Home Blog Page 915

MahaShivratri : क्या आप भी व्रत में नहीं करते हैं नमक का सेवन, तो बनाएं ये बिना नमक वाला व्यंजन

Mahashivratri:महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव और माता पार्वती की शादी हुई थी.यह दिन पूरे साल का सबसे पवित्र दिन माना जाता है.माना जाता है कि अगर आप भोले बाबा को खुश करना चाहते हैं तो महाशिवरात्रि के दिन उनकी पूजा-अर्चना करनी चाहिए.लोग शिवरात्रि के दिन व्रत भी रखते हैं.कई लोग व्रत के दौरान सफेद नमक या सेंधा नमक नहीं खाना चाहते, तो बिना नमक वाली व्रत की रेसिपी ट्राई कर सकते हैं. फलाहारी में बिना नमक के आप कई तरह की रेसिपी को बना सकते हैं.

MahaShivratri पर बनाएं बिना नमक यह व्यंजन

मखाना मिल्क

अगर आपको दूध पीने के शौकीन हैं, तो व्रत में मखाने का दूध बनाकर पी सकते हैं. इसे बनाना बेहद ही आसान हैं. इसके लिए दो कप मखाने, आधा किलो ग्राम दूध, दो चम्मच चीनी और दो चम्मच देसी घी की जरूरत होगी. मखाने के इस्तेमाल से आप खीर भी बना सकते हैं.

ऐसे बनाएं मखाने की खीर

सबसे पहले व्रत वाली मखाना खीर बनाने के लिए पैन में घी गर्मं करके उसमें मखाना भून लें.अब मखाने को निकाल कर ठंडा कर लें.इसके बाद मखाने को मोटा कूट लें और दूध में उबाल आने पर कुटे हुए मखाने और चीनी को डालकर पका लें.अंत में इसे गाढ़ा होने पर सर्व करें। चाहें तो ऊपर ड्राई फ्रूट्स से गार्निश कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:Garlic chutney: खानें का स्वाद दोगुना कर देगी स्वादिष्ट फ्राइड लहसुन की चटनी, जानें रेसिपी

TCL ने भारत बहुत कम दाम ये स्मार्ट टीवी किया लॉन्च, जबरदस्त फीचर्स से है लैस,पढ़ें डिटेल

0

TCL 32 inch HD FHD Smart TV launched: प्रसिद्ध टेक कंपनी TCL भारत की टीवी मार्केट में धमाल मचा रही है. कम्पनी भारतीय बाजार में एक के बाद एक शानदार टीवी को लॉन्च करती जा रही है.अब TCL ने देश में TCL S5400, S5400A और S5403A टीवी को लॉन्च कर दिया है.लेकिन आज हम इन तीनों में सबसे काम दाम की टीवी TCL S5400 के बारे में बताने वाले हैं. आइए इस टीवी के फीचर्स और कीमत के बारे में आपको बताते हैं.

TCL Smart TV
Smart TV

TCL 32″ HD,TCL S5400 Features

TCL S5400 32″ HD, FHD Smart TV के फीचर की बात करें इस में 32 इंच फुलएचडी स्क्रीन है जो HDR 10 सपोर्ट करती है.इस स्मार्ट टीवी में Google TV इंटरफेस दिया गया है.टीवी में Google Watchlist का फीचर भी दिया गया है.
इसके द्वारा यूजर गूगल प्ले स्टोर अपने काम के एप्स को डाउनलोड कर सकते हैं और OTT प्लेटफार्म का आनंद ले सकते हैं.स्मार्ट टीवी में अगर स्टोरेज की बात करें तो इसमें 16GB तक स्टोरेज का विकल्प दिया गया है.

TCL 32″ HD Smart TV Price

TCL 32 इंच S5400 स्मार्ट टीवी की कीमत की बात करें तो इसे देश में 15,990 रुपये में बेचा जा रहा है.इस टीवी फ्लिपकार्ट,ऑफलाइन रिटेल व ब्रैंड स्टोर से खरीदा जा सकता है. अगर आप स्मार्ट टीवी को खरीदना चाहते हैं तो यह स्मार्ट टीवी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित होगा.

