Home Blog Page 1058

Reliance Jio के 800 से ज्यादा चैनल ऐसे देखें बिल्कुल फ्री, पढ़ें पूरी डिटेल

0

Reliance Jio: भारतीय टेलिकॉम बाजार Reliance Jio जब से आई है तब से ही इंडियन टेलीकॉम मार्केट में उसने काफी धूम मचा रखी है. देश में इंटरनेट का यूज़ बढ़ने के साथ ही OTT Platform और Live TV के दर्शकों में भी वृद्धि हुई है. न्यूज़ चैनल, टीवी सीरीयल या फिल्में देखने के लिए अब टेलीविज़न के सामने बैठने की जरूरत नहीं पड़ती है, बल्कि Smartphone हाथ में लेकर ही टीवी का मजा लिया जा सकता है.

अगर आप भी Jio SIM चलाते हैं तो रिलायंस जिओ ने एक ऐसी सर्विस लॉन्च कर रखी है जिसके जरिये आप बिना कोई अतिरिक्त पैसा चुकाए, अपने मोबाइल फोन पर ही फ्री में 800 से भी ज्यादा टीवी चैनल्स का मज़ा ले सकते हैं.

हम जिस जिओ सर्विस की बात कर रहे हैं उसका नाम है JioTV. जिओ टीवी का फायदा कंपनी द्वारा लाए गए लगभग सभी रिचार्ज प्लान्स में उठाया जा सकता है और इसके किसी तरह के अतिरिक्स सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं पड़ती है. आगे हमने Jio TV फीचर्स की जानकारी देने के साथ ही बताया है कि इसका मुफ्त लाभ कैसे उठाया जा सकता है.

Reliance Jio
#image_title

Jio TV के फीचर्स

1) जिओ टीवी का इस्तेमाल Android Smartphone और Apple iPhone दोनों में किया जा सकता है.

2) JioTV का यूज़ पूरी तरह से फ्री है इसके लिए किसी अतिरिक्त सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं पड़ती है.

3) जिओटीवी रिलायंस जिओ सिम यूज़ करने वाले उपभोक्ताओं को 800+ TV channels देखने की सुविधा देता है.

) इन 800 टीवी चैनल्स में यूजर्स को 100+ HD channels भी मिलते हैं.

5) जिओ टीवी पर हिंदी और अंग्रेजी सहित 15 से भी अधिक भाषाओं में कंटेंट देखने के लिए उपलब्ध है.

6) लाईव टीवी चैनल देखने के साथ-साथ टीवी प्रोग्रॉम्स को रिकॉर्ड भी किया जा सकता है.

7) Jio TV App आपके मोबाइल फोन में औसत रूप से सिर्फ 40MB के करीब जगह ही घेरती है.
8) यह 7 days catch-up service के साथ आती है, जिसमें एक हफ्ते पुराना कंटेंट भी देखने के लिए उपलब्ध रहता है.

9) जिओ टीवी पर मौजूद एचडी वीडियोज़ लो इंटरनेट स्पीड पर भी अपनी क्वॉलिटी मेंटेन रखती है.

10) अपने फेवरेट सीरीयल या शो के लिए जिओ टीवी पर रिमांडर भी सेट किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें : Youtube यूजर्स को देने वाला है जोर का झटका,अब free नहीं मिलेगी ये सुविधा,जानें

LIC Policy: 5 हजार रुपए का निवेश कर कैसे पा सकते हैं एक करोड़ रुपए की मोटी रकम, जानें पूरी डिटेल

0

LIC Policy: अपने भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए और ज्यादा फायदा लेने के लिए कई लोग बैंक में एफडी करते हैं तो कई पोस्ट ऑफिस व एलआईसी (LIC) में इन्वेस्ट करते हैं. पोस्ट ऑफिस व एलआईसी में इन्वेस्ट की गई रकम पर टैक्स में भी छूट मिलती है. यदि आप भी कुछ बड़ा इन्वेस्ट कर भविष्य में अच्छा रिटर्न चाहते हैं तो एलआईसी पॉलिसी (LIC Policy) का प्लान नंबर 914 जबरदस्त रिटर्न देगा.

