Home Blog Page 914

Hyundai की नई Venue N-Line ने मार्केट में की धांसू एंट्री, मिलेंगे शानदार फीचर्स और माइलेज

0

Hyundai Venue N-Line: बीते दिन वाहन निर्माता कंपनी हुंडई ने भारतीय मार्केट में अपनी वेन्यू एन-लाइन (Hyundai Venue N-Line) को लॉन्च कर दिया है. कम्पनी ने इस कार को नए आरडीई नॉर्म्स के तहत अपडेट किया है जो पहले से कम कार्बन डाइऑक्साइड का उत्सर्जन करेगी. इसके सभी वेरिएंट्स में आइडल स्टार्ट/स्टॉप टेक्निक का इस्तेमाल किया गया है, साथ ही Hyundai Venue N-Line को आधुनिक फीचर्स के साथ तैयार किया गया है जो इसे और खास बनाती है.

Hyundai
Hyundai Venue N-Line (Image-Hyundai)

कम्पनी ने नई वेन्यू एन-लाइन को दो वेरिएंट – N6 और N8 में पेश किया है, जिसमें आपको मोनोटोन और डुअल टोन कलर ऑप्शन मिलेगा. नए मॉडल की कीमत में 30,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. ऐसे में अब आपको ये नई वेन्यू कार 12.60 लाख रुपये से 13.74 लाख रुपये तक में मिलेगी.

ये भी पढ़ें : Mahindra Burn EV: महिंद्रा ने पेश किया अपनी अपनी न्यू Electric Car, मिलेंगे कमाल के फीचर्स और माइलेज

नई कार की फीचर्स

अगर बात करे इस नई एसयूवी कार के फीचर्स के बारे में तो बता दे क कंपनी ने इसके फीचर्स में कोई बदलाव नहीं किया है. इसमें 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम हुंडई ब्लूलिंक कनेक्टिविटी, एलेक्सा, गूगल वॉयस असिस्टेंट, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले कनेक्टिविटी और जीपीएस नेविगेशन जैसे फीचर्स मौजूद है. इसके अलावा कार में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, कॉर्नरिंग लाइट, लेदर सीट, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, N-Line लोगो, स्पोर्टी मेटल पैड भी मिलता है. वही इस नई कार की इंटीरियर को ब्लैक और रेड टोन में पेश किया गया है.

Hyundai Venue N-Line: इंजन

नई वेन्यू एन-लाइन के इंजन की बात की जाए तो, इसमें 1.0 लीटर का टर्बो-चार्ज्ड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 118 bhp की पॉवर और 172 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. साथ ही इसमें कंपनी ने 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स भी दिया गया है जो. आगे के पहियों में पावर सप्लाई करता है. हुंडई वेन्यू एन-लाइन पैडल शिफ्टर और तीन ड्राइव मोड- नॉर्मल, ईको और स्पोर्ट दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें : Toyota Innova Hycross: Fortuner को धूल चटाने आई ये 7 सीटर कार, बुकिंग ने मार्केट में मचाया धमाल

OMG! ये साइकिल जैसी दिखने वाली बाइक 7.73 करोड़ में बिकी, जानें ऐसा क्या है खास?

First Wedding night: सुहागरात पर फूलों से क्यों सजाते हैं दुल्हन का कमरा, जानें इसके पीछे का अनोखा तथ्य

0

First Wedding night: आप सभी ने फिल्मों या असल जिंदगी में देखा होगा कि, सुहागरात के दिन दुल्हा दुल्हन का कमरा रंग बिरंगे फूलों से सजा रहता है. साथ ही माहौल को और रोमांटिक और रूम को खुशबूदार बनाने के लिए महकदार इत्र का भी इस्तेमाल किया जाता है. आजकल तो सुहागरात में रूम डेकोरेट करवाना ट्रेंड हो गया है. लोग अपनी मन पसन्द फूलों से कमरा सजवाते हैं. लेकिन हम से ज्यादातर लोग ये नहीं जानते हैं कि आखिर सुहागरात में नए जोड़े का रूम क्यों सजाया जाता है? ऐसे में आज हम आपको इसके पीछे का सही कारण बताए जा रहे हैं.

