Home Blog Page 860

WhatsApp लेकर आया कमाल का फीचर,अब स्टेटस में लगा पाएंगे वॉइस नोट,जानें कैसे करेगा काम

0

WhatsApp आए दिन अपने यूजर्स को नए-नए फीचर्स देता रहता है और अब नए अपडेट में WhatsApp ने अपने यूजर्स को वॉइस स्टेटस का फीचर दिया है. जो काफी कमाल का है इस फीचर की मदद से यूजर्स 30 सेकंड तक के वॉइस नोट को रिकॉर्ड करके स्टेटस में शेयर कर सकते है.WhatsApp ने टेक्स्ट डिटेक्शन फीचर भी रोल आउट किया है आइए आपको इसके बारे में फुल डिटेल बताते हैं.

WhatsApp वॉयस स्टेटस फीचर

फिलहाल WhatsApp ने वॉइस स्टेटस फीचर को सिर्फ आईओएस यूजर्स के लिए जारी किया है. WaBetaInfo की एक रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp के इस नए फीचर्स की मदद से अब यूजर्स वॉइस नोट को रिकॉर्ड करके इसे स्टेटस में शेयर कर सकते है. वॉइस नोट को रिकॉर्ड करने के लिए यूजर को स्टेटस ऑप्शन में जाकर पेंसिल आइकन पर क्लिक करना होगा, फिर वॉइस रिकॉर्ड करने के लिए माइक्रोफोन आइकन पर देर तक दबाए रखना होगा. वॉइस नोट रिकॉर्ड होने के बाद यूजर्स इसे स्टेटस में शेयर कर सकते है.

WhatsApp Update
image credit ( Google)

30 सेकंड तक के वॉइस नोट को कर सकेंगे रिकॉर्ड

इस फीचर के तहत यूजर्स 30 सेकंड तक के वॉइस नोट को रिकॉर्ड करके स्टेटस में शेयर कर पाएंगे. WaBetaInfo के अनुसार आईओएस के WhatsApp वर्जन 23.5.75 पर वॉइस नोट फीचर उपलब्ध होगा.

टेक्स्ट डिटेक्शन फीचर भी है कमाल

WhatsApp ने वॉइस नोट फीचर के साथ टेक्स्ट डिटेक्शन फीचर को भी आईओएस यूजर्स के लिए रोल आउट किया है. इस फीचर की मदद से इमेज से टेक्स्ट को पहचानना आसान हो जाएगा और यूजर्स उसे कॉपी भी कर पाएंगे. इस फीचर का उपयोग करने के लिए यूजर्स को टेक्स्ट वाली इमेज को ऑपन करना है और फिर टेक्स्ट डिटेक्शन फीचर को ऑन करना है फिर यूजर्स इमेज के टेक्स्ट को कॉपी और पेस्ट कर पाएंगे. ये फीचर आईओएस वर्जन 23.5.75 में उपलब्ध है.उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ करेंगे.

ये भी पढ़ें : Aadhaar-PAN Link: आयकर विभाग की चेतावनी – 31 मार्च तक अपने पैन कार्ड को आधार से कर लें लिंक,नहीं तो बन जाएगा कूड़ा

Yoga for Uric Acid : चुटकियों में यूरिक एसिड का लेवल कम करेगा ये योगासन, जानें आसान तरीका

Yoga for Uric Acid : आज के इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में लोग आपके आप का अच्छे से ख्याल नहीं रख पाते हैं. जिसके चलते उन्हें तरह तरह के परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसमें एक बीमारी यूरिक एसिड का बढ़ना भी शामिल है. बता दे खराब लाइफस्टाइल और सेहतमंद खान पान नहीं मिल पाने के कारण ये समस्या होती है.

Yoga for Uric Acid
Yoga for Uric Acid

ऐसे में आप इस समस्या को लाइटली न लें, क्योंकि शरीर में यूरिक एसिड का कंट्रोल में होना बहुत जरूरी होता है, इसके बढ़ने पर डायबिटीज, थायरॉइड और हाई ब्लड प्रेशर जैसी समस्याएं होने लगती है. ऐसे में आप चाहें तो कुछ योगासनों की मदद से इसे कंट्रोल में कर सकते हैं. चलिए जानते हैं ऐसे ही कुछ आसान से योगासनों के बारे में-

अगर आप यूरिक एसिड के समस्या से परेशान हैं तो आप गुड डाइट के साथ साथ कुछ योगासन को भी ट्राई कर सकते हैं. इसके लिए आप अर्ध उत्तानासन, कपाेतासन, मंडूकासन और पवनमुक्तासन कर सकते हैं. इन आसनाें काे राेज करने से आपके शरीर में बढ़ा हुआ यूरिक एसिड धीरे-धीरे कंट्रोल होने लगेगा. साथ ही इसे रोजाना करने से आपका शरीर स्वस्थ रहेगा.