इस स्कीम में आप हर महीने 5 हजार से भी कम रुपए जमा कर 1 करोड़ रुपए पा सकते हैं. ये रुपए आपके बुढ़ापे में काम आएंगे.इस बीच यदि आपकी डेथ होती है तो नॉमिनी को पूरा लाभ मिल जाएगा.

एलआईसी (Life Insurance Corporation) का प्लान नंबर 914 एक न्यू एंडोमेंट प्लान (New Endowment plan) है. इसमें इन्वेस्ट करने के लिए निर्धारित उम्र 8 वर्ष से लेकर 55 वर्ष तक है. इसमें न्यूनतम 12 वर्ष तथा अधिकतम 35 वर्ष तक के लिए इन्वेस्ट किया जा सकता है.

LIC Policy
#image_title

वहीं सम एश्योर्ड मिनिमम 1 लाख रुपए का होना चाहिए, अधिकतम की कोई सीमा नहीं है. इस एंडोमेंट प्लान में यदि आपने इन्वेस्ट किया है और पॉलिसी चलने के दौरान आपकी मृत्यु हो जाती है तो नॉमिनी को पूरा बेनिफिट मिल जाएगा.

ऐसे मिलेंगे 1 करोड़ रुपए

यदि आपने 25 साल की उम्र में यह पॉलिसी ली है तो आपको 21 लाख रुपए का बीमा करवाना पड़ेगा. वहीं 35 साल के लिए टर्म लेना होगा, यानी 35 साल तक आपको तय प्रीमियम जमा करना होगा.इस प्लान में पहले साल आपको 57 हजार 11 रुपए जमा करने होंगे जो हर महीने के हिसाब से 4855 रुपए पड़ेंगे.

वहीं दूसरे साल से आपको 55 हजार 784 रुपए का प्रीमियम भरना होगा. यह महीने के हिसाब से 4751 रुपए होगा. यदि रेग्यूलर आप प्रीमियम भरते रहे तो 60 साल की उम्र में आपकी पॉलिसी मेच्योर हो जाएगी. इस दौरान आपको 1 करोड़ 2 लाख 37 हजार 500 रुपए मिलेंगे.

ये भी पढ़ें : Business Idea: गांव में रहकर इस बिजनेस से कमाएं 50 हजार रुपए महीना,तुरंत जानें पूरी प्रक्रिया

Carrer tips: ग्रेजुएशन के बाद करें यह कोर्स जॉब की नहीं है कमी

0

Education Carrer tips: इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरी करने के बाद जैसे ही ग्रेजुएशन के लिए हम कॉलेज में दाखिला लेते हैं तो हमारे दिमाग में करियर को लेकर बहुत ही विचारधाराएं चल रही होती है जिसके बाद हम अपने प्रोफेशन के अनुसार किसी विशेष कोर्स में दाखिला लेते हैं लेकिन कभी-कभी ऐसा भी होता है कि हम जो कोर्स कर रहे होते हैं उसके अंतर्गत नौकरी पाना बहुत दुर्लभ सा हो जाता है लेकिन आज हम आपको ऐसे कोर्सों के बारे में बताएंगे जिन्हें आप ग्रेजुएशन के बाद करके आसानी से नौकरी पा सकते हैं.

Carrer Tips
Student Career Tips

हेल्थ केयर मैनेजमेंट (health care management)

हेल्थ केयर मैनेजमेंट से संबंधित कोर्स करने के बाद आप हॉस्पिटल से लेकर होम पेशेंट केयर तक की जॉब पा सकते हैं जब से भारत में कोरोना महामारी आई है उसके बाद से तो क्षेत्र में और भी ज्यादा विकल्प उभरे हैं इस क्षेत्र में आप 6 माह के डिप्लोमा से लेकर 5 साल तक के ग्रेजुएशन कोर्स कर सकते है सिर्फ 6 माह का डिप्लोमा ही आपको एक शानदार नौकरी दिला सकता है.

