Home Blog Page 1036

सावधान : भूलकर भी इस Code Number से आने वाली कॉल ना उठाएं कभी ,नहीं तो लूट जाएंगे आप,पढ़ें पूरी जानकारी

0

भारत के लोगों में सायबर फ्रॉड के प्रति कम जागरूकता की वजह से अब विदेशी सायबर अपराधी भी भारत में लोगों के साथ ऑनलाइन ठगी या सायबर अपराध आसानी से कर लेते है . ये सायबर अपराधी भारत के लोगों से ठगी और ब्लैकमेलिंग तो करते ही हैं साथ साथ लोगों की गोपनीय जानकारी भी चुरा लेते हैं. एक रिपोर्ट के अनुसर +92 नंबर से आने वाली कॉल और मैसेज करने वाले पाकिस्तानी इनमें पहले नंबर पर आते हैं. लेकिन चिंता की बात ये है कि अब +99 कोड नंबर(code number) वाले अन्य देश के इस सायबर क्राइम में शामिल हो रहे हैं.

smartphone(Code Number)
smartphone

+99 कोड वाले देशों की लिस्ट

आपको बता दें कि 9 नंबर से शुरू होने वाले कोड अधिकतर ​साउथ एशियन देशों के हैं.लेकिन +99 कोड के बारे में एक तथ्य ये है कि दो नंबर वाला यह कोड किसी एक देश का नहीं है बल्कि ऐसे कई देशों का है. इन देशों के मोबाइल नंबर की शुरूआत +99 से तो होती है लेकिन भिन्नता बनाए रखने के लिए ये 99 से आगे एक और एक्स्ट्रा डिजीट का उपयोग करते हैं जो इन्हें दूसरे से अलग बनाती है.

+99 के कोड वाले देशों की लिस्ट
+992 – Tajikistan
+993 – Turkmenistan
+994 – Azerbaijan
+995 – Georgia
+995 34 – South Ossetia
+995 44 – Abkhazia
+996 – Kyrgyzstan
+998 – Uzbekistan

इनसे बचने के लिए क्या करें

अगर आपको +92 (पाकिस्तान) या +99 कोड से
वाट्स एप कॉल,ऑडियो कॉल, आए तो उसे बिल्कुल ना उठाएं , ना उन्हें कॉल बैक करें बल्कि उन्हें तुरंत ब्लॉक कर दे क्योंकी इन नंबर से बात करना आपके लिए बहुत बुरा साबित हो सकता है.

सुंदर फोटो को देखकर बचें

कई बार जिस नंबर से कॉल आती है उसके प्रोफाइल पिक्चर पर कोई अटरेक्टिव और सुंदर महिला की फोटो लगी होती है. आप भावुक होकर उसे रिप्लाई में ‘Hello Dear’ या ‘who are you ? ना कहें. बल्कि उसे इग्नोर करने के साथ ही उस नंबर को ब्लॉक कर दें.

यहां करें रिपोर्ट

अगर सोशल मीडिया पर आप को कोई परेशान करे तो इंस्टाग्राम की शिकायत अधिकारी Spoorthi Priya हैं. इन्हें सीधे FBGOIndia@fb.com पर मेल करके इन्हें पूरे मामले के बारे में बताया जा सकता है. इसी तरह व्हाट्सऐप चलाने वाले आईफोन यूजर – iphone_web@support.whatsapp.com और एंडरॉयड स्मार्टफोन यूजर – android_web@support.whatsapp.com पर मेल करते हुए अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं. इसके अलावा अगर आप स्पूर्ति प्रिया को पत्र भेजना चाहते हैं तो इनका पता है – 216 Okhla Industrial Estate, Phase III, New Delhi – 110020

ये भी पढ़े : ये भी पढ़ें: आने वाले समय में क्या स्मार्टफोन हो जाएंगे बंद,Nokia के सीईओ ने किया बड़ा दावा

ध्यान दें : गलती से किसी दूसरे Bank Account में कभी चलें जाएं पैसे,तो कैसे पाएं वापस,जानें

0

Bank Account: अमूमन लोगों के साथ ऐसा कई बार हो जाता है कि वो ऑनलाइन तरीके पैसा किसी और को भेजते हैं और वो चला और किसी के पास जाता है. फिर पैसा वापसी के लिए उन्हें परेशान होना पड़ता है.और कई बार उन्हें वापस भी नहीं मिलता. लेकिन अब इस जानकारी को पढ़ने के बाद आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. तो चलिए हम बताते हैं कि कैसे गलती से दूसरे के खाते में गए अपने पैसे को आप वापस पा सकते हैं.

