Home Blog Page 913

Tomato juice:हेल्थ टॉनिक है टमाटर का जूस, जानें इसके गज़ब के फ़ायदे

Tomato juice: टमाटर के फ़ायदे तो आपने बहुत सुना होगा, लेकिन क्या आपने टमाटर के जूस का फायदा सुना है?टमाटर का जूस पोषक तत्वों से भरपूर होता है. टमाटर जूस का सेवन करने से स्किन और स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याएं दूर होती है. क्योंकि टमाटर कई तरह के विटामिंस, खनिज और शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होता है. तो आइए जानते हैं टमाटर के जूस के फ़ायदे –

टमाटर के जूस के फ़ायदे (Tomato juice)

टमाटर में लाइकोपीन और बीटा-कैरोटीन जैसे शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो हाई ब्लड प्रेशर , हाई कोलेस्ट्रॉल और फैट को कम करने में असरदार हो सकते हैं. अगर आप नियमित रूप से टमाटर का जूस पीते हैं, तो इस तरह की समस्याओं से बचाव कर सकते हैं.

टमाटर के जूस में लाइकोपीन होता है, जो मुख्य रूप से महिलाओं में होने वाली मेनोपॉज में होने वाली समस्याओं जैसे- डिप्रेशर, चिंता, स्ट्रेस को कम करने में प्रभावी हो सकता है.

टमाटर का जूस पीने से बढ़ते वजन को कंट्रोल किया जा सकता है.दरअसल, टमाटर जूस में फाइबर मौजूद होता है, जो आपके आंतों को लिए अच्छा होता है और इसे पचाने में शरीर ज्यादा कैलोरीज खर्च करता है. इसलिए इससे आपके शरीर का वजन कम होता है। साथ ही यह एनर्जी को बढ़ाने में असरदार है.

ये भी पढ़ें: Business Idea: काले टमाटर का बिजनेस देगा खरे खरे नोट, जानें कैसे करें शुरू

Nokia Swan Pro: ओप्पो, वीवो को धूल चटाने आ रहा 108 MP कैमरा वाला नोकिया का ये फोन, जानें खासियत

0

Nokia swan pro 5g smartphone:अगर आप नोकिया के ग्राहक है और एक नया फोन खरीदने का सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काम का हो सकता है. आज के इस खबर में हम नोकिया के ऐसे ही बेहतरीन स्मार्टफोन के बारे में बताएंगे जिसका नाम Nokia Swan Pro Smartphone है. कंपनी ने इसमें चुन-चुन कर खासियतें दी है, जो देखने पर ही लोगों को दिवाना बना रहा हे हैं. कंपनी ने इसमें 16GB RAM, साथ में जबरजस्त 108MP का कैमरा जैसे फीचर्स दिए है. तो आइए जानते हैं इस धांसू फोन के बारे में डिटेल से

Nokia Swan Pro
Nokia Swan Pro 5G Smartphone (Image-Google)

कैसा है इसका फीचर्स

नोकिया के इस हैंडसेट में कंपनी ने 6.7-इंच AMOLED स्क्रीन पेश की है जो 4K पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन से लैस है. साथ ही इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर 888 5G चिप सेट दिया गया है. वही इसमें स्पेस के मामले में 12GB / 16GB रैम और 256GB / 512GB रोम मिलता है.

कैसा है इसका कैमरा

कैमरा सेटअप के लिहाज से Nokia Swan Pro 5G Smartphone में कंपनी ने ट्रिपल कैमरा का से दिया है. जिसमें प्राइमरी कैमरा 108 MP, सेकेंडरी कैमरा 16MP, तथा तीसरा कैमरा 8MP का मौजूद है. वही वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 64MP का कैमरा दिया गया है. इसके अलावा अगर बात इसके बैटरी की करे तो इसमें 8000 mAh का बैटरी पावर दिया है जिसे एक बार फूल चार्ज करने पर 3 दिन फोन चार्ज करने की टेंशन खत्म हो जायेगी.

Nokia swan pro: कीमत और लॉन्चिंग

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि कम्पनी ने Nokia Swan Pro को अभी तक भारतीय मार्केट में लॉन्च नहीं किया है, वही कंपनी इसे अन्य मार्केट में सेल कर रही है. वही बात इसकी कीमत की करे तो बता दे कि इस फोन को भारत में 28,000 रुपए के कीमत में लॉन्च किया जायेगा.