डाटा साइंस (data science)

आजकल डाटा साइंस के क्षेत्र में युवाओं की काफी मांग है डाटा साइंस कोर्स के अंतर्गत आप साइंस टेक्निक, मशीन लर्निंग, डाटा साइंस जैसी कई स्किल्स सीख सकते हैं जिसे करने के बाद आपको नौकरी
विकल्प के लिए काफी आईटी सेक्टर के दरवाजे खुले मिल जाएंगे.

पीएमपी सर्टिफिकेशन (PMP Certification)

शायद यह शब्द आपके लिए नया हो सकता है लेकिन बाजार में ये काफी प्रचलित है पीएमपी अर्थात प्रोजेक्ट मैनेजमेंट प्रोफेशनल। इस क्षेत्र से संबंधित कोर्स करने के बाद आपके लिए अपार संभावनाओं के द्वार खुल जाते हैं पीएमपी सर्टिफिकेशन के बाद आप फाइनेंस, आईटी, मैन्युफैक्चरिंग जैसे कई क्षेत्रों में नौकरी पा सकते हैं.

यह भी पढ़ें – Metrologist: आप भी बन सकते हैं मौसम वैज्ञानिक, 12वीं के बाद बस करनी होगी ये पढ़ाई, जानें

काम की बात: WhatsApp पर अपनी चैट को सुरक्षित रखने के लिए करें इस धांसू ट्रिक का इस्तेमाल, जानें

0

WhatsApp Tips and Trick : टेक्नोलॉजी जैसे जैसे बढ़ रही है. हमारी जिंदगी में बहुत कुछ आसान बना रही है. लेकिन टेक्नोलॉजी के कारण कहीं ना कहीं हमारी निजी जानकारियां का गलत लोगों के हाथों में जाने का खतरा भी बढ़ता जा रहा है. व्हाट्सऐप उसी टेक्नोलॉजी का एक उदाहरण है जिसे आज हर एक व्यक्ति के स्मार्टफोन में देखा जा सकता है. इसलिए ज्यादा जरूरी हो जाता है कि हम अपनी ऑनलाइन सेफ़्टी का ख्याल रखें. आज हम आपकी प्राइवेसी को सुरक्षित रखने के लिए कुछ बातें बताने वाले हैं. तो चलिए करते हैं शुरू.

टू-स्टेप वेरिफिकेशन करें इनेबल

WhatsApp अपने यूज़र्स को एक्स्ट्रा सिक्योरिटी के लिए टू-स्टेप वेरिफ़िकेशन फ़ीचर प्रोवाइड करता है. इस फ़ीचर को इनेबल करने के बाद व्हाट्सऐप अकाउंट को इंसेट करने के लिए छह अंकों वाले पिन की ज़रूरत होती है. यह फ़ीचर उस वक़्त बड़े काम का होता है जब फ़ोन या सिम के साथ कोई छेड़छाड़ हो रही हो.

WhatsApp Update(WhatsApp Tips and Trick )
#image_title

ग़ैर-जरूरी कॉन्टैक्ट को ब्लॉक करें

आप फ़ोन में आने वाले ग़ैर-जरुरी एसएमएस को ब्लॉक नहीं कर सकते लेकिन व्हाट्सऐप में ऐसे कॉन्टैक्ट ब्लॉक कर सकते हैं. इसके साथ ही, व्हाट्सएप अब यूज़र्स को फोन में आने वाले मैसेज की सत्यता की पुष्टी करने के लिए मैसेज को रिपोर्ट करने का विकल्प देता है. इसके साथ ही वे आपत्तिजनक मैसेज को सरकारी जांच एजेंसी या क़ानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ शेयर कर सकते हैं.