ये भी पढ़ें : WhatsApp ने यूजर्स के लिए नया फीचर किया शुरू, अब स्टेटस होगा और भी खास,पढ़ें डिटेल

Good Salary Jobs: तीन महीने वाला ये कोर्स दिलाएगा तगड़ा सैलरी, नहीं होगी कभी पैसे की तंगी, जानें

0

Good Salary Jobs: स्टूडेंट्स जब 12 वीं या ग्रेजुशन पास कर लेते हैं तो उनका फोकस एक अच्छी सैलरी वाली नौकरी पर चला जाता है. वे हमेशा सोचते रहते हैं कि ऐसा क्या करें मोटी रकम वाली जॉब मिल जाए. तो आज हम आपको कुछ ऐसी ही जानकारी देने जा रहे हैं, जिससे कि आपको अच्छी नौकरी पाने में मदद मिल सकती है.

Good Salary Jobs
Education( image credit-google)

हम यहां बात कर रहे हैं शॉर्ट टर्म कोर्सेज की. अगर आप इन शॉर्ट टर्म कोर्स को करते हैं तो आप कुछ ही महीनों में अच्छी कमाई कर सकते हैं. और खास बात यह है कि, इन कोर्सेस के लिए आपको किसी एक स्ट्रीम की जरूरत नहीं होती है. आज के समय में बहुत से ऐसे शार्ट टर्म कोर्स मौजूद हैं, जिन्हें करने के बाद आप अच्छी सैलरी पैकेज वाली नौकरी या खुद का स्टार्टअप भी कर सकते हैं.

Agniveer Recruitment 2023: आर्मी में अग्निवीर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन कल से शुरू, 8 वीं पास भी कर सकेंगे आवेदन,पढ़ें डिटेल

Good Salary Jobs: वेब डिजाइनिंग (Web Designing)

Social media के इस युग में हर कोई कुछ क्रिएटिव करना और देखना पसंद करता है. ऐसे में आप वेब डिजाइनिंग का कोर्स कर सकते हैं. इसके लिए छात्र को 12वीं पास होना जरूरी है. इस कोर्स की जो ड्यूरेशन है वो कम से कम 03 महीना है. वहीं इसमें 09 महीने का कोर्स भी मौजूद है. इस कोर्स को करने के बाद आप 40 से 50 हजार की नौकरी पा सकते हैं या फिर अपना खुद का काम भी शुरू कर सकते हैं.

फैशन डिजाइनिंग (Fashion Designing)

इस चमचमाती दुनिया में हर कोई को सुंदर, अट्रैक्टिव दिखना पसंद है. जिसके लिए एक बढ़िया फैशन सेंस, मेकअप का होना बहुत जरूरी है. ऐसे में अगर आपका भी इंट्रेस्ट फैशन में है तो आपके लिए फैशन डिजाइनिंग का फील्ड बढ़िया चुनाव हो सकता है. फैशन डिजाइनिंग कोर्स में स्टूडेंट्स को फैशन इंडस्ट्री की जानकारी के साथ-साथ डिजाइनिंग के तरीके, टेक्नोलॉजी आदि की जानकारी दी जाती है. अगर आप इस कोर्स में और कुछ सीखना चाहते हैं तो आप इसकी डिग्री, या डिप्लोमा कोर्स भी कर एक्ट हैं. एक फैशन डिजाइनर की शुरुआती सैलरी करीब 30-40 हजार रुपये तक हो सकती है. अगर आपका परफार्मेंस अच्छा रहा तो आप फिल्म इंडस्ट्री में भी अपना पैर जमा सकते है.

एनिमेशन (Animation)

हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक हर जगह एनीमेशन का इस्तेमाल किया जा रहा है. ऐसे में स्टूडेंट्स एनिमेशन में होने वाले शार्ट टर्म कोर्स कर अच्छी नौकरी पा सकते हैं. एक एनिमेटर वीडियो इंडस्ट्री, गेम, स्पेशल डिजाइन कंपनियों में काम करता है. आप खुद का स्टार्टअप भी चला सकते हैं. भारत में एनिमेटर की शुरुआती सैलरी करीब 40-50 हजार रुपये तक होती है.

