Home Blog Page 906

Indian Railways: होली से पहले रेलवे का यात्रियों को बड़ा झटका,इन ट्रेनों को कर दिया कैंसिल,देखें लिस्ट

Indian Railways: होली का त्यौहार भारत में मनाया जाने वाला वह प्रमुख त्यौहार है जिस पर करोड़ों भारतीय अपने घरों पर जाते हैं और इस घर जाने के सफर में भारतीय रेलवे (Indian Railways) उनका सबसे बड़ा सहारा होता है. लेकिन भारतीय रेलवे ने इन यात्रियों को बड़ा झटका देते हुए होली से पहले कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. रेलवे ने लखनऊ (Lucknow)और गोरखपुर(Gorakhpur) रेल डिवीजन के बीच चल रहे काम के कारण इन ट्रेनों को रद्द किया है. आइए आपको डिटेल में ये बताते हैं कि कौन-कौन सी ट्रेनें रद्द की गई हैं.

Indian Railways
Indian Railways (File Photo)

लखनऊ डिवीजन के PRO महेश गुप्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यात्री सुविधाओं में सुधार को ध्यान में रखते हुए ही इन ट्रेनों को रद्द किया गया है.PRO महेश गुप्ता के अनुसार लखनऊ और गोरखपुर रेलवे डिवीजन के अंतर्गत आने वाले Daliganj- Badshahnagar-Gomtinagar-Malhaur रूट के बीच चल रहे काम के कारण निम्न ट्रेनों को रद्द किया गया है.

डायवर्ट किए जाने वाली ट्रेनें

– 15009: Gorakhpur- Mailani Express (गोरखपुर- मैलानी एक्सप्रेस) – 20 फरवरी से तीन मार्च

– 15010: Mailani- Gorakhpur Express (मैलानी- गोरखपुर एक्सप्रेस) – 21 फरवरी से 4 मार्च

– 05492: Mailani- Sitapur Express (मैलानी-सीतापुर एक्सप्रेस)- 1 मार्च से 3 मार्च

– 05491: Mailani- Sitapur Express (मैलानी-सीतापुर एक्सप्रेस)- 1 मार्च से 3 मार्च

– 22532: Mathura-Chhapra Express (मथुरा-छपरा एक्सप्रेस) – 20 फरवरी, 24 फरवरी, 27 फरवरी और 1 मार्च से 3 मार्च तक

– 22531: Chhapra-Mathura Express (छपरा-मथुरा एक्सप्रेस) – 20 फरवरी, 24 फरवरी, 27 फरवरी और 1 मार्च से 3 मार्च तक

इस जानकारी को आप दूसरों तक जरूर पहुंचाएं जिससे उन्हें किसी असुविधा का सामना ना करना पड़े.

ये भी पढ़ें : Indian Railways: त्यौहार पर जाना है घर, तो मिलेगा कंफर्म टिकट, जानें कैसे

Yamaha New Scooter: 125CC स्कूटर सेगमेंट में होगी जोरदार टक्कर, यमाहा ने लांच किए ये तीन धाकड़ स्कूटर

0

Yamaha New Scooter: जापानी दो पहिया वाहन निर्माता कम्पनी यामाहा (Yamaha)ने इंडियन मार्केट में प्रीमियम सेगमेंट के तीन धाकड़ स्कूटर को नए अवतार में एडवांस फीचर्स के साथ पेश कर दिया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि ये स्कूटर भारतीय बाजार में गदर मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है. ऐसे में आइए जानते हैं इन तीनों स्कूटर्स में हुए बदलाव से लेकर धासू फीचर्स के बारे में पूरी डिटेल.

Yamaha New Scooter
Yamaha Scooter (Image-Google)

एक साथ तीन स्कूटर को किया गया लॉन्च

यामाहा ने अपने तीन स्कूटर को नए अवतार में पेश किया है. बता दे कंपनी की फैसिनो और रे जेडआर (RayZR) स्कूटर इंडियन मार्केट में पहले से मौजूद है, जिसे ग्राहकों से खूब प्यार मिल रहा है, जिसे देखते हुए यमाहा ने इसे अपडेटेड वर्जन में पेश कर दिया है. दोनों ही स्कूटर 125 सीसी के प्रीमियम सेगमेंट में आते हैं. इसके अलावा कंपनी ने रे जेड आर का स्ट्रीट रैली 125 एफआई हाइब्रिड स्कूटर भी लॉन्च कर दिया है.