First Wedding night
First Wedding night (Google)

क्यों सजाया जाता है सुहागरात वाला कमरा

हिन्दू धर्म में शादी को एक पवित्र बंधन माना जाता है. जिसके कारण इसमें होने वाले हर एक रीति रिवाज का अलग स्थान है, जिसका महत्व भी अपने अपने जगह पर बहुत अधिक है. हिंदू धर्म को मानने वाले बताते हैं कि, शादी के बाद सुहागरात वाले दिन कमरे को सजाने के पीछे कई कारण हैं. वर्षों से यह माना जाता है कि जब कोई नव विवाहित जोड़े एक बंधन में बंध जाते हैं, तो उन्हें और करीब लाने में फूलों का बहुत बड़ा योगदान होता है.

Chocolate Day: चॉकलेट डे बनेगा ख़ास,जब पार्टनर को खिलाएंगे घर का बना चॉकलेट आईसक्रीम,जानें रेसिपी

साथ ही ये भी माना जाता है कि, दूल्हा और दुल्हन के कमरे को फूलों से साजाने पर उनकी जिंदगी फूलों की तरह हमेशा महकती है और नए जीवन की शुरुआत फूलों की तरह खूबसूरत होती है. इसके अलावा कमरे को तरह तरह के खुशबूदार फुल और लाइटिंग से सजने पर कमरे का माहौल एकदम रोमांटिक हो जाता है. कई लोग कमरे में फूलों के साथ ही मिठाई और दूध भी रखते हैं. ऐसा करने के पीछे लोग मानते हैं कि दूल्हा और दुल्हन की जिंदगी में मिठास आती है और वे पूरी जिंदगी प्यार , स्नेह से गुजरते हैं.

First Wedding night: इन फूलों से सजाएं कमरा

सुहागरात में फूलों से कमरा सजाते समय गुलाब के फूलों का इस्तेमाल किया जा सकता है. लव का प्रतीक गुलाब से सुहागरात का कमरा सजाने पर नए जोड़े इसकी खुशबू में डूब जायेंगे. साथ ही आप अपने मन पसंद फूलों से भी कमरा सजवा सकते हैं. इसके अलावा लैवेंडर की खुशबू के इत्र और इसके फूलों का इस्तेमाल किया जाता है. कमरे में और रोमांटिक माहौल बनाने के लिए आप लाइट्स और कैंडल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Eye Care:क्या आपको आंखों में महसूस हो रहा है धुंधलापन? तो जरूर आजमाएं ये घरेलू नुस्खे

Toyota Innova Hycross: Fortuner को धूल चटाने आई ये 7 सीटर कार, बुकिंग ने मार्केट में मचाया धमाल

0

Toyota Innova Hycross waiting Period: भारतीय मार्केट में इन दिनों 7 सीटर एमपीवी कार की डिमांड काफी बढ़ गई है. मार्केट में मारुति पहले से ही इस सेगमेंट में गाड़ी लॉन्च कर चुकी है, जिसे ग्राहकों से खूब प्यार मिल रहा है. ऐसे में अब टोयोटा भी इस लाइनअप में कदम रख चुकी है.

Toyota Innova Hycross
Toyota Innova Hycross (Image-Carwale)

अनुमान लगाया जा रहा है कि, अब ऑटो मार्केट में मारुति के बाद अगर किसी कार का दबदबा हो सकता है! तो वह टोयोटा एमपीवी की. बता दे पिछले साल, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने भारत में नई इनोवा हाईक्रॉस (Innova Hycross) लॉन्च किया है, जो ग्राहकों के बीच तेजी से लोकप्रिय हुई है. कंपनी की नई इनोवा एसयूवी जैसे लुक और दमदार फीचर्स के साथ आती है. खास बात यह भी है कि इस नई कार को 7 और 8 सीटर कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध कराया गया है.

Toyota Innova Hycross: कीमत

अगर इस कार की कीमत की बात करे तो बता दे, इस कार की कीमत 18.30 लाख रुपये से 28.97 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच तय की गई है. वही, नई रिपोर्ट के आंकड़ों के अनुसार, नई टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस (Innova Hycross) का वेटिंग पीरियड 18 महीने यह डेढ़ साल तक पहुंच गया है. ध्यान देने वाली बात यह है कि, यह बुकिंग केवल इस एमपीवी के हाइब्रिड वेरिएंट की है. जहां मजबूत हाइब्रिड सिस्टम वाले VX, ZX और ZX (O) वेरिएंट की वेटिंग पीरियड 15 से 18 महीने है, वहीं गैर-हाइब्रिड जीएक्स वेरिएंट का वेटिंग पीरियड 5 से 6 महीने है.