Yoga for Uric Acid

अर्ध उत्तानासन

Yoga for Uric Acid
Yoga for Uric Acid

यूरिक एसिड काे कंट्राेल में करने के लिए यह आसन सबसे उपयाेगी आसनाें में से एक है. इसके नियमित अभ्यास से पेट और जांघ की चर्बी कम हाेती है. साथ ही रक्त का प्रवाह तेजी से होता है और यूरिक एसिड नियंत्रित रहता है. इसके अलावा भी अर्ध उत्तानासन कई राेगाें काे दूर करने में सहायक हाेता है.

इस तरह करें योगासन

  • इस आसन काे करने के लिए सबसे पहले याेगा मैट पर एकदम सीधे खड़े हाे जाएं.
  • इसके बाद अपने दाेनाें पैराें काे सीधा रखें.
  • शरीर काे कमर से आगे की तरफ ले जाएं और थाेड़ा सा बेंड करें.
  • इसके बाद अपनी दाेनाें हथेलियाें काे जमीन पर रखें. साथ ही अपने गर्दन को भी सीधा रखें.
  • इसके बाद लगातार 3 से 5 बार इस आसन को करें.

कपाेतासन – Yoga for Uric Acid

Yoga for Uric Acid
Yoga for Uric Acid

यह आसन भी यूरिक एसिड को कम करें में सहायक होता है. यह शरीर में खिंचाव पैदा कर रीढ़ की हड्डी काे सीधा रखने में मदद करता है. जिससे आपका शरीर स्वस्थ भी रहता है साथ ही इसे आपका यूरिक एसिड लेवल भी कम हो जाता है.

इस तरह करें ये योगासन

  • इस आसन काे करने के लिए सबसे पहले याेगा मैट पर वज्रासन में बैठ जाएं.
  • इसके बाद एक लंबी गहरी सांस लें और अपने दाेनाें हाथाें काे पीछे की तरफ कमर के पास रखें.
  • इसके बाद अपने दोनों हाथों को जमीन पर रखें.
  • अब कमर से शरीर के हिस्से काे आगे की तरफ झुकाएं,इस दौरान आपकी काेहनियां मुड़ी हाेंगी और सिर जमीन पर हाेना चाहिए.
  • कुछ देर इस आसन में रहने के बाद हाथाें का सहारा लेते हुए पैराें काे धीरे-धीरे सीधा कर लें.
  • कुछ देर बाद सामान्य अवस्था में वापस आ जाएं. इस आसन काे आप 3-5 बार दाेहरा सकते हैं.

मंडूकासन – Yoga for Uric Acid

Yoga for Uric Acid
Yoga for Uric Acid

इस आसन में व्यक्ति का शरीर मेंढक की तरह होता है. इस आसन काे करने से उदर से संबंधित सभी राेग दूर हाेते हैं.साथ ही अगर आपके यूरिक एसिड का लेवल बढ़ गया है तो आप इस आसन को ट्राई कर सकते हैं.

इस तरह करें आसन

  • इस आसन काे करने के लिए सबसे पहले याेगा मैट पर घुटनाें के बल बैठ जाएं.
  • अपनी दाेनाें हथेलियाें काे एक-दूसरे के ऊपर रखकर अपने नाभि पर रखें और गहरी सांस लें और आगे की तरफ झुकें.
  • इस अवस्था में अपनी गर्दन और सिर काे सामने की तरफ रखें.
  • इस आसन को करने समय आपकाे नाभि में खिंचाव महसूस हाेना चाहिए.
  • इस मुद्रा में धीरे-धीरे सांस लें और छाेड़ें.
  • ऐसा आप 3 से 5 बार कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: इन चीजों के सेवन से तुरंत यूरिक एसिड को करें छूमंतर,जोड़ों के दर्द से भी मिलेगा छुटकारा,पढ़ें

बाप रे बाप! BMW 5 Series का 10 मिलियन से अधिक यूनिट का हुआ बंपर प्रोडक्शन,टीजर हुआ जारी,पढ़ें डिटेल

0

BMW 5 Series teaser out: BMW ने नई जनरेशन की 5 सीरीज का टीजर जारी कर दिया है. आपको बता दें, इसे बिल्कुल नई i5 ऑल-इलेक्ट्रिक वेरिएंट से जोड़ा जाएगा. BMW i5, 5 सीरीज़ के सामान्य होगी, ठीक उसी तरह से जिस तरह i7 कंपनी की लाइनअप में 7 सीरीज है.