ये भी पढ़ें: Oppo A51 Pro 5G: DSLR को टक्कर देने आ रहा 7100MAh की बैटरी वाला ओप्पो का ये स्मार्टफोन, देखें डिटेल

Cleaning Tips: बिना पानी इस तरीके से करें कंबल को साफ़, अपनाएं ये ट्रिक्स

Cleaning Tips: सर्दियों का मौसम जाने वाला है.ऐसे में लोग मोटे कंबल और रजाइयों को अब रख रहे हैं. कुछ लोग इसको ड्राई क्लीन कराते हैं तो कुछ घर पर पानी से धो देते हैं. हालांकि घर पर इनकी धुलाई करना बहुत मेहनत से भरा होता है. ऐसे में हम आपको यहां कुछ ऐसे टिप्स दे रहे हैं जिसकी मदद से बिना पानी के अपने गंदे कंबल की सफाई कर सकती हैं –

बिना पानी कंबल को साफ़ करने का तरीका (Cleaning Tips)

अगर आप चाहते हैं कि आपका कंबल बहुत ज्यादा गंदा ना होता आप सर्दियों में उसे इस्तेमाल करने के दौरान 15 -15 दिन पर धूप लगाते रहें. इससे कंबल में मौजूद बैक्टीरिया निकल जाएंगे और गंदी स्मेल भी नहीं आएगी. इससे आपको उसे धोने में ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी.

दूसरा तरीका यह है कि आप सबसे पहले धूप में मोटी रस्सी पर फैला दीजिए फिर उसे मोटे डंडे से अच्छे झटकारे. इसके बाद गीले कपड़े के साथ जहां जहां दाग है उसे रगड़कर साफ कर लीजिए. इससे आसानी से कंबल साफ हो जाएगा.

तीसरा तरीका यह है कि हैवी कंबल को हमेशा कवर के साथ रखें इससे वह गंदा होने से बच जाता है. और कवर आसानी से धूल भी जाता है. कई बार हम रजाई या कंबल में बैठकर चाय पीने लगते हैं, जिसके कारण उसपर गिर जाती है अगर आप उसपर खोल नहीं चढ़ाएंगी तो दाग हटाना मुश्किल होगा.

ये भी पढ़ें:Mahashivratri Bhog : महाशिवरात्रि पर पूजा की थाली में शामिल करें आटे की पंजीरी,प्रसन्न हो जाएंगे भोलेबाबा

Anger Control Tips: बात-बात पर आता है गुस्सा,तो अपनाएं ये शानदार तरीका

Anger Control Tips: गुस्सा इंसान का सबसे बड़ा शत्रु माना गया है. गुस्से में लोगों की सोचने समझने की शक्ति कम हो जाती है. गुस्से में लोग कई ऐसे कदम उठाते हैं, जो गलत साबित हो सकते हैं. तो ऐसे में गुस्से पर नियंत्रण करना बहुत जरूरी हो जाता है. तो आइए जानते हैं गुस्से पर काबू पाने के करने के तरीकों के बारे में-

जानें गुस्से पर काबू पाने के करने के तरीका (Anger Control Tips)

बहुत अधिक क्रोध आ रहा है तो उस जगह से हट जाएं, जगह बदलने से मन शांत होता है. कोशिश करें किसी खुली जगह या ऐसी जगह पर जाएं, जहां अकेले हों. गार्डन में या छत पर अकेले फ्रेश हवा में गहरी सांस लें और गुस्सा शांत करें.

अगर बहुत अधिक गुस्सा आ रहा है,तो उल्टी गिनती गिनना शुरू करें. 100 से एक तक गिनती को आराम से गिने, बीच में रुके नहीं. इस तरह आपका ध्यान भटकेगा और गुस्सा कम होने लगेगा.

क्रोध में लोग अक्सर गलत बोलने के साथ ही गलत कदम भी उठा लेते हैं. कुछ लोग तो खुद को या दूसरों को चोट पहुंचाने लगते हैं. ऐसे में अगर आपको अधिक गुस्सा आता है, तो अपने इयरबड लगाकर शांत और रिलैक्सिंग संगीत सुनें. गाने सुनने से भी मन व मस्तिष्क शांत रहता है.