प्राइवेसी का रखें ख्याल

व्हाट्सऐप के डिस्सेपीयरिंग मैसेज के ज़रिए ग्रुप या किसी कॉन्टैक्ट को भेजा मैसेज, फ़ोटो या वीडियो को केवल एक बार देखने के लिए भेजा जा सकता है. इस फ़ीचर्स की मदद से व्हाट्सऐप यूज़र्स प्राइवेसी को मज़बूत कर सकते हैं. इसके साथ ही व्हाट्सऐप पर यूज़र्स प्रोफ़ाइल फ़ोटो, लास्ट सीन, स्टेटस को कौन देख सकता है या कौन नहीं यह कंट्रोल कर सकते हैं.

ऑनलाइन शेयरिंग में कंट्रोल

टेक्नोलॉजी का दिनों दिन बढ़ते दखल के बीच ये ज़रूरी हो जाता है कि आपके माता या पिता क्या शेयर कर रहे हैं. हमें अपने बढ़ों लगातार जागरुक करना चाहिए कि वे इंटरनेट पर घर का पता, फ़ोन नंबर, पासवर्ड, क्रेडिट या डेबिट कार्ड का पिन, और बैंक से जुड़ी या अन्य किसी तरह की संवेदनशील जानकारी किसी के साथ शेयर न करें.

आंख मूंदकर भरोसा न करें

इंटरनेट भ्रमित करने वाली जानकारी, साइबर फ्रॉड क्राइम, धोखाधड़ी से भरा हुआ है. अननोन नंबर से जॉब ऑफ़र, कैश इनाम या टूर ऑफ़र के हज़ारों मैसेज दिनभर वायरल होते हैं. अक्सर ऐसे मैसेज में किसी वेबसाइट का लिंक या वायरस होता है जो यूज़र्स की प्राइवेसी के लिए खतरनाक हो सकता है. ऐसे में हमें अपने आस पास के लोगों को इस बात के लिए जागरुक करना चाहिए कि व्हाट्सऐप पर आने वाले ऐसे किसी भी लिंक पर क्लिक न करें.
उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

ये भी पढ़ें : Youtube यूजर्स को देने वाला है जोर का झटका,अब free नहीं मिलेगी ये सुविधा,जानें

Social Media चलाने वालों को सरकार ने दी सख्त हिदायत, नहीं करेंगे पालन तो भुगतना पड़ेगा ये अंजाम

0

Social Media: सुबह बिस्तर से उठने से लेकर शाम के सोने तक हम Social Media से जुड़े रहते हैं. इसलिए हमारी ये जिम्मदारी भी बन जाती है कि हम इसे सुरक्षित तरीके से यूज करें. लेकिन हममें से अधिकतर लोग इसे सुरक्षित तरीके से यूज नहीं कर पाते. जिसकी वजह से हमारी निजी जानकारियां सार्वजनिक हो जाती हैं और साइबर क्रिमिनल्स के हाथ लग जाती है. और उसके बाद सिलसिला शुरू हो जाता है धोखाधड़ी का. इसी से बचने के लिए केन्द्र सरकार की मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (MeitY) ने सोशल मीडिया को सुरक्षित यूज करने के लिए 8 टिप्स दिए हैं. आइए, जानते हैं इनके बारे में.

Social Media
#image_title

Social Media सुरक्षित यूज करने के 8 टिप्स

अपने प्रोफाइल को पब्लिक सर्च से ब्लॉक करें, यानी अपने किसी भी इंफॉर्मेशन को पब्लिक न करें और उसका एक्सेस सर्च इंजन को न दें.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूज करने के बाद अपने प्रोफाइल को लॉग आउट अवश्य करें, जिससे आपके प्रोफाइल का यूज कोई और न कर सके. साथ ही, आपके अकाउंट हैक होने का खतरा न रहे.