Bank Accounts
Bank Accounts

ऐसे वापस मिलेगा पैसा

  • सबसे पहले गलत खाते में पैसे ट्रांसफर का पता चलने चलने पर इसकी जानकारी तुरंत अपने बैंक को दें.
  • इसके अलावा कस्टमर केयर को फोन करें और उन्हें पूरी जानकारी दें.
  • बैंक आपसे अगर ई-मेल पर सारी जानकारी मांगे तो उसमें इस गलती से हुए ट्रांजेक्शन की पूरी जानकारी दें.
  • ट्रांजेक्शन की तारीख और समय, अपना अकाउंट नंबर और जिस खाते में गलती से पैसे ट्रांसफर हुए हैं, इसकी विस्तृत जानकारी दें.
  • आप अपने बैंक से यह पता कर सकते हैं कि किस शहर की किस ब्रांच के किस अकाउंट में पैसा ट्रांसफर हुआ है.
  • इसके बाद बैंक उस व्‍यक्ति के बैंक को सूचना देगा, जिसके खाते में गलती से पैसा ट्रांसफर हो गया है.
  • इसके बाद बैंक उस व्‍यक्ति से गलत ट्रांसफर हुए पैसा को वापस करने की अनुमति मांगेगा.

कितना लगेगा समय

  • वैसे तो इस पूरी प्रक्रिया के बाद तुरंत आपको पैसे वापस मिल सकते हैं.
  • कई बार इस तरह के मामलों के निपटारे में 2 महीने तक का समय भी लग सकता है.

अंतिम विकल्प है ये

इसके अलावा आप कानून का सहारा भी ले सकते हैं. अगर वह व्यक्ति जिसके खाते में गलती से पैसा ट्रांसफर हुआ है, वो लौटाने से इनकार करता है तो उसके खिलाफ कोर्ट में केस भी दर्ज कर सकते हैं. पैसा वापस न करने की स्थिति में यह अधिकार रिजर्व बैंक नियमों के उल्लंघन के संदर्भ में होता है.

गौरतलब है कि RBI ने भी बैंकों को निर्देश दिए हैं कि अगर गलती से पैसे किसी दूसरे के खाते में जमा हो जाते हैं तो आपके बैंक को जल्द से जल्द कदम उठाना होगा.

ये भी पढ़ें : Business Idea: घर बैठे अपने मोबाईल से कैसे आप कमा सकते हैं खूब पैसा,जानें जबरदस्त बिजनेस आइडिया

Skin Care: न्यू ईयर पार्टी में जाने से पहले लगाएं अदरक का रस, चेहरे पर आएगा गुलाबी निखार,जानें लगाने का तरीका

Skin Care: अगर आप भी न्यू ईयर पार्टी का प्लान बना रहीं हैं.तो उसे अटेंड करने से पहले आपको अदरक का रस चेहरे पर लगाना चाहिए.अदरक का रस लगाने से न केवल आपके चेहरे की फाइन लाइन कम होगी.बल्कि आपके चेहरे पर निखार भी आएगा.वैसे तो अक्सर हम सर्दी जुकाम से बचने से लिए अदरक के रस का इस्तेमाल करते हैं.

लेकिन इसका रस आपकी स्किन प्रॉब्लम को दूर करता है साथ ही चेहरे पर गजब का निखार लाता है.तो ऐसे में अगर आप भी किसी भी पार्टी में जाने का प्लान कर रहीं हैं तो इसे अपने चेहरे पर जरूर लगाएं.चलिए आपको बताते हैं कि, आप इसे कैसे अपने चेहरे पर लगा सकती हैं

Ginger for face(Skin Care:)
Ginger for face

अदरक के रस को कैसे लगाएं ?

अदरक और गुलाबजल

अपनी स्किन पर निखार पाने के लिए आपको इसके रस को गुलाबजल के साथ मिलाकर लगाना चाहिए.इस मिश्रण को आप कम से कम 20 मिनट के लिए अपने चेहरे पर लगाकर छोड़ दें.ये आपकी त्वचा की खोई शाइन को वापस लाएगा.

