इसे आप अमेजन इंडिया से खरीद सकते हैं.

कीमत (Price)

Ambrane Stringz 38 की कीमत 499 रूपये है लेकिन 56 % की बंपर छूट के बाद आप
मात्र 199 रुपए में इन वायर्ड ईयरफ़ोन को खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़ें: सावधान: स्मार्टफोन चोरी होने पर सबसे पहले क्या करें ऐसा,जिससे आपकी निजी जानकारी ना हो चोरी,जानें