Home Blog Page 904

TVS iQube: होंडा एक्टिवा की नींद उड़ाने आया ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, बस ₹3000 में लें जाए घर,पढ़ें डिटेल

0

TVS iQube Electric Scooter: इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का मन बना रहे हैं, लेकिन डिजाइन पसंद नहीं आने के कारण नहीं खरीद पा रहे हैं ,तो चिंता की कोई बात नहीं है. आज आपको ऐसे स्कूटर के बारे में बताएंगे, जिसे देखने के बाद आप खुद को इसे खरीदने से नहीं रोक पायेंगे.

TVS iQube
TVS iQube (Image-TVs Motor)

और खास बात यह है कि, कंपनी इस स्कूटर पर धाकड़ फाइनेंस प्लान ऑफर कर रही है, जिससे आप इस स्कूटर को मात्र 3000 रूपए में खरीद सकते हैं. यह स्कूटर देखने में जितना शानदार है उतना ही दमदार है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम TVS iQube है, जो मार्केट में गदर मचा रहा है.

कम्पनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 3 वेरिएंट और 7 कलर में पेश किया है. जिसकी कीमत 99 हजार से शुरू होकर 1.05 लाख रुपए तक जाती है. स्कूटर की इलेक्ट्रिक मोटर 3000 W की पावर जनरेट करती है, जो किसी भी रास्ते पर चलाने में सक्षम है. इस स्कूटर पर 2 लोग आसानी से बैठकर उबर खबर रास्ते पर भी सफर कर सकते हैं. बता दे इसके फ्रंट टायर में डिस्क और रियर टायर में ड्रम ब्रेक मौजूद है, जो इसे उतार चढ़ाव वाले रास्ते में चलने में मदद करता है. वही यह स्कूटर होंडा एक्टिवा को कड़ी टक्कर देता है.

कमाल का स्कूटर है ये

कंपनी के TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर की जबरदस्त बिक्री हुई है. पिछले महीने जनवरी में इसकी 12,169 यूनिट्स की बिक्री हुई है. TVS iQube को अब 100 से अधिक शहरों और 200 से अधिक टचपॉइंट्स में उपलब्ध कराया गया है, और इसने लगातार तीसरे महीने 10,000 से ज्यादा यूनिट्स बेची हैं. TVS ने अप्रैल से दिसंबर 2022 के बीच 53,000 से अधिक इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे हैं और iQube के शानदार डिजाइन, रेंज और फीचर्स ने इसे ग्राहकों के बीच और लोकप्रिय बना दिया है.

TVS iQube: बैटरी

TVS iQube तीन वेरिएंट- स्टैंडर्ड, S और ST में उपलब्ध है. जहां स्टैंडर्ड और S वेरिएंट में 3.04 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है. वहीं ST वेरिएंट में 4.56 kWh की बड़ी बैटरी दी गई है. स्टैंडर्ड, एस और एसटी मॉडल एक बार चार्ज करने पर क्रमश: 100 किमी, 100 किमी और 145 किमी की अधिकतम रेंज प्रदान करते हैं.k

3000 हजार में कैसे ले जाएं घर?

अगर आप इस शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना चाहते हैं, लेकिन आपके पास इतना अधिक बजट नहीं है तो, चिंता की कोई बात नहीं है. बता दे इस स्कूटर की कीमत 1 लाख रुपए से ज्यादा है. ऐसे में आप इस स्कूटर को फाइनेंस प्लान की मदद से खरीद सकते हैं. आपको इस गाड़ी पर ऑनलाइन बैंक से 1 लाख रुपए तक का Loan मिल जायेगा. जिसके बाद आप कंपनी को 20 हजार रुपए डाउनपेमेंट कर 9.5% की ब्याज दर पर 3 साल के लिए ईएमआई ले सकते हैं. अगर आप इस स्कूटर पर 3 साल का फाइनेंस प्लान लेते हैं तो, आपको प्रतिमाह 3 हजार रुपए ईएमआई भरना होगा.

