Home Blog Page 905

JNU Recruitment 2023: जेएनयू में 300 से अधिक पदों पर होगी भर्ती,10वीं पास भी सकते हैं अप्लाई

0

JNU Recruitment 2023: जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में जॉब की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है. JNU ने रजिस्ट्रार, सिक्योरिटी ऑफिसर, असिस्टेंट सहित कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन जारी किए हैं. ऐसे में इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार JNU की ऑफिशियल वेबसाइट jnu.ac.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.

JNU Recruitment 2023
JNU Recruitment 2023 (Image-Google)

बता दे आवेदन प्रक्रिया 18 फरवरी 2023 से शुरू हो गई. वही आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 मार्च है. जारी अधिसूचना के मुताबिक, JNU Recruitment 2023 के तहत कुल 388 पदों पर भर्ती किया जाना है.

आयु सीमा

अगर आप भी डिप्टी रजिस्ट्रार के लिए आवेदन कर अचहते हैं तो आपकी उम्र 50 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए, जबकि अन्य पदों जैसे असिस्टेंट रजिस्ट्रार, जनसंपर्क अधिकारी और कई अन्य पदों पर आवेदन करने के लिए आपकी अधिकतम उम्र 40 वर्ष होना चाहिए.

JNU Recruitment 2023 के लिए शैक्षिक योग्यता

अगर आप डिप्टी रजिस्ट्रार, असिस्टेंट रजिस्ट्रार और पब्लिक रिलेशन ऑफिसर के पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एमए की डिग्री होनी चाहिए. वही जो उम्मीदवार अनुभाग अधिकारी, सीनियर असिस्टेंट, असिस्टेंट, जूनियर असिस्टेंट, निजी सचिव और पर्सनल असिस्टेंट के पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन का सर्टिफिकेट होना चाहिए. जबकि मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) के पद के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए.

आवेदन शुल्क

एससी/एसटी/महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क- 1000/- रुपये लिया जा रहा है. वही यूआर / ईडब्ल्यूएस / ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 1500 रुपये आवेदन शुल्क लिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें : Sarkari Naukri 2023 : इस राज्य में निकली बंपर भर्ती, 10वीं पास कर सकेंगे अप्लाई,जल्दी पढ़े डिटेल

Indian Railways: यात्रियों को रेलवे का बड़ा तोहफा,होली पर चलाई जाएंगी इतनी स्पेशल ट्रेनें ,देखें लिस्ट

Indian Railways: होली का त्यौहार भारत में मनाया जाने वाला वह प्रमुख त्यौहार है जिस पर करोड़ों भारतीय अपने घरों पर जाते हैं और इस घर जाने के सफर में भारतीय रेलवे (Indian Railways) उनका सबसे बड़ा सहारा होता है. इसलिए भारतीय रेलवे ने इन यात्रियों को बड़ा तोहफा देते हुए होली के मौके पर कई होली स्पेशल ट्रैनों (Holi Special Train) को चलाने का ऐलान कर दिया है. आइए आपको बताते हैं कि कौन-कौन सी ट्रेनें रेलवे द्वारा चलाई जाएंगी .

Indian Railways
Indian Railways

चलाई जाएंगी 16 होली स्पेशल ट्रेनें

भारतीय रेलवे के अनुसार ‘रेल यात्रियों की सुविधा और अतिरिक्त भीड़ को कंट्रोल करने के लिए रेलवे ने होली के मौके पर अलग-अलग डेस्टिनेशन के लिए होली स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है.इन होली स्पेशल ट्रेनों की संख्या 16 होगी इन्हें देश के अलग-अलग हिस्सों में चलाया जाएगा.

Indian Railways
Indian Railways (File Photo)

ये हैं होली स्पेशल ट्रेन (Holi Special Trains)

04672/04671 – श्री माता वैष्णों देवी कटरा- नई दिल्ली- श्री माता वैष्णों देवी कटरा रिजर्व्ड फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन

04053/04054 – आनंद विहार टर्मिनल- ऊधमपुर- आनंद विहार टर्मिनल रिजर्व्ड एसी एक्सप्रेस

04052/04051 – आनंद विहार टर्मिनल- वाराणसी- आनंद विहार टर्मिनल रिजर्व्ड फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन

04530/04529 – बठिंडा- वाराणसी – बंठिंड फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन

04048/04047 – आनंद विहार टर्मिनल – मुजफ्फरपुर -आनंद विहार टर्मिनल रिजर्व्ड फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस

उम्मीद करते हैं कि यह जानकारी आपको पसंद आई होगी और आप होली पर घर जाने वाले अपने साथ के लोगों को इस जानकारी को शेयर करेंगे.