Yamaha New Scooter: फीचर्स

अगर बात इस नई स्कूटर्स के फीचर्स के करें तो, बता दे कि कम्पनी ने इस नई हाइब्रिड रेंज में रे जेडआर, रे जेड आर का स्ट्रीट रैली और फैसिनो को वाई कनेक्ट एप से साथ पेश किया है. साथ ही इसमें इसमें फ्यूल कंजम्प्शन, मालफंक्शन नोटिफिकेशन, रिवर्स डैशबोर्ड, राइडर रैंकिंग जैसे कई अन्य फीचर्स का भी इस्तेमाल किया गया है. बता दे कि हाल ही में लांच हुई बाइक्स में भी कंपनी ने वाई कनेक्ट एप को ऑफर किया था.

Yamaha New Scooter: कलर

अगर आप भी इस धांसू स्कूटर को खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको नई रे जेडआर स्ट्रीट रैली को मैट ब्लैक और डार्क ग्रे वर्मिलियन कलर ऑप्शन के साथ मिलेगा. वही, फैसिनो 125 और रे जेडआर के डिस्क वैरिएंट को नए डार्क मैट ब्लू रंग में उपलब्ध होगा.

इंजन

कंपनी ने रे जेड आर, रे जेड आर का स्ट्रीट रैली और फैसिनो स्कूटर में 125cc का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया जो 8.2 bhp का पावर और 10.3 nm का टॉर्क जनरेट करता है. बता दे कंपनी की ये स्कूटर फ्यूल इक और हाइब्रिड तकनीक पर आधारित है.

ये भी पढ़ें : Mini Cooper SE Convertible: दुनिया की पहली कनवर्टिबल इलेक्ट्रिक कार हुई लॉन्च, जानें कीमत से फीचर्स तक की पूरी डिटेल

Cleaning Tips: मिनटों में हटाएं जीभ की सफेद परत, जानें सफाई का आसान तरीका

Cleaning Tips: बचपन से ही हमें को दांत साफ करना सिखाते हैं. लेकिन मुंह की सफाई में जीभ पर कम ही लोगों का ध्यान जाता है. जबकि ये मुंह की सफाई का अहम हिस्सा होता है. अगर जीभ की सफाई सही तरीके से नहीं की गई तो ये सांस की बदबू से लेकर कई तरह की बीमारियों का कारण बन सकती है. तो आइए जानते हैं मिनटों में जीभ की सफेद परत की साफ करने का तरीका –

जीभ की सफेद परत की साफ करने का तरीका (Cleaning Tips)

जीभ की सफाई करने के लिए आप नमक के पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए गुनगुने पानी में हल्का सा नमक मिक्स करें. अब हर रोज दिन में 2 बार इस पानी को मुंह में भरकर कुल्ला करें. इससे जीभ की सफेद परत रिमूव होने लगेगी और मुंह से बदबू भी नहीं आएगी.

जीभ की सफेद परत से छुटकारा पाने के लिए टंग स्क्रैपर का इस्तेमाल भी बेस्ट होता है. इससे जीभ आसानी से क्लीन हो जाती है. वहीं हफ्ते में 2-3 बार टंग स्क्रैपर का इस्तेमाल करने से जीभ पर सफेद परत नहीं जमती है.

डेली डाइट में प्रोबायोटिक आहार का सेवन करने से जीभ पर सफेद परत नहीं जमती है. साथ ही प्रोबायोटिक डाइट मुंह के बैक्टीरिया को दूर रखने में भी मददगार होती है. जिससे आपके मुंह से स्मैल नहीं आती है.

