Home Blog Page 1060

Metrologist: आप भी बन सकते हैं मौसम वैज्ञानिक, 12वीं के बाद बस करनी होगी ये पढ़ाई, जानें

0

Metrologist: अक्सर हम बच्चों के मुंह से सुनते रहते हैं कि उन्हें डॉक्टर बनना है इंजीनियर बनना है मैनेजर बनना है आदि आदि! लेकिन भारत में कुछ ऐसी नौकरियां भी हैं जो इन लकीरों से अलग हटकर हैं उन्हीं में से एक है मौसम वैज्ञानिक,हो सकता है आपके मन में भी इस शब्द को सुनकर जिज्ञासा पैदा हुई हो कि मौसम वैज्ञानिक क्या होते हैं और कैसे बनते हैं मौसम वैज्ञानिक तो आइए जानते हैं.

Meteorologist
Meterologist

आजकल मौसम की जानकारी हर कोई लेना चाहता है सर्दी, आंधी, बारिश हो या तूफान, चूंकि ये प्राकृतिक क्रियाएं हैं तो प्रकृति के अनुरुप ही चलती है लेकिन विज्ञान ने आज इन पर भी काबू पा लिया है आज वैज्ञानिक प्रयोगों से हम पता लगा सकते हैं कि आने वाले कल का मौसम कैसा रहेगा क्या कल का तापमान ज्यादा रहेगा या फिर कम या कल कहीं बारिश के आसार तो नहीं, और इन सब के द्वारा ही हम अपने कार्यों को संचालित करते हैं.

मौसम विज्ञान क्या है (what is metrology)

वह अध्यन जो वायुमंडल में वैज्ञानिक रूप से किया जाता है मौसम विज्ञान कहलाता है मौसम विज्ञान एक ऐसा विषय है जो पृथ्वी के वातावरण व संरचना को भौतिक व रसायन विज्ञान के नियमों के द्वारा समझने में हमारी मदद करता है मौसम विज्ञान के अंतर्गत मौसम व जलवायु दोनों आते हैं ये सब्जेक्ट पृथ्वी के वातावरण की भौतिक, गतिशील और रासायनिक स्थिति के साथ वायुमंडल और प्रथ्वी की सतह के बीच परस्पर क्रिया से संबंधित है.

मौसम वैज्ञानिक का क्या होता है काम (what is the job of metrologist)

आप और हम सामान्य रूप से यही जानते हैं कि एक मौसम वैज्ञानिक सिर्फ हम को यह सूचना देते कि आज का मौसम कैसा रहने वाला है कल का तापमान ज्यादा रहेगा या कम या फिर कल कहीं बारिश के आसार तो नहीं,लेकिन इन सब के अतिरिक्त एक मौसम वैज्ञानिक पृथ्वी के वायुमंडल, वातावरण पृथ्वी पर उनके प्रभाव वपरिणामों के बारे में गहन अध्ययन भी करते हैं.

कैसे बन सकते हैं मौसम वैज्ञानिक (How to become a metrologist)

भारत में युवा अधिकांश तौर पर किसी बस गिनी चुनी नौकरियों को ही जानते हैं और यही कारण है कि आप भारत में आज मौसम वैज्ञानिकों की भारी कमी है ऐसे में आज के समय बहुत से कॉलेज में मीट्रियोलॉजी यानी कि मौसम विज्ञान से संबंधित कोर्स कराए जाते हैं जो छात्र इस क्षेत्र में रुचि रखते हैं उन्हें इस कोर्स में एडमिशन के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12 वीं पास होना अनिवार्य है लेकिन यह आवश्यक है कि छात्र ने 12वीं साइंस साइड से की हो जिसके बाद मीट्रियोलाॅजी में ग्रेजुएशन करके आप मौसम विभाग में नौकरी पा सकते हैं.

