Home Blog Page 1057

Honda Bikes: 80,000 वाली बाइक को अपना बनाएं सिर्फ 15000 में, 80 किलोमीटर का देती है माइलेज

0

Honda Bikes: आज के दौर में हर 10 में से 8 लोगों के पास बाइक तो होती है. और हो भी क्यों न इतना सुविधाजनक वाहन जो है, नई बाइक खरीदने के लिए जब भी हम शोरूम में जाते हैं तो महंगी महंगी बाइक के दाम हमें चौकन्ना कर देते हैं. इसके चलते कुछ लोग तो बाइक खरीदने का प्लान भी कैंसिल कर देते हैं. ऐसे लोगों के लिए सेकंड हैंड बाइक एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. आज हम बात कर रहे हैं.Hero Splendor Plus की जिसकी मूल कीमत तो 80,000 है लेकिन इस सेकंड हैंड बाइक को आप सिर्फ 15000 में खरीद सकते हैं.

Honda Bikes

फीचर्स के बारे में (About The Feature)

फीचर्स के मामले में ये बाइक देश की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली बाईकों में से एक है. इस बाइक में आपको 4 स्पीड गियर बॉक्स मिलते हैं. और 97.2 Cc का सिंगल सिलेंडर वाला इंजन मिलता है ये इंजन 8ps तक की पावर जनरेेट कर सकता है माइलेज की बात करें तो ARAI के प्रमाणानुसार ये बाइक 1 लीटर तेल में 80 किलोमीटर से भी ज्यादा का माइलेज देती है.

मूल कीमत और ऑफर (Original Price and Offers)

जैसा कि आपको पहले ही बता दिया गया है कि इस बाइक की शोरूम कीमत करीब 80,000 के आसपास है लेकिन आप जब इस बाइक को सेकंड हैंड फोम में खरीदते हैं तो ये कीमत आपको 20,000 के आसपास पड़ती है. वहीं दूसरी और आप इस बाइक के 2019 मॉडल को सिर्फ और सिर्फ ₹15000 में Bikedekho वेबसाइट के माध्यम से पा सकते हैं इस वेबसाइट की सहायता से आप विक्रेता से सीधे संपर्क कर इस बाइक को खरीद सकते हैं.

यह भी पढ़ें- Citorin New Car: बढ़ते पेट्रोल की कीमत से हैं परेशान तो खरीदें ये कार

Jobs Application: अगर जॉब ढूंढ रहे हैं आप, तो इन एप्स का करें इस्तेमाल, घर बैठे मिलेगी नौकरी

आजकल हम अपने बहुत से आवश्यक काम स्मार्टफोन की सहायता से करते हैं हमारे इस स्मार्टफोन में मौजूद एप्लीकेशन हमारे काम को काफी सरल बना देते हैं चाहे हमें खाना ऑर्डर करना हो या ऑनलाइन शॉपिंग, गेम प्ले करना हो टिकट बुकिंग, सभी के लिए ऐप अवेलेबल है. जहां एक ओर कुछ ऐसे लोग हैं जो स्मार्टफोन से काम करके पैसे कमा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसे लोग भी हैं जो स्मार्टफोन पर ऑनलाइन जॉब एप्लीकेशन (Jobs Application) की सहायता से नौकरी ढूंढ रहे हैं. तो इसी कड़ी में आज हम कुछ ऐसे ऐप्स के बारें में बताऐंगे जो आपको घर बैठे जॉब दिला सकते है.

Jobs Application

indeed

ऑनलाइन जॉब सर्च करने के मामले में का नाम सबसे ऊपर की ओर आता है लोकप्रिय जॉब सर्चिंग प्लेटफार्म इन डीड पर आप जॉब सर्चिंग करते वक्त आप कई फिल्टर्स और रुचि का इस्तेमाल भी कर सकते हैं इस ऐप पर नौकरी सर्च करते वक्त आपको अपनी करंट लोकेशन की अनुमति देनी होगी जिससे कि ये एप हमारे आसपास के जाॅब प्रोवाइडेशन को प्राथमिकता देता है इसे आप ईमेल आईडी पर भी लॉग इन कर सकते हैं और जॉब नोटिफिकेशन पा सकते हैं.