अदरक और शहद

अदरक के रस में आप शहद मिलाकर भी लगा सकती हैं.शहद और अदरक का रस आपकी स्किन को टोन करेगा, और आपकी झुर्रियों को कम करने का काम करेगा.इससे आपके चेहरे की टैनिंग भी हटती है.

अदरक और हल्दी

अदरक के रस में हल्दी मिलाकर भी आप लगा सकती हैं. इस रस को आप धीरे धीरे अपनी स्किन पर रगड़ें.इसे लगाने से आपका चेहरा अंदर से क्लीन होता है. ये आपकी डेड स्किन को हील भी करता है.

अदरक और नींबू का रस

वहीं आप अदरक के रस में नींबू लगा सकती हैं.इस फेस मास्क में आप शहद भी मिला सकती हैं.एक फेस मास्क को कम से कम हफ्ते में एक बार जरूर अपनी स्किन पर अप्लाई करें.इससे आपके चेहरे की स्किन लूज नहीं होती.ये उपाय बहुत ही ज्यादा कारगर है.

Disclaimer – इस लेख में बताएं गए घरेलू नुस्खों को bloogistan दावा नहीं करता है. इसका इस्तेमाल करने से पहले एक्सपर्ट का सलाह जरूर लें.

ये भी पढ़ें :Genetic Diabetes: अब नहीं होगी जेनिटिक डायबिटीज, अगर इन जरूरी बातों का रखेंगे ख्याल,जानें

Period Pain: पीरियड में होने वाले पेन से मिलेगा छुटकारा, अगर इन फूड्स को डाइट में करेंगे शामिल, जानें

Period Pain: महिलाओं को पीरियड के दौरान होने वाला दर्द असहनीय होता है.कई बार ये क्रैंप इतने ज्यादा होते हैं कि किसी भी काम में मन नहीं लगता.इतना ही नहीं कुछ लोगों को तो इस दौरान उल्टी और फीवर तक आ जाता है.लेकिन पीरियड के दौरान होने वाले दर्द से आपको राहत मिल सकती है अगर आप अपने खान पान में कुछ बदलाव कर लें.

कुछ फूड्स ऐसे हैं जो आपको इस असहनीय दर्द से राहत दिलाने में मदद करेंगे.इस दौरान आपको अपनी डाइट में कुछ ऐसे फूड्स को शामिल करना चाहिए, जिनसे आपकी मसल्स रिलैक्स हों.तो चलिए जानते हैं कौन से वो फूड्स हैं जिन्हें आप अपनी डाइट में शामिल कर सकती हैं.

Period pain
Period pain

अदरक से नहीं होगी ब्लोटिंग

पीरियड के दौरान ज्यादातर महिलाओं को ब्लोटिंग की समस्या होती है.लेकिन इस दौरान अदरक का सेवन आपको इस परेशानी से निजात दिलाएगा. अदरक में एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं. इससे दर्द कम होता है और सूजन से भी राहत मिलती है.

चॉकलेट देगी दर्द से राहत

जी हां सही सुना आपने. आप पीरियड में होने वाले दर्द के दौरान चॉकलेट को खा सकती हैं.चॉकलेट मैग्नीशियम का एक बेहतरीन सोर्स मानी जाती है.जो आपकी मसल्स को रिलैक्स करेगी.वहीं चॉकलेट से आपके शरीर में डोपामाइन का लेवल बढ़ता है, जिससे आपका मूड अच्छा रहता है.आपको इस दौरान 70 फीसदी कोको पाउडर से बनी चॉकलेट को खाना चाहिए.

हल्दी है उपयोगी

पीरियड के दौरान आप हल्दी का उपयोग कर सकती हैं. हल्दी का दूध आप पी सकती हैं. हल्दी में करक्यूमिन होता है जो पीरियड्स में होने वाले दर्द, और PMS के लक्षणों से हमें बचाता है.

हरी पत्तेदार सब्जियों का करें सेवन

महिलाओं को डॉक्टर सलाह देते हैं कि उन्हें हरी सब्जियों का सेवन करना चाहिए.अगर पीरियड में होने वाले क्रैंप से छुटकारा चाहती हैं तो आपको पत्तेदार सब्जियों को अपनी डाइट में शामिल करना चाहिए.हरी पत्तेदार सब्जियों में आयरन और फाइबर भरपूर होता है.जिससे सूजन कम होती है और दर्द में राहत मिलती है.