किस वजह से Innova Hycross है खास

यह एमपीवी कार इनोवा क्रिस्टा की तुलना में काफी हल्की है, और इसमें 100 मिमी लंबा व्हीलबेस भी मौजूद है. वही इसमें दो इंजन – एक 2.0-लीटर चार-सिलेंडर NA पेट्रोल इंजन और एक 2.0-लीटर चार-सिलेंडर हाइब्रिड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो CVT ट्रांसमिशन से जुड़ा हुआ है.

धाकड़ फीचर्स के साथ आती है ये कार

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस में अपराइट फ्रंट एंड, एलईडी हेडलैंप, एक मस्कुलर बम्पर और बोनट, नए डिजाइन के अलॉय व्हील, बहुत सारे क्रोम टच और रैपअराउंड टेल लैंप जैसे फीचर्स मौजूद है. इसके अलावा इसमें फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डुअल-पैन पैनोरमिक सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, माउंटेड कंट्रोल के साथ स्टीयरिंग व्हील, दूसरी पंक्ति के लिए कप्तान सीटें, और वेंटिलेशन के साथ पावर्ट सीट भी दिया गया है जो इसे और भी खास बनाता है. खास बात यह है कि इस कार की तुलना फॉर्च्यूनर से की जाती है.

ये भी पढ़ें : Mahindra Burn EV: महिंद्रा ने पेश किया अपनी अपनी न्यू Electric Car, मिलेंगे कमाल के फीचर्स और माइलेज

PM Kisan: इस तारीख को आने वाली है पीएम किसान की योजना की किस्त,ऐसे करें तुरंत चेक,पढ़ें

0

अगर आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan) के पात्र हैं तो मोदी सरकार मार्च में होली के शुभ मौके पर आपकी जेबें भर सकती है.जी हां इस बात की पूरी संभावना है कि केंद्र सरकार 8 मार्च को इस साल की पहली किस्त किसानों के बैंक खातों में डाल सकती है.

PM Kisan Yojana
PM Kisan Yojana (image Credit-Filephoto)

बता दें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अंतर्गत अभी तक देश के किसानों को 2 – 2 हजार की 12 दी जा चुकी हैं. यानी अभी तक 24000 रूपये योजना में शामिल प्रत्येक किसान के पास पहुंच चुके हैं. हां लेकिन यह ध्यान रखें कि अगर आपने अभी तक E – KYC नहीं कराई है तो उसे जरूर करा लें.

ऐसे चेक करें अपना किस्त का पैसा

  • सबसे पहले आप पीएम किसान की वेबसाइट पर जाएं.
  • इसके बाद फार्मर्स कॉर्नर (Farmers Corner) पर क्लिक करें.
  • अब बेनेफिशियरी स्‍टेटस (Beneficiary Status) ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • अब आपके सामने जो नया पेज खुलेगा.उस पर अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर डालें.
  • फिर उसके बाद आपको आपकी किस्त के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी.

उम्मीद करते हैं कि ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरे किसान भाइयों के साथ शेयर करेंगे.

ये भी पढ़ें: Business Ideas: हाउस वाइफ कैसे घर में रहकर लाखों रुपए की कर सकती हैं कमाई,जानें धांसू आइडिया

Instagram पर नहीं दिखाना चाहते अगर खुद को ऑनलाइन,तो इस शानदार फीचर का करें इस्तेमाल,पढ़ें

0

Instagram Tips: मेटा के स्वामित्व वाला इंस्टाग्राम (Instagram) युवाओं के बीच सबसे ज्यादा लोकप्रिय है. इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यूजर फोटो, वीडियो और शॉर्ट रील्स को लोग विशेष रूप से डालते हैं. चैटिंग करने में भी इसका उपयोग करते हैं.आज हम आपको इंस्टाग्राम के ऐसे एक्टिविटी स्टेटस फीचर के बारे में बताने वाले हैं जो आपके लिए बहुत काम का साबित हो सकता है. चलिए करते हैं शुरू.

Instagram
Instagram

क्या है एक्टिविटी स्टेटस (Activity Status)

आप जब व्हाट्सएप पर चैटिंग करते हैं तो आप सामने वाले के बारे में देख सकते हैं कि वह ऑनलाइन है या ऑफलाइन है ऐसे ही इंस्टाग्राम में भी जब दो लोग आपस में बात करते हैं तो वह देख सकते हैं कि सामने वाला व्यक्ति कब ऑनलाइन है और कब ऑफलाइन. कई बार कुछ लोग अपनी प्राइवेसी और सुरक्षा के कारण चाहते हैं कि उनका ऑनलाइन स्टेस्टस कोई ना देख पाए. ऐसे ही लोगों के ऑनलाइन स्टेटस को छुपाने में एक्टिविटी स्टेटस मदद करता है.