ये भी पढ़ें:DigiLocker: जानें क्या है डिजी लॉकर और कैसे आप अपने जरूरी डॉक्यूमेंट को उसमें कर सकते हैं सेव

Mini Cooper SE Convertible: दुनिया की पहली कनवर्टिबल इलेक्ट्रिक कार हुई लॉन्च, जानें कीमत से फीचर्स तक की पूरी डिटेल

0

Mini Cooper SE Convertible: ग्लोबल मार्केट में मिनी ने अपने कूपर एसई इलेक्ट्रिक हैचबैक (Mini Cooper Electric Hatchback) के कन्वर्टिबल वर्जन को लॉन्च कर दिया है. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, यह इलेक्ट्रिक कन्वर्टिबल प्रोटोटाइप का प्रोडक्शन मॉडल है, जिसे पिछले साल ही शुरू किया गया था.

Mini Cooper SE Convertible
Mini Cooper SE Convertible (Image-Google)

कब तक आयेगी यह (Mini Cooper SE Convertible) मार्केट में?

Mini के मुताबिक, Cooper SE Convertible को अप्रैल 2023 में यूरोपीय बाजारों में डिलीवरी की जायेगी, हालंकि कंपनी ने यह जानकारी नहीं दिया है, कि इसे वैश्विक स्तर पर पेश किया जायेगा या नहीं.

एक्सटीरियर और इंटीरियर

अगर बात इस कार की डिजाइन की करें, तो बता दे कंपनी के इस कार की डिजाइन कूपर के स्टैंडर्ड मॉडल से मिलती है, जो व्हाइट सिल्वर और एनिग्मैटिक ब्लैक कलर ऑपशंस में आती है. खास बात यह है कि, कंपनी लिमिटेड-रन कन्वर्टिबल को यूरोपीय बाजार में 999 यूनिट्स तक की बिक्री करेगी. इस इलेक्ट्रिक हैचबैक के दरवाज़े के हैंडल और राउंड LED हेडलैम्प्स और यूनियन जैक-थीम वाली एलईडी टेल-लाइट्स के चारों ओर एक डार्क ब्रॉन्ज फिनिश है. साथ ही इसमें बिजली से चलने वाला, यूनियन जैक-एम्बॉस्ड क्लॉथ सॉफ्ट टॉप भी मौजूद है.

Mini Cooper SE Convertible: बैटरी और टॉप स्पीड

अगर बात करे, कूपर एसई कन्वर्टिबल के बैटरी पैक की तो बता दे कंपनी ने इसमें 32.4kWh बैटरी पावर का इस्तेमाल किया है जो 201km का रेंज देता है. साथ ही यह सिर्फ 8.2 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की गति देने में सक्षम है.

भारत में मिनी की बिक्री

भारत में कूपर एसई को बीएमडब्ल्यू के मालिकाना हक वाली फर्म ही पेश करती है. इसे फरवरी 2022 में लॉन्च किया गया था. कम्पनी की आईसीई-पावर्ड कूपर 3-डोर (41.20 लाख-41.78 लाख रुपये) और द कंट्रीमैन (कीमत 47.40 लाख रुपये) गाड़ी की बिक्री भी भारत में की जाती है.

ये भी पढ़ें : 8-Seater SUV Car’s: कीमत कम, माइलेज ज्यादा, आज ही खरीदें 8 सीटर वाली है ये धांसू एसयूवी कार

Upendra Kushwaha Resign: उपेंद्र कुशवाहा ने JDU से दिया इस्तीफा,राष्ट्रीय लोक जनता दल के नाम से बनाई नई पार्टी

0

Upendra Kushwaha Resign: बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जदयू संसदीय दल के नेता उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) के बीच बढ़ रही तनातनी पर आखिर आज विराम लग ही गया. उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार से बगावती तेवर अपनाते हुए नई पार्टी को बनाने का ऐलान कर दिया है. बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल ही में कहा था कि उपेंद्र कुशवाहा जो चाहे वो करने के लिए स्वतंत्र हैं वह कई बार पार्टी में आए हैं और कई बार पार्टी से बाहर गए हैं. जिसके बाद उपेंद्र कुशवाहा ने कहा था कि मैं ऐसे ही पार्टी को छोड़कर नहीं जाऊंगा.