अखरोट है फायदेमंद

अखरोट में ओमेगा 3 फैटी एसिड और फाइबर प्रचुर मात्रा में मौजूद होते हैं.इसलिए अखरोट का सेवन पीरियड्स के दौरान जरूर करना चाहिए.आप अखरोट को स्नैक्स की तरह अपनी डाइट में शामिल कर सकती हैं.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें.

ये भी पढ़ें :जिम में ज्यादा पसीना बहाने के बाद क्यों होता है सिरदर्द ? जानें कारण

हो जाएं सतर्क! सरकार करने जा रही Ration card निरस्त, लिस्ट में कहीं आप भी तो नहीं?,जानें पूरी डिटेल

0

Ration card: ये खबर आप से सीधे जुड़ी हुई है,लाखों लोग राशन कार्ड के जरिए अपने घर का राशन लेते हैं.लेकिन अब राशन कार्ड को लेकर सरकार की नई गाइडलाइन आई है, जो आपको परेशानी में डाल सकती है.सरकार ऐसे लोगों के राशन कार्ड को निरस्त करने जा रही है, जिन्होंने उसका इस्तेमाल एक साल से नहीं किया है.देश की राजधानी दिल्ली में राशन कार्ड (Ration Card) को लेकर सरकार ने नए निर्देश जारी किए हैं.इसके लिए खाद्य विभाग ने पूरा प्लान तैयार किया है. तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला

Ration card
Ration card

किनके होंगे राशन कार्ड निरस्त ?

  • कई लोग ऐसे हैं जो राशन कार्ड का उपयोग नहीं कर रहे हैं, उन्होंने एक साल से राशन नहीं लिया है… वहीं कई लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने साल में एक या दो बार ही राशन लिया है. ऐसे लोगों का भी डाटा सरकार की तरफ से तैयार किया जा रहा है.
  • सभी जिला सर्कल अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि, वो घर-घर जाकर राशन कार्ड का वेरिफिकेशन करें और सरकार को रिपोर्ट भेजें. सरकार ऐसा इसलिए कर रही है ताकि वो उन लोगों को लाभ पहुंचा सके जो वाकई पात्र हैं.
  • खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारी लोगों से राशन नहीं लेने की वजह पूछेंगे. अगर वजह सही पाई गई, तो नाम नहीं काटा जाएगा, लेकिन अगर उन्हें किसी भी तरह की शंका हुई या गड़बड़ी मिली तो राशन कार्ड को निरस्त कर दिया जाएगा.
  • आयोग की ओर से एक जारी आदेश में कहा गया है कि, सितंबर 2021 से लेकर अक्टूबर 2022 के दौरान जिन लोगों ने राशन नहीं लिया है. उनके घर पर जाकर अधिकारी सत्यापन करें.
  • वहीं लंबे समय से नए राशन कार्ड जारी नहीं किए जा रहे हैं.दिल्ली में सरकार की मानें तो राशन का कोटा फुल हो चुका है.इसलिए राशन कार्ड जारी नहीं किए जा रहे हैं.
  • इन वजह से सरकार ने इस तरह के कदम उठाए हैं कि, जो लोग राशन कार्ड का इस्तेमाल लंबे समय से नहीं कर रहे हैं या कोई अनियमितता है ऐसे कार्ड धारकों का कार्ड निरस्त कर दिया जाए.

ये भी पढ़ें:मात्र 70 रुपए में LIC दे रही है लखपति बनने का मौका,इस बेहतरीन स्किम में करें निवेश,पढ़ें डिटेल

मात्र 70 रुपए में LIC दे रही है लखपति बनने का मौका,इस बेहतरीन स्किम में करें निवेश,पढ़ें डिटेल

0

LIC: अमीर बनना तो हर किसी की चाहत होती है .सरकार आपके लिए एक बढ़िया मौका लाई है.जी हां आप कम निवेश में लखपति बन सकते हैं.अगर आप अपने आने वाले आर्थिक भविष्य को लेकर चिंतित हैं,तो ये स्कीम आपके लिए है.आज हम सरकार की एक ऐसी स्कीम के बारे में बात कर रहे हैं जिसमें रोजाना 70 रुपये लगाकर लाखों रुपये पाए जा सकते हैं.तो चलिए अमीर बनने की इस सरकारी योजना के बारे में आपको बताते हैं.

