Home Blog Page 859

Smoking risk: स्मोकिंग से सिर्फ कैंसर ही नहीं बल्कि पनप सकती है कई ये खतरनाक बीमारियां,जानें कैसे?

Smoking risk: तंबाकू का एक पौधा होता है, जिसकी पत्तियों को लोग नशा करने के लिए कई तरीकों से इस्तेमाल करते हैं. जैसे स्मोकिंग करना, पत्तियों को चबाकर खाना या इसे सूंघना. तंबाकू में एक केमिकल निकोटीन होता है, जो एक अडिक्टिव सब्सटांस है. यानी की एक बार अगर किसी को इसकी लत लग जाए तो फिर इसका छूट पाना बहुत मुश्किल है. वर्तमान समय में देश का हर तीसरा नागरिक स्मोकिंग करता है, जिससे उसके शरीर पर गलत प्रभाव पड़ता है.

Smoking risk
Smoking risk

स्मोकिंग करने से रेस्पिरेटरी सिस्टम, सर्कुलेटरी सिस्टम, रीप्रोडक्टिव सिस्टम, स्किन, आंखों आदि पर बुरा असर पड़ता है. यही कारण है कि, स्मोकिंग को एक बुरी आदत माना गया है. ऐसा कहा जाता है कि स्मोकिंग डायबिटीज वालों के लिए काफी खतरनाक है. लेकिन, इसके अलावा भी कई अन्य परेशानियां हो सकती हैं. आइए जानें स्मोकिंग करने से किन किन परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

स्मोकिंग से बढ़ सकता है इन परेशानियों का रिस्क

हेल्थलाइन के अनुसार तंबाकू का सेवन करना सेहत के लिए नुकसानदायक है. स्मोक करने का कोई सुरक्षित तरीका नहीं है. सिगरेट को सिगार, पाइप और हुक्का से रिप्लेस करके हेल्थ रिस्क्स को कम नहीं किया जा सकता है. स्मोकिंग करने से इन समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.

Smoking risk: लंग डैमेज

स्मोकिंग करने से सबसे बुरा प्रभाव लंग्स पर पड़ता है. क्योंकि, इससे स्मोकर निकोटीन को इंहेल कर लेते हैं. जिससे क्रोनिक ऑब्स्ट्रक्टिव पल्मोनरी डिसऑर्डर के डेवलप होने का रिस्क बढ़ जाता है. और इससे कभी कभी जान चले जाने का डर भी रहता है.

Smoking risk: हार्ट डिजीज

अधिक स्मोकिंग करने से हार्ट, ब्लड वेसल्स और ब्लड सेल्स डैमेज हो सकते हैं. सिगरेट में मौजूद केमिकल्स और टार से एथेरोस्क्लेरोसिस का रिस्क बढ़ सकता है, जिससे ब्लड वेसल्स में प्लाक बिल्डअप होता है. इस बिल्डअप से ब्लड फ्लो लिमिट होता है और ब्लॉकेज हो सकती है. ऐसे में आपको सलाह दी जाती है कि इसे जल्द से जल्द छोड़ने का प्रयास करें.

कैंसर का खतरा बढ़ जाता है

स्मोकिंग करने से लंग कैंसर के अलावा भी कई और कैंसर के होने का खतरा बढ़ जाता है. कई अध्यनों में पाया गया है कि सोमोकिंग नहीं करने वालों की अपेक्षा स्मोकिंग करने वाले लोगों में तीन गुना ब्लैडर कैंसर का जोखिम बढ़ जाता है. इसके साथ ही उनमें माउथ कैंसर, थ्रोट कैंसर, किडनी कैंसर, लिवर कैंसर, कोलन कैंसर आदि का रिस्क भी बढ़ जाता है. ऐसे में आपको सलाह दी जाती है कि इस बुरे लत को जल्द से जल्द छोड़ने का प्रयास करें.

इम्यूनिटी सिस्टम का समजोर होना

अधिक स्मोकिंग करने से इम्यून सिस्टम कमजोर हो सकता है. और आगे चलकर यह शरीर में होने वाले कई बीमारियों का कारण बन सकता है. इससे शरीर में सूजन भी बढ़ सकती है.