BMW 5 Series teaser out
BMW 5 Series teaser out

BMW 5 Series

नए कार के टीजर के साथ ही कम्पनी ने बहुत बड़ी कामयाबी हासिल कर ली है. बता दे बीएमडब्ल्यू की इस कार (BMW 5 Series ) एक बार में पूरी दुनिया में 10 मिलियन से अधिक यूनिट का प्रोडक्शन करेगी. बता दे बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज जर्मन वाहन निर्माता कंपनी के लिए सबसे सफल मॉडल में से एक है. इसके हर एक मॉडल को ग्राहकों से खूब प्यार मिलता है. ऐसे में कंपनी का मानना है कि इस गाड़ी को भी अन्य गाड़ियों की तरह ग्राहकों द्वारा खूब पसंद किया जाएगा. क्योंकि इसमें मौजूदा वेरिएंट की अपेक्षा कई एडवांस फीचर्स दिया गया है.

साथ ही इसे पहले से और भी ज्यादा कंफर्टेबल बनाया गया है. बता दे इसके दूसरे रो में बड़ा लेगरूम मिलता है जो नई 5 सीरीज को दमदार बनाता है. बीएमडब्ल्यू ने यह भी पुष्टि की है कि नई 5 सीरीज नए कर्व्ड डिस्प्ले और नए बीएमडब्ल्यू ऑपरेटिंग सिस्टम 8.5 के साथ आएगी. वहीं इसमें नए माइल्ड-हाइब्रिड इंजन देखने को मिलेंगे.

दमदार पावरट्रेन

2024 बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज को एक दमदार पावरट्रेन आर्किटेक्चर पर तैयार किया जायेगा, जो इसे आईसीई और इलेक्ट्रिक मोटर ऑप्शन के अनुकूल बनाएगी. खासकर अमेरिका, यूरोप जैसे डेवलप कंट्री के लिए एक प्लग-इन हाइब्रिड वेरिएंट आने की भी संभावना है.

BMW 5 Series : इंजन

आपकी जानकारी के लिए बता दे नई बीएमडब्ल्यू को 48V माइल्ड हाइब्रिड तकनीक के साथ तैयार किया जायेगा जो पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ आयेगी. इस 5-सीटर सेडान कार में 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिलेंगे जो 252 पीएस पावर और 350 एनएम टॉर्क जेनरेटर करता है. इसका पहला डीजल इंजन 2.0-लीटर डीजल इंजन के साथ आएगा, जो 190 पीएस और 400 एनएम टॉर्क जेनरेटर करता है.

वहीं इसका दूसरा डीजल इंजन 3.0-लीटर के साथ आएगा जो 265 पीएस पावर और 620 एनएम टॉर्क जेनरेटर करता है. ये सभी इंजन 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आएगा. बता दे नई बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज का प्रोडक्शन डिंगोल्फिंग सुविधा में किया जाएगा. वहीं, अनुमान लगाया जा रहा है कि बीएमडब्ल्यू i5 सेडान को भारतीय मार्केट में भी लाया जाएगा. हालंकि कब तक आयेगी इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है. बता दे इस समय भारत में बीएमडब्ल्यू के i7 और i4 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है.

फीचर्स

अगर बात करें इस अपकमिंग कार के फीचर्स के बारे में, तो बता दे कंपनी ने इसमें 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड और एप्पल कारप्ले का इस्तेमाल किया है. इसके अलावा इसमें कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, ओवर-द-एयर अपडेट्स, फोर-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, हेडअप डिस्प्ले, एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलैस चार्जिंग, 16-स्पीकर हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स भी मौजूद है. वहीं इसमें सेफ्टी के पर्पज से 6 एयरबैग, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर दिए गए हैं.

कीमत

अगर बात करें बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज की कीमत के बारे में तो बता दे यह कार 64.50 लाख रुपये से लेकर 74.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक में आयेगी.

ये भी पढ़ें : Maruti Brezza CNG: सालों का इंतजार हुआ खत्म! मारुति ने सीएनजी वेरिएंट ने लॉन्च की सबकी चहेती ‘ब्रेजा’, जानें इसकी खूबियां

जानें,DIDM की द्वारका ब्रांच कब हुई शुरु,और कैसे बना डिजिटल मार्केटिंग में हजारों छात्रों का सुनहरा भविष्य

0

सत्य निकेतन शाखा DIDM की पहली वो शाखा थी जिसे डीआईडीएम ने सबसे पहले स्थापित किया और अपने कार्य का संचालन शुरू किया था. DIDM की इस पहली शाखा के विषय में हम पहले ही बता चुके हैं अगर आपने नहीं पढ़ा है तो इस लेख के अंत में नीचे “सत्य निकेतन शाखा” लिंक दिया गया है उसे क्लिक करके आप DIDM की पहली शाखा के बारे में विस्तार से जान सकते हैं.