LIC
LIC

LIC ने लॉन्च की ये धांसू स्कीम

एलआईसी नया प्रीमियम इंडाउमेंट प्लान (New Premium Endowment) निवेशकों के लिए लाई है.ये स्कीम आपके भविष्य को देखते हुए बनाई गई है.LIC के ये स्कीम छोटे निवेश में बड़े रिटर्न का वादा करती है. LIC की यह योजना आपके कर्ज का बकाया, बच्चों के शिक्षा की आर्थिक मदद और भविष्य की जरूरतों को पूरा करती है. इसके अलावा, इसमें टैक्स बेनेफिट (Tax Benefits) और बीमा कवर (Bima Cover) की भी सुविधा दी गई है.

किन लोगों के लिए स्कीम

  • LIC के मुताबिक जिनकी उम्र 8 से 55 के बीच है वो इस स्कीम में अप्लाई कर सकते हैं
  • वहीं पॉलिसी का टर्म 12 से 35 साल के लिए है
  • इसमें कम से कम सम एश्योर्ड 1 रुपये है, जबकि अधिकतम की कोई लिमिट नहीं है.
  • इस स्कीम को अगर 18 से 35 साल के बीच का कोई शख्स लेता है तो उसे रोजाना करीब 70 रुपये यानी सालाना निवेश 26,534 करना होगा.ऐसा करने पर उसे 10 लाख रुपये का सम एश्योर्ड मिलेगा.
  • वहीं दूसरे साल में ये प्रीमियम 25962 हो जाएगी. यानी मैच्योरिटी पर आप 48 लाख रुपये हासिल कर सकते हैं.
  • ये धांसू स्कीम आप किसी भी नजदीकी LIC ऑफिस जाकर ले सकते हैं. LIC ऑफिस में इस योजना की आपको संपूर्ण जानकारी मिल जाएगी.इस स्कीम में आप अपने मन मुताबिक निवेश कर सकते हैं

ये भी पढ़ें:SBI Marriage Loan: बैंक कराएगा अब आपकी बेटी की शादी,घर बैठे मिलेगा पैसा,जानें

Makeup Remover: अगर आप भी इन नेचुरल चीजों का करेंगी इस्तेमाल, चुटकियों में हटाएगा मेकअप,जानें

0

Makeup Remove on face: आज के समय में चेहरे पर मेकअप लगाना हर कोई को पसंद है. इन्हें साफ करने और हटाने के लिए मेकअप रिमूवर का इस्तेमाल करते हैं लेकिन कई बार मेकअप रिमूवर हमारे चेहरे को नुकसान पहुंचाते हैं. ऐसे में आप चाहे तो नेचुरल चीजों के जरिए भी मेकअप हटा सकती हैं. इससे चेहरे से मेकअप भी हटता है और त्वचा भी हाईड्रेट हो जाती है और आपकी त्वचा बिलकुल साफ रहती है. तो चलिए जानते हैं कौन सी नेचुरल चीजें मेकअप रिमूवर के तौर पर इस्तेमाल की जा सकती हैं.


जैतून का तेल


जैतून का तेल प्रकृति औषधियों से भरपूर होता है. यह मेकअप रिमूवर के लिए सबसे बेस्ट नुस्खा है. आप जैतून के तेल में गुलाब जल को मिलाकर होममेड मेकअप रिमूवर तैयार कर सकती हैं. इससे पूरा मेकअप आसानी से साफ हो जाता है. यह सेंसिटिव और ड्राई स्किन के लिए ये बिल्कुल परफेक्ट है.


एलोवेरा जेल


एलोवेरा जेल को चेहरे के मेकअप को उतारने में इस्तेमाल किया जाता हैं. आंख और आसपास के हिस्से के मेकअप को साफ करने के लिए एलोवेरा जेल में बादाम का तेल मिलाकर रख लें. ये मेकअप हटाने का काफी सुरक्षित माना जाता है.


बेबी ऑयल


बच्चों की बहुत ही नाजुक त्वचा के लिए तैयार बेबी ऑयल का इस्तेमाल मेकअप रिमूवर के तौर पर आप कर सकती हैं. ये तरीका सामान्य से हटकर है लेकिन कारगर है. पलकों के ऊपर लगे मस्कारे को साफ करने के लिए बेबी ऑयल को आराम से इस्तेमाल में लाया जा सकता है.