ये भी पढ़ें : Indian Railways: त्यौहार पर जाना है घर, तो मिलेगा कंफर्म टिकट, जानें कैसे

Gizmore ने मात्र 1199 की कीमत में अपनी ये smart watch की लॉन्च, इन फीचर्स से है लैस

0

Gizmore smart watch: अगर आप स्मार्ट वॉच (Smart watch) खरीदने के शौकीन हैं और चाहते हैं कि स्वदेशी स्मार्ट वॉच आपकी कलाई की शोभा बढ़ाए तो आपके लिए घरेलू स्मार्ट वॉच कंपनी Gizmore ने अपनी शानदार फीचर्स से लैस स्मार्टवॉच Gizmore Cloud को देश में लांच कर दिया है.आइए इस स्मार्ट वॉच फीचर्स और कीमत के बारे में आपको डिटेल में बताते हैं.

Gizmore smart watch
image credit(Google)

फीचर्स

Gizmore Cloud स्मार्ट वॉच की अगर हम डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 1.85 इंच की HD IPS कर्व डिस्प्ले दी गई है जिसकी ब्राइटनेस 500 निट्स है. स्मार्ट वॉच में आप ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ कॉलिंग भी कर सकते हैं. स्मार्ट वॉच में आपकी सेहत का ध्यान रखने के लिए कई सारे हेल्थ फीचर्स दिए गए हैं जिनमें स्लीप मॉनिटर,हार्ट रेट ट्रैकर,SpO2 सेंसर और महिलाओं के लिए पीरियड ट्रैक जैसे फीचर प्रमुख रूप से शामिल हैं. स्मार्ट वॉच में बहुत सारे क्लाउड वॉच फेसेज मिलेंगे.

स्मार्ट वॉच को IP67 वॉटर रेसिस्टेंट रेटिंग प्रदान की गई है. स्मार्ट वॉच में एपल सिरी वॉयस असिस्टेंट और अमेजन एलेक्सा का स्पोर्ट दिया गया है.अब बात करते हैं सबसे स्मार्ट वॉच के लिए सबसे जरूरी चीज बैटरी के बारे में. तो आपको बता दें कंपनी के दावे के अनुसार स्मार्ट वॉच की बैटरी 7 दिन तक चलेगी.

कीमत और उपलब्धता

Gizmore Cloud की कीमत की बात करें तो इसे ₹1699 में लॉन्च किया गया है लेकिन फिलहाल इसे ऑफर के तहत ₹1199 में खरीदा जा सकता है.स्मार्ट वॉच को मेटल बॉडी के साथ ब्लैक स्ट्रैप, ब्लू स्ट्रैप के कलर में खरीदा जा सकता है. इसकी बिक्री 20 फरवरी 2023 से फ्लिपकार्ट पर शुरू हो चुकी है. अगर आप एक सस्ती शानदार फीचर से लैस स्मार्ट वॉच खरीदने के इच्छुक हैं तो यह स्मार्ट वॉच आपके लिए बेस्ट विकल्प साबित हो सकती है.

ये भी पढ़ें : Oppo ने चुपचाप कॉल रिकॉर्डिंग करने वाला ऐप किया लॉन्च,इन गिने-चुने स्मार्टफोन में करेगा काम,जानें

WhatsApp ने इस जबरदस्त फीचर को किया शुरू,वीडियो कॉलिंग के साथ अब दूसरे ऐप्स का भी ले सकेंगे मजा

0

WhatsApp Update: लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप (WhatsApp) अपने यूजर्स को शानदार अनुभव देने के लिए लगातार नए नए फीचर्स को लाता रहता है. नए फीचर लाने के इसी क्रम में व्हाट्सएप ने अपने एक और नए फीचर पिक्चर-इन-पिक्चर मोड को शुरू कर दिया है.व्हाट्सएप के इस नए फीचर PiP मोड की सहायता से यूजर्स वीडियो कॉलिंग के दौरान भी अन्य एप का उपयोग कर सकेंगे.आइए व्हाट्सएप के इस नए फीचर के बारे में आपको डिटेल में बताते हैं.