जॉब अवसर (job opportunity)

मीट्रियोलॉजी में ग्रेजुएशन के बाद आप मौसम प्रसारण केंद्र, उपग्रह अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र, रेडियो व दूरदर्शन केंद्र, सैन्य विभाग, तथा विश्व मौसम केंद्र में नौकरी कर शानदार वेतन पा सकते हैं.

यह भी पढ़ें- Journalism: बनना चाहते हैं पत्रकार तो करें यह कोर्स जानें योग्यता, जाॅॅब, सैलरी, संस्थान

Youtube यूजर्स को देने वाला है जोर का झटका,अब free नहीं मिलेगी ये सुविधा,जानें

0

Youtube Update: यूट्यूब पर आप फ्री में विडियोज को देखने के शौकीन हैं तो youtube आपके लिए एक ऐसी खबर लेकर आया है जो आपकी जेब पर भारी पड़ेगी. आपको बता दें अब Youtube पर 4K या इससे बेहतर क्वॉलिटी वीडियोज देखने का विकल्प सभी यूजर्स को नहीं मिलेगा और अब इसे केवल यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्राइबर्स के लिए सीमित किया जा रहा है.आइए इसके बारे में आपको विस्तार से जानकारी देते हैं.

आपको बता दें कि प्रीमियम सब्सक्राइबर्स के साथ चल रही टेस्टिंग में सामने आया है कि यूट्यूब 4K वीडियो प्लेबैक की टेस्टिंग अपने प्रीमियम प्लान के साथ कर रहा है. इसका मतलब है कि केवल प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूट्यूब यूजर्स की 4K (2160p) या इससे बेहतर रेजॉल्यूशन में वीडियोज देख पाएंगे.

Youtube
Youtube

नॉन-प्रीमियम यूजर्स नहीं उठा पाएंगे फायदा

जानकारी के अनुसार नॉन-प्रीमियम यूजर्स को 1440p तक क्वॉलिटी वाला प्लेबैक ही मिलेगा. हालांकि, वीडियो क्वॉलिटी सेक्शन में उन्हें दिखेगा कि वीडियो किन रेजॉल्यूशंस में उपलब्ध है, लेकिन 4K और इसके बाद वाले विकल्प उन्हें लॉक्ड दिखेंगे. और वो इसका उपयोग नहीं कर पाएंगे.उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

ये भी पढ़ें : सावधान: स्मार्टफोन चोरी होने पर सबसे पहले क्या करें ऐसा,जिससे आपकी निजी जानकारी ना हो चोरी,जानें

सावधान: Smartphone चोरी होने पर सबसे पहले क्या करें ऐसा,जिससे आपकी निजी जानकारी ना हो चोरी,जानें

0

Lost Smartphone Complaint: कई बार ऐसा हो जाता है कि हमारा मोबाइल (Smartphone) चोरी हो जाता है या खो जाता है और हमें पता भी नहीं पड़ता. मोबाइल खोने की ऐसी स्थिति में हमें सबसे पहले क्या करना चाहिए जिससे उस मोबाइल का दुरुपयोग ना हो. ये आज हम आपको बताने वाले हैं . तो चलिए पढ़ना कीजिए शुरू.

Smartphone
Smartfone

फोन को ऐसे करें ब्लॉक

चोरी हुए फोन का मिलना बड़ा मुश्किल है. इसलिए कोशिश करनी चाहिए कि जो प्रक्रिया हम बताने जा रहा हैं उससे चोरी हुए को मोबाइल का ब्लॉक जरूर कर दें.

फोन को ब्लॉक करने के लिए सबसे पहले अपने डिवाइस पर CIER (Central Equipment Identity Registry) खोलें करें.

अब आपके सामने एक पेज खुलकर आएगा. यहां आपको एक फॉर्म मिलेगा.

इसमें Device Information, Lost Information और Mobile Owner Personal Information नाम के 3 सेक्शन होंगे.

इनमें से Device Information सेक्शन चुनें और अब आपको खोए या चोरी हुए डिवाइस की जानकारी जैसे मोबाइल नंबर, IMEI 1, डिवाइस ब्रांड, मॉडल नंबर आदि भरना होगा.

