Home Blog Page 861

Tata Nexon CNG: मारुति ब्रेजा को धूल चटाने के लिए टाटा ने बिछाया जाल, जल्द ही कम कीमत में होगी लॉन्च, जानें फीचर्स

0

Tata Nexon CNG: मशहूर वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स इस वर्ष ऑटो इंडस्ट्री को कई नई नई सौगात देने वाली है. जिसकी पूरी तैयारी भी हो गई है. बता दे देशी कंपनी टाटा मोटर्स ने हाल ही में टाटा टिएगो और टिगोर को सीएनजी वेरिएंट में पेश किया था. जिसके बाद कंपनी इस साल अपनी दो पॉपुलर कार पंच और अल्ट्रोज के सीएनजी वेरिएंट के साथ अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार को नेक्सॉन को सीएनजी (Tata Nexon CNG) मॉडल में पेश करने वाली है.

Tata Nexon CNG
Tata Nexon CNG

कई महीनों से इस कार के लॉन्चिंग की खबरें सामने आ रही थी. जिस वजह से ग्राहक भी इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. ऐसे में आइए जानते हैं इस सीएनजी मॉडल को कब तक भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया जायेगा. साथ ही इसमें मिलने वाले कमाल फीचर्स के बारे में गहराई से बातें करेंगे.

Tata Nexon CNG: लुक और फीचर्स

अपकमिंग टाटा नेक्सॉन सीएनजी के लुक और फीचर्स की बात करें, तो बता दे नेक्सॉन के पेट्रोल-डीजल वेरिएंट्स के मुकाबले सीएनजी मॉडल में जबरदात फीचर्स देखने को मिलेंगे. वहीं, इसकी लुक भी मौजूदा मॉडल की अपेक्षा बढ़िया होगी. दरअसल, बढ़ते पेट्रोल डीजल की कीमत को लेकर ज्यादातर ग्राहक इलेक्ट्रिक, सीएनजी मॉडल की तरफ अपना रुख कर रहे हैं. जिसको देखते हुए कंपनियां भी इन मॉडल्स पर ठीक तरीके से काम कर रही है और ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर एक धांसू फीचर्स के साथ गाडियां उपलब्ध करा रही है.

नेक्सॉन सीएनजी में कैसा इंजन

अगर बात करें इस कार के इंजन के बारे में तो बता दे टाटा नेक्सॉन सीएनजी में 1.2 लीटर रिवॉर्टन टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है, जो कि आई-सीएनजी टेक्नॉलजी से लैस होगा. यह कार 73 की पावर और 95 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगी. नेक्सॉन सीएनजी में 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन देखने को मिल सकते हैं.

Tata Nexon CNG: कीमत

अगर बात करें, इस अपकमिंग सीएनजी कार के कीमत के बारे में, तो बता टाटा ने इस कार की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. हालंकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी इसे 10 लाख रुपए के कीमत पर लॉन्च कर सकती है.

इस कार से होगा मुकाबला

काफी लंबे समय से ग्राहकों को टाटा के इस कार का इंतजार है, जिसे अब जल्द ही लॉन्च कर दिया जायेगा. बता दे यह कार मारुति सुजुकी ब्रेजा सीएनजी मॉडल को जोरदार टक्कर देगी.

ये भी पढ़ें : BMW G 310 RR vs TVS Apache RR 310 में आपके लिए कौन सी स्पोर्ट्स बाइक है बेहतर, पढ़ें पूरा कंपैरिजन

Summer Hair care: गर्मियों में तेज़ धूप और पसीने से बाल हो रहें हैं बेजान और रूखे? तो आजमाएं ये शानदार टिप्स

Summer Hair care:गर्मी के मौसम में धूप और धूल बालों को बेजान कर देते है. ऐसे में बालों के गिरने का खतरा बढ़ जाता है.ऐसे में गर्मियों में बालों का एक्सट्रा केयर करना बहुत जरूरी हो है. ऐसे में चिलचिलाती गर्मी में आप अपने बालों को इन टिप्स के जरिए मज़बूत बना सकते हैं.तो आइए जानते हैं इन‌ टिप्स के बारे में –