Whatsapp
image credit (google)

ये होगा खास

जानकारी के मुताबिक पिक्चर इन पिक्चर मोड (PiP) को android.app के साथ-साथ आईओएस के लिए भी शुरू किया जा रहा है. फीचर के आने के बाद व्हाट्सएप यूजर वीडियो कॉलिंग के दौरान भी दूसरे ऐप को खोल सकते हैं और उनका उपयोग भी कर सकते हैं. अब यदि यूजर वीडियो कॉल के दौरान व्हाट्सएप एप से बाहर निकलते हैं तो PiP मोड अपने आप एक्टिवेट हो जाएगा और आप दूसरे एप्स का धड़ल्ले से इस्तेमाल कर सकेंगे.

आप भी अगर व्हाट्सएप यूजर हैं और इस फीचर का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं तो इसका उपयोग करने के लिए सबसे पहले अपने व्हाट्सएप को अपडेट करें और उसके बाद सभी जरूरी सेटिंग को चेक करके मांगी जाने वाली परमिशन को एनेबल करें. यहां आपको बता दें की iOS वर्जन के लिए व्हाट्सएप ने लेटेस्ट अपडेट वर्जन 23.3.77 जारी किया है.

अब एक साथ भेज सकेंगे 100 फाइल

हाल ही में व्हाट्सएप ने अपने एक नए फीचर को शुरू किया था जिसके द्वारा अब एक साथ 100 फाइल को भी भेज सकते हैं. अभी तक यूजर केवल 30 फाइल को ही भेज सकते थे.यूजर्स द्वारा इस फीचर की मदद से फोटो, वीडियो, ऑडियो और डॉक्यूमेंट्स को भेजा जा सकता है.

ये भी पढ़ें : Oppo ने चुपचाप कॉल रिकॉर्डिंग करने वाला ऐप किया लॉन्च,इन गिने-चुने स्मार्टफोन में करेगा काम,जानें

World Social Justice Day 2023: क्यों मनाया जाता है विश्व सामाजिक न्याय दिवस, जानें क्या है इस साल का थीम

0

World Social Justice Day 2023: आज पूरी दुनिया में इतनी समस्या बढ़ गई है जिसका अंदाजा लगा पाना मुश्किल है. इन बढ़ती समस्याओं को देखते हुए आज सामाजिक न्याय की जितनी जरूरत है, शायद पहले इतनी नहीं थी. लेकिन क्या आपने कभी यह सोचा है कि आखिर आज इतनी सामाजिक न्याय की आवश्यकता क्यों महसूस होती है?

इसकी वजह यह है कि आज के हालात में यह आवश्यकता उतनी स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं देती है, जितनी पहले दिखाई पड़ती थी. आज पूरी दुनिया में राजनैतिक वर्चस्व दिख रहा है, साथ ही इसका विभाजन भी पहले से अधिक हो रहा है. इसके अलावा समुदायों में असुरक्षा ज्यादा बढ़ रहा है. इसलिए संयुक्त राष्ट्र द्वारा (United Nations) हर साल साल 20 फरवरी को सामाजिक न्याय विश्व दिवस (World Day for Social Justice 2023) मनाया जाता है. बता दे इस साल संयुक्त राष्ट्र ने “सामाजिक न्याय के लिए अवसरों उजागर करने और बाधाओं को पार करना” की थीम रखी है.

इस साल सामाजिक न्याय के किस पहलू पर जोर

इस साल संयुक्त राष्ट्र और उसकी सहयोगी संस्था इस वर्ष की थीम समाज के लिए अवसर उजागर करने और वैश्विक एकता को मजबूत करने के लिए काम करेगी. बता दे इस वर्ष यूनाइटेड स्टेट सरकारों में एक बार फिर से विश्वास जगाने के लिए “सामाजिक न्याय के लिए बाधाएं पार करने और अवसरों को खोलने” कोशिश करेगी, जो भविष्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण है.

World Social Justice Day 2023: सभी के लिए मौका

विश्व सामाजिक न्याय दिवस पर संयुक्त राष्ट्र, युवाओं, सामाजिक साथी, नागरिक समाज, संस्थाएं, सदस्य देशों और अन्य संगठनों को एक संवाद स्थापित करने का अवसर देगी. जिसमें संवाद में बढ़ती असमानता , कमजोर हो चुके संस्थान, और विवाद के कारण टूटी हुई सामाजिकता को मजबूत करने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे.