ये भी पढ़ें : Nissan Magnite: इस धांसू ऑफर ने उड़ाए सबके होश! ऑल्टो K10 से सस्ती मिल रही ये SUV, जानें

Nokia के इस शानदार 5G फोन पर मिल रहा है 14% का डिस्काउंट, तुरंत पढ़ें पूरी डिटेल

0

Nokia: नोकिआ को भारत में एक भरोसेमंद ब्रांड के रूप में जाना जाता है. हाल ही में Nokia ने अपने बेहतरीन स्मार्टफोन Nokia G60 5G को भारत में लॉन्च किया था. ये स्मार्टफोन शानदार फीचर्स से लैस है. अगर इस स्मार्टफोन को आप खरीदते हैं तो अमेज़न की तरफ से इस पर 14 प्रतिशत की बंपर छूट दी जा रही है.आइए आपको Nokia के इस स्मार्टफोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन आदि के बारे में डिटेल में बताते हैं.

स्पेसिफिकेशन (Specification)

अगर डिस्प्ले की बात करें तो फोन में 6.58 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलती है, जो (1,080×2,400) पिक्सल रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है. डिस्प्ले के साथ 500 निट्स की ब्राइटनेस, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है.

स्मार्टफोन के प्रोसेसर की बात करें तो फोन में Snapdragon 695 5G प्रोसेसर और 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज सपोर्ट दिया गया है.कंपनी के अनुसार इसमें तीन एंड्रॉयड OS अपडेट और तीन सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे.फोन 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज के साथ उपलब्ध होगा.

Nokia Swan Pro
Nokia Swan Pro 5G Smartphone (Image-Google)

Nokia G60 5G में 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलता है. वहीं फोन में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल कैमरा सपोर्ट मिलता है. कैमरे के साथ नाइट मोड 2.0, डार्क विजन भी मिलता है. स्मार्ट फोन में बैटरी की बात करें तो नोकिया G60 5G में 4,500mAh की बैटरी दी गई है जिसे 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है.

कीमत ( price)

इसकी कीमत की बात करें तो इसके दाम 32999 रूपये है. लेकिन अमेजन से इसे 14 प्रतिशत की छूट पर मात्र 28498 रूपये में खरीदा जा सकता है.इसे ब्लैक और आइस कलर वेरिएंट में पेश किया है.

ये भी पढ़ें : Indian Railways: त्यौहार पर जाना है घर, तो मिलेगा कंफर्म टिकट, जानें कैसे

Nissan Magnite: इस धांसू ऑफर ने उड़ाए सबके होश! ऑल्टो K10 से सस्ती मिल रही ये SUV, जानें

0

Nissan Magnite: ऑटो इंडस्ट्री में इन दिनों एसयूवी कार की डिमांड काफी बढ़ गई है. जिस वजह से कंपनियां लगातार एसयूवी में नए और पुराने मॉडल को अपग्रेड करने में लगी हुई है.

Nissan Magnite
Nissan Magnite (Image- Cardekho)

लेकिन, अधिक कीमत होने के कारण एसयूवी कार खरीदना हर किसी के लिए आसान नहीं है. खास कर बात मध्यमवर्गीय परिवारों की करें तो उनके लिए एसयूवी कार खरीदना बस एक सपना बन कर रह जाता है. लेकिन, अगर हम आपको ये कहें कि आपको आपको ऑल्टो के टॉप 10 हजार मॉडल से सस्ती एसयूवी मिल जायेगी तो आपको कैसा लगेगा? दरअसल, निसान अपनी लोकप्रिय एसयूवी मैगनेट पर गर्दा छूट ऑफर कर रही है. ऐसे में आप इस ऑफर का लाभ जमकर उठा सकते हैं और अपने लिए एक चमचमाती कार खरीद सकते हैं.

यह ऑफर मार्केट में मचा रहा गद

बता दे निसान की मैग्नाइट (Nissan Magnite) का बेस मॉडल 5.9 लाख रुपये (एक्स शोरूम) में मिलती है. जिसपर कंपनी
82,100 हजार रुपये का बंपर डिस्काउंट दे रही है. ऐसे में अगर आप इस कार को कम्पनी के इस ऑफर का लाभ उठाकर खरीदते हैं तो आपको यह एसयूवी 5.2 लाख रुपये में मिलेगी. वहीं, बजट कारों में ऑल्टो 10वें नंबर पर है और इसके टॉप मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 6.61 लाख रुपये तक जाती है. ऐसे में यह एसयूवी आपको ऑल्टो से सस्ती पड़ेगी.