इसके बाद Lost Information सेक्शन में जाएं. यहां फोन के चोरी होने की डेट, जिला, पुलिस स्टेशन, पुलिस शिकायत संख्या आदि भरें.

इसके बाद अंतिम सेक्शन में जाएं और डिवाइस के मालिक का नाम, आईडी प्रूफ, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर आदि भरें.

इसके बाद नीचे आ रहे Declaration के बॉक्स पर टिक करके Get OTP ऑप्शन पर क्लिक कर दें. फिर आपने जो नंबर डाला होगा उस पर एक OTP आएगा.

अब ओटीपी डालें और फिर सबसे नीचे दिए गए Submit बटन पर क्लिक करें.

इसके बाद आपको एक Request ID नंबर मिलेगा. इसके जरिए बाद में IMEI को अनब्लॉक करा पाएंगे. इस तरह आप आसानी से अपने फोन को ब्लॉक करा सकते हैं और दुरुपयोग से बचा सकते हैं.उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

ये भी पढ़ें : Ulefone के इस धांसू स्मार्टफोन पर Amazon दे रहा है पूरे 8 हजार रुपए की बंपर छूट, देखें पूरी डीटेल

काम की बात: फेंक रहें हैं अपना Old Smartphone, तो रुकें कुछ तरह कर सकते हैं इसका शानदार इस्तेमाल

0

Old Smartphone: मोबाइल फोन मानव जीवन का एक अभिन्न हिस्सा बन चुका है जिसे चाह कर भी हम नजरअंदाज नहीं कर सकते यूं तो हम सभी ही आजकल स्मार्टफोन का यूज कर रहे हैं लेकिन इन स्मार्टफोन को यूज करते करते एक समय बाद हमें इनको बदलना ही पड़ता है नया फोन आ जाने पर हम पुराने फोन को किसी ऐसे अलमारी में रख देते हैं जहां हमारा कभी जाना ही नहीं होता और कुछ सालों बाद जब फोन किसी काम के नहीं रहते तो हम उन्हें कूड़ेदान में डाल देते हैं लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताएंगे जिनसे आप अपने पुराने फोन का भी यूज़ कर पाएंगे.

Old Smartphone
Old Smartphone

स्टोरेज डिवाइस के स्थान पर करें इस्तेमाल (Use instead of storage device)

हमें अपने डिवाइस की स्टोरेज को खाली रखना पड़ता है जिसके चलते हम कभी-कभी जरूरी फाइल्स को डिलीट कर देते हैं लेकिन आपको बता दें कि आपका पुराना मोबाइल भी स्टोरेज डिवाइस की तरह काम कर सकता है जिससे आप अपने फोटो फाइल या अन्य डाटा को ट्रांसफर करने के लिए पोर्टेबल ड्राइव के रूप में यूज कर सकते हैं.

कैमरा ठीक हो तो करें यह काम (camera is fine then do this work)

अगर पुराने मोबाइल का कैमरा ठीक-ठाक काम कर रहा है तो इससे डैश कैमरा में बदल सकते हैं जिसके लिए आप डैश कैमरा ऐप को डाउनलोड करें और फिर कार में फोन फोल्डर इंस्टॉल करें जिसके माउंट करने के बाद आप एक्सीडेंट जैसी विषम परिस्थिति से भी बच सकते हैं.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कर सकते हैं एक्सचेंज (Can exchange on social media platforms)

समय पर ऑनलाइन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जिससे अमेजॉन फ्लिपकार्ट या अन्य, एक्सचेंज ऑफर लाते रहते हैं जिनमें आप अपने पुराने डिवाइस को बदल सकते हैं या फिर उसके बदले मोबाइल की स्थिति के अनुसार कंपनी द्वारा निर्धारित की गई राशि ले सकते हैं.