ये भी पढ़ें: Yoga for Uric Acid : चुटकियों में यूरिक एसिड का लेवल कम करेगा ये योगासन, जानें आसान तरीका

6000mAh की बड़ी बैटरी और तगड़े फीचर्स के साथ आ रहा है Samsung Galaxy F14 5G,जानें डिटेल्स

0

दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung अगले हफ्ते भारत में अपना नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy F14 5G लॉन्च करने जा रही है. ये सस्ता 5G फोन होगा जो कई सारे दमदार फीचर्स से लैस होगा. इस फोन के आने की पुष्टि Flipkart पर हुई है. जहां पर पता चला है कि, Galaxy F14 5G आने वाली 24 मार्च को भारत में लॉन्च होगा. फ्लिपकार्ट पर इस फोन के कुछ फीचर्स का खुलासा भी हुआ है.आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन की डिटेल्स.

फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो Samsung Galaxy F14 5G में फ्लिपकार्ट लिस्टिंग के मुताबिक 6.6 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले मिलेगा और रैम प्लस फीचर के साथ 12GB की रैम मिलेगी. ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 आधारित OneUI 5.0 पर चलेगा. लिस्टिंग के मुताबिक, Galaxy F14 5G में 6000mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी.

Samsung Galaxy F14 5G
Samsung Galaxy F14 5G

प्रोसेसर

इस फोन में 13 5G बैंड का सपोर्ट और 5nm Exynos 133 प्रोसेसर मिल सकता है.हाल ही में Galaxy F14 5G को गीकबेंच वेबसाइट पर देखा गया था. जहां पर इसका मॉडल नंबर SM-E146B देखने को मिला था. इस फोन को सिंगल कोर में 811 अंक और मल्टी कोर में 2,120 अंक मिले हैं. ये स्मार्टफोन डुअल सिम सपोर्ट के साथ आएगा.

संभावित कीमत

कीमत की बात करें तो भारत में Galaxy F14 5G की कीमत 15,000 रुपए के आसपास हो सकती है. फ्लिपकार्ट ने अपनी वेबसाइट पर Galaxy F14 5G के टीजर को शेयर किया है जिसके अनुसार ये स्मार्टफोन 24 मार्च को दोपहर 12 बजे भारत में लॉन्च होगा.उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे .

ये भी पढ़ें : Snapchat Update: स्नैपचैट यूजर्स को दे सकता है ये बड़ा झटका, पढ़ें पूरी खबर

50MP कैमरा के साथ धूम मचाने आ रहा है Poco का नया स्मार्टफोन, इस दिन होगा भारत में लॉन्च,पढ़ें

0

Poco जल्द ही मिड रेंज सेगमेंट में अपना नया स्मार्टफोन Poco F5 5G लॉन्च करने वाला है. फिलहाल कंपनी ने इस फोन को लेकर कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की है लेकिन लीक्स के अनुसार पोको का ये स्मार्टफोन आने वाली 6 अप्रैल को भारत में लॉन्च होगा. Poco F5 5G स्मार्टफोन मॉडल नंबर 23013PC75I के साथ आने की उम्मीद है. आइए जानते हैं इसके डिटेल फीचर्स.

Poco F5 5G संभावित फीचर्स

लीक्स के अनुसार, Poco F5 5G में 6.67 इंच का QHD+ एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा और ये डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 1400 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करेगा. साथ ही इसमें HDR10+ का सपोर्ट भी मिलेगा. Poco F5 5G फोन में 12GB की रैम और 256GB स्टोरेज मिल सकती है और ये फोन स्नैपड्रेगन 7+ जेन 2 प्रोसेसर के साथ आ सकता है.

Poco F5 5G
Poco F5 5G

फोटोग्राफी के लिए Poco F5 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का सेकेंडरी सेंसर और 2MP का तीसरा सेंसर मिल सकता है वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है. उम्मीद है कि, ये फोन 5500mAh की बैटरी के साथ आएगा जो 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा. माना जा रहा है कि, Poco F5 5G स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 ओएस के साथ आएगा.

Poco F5 5G इस दिन होगा लॉन्च

Poco F5 5G के लॉन्च को लेकर कंपनी ने अभी तक कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की है लेकिन लीक्स के अनुसार ये स्मार्टफोन आने वाली 6 अप्रैल को भारत में लॉन्च होगा. अभी तक इस फोन की कीमत का खुलासा नहीं हुआ है लेकिन उम्मीद है ये स्मार्टफोन मिड रेंज सेगमेंट में आएगा.