गर्मियों में ऐसे रखें बालों का ध्यान (summer Hair care)

  • बालों को हेल्दी रखने के लिए नियमित रूप से ट्रिम करवाना ज़रूरी है. इससे दोमुंहे बालों की समस्या नहीं होगी और आपके बाल और भी ज्यादा मजबूत और जानदार दिखेंगे.
  • गर्मीयों के मौसम में आपके बालों में ज्यादा गंदगी और पसीना जम जाता है. ऐसे में बालों को साफ रखना ज़रूरी है. खासतौर पर जिन लोगों के बाल ऑयली हैं या जिन्हें पसीना ज़्यादा आता है, उन्हें स्कैल्प को साफ रखने के लिए बालों को समय-समय पर धोना चाहिए.
  • बेजान बालों को धोने से पहले नारियल या फिर किसी भी तेल से चम्पी ज़रूर करें. तेल से मालिश के बाद कम से एक घंटे के बाद ही बाल धोएं. अगर आपके बाल ज़्यादा ड्राई हैं, तो एक दिन पहले रात में तेल मालिश करें और अगले दिन शैम्पू करें. इससे आपके बाल को अच्छी नमी मिलेगी.
  • हॉट टूल्स, जैसे- हेयर स्ट्रेटनर, ब्लोअर, ड्रायर आदि जैसी चीज़ों के इस्तेमाल से बाल ज्यादा टूटने लगते हैं. इससे आपके बालों को नुकसान पहुंचता है और वे दिखने में भी कमज़ोर और रूखे हो जाते हैं. इसलिए इन टूल्स का कम से कम उपयोग करने की कोशिश करें.

ये भी पढ़ें:Hair Growth Tips: बालों के न बढ़ने से हो गए हैं परेशान, तो रोजाना खाएं ये चीज, हफ्ते भर में मिलेगा फायदा

Assistant Professor Recruitment 2023: प्रोफेसर बनने का सुनहरा मौका! इस राज्य में निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

0

Assistant Professor Recruitment 2023: नेट परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार के लिए अच्छी खबर है.जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग (JKPSC) ने सहायक प्रोफेसर के विभिन्न पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी दी है. ऐसे में प्रोफेसर बनने की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट jkpsc.nic.in पर जाकर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Assistant Professor Recruitment 2023
JKPSC Assistant Professor Recruitment 2023

बता दे ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है जो 31 मार्च 2023 को खत्म हो जायेगी. जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग का यह भर्ती अभियान के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर के 285 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं.

शैक्षणिक योग्यता

वैसे उम्मीदवार जो जम्मू और कश्मीर में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में मास्टर की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही उन्हें नेट क्वालीफाई भी होना जरूरी है.

JKPSC Assistant Professor Recruitment 2023 : आयु-सीमा

वैसे उम्मीदवार जो इस नोटिफिकेशन के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर आवेदन करना चाहते हैं. उनकी अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष होनी चाहिए. वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी गई है.

आवेदन शुल्क

असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क 1000 रुपए देने पड़ेंगे. वही आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को शुल्क के तौर पर 500 रुपए देना पड़ेगा. वहीं पीएचसी वर्ग के लिए कोई फीस नहीं है.

ये भी पढ़ें: KC Mahindra ट्रस्ट युवाओं को दे रहा है विदेश में पढ़ाई करने का सुनहरा मौका,ऐसे करें तुरंत अप्लाई

लॉन्च से पहले Google Pixel Fold और Pixel 7a की कीमत का हुआ खुलासा, तुरंत पढ़ें पूरी डिटेल

0

Google जल्द ही Pixel सीरीज में दो नए स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है. गूगल 10 मई को Google I/O 2023 इवेंट का आयोजन करने जा रहा है. इस इवेंट में कंपनी Google Pixel Fold और Pixel 7a स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी. लेकिन ताजा रिपोर्ट के मुताबिक लॉन्च से पहले ही इन दोनों स्मार्टफोन की कीमत लीक हो गई है. आइए जानते हैं इनकी संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशंस की डिटेल्स.