रीसायकल कर सकते हैं डिवाइस (can recycle device)

अगर आपका मोबाइल पूरी तरह से ही खराब हो चुका है और आपके किसी काम का नहीं रहा तो आप तो भी आपको इस डिवाइस को कूड़ेदान में फेंकने की कोई जरूरत नहीं है कूड़ेदान के अलावा दूसरा विकल्प है ऑनलाइन वेबसाइट जैसे Cashify.in, Recycledevice.com, Namoewaste.com या अन्य वेबसाइट्स इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट इकठ्ठा करने के लिए घर-घर जाकर सर्विस देती हैं जिससे कि ई – कचरे को रीसाइकिल किया जा सके, आपको बता दें कि ये इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट पर्यावरण के साथ-साथ मानव जीवन के लिए भी हानिकारक होता है.

यह भी पढ़ें- Gem: Flipkart और Amazon को कड़ी टक्कर दे रही है ये वेबसाइट, इतना सस्ता मिल रहा है सामान, जानें

महालूट Flipcart Offer: मात्र 20 हजार रूपये में खरीदें Samsung का 75 हजार रूपये वाला ये धांसू स्मार्टफोन,देखें डिटेल

0

Flipcart Offers: फ्लिपकार्ट कंपनी समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए शानदार ऑफर लाती रहती है इस बार हम बात कर रहे हैं Samsung galaxy S21 FE 5G की जिसकी मार्केट रेट पर कीमत 75,500 है लेकिन फ्लिपकार्ट के बंपर ऑफर का फायदा उठाकर आप इस फोन को मात्र 20,499 में अपना बना सकते हैं.

Flipcart Offer: फ्लिपकार्ट कंपनी समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए शानदार ऑफर लाती रहती है इस बार हम बात कर रहे हैं Samsung Galaxy S21 FE 5G की जिसकी मार्केट रेट पर कीमत 75,500 है लेकिन फ्लिपकार्ट के ऑफर का फायदा उठाकर आप इस फोन को मात्र 20,499 में अपना बना सकते हैं आइए जानते हैं इसकी डील्स और ऑफर के बारे में-

Flipcart Offer
Flipcart Offer

दमदार फीचर्स से है लैस (Equipped with powerful features)

Samsung galaxy S21 FE 5G में यूजर्स को 8GB रैम और 12 जीबी स्टोरेज दिया जाएगा साथी आपको सिक्स पॉइंट 4 इंच डायनेमिक अमोलेड डिस्पले भी मिलता है जिसमें 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट और 240 हर्ट्ज का सैपलिंंग रेट भी मिलता है इस हैंडसेट में 4500 mAh की बैटरी मिलती है जिसमें 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया जाता है.

कैमरा भी है शानदार (the camera is also awesome)

इस Samsung galaxy S21 FE 5G में फोटोग्राफी के लिए 32 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है वहीं रियर पैनल पर यूजर्स को ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 12 mp अल्ट्रा – वाइड प्राइमरी लेंस, 12Mp वाइड लेंस और 8Mp टेलिफोटो लेंस है.

ये है ऑफर (this is the offer)

Samsung galaxy S21 FE 5G स्मार्टफोन की सामान्य तौर पर कीमत 74,999 जिसे आप 35,000 के डिस्काउंट के साथ 39,999 में परचेेज कर सकते हैं इसके अतिरिक्त आप अगर आईसीआईसीआई बैंक, सिटी बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड का यूज करते हैं तो आपको 2,000 का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिल जाता है जिसके बाद गैजेट की कीमत 37,999 शेष रह जाती है यूजर्स इसके अलावा फ्लिपकार्ट एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठाकर 17,500 की छूट पा सकते हैं जिसके बाद इस हैंडसेट की कीमत घटकर 20,499 हो जाती है.