ये भी पढ़ें : IDBI Recruitment 2023: आईडीबीआई बैंक में अधिकारियों के पदों पर निकली भर्तियां, 89000 मिलेगी सैलरी, पढ़े डिटेल

IDBI Recruitment 2023: आईडीबीआई बैंक में अधिकारियों के पदों पर निकली भर्तियां, 89000 मिलेगी सैलरी, पढ़े डिटेल

0

IDBI Recruitment 2023: बैंकिंग की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए एक अच्छी खबर है. इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ़ इंडिया (IDBI) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. ऐसे में इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इन पदों (IDBI Recruitment 2023) के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आपको आवेदन IDBI की आधिकारिक वेबसाइट idbibank.in पर जाकर अप्लाई करना पड़ेगा.

IDBI Recruitment 2023
IDBI Recruitment 2023 (Image-Google)

जारी अधिसूचना के अनुसार, IDBI ने ग्रुप बी, सी और डी के पदों के लिए कुल 228 वेकेंसी निकाली है, ऐसे में आप आईडीबीआई के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इस भर्ती के सभी प्रक्रिया को अच्छे से समझकर जल्दी से फॉर्म फिल अप कर दें. ध्यान दे! IDBI में ऑफिसर के पदों के लिए उम्मीदवार 3 मार्च तक ही आवेदन कर सकते हैं.

उम्मीदवार IDBI SO Bharti 2023 के लिए आज यानी 21 फरवरी 2023 से सीधे इस लिंक https://www.idbibank.in/ के जरिए अप्लाई कर सकते हैं. साथ ही आवेदनकर्ता आवेदन करने से पहले दिए गए लिंक https://www.idbibank.in/pdf के जरिए भर्ती से संबंधित सभी जानकारी को देख सकते हैं.

IDBI Recruitment 2023 के लिए जरूरी योग्यता

विभिन्न पदों के लिए अलग अलग योग्यता निर्धारित की गई है, जिसे अभ्यर्थी जारी नोटिफिकेशन के जरिए जान सकते हैं.

IDBI Recruitment 2023 के लिए आयु सीमा

डिप्टी जनरल मैनेजर (DGM) (ग्रेड D)- 35 से 45 वर्ष

असिस्टेंट जनरल मैनेजर (AGM) (ग्रेड C) – 28 से 40 वर्ष

मैनेजर (ग्रेड बी)- 25 से 35 वर्ष

IDBI Recruitment 2023 के लिए आवेदन शुल्क

जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस के लिए आवेदन शुल्क: 1000 रुपये
एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क: 200 रुपये

पदों की संख्या

  • मैनेजर – 75 पद
  • असिस्टेंट जनरल मैनेजर – 29 पद
  • डिप्टी जनरल मैनेजर – 10 पद
  • डिजिटल बैंकिंग और इमर्जिंग भुगतान – 51
  • सूचना प्रौद्योगिकी और एमआईएस – 63

ये भी पढ़ें : Agniveer Recruitment 2023: आर्मी में अग्निवीर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन कल से शुरू, 8 वीं पास भी कर सकेंगे आवेदन,पढ़ें डिटेल

Agniveer Recruitment 2023: आर्मी में अग्निवीर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन कल से शुरू, 8 वीं पास भी कर सकेंगे आवेदन,पढ़ें डिटेल

0

Indian Army Agniveer Recruitment 2023: भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. भारतीय आर्मी ने अग्निवीर की नई भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दिया है. ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार इसके लिए कल यानी 16 फरवरी से इंडियन आर्मी के ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

Agniveer Recruitment 2023
Agniveer Recruitment 2023(Image Source-File Photo)

खास बात यह है कि, इस नौकरी के लिए 8 वीं पास भी अप्लाई कर सकेंगे. वहीं आवेदन प्रक्रिया 15 मार्च तक चलेगी.
बताते चले कि, फिलहाल तमिलनाडु के विभिन्न जिलों में युवाओं के लिए अग्निवीर की भर्तियां निकाली गई है. इसके बाद बिहार, यूपी, मध्य प्रदेश, राजस्थान समेत अन्य राज्यों के लिए अलग से नोटिफिकेशन सेना की ओर से जारी किए जाएंगे.