इसे सुनकर आपके उड़ जायेंगे होश

आपलोग भलीभांति जानते ही होंगे कि कार के मेंटेनेंस में कितना खर्च आता है. ऐसे में अगर आप कंपनी के इस कार को खरीदते हैं तो आपको कैश डिस्काउंट के साथ-साथ 2 साल का सर्विस पैकेज भी फ्री में मिलेगा. जिससे आपको पूरे दो साल तक कार के मेंटेनेंस के बारे में नहीं सोचना पड़ेगा. हालांकि इस दो साल की अवधि में स्पेयर पार्ट बदलने या तेल बदलने की स्थिति में भी आपको उतना ही खर्च देना होगा, लेकिन कंपनी द्वारा कोई सर्विस चार्ज नहीं लिया जाएगा. वही, कंपनी इस कार पर फाइनेंस लोन भी ऑफर कर रही है.

Nissan Magnite की खासियत

कम्पनी के इस कार को 22 वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें मैग्नाइट का बेस मॉडल XE और मैग्नाइट टर्बो CVT XV Prm Opt DT टॉप वेरिएंट है, जिसकी कीमत 10.94 लाख रूपए है. कम्पनी की यह कार 999cc पेट्रोल इंजन के साथ आती है जो 98.63 bhp पावर और 152 एनएम टॉर्क जनरेट करती है. इस कार की ARAI माइलेज 17.7kmpl है. यह कार सिटी में 13.6 Kmpl का माइलेज देती है.

Nissan Magnite: फीचर्स

इस कार में एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार्पले के साथ आठ इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और सात इंच का डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर मिलता है. इसके अलावा इसमें 16 इंच ड्यूल टोन ऑयल, एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हैडलाइट और रियर वेंट्स के साथ ऑटो एयर कंडीशन भी मिलेगा.

ये भी पढ़ें : MS Dhoni ने खरीदी TVs की ये सस्ती धाकड़ बाइक, फीचर्स जान आपका भी खरीदने का करेगा मन

MS Dhoni ने खरीदी TVs की ये सस्ती धाकड़ बाइक, फीचर्स जान आपका भी खरीदने का करेगा मन

0
MS Dhoni bought TVS Ronin: इंडियन क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी लग्जरी और धाकड़ कार और बाइक के शौकीन है. जिस वजह से इनके पास एक से बढ़कर एक धाकड़ फीचर्स और परफार्मेंस वाली गाड़ियां मौजूद है. अब इनके इस कलेक्शन में एक नया नाम जुड़ गया है. धोनी ने इस बार TVS Ronin बाइक को खरीदा है. जिसका लुक हर किसी का दिल जीत रहा है. हालांकि यह बाइक काफी सस्ती है. इस बाइक की कीमत 1.49 लाख रुपये से शुरू होती है. जिसे हर कोई आसानी से खरीद सकता है.
MS Dhoni
TVS Ronin (imageBikewale)

आपकी जानकारी के लिए बता दे कंपनी ने इस शानदार बाइक को पिछले साल ही लॉन्च किया था. जिसकी पॉपुलैरिटी और लुक पर MS धोनी भी फिदा हो गए हैं.

धोनी (MS Dhoni) बाइक कलेक्शन

आपको बता दे इंडियन क्रिकेटर और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी गाड़ियों के शौकीन हैं, जिस वजह से उनके गराज में एक से बढ़कर एक महंगी गाडियां है. अगर बात इनकी लग्जरी बाइक के बारे में करें तो बता दे इनके पास Confederate X132 Hellcat, Harley Davidson Fat Boy, Kawasaki Ninja ZX-14 और Kawasaki Ninja H2 जैसी बाइक्स भी हैं. इसके अलावा उनके पास Suzuki Shogun, YamahaRX100 और Yamaha RD350 जैसी क्लासिक बाइक्स भी हैं. इन बाइक्स में Confederate X132 Hellcat सबसे महंगी बाइक है, जिसकी कीमत 30 लाख रूपए है.