यह भी पढ़ें- Flipcart Offer: फ्लिपकार्ट से खरीद पर iPhone की ये सीरीज दे रही है 7000 रुपये से अधिक का बंपर डिस्काउंट, जल्दी खरीदें

Google Feature: गूगल की ये जबरदस्त ट्रिक पढ़ने वालों की करेगी खूब मदद, कैसे करेगी काम, जानें

0

Google Feature: आज किसी को कोई भी जानकारी चाहिए होती है तो वो तुरंत गूगल क्रोम (Google Chrome) पर जाता है.एक अनुमान के मुताबिक पूरे विश्व में 265 करोड़ लोग गुगल सर्च इंजन का उपयोग करते हैं.लेकिन कई बार हमें इसके ऐसे अनेकों फीचर्स के बारे में पता नहीं होता जो बहुत काम के होते हैं.तो चलिए आज आपको एक ऐसे फीचर के बारे में बताते हैं जो आपको पढ़ने में खूब मदद करेगा .

आपको बता दें इस फीचर की सहायता से आप ढेर सारे आर्टिकल को जब चाहें तब पढ़ सकते हैं.इस फीचर को गूगल क्रोम के Reading List के नाम से जाना जाता है. हमारे साथ कई बार ऐसा होता है कि हम कोई आर्टिकल पढ़ रहे होते हैं और किसी कारणवश हम उसे पूरा नहीं पढ़ पाते.

ऐसे में गूगल क्रोम का Reading List Feature आपके बहुत काम आ सकता है. इस फीचर की मदद से आप उस वेब पेज को सेव कर सकते हैं. और जब आपका मन करे तब पढ़ सकते हैं.

Google Feature
#image_title

आर्टिकल ऐसे करें सेव

आपको जो आर्टिकल पसंद आया है और आपको पढ़ने का मन है तो राइट साइड में प्रोफाइल फोटो के पास दिए गए बटन पर क्लिक कर दें.

उसके बाद Reading list सेक्शन में आपको Add Current Tab नाम का एक बटन मिलेगा. उस पर क्लिक करते ही वह रीडिंग लिस्ट में ऐड हो जाएगा.

ये भी पढ़ें : Snapchat Update: स्नैपचैट यूजर्स को दे सकता है ये बड़ा झटका, पढ़ें पूरी खबर

Ulefone के इस धांसू स्मार्टफोन पर Amazon दे रहा है पूरे 8 हजार रुपए की बंपर छूट, देखें पूरी डीटेल

0

Ulefone के स्मार्टफोन लोगों को आजकल खूब पसंद आ रहे हैं. इसलिए Ulefone एक बाद एक शानदार स्मार्टफोन लांच करता जा रहा है.इसी क्रम में हाल ही में फैंस को खुशखबरी देते हुए ब्रांड ने Ulefone Armor 17 Pro लॉन्च किया था. ब्रांड के अनुसार ये एक लक्ज़री रग्ड स्मार्टफोन है. तो चलिए आपको बताते हैं इसके कुछ खास फीचर्स के बारे में.

स्पेसिफ्केशन

फोन में FHD + रिजॉल्यूशन (1080 x 2408) और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.58-इंच का LCD डिस्प्ले है. डिस्प्ले में वाटर-ड्रॉप नॉच है.डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास 5 द्वारा सुरक्षित है, जबकि डिवाइस की बॉडी पारंपरिक रग्ड IP68/69K/MIL-STD-810G सर्टिफिकेशन का दावा करती है. हुड के तहत, स्मार्टफोन में मीडियाटेक हेलियो जी 99 है, जो बेहतर ऊर्जा दक्षता के साथ 6 एनएम आधारित चिपसेट है.फोन 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है.

कैमरा और बैटरी

कैमरे की बात करें तो इसमें 16MP कैमरा है.डिवाइस में 108MP का ISOCELL HM2 सेंसर है जिसे Ulefone के नाइट विजन सेंसर के साथ जोड़ा गया है.
पावर देने के लिए फोन में 5,380mAh की बैटरी है. इसमें 66W फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग है जो फोन को खास बनाती हैं.