होगा पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन

Pixel Fold कंपनी का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन होगा और ये फोन दिखने में OPPO Find N2 जैसा होगा. गूगल का ये स्मार्टफोन फोल्डेबल स्मार्टफोन मार्केट में काफी हलचल मचाएगा. वहीं दूसरी तरफ Pixel 7a स्मार्टफोन Pixel 6a का अपग्रेड वेरिएंट होगा.

Google Pixel Fold and Pixel 7a
Google Pixel Fold and Pixel 7a

Google Pixel Fold और Pixel 7a फीचर्स

लीक हुई जानकारी के अनुसार Google Pixel Fold स्मार्टफोन में 256GB की स्टोरेज मिल सकती है. ये फोन कार्बन और पोर्सलिन कलर ऑप्शन में आएगा. गीकबेंच की लिस्टिंग के मुताबिक Pixel Fold फोन में 12GB रैम मिलेगी और ये फोन एंड्रॉयड 13 के साथ आएगा. इस फोल्डेबल फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी मिल सकता है.

रैम और UFS 3.1 स्टोरेज

Pixel 7a की बात करें तो, लीक के अनुसार इस फोन LPDDR5 रैम और UFS 3.1 स्टोरेज मिल सकती है साथ ही ये फोन Tensor G2 चिपसेट से लैस होगा. Pixel 7a में 128GB की स्टोरेज मिलेगी और ये फोन चार कलर ऑप्शन- कार्बन, कॉटन, आर्कटिक ब्लू और जेड कलर में आएगा.

Google Pixel Fold और Pixel 7a कीमत

कीमत की बात करें तो, मशहूर टिप्सटर योगेश बरार ने अपने ट्विटर हैंडल पर Pixel Fold और Pixel 7a की कीमत का खुलासा किया है. लीक के अनुसार Pixel Fold की कीमत 1300 डॉलर और 1500 डॉलर लगभग 1,07,400 रुपए से 123,935 रुपए के बीच हो सकती है. Pixel 7a की कीमत 450 डॉलर और 500 डॉलर लगभग 32,000 रुपए से 40,000 रुपए के बीच हो सकती है.

ये भी पढ़ें : Aadhaar-PAN Link: आयकर विभाग की चेतावनी – 31 मार्च तक अपने पैन कार्ड को आधार से कर लें लिंक,नहीं तो बन जाएगा कूड़ा

Vivo के रंग बदलने वाले स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग हुई शुरू,फीचर्स ऐसे कि फैन हो जाएंगे आप,पढ़ें डिटेल

0

Vivo ने हाल ही में अपना नया स्मार्टफोन Vivo V27 5G लॉन्च किया था. अब कंपनी ने इस फोन की प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी है. ग्राहक आप इस फोन को वीवो के अधिकारिक स्टोर और फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. Vivo के इस स्मार्टफोन में 50MP कैमरा और मीडियाटेक डायमेंसिटी 7200 प्रोसेसर जैसे शानदार फीचर्स दिए गए है आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन की डिटेल्स.

Vivo V27 डिस्प्ले और प्रोसेसर

फीचर्स की बात करें तो Vivo V27 में 6.78 इंच का फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ को सपोर्ट करता है. इस फोन में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज दी गई है साथ ही फोन एंड्रॉयड 13 आधारित फन टच ओएस 13 पर चलता है. इस स्मार्टफोन में पावरफुल मीडियाटेक डायमेंसिटी 7200 प्रोसेसर दिया गया है जो इसे काफी पावरफुल बनाता है.

Vivo V27 Pro
image credit(Google)

Vivo V27 कैमरा और बैटरी

फोटोग्राफी के लिए Vivo V27 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड लैंस और 2MP का मैक्रो सेंसर मिलता है. वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में 50MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. इस फोन में 4600mAh की बैटरी दी गई है जो 66W FlashCharge को सपोर्ट करती है. कनेक्टिविटी के लिए Vivo V27 में वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस, डुअल सिम 5G, NFC और Glonas जैसे फीचर्स दिए गए है.