ये भी पढे़ं : WhatsApp Hack: कहीं आपके व्हाट्सएप की चैट चुपके से तो नही पढ़ रहा कोई,इस ट्रिक से जानें तुंरत

Gold silver Price Today: रिकॉर्ड स्तर पर महंगा हुआ सोना – चांदी,जानें अपने शहर में आज का ताजा भाव

0

Gold Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में सोने के दामों में लगातार बढ़त जारी है. आज यानि 19 मार्च के 22 कैरेट सोने के भाव की अगर बात करें तो आज इसका दाम 55450 रुपए प्रति 10 ग्राम है.जबकि कल इसका भाव 53950 रुपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं 24 कैरेट सोने का भाव आज 60470 रुपए प्रति 10 ग्राम है.जबकि कल ये भाव 58840 रुपए प्रति 10 ग्राम था.

दिल्ली में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत

दिल्ली में 22 कैरेट सोने का भाव आज 55450 रुपए प्रति 10 है जबकि कल ये भाव 53950 रुपए प्रति 10 था. 24 कैरेट सोने का भाव आज 60470 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जबकि कल ये भाव 58840 रुपए प्रति 10 ग्राम था.यूपी की राजधानी लखनऊ में 22 कैरेट सोने का भाव आज 55450 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 53950 रुपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं 24 कैरेट सोने के भाव आज 60470 ग्राम है. जबकि कल ये भाव 58570 रुपए प्रति 10 ग्राम था.

Gold silver Price Today
Gold silver Price Today

ये है आज चांदी का भाव

चांदी के भाव की बात करें तो भारत में आज यानि 19 मार्च को 1 किलो चांदी का भाव 72100 रुपए है. जबकि 69,800 रुपए प्रति किलो था.

ना लें बिना हॉलमार्क वाला सोना

सोना खरीदते वक्त बिना हॉल मार्क वाला सोना लेने से परहेज करें. क्योंकि असली सोने की पहचान करने में हॉल मार्क बहुत महत्वपूर्ण होता है. बता दें हॉल मार्क आईएसओ सर्टिफाइड होता है. जब आप 24 कैरेट सोने का कोई आभूषण लें तो उस पर 999,23 कैरेट पर 998 का और 22 कैरेट पर 916 और 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पा 750 हॉलमार्क को जरूर लिखा देखें. सबसे ज्यादा शुद्ध सोना 24 कैरेट का होता है.जिसके कारण वो सबसे महंगा होता है.जबकि 18 कैरेट का सोना सबसे ज्यादा सस्ता होता है.

मिस्ड काल से जानें सोने का भाव

सोने का खुदरा भाव जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. मिस्ड कॉल देने के तुरंत बाद आपको SMS के द्वारा सोने के भाव मिल जाएंगे. जिस दिन सरकारी छुट्टी होगी उस दिन आपको ये जानकारी नहीं मिल पाएगी.

ये भी पढ़ें: Business Idea: गांव हो या शहर हर जगह दौड़ेगा ये बिजनेस,लाखों में होगी कमाई, ऐसे करें शुरू

YouTube पर विज्ञापन आपको करते हैं परेशान तो करें ये काम, तुरंत मिलेगा छुटकारा

0

YouTube: जब हमको किसी जानकारी या मनोरंजन के लिए कुछ देखना हो तो सबसे पहले अमूमन हम यूट्यूब (YouTube) पर जाते हैं. लेकिन जब हम कोई वीडियो देख रहे हों और बीच में कोई विज्ञापन आ जाए, तो हमारा ध्यान भटक जाता है. अगर आप इस समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो खुद यूट्यूब आपको ये मौका दे रहा है. अब आप भी यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन पूरे 12 महीने के लिए मुफ्त में पा सकते हैं. हालांकि, एड-फ्री एक्सपीरियंस के लिए यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन ऑफर करता है, लेकिन इसके लिए यूजर को इसके लिए अतिरिक्त खर्च भी करना पड़ता है. लेकिन अब आप प्रीमियम सब्सक्रिप्शन मुफ्त में पा सकते हैं. तो चलिए आपको बताते हैं कैसे आप ये फायदा ले सकते हैं.