अपने सोशल मीडिया क्रेडेंशियल्स यानी यूजरनेम और पासवर्ड आदि किसी से भी शेयर न करें.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किसी अनजान यूजर के फ्रेंड रिक्वेस्ट कभी एक्सेप्ट न करें.

अगर, आप किसी यूजर को जानते हैं, तो ही उनका फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करें.

अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर घर और ऑफिस का अड्रेस और लोकेशन कभी शेयर न करें.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आपको भेजे गए किसी भी संदिग्ध लिंक को ओपन न करें. ऐसा करने से आपके क्रेडेंशियल्स साइबर क्रिमिनल्स के हाथ लग सकते हैं और आपका अकाउंट हैक हो सकता है.

आप जिस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को यूज कर रहे हैं उसकी प्राइवेसी सेटिंग्स को हाई लेवल या रिस्ट्रिक्टेड लेवल पर सेट करें, ताकि आपकी डिटेल्स पब्लिक न हो सके और आपको कोई स्टॉक न कर सके.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फोटोग्राफ, स्टेटस या कमेंट शेयर करने से पहले हर छोटी से छोटी चीजों का ध्यान रखें, ताकि गलती से भी आपकी कोई निजी जानकाारी अन्य यूजर्स के हाथ न लग पाए.

ये भी पढ़ें : Youtube यूजर्स को देने वाला है जोर का झटका,अब free नहीं मिलेगी ये सुविधा,जानें

Budgetable Smartphone: 9,000 के बजट में इन स्मार्टफोन्स को बनाए अपना जल्दी खरीदें, कहीं हाथ ना रह जाए खाली

0

Budgetable Smartphone In 2022: यदि आप भी कोई नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं और आपके पास बजट 9,000 तक का ही है तो यह खबर आपके लिए ही है आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे स्मार्टफोन्स के बारे में बताएंगे जिन्हें आप सिर्फ 9,000 में ही अपना बना सकते हैं इस सीरीज में आपको सैमसंग, रियलमी और मोटेरेला जैसे कई फेमस कंपनी के मोबाइल मिल जाएंगे. तो आइए जानते हैं इन मोबाइल के बारे में-

Budgetable Smartphone
Budgetable Smartphones

सैमसंग गैलेक्सी A03 कोर (Samsung Galaxy A03 Core)

सैमसंग कंपनी की ओर से पेश किया गया Samsung Galaxy A03 Core बाजार में सिर्फ आपको 7,999 में मिल जाता है इस स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी जाती है जो कि बैकअप के लिहाज से काफी बढ़िया है इस स्मार्टफोन को आप अपनी पसंद के अनुसार तीन रंगों में खरीद सकते हैं फोटोग्राफी के लिए इस मोबाइल में 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

मोटोरोला (motorola)

मोटोरोला ब्रांंड के मोबाइल परफॉमेंस के लिहाज से काफी बेहतर होते हैं Motorola e32s स्मार्टफोन को आप सिर्फ 7,700 में खरीद सकते हैं इस हैंडसेट में 5000 एमएएच की बैटरी और 3GB रैम प्लस 32GB स्टोरेज मौजूद है कैमरे की बात करें तो इस डिवाइस में 16 मेगापिक्सल का बैक तथा सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है इस हैंडसेट को परचेस करते वक्त आपको पसंद के लिए टू कलर ऑप्शंस मिल जाएंगे.

रियलमी (Realme)

रियल मी के वेरिएंट realme narzo 50i prime की कीमत आसानी से आपके बजट में फिट हो सकती है खास बात यह है कि इस स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी मिलती है साथ ही 2जी बी प्लस 32GB की स्टोरेज दी गई है सेल्फी के लिए इस डिवाइस में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और प्राइमरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का दिया गया है ये स्मार्टफोन खरीदते वक्त आपको दो कलर विकल्प ग्रीन और डार्क ब्लू मिल जाएंगे इस हैंडसेट की कीमत 8,000 रखी गई है.