Anger Control
Anger Control

ये भी पढ़ें:Payal Rohatgi:ऑनलाइन ठगी का शिकार हुईं ‘बिग बॉस’ फेम पायल, साइबर सेल के प्रति जाहिर किया गुस्सा

Mahashivratri Bhog : महाशिवरात्रि पर पूजा की थाली में शामिल करें आटे की पंजीरी,प्रसन्न हो जाएंगे भोलेबाबा

Mahashivratri Bhog: महाशिवरात्रि पर व्रत रखे जाते हैं और भगवान शिव की पूजा की जाती हैं. अलग-अलग तरह के प्रसाद और अलग-अलग तरह के व्यंजन बनाए जाते हैं. महाशिवरात्रि का व्रत काफी खास माना जाता है, जो साल में एक बार आता है. इस बार महाशिवरात्रि का पर्व 18 फरवरी को पड़ रहा है. तो आइए जानते हैं पूजा की थाली में शामिल की जानें वाली आटे के रेसिपी के बारे में –

पूजा की थाली में शामिल करें आटे के रेसिपी (Mahashivratri Bhog)

आटे की पंजीरी की आवश्यक सामग्री

गेहूं का आटा= 2 कप

पिसी हुई चीनी = 1 कप

इलायची पाउडर= 1 चम्मच

देशी घी= 4 बड़े चम्मच

बारीक कटे हुए= 50 ग्राम.

आटे की पंजीरी बनाने का तरीका

सबसे पहले एक कढ़ाही में 1 चम्मच देशी घी डालकर गर्म करें. इसमें सारे ड्राई फ्रूट्स भूनकर अलग कर लें.

फिर कढ़ाही में आवश्यकतानुसार घी गरम करके आटा डालें और धीमी आंच पर भूनें.

आटे को लगातार चलाते हुए हल्का भूरा होने तक भूनें. जब आटा अच्छी तरह भुन जाए तब इसे एक प्लेट में निकालकर ठंडा करें.

ठंडा होने पर उसमें पिसी हुई चीनी, इलायची पाउडर और भुने हुए ड्राई फ्रूट्स मिलाएं.पंजीरी तैयार है, जिसे आप पूजा की थाली में शामिल कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें:Garlic chutney: खानें का स्वाद दोगुना कर देगी स्वादिष्ट फ्राइड लहसुन की चटनी, जानें रेसिपी

Interesting Facts: क्यों होते हैं सभी कंपनियों के ब्लेड एक जैसे? जानें रोचक कारण

0

Interesting Facts For Blade: इंसान अपने रोजमर्रा की जिंदगी में ऐसे कई चीजों का इस्तेमाल करता है, जिनके बिना आपका काम नहीं चल सकता है, या यूं कहें कि इन छोटी छोटी चीजों के इस्तेमाल के बिना मिनटों के काम में घंटो लग सकता है. ऐसी ही एक छोटी सी चीज ब्लेड हैं. इसका इस्तेमाल हम से सभी लोग करते हैं. जैसे – नाखून काटने में, सेविंग करने में, किसी चीज को काटने आदि में.

Interesting Facts
Blade (Google)

आपने गौर किया होगा कि, सभी कंपनियों के ब्लेड लगभग समान दिखाई देते हैं. अगर ब्लेड पर से कम्पनी के लोगो (LOGO) की प्रिंटिंग को हटा दिया जाए तो सभी ब्लेड लगभग एक जैसे ही होते हैं. आप सबने ब्लेड को अच्छी तरह से देखा होगा और गौर भी किया होगा कि ब्लेड के बीच में एक खाली जगह होता है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ब्लड के बीच में खाली जगह क्यों होती हैं? अगर आप इस चीज से आज तक बिलकुल अनजान हैं तो, आज के बाद आप इसे कभी भूल नहीं पाएंगे. तो चलिए जानते हैं इस इंट्रेस्टिंग फैक्ट के बारे में डिटेल.

क्यों होता है ब्लेड के बीच में खाली जगह (Interesting Facts)

19 वीं सदी में ब्लेड से सेविंग का चलन शुरू हुआ था. उस समय सेविंग करने के लिए ब्लेड को बार बार पैना करने की जरूरत होती थी. ऐसे में ब्लेड बनाने वाली दिग्गज कंपनी किंग कैंप जिलेट (King Camp Gillette) ने इस देशी पैटर्न को समझ लिया था. उस दौरान कंपनी लोहे का व्यापार करती थी. तभी इसके दिमाग में एक आइडिया आता है कि, क्यों ना एक ऐसा चीज बनाया जाए जिसे एक बार इस्तेमाल करने के बाद फेकना पड़े. और यहीं से जिलेट को रेजर और ब्लेड बनाने का ख्याल दिमाग में आया.और कम्पनी ने इसपर जोर देना शुरू किया.