DIDM Dwarka
DIDM Dwarka

 DIDM ने द्वारका में खोली अपनी दूसरी ब्रांच

एक कहावत है “जो कभी दूसरे नंबर पर आए उसे कोई याद नहीं रखता” यह एक ऐसी कहावत है जिसके बारे में आपने पहले भी कई बार सुना होगा, हालांकि DIDM इस कहावत से बिल्कुल भी सहमत नहीं है और इसके पीछे एक ठोस कारण है.एक बार जब DIDM ने सत्य निकेतन में अपना पहला डिजिटल मार्केटिंग संस्थान सफल बना लिया, तब DIDM टीम DIDM को आगे बढ़ाने में एक कदम आगे चली और डिजिटल मार्केटिंग में लोगों को अच्छे तरीके से ट्रेन करने के लिए और उनको अत्यधिक कुशल बनाने के लिए DIDM टीम ने द्वारका को चुना.

2016 में हुई DIDM के दूसरे सेंटर की शुरुआत

द्वारका दक्षिण पश्चिम दिल्ली क्षेत्र का सबसे अच्छा स्थान होने के नाते दिल्ली में अपना दूसरा डिजिटल मार्केटिंग संस्थान खोलने के लिए DIDM की शीर्ष पसंद था और सौभाग्य से, यह DIDM टीम द्वारा किए गए सबसे अच्छे व्यावसायिक निर्णयों में से एक है.द्वारका में DIDM का डिजिटल मार्केटिंग संस्थान 2016 में स्थापित किया गया था. और उस समय से अब तक, DIDM टीम ने वहां हजारों लोगों को डिजिटल मार्केटिंग में प्रशिक्षित किया है और उन्हें सफल डिजिटल मार्केटर बनाया है.

DIDM Dwarka
DIDM Dwarka

DIDM टीम ने कोर्स से अधिक विषयों को किया कवर

DIDM द्वारका के अभी तक जो माहिर शिक्षक रहे हैं उन्होंने विस्तार रूप से विद्यार्थियों को डिजिटल मार्केटिंग का ज्ञान प्रदान करके, उनकी एक कुशल और सफल डिजिटल मार्केटर बनने में मदद की है. DIDM टीम ने हमेशा प्रत्येक छात्र के लिए एक व्यक्तिगत सीखने का अनुभव प्रदान करने का प्रयास किया है, जिससे उन्हें डिजिटल मार्केटिंग फील्ड की गहरी समझ प्राप्त हो सके.इसके अलावा, DIDM टीम ने हमेशा से ही अपने कोर्स में अधिक से अधिक विषयों को कवर करने का प्रयास किया ताकि बच्चे डिजिटल मार्केटिंग को पूर्ण रूप से समझ सकें.शुरुआत से ही, DIDM द्वारका में पढ़ाए जाने वाले डिजिटल मार्केटिंग कोर्स को सुलभ बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिससे DIDM के छात्रों के लिए डिजिटल मार्केटिंग में अपना करियर शुरू करने के लिए आवश्यक कौशल विकसित करना आसान हो गया है.

DIDM द्वारका ने छात्रों को दी बेहतरीन शिक्षा

DIDM की सहायता से, जिन छात्रों को DIDM टीम ने DIDM द्वारका में डिजिटल मार्केटिंग का ज्ञान प्रदान किया है, वे तेज़ी से विकसित हो रहे इस क्षेत्र में सफल होने के लिए पूर्ण रूप से तैयार हुए हैं.जैसा कि आपको पता ही होगा, सत्य निकेतन में DIDM की पहली शाखा DIDM में काम करने वाले लोगों के दिलों के काफी करीब है. DIDM की सत्य निकेतन ब्रांच से उन्होंने सीखा की कैसे वे विद्यार्थियों को सबसे अच्छे स्तर की डिजिटल मार्केटिंग शिक्षा दे सकते हैं.लेकिन DIDM के द्वारका डिजिटल मार्केटिंग संस्थान से, उन्होंने सीखा कि कैसे छात्रों को उनके सीखे हुए कौशल का मूल्य दिखाया जाए और उन्हें एक संपन्न डिजिटल मार्केटिंग करियर के लिए कैसे तैयार किया जाए.हम बहुत खुशी के साथ कह सकते हैं कि द्वारका में DIDM का डिजिटल मार्केटिंग संस्थान, DIDM और DIDM के छात्रों, दोनों के लिए समान रूप से भाग्यशाली रहा है.

DIDM द्वारका की वर्चुअल यात्रा

हमने आपको DIDM की द्वारका शाखा के बारे में जो जानकारी दी है, वह संक्षिप्त है. हालाँकि, हमारा मानना ​​है कि यह वर्चुअल यात्रा के बिना अधूरी है. नीचे दिए गए इनमें से किसी एक लिंक पर क्लिक करके, आपको DIDM की द्वारका शाखा के वर्चुअल यात्रा पर ले जाया जाएगा. उम्मीद है, आपको ये लेख पढ़कर अच्छा लगा होगा. यहां आपके लिए वीडियो लिंक दिए गए हैं:

YouTube – https://youtu.be/EdMX9NY-xwo
Instagram – https://www.instagram.com/reel/CnhC_0Bh0qx/