नारियल तेल


नारियल तेल में कई गुण पाएं जाते हैं. इसे मेकअप हटाने में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. आप इसे चेहरे पर लगाकर अपना मेकअप उतर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Kesar kheer Recipe: साधारण चावल के खीर ऊब गया है मन तो, ट्राई करें ये केसर चावल ,तारीफ करते नहीं थकेंगे,जानें रेसिपी

ये भी पढ़ें: आने वाले समय में क्या स्मार्टफोन हो जाएंगे बंद,Nokia के सीईओ ने किया बड़ा दावा

0

अगर हम ध्यान आज से 20 वर्ष पहले अगर जाएं तो पाते हैं कि इन 2 दशकों में तकनीकी क्रांति ने दुनिया को बहुत बदल दिया है. विशेष तौर पर स्मार्टफोन्स ने हमारी जिंदगी पर गहरी छाप छोड़ी है. आज समय ऐसा आ गया है कि ज्यादातर लोग स्मार्टफोन के बिना बहुत सारे कामों की कल्पना नहीं कर सकते. वो जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है. लेकिन जिस तेजी से स्मार्टफोन ने लोगों की जिंदगी बदला है वो अब उतनी ही तेजी से इतिहास भी बन सकता है. टेक्नोलॉजी की बढ़ती रफ्तार स्मार्टफोन्स को भी पीछे छोड़ते हुए आगे बढ़ जाएगी.

Smartphone
Smartphone

Nokia के सीईओ ने किया ये दावा

स्मार्टफोन इतिहास बन जाएंगे ये दावा Nokia कंपनी के सीईओ Pekka Lundmark ने किया है. Nokia के सीईओ का कहना है कि साल 2030 तक 6G टेक्नोलॉजी की शुरुआत हो चुकी होगी लेकिन तब तक स्मार्टफोन कॉमन इंटरफेस नहीं रह जाएंगे.

दावोस में चल रहे वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में Pekka ने कहा कि अगर कमर्शियल मार्केट की बात करें तो साल 2030 तक 6G टेक्नोलॉजी दुनिया के कई हिस्सों में देखने को मिल सकती है. 6G के आने से पहले ही लोग स्मार्टफोन की तुलना में स्मार्ट ग्लासेस और दूसरे ऐसे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने लगेंगे. तब तक, हम जिन स्मार्टफोन्स का इस्तेमाल कर रहे हैं, वो सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले इंटरफेस नहीं रह जाएंगे. इनमें से कई चीजें हमारे शरीर में सीधे तौर पर देखने को मिल जाएगी.

Nokia के सीईओ ने ये नहीं बताया कि वे किस डिवाइस के बारे में बात कर रहे थे लेकिन आशंका जताई जा रही है कि Pekka का इशारा दुनिया के सबसे लोकप्रिय बिजनेसमैन इलॉन मस्क की न्यूरालिंक कंपनी की तरफ था. बता दें कि मंगल ग्रह पर इंसानी बस्ती बसाने का ख्वाब देखने वाले और हाई क्वालिटी प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार बनाने वाले इलॉन मस्क इंसानी दिमाग के साथ भी प्रयोग करना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें : Beauty Tips: इन घरेलू नुस्खों के इस्तेमाल से चहरे में आएगी बिलकुल चांदी जैसी चमक, जानें कैसे?

Safest Car in India: जरूरी बात! अगर आपको भी है अपने जिंदगी से प्यार, तो खरीदें ये सुरक्षित कार, जानें

0

Safest Car in India: जब भी हम गाड़ी खरीदते हैं तो सबसे ज्यादा माइलेज और एडवांस्ड फीचर्स की ओर भागते हैं. लेकिन क्या आपने सोचा हैं कि जिस कार पर आप लाखों खर्च कर खरीदते हैं. वह कार आपके लिए कितना safe हैं. आप जब भी कोई नई कार खरीदने का प्लान करें तो पहले ये जान लेना आपके लिए बेहद जरूरी है कि आखिर जो कार आप खरीदना चाह रहे हैं उसे Global NCAP Crash Test में कितनी रेटिंग मिली है. क्योंकि माइलेज और एडवांस फीचर्स से ज्यादा जरूरी है सेफ्टी . हम इस लेख में आपको इंडिया की सबसे सुरक्षित गाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं.

Tata Punch:

Tata Motors की ये छोटी SUV Car है, इस कार ने भी ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में अपना कमाल दिखाते हुए 5 स्टार रेटिंग प्राप्त की है. इस कार को एडल्ट प्रोटेक्शन में 5 स्टार तो वहीं चाइल्ड प्रोटेक्शन में केवल 4 स्टार रेटिंग ही मिली है. इस कार की कीमत 5.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.