Agniveer Recruitment 2023: इन पदों पर होगी भर्ती

सेना की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार अग्निवीर भर्ती के माध्यम से अग्निवीर जनरल ड्यूटी, टेक्निकल क्लर्क, स्टोर कीपर, ट्रेड्समैन के पद भरे जाएंगे.

जरुरी योग्यता

  • अग्निवीर जनरल ड्यूटी – 10 वीं पास (45%)
  • अग्निवीर टेक्निकल – साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास (50%) साथ ही 10वीं पास और आईटीआई से 2 साल की टेक ट्रेनिंग
  • अग्निवीर क्लर्क, स्टोर कीपर – 12 वीं पास (60 फीसदी अंकों के साथ)
  • अग्निवीर ट्रेड्समैन – 10वीं पास
  • अग्निवीर ट्रेड्समैन – 8वीं पास

Agniveer Recruitment 2023: आयु सीमा

अगर आप अग्निविर के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपकी उम्र साढ़े 17 से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए. इसके अलावा निर्धारित शारीरिक योग्यता की जानकारी उम्मीदवार नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं.

कितने चरणों में होगी परीक्षा

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि हाल ही में अग्निवीर भर्ती के चयन प्रक्रिया में बदलाव किया गया है. नए नियम के अनुसार अब उम्मीदवारों को शारीरिक परीक्षा देने से पहले लिखित परीक्षा देनी होगी. अगर आप इस लिखित परीक्षा में पास हो जाते हैं, तो आप को फिजिकल एवं मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. वही ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन 17 अप्रैल से किया जाएगा.

ये भी पढ़ें : UPMSP Admit Card: यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के एडमिट कार्ड हुए जारी,ऐसे करें डाउनलोड

Smartphone Charging: फोन चार्ज करते समय अगर इन बातों नहीं रखते ख्याल,तो बैटरी को हो सकता है तगड़ा नुकसान

0

Smartphone Charging: जब हम कोई स्मार्टफोन (Smartphone) लेते हैं तो सबसे पहले ये देखते हैं कि स्मार्टफोन की बैटरी कितनी दमदार है.जिस फोन की बैटरी अच्छी पावर की होती है हम उस फोन को लेना अक्सर पसंद करते हैं.लेकिन हम उस फोन को लेने के बाद उसकी बैटरी की उतनी परवाह नहीं करते जितनी हमको करनी चाहिए और इसलिए हमारे फोन की बैटरी जल्दी डिस्चार्ज होना शुरू हो जाती है.इसलिए आज हम आपको उन 3 महत्वपूर्ण बातों के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें अपनाकर आप अपनी बैटरी को काफी हद तक सुरक्षित रख सकते हैं.

Smartphone Charging
Smartphone Charging

फास्ट चार्जर से ना करें चार्ज

अक्सर ऐसा देखा जाता है कि हम फोन को जल्दी चार्ज करने के चक्कर में किसी दूसरे फास्ट चार्जर से उसको चार्ज करते हैं. लेकिन क्या आपको पता कि जब आप कई बार फास्ट चार्जर से अपने फोन को चार्ज करते हैं तो उसकी बैटरी पर असर पड़ता है और जिसके कारण बैटरी की लाइफ कम हो जाती है. इसलिए हमेशा जिस पावर का चार्जर आपके फोन के साथ आया हो उसका ही इस्तेमाल करें.

चार्ज करते समय कवर को निकाल दें

अक्सर हम देखते हैं कि अधिकतर लोगों के मोबाइल में सेफ्टी के लिए कवर लगा रहता है. मोबाइल फोन का जब आप उपयोग करें तो उस समय फोन का कवर में रहना सही है लेकिन जब आप फोन को चार्ज करें तो कोशिश करें कि उसके कवर को निकाल दें. इससे खबर निकालने से आपका मोबाइल ओवरहीट नहीं होगा. चार्जिंग के समय कवर लगे रहने से दूसरी समस्या ये आती है कि हमारा चार्जिंग कनेक्टर टूट जाता है या जल्दी खराब हो जाता है. इसलिए मोबाइल चार्ज करते समय कवर को निकाल कर रख दे.