LinkedIn 

2002 में आया ये सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जॉब कन्जयूमर और प्रोवाइडर दोनों के लिहाज से काफी जाना माना प्लेटफॉर्म है.LinkedIn पर जॉब पाने के लिए सबसे पहले आपको अपनी प्रोफाइल बनानी पड़ती है प्रोफाइल में आपको कुछ बेसिक जानकारी मेंशन करनी होती है. इस एप्लीकेशन पर आप कई फिल्टर का यूज कर सर्च को कम भी कर सकते हैं.और तो और जॉब प्रोवाइडर ईमेल के माध्यम से आपको सीधे संपर्क भी कर सकते हैं.

Hirect

हायरेक्ट एप यूजर्स को घर बैठे बैठे ऑनलाइन माध्यम द्वारा जॉब सर्च करने की अनुमति देता है ये एप आपको लोकेशन, स्किल्स, फ्रेशर्स या एक्सपीरियंस के आधार पर जॉब प्रोवाइड कराता है हालांकि पहले इस एप का उपयोग बिजनेस के लिए किया गया था लेकिन अब इस एप्लीकेशन का विस्तार काफी मल्टीनेशनल कंपनियों के साथ हो गया है Hirect app में आप चैैट व वीडियो कॉल की सहायता से एक दूसरे से जुड़ सकते हैं.

Apna

ये अपना ऐप एक मल्टीहायरिंंग प्लेटफार्म है. जो विशेष रूप से कॉलेज स्टूडेंट्स व ग्रेजुएट छात्रों के लिए बनाया गया है. इस हायरिंग ऐप में आप काफी फिल्टर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये एप बड़े-बड़े शहरों के लोकेशन को एक्सेस करता है और उन्हीं लोकेशन के अनुसार जॉब भी शो करता है इस ऐप पर आपको अपनी प्रोफाइल बनानी होगी और उसके बाद आप जॉब अलर्ट पा सकेंगे. जॉब के साथ-साथ ये एप आपको इंटरव्यू टिप्स भी देता है.

यह भी पढ़ें- UPI Transactions: गलती से किसी अनजान खाते में पैसे हो जाएं ट्रांसफर,तो तुरंत ऐसे पाएं वापस, जानें

UPI Transactions: गलती से किसी अनजान खाते में पैसे हो जाएं ट्रांसफर,तो तुरंत ऐसे पाएं वापस, जानें

0

UPI Transactions: डिजिटलीकरण के इस दौर में यदि हम किसी को पैसे भेजना चाहते हैं तो हमें बैंक जाने की जरूरत नहीं पङती है अब हम यूपीआई यानी कि यूनाइटेड पेमेंट इंटरफ़ेस की सहायता से घर बैठे ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर सकते हैं यूपीआई ने ट्रांजैक्शन फ्रॉम होम की सुविधा तो दी है लेकिन जानकारी के अभाव होने के चलते कुछ यूजर पैसे भेजते वक्त जल्दबाजी में गलती कर देते हैं जिससे पैसा लक्षित व्यक्ति के पास पहुंचने के बजाय किसी और के पास पहुंच जाता है तो पदि आपका भी ऑनलाइन पेमेंट धोखे से किसी अन्य खाते में चला गया है तो वह वापस आ सकता है कैसे, आइऐ बताते हैं.

UPI Transactions

कानूनी तरीका (legal way)

यदि आपका पैसा गलत जगह ट्रांसफर हो गया है तो आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि पैसा वापस पाने के लिए कानूनी प्रक्रिया भी है यदि वह व्यक्ति आपके पैसे नहीं लौट आता है तो आप इस प्रक्रिया के अंतर्गत आप उस व्यक्ति खिलाफ मामला भी दर्ज कर सकते हैं रिजर्व बैंक के मानदंडों के अनुसार यदि मिस्टेक ट्रांजैक्शन में व्यक्ति आपके पैसे वापस करने से इनकार करता है तो यह एक कानूनी जुर्म है.