Vivo V27 कीमत

कीमत की बात करें तो Vivo V27 स्मार्टफोन दो वेरिएंट में आता है इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपए है. वहीं इसके 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 36,999 रुपए है. अगर आप ये फोन खरीदते समय HDFC, ICICI और कोटक बैंक के कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 2,500 रुपए का फ्लैट डिस्काउंट मिलेगा. Vivo V27 को आप Vivo के अधिकारिक स्टोर और फ्लिपकार्ट से खरीद सकते है.

ये भी पढ़ें : Snapchat Update: स्नैपचैट यूजर्स को दे सकता है ये बड़ा झटका, पढ़ें पूरी खबर

Gold silver Price Today: सोने चांदी के दामों में लगातार बढ़त जारी,जानें अपने शहर में आज का ताजा भाव

0

Gold Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में सोने के दामों में लगातार बढ़त जारी है. आज यानि 18 मार्च के 22 कैरेट सोने के भाव की अगर बात करें तो आज इसका दाम 53950 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जबकि कल इसका भाव 53700 रुपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं 24 कैरेट सोने का भाव आज 58840 रुपए प्रति 10 ग्राम है. वहीं कल ये भाव 58570 रुपए प्रति 10 ग्राम था.

दिल्ली में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत

दिल्ली में 22 कैरेट सोने का भाव आज 53950 रुपए प्रति 10 है जबकि कल ये भाव
53570 रुपए प्रति 10 ग्राम था. 24 कैरेट सोने का भाव आज 58840 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जबकि कल ये भाव 59180 रुपए प्रति 10 ग्राम था. यूपी की राजधानी लखनऊ में 22 कैरेट सोने का भाव आज 53950 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल
 53700 रुपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं 24 कैरेट सोने के भाव आज 58840 रुपए प्रति 10 ग्राम है.जबकि कल ये भाव 58570 रुपए प्रति 10 ग्राम था.

Gold silver Price Today
image credit(Google)

ये है आज चांदी का भाव

चांदी के भाव की बात करें तो भारत में आज यानि 18 मार्च को 1 किलो चांदी का भाव 69,800 रुपए प्रति किलो है.जो कल 69,200 रुपए प्रति किलो था.

ना लें बिना हॉलमार्क वाला सोना

सोना खरीदते वक्त बिना हॉल मार्क वाला सोना लेने से परहेज करें. क्योंकि असली सोने की पहचान करने में हॉल मार्क बहुत महत्वपूर्ण होता है. बता दें हॉल मार्क आईएसओ सर्टिफाइड होता है. जब आप 24 कैरेट सोने का कोई आभूषण लें तो उस पर 999,23 कैरेट पर 998 का और 22 कैरेट पर 916 और 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पा 750 हॉलमार्क को जरूर लिखा देखें. सबसे ज्यादा शुद्ध सोना 24 कैरेट का होता है.जिसके कारण वो सबसे महंगा होता है.जबकि 18 कैरेट का सोना सबसे ज्यादा सस्ता होता है.

मिस्ड काल से जानें सोने का भाव

सोने का खुदरा भाव जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. मिस्ड कॉल देने के तुरंत बाद आपको SMS के द्वारा सोने के भाव मिल जाएंगे. जिस दिन सरकारी छुट्टी होगी उस दिन आपको ये जानकारी नहीं मिल पाएगी.

ये भी पढ़ें: Business Idea: गांव हो या शहर हर जगह दौड़ेगा ये बिजनेस,लाखों में होगी कमाई, ऐसे करें शुरू

Aadhar: अगर कभी खो जाए आपका आधार कार्ड,तो ना करें चिंता,ऐसे व्हाट्सएप से होगा चुटिकयों में डाउनलोड

0

Aadhar: आज के समय में आधार कार्ड एक ऐसा दस्तावेज बन चुका है. जिसकी सभी तरह का सेवाओं का लाभ लेने के लिए जरूरत पड़ती है. अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो आपके बहुत सारे काम बिगड़ जाते हैं. इसलिए भारत सरकार ने लोगों की सहूलियत के लिए व्हाट्सएप से भी आधार कार्ड को डाउनलोड करने की सुविधा दे दी है. आइए आपको बताते हैं कि कैसे बड़ी आसानी के साथ आप आधार कार्ड को व्हाट्सएप से डाउनलोड कर सकते हैं.