यह भी पढ़ें – Infinix Smartphone: इंफीनिक्स के इस फोन ने लॉन्च होते ही बाजार में मचाया धमाल, जानें

Infinix Smartphone: इंफीनिक्स के इस फोन ने लॉन्च होते ही बाजार में मचाया धमाल, जानें

0

Infinix New Smartphone: इंफीनिक्स अधिकांंश तौर पर ऐसे गैजेट्स की लॉन्चिंग करता है जो आम आदमी के बजट में आसानी से आ सकते हैं हाल में ही इंफीनिक्स कंपनी ने ऐसा स्मार्टफोन लॉन्च किया है जो आम आदमी के बजट में होने के साथ-साथ कई खास फीचर से भी लैस है यह फोन ऑक्टा-कोॅर 12mm मीडिया टेक हीलियो C37 SOC द्वारा संचालित है. तो आइए जानते है इस धाकड़ मोबाइल फोन के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में-

Infinix Smartphone
#image_title

स्पेसिफिकेशंस (specification)

ये Infinix Hot 20 play एंड्राइड 12 बेस्ड XOS 10.6 पर चलता है इस हैंडसेट में 90hz रिफ्रेश रेट और 120hz टच सैपलिंंग के साथ 6.82 इंच एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले दी जाती है जिसकी डिस्प्ले 500 निट्स की ब्राइटनेस देती है इस डिवाइस में 4GB रैम दी गई है जो कि Erdal इंजन 3.0 के साथ मौजूद है ये फोन DTS स्पीकर (3D) के साथ आता है.

बैटरी और स्टोरेज

इस Infinix Hot 20 play में 6000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि फुल चार्ज होने पर 120 घंटे का म्यूजिक प्ले ब्लैक टाइम और 11 घंटे तक का गेमिंग टाइम देती है स्टोरेज के मामले में यह डिवाइस 64GB स्टोरेज प्रदान करता है जिसको वस्तुतः 256gb तक बढ़ाया जा सकता है.

Infinix Smartphone के कैमरे के बारे में

Infinix Hot 20 play में फोटोग्राफी के लिहाज से सेल्फी के लिए डिस्प्ले के होल पंच कटआउट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर और मोबाइल की बैक साइड पर 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर व क्वाड एलईडी फ्लैश के साथ डबल कैमरा सेटअप भी मिलता है.

अन्य फीचर्स (Other Features)

यह हैंडसेट ऑक्टा कोर 12mm मीडियाटेक हेलिओ c37 SOC द्वारा संचालित है कनेक्टिविटी के लिए मोबाइल के ब्लूटूथ के में P5 और वाईफाई 802.11 A/B/G/N/AC और कनेक्टिविटी ऑप्शन में ओटीटी, यूएसबी व टाइप सी पोर्ट शामिल हैॅ साथ ही रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.

कीमत (worth)

Infinix Hot 20 play भारत में 6 दिसंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा इस वेरिएंट की कीमत ₹8999 रखी गई है.

यह भी पढ़ें- महालूट ऑफर: मात्र 20 हजार रूपये में खरीदें Samsung का 75 हजार रूपये वाला ये धांसू स्मार्टफोन,देखें डिटेल

सावधान: मोबाइल में हो रही है ये एक्टिविटीज तो समझ लीजिए आपका मोबाइल हो चुका है हैक

0

Cyber Hacking: साइबर क्राइम के मामले पूरे विश्व में काफी तेजी से बढ़ रहे हैं पिछले कुछ सालों से भारत में भी स्मार्टफोन्स या अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के हैक होने के मामलों में काफी इजाफा हुआ है जोकि घोर चिंता का विषय है मोबाइल हैक होने के बाद हमारी डाटा और प्राइवेसी का तो खतरा रहता ही है साथ ही ये हैकर डाटा को निकालकर बेच भी सकते हैं, तो आज हम जानेंगे कि वह क्या साइन हैं जो यह बताते हैं कि हमारा मोबाइल हैक हो चुका है.