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि जिलेट 19 वीं सदी की इकलौती ऐसी कंपनी थी, जो ब्लेड बनाया करती थी. इस दौरान ब्लेड को रेजर पर बोल्ट के जरिए फिट करना पड़ता था, और ब्लेड इधर-उधर ना जाए इसके लिए रेजर में खास डिजाइन बनाया गया.

आपको जानकर यह हैरानी होगी कि 1904 में जिलेट कंपनी को ब्लेड और रेजर बनाकर करोड़ो का मुनाफा हुआ था. उस समय कंपनी ने करीब 90 हजार रेजर और 1 करोड़ 24 लाख ब्लेड बनाकर बेचा थे. कम्पनी के इस मुनाफे को देखते हुए बाकी कंपनियां भी इसमें अपना किस्मत आजमाने पहुंच गई. लेकिन उन्होंने इसके डिजाइन के कोई परिवर्तन नहीं किया. इसलिए आज भी ज्यादातर ब्लेड्स में यही डिजाइन देखने को मिलता है.

ये भी पढ़ें : India Post GDS Recruitment 2023:भारतीय डाक विभाग में नौकरी करने का सुनहरा मौका, 25 हजार मिलेगी सैलरी, पढ़े

Hyundai EV Cars: इन देशों में हुंडई की ईवी कारों ने मचाया धमाल, महीने भर में बिकी 1 लाख से ज्यादा कारें

0

Hyundai EV Cars: हुंडई मोटर (Hyundai) अपनी शानदार गाड़ियों के लिए वर्ल्ड में फेमस है. कम्पनी ने बीते जनवरी महीने में अमेरिकी बाजार में 1 लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री की है. जिसने ऑटो इंडस्ट्री में एक रिकॉर्ड बना दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हुंडई ने अमेरिका (USA) में जनवरी 2023 के दौरान संयुक्त रूप से 1,04,326 यूनिट इलेक्ट्रिक कारों (Electric Cars) की बिक्री की है.

Hyundai EV Cars
Hyundai Electric Cars (Hyundai)

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि हुंडई अपने ओरिजनल ब्रांड के अलावा भी यूरोप और अमेरिका में जेनेसिस (Genesis) और किया (Kia) के तहत भी वाहनों की बिक्री करती है. ये ब्रांड हुंडई की एफिलिएट ब्रांड है. जिसके जरिए कंपनी अन्य देशों में वाहनों की बिक्री करती है.

Hyundai EV Cars:कम्पनी ने 1 लाख से अधिक कारों की कि बिक्री

बताते चले कि इस दिनों अमेरिका में कारों का बाजार विस्तृत होता नजर आ रहा है. अमेरिकी ऑटो इंडस्ट्री में पिछले 8 सालों में पहली बार ऐसा हुआ है, जब तीनों ब्रांड के वाहनों की कुल बिक्री 1 लाख यूनिट से ऊपर चली गई है, जिसमें किया सोल ईवी, हुंडई आयोनिक 5, किया ईवी6 और जेनेसिस जीवी60 जैसी इलेक्ट्रिक कारों के नाम शामिल हैं.

हुंडई E-GMP पर बना रही अपनी कार

वर्ष 2023 में तीनों कंपनियों का लक्ष्य बिक्री को बढ़ाकर 1.30 लाख यूनिट करना है. जिसके लिए हुंडई, किया और जेनेसिस अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को ई-वाहन डेडिकेटेड इलेक्ट्रॉनिक ग्लोबल मॉडुलर प्लेटफॉर्म (E-GMP) पर तैयार कर रही है. इसके अलावा, इस वर्ष हुंडई अमेरिकी बाजार में आयोनिक 6, किया ईवी9 और जेनेसिस जीवी70 जैसी इलेक्ट्रिक कारों को पेश करने वाली है. जिससे अनुमान लगाया जा रहे कि इन कारों की बिक्री कर तय की गई गोल्स को हासिल किया जा सकता है.