Aadhar

आधार कार्ड ऐसे होगा डाउनलोड

  • सबसे पहले अपने कॉन्टैक्ट लिस्ट में इस नंबर +91 9013151515 को सेव कर लें.
  • इसके बाद अब WhatsApp को खोलें.
  • अब इस नंबर पर Hi टाइप करके मैसेज भेजें.
  • इसके बाद डिजिलॉकर हेल्पडेस्क अपने द्वारा दी जाने वाली सर्विसेज की पूरी लिस्ट भेजेगा.
  • आप जिस सर्विस का लाभ उठाना चाहते हैं उसका नंबर दर्ज करें.
Aadhar
DigiLocker

एक बार प्रक्रिया का पालन करने के बाद, DigiLocker हेल्पडेस्क व्हाट्सएप पर डॉक्यूमेंट आपको भेज देगा. हालाँकि, सेवाओं का लाभ तभी उठा सकते हैं जिनके डॉक्यूमेंट पहले से डिजिलॉकर ऐप पर सेव किये गए हैं. बता दें डिजिलॉकर एक सरकारी प्लेटफॉर्म है यहां आपके के डॉक्यूमेंट पूर्ण रूप से सुरक्षित रहेंगे. इसलिए आप अपने डॉक्यूमेंट को यहां सुरक्षित रख सकते हैं. और अपनी अपनी मार्कशीट,ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पैन कार्ड जैसे जरूरी दस्तावेज को सेव कर सकते हैं और कभी आप अगर ट्रैफिक पुलिस वाले पकड़ लें तो डिजी लॉकर में अपने ड्राइविंग लाइसेंस को आप दिखा सकते हैं. इससे ये फायदा होगा कि अपने ड्राइविंग लाइसेंस की ओरिजिनल कॉपी अपने साथ ले जाने की जरूरत नहीं होगी.उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

ये भी पढ़ें : Aadhaar-PAN Link: आयकर विभाग की चेतावनी – 31 मार्च तक अपने पैन कार्ड को आधार से कर लें लिंक,नहीं तो बन जाएगा कूड़ा

IRCTC को करोड़ों का चूना लगाने वाले दलालों पर चला रेलवे का चाबुक,3744995 आईडी की बंद,पढ़ें पूरी ख़बर

0

IRCTC: भारतीय रेलवे के द्वारा प्रतिदिन लाखों यात्री सुरक्षित और किफायती सफर को करते हैं. इसके लिए यात्री कई बार भारी एजेंटों के द्वारा अपने टिकट को बुक करवाते हैं. लेकिन भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने पिछले कुछ समय में यह पाया है कि बाहरी एजेंट टिकट बुकिंग में काफी बड़ी संख्या में धांधली कर रहे हैं. जिसके कारण अब रेलवे मंत्रालय मंत्रालय ने उन पर सख्ती दिखाते हुए कड़ी कार्रवाई कर दी.आइए आपको इस खबर के बारे में डिटेल में बताते हैं.

इतने यूजर आईडी किए गए रद्द

बाहरी एजेंटों द्वारा टिकट बुकिंग के मामले में पूर्व मंत्री राधामोहन सिंह की अध्यक्षता वाली रेल संबंधी स्थाई समिति ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि वर्ष 2015-16 से 2021-22 (नवंबर 202 1 तक) आईआरसीटीसी(IRCTC) ने 3744995 लाख निजी यूजर आईडी रद किए गए. इसमें 2019-20 में 1120236 और 2020-21 में 1162493 यूजर आईडी रद्द किए गए. यह कार्रवाई एजेंटों द्वारा बुकिंग में धांधली के कारण की गई.

IRCTC
Railway (File Photo)

ऐसे करते थे सेंधमारी

IRCTC की वेबसाइट पर आम जनता के लिए प्रतिदिन सुबह 8 बजे एडवांस रिवर्जेशन टिकट बुकिंग (एसी श्रेणी), 10 बजे तत्काल टिकट बुकिंग व 11 बजे स्लीपर के लिए एडवांस रिजर्वेशन शुरू होता है. इस दौरान आईआरसीटसी के लाखों बाहरी-एजेंट IRCTC वेबसाइट पर किसी भी प्रकार का टिकट बुकिंग करने पर प्रतिबंध है.लेकिन प्रतिबंध के बावजूद एजेंट आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर अवैध तरीके से सेंधमारी कर रहे हैं. इस कारण कनफर्म टिकट चंद पलों में बुक हो जाते हैं और अधिकांश रेल यात्रियों के हाथ वेटिंग टिकट लगता है. इस धंधे में सब-एजेंट के अलावा दलाल भी संलिप्त हैं.