ऐसे छुपाए ऑनलाइन स्टेटस

  • सबसे पहले यह चेक करें कि आपका स्टाग्राम अपडेटेड है या नहीं अगर अपडेट नहीं है तो सबसे पहले उसको अपडेट करें.
  • उसके बाद अपने स्मार्टफोन पर इंस्टाग्राम को खोलें
  • फिर अपनी प्रोफाइल को खोलें और तीन लाइन पर टैप करें.
  • उसके बाद आपकी सेटिंग ओपन करें.
  • फिर प्राइवेसी ऑप्शन पर टैप करें.
  • नीचे थोड़ा स्क्रॉल करें और एक्टिविटी स्टेटस पर टैप करें उसके बाद एक्टिविटीज को ऑफ कर दें. इस तरह आपका ऑनलाइन स्टेटस सामने वाले व्यक्ति से छूट जाएगा और उसको पता नहीं पड़ेगा कि कब इंस्टाग्राम पर आप ऑनलाइन है या ऑफलाइन हैं.

ये भी पढ़ें: ChatGPT: चैट जीपीटी कैसे गूगल के लिए बन गया है खतरा,जानें

Eye Care:क्या आपको आंखों में महसूस हो रहा है धुंधलापन? तो जरूर आजमाएं ये घरेलू नुस्खे

0

Eye care: हमारे शरीर में आंखें सबसे नाजुक हिस्सा होता है. चेहरे के साथ आंखों का भी ध्यान रखना बेहद जरूरी है. खासकर उन लोगों को जो दिनभर फोन , लैपटॉप और अन्य स्क्रीन के सामने काम करते हैं. ये आंखों को बेहद नुकसान पहुंचाता है. तो आइए जानते हैं किन घरेलू नुस्खों से आप आंखों का धुंधलापन दूर कर सकते हैं –

आंखों का धुंधलापन दूर करने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे (Eye Care)

रात में सोने से पहले गाय का घी से पैरों की मालिश करें. इससे आपके आंखों की अच्छी दृष्टि में काफी मदद मिलेगा.आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए ये बेहद कारगर है.

अच्छी आंखें और आंखों की रोशनी के लिए पालक , मेथी,साग, बथुआ और सभी फलों को ग्रहण करें. टेबल नमक खाने से बचें. इससे आपके आंखों की रोशनी पहले से बेहतर हो जाएगी.

विटामिन-सी यानी कि खट्टे फलों का सेवन करें. इससे आंखों में ताजगी रहती है. इसके अलावा आप आंखों को गर्म पानी से धोएं, साथ में आंवले के रस का भी सेवन करें. ये आंखों के लिए बेहद फायदेमंद है.

जिन लोगों की नज़र कमजोर है, उसे सुबह भीगे बादाम , काजू को गर्म दूध में डालकर पीना चाहिए. ये आंखों के लिए औषधि के समान कारगर साबित होगा.

Eye care
#image_title

ये भी पढ़ें:Chocolate Day: चॉकलेट डे बनेगा ख़ास,जब पार्टनर को खिलाएंगे घर का बना चॉकलेट आईसक्रीम,जानें रेसिपी

Tips: क्या समय से पहले ही दिखने लगें हैं आप बुजुर्ग,तो इन‌ आदतों में करें सुधार

Tips: हर कोई चाहता है कि वह उम्रभर जवां दिखें.बावजूद इसके हम जाने- अनजाने कई ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जिसकी वजह से वक्त से पहले ही बूढ़ापा चेहरे पर नज़र आने लगता है.तो आइए जानते हैं ऐसे में हमें अपने किन आदतों में सुधार करना चाहिए –

समय से पहले ही दिखने लगें है बुजुर्ग तो इन‌ आदतों में करें सुधार (Tips)