कम्पनी ने दी जानकारी

कंपनी ने खुद अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट कर यह जानकारी साझा किया है. जिसमें एमएस धोनी बाइक के साथ नजर आ रहे हैं. टीवीएस मोटर कंपनी के बिजनेस हेड विमल सुंबली धोनी को बाइक की चाबी देते नजर आ रहे हैं.

कैसा है इसका इंजन और परफार्मेंस?

आपकी जानकारी के लिए बता दे, TVS Ronin में कंपनी ने 225.9cc का एयर/ऑयल-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया है, जो 3750rpm पर 7,750rpm की पावर और 19.93Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है. यह बाइक परफार्मेंस के मामले में भी जबरदस्त है. इस बाइक में इंजन में 5 स्पीड गियरबॉक्स का इस्तेमाल किया गया है. वही इस बाइक की टॉप स्पीड 70 से 80kmph है.

क्या है इसमें खास?MS Dhoni

अगर आप भी इस बाइक को खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो बता दे कि कंपनी ने इस बाइक को 3 वेरिएंट में पेश किया है, जिसे आप 6 कलर में खरीद सकते हैं. इसके बेस वेरिएंट में सिंगल टोन कलर और सिंगल चैनल ABS मिलता है. वहीं, इसके टॉप वेरिएंट की बात करें तो इसमें ट्रिपल टोन कलर के साथ डुअल चैनल ABS मिलता है. वहीं, इसमें T शेप के DRLs भी हैं. वही बात इसके लुक की करें तो बता दे यह बाइक ग्राहक को पहली नजर में दीवाना बना देगी.

ये भी पढ़ें : 2023 Hyundai Verna: धांसू लुक के साथ नई वरना का हुआ खुलासा, मिलेंगे शानदार फीचर्स, जानें

2023 Hyundai Verna: धांसू लुक के साथ नई वरना का हुआ खुलासा, मिलेंगे शानदार फीचर्स, जानें

0

New Generation Hyundai Verna: वाहन निर्माता कंपनी हुंडई (Hyundai) अपनी लोकप्रिय एसयूवी हुंडई वरना (Hyundai Verna) को नई अवतार में 21 मार्च को इंडियन मार्केट में लॉन्च करने वाली है. इस कार की लॉन्चिंग से पहले ही इसके डिजाइन डिटेल्स का खुलासा कर दिया गया है.

2023 Hyundai Verna
Hyundai Verna (Filephoto)

जारी हुई तस्वीर को देखकर मालूम पड़ता है कि, न्यू जेनरेशन की वरना (Hyundai Verna) काफी आक्रामक डिजाइन के साथ मार्केट में आएगी. इसमें पिछले मॉडल के मुकाबले कई एक्स्ट्रा फीचर्स और लुक में चेंजेस देखने को मिलेंगे. साथ ही पिछले मॉडल की तुलना में इसकी लंबाई और चौड़ाई भी अधिक है. जारी हुई तस्वीर से अनुमान लगाया जा रहा है कि, यह कार ग्लोबल मॉडल एलांट्रा और नई टकसन की तरह ही काफी अग्रेसिव लुक में नजर आ रही है.

कैसा है इसका डिजाइन?

अगर बात इस कार की डिजाइन की करें तो बता दे , कंपनी ने इसमें डीआरएल और ग्रिल दिया है जो कार के पूरे फ्रंट एंड को कवर करता है. जबकि इसके नीचे की ओर हेडलैम्प्स दिए गए हैं. इसका फ्रंट बंपर दिखने में एक स्पोर्टी लुक जैसा है, साथ ही इसके किनारों को आक्रामक शेप में डिजाइन किया गया है. कार को और खूबसूरत बनाने के लिए कंपनी ने इसके रियर प्रोफाइल में फ्रंट जैसा ही एक फुल साइज लाइट बार दिया गया है, इसके अलावा इसमें स्लोपिंग कूप जैसा साइड प्रोफ़ाइल भी दिया गया है. इस कार में बड़े अलॉय व्हील और साइड में स्ट्रॉन्ग लाइनिंग भी दी गई है.