IRCTC
Indian Railways

सॉफ्टवेयर का करते हैं उपयोग

रेल टिकटों की कालाबाजारी में लगे सब एजेंट आधुनिक सॉफ्टवेयर का प्रयोग करते हैं. यह गूगल व मार्केट में आसानी से उपलब्ध है. इसमें यात्री का नाम, पता, उम्र, मोबाइल नंबर आदि पहले से दर्ज कर दिया जाता है.सॉफ्टवेयर से प्रतिबंध के बाद भी वेबसाइट में सेंध लगाना आसान है और एक बार क्लिक करने के बाद सॉफ्टवेयर आईआरसीटीसी सर्वर में हिट करता रहता है जब तक ट्रांजेक्शन पूरा नहीं हो जाता है. वहीं, आम यात्री सामान्य कंप्यूटर सिस्टम से कनफर्म टिकट लेने का प्रयास करता है, लेकिन वह सफल नहीं हो पाता है. रेल संबंधी स्थाई समिति ने इसलिए अपनी रिपोर्ट में कहा है कि इस समस्या का समाधान रेलवे को खोजना होगा नहीं तो सामान्य रेल यात्रियों के साथ इस तरीके की धांधली होती रहेगी.

ये भी पढ़ें: Business Idea: गांव हो या शहर हर जगह दौड़ेगा ये बिजनेस,लाखों में होगी कमाई, ऐसे करें शुरू

BMW G 310 RR vs TVS Apache RR 310 में आपके लिए कौन सी स्पोर्ट्स बाइक है बेहतर, पढ़ें पूरा कंपैरिजन

0

BMW vs TVS : बीएमडब्ल्यू G 310 RR और टीवीएस Apache RR 310 दोनों बाइक्स 400cc सेगमेंट में धमाल मचा रही है. जिस वजह से इसे युवाओं द्वारा पसंद किया जा रहा है. ऐसे में अगर आप भी स्पोर्टी बाइक के शौकीन है और अपने लिए एक बेहतरीन रेंज वाली बाइक देख रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काम का हो सकता है. क्योंकि आज हम आपको बताएंगे कि बीएमडब्ल्यू और अपाचे बाइक में आपके लिए कौन बेहतर हो सकता है. तो चलिए बिना देर किए इन दोनों में बेहतर बाइक का चुनाव करते हैं.

BMW vs TVS
BMW G 310 RR vs TVS Apache RR 310

काफी समय से BMW G 310 RR भारतीय स्पोर्ट्स बाइक लवर्स के दिलों पर राज कर रही है. वहीं इंडियन फ्लैग शिप बाइक की बात करें तो TVS Apache RR 310 स्पोर्ट्स बाइक में बिल्कुल BMW G 310 जैसी ही लगती है. और इसके भी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है. बहुत से लोगों का मानना है कि टीवीएस ने बीएमडब्ल्यू के मॉडल पर अपनी गाड़ी को तैयार किया है. लेकिन उन्हें यह नहीं मालूम है कि टीवीएस की ये बाइक 2017 में आई थी. जबकि बीएमडब्ल्यू की बाइक वर्ष 2018 में आई थी.

ऐसे में आप यह सोच रहे होंगे कि फिर इस दोनों बाइक (BMW G 310 RR vs TVS Apache RR 310) का लुक एक जैसा कैसे है? बता दे TVS कंपनी ने BMW Motorrad के साथ कॉलेबरेट करके TVS Apache RR 310 का इंजन बनाया था. जिस वजह से ये दोनों बाइक काफी हद तक एक समान दिखती है.