आरबीआई के दिशा निर्देशों के अनुसार (As per RBI guidelines)

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के नियमानुसार यदि धोखाधड़ी के चलते आपका बैलेंस किसी गलत व्यक्ति के बैंंक खाते में ट्रांसफर हो गया है तो संबंधित व्यक्ति का बैंक हर हाल में 48 घंटे के भीतर आपका पैसे वापस करने का जिम्मेदार होगा यदि बैंक इस मामले में सक्रियता नहीं दिखाता है तो यूजर http://Bankingombudsman.rbi.org.in वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन शिकायत कर सकते हैं दूसरी स्थिति में आप पत्राचार के माध्यम से भी बैंक को शिकायत दे सकते हैं लेकिन यह अनिवार्य है कि उस लेटर में आप को बैंक से जुड़ी जानकारी जैसे खाता संख्या खाता धारक का नाम IFSC कोड ट्रांजेक्‍शन की तारीख व ट्रांजेक्‍शन राशि उपलब्ध कराने होंगे.

यह भी पढ़ें- UPI Update: पेटीएम के जबरदस्त फीचर ने मचाया धमाल बिना इंटरनेट भी कर सकेंगे ट्रांजैक्शन

Xiaomi: गजब का है ये Air Purifier जहरीली हवा को खींच लंग्स को रखता है फिट

0

Air Purifier: भारत की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर काफी ज्यादा हो गया है सर्दियों में प्रदूषण स्तर काफी बढ़ जाता है दिल्ली की सड़कों पर तो अब खुली हवा में सांस लेना काफी दूभर सा हो गया है ऐसे में सबसे ज्यादा दिक्कत अस्थमा के मरीजों को होती है जिससे निपटारा पाने के लिए हम अपने घरों में एयर प्यूरीफायर लगाते हैं तो आज हम आपको ऐसे ही एयर प्यूरीफायर के बारे में बताएंगे जो काफी सस्ता और किफायती है.

Air Purifier

ये है खासियत (this is the specialty)

ये एयर प्यूरीफायर एमआई द्वारा बनाया गया है जिसमें आपको हेपा सेंटर भी मिल जाता है खास बात यह है कि इस एयर प्यूरीफायर में आपको हेपा फिल्टर के साथ दो अन्य फिल्टर भी मिल जाएंगे ये दो अन्य फिल्टर मिलकर थ्री लेयर प्रोडक्शन बनाते हैं जिससे कि हानिकारक बैक्टीरिया, वायरस, स्मोंकिंंग पार्टिकल्स बॉडी के अंदर प्रवेश करने से बच जाते हैं वास्तव में 3 layer प्रोटेक्शन ग्राहकों को काफी लुभा रहा है.

कौनसा है यह एयर प्यूरीफायर (Which is this air purifier)

इस डिवाइस का नाम Mi AC-m6-SC With HEPA Filter, Smart App & Voice Control Portable Room Air Purifier हैं इस वेलफेयर को आप ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से परचेस कर सकते हैं इसे एयर प्यूरीफायर की कीमत 12999 है हालांकि इस एयर प्यूरीफायर को खरीदने पर कंपनी 26% का डिस्काउंट ऑफर भी दे रही है कंपनी द्वारा 26% का डिस्काउंट ऑफर देने के बाद ये एयर प्यूरीफायर आपको सिर्फ 9499 में मिल जाता है सर्दियों के
इस डिमांडिंंग सीजन में इससे सस्ता एयर प्यूरीफायर आपको कहीं नहीं मिलेगा.

यह भी पढ़ें- Theft Smartphone: फोन चोरी होने पर मत घबराइऐ ये ऐप ढूंढ लेंगे आपका स्मार्टफोन

Xiaomi Mobiles: खरीदें रेडमी का ये फोन मिल रहा है 3000 से अधिक का बंपर डिस्काउंट

0

Redmi Smartphone: लोकप्रिय ब्रांड Xiaomi ने अपने वैरीअंट redmi note 11 pro plus में कटौती की है हैंडसेट इसी साल लॉन्च किया गया था इस redmi note 11 pro plus में 8GB रैम वाले हैंडसेट की कीमत में 2,000 व 6GB रैम वेरिएंट की कीमत में 1,000 की कटौती की गई है हालांकि यह डिवाइस 3 रैम वेरिएंट के साथ आता है और कंपनी ने इन तीनों वेरिएंट की कीमतों को घटाया है.