World Social Justice Day 2023
World Social Justice Day 2023 (Google)

World Social Justice Day 2023: क्या क्या किया जायेगा?

इस वर्ष सामाजिक न्याय युवाओं के लिए कई जरूरी कदम उठा सकती है. साथ ही डिजिटल, हरित और अर्थव्यवस्था पर भी ध्यान केंद्रीय करेगी. इसके अलावा इसके तहत सम्मानजनक नौकरियों में निवेश के अवसर भी दिलाए जा सकते हैं.

क्यों मनाया जाता है विश्व सामाजिक न्याय दिवस

एक समय था जब अमेरिका में काले गोरे का भेदभाव अपने चरम पर था. जिसे खत्म करने के लिए सबसे पहले आंदोलन कि शुरुआत वर्ष 1950 से 60 के बीच की गई थी. क्योंकि उस टाइम हर देश किसी न किसी तरह के भेदभाव का मार झेल चुका था, जिसे खत्म करने के लिए और लोगों में सामाजिक न्याय को लेकर जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए ये दिवस महत्वपूर्ण है. लेकिन इससे पहले यह जानते हैं कि यह दिवस किस तरह अस्तित्व में आया. तो आपको बता दें कि वर्ष 1995 में डेनमार्क में स्थित कोपेनहेगन में सर्वप्रथम समाजिक विकास के लिए एक सम्मेलन का आयोजन किया गया था, जो बाद में कोपेनहेगन घोषणा और कार्य योजना के रूप में सामने लाया गया.

इस सम्मेलन में 100 से अधिक राजनीतिक नेता शामिल हुए थे, जिन्होंने गरीबी उन्मूलन, रोजगार प्रदान करने और सुरक्षित और न्यायपूर्ण समाज को बनाने का एक संकल्प लिया. 2005 में कोपेनहेगन घोषणा और कार्य योजना की समीक्षा की गई. इसके बाद वर्ष 2007 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने सामाजिक न्याय की भावना और आवश्यकता को समझा और 26 नवंबर 2007 को आधिकारिक घोषणा की और कहा कि महासभा के 60वें सत्र से शुरू होकर 20 फरवरी को विश्व समाजिक न्याय दिवस मनाया जाएगा. हालंकि, सामाजिक न्याय दिवस दो साल बाद वर्ष 2009 में पहली बार मनाया गया था.

समाजिक संरक्षण का बड़ा अभाव

दरअसल आज बहुत सारे मजदूरों को महामारी के पूर्व की तरह वेतन या भत्ता नहीं मिल रहा है वहीं लिंग आधारित भेदभाव भी लगातार बढ़ ही रहा है. बढ़ती खाद्य और सामग्री की कीमतें गरीबों पर बहुत असमान्यरूप से प्रभाव डाल रहे हैं और इससे छोटे व्यवसाय भी अछूते नहीं हैं और सबसे ज्यादा अनौपचारिक अर्थव्यवस्था पर असर पड़ रहा है. बता दे दुनिया की करीब आधे से ज्यादा आबादी सामाजिक संरक्षण से बची है.

ये भी पढ़ें: Upendra Kushwaha Resign: उपेंद्र कुशवाहा ने JDU से दिया इस्तीफा,राष्ट्रीय लोक जनता दल के नाम से बनाई नई पार्टी

Plant Benefits: भगवान शिव और शनि को बेहद प्रिय है यह पौधा, घर में लगाने के होते हैं अनगिनत फायदें

Plant Benefits:हिंदू धर्म में सभी पेड़ पौधों का विशेष महत्व होता है. इन पेड़ों की पूजा करने से भी कई फायदे होते हैं. सभी पेड़ पौधों में कुछ विशेष गुण मौजूद होते हैं और इनकी पूजा का विशेष फल मिलता है.तो आइए जानते हैं भगवान शिव और शनि को प्रिय यह पौधा जिसके अनगिनत फायदें हैं –

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसी मान्यता है कि यह पौधा घर की कई समस्याओं को दूर कर सकता है. इस पौधे को घर में सही स्थान पर लगाना बहुत ही शुभ माना जाता है और यह सकारात्मकता को आकर्षित करता है. शनि और शिव से संबंधित होने की वजह से ही इस पौधे का नाम शमी है.इस पौधे की नियमित पूजा से शुभ फलों की प्राप्ति होती है.इस पौधे का वर्णन रामायण और महाभारत जैसे ग्रंथों में भी किया गया है. रामायण में उल्लेख है कि जब भगवान राम ने लंका पर युद्ध के पूर्व विजय मुहूर्त में हवन किया था तो शमी का वृक्ष इसका साक्षी बना था और भगवान श्री राम ने भी लंका पर आक्रमण करने से पहले इस पौधे की पूजा की थी.