5 प्रतिशत से कम होने पर करें चार्ज

कई बार ऐसा होता है कि हमारी बैटरी खत्म होकर 5 प्रतिशत तक रह जाती है जब हम उसको चार्जिंग पर लगाते हैं जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए क्योंकि इससे बैटरी पर बुरा असर पड़ता है. इसलिए हमेशा ध्यान रखें कि जब आपकी बैटरी 20% से कम होना शुरू कर दे तो ध्यान से अपने फोन को चार्जिंग पर लगा दें.

ये भी पढ़ें : WhatsApp ने यूजर्स के लिए नया फीचर किया शुरू, अब स्टेटस होगा और भी खास,पढ़ें डिटेल

Realme 10 Pro Coca-Cola Edition की बिक्री देश में हुई शुरू,जानें शानदार फीचर्स और कीमत

0

Realme 10 Pro Coca-Cola Edition: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने अपने ऐसे जबरदस्त बजट स्मार्टफोन Realme 10 Pro Coca-Cola Edition को हाल ही में लॉन्च किया था. Realme के इस फोन में रियर पर कोका-कोला के लोगो के साथ मैट फिनिश दी गई है.इस 8 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज फोन की कीमत देश में 20,999 रुपये रखी गई है. इस लिमिटेड एडिशन फोन की बिक्री 14 फरवरी 2023 से दोपहर 12 बजे शुरू फ्लिपकार्ट और रियलमी स्टोर पर शुरू भी हो चुकी है.आइए आपको इस फोन के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन के बारे में बताते हैं.

Realme 10 Pro Coca-Cola Edition
image credit(Google)

Specification

स्मार्टफोन डिस्प्ले की बात करें तो फोन में 6.7 इंच की IPS एसएलसीडी स्क्रीन 120 hz के रिफ्रेश रेट के साथ पेश की गई है.फोन ऑक्टाकोर स्नैपड्रेगन 665 प्रोसेसर के साथ इसमें 8GB रैम और 256GB तक की स्टोरेज की व्यवस्था की गई है.जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है.हैंडसेट को ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड कस्टमाइज्ड कोका-कोला डिजाइन के साथ पेश किया गया है.

स्मार्टफोन में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है.फोन में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का दूसरा सेंसर मिलेगा. फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा.पॉवर देने के लिए फोन में 5000 mAh दी गई है.जिसमें 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट दिया गया है. उम्मीद करते हैं कि ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर जरूर करेंगे.

ये भी पढ़ें:Realme ने अपना 240W फास्ट चार्जिग वाला धांसू फोन किया लॉन्च,मिनटों में बैटरी कर देगा फुल,देखें डिटेल

ICC Rankings: भारतीय टीम ने तीनों फॉर्मेट में मचाया धमाल, नंबर 1 के ताज के साथ रच डाला इतिहास

0

ICC Rankings: बुधवार को आईसीसी (ICC) की ओर से ताजा टेस्ट रैंकिंग शेयर की गई. जिसके साथ ही टीम इंडिया ने विश्व भरत में एक बार फिर से अपना परचम लहरा दिया है. टीम में टेस्ट क्रिकेट में नंबर 1 का ताज हासिल करते ही इतिहास रच दिया है. इसके साथ भारतीय टीम टेस्ट, वनडे और टी20 क्रिकेट में नंबर एक बन गई है. टीम इंडिया को टेस्ट और वनडे में नंबर 1 बनाने का श्रेय रोहित शर्मा को टी20 में टॉप पर पहुंचाने का श्रेय हार्दिक पांड्या को जाता है. इन दोनों खिलाड़ियों ने अपनी कप्तानी में इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. जिसके चलते टीम इंडिया टेस्ट, वनडे और टी20 मिलाकर तीनों फॉर्मेंट में नंबर 1 बन गई है.

टीम इंडिया ने टेस्ट क्रिकेट में 115 रैटिंग प्वाइंट्स के साथ नबंर बन पर आ गई है. इंडिया की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को मात देकर नंबर 1 का ताज हासिल किया है. इस समय ऑस्ट्रेलिया की टीम नंबर 2 पर हैं. उसके 111 रैटिंग प्वाइंट्स हैं.