Upendra Kushwaha
Nitish Kumar

उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि मैं आज से नई शुरुआत करने जा रहा हूं. मीडिया को संबोधित करते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि उनकी नई पार्टी का नाम “राष्ट्रीय लोक जनता दल” होगा. उन्होंने नीतीश कुमार पर भी हमला बोलते हुए कहा कि जॉर्ज फर्नाडिंस के कारण नीतीश कुमार मुखिया बने थे.उन्होंने अपने शुरुआती दौर में अच्छा किया, लेकिन अंत में जिस रास्ते पर उन्होंने चलना शुरू किया वह उनके और बिहार के लिए बुरा है.

सभी MLC भी देंगे इस्तीफा

उपेंद्र कुशवाहा ने आगे कहा कि हमारी नई पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल पूरी विरासत को समेट कर काम करने वाली पार्टी बनेगी. अपनी पार्टी नई पार्टी बनाने के साथ ही उपेंद्र कुशवाहा ने जनता दल (यू) की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है साथ ही कहा है कि उनके सभी एमएलसी अपने पदों से इस्तीफा देंगे.

कहा- जमीर बेचकर नहीं बनेंगे अमीर

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी मनमर्जी से काम नहीं कर रहे हैं वह अब अपने आसपास के लोगों के सुझाव के अनुसार काम कर रहे हैं वह आज अपने दम पर कार्रवाई करने में असमर्थ हैं, क्योंकि उन्होंने कभी अपने उत्तराधिकारी को बनाने का प्रयास नहीं किया अगर उन्होंने अपना अधिकारी किसी को चुना होता तो उन्हें पड़ोसियों की ओर देखने की जरूरत नहीं होती. आज हम सब को छोड़कर जदयू से अलग हो रहे हैं क्योंकि हम जमीर बेचकर अमीर नहीं बन सकते.

ये भी पढ़ें: LTTE चीफ प्रभाकरन है अभी भी जीवित,तमिल नेता नेदुमारन ने किया बड़ा दावा,पढ़ें पूरी ख़बर

8-Seater SUV Car’s: कीमत कम, माइलेज ज्यादा, आज ही खरीदें 8 सीटर वाली है ये धांसू एसयूवी कार

0

8-Seater SUV Car’s: इन दिनों भारतीय बाजार में 8सीटर एसयूवी कार की डिमांड काफी बढ़ गई है. ऐसे में अगर आप भी अपनी फैमिली के लिए धाकड़ एसयूवी कार की तलाश में है ,तो यह लेख आपके लिए काफी लाभकारी हो सकता है. आज हम आपको कुछ बेस्ट 8 सीटर SUV कार के बारे में बताएंगे, जिसे आप अपने कारों की विश लिस्ट में शामिल कर सकते हैं.

8-Seater SUV Car's
8-Seater SUV Cars (Image-Carwale)

Innova Crysta (8-Seater SUV Car’s)

Innova Crysta किसी पहचान का मोहताज नहीं है. वैसे तो यह एमपीवी कार भारतीय बाजार में कई वेरिएंट में आ चुकी है. इसके 8 सीटर एसयूवी को ग्राहकों से खूब प्यार मिल रहा है. क्योंकि इस कार को फैमिली के लिए काफी किफायती माना जाता है. ऐसे में अगर आप भी फैमिली के लिए कार खरीदने का सोच रहे हैं तो यह कार आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है.

Mahindra Marazzo

वाहन निर्माता कम्पनी महिंद्रा इंडियन मार्केट में कई एसयूवी गाड़ी को लॉन्च कर चुकी है. जिसमें महिंद्रा की मराजो 8 सीटर एसयूवी भी शामिल है. इस धाकड़ एसयूवी की लुक ने ग्राहकों को अपना दीवाना बना दिया है. ऐसे में अगर आप भी एक फैमिली कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह कार आपके लिए बेस्ट हो सकता है. बता दे इसकी शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) करीब 13 लाख रुपए हैं.