स्पेसिफिकेशन (Specification)

जैसा कि आपको शुरुआत में ही बताया गया है कि Xiaomi ने redmi note 11 pro plus को इसी साल लॉन्च किया था स्पेसिफिकेशंस के मामले में आपको 8GB रैम और 256gb तक इंटरनल स्टोरेज मिल जाता है हालांकि इस स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से 1TB तक बढ़ा सकते हैं इस डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर मिलता है इसमें एक्सटेंशन फीचर पर भी दिया गया है जिसकी सहायता से यूजर् +3GB रैम का फायदा उठा सकते है. इस मोबाइल की डिस्प्ले 6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मौजूद है.

बैटरी व कैमरा (battery and camera)

redmi note 11 pro plus में 5000 mAh की बैटरी दी गई है जो कि 67 W के चार्जर के साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है तस्वीरें कैप्चर करने के लिए इस डिवाइस में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 8Mp का अल्ट्रा वाइड कैमरा 2mp का मेक्रौ कैमरा और सेल्फी के लिए 16 एमपी का फ्रंट कैमरा मिल जाता है साथ ही 108 मेगापिक्सल कैमरा Samsung Hm2 सेंसर भी दिया गया है.

ये है डिस्काउंट ऑफर (This is discount offer)

redmi note 11 pro plus के 8GB रैम डिवाइस की कीमत में 2000 तथा redmi note 11 pro plus में 6GB रैम की कीमत में 1000 की कटौती की गई है एचडीएफसी बैंक क्रेडिट द्वारा इस हैंडसेट को खरीदने पर ₹1500 की छूट पा सकते हैं वहीं दूसरी और Xiaomi इस हैंडसेट पर ₹16500 का एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है ग्राहक Just mony पर ₹3000 का कैशबैक पा सकते हैं.

यह भी पढ़ें- Infinix New Series: धांसू एंट्री के साथ आया इंफीनिक्स का ये मोबाइल यूजर्स को बना रहा दीवाना

User Alert: 50 करोड़ व्हाट्सएप यूजर्स का नंबर खतरे में कहीं आप भी तो नहीं फंसे, जाने

0

Whatsapp Update: हममें से सभी स्मार्टफोन यूजर व्हाट्सएप का इस्तेमाल तो करते ही हैं फिलहाल व्हाट्सएप को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है वो ये कि व्हाट्सएप के करीब 50 करोड यूजर्स के फोन नंबर को बेचने के लिए ऑनलाइन डाल दिया गया है साइबर न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार हैकिंग कम्युनिटी फोरम पर एक एड डाला गया है जिसमें दावा किया गया है कि भारत, अमेरिका, ब्रिटेन, इटली, मिस्त्र, और सऊदी अरब देशों के करीब 50 करोड़ यूजर्स का मोबाइल नंबर बिक्री के लिए उपलब्ध है.

User Alert
alert user

सक्रिय उपयोगकर्ताओं का है ये नंबर (This number is of active users)

हैकिंग कम्युनिटी के फोरम के अनुसार उपभोक्ता ने दावा किया है कि बिकने वाले यह सभी नंबर मेटा प्लेटफार्म के व्हाट्सएप एप्लीकेशन से ही लिए गए हैं फिलहाल यह साफ नहीं हुआ है कि आखिर ये नंबर अपराधियों के हाथ तक कैसे पहुंचे, उपभोक्ता ने बताया कि इन डाटा को इकट्ठा करने के लिए एक रणनीति के तहत काफी मशक्कत की गई है.

फिशिंग अटैक के लिए होता है डाटा का यूज (Data is used for phishing attacks)

रिपोर्ट के अनुसार साइबर अपराधी डाटा का इस्तेमाल फिशिंग अटैक के लिए करते हैं लेकिन कम्युनिटी के फोरम पर कास्ट एड के मुताबिक लीक नंबर की संख्या में 4.5 करोड़ मिस्त्र के 3.5 करोड़ इटली के 3.2 करोड़ अमेरिका के 2.9 करोड सऊदी अरब के 2 करोड़ तर्की के, दो करोड़ फ्रांस के, 1.1 करोड़ बिट्रेेन और एक करोङ से भी ज्यादा रूसी यूजर्स के मोबाइल नंबर मौजूद हैं.