हालांकि, कंपनी अमेरिका में कोविड-19 महामारी के चलते इस साल की बिक्री को लेकर चिंतित भी है. वही उत्तरी अमेरिका में इम्पोर्ट होने वाली इलेक्ट्रिक कारों पर टैक्स क्रेडिट को खत्म कर दिया गया है, ऐसे में उम्मीद है कि हुंडई के इलेक्ट्रिक कारों के कीमत में इजाफा देखने को मिल सकता है. बताते चलें कि हुंडई दक्षिण कोरिया में निर्मित इलेक्ट्रिक कारों को अमेरिका में एक्सपोर्ट करती है.

ये भी पढ़ें : Hyundai की नई Venue N-Line ने मार्केट में की धांसू एंट्री, मिलेंगे शानदार फीचर्स और माइलेज

India Post GDS Recruitment 2023:भारतीय डाक विभाग में नौकरी करने का सुनहरा मौका, 25 हजार मिलेगी सैलरी, पढ़े

0

India Post GDS Recruitment 2023: भारतीय डाक विभाग (India Post) में नौकरी करने का मन बना रहे युवाओं के लिए यह एक सुनहरा मौका है. इंडियन डाक विभाग ने कुल 40889 पदों पर बंपर भर्ती निकली है, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, भारतीय डाक में ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के लिए ब्रांच पोस्टमास्टर (बीपीएम)/असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर (एबीपीएम)/डाक सेवक के पदों पर भर्ती किया जाना है.

India Post GDS Recruitment 2023
India Post GDS Recruitment 2023 (FilePhoto)

ऐसे में अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो India Post की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बता दे कि आज आवेदन करने का लास्ट डेट है. ऐसे में जल्दी से जाकर आवेदन कर ले वरना यह सुनहरा मौका आपको दुबारा नहीं मिलेगा. ध्यान दे! उम्मीदवारों को 17 से 19 फरवरी 2023 तक ही आवेदन में हुए गलतियों को सुधार करने का मौका दिया जाएगा. ऐसे में अगर आपके भी आवेदन में कोई गड़बड़ी हो गई है तो आपके पास 2 दिन का ही समय है.

India Post GDS Recruitment 2023 के लिए आयु सीमा

जारी अधिसूचना के अनुसार, इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए.

India Post GDS Recruitment 2023 के लिए जरूरी योग्यताएं

अगर आप इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वीं पास होना जरूरी है. इसके अलावा आपके पास कंप्यूटर का नॉलेज, साइकिल चलाने का नॉलेज और आजीविका के पर्याप्त साधन का होना जरूरी है.

आवेदन शुल्क

उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर रु. 100/- रुपये का भुगतान किया जाएगा.

सैलरी

बीपीएम (BPM) – 12,000 हजार से 29,380 हजार रुपए
ABPM/डाक सेवक – 10 हजार से 24,470 हजार रुपए

ये भी पढ़ें : Sarkari Naukri 2023: स्टेट पुलिस में जल्द शुरू होगी 6 हजार पदों पर भर्ती, महिलाओं के लिए सुनहरा मौका, जानें डिटेल

Oppo A51 Pro 5G: DSLR को टक्कर देने आ रहा 7100MAh की बैटरी वाला ओप्पो का ये स्मार्टफोन, देखें डिटेल

0

Oppo A51 Pro 5G: मशहूर मोबाइल कंपनी ओप्पो अपने फोन के बदौलत मार्केट में धमाल मचाए हुए है. कम्पनी के सभी स्मार्टफोन को यूजर्स द्वारा काफी पसंद किया जाता है. ओप्पो अपने कैमरा के लिए ग्राहकों में सबसे अधिक लोकप्रिय है. यदि आप ओप्पो के ग्राहक हैं और आप नया फोन लेने का सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए काम का हो सकता है.

Oppo A51 Pro 5G
Oppo A51 Pro 5G (Google)

बता दे ओप्पो बहुत जल्द एक और जबरदस्त फीचर्स वाला फोन Oppo A51 Pro 5G को लेकर आ रहा है, जिसमें आपको 108 MP प्राइमरी सेंसर, 12gb RAM और 7100 MAh की पावरफुल बैटरी देखने को मिलेगी. तो आइए इस धांसू फोन के बारे में डिटेल से जानते हैं.