Lexus LX

पावर और परफॉर्मेंस को लेकर Lexus LX का भी कोई तोड़ नहीं है. यह एसयूवी काफी महंगी है लेकिन इसकी खूबियां कमाल की हैं. यह कार 7.7 सेकेंड्स में ही 0-100KMPH की टॉप स्पीड पकड़ने में सक्षम है. इसमें भी 8 सीट का ऑप्शन मिलता है. कम्पनी ने इस एसयूवी में 5663cc का धाकड़ इंजन दिया है. हालांकि, इस कार की कीमत काफी ज्यादा है लेकिन इसके फीचर्स कमाल का है. बता दे इस एसयूवी की कीमत 2.63 करोड़ रुपए है.

ये भी पढ़ें : HSRP : हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के बिना चलाई गाड़ी तो होगी कड़ी कार्रवाई, कटेगा मोटा चालान, जानें

Weight Loss Tips: इस जूस को पीकर आसानी से करें वजन कम, दिखेगी दीपिका जैसी पतली कमर

Weight Loss Tips: आज के इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में लोग अपने सेहत का बिलकुल भी ख्याल नहीं रखते हैं, जिस वजह से उन्हें तरह तरह के बीमारियों का सामना करना पड़ता है. साथ ही खराब लाइफस्टाइल, और पौष्टिक आहार नहीं मिल पाने की वजह से इंसान का शरीर दिन प्रतिदिन मोटा (Weight Loss Tips) होने लगता है.

Weight Loss Tips
Weight Loss Tips (Google)

बढ़ते वजन के कारण लोगों को दोस्तों और रिश्तेदारों के सामने भी जलील होना पड़ता है. जिस वजह से वे मार्केट में मिल रहे महंगे महंगे दवाओं की मदद से वजन घटाने का प्रयास करते हैं, लेकिन कई लोगों पर इन उपायों का कोई असर नहीं पड़ता है, उल्टा उन्हे और भी समस्या होने लगती है. ऐसे में अगर आप भी मोटापे को झेल रहे हैं तो आप इससे छुटकारा पाने के लिए कुछ ड्रिंक का सेवन कर सकते हैं, इसके सेवन से आसानी से वजन कम किया जा सकता है. बता दे आंवले और एवोवेरा का जूस पीने से आप अपने वजन को आसानी से कम कर सकते हैं.

आंवला और एलोवेरा जूस पीने के फायदे-(Benefits of Amla and Aloe vera Juice)

वैसे तो आंवला और एलोवेरा को सेहत के लिए गुणकारी औषधि माना जाता है. ऐसे में अगर आप भी बढ़ते वजन से परेशान हैं तो आप एलोवेरा और आंवला का जूस का सेवन कर सकते हैं. यह वजन कम करने में फायदेमंद और लाभदायी होता है. साथ ही इससे डायबिटीज और ब्लड प्रेशर जैसी बीमारी भी दूर होती है. इस जूस के सेवन से शरीर में बढ़ते कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम होता है और आप दीपिका जैसी फीट हो सकते हैं.

Weight Loss Tips:कैसे करें इसका सेवन?

वैसे तो एलोवेरा और आंवले का जूस कई तरीके से पिया जाता है लेकिन अगर आप इसका सेवन सुबह खाली पेट करते हैं तो ये ज्यादा फायदेमंद होगा. इस जूस पीने से पाचन तंत्र भी मजबूत होता है साथ ही इससे बाल झड़ना, फोड़ा फुंसी नहीं आदि नहीं होता है. आप रोजाना दो चम्मच एलोवेरा और आंवला जूस को एक गिलास पानी में मिलाकर पी सकते हैं. ऐसे रोजाना करने से आपका वजन आसानी से कम हो सकता है.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.

ये भी पढ़ें : Bathing Tips: नहाने के बाद भी अगर शरीर से आती है बदबू, तो इन चीजों का करें इस्तेमाल,हो जाएंगे फ्रेश

Gmail पर फालतू के मैसेज आने से हैं परेशान, तो ऑटो-डिलीशन फीचर का करें इस्तेमाल,पढ़ें डिटेल

0

Gmail: आज के समय में अगर किसी को स्मार्टफोन के द्वारा कोई ऑफिशियल सूचना या दस्तावेज भेजना हो तो वो जीमेल(Gmail) का उपयोग करता है. लेकिन कई बार जीमेल पर ऐसे मैसेज भी लोगों को मिलते हैं जो उनके काम के नहीं होते और उनके द्वारा यूजर का जीमेल स्टोरेज लगातार भरता जाता है. कई बार यूजर को इतना समय नहीं होता कि वह इन मैसेज को बार-बार डिलीट करता रहे. अगर आप भी जीमेल पर ऐसे अनचाहे मैसेज की समस्या से परेशान हैं तो आज हम आपको उस ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे अपनाकर आप जीमेल के अनचाहे मैसेज की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं.तो चलिए पढ़ना कीजिए शुरू.