इतने रुपए की होगी बचत

जानकारी के मुताबिक YouTube TV की तरह, यूट्यूब ने यूजर्स के लिए एक रेफरल प्रोग्राम शुरू किया है, जहां मौजूदा ग्राहकों को एक कोड मिलेगा जिसे वे एक साल तक मुफ्त प्रीमियम सब्सक्रिप्शन पाने के लिए किसी के साथ शेयर कर सकते हैं. यह रेफरल प्रोग्राम किसी अन्य की तरह ही है. YouTube आपको सर्विस के बारे में अच्छी बातें फैलाने और नए यूजर्स को बोर्ड पर लाने के लिए रिवॉर्ड करेगा. यदि आप एक साल तक मुफ्त सब्सक्रिप्शन पाने के लिए भाग्यशाली हैं, तो आप 1,500 रुपये (129 रुपये प्रति माह) से अधिक की बचत करेंगे.

youtube
you tube

ऐसे मिलेगा फ्री सब्सक्रिप्शन

यदि आप ऐसे व्यक्ति हैं जिसे किसी के द्वारा रेफर किया गया है, तो यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन आपके लिए मुफ्त नहीं होगा. हालांकि, इसकी कीमत काफी कम हो जाएगी. उदाहरण के लिए मैंने अपने दोस्त को यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के लिए रेफर किया है. जब उन्होंने साइन अप किया, तो उन्हें 10 रुपये में तीन महीने का सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि मुझे बिना किसी खर्च के एक महीने का सब्सक्रिप्शन मिला. लेकिन पूरे साल का मुफ्त सब्सक्रिप्शन पाने के लिए आपको कम से कम 12 दोस्तों को रेफर करना होगा.

ये भी पढ़ें : Aadhaar-PAN Link: आयकर विभाग की चेतावनी – 31 मार्च तक अपने पैन कार्ड को आधार से कर लें लिंक,नहीं तो बन जाएगा कूड़ा

Success Story: DSP शाहिदा परवीन को कभी सीनियर ने कहा था ‘ये कहां जायेगी एनकाउंटर में’…जानें आज कैसे बनीं वो एनकाउंटर स्पेशलिस्ट

0

Success Story DSP Shahida Praveen: शाहिदा परवीन (DSP Shahida Praveen)जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस कमांडो विंग की जांबाज अफसर है. बता दे शाहिदा परवीन स्‍पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (SOG) की पहली महिला कमांडो में से एक जिन्‍हें शुरुआती सालों में ही बहादुरी के लिए राष्‍ट्रपति पुलिस मेडल से सम्‍मानित किया गया था. शाहिदा परवीन ने 90 के दशक में मुख्य रूप से पुरुष बल में एक मुठभेड़ विशेषज्ञ के रूप में पहचान हासिल की है.जबकि आज भी हमारे देश में फील्ड ड्यूटी में महिलाओं की तैनाती विरल है.

Success Story DSP Shahida Praveen

वह राजौरी और पुंछ जिलों में हिजबुल और लश्‍कर के खूंखार आतंकियों से सीधी टक्‍कर ले चुकी हैं. उन्होंने सैंकड़ों आतंकवादी को धूल चाट दिया है. जिस वजह से उन्हें एनकाउंटर स्‍पेशलिस्‍ट ऑफिसर के तौर पर जाना जाता है. हालांकि, एक घरेलू लड़की से एनकाउंटर स्पेशलिस्ट बनने का सफर इतना भी आसान नहीं था. आज भी देश में ऐसे कई लोग हैं जो लड़कियों को केवल घरेलू कामों के लिए मानते हैं. ऐसे में शाहिदा परवीन उन लड़कियों के लिए एक मसीहा बनाकर उभरी है और उस धारणा को ध्‍वस्‍त करने में लगी हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दे शुरुआत में जब शाहिदा को एक ऑपरेशन के नाकामयाबी मिली थी तब उनके सीनियर ऑफिसर ने उनसे कहा था- लड़कियों का काम चूल्‍हा-चौका और बर्तन माजना है, जंग लड़ना नहीं. साथ ही ये भी कहा था कि मर्दों के काम में हाथ डालोगी तो ऐसा ही होगा.