इंजन

बीएमडब्ल्यू में 312.2cc का ऑयल और लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 33.5 bhp और 27.3 Nm का पीक टार्क जनरेट करता है. वहीं TVS Apache 310 RR में चार राइडिंग मोड मिलते हैं. इसका अर्बन और रेन मोड 25 bhp और 25 Nm का टार्क प्रदान देता है. आपकी जानकारी के लिए बता दे TVS Apache 7.1 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. यह बाइक 160kmh के स्पीड से चलने में सक्षम है.

BMW vs TVS : पेट्रोल टैंक

बात करें फ्यूल टैंक कपैसिटी कि तो बता दे TVS Apache RR 310 में 11 लीटर का टैंक है. जबकि BMW G310 में 12 लीटर के टैंक के साथ 1 लीटर रिजर्व के लिए भी व्यवस्था की गई है.

BMW G 310 RR और TVS Apache RR 310 : कीमत

अगर बात करें इस दोनों बाइक के कीमत के बारे में, तो बता दें भारतीय बाजार में BMW G 310 RR की कीमत 2.85 लाख रुपया है. जबकि बीएडब्लू के दोनों वेरिएंट की कीमत अलग-अलग है. ब्लैक स्टॉर्म मेटैलिक की कीमत 2.85 लाख रुपये है, जबकि स्टाइल स्पोर्ट की एक्स-शोरूम कीमत 2.99 लाख रुपये है.

ये भी पढ़ें : 2023 Suzuki Access 125 : सुजुकी ने चुपके से लॉन्च किया ये स्कूटर, कीमत जान खरीदने को हो जायेंगे बेताब

Satish kaushik prayer meet:21 मार्च को होगी दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक की प्रार्थना सभा, निभाएंगे पगड़ी रस्म

0

Satish kaushik prayer meet: फेमस डायरेक्टर और एक्टर सतीश कौशिक का निधन 9 मार्च की सुबह दिल्ली में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. 66 साल की उम्र में उनका इस तरह से जाना हर किसी के लिए बड़ा सदमा है. अब लगातार एक्टर के केस में कुछ नए चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं.

पुलिस का कहना है कि अभिनेता का निधन संदिग्ध परिस्थितियों में हुआ था. पुलिस मामले की जांच के लिए उनके फार्महाउस पहुंची थी, जहां उनके कुछ दवाइयां मिली. अब पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है. हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है. अब देखना होगा कि इस केस में पुलिस की जांच में क्या कुछ सामने आता है.

दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक की प्रार्थना सभा (Satish kaushik prayer meet)

रिपोर्ट के मुताबिक, अनुपम खेर अपने दिवंगत दोस्त सतीश कौशिक के लिए प्रार्थना सभा का आयोजन करेंगे. बता दें कि, अभिनेता के लिए चौथे समारोह का आयोजन नहीं होगा. एक्टर का परिवार उनके लिए हर रोज 20 मार्च तक प्रार्थना करेगा. वहीं अब अनुपम खेर उसके अगले दिन यानी 21 मार्च को अपने बेस्ट फ्रेंड के लिए प्रार्थना सभा करेंगे. इस कार्यक्रम की सारी तैयारी एक्टर की तरफ से की जाएगी. जिसमें सिनेमा जगत के तमाम बड़े सितारे भी शिरकत करेंगे. फिलहाल इसको लेकर अब तक कोई जानकारी नहीं सामने आई है कि इस कार्यक्रम का आयोजन कहां होगा.

बता दें कि निधन से पहले अभिनेता पूरी तरह से स्वस्थ थे. उन्होंने एक दिन पहले यानी सात मार्च को मुंबई के जुहू में शबाना आजमी के घर पर होली पार्टी की थी, जिसके बाद वह मुंबई से दिल्ली के लिए रवाना हुए और यहां एक निजी फार्म हाउस पर अपने करीबी दोस्तों के साथ होली पार्टी में शामिल हुए. अभिनेता का आखिरी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह दोस्तों के साथ मस्ती करते हुए और होली खेलते हुए नजर आ रहे थे. उसी दिन अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण अभिनेता को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया और भर्ती किया गया, लेकिन उनकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें:Satish kaushik death case: सतीश कौशिक के खून से सामने आएगा “मौत का सच”! जांच को लेकर पुलिस ने की यह मांग