अपने साइज से ज्यादा बड़े साइज के कपड़े पहनते हैं, तो इसका मतलब आप अपना शरीर छुपाना चाह रहे हैं और अपनी असली पहचान छुपा रहे हैं. अपने साइज के फिट कपड़े पहनने से आप अपनी असल उम्र के ही लगेंगे. लड़कियां कई बार लूज टी शर्ट पहनती हैं पर उससे वो अपनी उम्र सेरोज-रोज बाल धोने की आदत है तो छोड़ दीजिए. लड़के छोटे बाल होने के कारण अकसर सिर से ही नहाते हैं. लेकिन ऐसा करने से सिर का नेचुरल तेल घटने लगता है और बाल कड़े और बेजान लगते हैं. यह भी आपको उम्र से ज्यादा दिखाता है. हफ्ते में एक या दो बार ही बाल धोएं. बहुत गर्म पानी से बाल न धोएं. ज्यादा बड़ी नजर आती हैं.

इसी तरह प्रोसेस्ड फूड यानि पैकेट में बंद तैयार खाने की चीजों में बहुत ज्यादा शुगर होती है. ये आंखों के नीचे काले घेरे, त्वचा में खिंचाव और मुंहासे का कारण बनता है. जाहिर है इसे खाने से आप उम्र से ज्यादा बूढ़े लगते हैं.

अगर आप बहुत ज्यादा जंक फूड खाते हैं तो संभल जाइए. इससे वजन बढ़ता है, जो आपको बूढ़ा दिखाता है साथ ही कई बीमारियों की भी वजह भी बनता है.

Tips for Anti aging problem
#image_title

ये भी पढ़ें Beauty Tips: सर्दियों में ऑयली स्किन से हैं परेशान तो, त्वचा का यूं रखें ख्याल,मिलेगा प्राकृतिक निखार,जानें

Health Tips: डार्क चॉकलेट के फायदें जानकर चौंक जाएंगे आप, जानें इसके बेहतरीन फायदें

Health Tips: चॉकलेट खाना हर किसी को पसंद होता है. बड़े से लेकर बूढ़े तक सब चॉकलेट को पसंद करते है. ऐसे में आपकों चॉकलेट के गुणों के बारे में भी पता होना चाहिए. ये आपके कोलेस्ट्रॉल और रक्तचाप, हाई बीपी को कंट्रोल में कर सकता है, लेकिन आपकों डार्क चॉकलेट का सेवन करना होगा.

चॉकलेट खाने के बेहतरीन फायदें (Health Tips)

डार्क चॉकलेट में फ्लेवनॉल्स पाया जाता है, फ्लेवनॉल्स शरीर में नाइट्रिक ऑक्साइड के उत्पादन को बढ़ाने के लिए धमनियों की परत को उत्तेजित करती है. नाइट्रिक ऑक्साइड धमनियों को आराम देता है और रक्त प्रवाह के प्रतिरोध को कम करने में सहायक होता है. जिसकी वजह से ब्लड प्रेशर का खतरा कम हो सकता है. कोको के बीज और डार्क चॉकलेट, रक्त प्रवाह और रक्तचाप के स्तर में सुधार कर सकते हैं.

चॉकलेट में पाए जाने वाले बायोएक्टिव कंपाउंड त्वचा के लिए बहुत अच्छे हो सकते हैं. विशेषज्ञों के मुताबिक , डार्क चॉकलेट में पाए जाने वाले फ्लेवनॉल्स सूरज की किरणों से त्वचा की रक्षा करते हैं. त्वचा में रक्त प्रवाह में सुधार करने के लिए भी डार्क चॉकलेट असरदार है. साथ ही स्किन को हाइड्रेट बनाए रखने में भी डार्क चॉकलेट फायदेमंद है. त्वचा को स्वस्थ रखने और अंदरूनी पोषण के लिए चॉकलेट का इस्तेमाल किया जा सकता है.

डार्क चॉकलेट दिमाग की कार्यप्रणाली को बेहतर बना सकता है. अध्ययन के मुताबिक, लगभग 5 दिनों तक हाई फ्लेवनॉल कोको यानी डार्क चॉकलेट खाने से मस्तिष्क में रक्त प्रवाह में सुधार हो सकता है.