Ulefone
#image_title

कीमत

फोन की कीमत करीब 52 हजार रुपये है लेकिन अगर इसे आप अमेजन से खरीदते हैं तो इसे आप 15% की छूट पर मात्र 44 हजार रुपए प्राप्त कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें : Snapchat Update: स्नैपचैट यूजर्स को दे सकता है ये बड़ा झटका, पढ़ें पूरी खबर

BSNL ने 5G को लेकर अपनी तैयारियां की तेज, सरकार से की ये मांग,पढ़ें पूरी खबर

0

हमेशा ये मांग होती रही है कि सरकार को BSNL को प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों से बेहतर संसाधन उपलब्ध कराने चाहिए जिससे बीएसएनएल उनको हर क्षेत्र में कड़ी टक्कर दे सके. लेकिन इस दिशा में कभी ठोस प्रयास ज्यादा नहीं किए गए. अब जब
देश में Jio 5G को लॉन्च कर चुकी है और अन्य प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां 5G लॉन्च की तैयारियां कर रही हैं तब इन सबके बीच धीरे-धीरे सरकारी कंपनी BSNL भी आगे बढ़ रही है.

BSNL 5G की तैयारी शुरू करते हुए कंपनी ने सरकार से 5G स्पेक्ट्रम के 70MHz एयरवेव्स रिवर्स करने की डिमांड की है, जिससे साफ है कि बीएसएनएल आने वाले समय में प्राइवेट कंपनियों को पूरी तरह से चुनौती देने का मन बना चुका है.

CMD PK Purwar(BSNL)
#image_title

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो BSNL के CMD PK Purwar ने इस मामले में सरकार को एक पत्र लिखा है. इस पत्र में BSNL ने 3300 MHz से 3670 MHz बैंड में 70MHz के एयरवेव्स को BSNL 5G के लिए मांगा है. हालांकि, सरकार की ओर से इस पत्र को लेकर फिलहाल कोई जवाब नहीं दिया गया है. लेकिन हो सकता है कि सरकार जबाव देने के बाद बीएसएनएल को 5G सर्विस के क्षेत्र में उतार दे.

ये भी पढ़ें : iPhone यूजर्स इन खतरनाक ऐप्स से रहें हमेशा सावधान, नहीं तो मिनटों में खाता हो जाएगा साफ

Fastag Alert: फास्टैग का इस्तेमाल करते वक्त बरतें ये सावधानी, नहीं तो हो जाएगा बड़ा नुकसान,जानें

0

Fastag: भारत सरकार राष्ट्रीय राजमार्ग पर चलने वाले वाहन चालकों से कर के रूप में टोल टैक्स की वसूली करती है हालांकि अब भारत सरकार के इस व्यवस्था को इलेक्ट्रॉनिक माध्यम में तब्दील कर कैशलेस बना दिया है जिसका नाम Fastag है. देश भर में अधिकांश वाहन चालक इस तकनीक के माध्यम से ही डिजिटल पेमेंट अदा करते हैं यदि आप भी उनमें से एक हैं तो आपको भी Fastag से जुड़ी हुई कुछ महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में पता होना चाहिए नहीं तो आपको भी काफी पैसों का नुकसान झेलना पड़ सकता है.

Vehicle Tips(Fastag)
Vehicle Tips

अभी कुछ दिनों पहले की बात है कि एक कार चालक की गाड़ी उसके घर में खड़ी रहने पर भी उस तीन बार उसका टोल टैक्स काट लिया गया खबर के सुर्खियों में आते ही लोगों को यह लगा कि यह साइबर फ्राॅड का मामला हो सकता है लेकिन जांच के बाद पता चला कि इस पूरे मामले में बैंक की ही गलती थी लिहाजा आपको कुछ महत्वपूर्ण नियमों के बारे में पता होना चाहिए.