Gmail
image credit (Google)

जानकारी के मुताबिक गूगल की तरफ से जो स्टोरेज मुफ्त दिया जाता है उसकी सीमा 15GB होती है. स्टोरेज सभी गूगल अकाउंट के लिए होता है इसमें जीमेल ड्राइव फोटो आदि चीजें शामिल होती हैं. अधिकतर यूजर का अधिकतर स्पेस जीमेल के कारण ही भर जाता है.

अगर एक बार फ्री क्लाउड स्टोरेज स्पेस भर जाता है तो यूजर्स को 100GB के लिए हर साल 1,100 रुपये का भुगतान करना होता है. ऐसे में, जो लोग इस पर पैसा खर्च करना नहीं चाहते हैं, उन्हें तस्वीरों, ईमेल और फाइलों के लिए जगह बनाने के लिए अपना कुछ डेटा डिलीट करना पड़ता है. इसलिए अगर आप चाहते हैं कि मैसेज खुद डिलीट हो जाएं वो दुबारा ना आएं तो उसके लिए आपको ऑटो-डिलीशन के फीचर के बारे में जानना होगा.

ये होता है ऑटो-डिलीशन

  • अनचाहे और फालतू मैसेज को डिलीट करने के लिए सबसे पहले अपने लैपटॉप या पीसी में जीमेल को खोलें.
  • इसके बाद सर्च बार में, आपको एक फिल्टर आइकन मिलेगा. उस पर टैप करें.
  • अगर आइकन आपको नहीं मिला है, तो आप इसे सेटिंग सेक्शन> फ़िल्टर और ब्लॉक एडरेस टैब में ढूंढ सकते हैं.
  • इसके बाद, आपको बस “क्रिएट न्यू फिल्टर” बटन पर टैप करना है.
  • आपको टॉप पर “FROM” लिखा दिखाई देगा. यहां पर बस उन ईमेल का नाम डालें, जो आपके लिए जरूरी नहीं है. उदाहरण के लिए, अगर आप Quora, Facebook, जैसी सेवाओं के ईमेल नहीं चाहते हैं, तो आप बस उनकी ईमेल आईडी डाल दें.
  • एक बार ऐसा करने के बाद, बस फ़िल्टर बनाएं पर क्लिक कर दें और फिर “डिलीट इट” चुनें.
    जिसके बाद जीमेल पर फालतू के सारे मैसेज आने बंद हो जाएंगे और आपका गूगल स्टोरेज भी नहीं भरेगा.

ये भी पढ़ें : Oppo ने चुपचाप कॉल रिकॉर्डिंग करने वाला ऐप किया लॉन्च,इन गिने-चुने स्मार्टफोन में करेगा काम,जानें

Bathing Tips: नहाने के बाद भी अगर शरीर से आती है बदबू, तो इन चीजों का करें इस्तेमाल,हो जाएंगे फ्रेश

0

Bathing Tips: दिमाग को फ्रेश और शरीर की गंदगी को दूर भागने के लिए नहाना बहुत जरूरी होता है. हालांकि कुछ लोगों के साथ ऐसा होता है कि, नहाने के बाद भी उनके शरीर से बदबू आती रहती है, जिस वजह से उन्हें लोगों के सामने शर्मिंदगी महसूस होती है. साथ ही उन्हें फ्रेश फील भी नहीं होता है और उनको किसी भी काम में मन भी नहीं लगता है.