Hyundai Verna: कैसा है इसका फीचर्स?

बात इस कार की फीचर्स की करें, तो बता दे कंपनी ने नई वरना में एक बड़ी टचस्क्रीन और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है, साथ ही इसमें डुअल पावर्ड सीट्स, सनरूफ, क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए हैं. इसके अलावा कंपनी इसे बेहतर बनाने के लिए पिछले मॉडल की अपेक्षा और भी कई एडवांस फीचर्स एड किए हैं. बता दे यह कार ADAS फीचर्स से लैस होगी.

Hyundai Verna: इंजन

नई वरना में एक नए टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ दो पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है. टर्बो पेट्रोल यूनिट के साथ 7 स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक और एक मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलेगा. वहीं 1.5L स्टैंडर्ड पेट्रोल यूनिट में CVT ऑटोमैटिक और एक मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प मिलेगा. वही बात कीमत की करें तो इस कार की कीमत में इजाफा देखने को मिलेगी. हालंकि इस नई कार को लेकर अभी तक ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है.

ये भी पढ़ें : Revolt RV400: मात्र 2499 रुपए में घर ले जाएं ये चमचमाती EV बाइक, सिंगल चार्ज में दौड़ेगी 150 KM

Revolt RV400: मात्र 2499 रुपए में घर ले जाएं ये चमचमाती EV बाइक, सिंगल चार्ज में दौड़ेगी 150 KM

0

Revolt RV400: हाल ही में Revolt Motors ने अपनी धाकड़ इलेक्ट्रिक बाइक RV400 को पेश किया था, जिसकी बुकिंग शुरू हो गई है. बता दे कंपनी की यह बाइक सिंगल चार्ज में 150km की रेंज देने में सक्षम होगी. कम्पनी के मुताबिक, इस इलेक्ट्रिक बाइक की टॉप स्पीड 85kmph है. ध्यान देने वाली बात यह है कि कंपनी ने इस बाइक की दूसरी बार बुकिंग चालू की है.

Revolt RV400
Revolt RV400 (iMAGE-BIKEDEKHO)

Revolt RV400: क्या है फीचर्स?

अगर बात इस इलेक्ट्रिक बाइक के फीचर्स की करें तो बता दे कि, कंपनी ने इस बाइक में कनेक्टिविटी ऐप, कस्टमाइज्ड साउंड, बाइक डायग्नोस्टिक्स, जियोफेंसिंग, बैटरी स्टेटस और राइड डेटा आदि फीचर्स दिए है. इसके अलावा इसमें फ्रंट फोर्क्स और रियर में पूरी तरह से एडजस्ट होने वाला मोनोशॉक भी मौजूद है. वही मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बाइक की शुरूआती कीमत 1.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम ) है.

31 मार्च से शुरू होगी डिलीवरी

अगर आप ही इस शानदार बाइक को खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आप इस बाइक 2500 रुपए से कम कीमत में अपने नाम करा सकते हैं. बता दे कंपनी मात्र 2499 रुपये में इस बाइक की बुकिंग ले रही है. ऐसे में आपके लिए यह एक सुनहरा मौका है, जब आप इतना कम दाम में एक अच्छी बाइक खरीद सकते हैं.

खास बात यह है कि कंपनी इस बाइक पर फाइनेंशियल प्लान भी ऑफर कर रही है. बुकिंग कंपनी की वेबसाइट पर ऑन लाइन कर सकते हैं. वही रिपोर्ट्स के मुताबिक, कम्पनी इस बाइक की डिलीवरी 31 मार्च से शुरू कर देगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक RV400 में 3 KW (मिड ड्राइव) मोटर है. इस बाइक में 72V, 3.24 kWh लिथियम-आयन बैटरी मौजूद है.