‘मैं हर किसी को दिखाना चाहती थी कि मैं कर सकती हूं’- Success Story

मीडिया से बातचीत करते हुए डीएसपी शाहिदा परवीन ने बताया कि, जब मेरी भर्ती सेना में हुई तब “मेरे वरिष्ठ अधिकारियों ने मुझे ऑपरेशन के लिए जाने के लिए नहीं कहा, लेकिन उन्होंने मुझे जानकारी इकट्ठा करने के लिए कहा और कहा, ‘तुम जानकारी ले कर आओ, हम उस पर काम करेंगे. तुम्हें कोई खतरा नहीं होगा. ‘ उन्होंने सोचा, ‘लड़कियां कमजोर होती है. ये डर जाएंगी. कहां जाएंगी ये एनकाउंटर में?’’शाहिदा याद करती हैं कि पहली बार उन्हें जानकारी कैसे मिली और उन्होंने इसे अपने वरिष्ठ को नहीं देने का फैसला किया. वह कहती हैं, “जिस सूचना के लिए मैंने दो-तीन महीने लगा दिए, वो किसी और को दे दूं क्योंकि ये लोग सोचते हैं लड़की क्या जाएगी एनकाउंटर में? इसके बजाय मैं अपनी टीम के साथ आगे बढ़ी. यह मेरा पहला प्रोजेक्ट था जिसमें मैं असफल रही.

लेकिन यह असफलता केवल मेरे कारण नहीं हुई बल्कि उस समय ज्यादा टीम नहीं होने के कारण ऐसा हुआ था. मेरे वरिष्ठ अधिकारी को मेरे पे गर्व था. लेकिन कुछ सीनियर ऑफिसर ने कहा –‘ये क्या लड़कियों का काम है? लड़कियों का काम है चूल्हा चौंका और बर्तन मांजना है. मर्दों के काम में हाथ डालेंगे तो ऐसे ही होगा. ‘’वह कहती है कि उस दिन मैंने खुद से वादा किया था, “एक दिन केवल इसे नहीं, इस राज्य को नहीं, पूरी दुनिया को दिखा दूंगी कि ये बर्तन मांजने वाली क्या कर सकती है? और उस दिन के बाद से मैंने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा.

मेरा ध्यान अपने कर्तव्यों को पूरा करने पर था’

हाल ही में कॉलेज के छात्रों को संबोधित करते हुए, शाहिदा ने उन्हें बताया कि पुलिस बल में शामिल होने से पहले उन्हें बहुत प्रतिरोध का सामना करना पड़ा है. उसने साझा किया कि जब वह पुलिस परीक्षा में पास करने के लिए सुबह 4 बजे उठाकर दौड़ा करती थी, तब “आतंकवादियों से ज्यादा डर उन्हें लोगों के बातों से लगता था कि लोग क्या कहेंगे? इनकी बेटी सुबह सुबह भाग रही है”

उन्होंने कहा कि सेना में शामिल होने के बाद ‘लोग क्या कहेंगे’ को लेकर उनका नजरिया बदल गया. उसके बाद “मेरा पूरा ध्यान अपने कर्तव्यों को पूरा करने पर था. अगर मैंने इस बात पर ध्यान दिया होता कि लोग मेरे बारे में क्या कह रहे हैं तो मैं परफॉर्म नहीं कर पाती और आज इस मुकाम पर नहीं पहुंच पाती ”

आगे शाहिदा कहती हैं कि ड्यूटी के दौरान उन्हें मारे जाने के ख्याल से डर नहीं लगा क्योंकि वह किसी भी पल मरने के लिए तैयार थीं. शाहिदा ने कहा, ‘मैं अपनी एके-47 के साथ पिस्टल रखती थी. उनके मन में यह चलता था कि अगर मैं अकेली हूँ और पकड़े जाने वाली हूँ, तो मैं अपनी जान की रक्षा के लिए पिस्तौल का इस्तेमाल करूंगी. हर दिन जब हम अपनी जीप में निकलते थे, तो मैं अपने ड्राइवर से कहती था, ‘गाने चलाओ. क्या पता वापस आए न आए. आशा करती हूं आपको इस बहादुर योद्धा से जुड़ी कहानी से काफी कुछ सीखने को मिला होगा.

ये भी पढ़ें: Yoga for Uric Acid : चुटकियों में यूरिक एसिड का लेवल कम करेगा ये योगासन, जानें आसान तरीका

Acer Swift Go 14: OLED डिस्प्ले और पावरफुल प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ ये तगड़ा लैपटॉप, जानें पूरी डिटेल

0

प्रसिद्ध टेक कम्पनी Acer ने हाल ही में अपना नया और जबरदस्त लैपटॉप Acer Swift Go 14 को लॉन्च किया था.Acer ने इस लैपटॉप को 14 इंच और 16 इंच 2 वेरिएंट में भारतीय बाजार में उतारा है.आइए आपको बताते हैं इस शानदार लैपटॉप की कीमत और फीचर्स के बारे में.