इस दिन घर में लगाएं ये पौधा (Plant Benefits)

वैसे तो आप शमी के पौधे को किसी भी दिन घर में लगा सकती हैं लेकिन यदि आप इसे शनिवार के दिन घर में लगाती हैं तो ये शनि दोष से मुक्ति के मार्ग खोलने में मदद करता है.मुख्य द्वार के पास रखती हैं तो ये आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा लाता है और घर से नकारात्मकता को दूर करने में मदद करता हैं. यदि आपके घर में गार्डन है तो इसे मुख्य द्वार के बाहर गार्डन में भी लगा सकती हैं.

प्रत्येक शनिवार को घर में लगे शमी के पौधे के नीचे दीपक जलाएं और यदि आप सोमवार के दिन शमी के पत्ते भगवान् शिव को अर्पित करेंगी तो ये आपके लिए बहुत लाभकारी होगा.

ये भी पढ़ें:खुशखबरी: खेत में पौधे लगाने पर किसानों पर पैसे की बरसात कर रही है सरकार, पढ़ें तुंरत और उठाएं लाभ

Periods: पीरियड्स के कितने दिन बाद धोने चाहिए बाल, जानें इसके पीछे लॉजिक और साइंस

Periods: पीरियड्स से संबंधित आपने कई मिथक सुनें होंगे जैसे पीरियड्स के दौरान मंदिर में प्रवेश न करना, इस दौरान अचार न छूना और कई बार घर के बड़ों को ऐसा कहते हुए भी सुना है कि पीरियड्स के दौरान और बाद में बाल नहीं धोना चाहिए.तो आइए आज जानतें हैं कि आखिरकार इसके पीछे लॉजिक और साइंस क्या हैं –

पीरियड्स खत्म होने के अगले दिन ही आपको बाल धोना आवश्यक हो जाता है.ऐसा माना जाता है कि यदि आप पीरियड्स ख़त्म होने के तुरंत बाद बाल नहीं धोती हैं, तो आपका शरीर शुद्ध नहीं माना जाता है.

वहीं पीरियड्स के दौरान बाल न धोने की सलाह इसलिए दी जाती है, क्योंकि इस दौरान शरीर का तापमान काफी बढ़ जाता है और बाल धोने से शरीर का तापमान नियंत्रित नहीं रह पाता है‌.

Periods के दौरान और बाद में बाल धोने चाहिए या नहीं

पीरियड्स के दौरान बाल न धोने का कोई वैज्ञानिक कारण नहीं है और आप किसी भी दिन बाल धो सकती हैं. रिसर्च बताते हैं कि पीरियड्स के दौरान बाल धोकर नहाना एक मिथ है और आप किसी भी दिन बिना सोचे बाल धो सकती हैं. इससे आपके स्वास्थ्य पर कोई भी बुरा प्रभाव नहीं पड़ता है और ये एक मिथक मात्र है.

ये भी पढ़ें:Chaupadi Tradition:जानें क्या है चौपाड़ी प्रथा,जिसमें पीरियड्स में लड़कियों के साथ किया जाता है जानवरों जैसा बर्ताव

Sarkari Naukri 2023 : इस राज्य में निकली बंपर भर्ती, 10वीं पास कर सकेंगे अप्लाई,जल्दी पढ़े डिटेल

0

Sarkari Naukri 2023 : सरकारी नौकरी की चाहत रखने वालों के लिए सुनहरा मौका! छावनी परिषद कार्यालय ने दानापुर छावनी, पटना में सैनिटरी इंस्पेक्टर समेत कई पदों पर भर्ती निकाली है. जिसके लिए 10वीं पास उम्मीदवार भी अप्लाई कर सकते हैं. बता दे इस भर्ती का विज्ञापन रोजगार समाचार पत्र में प्रकाशित हुआ है. प्रकाशित विज्ञापन के अनुसार, दानापुर छावनी में सैनिटरी इंस्पेक्टर के अलावा लोअर डिवीजन असिस्टेंट (LDA), माली, चौकीदार और पंप खलासी के पदों पर भर्तियां होंगी.