ये भी पढ़ें : Yamaha New Scooter: 125CC स्कूटर सेगमेंट में होगी जोरदार टक्कर, यमाहा ने लांच किए ये तीन धाकड़ स्कूटर

PM Modi ने तुर्की से वापस लौटी टीम को किया संबोधित,कहा- आपका काम देता है हमेशा प्रेरणा

0

PM Modi ने सोमवार को अपने आवास पर तुर्की में 10 दिन तक राहत और बचाव कार्य करने के बाद लौटे भारतीय सहायता दल के साथ बातचीत की. इस दौरान एनडीआरएफ के महानिदेशक अतुल करवाल भी मौजूद रहे. प्रधानमंत्री ने राहत और बचाव दल के सदस्यों को संबोधित करते हुए उन्हें धन्यवाद प्रेषित किया.आइए आपको विस्तार से बताते हैं कि किस तरह प्रधानमंत्री ने तुर्की से आई टीम का हौसला अफजाई किया.

PM Modi
#image_title

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि एनडीआरएफ की साख राहत और बचाव कार्य में त्वरित मदद करने के कारण लगातार बढ़ती जा रही है.NDRF को आगे भी सीखते हुए दुनिया के सर्वश्रेष्ठ राहत और बचाव दल के रूप में पहचान बनाने के लिए लगे रहना होगा. आज एनडीआरएफ पर लोगों का विश्वास बढ़ा है और लोग एनडीआरएफ के कहने पर उसी के अनुसार काम करते हैं. इन्होंने आगे कहा कि भारत अपनी निस्वार्थ पहचान को मजबूत कर रहा है हम वसुदेव कुटुंबकम की सूक्ति को साकार करते हुए संपूर्ण विश्व को अपना परिवार मानते हैं और इस विश्व का सदस्य होने के नाते संकट के समय तेजी से मदद करने के लिए हाथ बढ़ाना हमारा कर्तव्य है.

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि संकट के समय भारत की त्वरित प्रतिक्रिया एक ऐसी उपलब्धि है जिस पर पूरे विश्व का ध्यान आकर्षित होता है. हमने यूक्रेन युद्ध के दौरान जिस तरह भारत के नागरिकों के साथ अन्य दूसरे देशों के नागरिकों की मदद की है वह दिखाती है कि भारत कभी भी मानवता के कार्यों में पीछे नहीं रहता है. तुर्की में राहत और बचाव कार्य में शामिल महिलाओं की भागीदारी पर भी प्रधानमंत्री ने कहा कि ऑपरेशन दोस्त में शामिल होने वाली महिलाओं की संख्या कम थी लेकिन जिस तरह उन्होंने वहां काम किया है वो प्रेरणा देता है.

ऑपरेशन दोस्त” के बारे में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘151 एनडीआरएफ कर्मियों और श्वान दस्तों की तीन टीम ने भूकंप प्रभावित तुर्की की मदद की.”उन्होंने कहा, ‘‘टीम ने नूरदागी और अंताक्या के 35 स्थलों पर जीवित लोगों का पता लगाने सहित खोज, बचाव और राहत अभियान चलाया.”

ये भी पढ़ें: LTTE चीफ प्रभाकरन है अभी भी जीवित,तमिल नेता नेदुमारन ने किया बड़ा दावा,पढ़ें पूरी ख़बर

Meta:अब फेसबुक -इंस्टाग्राम पर भी पैसे देकर मिल सकेगा ब्लू टिक,इन देशों में शुरू हुई प्रीमियम वेरीफिकेशन सर्विस

0

Meta: ट्विटर पर ब्लू टिक के पैड सब्सक्रिप्शन प्लान के बाद अब मेटा (Meta) ने भी फेसबुक और इंस्टाग्राम पर वेरीफाइड अकाउंट यानी ब्लू टिक के लिए प्रीमियम वेरीफिकेशन सर्विस का ऐलान कर दिया है. कंपनी की इस घोषणा के बाद अब कोई भी यूजर पैसे देकर फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अपने अकाउंट को वेरीफाई करा सकता है और ब्लू टिक ले सकता है फिलहाल Meta ने इस सर्विस को कुछ गिने-चुने देशों में शुरू हुआ किया है. भारत में यह सर्विस कब शुरू होगी इसके बारे में मेटा ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है. आइए आपको फेसबुक और इंस्टाग्राम पर होने वाले पैड वेरीफाइड प्लान के बारे में डिटेल में बताते हैं.