वनडे की बादशाहत भी इंडिया के नाम

आईसीसी की ताजा वनडे रैकिंग में इंडिया 114 रैटिंग प्वाइंट के साथ नंबर 1 पर हैं. इस लिस्ट में इंग्लैंड 113 रैटिंग प्वाइंट्स के दूसरे ऑस्ट्रेलिया 112 रैटिंग प्वाइंट्स के साथ तीसरे न्यूजीलैंड 111 रैटिंग प्वाइंट्स के साथ चौथे और पाकिस्तान 106 रैटिंग प्नाइंट्स के साथ पांचवे नंबर पर है. नंबर 6 पर साउथ अफ्रीका , नंबर 7 पर बांग्लादेश, नंबर 8 पर श्रीलंका, नंबर 9 अफगानिस्तान, नंबर 10 पर वेस्टइंडीज की टीम मौजूद हैं.

ICC Rankings
Indian Team(Image source-Google)

टेस्ट में इंडिया बेस्ट

आईसीसी टेस्‍ट टीम रैंकिंग में भारतीय टीम 115 रेटिंग अंक के साथ पहले, ऑस्‍ट्रेलिया 111 रेटिंग अंक के साथ दूसरे, इंग्‍लैंड 106 रेटिंग अंक के साथ तीसरे, न्‍यूजीलैंड 100 रेटिंग अंकों के साथ चौथे और दक्षिण अफ्रीका 85 रेटिंग अंकों के साथ पांचवें स्‍थान पर कायम हैं. ऐसे में हो सकता है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिक का मैच खेला जाए.

टी 20 में भारत का धमाल

टी20 इंटरनेशनल टीम रैंकिंग में भी भारत नंबर 1 पर बनी हुई हैं. इंडिया के टी20 में 267 रेटिंग प्‍वाइंट हैं. इंग्‍लैंड के 266 रेटिंग प्‍वाइंट के साथ दूसरे, पाकिस्‍तान की टीम 258 रेटिंग अंक के साथ तीसरे, दक्षिण अफ्रीका 256 रैटिंग अंकों के साथ चौथे और न्‍यूजीलैंड 252 रेटिंग अंको के साथ पांचवें स्‍थान पर काबिज हैं.

ये भी पढ़ें- Shafali Verma: फिल्मी कहानी से कम नहीं है शेफाली वर्मा का सफर, जानें उनकी जिंदगी से जुड़े दिलचस्प किस्से

Mahindra Burn EV: महिंद्रा ने पेश किया अपनी अपनी न्यू Electric Car, मिलेंगे कमाल के फीचर्स और माइलेज

0

Mahindra Burn Electric Car: वाहन बनाने वाली कंपनी महिंद्रा इन दिनों इलेक्ट्रिक सेगमेंट पर काम कर रही है. ऐसे में एक बार फिर से महिंद्रा ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार बॉर्न इलेक्ट्रिक (Mahindra Burn EV) को हैदराबाद में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सोकेस कर दिया है.

Mahindra Burn EV
Mahindra Burn EV (Google)

महिंद्रा अपनी इस इलेक्ट्रिक कार पर लंबे समय से काम कर रही थी. जिसपर कंपनी ने जमकर मेहनत किया है, ऐसे में अब देखना ये हैं कि यह इलेक्ट्रिक कार मार्केट में कितना कमाल दिखा पाती है. वही कंपनी के इस सीरीज के तहत बन रही कार को BE और XUV.e के नाम से जाना जाएगा.

कब मार्केट में उतारा जाएगा?

इस एसयूवी को कुछ ही दिनों में भारत के सड़को पर उतारा जाएगा, जिसकी तैयारी अभी चल रही है. बता दे कि इस नई इलेक्ट्रिक कार को बिलकुल नए सिरे से तैयार किया जायेगा, इसमें कई एडवांस फीचर्स हो सकते हैं. वही इसकी डिजाइनिंग पे थोड़ा ध्यान दे तो इसमें फ्रंट में एलईडी डीआरएल के लिए सीवर ट्रुथ डिजाइन दिया गया है.वही कार की बॉम्फर के नीचे आपको एलईडी पैनल देखने को मिल जायेगी, साथ ही इसमें आपको एक स्मूथ डिजिटल ओआरवीएम यूनिट दिया जा सकता है. लेकिन इस कार में आपको मिरर देखने को नही मिलेगी, बल्कि इसके जगह कंपनी कैमरा का इस्तेमाल करने वाली है.