DIDM द्वारका की इस वर्चुअल यात्रा के बाद हमें आशा है कि आपको DIDM द्वारका में प्रस्थान करने का ज़रूर मन कर गया होगा.अगर आप DIDM द्वारका में प्रस्थान करना चाहते हैं तो यह रहा आपके लिए वहां का एड्रेस: E-557, 2nd Floor, Ramphal Chowk Rd, opposite RBL BANK, above Jawed Habib, Sector 7 Dwarka, Dwarka, New Delhi, Delhi 110077

और यह है द्वारका ब्राँच के मैप लोकेशन का लिंक – https://goo.gl/maps/7YLYwFodbVRauLLH7

ये भी पढ़ें :DIDM के पहले इंस्टीट्यूट “डीआईडीएम सत्य निकेतन” की कैसी रही अब तक की सफल यात्रा,जानें

Maruti Brezza CNG: सालों का इंतजार हुआ खत्म! मारुति ने सीएनजी वेरिएंट ने लॉन्च की सबकी चहेती ‘ब्रेजा’, जानें इसकी खूबियां

0

Maruti brezza CNG Variant: पेट्रोल और डीजल के बढ़ते कीमतों को देखते हुए ज्यादातर ग्राहक इलेक्ट्रिक और सीएनजी गाड़ियां की तरफ अपना रुख कर रहे हैं. जिस वजह से कंपनियां भी इस सेगमेंट पर जोरो शोरो से काम कर रही है. अब इसमें एक और गाड़ी का नाम जुड़ गया है.

Maruti Brezza CNG
Maruti Brezza CNG

बता दें मारुति सुजुकी ने सबकी चहेती कॉम्पैक्ट एसयूवी ब्रेजा (Maruti Brezza CNG) को लॉन्च कर दिया. ऐसे में अगर आप भी इस कार का काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे और इसे खरीदना चाहते हैं तो यह कार आपको 9.14 लाख रुपये की कीमत में पड़ेगी.आपकी जानकारी के लिए बता दे, नोएडा में हुए ऑटो एक्सपो 2023 में इस कार से पर्दा उठाया गया था. ये कार सीएनजी विकल्प के साथ आने वाली अपने सेगमेंट की पहली कार है.

Maruti Brezza CNG : फीचर्स

मौजूदा मॉडल के तुलना में कंपनी ने ब्रेजा के इस सीएनजी मॉडल को नए और एडवांस फीचर के साथ पेश किया है, जिसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, 9 इंच का स्मार्टप्ले प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ वायरलेस एंड्राइड ऑटो और ऐपल कारप्ले और कीलेस पुश स्टार्ट जैसे तमाम फीचर्स मौजूद है. इसके अलावा इसमें इंटीग्रेटेड फ्यूल लिड, डेडिकेटेड सीएनजी ड्राइव मोड, डिजिटल और एनालॉग सीएनजी मीटर के साथ फ्यूल-मोड चेंज करने के लिए स्विच दिया गया है. ऐसे में आप इस गाड़ी को खरीदना चाहते हैं, तो आप इसे कई और वेरिएंट में भी खरीद सकते हैं.

इंजन

अगर बात करें इस कार के इंजन के बारे में तो, बता दे कम्पनी ने इसमें भी उसी इंजन का इस्तेमाल किया है, जो ग्रैंड विटारा, एक्सएल6 और अर्टिगा में देखने को मिलता है. इसमें 1.5L K15C ड्यूल जेट पेट्रोल इंजन के साथ फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट दी गयी है, जो सीएनजी मोड पर 5500rpm पर 87.8PS की अधिकतम पावर और 4200rpm पर 121.5NM का टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं पेट्रोल मोड पर ये इंजन 100.6PS की पावर और 136NM का टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं यह कार 25.51km/kg का माइलेज देती है.

Maruti Brezza CNG : कीमत

मारुति सुजुकी ने ब्रेजा को सीएनजी विकल्प के साथ चार अलग-अलग वेरिएंट में पेश किया है. जिसकी कीमत 9.14 लाख रुपये से शुरू होकर 12.06 लाख रुपये तक जाती है.

इन कारों होगा मुकाबला

मारुति के इस नई सीएनजी कार का मुकाबला सामान प्लेटफार्म पर तैयार की गाड़ियों से होगी. जिसमें टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर, हुंडई वेन्यू, किआ सॉनेट, निसान मैग्नाइट जैसी कारें शामिल है.