ये भी पढ़ें : Motorola ने ₹7 हजार से भी कम में ये धांसू फोन किया लॉन्च,दूर दूर तक मुकाबले में नहीं है कोई,पढ़ें डिटेल

ओप्पो के इस फोन में मिलेंगे शानदार फीचर्स

लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फोन में 6.9” Inch Super AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है. यह फोन Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. वही प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Snapdragon 898 5G चिप का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके अलावा प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass 7 दिया जा सकता है. अगर आप इस फोन को खरीदते हैं तो आपको इसमें 8GB RAM और 12GB रैम और 128/256 GB स्टोरेज मिल सकता है.

सबकी नींद उड़ा देगी इसकी बैटरी और कैमरा

अगर मोबाइल की कैमरा क्वालिटी की बात की जाए तो कंपनी इसमें 108 MP का प्राइमरी कैमरा, 32 MP का दूसरा कैमरा, 16 MP का तीसरा कैमरा और 5 MP चौथा कैमरा दे सकती है. वही वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इसमें 64MP मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है. फोन में पावर बैकअप के लिए 7100 MAh की बैटरी दी जा सकती है.

Oppo A51 Pro 5G: कीमत

अगर Oppo A51 Pro 5G मोबाइल की कीमत की बात की जाए तो भारत में इसकी प्राइस लगभग 28289 रुपये हो सकती है. हालांकि, कंपनी ने अभी तक फोन की कीमत को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है.

ये भी पढ़ें: Instagram पर नहीं दिखाना चाहते अगर खुद को ऑनलाइन,तो इस शानदार फीचर का करें इस्तेमाल,पढ़ें

Sarkari Naukri 2023: स्टेट पुलिस में जल्द शुरू होगी 6 हजार पदों पर भर्ती, महिलाओं के लिए सुनहरा मौका, जानें डिटेल

0

Sarkari Naukri 2023: पुलिस विभाग ने नौकरी करने की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थी के लिए अच्छी खबर है. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) जल्द ही कुल 6,000 पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी करने वाली है. ऐसे में आपके के लिए यह एक सुनहरा मौका है.

Sarkari Naukri 2023
Delhi Police Recruitment 2023 (Google)

खास बात यह है कि इनमें से आधी यानी 3000 सीटें महिलाओं के लिए होंगी. बता दे उपराज्यपाल श्री वी.के. सक्सेना ने महिला सुरक्षा पर बनी टास्क फोर्स के 18वीं बैठक के दौरान इसकी घोषणा की थी.ऐसे में इच्छुक और योग्य महिला उम्मीदवार आने वाले इस भर्ती में पुलिस बनने के अपने सपने को साकार कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें : IDBI Recruitment 2023: आईडीबीआई बैंक में अधिकारियों के पदों पर निकली भर्तियां, 89000 मिलेगी सैलरी, पढ़े डिटेल

लीक रिपोर्ट के अनुसार, उपराज्यपाल श्री वी. के. सक्सेना ने महिला सुरक्षा पर टास्क फोर्स की 18वीं बैठक के दौरान दिल्ली पुलिस में 6,000 पदों पर भर्ती की घोषणा की थी, जिनमें 3 हजार रिक्त पदों पर महिलाओं की भर्ती किया जाना है. सरकार की इस कदम से निश्चित रूप से राजधानी में एक बड़ी पुलिस टीम की उपस्थिति होने की उम्मीद है.

Sarkari Naukri 2023: पदों की विवरण

कुल पदों की संख्या: 6,000

महिलाओं के लिए पदों की संख्या: 3,000

पुरुषों के लिए पदों की संख्या: 3,000

ये भी पढ़ें : Agniveer Recruitment 2023: आर्मी में अग्निवीर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन कल से शुरू, 8 वीं पास भी कर सकेंगे आवेदन,पढ़ें डिटेल

Delhi Police Recruitment 2023 के लिए अन्य जानकारी

उम्मीद है कि दिल्ली पुलिस जल्द ही शैक्षिक योग्यता, पात्रता, चयन प्रक्रिया, आयु सीमा और अन्य सहित भर्ती प्रक्रिया का विवरण जारी करेगी. उम्मीदवारों को इस संबंध में नवीनतम अपडेट के लिए दिल्ली पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट देखने की सलाह दी जाती है.

ये भी पढ़ें : Good Salary Jobs: तीन महीने वाला ये कोर्स दिलाएगा तगड़ा सैलरी, नहीं होगी कभी पैसे की तंगी, जानें