इतने पैसे करने होंगे खर्च

फेसबुक इंस्टाग्राम व्हाट्सएप पैरंट कंपनी Meta के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने प्रीमियम वेरिफिकेशन सर्विस की घोषणा करते हुए कहा कि कंपनी ने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर प्रीमियम वेरिफिकेशन सर्विस को शुरू कर दिया है. वेब के लिए इसकी कीमत 11.99 डॉलर (993 रुपये) और आईओएस के लिए 14.99 डॉलर (1241 रुपये) निर्धारित की गई है.

meta
image sours google

इन 2 देशों में शुरू होगी सर्विस

Meta के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने आगे कहा कि कंपनी की इस सर्विस को फिलहाल ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड में शुरू किया जाएगा. सर्विस बहुत जल्द अन्य देशों में भी शुरू हो जाएगी.यूजर्स अपने सरकारी पहचान पत्र के जरिए अकाउंट वेरीफाइड करा सकेंगे. जो यूजर सब्सक्रिप्शन लेंगे उनको इसके एवज में यूजर्स के अकाउंट को अतिरिक्त सुरक्षा भी उपलब्ध कराई जाएगी.

बता दें टि्वटर भी अपने यूजर्स को प्रीमियम सब्सक्रिप्शन सर्विस के साथ ब्लू टिक देने के लिए भारत में ₹900 महीना ले रहा है जबकि वेब यूजर्स के लिए ₹600 महीना का शुल्क रखा गया है. कई देशों में प्रीमियम सब्सक्रिप्शन सर्विस शुल्क ट्विटर ने भारत से अलग रखा है. अब ट्विटर की राह पर चलते हुए फेसबुक भी ब्लूटूथ लेने के एवज में पैसे लेना शुरू कर चुका है.

ये भी पढ़ें : Indian Railways: त्यौहार पर जाना है घर, तो मिलेगा कंफर्म टिकट, जानें कैसे

Phone Charging Tips:फोन चार्ज करते वक्त हमेशा रखें इन बातों का ख्याल,नहीं तो हो जाएगा ये बड़ा नुकसान,पढ़ें

0

Phone Charging Tips: जब हम कोई नया फोन खरीदते हैं तो सबसे पहले हमारा ध्यान बैटरी की तरफ जाता है कि फोन की बैटरी कितने पावर की है. जिस फोन की बैटरी ज्यादा पावर की होगी हम उस फोन को खरीदने में हमेशा प्राथमिकता देते हैं. हम अच्छी बैटरी वाले फोन को खरीद तो लेते हैं लेकिन हम उसकी बैटरी की सेहत का ख्याल नहीं रखते.स्टडी में खुलासा हुआ है कि अधिकतर स्मार्टफोन यूजर का बैटरी को चार्ज करने का तरीका बहुत गलत होता है. इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप अपनी बैटरी की लाइफ को बढ़ा सकते हैं.

Phone Charging Tips
image Credit(Google)

फोन को ना करें कभी फुल चार्ज

स्मार्टफोन का उपयोग करने वाले अधिकतर लोग अपने फोन को 100% तक चार्ज कर लेते हैं और कई बार ऐसा भी होता है कि फोन चार्जिंग पर लगा होता है और यूजर स्मार्टफोन को चलाता रहता है. जबकि स्टडी में खुलासा हुआ है कि कभी भी चार्जिंग करते वक्त फोन को ना चलाएं और ना ही फोन को फुल चार्ज करें इससे बैटरी पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है.

बैटरी को 0% न होने दें

अपनी बैटरी की लाइफ को बढ़ाने के लिए उसे 0% कभी ना होने दें यानी कभी भी आपकी बैटरी पूरी तरह से डिस्चार्ज नहीं होनी चाहिए जिससे आपका फोन स्विच ऑफ हो जाए. जब कभी भी आपका फोन 5% या 2% से नीचे जाए तो उसको खुद ही स्विच ऑफ कर दें.