Bathing Tips
Bathing (Filephoto)

अगर आप भी इन चीजों से परेशान रहते हैं, तो आज का यह लेख आपके लिए काम का हो सकता है. आज हम आपको बताएंगे कि, कैसे दिन भर बिना परफ्यूम लगाए बदबू के साथ साथ शरीर में होने वाले दाने से आसानी से निजात पा सकते हैं? इन घरेलू नुस्खे को अपनाने से आप हमेशा तरोताजा महसूस करेंगे.

नहाने से पहले इन चीजों को मिलाएं पानी में

  • गुलाब के पंखुड़ियां
  • नीम के पत्ते
  • संतरे के छिलके (सूखे)
  • कपूर (4-5)
  • आधा कटा निंबू

Bathing Tips: कैसे करें इस्तेमाल?

अगर आप भी खुद को फ्रेश और शरीर से आने वाली बदबू को रोकना चाहते हैं, तो ऊपर बनाए गए चीजों को मलमल के कपड़े में बांधकर नहाने से 10-15 मिनट पहले पानी की बाल्टी में ड़ाल दे और फिर इस पानी से नहाएं. इन सामानों की पोटली को आप 4-5 बार तक इस्तेमाल कर सकते हैं. नहाने के बाद इस पोटली को सूखाकर दोबारा भी इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आप ऐसा रोजाना करते हैं, तो आप दिन भर खुद को तरोताजा महसूस करेंगे और अपने शरीर से बदबू भी नहीं आयेगी.

इन सामग्री के फायदें

  • इन चीजों में ऐसे गुण पाए जाते हैं, जिससे बदबू फैलाने वाले बैक्टीरिया खत्म हो जाते हैं. साथ ही अगर आप इस पानी से बाल धोते हैं तो बालों में चमक आएगी.
  • शरीर के vitamnin c बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है, इसलिए रोजाना इन चीजों को पानी में मिलाकर नहाने से आपके शरीर का दाना खत्म हो जाएंगे.
  • इन चीजों के पानी से बाल धोने से बालों में चमक आती है, खूजली नहीं होती और बालों को मजबूती मिलती है.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.

ये भी पढ़ें : Hairstyle Tips: पतले बालों में इन हेयर स्टाइल को करें ट्राई, देखते रह जाएंगे लोग

64 MP कैमरे के साथ iQOO Neo 7 5G हुआ भारत में लॉन्च,देखें फीचर्स और कीमत की पूरी डिटेल

0

iQOO Neo 7 5G: टेक कंपनी iQoo ने भारत में बेहद खास स्मार्टफोन iQOO Neo 7 5G को लॉन्च कर दिया है. हालांकि फोन को चीन में दिसंबर 2022 को लॉन्च किया जा चुका है. iQOO Neo 7 SE का रीब्रांडेड वर्जन iQOO Neo 7 5G है. आइए आपको इसके फीचर्स और कीमत के बारे में डिटेल में बताते हैं.

iQOO Neo 7 5G
iQOO Neo 7 5G

Specification

अगर फोन की डिस्प्ले की बात करें तो फोन में 6.78-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है.जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है. iQOO Neo 7 5G में MediaTek Dimensity 8200 का प्रोसेसर दिया गया है. रैम और स्टोरेज की बात करें तो फोन में 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज है.इसके साथ फोन में अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है.फोन Android 13 पर संचालित होगा.

iQOO Neo 7 5G में अगर कैमरे की बात करें फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है.जिसमें जिसमें 64 मेगापिक्सल का बैक कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का कैमरा शामिल है.वीडियो सेल्फी खींचने के लिए 16 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है.

बैटरी की बात करें तो फोन में 5000mAh के साथ बैटरी दी गई है जिसे 120W के चार्जर सपोर्ट है. iQoo Neo 7 5G की कीमत की बात करें तो इसके 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 29,999 रुपये है वहीं 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी की स्टोरेज की कीमत 33,999 रुपये है. अगर ग्राहक एचडीएफसी बैंक, एसबीआई और ICICI बैंक से पेमेंट करते हैं तो उन्हें 1500 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा. फोन को अमेजॉन इंडिया की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है.

ये भी पढ़ें: Xiaomi के प्रीमियम कैटिगरी के ये 2 लैपटॉप मार्केट में मचा रहे हैं धूम,देखें फिचर्स