Cyber Hacking
Cyber Hacking

कई गुना बढ़ जाता है डाटा का इस्तेमाल (Data usage increases manifold)

अगर आपकी यह शिकायत रहती है कि मैं अपने डेटा का बहुत कम यूज करता हूं पर फिर भी वह यूज किए बिना ही खर्च हो जाता है तो इसे आप हल्के में ना लें क्योंकि ऐसा भी हो सकता है कि आपका डाटा हैकर द्वारा यूज़ किया जा रहा हो.

परफॉर्मेंस का लो हो जाना (drop in performance)

अगर आपका फोन बार-बार हैंग कर रहा है तो यह आपके फोन की खराब स्थिति को तो दर्शाता है यह साथ ही ये आपके फोन हैक होने का साइन भी हो सकता है इस स्थिति में आपके फोन की स्क्रीन बार-बार फ्रीज हो सकती है या आपके मोबाइल एप्स भी क्रैश हो सकते हैं.

बैटरी का तुरंत डैड हो जाना (quick battery dead)

वैसे तो ये है कि जैसे जैसे आपका मोबाइल पुराना होता चला जाता है आपकी बैटरी परफॉर्मेंस भी धीरे-धीरे खराब होती चली जाती है लेकिन अगर आपका फोन अभी पुराना भी नहीं हुआ है और बैटरी भी जल्दी खत्म हो रही है तो हो सकता है कि बैटरी में कोई इशू हो लेकिन फिर हैकिंग के लिहाज से भी आपको सावधान रहने की जरूरत है.

अनावश्यक काॅॅल या मैसेज (unnecessary calls or messages)

अगर आपके हैंडसेट में कुछ संदेहास्पद मैसेेज या स्कैम काॅॅल आते रहतें हैं या फिर ऐसे अनजान मैसेज आपके द्वारा किए ही नहीं गए हैं और वह आपके इनबॉक्स में शो कर रहे हैं तो समझ जाइए कि या तो आपके प्राइवेसी के साथ छेड़खानी की गई है या फिर आपका डिवाइस हैक हो चुका है.

यह भी पढ़ें- Google ने Play Store से हटाए ये 4 डाटा चुराने वाले खतरनाक एप्स, आप भी कर दें तुरंत डिलीट

Mobile Tips: बढ़ाना चाहते हैं मोबाइल की बैटरी लाइफ आजमाएं ये ट्रिक

0

Mobile Tips: आज के दौर में मोबाइल फोन का उपयोग कौन नहीं करता युवाओं के सिर पर तो स्मार्टफोन का एक अलग ही तरह का नशा छा गया है अधिकतर हम अपने बचे हुए समय का इस्तेमाल मोबाइल चलाने में करते हैं तो इसकी बैटरी बैकअप को लेकर भी बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है कभी-कभी तो हम पाॅवर स्विच तक पहुँच नहीं पाते उससे पहले ही हमारी मोबाइल की बैटरी डैड हो जाती है लेकिन हम आपको बताएंगे कि किन तरीकों से आप मोबाइल बैटरी की लाइफलाइन बढ़ा सकते हैं.

Mobile Tips

अडैप्टिव बैटरी फंंक्शन को करें ऑन (Turn on Adaptive Battery Function)

यदि आप मोबाइल की बैटरी बैकअप को बढ़ाना चाहते हैं तो आपको अपने मोबाइल की सेटिंग्स में जाकर एडाप्टिव बैटरी या बैटरी ऑप्टिमाइजेशन नाम के ऑप्शन को एक्टिव करना होगा यह ऑप्शन आपके मोबाइल की सेटिंग में डिवाइस केयर के अंतर्गत आता है.

