टेकअरे वाह! मात्र 149 रूपये Amazon दे रहा है...

अरे वाह! मात्र 149 रूपये Amazon दे रहा है Zebronics ईयरफ़ोन को खरीदने का शानदार मौका,तुरंत देखें डिटेल

-

होमटेकअरे वाह! मात्र 149 रूपये Amazon दे रहा है Zebronics ईयरफ़ोन को खरीदने का शानदार मौका,तुरंत देखें डिटेल

अरे वाह! मात्र 149 रूपये Amazon दे रहा है Zebronics ईयरफ़ोन को खरीदने का शानदार मौका,तुरंत देखें डिटेल

Published Date :

Follow Us On :

Zebronics Earphones: आजकल लोगों में वैसे तो वायरलैस गैजेट्स को खरीदने का क्रेज ज्यादा बढ़ गया है. लेकिन उनका वायर्ड गैजेट्स की तुलना में थोड़ा महंगा होना उन्हें आम आदमी की पहुंच से थोड़ा दूर करता है. क्योंकि वायर्ड ईयरफ़ोन आज भी बहुत सस्ता है और इसलिए वायर्ड ईयरफ़ोन को आज भी लोगों खूब पसंद करते हैं.आज हम ऐसे ही सस्ते वायर्ड ईयरफ़ोन के बारे में बताने वाले हैं जो आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं.

Zebronics Zeb-Bro
Zebronics Zeb-Bro

Zebronics Zeb-Bro Specifications

Zebronics Zeb-Bro माइक के साथ आता है. बेहतर साउंड के लिए इनमें 10mm ड्राइवर लगे हैं . कनेक्टिविटी के लिए इनमें 3.5mm ऑडियो जैक दिया है। आप इन वायर्ड ईयरफ़ोन फ़ोन, टैबलेट, लैपटॉप और डेस्कटॉप के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं. इस ईयरफोन केबल की लंबाई 1.2 मीटर है. कंपनी का दावा है कि इनमें हैवी बास मिलता है. इसे आप अमेजन इंडिया से खरीद सकते हैं.

कीमत (Price)

Zebronics Zeb-Bro की कीमत 399 रूपए है लेकिन 63 % की छूट के बाद आप मात्र 149 में रुपए में इन ईयर वायर्ड ईयरफ़ोन को खरीद सकते हैं.

Ambrane Stringz 38 Specifications

इनका डिजाइन काफी बेहतर और हाई क्वालिटी से लैस है. आप इन वायर्ड ईयरफ़ोन फ़ोन, टैबलेट, लैपटॉप और डेस्कटॉप के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं. ये Tangle-Free Cable के साथ आते हैं. इसमें केबल की लंबाई 1.2 मीटर है. कनेक्टिविटी के लिए इनमें 3.5mm ऑडियो जैक दिया है.जो माइक के साथ है. इसे आप अमेजन इंडिया से खरीद सकते हैं.

कीमत (Price)

Ambrane Stringz 38 की कीमत 499 रूपये है लेकिन 56 % की बंपर छूट के बाद आप
मात्र 199 रुपए में इन वायर्ड ईयरफ़ोन को खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़ें: सावधान: स्मार्टफोन चोरी होने पर सबसे पहले क्या करें ऐसा,जिससे आपकी निजी जानकारी ना हो चोरी,जानें

Dushyant Raghav
Dushyant Raghavhttps://bloggistan.com
दुष्यंत राघव Bloggistan में बतौर Chief Sub Editor कार्यरत हैं. ये पिछले 5 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. इन्होंने उमर उजाला, पंजाब केसरी जैसे मीडिया संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं. इन्हें राजनीति और टेक पर लिखना पसंद है. दुष्यंत ने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से की है.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you