ये भी पढ़ें : Tata Nexon CNG: मारुति ब्रेजा को धूल चटाने के लिए टाटा ने बिछाया जाल, जल्द ही कम कीमत में होगी लॉन्च, जानें फीचर्स

OPPO और Vivo की बैंड बजाने आ रहा है Lava का ये बेहद सस्ता फोन,फीचर्स जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

0

भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Lava जल्द ही बजट सेगमेंट में एक नया स्मार्टफोन लेकर आ रही है जो शानदार फीचर्स से लैस होगा. ये फोन Lava Blaze 2 के नाम से आएगा और ये येलो ऑरेंज मिक्स कलर वेरिएंट में आएगा. माना जा रहा है कि, Lava Blaze 2 स्मार्टफोन ग्लास बैक डिजाइन के साथ आएगा. आइए जानते हैं इसकी फुल डिटेल्स.

Lava Blaze 2 लॉन्च डिटेल्स

माना जा रहा है कि, कंपनी Lava Blaze 2 स्मार्टफोन को अप्रैल के शुरुआत में लॉन्च करेगी. इस फोन को बजट सेगमेंट में लाया जाएगा. लॉन्च के कुछ ही दिन बाद ये स्मार्टफोन बिक्री के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर में उपलब्ध होगा. हाल ही में Lava Blaze 2 को लेकर इसके कुछ स्पेसिफिकेशंस और डिजाइन जानकारी सामने आई है जिससे पता चलता है कि ये एक बजट फोन होगा.

Lava Blaze 5G 2
image credit(Google)

Lava Blaze 2 फीचर्स

अभी तक कंपनी Lava Blaze 2 स्मार्टफोन की अधिकारिक लॉन्च तारीख की घोषणा नहीं की है. लेकिन मशहूर टिप्सटर मुकुल शर्मा के अनुसार Lava Blaze 2 स्मार्टफोन 2 अप्रैल को लॉन्च होगा और ये फोन 10,000 रुपए से कम की कीमत में आएगा. माना जा रहा है कि, Lava का स्मार्टफोन यूनिसोक चिपसेट से लैस होगा.

रियर ग्लास डिजाइन के साथ होगा पेश

लीक जानकारी के अनुसार, Lava Blaze 2 में एचडी+ पैनल देखने को मिलेगा और इसमें हाई रिफ्रेश रेट सपोर्ट डिस्प्ले मिल सकता है जो 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा. इस फोन में यूनिसोक T616 चिपसेट मिल सकता है और ये स्मार्टफोन रियर ग्लास डिजाइन के साथ आएगा.

ये भी पढे़ं : रेडमी का सबसे सस्ता Redmi Smart Fire TV, भारत में हुआ लॉन्च,फीचर्स देखकर लोग बोले – “गजब”

64MP कैमरा साथ लॉन्च हुआ Realme का ये धांसू फोन, इस दिन भारत में होगी एंट्री,जानें फीचर्स

0

प्रसिद्ध स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने अपना नया स्मार्टफोन Realme C55 लॉन्च कर दिया है और ये एक बजट स्मार्टफोन है जो कई सारी खूबियों से लैस है.बता दें कि, फिलहाल इस को इंडोनेशिया में लॉन्च किया है लेकिन उम्मीद है कि इसे 21 मार्च को भारत में भी लॉन्च किया जाएगा. आइए जानते हैं इसके फीचर्स और कीमत की डिटेल्स.

Realme C55 फीचर्स

Realme C55 में 6.72 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है जो 90Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सेंपलिंग रेट को सपोर्ट करता है. फोन में 8GB रैम और 256GB की स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ा सकते हैं.ये फोन मीडियाटेक हीलियो G88 प्रोसेसर पर चलता है.

Realme C55
Realme C55

कैमरा

कैमरा की बात करें तो Realme C55 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर मिलता है वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है.इस फोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है जो 33W Super Vooc फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.कनेक्टिविटी के लिए Realme C55 में 4G, वाई-फाई, जीपीएस, यूएसबी Type-C पोर्ट और ब्लूटूथ 5.2 जैसे फीचर्स दिए गए है.

Realme C55 कीमत

कीमत की बात करें तो Realme C55 के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत IDR 2,499 लगभग 13,300 रुपए है.इसके 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत IDR 2,999 लगभग 16,000 रुपए है.ये स्मार्टफोन पहले से ही इंडोनेशिया में बिक्री के लिए उपलब्ध है 21 मार्च को इसे भारत में भी लॉन्च किया जाएगा.

ये भी पढ़ें : Snapchat Update: स्नैपचैट यूजर्स को दे सकता है ये बड़ा झटका, पढ़ें पूरी खबर

Kabzaa Leaked: “कब्जा” मेकर्स को लगा बड़ा झटका, रिलीज के साथ ही ऑनलाइन लीक हुई फिल्म,पढ़ें पूरी ख़बर

0

Kabzaa Leaked:दुनिया भर में पांच भाषाओं में रिलीज होने के कुछ ही घंटों के भीतर, कब्ज़ा की पूरी फिल्म इंटरनेट पर लीक हो गई.कब्ज़ा की कहानी एक वायु सेना के सिपाही अरकेश्वर के बारे में है, जो अनिच्छा से भूमिगत हो जाता है.साल1934 में, ब्रिटिश शासन के दौरान, उन्हें सिद्धांत नामक एक गैंगस्टर को पकड़ने के मिशन पर भेजा गया. हालाँकि, कहानी के एक मोड़ में, अरकेश्वर अंडरवर्ल्ड का राजा बन जाता है.