किस देश के नंबर का कितना पैसा (How much money for which country’s number)

हैकिंंग कम्यूनिटी की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी युजर्स के डाटा को 5,71,690 में बेचा जा रहा है बिट्रेन के युजर्स के डाटा को लगभग 2,04,175 एवं जर्मनी के यूजर्स के फोन नंबर को 1,63,340 करोड रुपए में बेचा जा रहा है हालांकि अनुमान ये है कि लगभग 50 करोड़ यूजर्स के डेटाबेस को व्हाट्सएप की टर्म एंड सर्विस के उल्लंघन द्वारा लिया गया है.

यह भी पढ़ें- Theft Smartphone: फोन चोरी होने पर मत होइए परेशान ये ऐप ढूंढ लेंगे आपका स्मार्टफोन

Theft Smartphone: फोन चोरी होने पर मत घबराइऐ ये ऐप ढूंढ लेंगे आपका स्मार्टफोन

0

अक्सर हमारा स्मार्टफोन खो जाने या चोरी हो जाने पर हम यही सोचते हैं कि किसी भी तरह से हमारा फोन मिल जाए. फोन में हम अपने बहुत से जरूरी काम भी करते हैं लेकिन जब अचानक हमारा मोबाइल फोन चोरी, या गुम हो जाता है तो हम अपने फोन के आईएमईआई नंबर को ट्रेस करते हैं हालांकि भारत सरकार ने भी इसके लिए पोर्टल बनाया है जो गुम हुए फोन को ट्रैक करता है लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे एप्स के बारे में बताएंगे जो आपके फोन पर खो जाने पर आसानी से आपके फोन को ट्रैक कर पाएंगे.

theft smartphone

Where My Droid

इस फंक्शन की सहायता से आप फोन को ट्रैक कर सकते हैं और जीपीएस की मदद से आप अपने फोन की ऑनलाइन लोकेशन पा सकते हैं यदि यूजिंग के दौरान आपके स्मार्टफोन की बैटरी डाउन होती है तो उसका पता भी आप इस ऐप से लगा सकते हैं वहीं फोन और स्टोरेज कार्ड के डाटा को भी आप इस एप्लीकेशन की सहायता से उड़ा सकते हैं.

Google Find My Device

यदि आप एंड्रॉयड यूजर हैं तो आपके फोन गुम हो जाने की स्थिति में गूगल का यह एप्लीकेशन आपकी काफी मदद कर सकता है आपके मोबाइल को ढूंढने के साथ-साथ इस ऐप्लिकेशन की मदद से आप अपने मोबाइल पर साउंड प्ले कर सकते हैं अपना स्मार्टफोन लॉक कर सकते हैं और संबंधित डाटा भी उङा सकते हैं साथ ही इसकी सहायता से आप अपने मोबाइल की स्क्रीन पर मैसेज भी छोङ सकते है यदि आपका मोबाइल किसी भले आदमी के पास होगा तो ये मैसेज आपको उस आदमी तक पहुंचा सकता हैं.

My Droid

इस एप्लीकेशन को आप एक तरह से इन्वेस्टिगेटर भी कह सकते हैं क्योंकि आपके फोन चोरी हो जाने की स्थिति में यह तुरंत लुकआउट नोटिस जारी कर देता है यदि आपके मोबाइल के साथ कोई छेड़खानी भी कर रहा होता है तो ऐसे में ये एप्लीकेशन आपके ईमेल पर तुरंत अलर्ट भेजता है वहीं इस ऐप की सहायता से आपको अपने फोन की लास्ट लोकेशन भी मिल जाएगी.