फीचर्स

Acer Swift Go 14 की अगर डिस्प्ले की अगर बात करें तो इसे 14 इंच का OLED डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है.इसका रेजॉलूशन 2.8K है.ये लैपटॉप पावरफुल AMD Rayzen 7000 प्रोसेसर के साथ आता है.लैपटॉप में एयर इनलेट कीबोर्ड और Twin Air डुअल फैन सिस्टम मिलता है.लैपटॉप में 16GB की LPDDR5 रैम और 2TB तक की Gen 4 SSD स्टोरेज की व्यवस्था दी गई है.Acer के दावे के अनुसार ये 4 घंटे तक का बैटरी बैकअप देता है.

Acer Swift Go 14
image credit(Google)

कनेक्टिविटी

लैपटॉप में कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी Type-A, यूएसबी Type-C,वाई-फाई 6E, HDMI 2.1 जैसे फीचर्स दिए गए है. इस लैपटॉप में क्विक बैटरी चार्ज तकनीक दी गई है. Acer Swift Go 14 15.9mm पतला है और इसका वजन 1.25 किलोग्राम है.

कीमत


Acer Swift Go 14 की कीमत 79999 रुपए है लेकिन फिलहाल ये अमेजन से 21 प्रतिशत की छूट के साथ ₹62,990 है. ये लैपटॉप क्रोमा,अमेजन और Acer के आधिकारिक स्टोर से खरीद सकते हैं. लैपटॉप सिल्वर और ग्रीन कलर में उपलब्ध है.उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

ये भी पढे़ं : WhatsApp Hack: कहीं आपके व्हाट्सएप की चैट चुपके से तो नही पढ़ रहा कोई,इस ट्रिक से जानें तुंरत

Honda Activa 7G में फीचर्स में देगी सबको मात, माइलेज संग मिलेगा पावर का डबल तड़का,पढ़ें डिटेल

0

Honda Activa 7G: देश के टू व्हीलर सेक्टर में कई बेहतरीन स्कूटर्स मौजूद हैं. सभी स्कॉइटर्स एक दूसरे से अलग और शानदार है. साथ ही इनमें आपको ज्यादा माइलेज भी मिल जाता है. यही कारण है कि अब मार्केट में स्कूटर्स की डिमांड काफी बढ़ गई है. जिस वजह से वाहन निर्माता कंपनियां लगातार नई नई टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है और इसका इस्तेमाल करके एक से बढ़कर एक एडवांस गाड़ियों का निर्माण कर रही है.

Honda Activa 7G
Honda Activa 7g

टू व्हीलर बनाने वाली कम्पनी का एक मार्केट में काफी डिमांड है. कंपनी की स्कूटर होंडा एक्टिवा (Honda Activa) का नाम देश की सबसे ज्यादा बेची जाने वाली स्कूटर में शामिल किया जाता है. साथ ही यह सेलिंग के मामले में भी नंबर वन पर है. इस स्कूटर को कंपनी समय समय पर नए नए वेरिएंट में पेश करते रहती है. ऐसे में अब खबर आ रही है कि कंपनी होंडा एक्टिवा 7 जी (Honda Activa 7G) को जल्द ही बाजार में लांच करेगी. इसमें कंपनी आधुनिक हाइब्रिड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने वाली है.

क्या है नया अपडेट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, होंडा की ओर से जल्द ही एक्टिवा का नया वर्जन लाया जा सकता है. कंपनी एक्टिवा 7जी को भारत में पेश करने की तैयारी कर रही है. इसमें सबसे बड़ा बदलाव इंजन में हो सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी 7जी एक्टिवा में पेट्रोल इंजन के अलावा हाइब्रिड इंजन दे सकती है. इसमें 109 सीसी का हाइब्रिड इंजन दिया जा सकता है जिसे एक बैटरी से जोड़ा जाएगा जो बढ़िया एवरेज देगी. कंपनी नए एक्टिवा में आइडल स्टार्ट/स्टॉप तकनीक का भी इस्तेमाल कर सकती है. जिससे स्कूटर थोड़ी देर खड़े रहने पर ऑटोमैटिक बंद बंद हो जाएगा और क्लच दबाते ही स्टार्ट हो जाएगा.