“कब्जा” फिल्म कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बड़ी पैन इंडिया फिल्म है. इसमें उपेंद्र और किच्चा की पहली झलक दिखाई दी है.इसके साथ ही श्रिया शरन भी किसी राजकुमारी या महारानी के गेटअप में नजर आई हैं. आर चंद्रू की डायरेक्टेड इस फिल्म को लोग सोशल मीडिया पर यश की केजीएफ सीरीज का रीहैश वर्जन बता रहे हैं. इसके टीजर रिलीज के बाद 1.50 मिनट के इस टीजर के शुरुआत से लेकर अंत तक ऐसा लग रहा है कि मानो हर एक चीज केजीएफ से ली गई हो. टीजर में बजने वाली धुन भी केजीएफ के एक गाने से मिलती-जुलती रही थी.

“कब्जा” मेकर्स के लिए बुरी ख़बर ऑनलाइन लीक हुई फिल्म (Kabzaa Leaked)

“कब्जा” फिल्म ने रिलीज के साथ ही मेकर्स को बड़ा झटका दिया है.17 मार्च को रिलीज हुई यह फिल्म इसी दिन ऑनलाइन लीक हो गई. आर चंद्रू द्वारा निर्देशित कब्जा एक एक्शन ड्रामा फिल्म है. बता दें “कब्जा” कोई पहली फिल्म नहीं को पायरेसी का शिकार हुई है, इसके साथ ही रानी मुखर्जी की फिल्म “मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे” भी रिलीज हुई और ये फिल्म भी ऑनलाइन लीक का शिकार हो गई.

हाल ही में पायरेसी का शिकार हुई फिल्मों की लंबी लिस्ट है जिसमें “तू झूठी मैं मक्कार”, “मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे”, “ज्विगाटो”, “वाथी”, “वाल्टेयर वीरय्या”, “पठान”, “एंट-मैन 3”, “थुनिवु”, ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर”, “भेड़िया”, “सलाम वेंकी” जैसी फिल्में शामिल हैं.

ये भी पढ़ें:Kabazaa Trailer:मोस्ट अवेटेड फिल्म कब्जा का ऑफिशियल ट्रेलर हुआ रिलीज, टीजर देख रोंगटे हो जाएंगे खड़े

Sweet recipes: अगर मीठा खाने के हैं शौकीन तो जरूर ऐसे बनाएं बंगाली रसगुल्ला,मन भर जाएगा पर दिल नहीं

Sweet recipes: बंगाली रसगुल्ला का नाम सुनके ही आपके मुह में पानी आ गया होगा .यह हमारे पुरे भारत के साथ साथ पुरे विश्व में खाए जाने वाली लोकप्रिय स्पंजी रसगुल्ला हैं. यह रसीली और चाशनी से भरी हुई मिठाई लगभग हर किसी की पसंदीदा होती है. इसे बनाने में थोड़ा सा टाइम तो लगता है लेकिन इसे बनाना मुश्किल काम नहीं है. इसे आप बड़ी ही आसानी से बना सकते है और इसे बनाने में ज्यादा टाइम भी नहीं लगता है. तो आइए जानते हैं की इसे कैसे बनाया जाता है और क्या है इसकी आसान रेसिपी –

आवश्यक सामग्री (Sweet recipes)

दूध = 3 लीटर

चीनी = 4 कप

मैदा =3 टीस्पून

नींबू का रस = 3 टेबलस्पून

केसर = 3 चुटकी

इलायची = 5-6

पिस्ता = 1 कप

पानी = 2-3 टीस्पून.

बंगाली रसगुल्ला बनाने की विधि

1.सबसे पहले एक बर्तन में दूध डालें फिर उसे गैस पर गर्म करने के लिए रख दें.

2. जैसे दूध में उबाल आ जाए तो गैस बंद कर दें.

3. दूध को ठंडा होने दें फिर एक कटोरी में 2 चम्मच दूध डालें.

4. 2 चम्मच दूध में 2-3 टीस्पून पानी डालें और मिक्स कर लें.

5. दूध को पानी में मिलाएं और गर्म किए हुए दूध में मिलाएं.

6. 15 मिनट के बाद दूध फट जाएगा जब दूध फट जाए तो पानी अलग कर दें.

7. पानी में से छैना निकाल लें. फिर छैना को दोने हाथों से मसलें और अच्छे से चिकना करके बाउल में डाल दें.

8. फिर छैना को मैदे में मिलाएं और दोनों को मिक्स करके इस मिश्रण से रसगुल्ला की बॉल्स तैयार कर लें.