यह भी पढ़ें- सावधान : WhatsApp चलाते वक्त कभी ना करें ये गलतियां नहीं तो हो सकती है जेल, जानें

खुशखबरी: यूपी सरकार की ये स्कीम देगी हजारों मेडिकल छात्रों को नौकरियां, मरीजों को भी मिलेगी सहूलियत

0

Uttar pradesh: उत्तर प्रदेश सरकार के नए कार्यकाल को 1 वर्ष पूर्ण होने जा रहा है सरकार लगातार मेडिकल के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव कर रही है यूपी सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने हाल ही में बताया कि आने वाले समय में उत्तर प्रदेश में कई मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे जिससे कि हजारों मेडिकल हजारों मेडिकल स्टूडेंट्स को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे साथ ही मरीजों को इलाज के लिए दूर-दूर तक भटकना नहीं पड़ेगा तो आइए जानते हैं इस स्कीम के बारे में-

यह है प्लान (this is the plan)

उत्तर प्रदेश सरकार में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने बताया कि जल्द ही प्रदेश के प्रत्येक जिले में एक मेडिकल कॉलेज खोलने का प्लान है जिससे कि बेरोजगार रहे डॉक्टर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, नर्स व कर्मचारियों के लिए नौकरी के सुअवसर मिलेंगे साथ ही इससे मरीजों को इलाज के लिए दूसरे बड़े-बड़े शहरों का सफर तय नहीं करना पड़ेगा और मरीजों को भी बेहतर इलाज मिल सकेगा.

45 हजार से ज्यादा निकलेंगी रिक्तियां (More than 45 thousand vacancies will come out)

रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश में 45,000 से ज्यादा मेडिकल स्टूडेंट्स को नियुक्त किया जाएगा इन 45,000 में से 10,042 सुपर स्पेशलिस्ट पदों का सृजन किया गया है जिसमें 1,256 फैकल्टी और 8,786 नर्स तथा लिपिक संंवर्ग के पदों को चिन्हित किया गया है वहीं लोहिया संस्थान में 3,862 पद स्वीकार किए गए हैं जिससे 3,059 गैैर शैक्षणिक तथा 803 शैक्षणिक चरणबद्ध तरीके से भर्तियां की जाएंगी.

यह भी पढें- Carrer tips: ग्रेजुएशन के बाद करें यह कोर्स जॉब की नहीं है कमी

Infinix New Series: धांसू एंट्री के साथ आया इंफीनिक्स का ये मोबाइल यूजर्स को बना रहा दीवाना

0

Infinix Smartphone: फेमस ब्रांंड इंफीनिक्स ने हाल ही में Infinix Hot 20 सीरीज को लॉन्च किया है जिसमें Infinix Hot 20 Play और Infinix Hot 20 5G शामिल हैं यूं तो हालिया लांच दोनों ही स्मार्ट फोन में फीचर्स एक से बढ़कर एक है लेकिन यहां हम बात कर रहे हैं Infinix Hot 20 5G की, जोकि लॉन्च होते ही बाजार में गजब ढा रहा है यह हैंडसेट चीन के ट्रांससियन होल्डिंग्स ब्रांड वाले स्मार्टफोन मीडियाटेक के एस ओजिंग द्वारा संचालित है तो चलिए विस्तार से जानते हैं इंफीनिक्स के नए नवेले मोबाइल के बारे में-

Infinix Hot 20 5G
Infinix Hot 20 5G

स्पेसिफिकेशंस (specification)

Infinix Hot 20 5G स्मार्टफोन एंड्राइड 12 बेस्ड XOS 10.6 पर रन करता है इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है यह फोन 6mm मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 SoC द्वारा संचालित है जोकि 4GB LPDDR4x रैम के साथ आता है साथ ही इस मोबाइल में गेमिंग के दौरान थर्मल मैनेजमेंट को कंट्रोल करने के लिए कूलिंग टेक्नोलॉजी भी दी गई है कंपनी का दावा है कि इस ब्रीथिंग टेक्नोलॉजी की सहायता से चिपसेट की गर्मी को 1 मिनट में 3 डिग्री तक कम किया जा सकता है.

Infinix Hot 20 5G के बैटरी व स्टोरेज (battery and storage)

इस Infinix Hot 20 5G हैंडसेट में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि 18 वाट क्युक चार्जिंग सपोर्ट करती है कंपनी के दावे के अनुसार एक बार फुल चार्ज होने पर यह बैटरी एक 11 घंटे की गेमिंग व 120 घंटे का म्यूजिक प्ले बैक टाइम देती है वहीं स्टोरेज की बात करें तो इस डिवाइस में 64GB ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया गया है जिसको माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है.