Health Tips of chocolate
#image_title

ये भी पढ़ें:Skin Care: चीकू से बना फेसपैक आपको देगा चमचमाता बेदाग चेहरा,जानें बनाने का तरीका

ध्यान दें: बहुत काम के हैं WhatsApp के ये छिपे हुए फीचर,पढ़ें और उठाएं फायदा

0

WhatsApp features: आज के समय व्हाट्सएप (WhatsApp) एक ऐसा इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप बन गया है जो हर व्यक्ति के स्मार्टफोन में मौजूद होता है. एक दूसरे से चैट करने के लिए सबसे ज्यादा अगर स्मार्टफोन यूजर किसी आप का उपयोग करता है तो वो व्हाट्सएप भी है. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि व्हाट्सएप पर अनचाहे लोगों के ढेरों मैसेज आ जाते हैं कई बार हम उनका जवाब नहीं देना चाहते और कई बार हम उन्हें पढ़ना भी नहीं चाहते, यूजर्स की इसी टेंशन को दूर करने के लिए व्हाट्सएप ने कुछ फीचर्स को व्हाट्सएप के अंदर दे रखा है आइए आपको उनकी डिटेल के बारे में बताते हैं.

Whatsapp
image credit (google)

बिना ब्लॉक करें पाएंगे छुटकारा

अपने व्हाट्सएप अकाउंट पर आप जिन लोगों से परेशान है या जिन लोगों से चैट करना नहीं चाहते उनको बिना ब्लॉक किए आप वॉट्सऐप के अर्काइव्ड चैट में इन कॉन्टेक्ट्स में एड कर सकते हैं.इसके बाद आपको जी भी मैसेज इन लोगों द्वारा भेजे जाएंगे वो स्क्रीन पर आपको बार-बार नजर नहीं आएंगे.

हट जाएगा ब्लू टिक

अगर आपको कोई मैसेज करता है और आप उसका जवाब देना नहीं चाहते तो उसके लिए आपको सेटिंग में जाकर प्राइवेसी को ओपन करने के बाद Read receipts को टर्न ऑफ करना होगा. इस फीचर को ओपन करने के बाद आप किसी के मैसेज को पढ़ भी लेंगे और उसको पता भी नहीं पड़ेगा क्योंकि इस सेटिंग के बाद ब्लू टिक सामने वाले को दिखाई नहीं देगा. और आप अपनी मर्जी के मुताबिक जिसको चाहे जवाब दे सकते हैं जिस को ना चाहे उसको उसका मैसेज पढ़कर ऐसे ही छोड़ सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Xiaomi के प्रीमियम कैटिगरी के ये 2 लैपटॉप मार्केट में मचा रहे हैं धूम,देखें फिचर्स

Motorola ने ₹7 हजार से भी कम में ये धांसू फोन किया लॉन्च,दूर दूर तक मुकाबले में नहीं है कोई,पढ़ें डिटेल

0

Moto E13: प्रसिद्ध टेक कंपनी Motorola ने हाल ही में 25 जनवरी को अपना नया शानदार फोन Moto E13 को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया था.अब इस फोन को भारत में उपलब्ध करा दिया गया है. 15 फरवरी से फ्लिपकार्ट से इस फोन की बिक्री शुरू हो गई है.Moto के इस फोन में चारों कॉर्नर्स में पतले बेजल्स आते हैं. कंपनी का ये फोन एक ऐसा फोन है जिसकी शुरुआती कीमत 7 हजार रूपए से शुरू है. आइए इस फोन की स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में आपको डिटेल में बताते हैं

Moto E13
image credit(Google)

Moto E13 Specifications

फोन की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फोन में 6.5 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है.जो HD प्लस रिजॉल्यूशन, 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 269 पिक्सल डेनसिटी पेश करती है. सॉफ्टवेयर की बात करें ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 गो एडिशन आउट ऑफ द बॉक्स पर संचालित होता है.

रैम की बात करें तो फोन मे 2GB रैम के साथ 64 GB की स्टोरेज मिलता है. जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1 टीबी तक बढ़ाना जा सकता है. फोन में यूनिसॉक टी606 प्रोसेसर दिया गया है. ग्राफिक्स के लिए माली जी57 MP1 जीपीयू का उपयोग किया गया है. कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन में 13 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा दिया गया है वही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

बैटरी और कीमत

फोन की बैटरी की बात करें तो फोन में 5000 mAh की बैटरी पावर देने के लिए दी गई है जिसे 10 वॉट चार्जिंग का सपोर्ट किया गया है. स्मार्टफोन के 2 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले बेस मॉडल की कीमत 6,999 रुपये जबकि 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले मॉडल के लिए 7,999 रुपये रखी गई है. उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

ये भी पढ़ें : Portronics ने अपना स्मार्ट कलर्ड पैड Ruffpad 15M किया लॉन्च,देखें फिचर्स और कीमत