डिजाइन में होगा बदलाव

अगर बात करें इस स्कूटर के डिजाइन के बारे में, तो बता दे कंपनी इस स्कूटर के डिजाइन में कोई परिवर्तन नहीं करेगी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नेक्स्ट जेनरेशन एक्टिवा मौजूदा मॉडल से करीब करीब मिलती जुलती होगी.

Honda Activa 7G: इंजन

इसके इंजन की बात करें तो बता दे, कंपनी इसमें 109.51cc इंजन का इस्तेमाल कर सकती है जो 7bhp और 8.79Nm का टार्क पैदा करती है. इसके अलावा, नए एक्टिवा को हाइब्रिड सेटअप मिलने की भी उम्मीद है. वहीं बात इस स्कूटर के माइलेज की करें तो बता दे, मौजूदा 6G स्कूटर 5.3 लीटर की फ्यूल टैंक क्षमता के साथ आती है, जो लगभग 250 किमी तक का माइलेज देती है. ऐसे में उम्मीद है कि आने वाली ये स्कूटर माइलेज में इससे आगे होगी.

कीमत और मुकाबला

अगर बात करें, इस स्कूटर की कीमत के बारे में तो बता दे कम्पनी इस स्कूटर को 80 हजार रुपए के पर लॉन्च कर सकती है. वहीं अगर बात करें इसके प्रतिद्वंदी स्कूटर के बारे में तो, बता दे इस अपकमिंग स्कूटर का मुकाबला TVs जुपिटर से होने वाला है.

Honda Activa 7Gकब होगी लॉन्च

अगर बात करें इस स्कूटर के लॉन्चिंग डेट के बारे में, तो आपकी जानकारी के लिए बता दे, कंपनी ने अभी तक इस स्कूटर के लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दिया है. हालांकि अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे अगले साल मार्च 2024 में पेश कर दिया जायेगा.

ये भी पढ़ें : बाप रे बाप! BMW 5 Series का 10 मिलियन से अधिक यूनिट का हुआ बंपर प्रोडक्शन,टीजर हुआ जारी,पढ़ें डिटेल

IRCTC: चार्ट बनने के बाद कैंसिल टिकट करने पर कैसे पाएं रिफंड,जानें आसान प्रोसेस

0

IRCTC: रेलवे से प्रतिदिन लाखों यात्री सुरक्षित करते हुए अपने गंतव्य पर पहुंचते हैं लेकिन कई बार ऐसा होता है किसी कारण या जरूरी काम की वजह से लोगों को अपने टिकट कैंसिल करना पड़ता है.जब कोई टिकट कैंसिल कराता है तो उसे टिकट कैंसिलेशन का रिफंड (Indian Railways refund Rule) मिल सकता है. रेलवे ने ये जानकारी देते हुए बताया कि किसी कारण से अगर चार्ट तैयार होने के बाद ट्रेन टिकट कैंसिल कराते हैं, तो भी आप रिफंड क्लेम कर सकते हैं.आइए आपको बताते हैं पूरा प्रोसेस.

IRCTC
Indian Railways

IRCTC के अनुसार बिना यात्रा किए या आंशिक रूप से यात्रा किए गए टिकटों को कैंसिल करने पर रिफंड मिलता है. इसके लिए आपको रेलवे के नियमों के अनुसार टिकट डिपॉजिट रसीद (TDR) जमा करना होता है.आइए आपको बताते हैं कि कैसे आप TDR फाइल कर सकते हैं.

ऐसे फाइल करें ऑनलाइन TDR

– आपको सबसे पहले IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट www.irctc.co.in पर जाना होगा.
– अब होम पेज पर जाकर My Account पर क्लिक करें.
– अब ड्रॉप डाउन मेन्यू में जाकर My transaction पर क्लिक करें.
– यहां आप File TDR ऑप्शन में किसी एक विकल्प का चयन कर फाइल टीडीआर करें.
– अब आपको उस व्यक्ति की जानकारी दिखेगी, जिसके नाम पर टिकट बुक है.
– अब यहां आप अपना पीएनआर नंबर, ट्रेन नंबर और कैप्चा भरें और रद्द करने के नियमों के बॉक्स पर टिक करें.
– अब आप सब्मिट बटन पर क्लिक करें.
– इसके बाद आपको बुकिंग के समय फॉर्म में दिए गए नंबर पर एक ओटीपी आएगा.
– यहां ओटीपी डालने के बाद सब्मिट पर क्लिक करें.
– पीएनआर विवरण को सत्यापित करें और रद्द टिकट विकल्प पर क्लिक करें.
– यहां आपको पृष्ठ पर धनवापसी यानी रिफंड की राशि दिखेगी.
– बुकिंग फॉर्म पर दिए गए नंबर पर आपको एक कन्फर्मेशन मैसेज मिलेगा जिसमें पीएनआर और रिफंड की जानकारी डिटेल में होगी.