फास्टैग कार्ड को जरुर करें डीएक्टिवेट (Must deactivate fastag card)

यदि आप अपनी कार बेचने का प्लान बना रहे हैं तो आपको भी अपनी कार बेचने से पहले अपने Fastag कार्ड को डीएक्टिवेट कर देना चाहिए नहीं तो आपकी कार का होने वाला नया मालिक इसका नाजायज फायदा उठा सकता है क्योंकि नियम के मुताबिक आप जब तक अपने Fastag कार्ड को डीएक्टिवेट नहीं करते तब तक सेम कार के लिए दूसरा Fastag कार्ड इशू नहीं किया जा सकता.

चेक करते रहे फास्टैग बैलेंस (checking fastag balance)

Fastag का इस्तेमाल करते वक्त आपके अपने बैंक बैलेंस को समय-समय पर चेक करते रहना चाहिए क्योंकि आपके FASTAG यूज करने के दौरान आपको यह मालूम होना चाहिए कि आप जिस टोलबूथ को क्राॅॅस कर रहे हैं उस पर आपके फास्टैग स्कैनिंग के दौरान उतना ही टैक्स कटा है जितना उस बूथ का चार्ज है हालांकि आपके अमाउंट कटने की स्थिति में बैंक आपको तुरंत मैसेज के जरिए डिडक्शन की जानकारी उपलब्ध करा देता है यदि आपके फास्टैग यूज ना करने के दौरान भी आपका अमाउंट कटता है तो आपको तुरंत सतर्क हो जाना चाहिए चाहे वह बैलेंस कम ही क्यों ना हो.

टोल टैक्स से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए आप टोल फ्री नंबर 1033 पर संपर्क कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें: Tarfic police वाला आपकी गाड़ी से अगर कभी निकाले चाबी, तो मौके पर तुरंत करें ये काम,जानें नियम

RBI ने Credit Card वालों को दिया ये बड़ा तोहफा,होगा ये फायदा,जानें

0

क्रेडिट कार्ड यूजर्स को एक बड़ी खुशखबरी देते हुए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कहा है कि अब क्रेडिट कार्ड यूजर्स भी डेबिट कार्ड की तरह UPI से पेमेंट कर सकेंगे. भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने इसकी घोषणा की है.

इस सुविधा के तहत सबसे पहले स्वदेशी रुपे (RuPay) क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से लिंक किया जा सकेगा. इसके बाद वीजा (Visa) और मास्टरकार्ड (Mastercard) जैसे अन्य कार्ड होल्डर इसफा फायदा उठा पाएंगे.

Shaktikanta Das(RBI)
Shaktikanta Das

ऑनलाइन पेमेंट को मिलेगा नया जरिया

यह ऐलान करते हुए आरबीआई गवर्नर ने कहा, “अब तक सिर्फ डेबिट कार्ड के जरिए सेविंग्स /करेंट अकाउंट्स को UPI ट्रांजेक्शन के लिए लिंक किया जा सकता था. अब यूपीआई प्लेटफॉर्म पर क्रेडिट कार्ड को जोड़ने का प्रस्ताव है.

शुरुआत में रुपे क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से जोड़ा जा सकेगा” उन्होंने कहा कि इस सुविधा से कस्टमर्स को यूपीआई प्लेटफॉर्म के जरिए पेमेंट के लिहाज से दूसरे विकल्प भी उपलब्ध होंगे. कस्टमर जल्द ही इस सुविधा का लाभ उठा पाएंगे.

इन लोगों को मिलेगा फायदा

यूपीआई देश में पेमेंट करने का सबसे लोकप्रिय जरिया बन गया है. आज देश में करीब 26 करोड़ लोग यूपीआई का इस्तेमाल करते हैं. वहीं, 5 करोड़ से ज्यादा व्यापारी इसका इस्तेमाल कर रहे हैं. एक्सपर्ट्स का मानना है कि क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से लिंक करने से कस्टमर को पेमेंट का नया ऑप्शन मिलेगा. देश में क्रेडिट कार्ड यूजर्स की संख्या लगातार बढ़ रही है.

ये भी पढ़ें : Business Idea: गांव में रहकर इस बिजनेस से कमाएं 50 हजार रुपए महीना,तुरंत जानें पूरी प्रक्रिया