Sarkari Naukri 2023
Sarkari Naukri 2023 (File Photo)

ऐसे में इच्छुक अभ्यर्थी दानापुर छावनी के ऑफिशियल वेबसाइट danapur.cantt.govt.in पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ध्यान देने वाली बात यह है कि,BPSC 68th Pre Answer Key 2023 : जारी हुई BPSC 68वीं प्रिलिम्स की उत्तर पुस्तिका, ऐसे करें डाउनलोड यह आवेदन 18 फरवरी से शुरू हो चुकी है जो 24 फरवरी को समाप्त हो जायेगी.

पदों की संख्या

लोअर डिवीजन असिस्टेंस-3
सैनिटरी इंस्पेक्टर-2
माली-1
चौकीदार-1
पंप खलासी-1

याद करने योग्य तिथि

अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास बहुत ही कम समय बचा है. बता दे इन पदों के लिए आवेदन 18 फरवरी से ही शुरू हो चुका है जो चंद दिनों में ही समाप्त हो जाएंगे. ऐसे में आवेदनकर्ता को यह सलाह दी जाती है कि जल्द से जल्द अवदान कर लें.

सैलरी

सैनिटरी इंस्पेक्टर की सैलरी- लेवल 4 (25500-81100) रुपए
लोअर डिवीजन असिस्टेंस की सैलरी- लेवल 2 (19900-63200) रुपए
माली की सैलरी – लेवल 1 (18000-56900) रुपए
चौकीदार की सैलरी – लेवल 1 (18000-56900) रुपए
पंप खलासी की सैलरी – लेवल 1 (18000-56900) रुपए

Sarkari Naukri 2023:आयु सीमा

दानापुर छावनी में निकली भर्तियों के लिए निर्धारित आयु 21 से 30 वर्ष है.

Sarkari Naukri 2023: शैक्षिक योग्यता

सैनिटरी इंस्पेक्टर- आगर आप सैनिटरी इंस्पेक्टर के पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और इंग्लिश विषयों के साथ 12वीं पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए.

लोअर डिवीजन असिस्टेंस- इन पदों के लिए आवेदन कर्ता के पास इंटरमीडिएट का सर्टिफिकेट होना चाहिए. साथ ही उम्मीदवार की कंप्यूटर पर इंग्लिश में 30 शब्द और हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए.

माली- माली के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार को 10वीं पास होनी चाहिए.
चौकीदार- चौकीदार के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार को 10वीं पास होना चाहिए.
पंप खलासी- इसके लिए उम्मीदवार को 10वीं पास होने के साथ इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रिशियन ट्रेड में आईटीआई पास होना चाहिए.

चयन प्रक्रिया

इस पदों पर भर्ती के लिए आपसे लिखित एग्जाम लिए जायेंगे, साथ ही स्किल टेस्ट के आदर पर आपका चयन किया जायेगा.

ये भी पढ़ें : BPSC 68th Pre Answer Key 2023 : जारी हुई BPSC 68वीं प्रिलिम्स की उत्तर पुस्तिका, ऐसे करें डाउनलोड

Korean skin care: क्या आप भी चाहती है कोरियन महिलाओं जैसी ग्लोइंग स्किन ,तो आजमाएं ये घरेलू फेसपेक

Korean Skin care:कोरियन लड़कियों की ग्लास जैसी चमचमाती स्किन के चर्चे काफी ज्यादा होते हैं. कोरियन लड़कियों की स्किन पर ना तो कोई दाग होता है और ना ही कोई और स्किन से. जुड़ी समस्या. ऐसे में हर देश की लड़की उनकी तरह ही ग्लास स्किन पाना चाहती है.‌तो आइए जानते हैं कुछ ऐसे घरेलु नुस्खों के बारे में जिनको अपनाकर आप घर पर ही ग्लोइंग स्किन पा सकती हैं –

कोरियन फेसपैक (Korean Skin care)

चावल के पाउडर का फेसपैक

सबसे पहले चावल का पाउडर बनाकर रख लें. अब इस पाउडर में दही, बेसन, एलोवेरा जेल मिलाकर अपने चेहरे पर लगा सकते हैं. कुछ ही दिनों में आपको फर्क देखने को मिलेगा.