बैटरी कितनी होनी चाहिए चार्ज

हमेशा कोशिश करें कि स्मार्टफोन की बैटरी को 40 से 80% के बीच चार्ज रखें. इतना चार्ज रखने पर आपकी बैटरी पर कोई बुरा असर नहीं पड़ेगा और वह ज्यादा चलेगी. अगर आपकी बैटरी थोड़ी सी भी खत्म होती है तो उसे बार-बार चार्जिंग पर ना लगाएं.ये भी बैटरी की लाइफ और आपके चार्जिंग जैक के लिए अच्छा नहीं है.

गर्मियों में दिन में वीडियो चलाने से बचें

गर्मियों के दिन में अक्सर ऐसा देखा जाता है कि बैटरी में ज्यादा हीट पैदा हो जाती है कई बार ऐसा देखा जाता है कि बैटरी गर्म होकर फट जाती है. इसलिए कोशिश करें कि दिन में अपने स्मार्टफोन पर वीडियो ना देखें इससे आपका फोन कम गर्म होगा और आपकी बैटरी की लाइफ ज्यादा होगी.

उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

ये भी पढ़ें : WhatsApp ने यूजर्स के लिए नया फीचर किया शुरू, अब स्टेटस होगा और भी खास,पढ़ें डिटेल

Smartphone Tips: स्मार्टफोन चलाते वक्त इस लेवल पर सेट करें ब्राइटनेस,नहीं तो आखों और दिमाग पर पड़ सकता है बुरा असर

0

Smartphone Tips: आजकल हर व्यक्ति स्मार्टफोन का इस्तेमाल करता है. स्मार्टफोन (Smartphone) के जहां अपने बहुत फायदे हैं तो दूसरी तरफ कुछ नुकसान भी हैं. और इन नुकसानों में से एक है स्मार्टफोन की ब्राइटनेस. अगर यह ब्राइटनेस (Brightness) ज्यादा होती है तब भी यूज़र की आंखों पर बुरा प्रभाव पड़ता है और अगर कम भी होती है तब भी आंखों को नुकसान होता है. इसलिए आज हम आपको ऐसी ही कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां बताने जा रहे हैं जिनका पालन करके आप आंखों पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव से बच सकते हैं.तो चलिए पढ़ना कीजिए शुरू.

smartphone tips
GOOGLE

इतनी रखें ब्राइटनेस

हमारी आंखों के लिए सही ब्राइटनेस कितनी होनी चाहिए इसकी अगर बात करें तो अगर आप धूप में स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो फोन की ब्राइटनेस 50% तक होनी चाहिए लेकिन अगर आप घर के अंदर जहां पर धूप नहीं है वहां फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो ब्राइटनेस का स्तर 30% होना चाहिए. स्मार्टफोन में घर से बाहर जाने पर ब्राइटनेस ऑटोमेटिक सेट होकर बढ़ जाती है. कई बार ऐसा देखा जाता है कि ज्यादा ब्राइटनेस होने से लोगों की आंखों के साथ-साथ उन्हें चक्कर आने भी शुरू हो जाते हैं या सिर में दर्द होना शुरू हो जाता है. इसलिए इन सारी परेशानियों से बचने के लिए ब्राइटनेस के लेवल को सही रखना जरूरी हो जाता है.

रात या अंधेरे में नाइट मोड का करें इस्तेमाल

फोन चलाते समय कोशिश करें कि अपने फोन में नाइट मोड का ज्यादा से ज्यादा करें. नाइट मोड लगाने का फायदा ये होता है कि नाइट मोड में येलो लाइट इफैक्ट होता है. जिसके ऑन होने का साफ मतलब होता है कि डिवाइस से निकलने वाली हानिकारक ब्लू लाइट से आप की आंखें सुरक्षित हैं.

Setting में यहां होता है ब्राइटनेस का ऑप्शन

अगर आपको नहीं पता की ब्राइटनेस कहां से सेट किया जाता है तो आप अपने फोन की सेटिंग में जाकर डिस्प्ले के ऑप्शन में जाएं और वहां जाकर ब्राइटनेस को कम ज्यादा कर सकते हैं.सेफ्टी के लिए ब्लू फिल्टर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

ये भी पढ़ें : WhatsApp ने यूजर्स के लिए नया फीचर किया शुरू, अब स्टेटस होगा और भी खास,पढ़ें डिटेल