9. एक बड़ा बर्तन लें और उसमें 7-8 कप पानी डालें और मीडियम आंच पर गर्म करने के लिए रख दें.

10. जैसे पानी गर्म हो जाएं तो चीनी डालें और उबाल लें.

11. चाशनी में जैसे उबाल आ जाए तो उसमें इलायची कुट कर डालें और केसर मिला दें.

12. चाशनी को अच्छे से उबलने दें और उसमें छैने की बॉल्स डाल दें.

13. बर्तन को ढककर रख दें और 10-12 मिनट के लिए उबलने दें.

14. रसगुल्ले का आकार दौगुना हो जाएगा. 10 मिनट तक रसगुल्लों को पकाएं और गैस बंद कर दें.

15. आपके टेस्टी और रसीले बंगाली रसगुल्ले बनकर तैयार हैं. पिस्ता से सजाकर सर्व करें.

ये भी पढ़ें:Summer Drink Recipes: गर्मियों में सिर्फ 5 मिनट में तैयार करें हेल्दी और रिफ्रेशिंग ड्रिंक, जानें रेसिपी

Mrs Chatterjee Vs Norway : अभिनेत्री रानी मुखर्जी को तगड़ा झटका ,रिलीज के चंद घंटे में ही फिल्म हुई ऑनलाइन लीक

0

Mrs Chatterjee Vs Norway :फिल्म इंडस्ट्री में अपने आदाकारी और अनोखे आवाज़ के लिए मशहूर एक्ट्रेस रानी मुखर्जी की फैमिली कानूनी ड्रामा फिल्म “मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे” 17 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है.लेकिन रिलीज होने के चंद घंटों बाद ही इसने मेकर्स को तगड़ा झटका दे दिया है.क्योंकि फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई है. अब आप इसे फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं.

सच्ची घटना पर आधारित है फिल्म “मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे” (Mrs Chatterjee Vs Norway )

“मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे” को आशिमा चिब्बर ने डायरेक्ट किया है. सच्ची घटना पर आधारित फिल्म में रानी ने देबिका चटर्जी का रोल प्ले किया है. वह नार्वे में अपने बच्चों के साथ काफी खुश हैं लेकिन उसकी जिंदगी में उस वक्त मुश्किलों से भर जाती है जब नार्वे की चाइल्ड वेलफेयर सर्विस उससे उसके बच्चे छिन लेती है. देबिका पर अपने बच्चों की सही देखभाल ना करने का आरोप लगाया जाता है. इसके बाद वह अपने बच्चों की कस्टडी वापस पाने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ती है.

यह फिल्म सागरिका चक्रवर्ती की रियल लाइफ स्टोरी है, जब वो अपने पति के साथ नॉर्वे गई थीं. मई 2011 में नॉर्वेजियन चाइल्ड वेलफेयर सर्विसेज ने नॉर्वे में रहने वाले एक भारतीय कपल अनुरूप और सागरिका भट्टाचार्य के दोनों बच्चों अभिज्ञान और ऐश्वर्या को अपनी कस्टडी में ले लिया था. कारण बताया कि कपल को बच्चों से भावनात्मक जुड़ाव नहीं है.

वो बच्चों को हाथ से खाना खिलाते हैं और साथ सुलाते हैं. CWS ने फैसला सुनाया कि दोनों बच्चे 18 साल की उम्र तक फोस्टर केयर में रहेंगे. अनुरूप और सागरिका को उन्हें देखने तक की अनुमति नहीं थी. इसके बाद कपल ने कई विरोध किए और कई मुद्दों पर रोशनी डाली थी जिसमें नस्लवाद, महिलाओं और बच्चों का मेंटल हेल्थ, और बहुत कुछ शामिल है. दो- तीन साल की कड़ी लड़ाई के बाद सागरिका को अपने बच्चे वापस मिल गए. इसी लड़ाई को रानी मुखर्जी इस फिल्म में दिखाने वाली हैं.

अभिनेत्री रानी मुखर्जी की फिल्म हुई ऑनलाइन लीक

फिल्म ऑनलाइन लीक होने से अब रानी की फिल्म की कमाई को बड़ा लग सकता है. फिल्म “बंटी और बबली 2” में सैफ अली खान के साथ नजर आईं रानी मुखर्जी लंबे समय के बाद इस फिल्म में दिखाई दी हैं. इसमें उनकी एक्टिंग को काफी सराहा गया. करण जौहर ने तो इसे रानी की अब तक की बेस्ट परफॉर्मेंस कहा है. वहीं रेखा ने कहा ये फिल्म दुनिया को देखनी चाहिए कि मदर इंडिया क्या है.

ये भी पढ़ें:Pathan On OTT: थियेटर के बाद ओटीटी पर धमाल मचाने आ रही है “पठान”, जानें कब और कहां देख सकेंगे ये फिल्म