Mahindra Burn EV: कीमत

अगर बात करे इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमत के बारे में तो बता दे, कि कीमत को लेकर कम्पनी ने अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है. मगर अनुमान लगाया जा रहा है कि, इतने सारे अपडेटेड फीचर्स और जबरदस्त डिजाइनिंग के साथ आने वाली कार की कीमतों में भारी उछाल देखने को मिल सकता है.

ये भी पढ़ें : Tata Nano-EV: जल्द ही मार्केट में देगी दस्तक, जानें लॉन्चिंग डेट, कीमत और शानदार फीचर्स

Tata Nano-EV: जल्द ही मार्केट में देगी दस्तक, जानें लॉन्चिंग डेट, कीमत और शानदार फीचर्स

0

Tata Nano-EV: वर्तमान में ऑटो इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक वाहनों के ऑप्शन मौजूद हैं, लेकिन आप किसी सस्ते इलेक्ट्रिक 4 व्हीलर वाहन की तलाश में है, तो यह यह इतना आसान नहीं है, क्योंकि आज मार्केट में ऐसी कोई इलेक्ट्रिक कार मौजूद नहीं है जो सस्ती हो. हालंकि, ये नामुमकिन भी नहीं है. ऐसे में आज हम इस आलेख में आपको एक ऐसी कार के बारे में बताने जा रहे हैं, जो सस्ता होने के साथ-साथ काफी किफायती भी होगी.

Tata Nano-EV
Tata Nano-EV (Google)

Tata की nano कार को भारत के शायद ही कोई नहीं जानता होगा. इस कार ने अपने कमाल के फीचर्स से लोगों के दिलों में अपना जगह बना लिया है, जिसे देखते हुए कंपनी इसे इलेक्ट्रिक वर्जन में भी लॉन्च करने की तैयारी में है. यह कार टाटा नैनो के एक्सएम वेरिएंट (XM variant of Nano) पर आधारित है. लीक रिपोर्ट के मुताबिक, जल्द ही इसे इलेक्ट्रिक वर्जन में पेश किया जा सकता है. खास बात यह है कि इस कार को बहुत ही कम दामों में पेश किया जायेगा.

ये भी पढ़ें : Maruti WagonR : मात्र 60 हजार में घर ले जाए ये धांसू कार, माइलेज मिलेगा 34kmpl, जानें

कब लॉन्च होगी ये कार ?

टाटा नैनो का इलेक्ट्रिक वर्जन आने वाले समय में लॉन्च किया जा सकता है. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, टाटा नैनो को खास तौर पर इलेक्ट्रा ईवी ने डिजाइन किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Tata Nano EV को Jayem Neo के नाम से मार्केट में पेश किया जायेगा.

Tata Nano-EV: फीचर्स

अगर बात करे इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार के फीचर्स के बारे में, तो बता दे कि इस कार में भी नॉर्मल इलेक्ट्रिक कार की तरह ही कई एडवांस्ड ऑप्शन देखने को मिलेंगे. वही इसमें 72V बैटरी पैक का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो सिंगल चार्ज में 150 किलोमीटर तक चलने में सक्षम होगी.

कीमत क्या होगी

लीक रिपोर्ट के अनुसार, इस इलेक्ट्रिक कार को मार्केट में 5 लाख रुपए तक लॉन्च किया जाने की उम्मीद है. इसके अलावा टाटा मोटर्स ने जयम (Jayem Automotive)को नैनो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी सौंपी है.

ये भी पढ़ें : Honda City: सिर्फ 3 लाख में घर ले जाए चमचमाती होंडा सिटी कार, फैमिली देखकर हो जायेगी खुश

Mahindra की इस SUV ने बिक्री में स्कॉर्पियो को छोड़ा पीछे, कीमत बस 8.5 लाख