Infinix Hot 20 5G के कैमरे के बारे में (about camera)

Infinix Hot 20 5G में फोटोग्राफी के लिए प्राइमरी सेंसर कैमरा 50 मेगापिक्सल का दिया गया है वहीं सेल्फी के लिए फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है इस हैंडसेट में डबल एलईडी फ्लैश के साथ एआई सपोर्टेड डबल रीयर कैमरा सेटअप भी मौजूद है.

कीमत और उपलब्धता (Price and Availability)

Infinix Hot 20 5G की कीमत 11,999 रखी गई है ये स्मार्टफोन 9 दिसंबर से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.


यह भी पढें- Infinix Smartphone: इंफीनिक्स के इस फोन ने लॉन्च होते ही बाजार में मचाया धमाल, जानें

सावधान : WhatsApp चलाते वक्त कभी ना करें ये गलतियां नहीं तो हो सकती है जेल, जानें

0

WhatsApp Alert: आज के समय में जिस व्यक्ति के हाथ एंड्राइड मोबाइल है वो Whatsapp का उपयोग ना करता हो ऐसा हो नहीं सकता. हर एक व्यक्ति के लिए व्हाट्सएप बहुत जरुरी हो गया है .इसके माध्यम से लोग एक दूसरे को वीडियो, चैट और डॉक्यूमेंट्स शेयर करते हैं इसलिए ये सभी के लिए अनिवार्य बन गया है.

लेकिन आपको आज हम ऐसी बातें बताने वाले हैं जो आप कभी Whatsapp पर भूल से भी कर देंगे तो आपको जेल जाना पड़ सकता है.तो चलिए करते हैं शुरू.

आप व्हाट्सएप यूजर्स हैं तो जाहिर है कि फिर कुछ लोगों के साथ ग्रुप में भी जुड़े होंगे. यह ग्रुप किसी समुदाय, जाति, सरकारी व गैरसरकारी विभाग और राजनीतिक पार्टी के भी हो सकते हैं. अगर आप किसी भी इसमें से किसी भी ग्रुप में एड हैं तो नीचे लिखी बातों को ध्यान से पढ़ें.

WhatsApp Update(WhatsApp Alert)
#image_title

ग्रुप की जानें पूरी डिटेल

अगर आप किसी व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ रहे हैं, तो आपके लिए जरूरी है कि आप जान लें कि ये ग्रुप किस तरह का है. अगर ग्रुप गलत या इसमें कोई गलत एक्टिविटी हो रही है. तो तुरंत इस ग्रुप से आप हट सकते हैं.

आप व्हाट्सएप की प्राइवेसी सेटिंग्स में जाकर ग्रुप इनवाइट सिस्टम के जरिए ये तय कर सकते हैं कि आपको कौन से ग्रुप में जुड़ना है कौन से ग्रुप में नहीं जुड़ना है.

हो सकता है एक्शन

अगर आप किसी ऐसे ग्रुप में जुड़े हैं, जहां पर कोई संदिग्ध पोस्ट, संदिग्ध वीडियो आदि शेयर हो रही है. तो आप इसकी सूचना पुलिस को दे दें. ताकि आप किसी दिक्कत में न पड़े.

गलत चीजों को शेयर करने से बनाएं दूरी

अगर आप किसी ग्रुप में हैं, तो आपकी ये जिम्मेदारी बनती है कि आपको ग्रुप में कुछ ऐसा शेयर नहीं करना है, जिससे दंगे भड़के, किसी की धार्मिक भावना आहत हो या किसी लड़की को आप गलत मैसेज करते हैं आदि. अगर आप ऐसा करते हैं तो आपके खिलाफ शिकायत हो सकती है, और आपको जेल तक हो सकती है. और सोशल मीडिया एक्ट तहत आप पर एक्शन हो सकता है.

ये भी पढ़ें : Youtube यूजर्स को देने वाला है जोर का झटका,अब free नहीं मिलेगी ये सुविधा,जानें