ब्राइटनेस को करें बैलेंस (balance the brightness)

मोबाइल डिस्प्ले में ब्राइटनेस ज्यादा होना बैटरी खपत होने की सबसे बड़ी वजह है अक्सर हम अपने मोबाइल की डिस्प्ले में स्क्रीन ब्राइटनेस को हाई कर देते हैं जिससे हमें विजुअल्स तो क्लियर दिखते हैं लेकिन बैटरी बहुत जल्दी डेड होती जाती है तो इससे बचने के लिए आपको अपने मोबाइल की ब्राइटनेस को मीडियम रखना चाहिए.

बैकग्राउंड एप्स को तुरंत करें क्लियर (Quickly clear background apps)

हम अपने हैंडसेट में बहुत सारे ऐप्स का यूज करते हैं ऐप यूज करने के बाद हम सीधे मोबाइल के होम स्क्रीन पर टैप करके वापस आ जाते हैं जिससे हमें ऐसा लगता है कि हम उस ऐप से बाहर निकाल आऐ है लेकिन असल में ऐसा नहीं है क्योंकि मोबाइल के बैकग्राउंड में वो एप लगातार रन करतें रहते हैं जिसके जिसके समाधान के लिए हमें समय समय पर क्लियर क्रैश करते रहना चाहिए.

स्क्रीन ऑफ टाइम को करें कम (reduce screen off time)

मोबाइल का उपयोग करने के बाद जब हम अपने फोन को फाइनली ऑफ कर देते हैं तो इस स्थिति में कभी-कभी हम फोन को लॉक करना भूल जाते हैं जिससे फोन की स्क्रीन लगातार फ्लैश होती रहती है जिससे बैटरी की काफी खपत होती है इसके सॉल्यूशन के लिए हमें अपने मोबाइल की स्क्रीन टाइमआउट को घटाकर 15 या 30 सेकंड कर देना चाहिए.


यह भी पढ़ें- Heavy Battery Smartphone: ये हैं धाकड़ बैटरी वाले स्मार्टफोन, घंटों यूज करने पर नहीं होंगे डिस्चार्ज

Jio की 4G सिम पर क्या 5G सेवा का मिलेगा लाभ ? जानें इस सवाल का जबाव

0

5G : आजकल भारत में 5G को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. कि 4G सिम में क्या 5G नेटवर्क सपोर्ट करेगा या नहीं और किस कीमत पर 5G मिलेगा. आज इन सवालों के जबाव हम आपको बताने वाले हैं. तो चलिए पढ़ना कीजिए शुरू.

JIO
JIO 5G Update

4G सिम पर ही मिल सकती है 5G सर्विस

देश में jio द्वारा 2 अक्टूबर को 5G सर्विस लॉन्च कर दी गई थी. जानकारों के मुताबिक 5G सर्विस के लिए नए सिम की जरूरत नहीं है. 4G सिम पर भी 5G सर्विस दी जा सकती है.लेकिन ये ऑपरेटर पर निर्भर करेगा कि वह यूजर्स को इसी सिम पर नई सर्विस मुहैया कराता है या फिर नया सिम लेने के लिए दबाव डालता है.

JIO
JIO

क्या होगी कीमत

देश में अभी सिर्फ jio ने ही 5 G सर्विस को लॉन्च किया है वो भी कुछ चुनिंदा शहरों में. उन शहरों के jio के सभी कस्टमर को 5G सर्विस का लाभ अभी मिलना शुरू नहीं हुआ है इसलिए अभी JIO ने 5G प्लान की कीमतों के बारे में कोई भी औपचारिक घोषणा नहीं की है.

ये भी पढ़ें : Dizo की इस Smartwatch पर मिल रहा है 60 %का बंपर डिस्काउंट, देखें धांसू फीचर्स और तुरंत लपक लें मौका