ग्रीन टी का उपयोग

अगर आप ग्रीन टी का उपयोग करेंगे तो आपको एंटी एजिंग, एक्ने और कई दूसरी समस्याओं से छुटकारा मिल जाएगा. इसके उपयोग के लिए आप सबसे पहले ग्रीन टी को अच्छे से उबाल लें. इसके बाद इसे छान कर ठंडा करके इसी से चेहरा धोएं.

डबल क्लिंजिंग मेथड उपयोग करें

कोरियन लड़कियां अपने चेहरे को साफ करने के लिए डबल क्लिंजिंग मेथड का इस्तेमाल करती हैं. इससे चेहरे के अंदर के पोर्स तक साफ हो जाते हैं. इसके लिए आप सबसे पहले चेहरे को अच्छे से साफ करें, इसके बाद दही से चेहरा साफ करें.

ये भी पढ़ें:Beauty Tips: सर्दियों में ऑयली स्किन से हैं परेशान तो, त्वचा का यूं रखें ख्याल,मिलेगा प्राकृतिक निखार,जानें

Whiteheads : व्हाइटहेड्स की समस्या हैं परेशान, तो जानें इससे छुटकारा पाने के उपाय , पढ़ें

Whiteheads : व्हाइटहेड्स बंद छिद्रों के पीछे अधिक सीबम के रूप में विकसित होते हैं. ऐसे में अगर इसे नजरअंदाज कर दिया जाए , तो व्हाइटहेड्स संक्रमित हो सकते हैं और एक सफेद केंद्र के साथ सूजन वाले मुंहासे के रूप में बाहर निकल सकते हैं.तो आइए जानते हैं इससे छुटकारा पाने के उपाय-

Whiteheads से छूटकारा पाने के घरेलू नुस्खे

टी ट्री ऑयल में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीमाइक्रोबियल गुण होते हैं, जो व्हाइटहेड्स के खिलाफ काम कर सकते हैं. क्यों कि यह एक प्राकृतिक कंपाउंड है जिसका कोई हानिकारक प्रभाव नहीं है, इसलिए इसे सीधे आपके चेहरे पर लगाना आसान है.

एलोवेरा में मॉइस्चराइजिंग और सुखदायक गुण होते हैं, जो समय के साथ तेल उत्पादन को कम कर के व्हाइटहेड्स को कम करने में मदद करते हैं. आप एक चम्मच एलोवेरा में एक चम्मच नींबू का रस मिलाकर प्रभावित जगह पर लगा सकते हैं. इसे कुछ मिनटों के लिए लगा रहने दें और सामान्य पानी से धो लें.

सैलिसिलिक एसिड एक बीटा-हाइड्रॉक्सी एसिड है, जो त्वचा को एक्सफोलिएट करता है और छिद्रों को साफ करता है. यह हल्के मुंहासे जैसे व्हाइटहेड्स के लिए सबसे अच्छा काम करता है क्योंकि यह क्षतिग्रस्त त्वचा की ऊपरी परत को हटाने में मदद करता है. यह आपकी त्वचा में प्रवेश करके आपके छिद्रों को बाधित करने वाली मृत त्वचा कोशिकाओं को हटा देता है.

रेटिनोइड्स व्हाइटहेड्स जैसे मुंहासे के इलाज में मदद कर सकता है. एक तरफ जहां रेटिनोइड्स व्हाइटहेड्स का इलाज करने में मदद करते हैं, दूसरी ओर ये आपकी त्वचा को सूरज की किरणों के प्रति अधिक संवेदनशील बना सकते हैं. इसलिए इस्तेमाल से पहले सुनिश्चित करें कि आप स्किन एक्सपर्ट से बात कर लें.

भाप सबसे प्राकृतिक उपचारों में से एक जो आपको व्हाइटहेड्स से छुटकारा पाने में मदद कर सकते हैं.यह बंद रोमछिद्रों को खोलने में मदद करता है और व्हाइटहेड्स जैसी समस्याओं से छुटकारा दिलाता है. भाप न केवल रोमछिद्रों को खोलने में मदद करती है, बल्कि यह आपको साफ त्वचा भी देती है.

ये भी पढ़ें:Eye Care:क्या आपको आंखों में महसूस हो रहा है धुंधलापन? तो जरूर आजमाएं ये घरेलू नुस्खे