ये भी पढ़ें : Indian Railways: त्यौहार पर जाना है घर, तो मिलेगा कंफर्म टिकट, जानें कैसे

H3N2 Virus: सावधान! देश में तेजी से फैल रहा ये खतरनाक वायरस, 26 मार्च तक स्कूल हुए बंद,जानें क्या हैं लक्षण

H3N2 Virus : एक तरफ देश जहां कोरोना वायरस से पूरी तरह उबर भी नहीं पाया था कि एक और वायरस ने पूरे देश में हाहाकार मचा दी है. जी हां! एक बार फिर से भारत ने वायरस ने दस्तक दे दी है. इस खतरनाक वायरस का नाम H3N2 है. लगातार कई हफ्तों से कई राज्यों में इसके केस भी देखे जा रहे हैं.

H3N2 Virus
#image_title

राज्य सरकारों ने इससे बचने के लिए जरूरी कदम उठाना शुरू कर दिए हैं. स्वास्थ्य विभागों ने हॉस्पिटल्स में आइसोलेशन वार्ड तैयार करने के आदेश दिए हैं. साथ ही इस वायरस से संबंधित मरीजों की जानकारी मांगी गई है. वहीं बच्चों की सुरक्षा को ध्यान रखते हुए गवर्मेंट स्कूलों को बंद करने का फैसला कर रही है.

कक्षा 1 से 8वीं तक के स्कूल बंद

पुडुचेरी के शिक्षा मंत्री A. नमस्सिवम ने H3N2 वायरस और फ्लू के मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया है. पुडुचेरी के स्कूल 16 मार्च से 26 मार्च तक बंद रहेंगे. फिलहाल यह फैसला कक्षा 1 से 8वीं क्लास तक के छात्रों के लिए लिया गया है. वहीं इससे ऊपर की कक्षा के छात्रों के लिए क्लासेज अभी बंद नहीं की गई है. ऐसे में सभी पेरेंट्स से गुजारिश की जा रही है कि अपने बच्चों का खास ख्याल रखें. ताकि उनके साथ ऐसी कोई समस्या न उत्पन्न हो.

9 लोगों की हुई मौत-H3N2 Virus

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूरे देश में इस वायरस के कई मामले दर्ज किए गए हैं. इस वायरस से 9 लोगों की मौत हो गई है. केंद्र सरकार लगातार इसपर नजर बनाए हुए हैं. साथ ही इससे पीड़ित मरीजों को तुरंत उपचार के लिए सुविधा मुहैया कराई गई है.

H3N2 इन्फ्लूएंजा के लक्षण

H3N2 इन्फ्लूएंजा के प्रकोप ने पूरे देश के नाक में दम कर दिया है. इस वायरस के चपेट में बूढ़े, जवान, बच्चें सभी आ रहे हैं. खास कर बच्चे और बुजुर्ग तेजी से इस वायरल की चपेट में आ रहे हैं. डॉक्टर्स के मुताबिक एच3एन2 एक ऐसा इंफ्लूएंजा वायरस है जो आमतौर पर सूअरों से मनुष्यों में फैलता है. इसके लक्षण मौसमी फ्लू वायरस के समान होते हैं. इसमें बुखार और खांसी एवं बलगम समेत श्वसन संबंधी समस्या के लक्षण दिखाई देते है. इसके अलावा कुछ मरीजों को शरीर में दर्द, मतली, उल्टी या दस्त सहित अन्य समस्याएं भी होती हैं.

इन्फ्लूएंजा वायरस भी एक दूसरे से फैलता है. यह भी कोरोना की तरह ही एक संक्रामक बीमारी है. इसलिए एक्सपर्ट्स का कहना है कि लोगों को भीड़-भाड़ वाली जगह पर जाने से बचना चाहिए. साथ ही एक दूसरे से उचित दूरी बना के रखना चाहिए और मास्क का भी इस्तेमाल करना चाहिए.

ये भी पढ़ें: Yoga for Uric Acid : चुटकियों में यूरिक एसिड का लेवल कम करेगा ये योगासन, जानें आसान तरीका