Volkswagen Taigun:

जर्मन कार निर्माता कंपनी Volkswagen की कॉम्पैक्ट SUV Car Taigun को इस साल के शुरुआत में Global NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली है. बता दें कि इस एसयूवी ने एडल्ट और चाइल्ड प्रोटेक्शन दोनों में ही 5 स्टार रेटिंग प्राप्त की है. इस कार की कीमत 11,55,900 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.


Mahindra Thar:

इस एडवेंचर कार ने क्रैश टेस्ट में एडल्ट और चाइल्ड दोनों ही प्रोटेक्शन मामलों में चार स्टार रेटिंग ही प्राप्त की है. इस लिस्ट में यही एक मात्र ऐसी कार है जिसे एडल्ट प्रोटेक्शन में भी 4 स्टार रेटिंग मिली है. इस कार की कीमत 13,59,101 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है.


Mahindra Scorpio N:

यह कार महिंद्रा कंपनी की स्कोर्पियो एसयूवी कार का नया जेनरेशन वर्जन है. स्कोर्पियो एन. इस कार ने एडल्ट प्रोटेक्शन में तो 5 स्टार रेटिंग हासिल की है लेकिन चाइल्ड प्रोटेक्शन में इस कार के हाथ केवल 3 स्टार रेटिंग ही लगी है. इस कार की कीमत 11,98,999 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है.

यह भी पढ़ें:Hyundai Motor: नए साल में महंगी हो जाएंगी हुंडई की ये कारें, अभी खरीदें और बचाएं लाखों रूपए

Kesar kheer Recipe: साधारण चावल के खीर ऊब गया है मन तो, ट्राई करें ये केसर चावल ,तारीफ करते नहीं थकेंगे,जानें रेसिपी

0

Kesar kheer Recipe:आज भी गांव में चावल का खीर सुप्रसिद्ध है. अक्सर किसी पूजा, विशेष कार्यक्रमों में चावल के खीर को शुभ माना जाता है साथ ही लोग इसे बहुत चाव से खाते भी हैं. लेकिन किसी चीज को बार बार खाने से मन ऊब जाता है. खासकर मीठा खाने से ऐसा ज्यादा होता है. ऐसे में आपका भी मन खीर खाने से ऊब गया है तो, आप चावल केसर खीर को बना सकते हैं. इसका स्वाद सभी खीरों से अलग होता है. इसको खाने के बाद आपका मन बार बार खाने को करेगा कर यह बनाने में भी काफी आसान है.


आवश्यक सामग्री


चावल – 1 कप
दूध – 1 लीटर
केसर – 10 दाना
चीनी – डेढ़ कप
काजू – 10-12
बादाम – 10-12
पिस्ता कतरन – 1 टी स्पून
इलायची कुटी – 1 टी स्पून


बनाने की विधि


स्टेप 1: सबसे पहले चावल को साफ कर लें.


स्टेप 2: इसके बाद चावल को पानी में लगभग 30 से 45 मिनट के लिए भिगोकर रख दें.


स्टेप 3: जब तक चावल भीगें इस बीच आप सूखे मेवे (ड्राई फ्रूट्स) —काजू, बादाम—को बारीक-बारीक काट लें.


स्फेप 4: 45 मिनट बाद चावल को पानी में से निकालकर उसे मिक्सी में दरदरा पीस लें. यह करना जरूरी नहीं है आप बिना पिसे भी पूरे चावल खीर के लिए प्रयोग कर सकते हैं.

स्टेप 5: अब एक बड़ा बर्तन/पतीली लेकर उसमें दूध डालें और गैस पर गर्म करने के लिए रख दें.


स्टेप 6: दूध को मीडियम आंच पर ही गर्म होने ददे. जब दूध में उबाल आना शुरू हो जाए तो उसमें चावल डालें और उन्हें पकने दें. बीच-बीच में बड़ी चम्मच की मदद से दूध और चावल को चलाते रहें जिससे खीर न जले.


स्टेप 7:
खीर को धीमी आंच कर लगभग 20 मिनट तक पकाएं. जब चावल अच्छी तरह से पक जाएं तो उसमें केसर डालें.


स्टेप 8: कुछ देर बाद खीर में स्वादानुसार चीनी और ड्राई फ्रूट्स डालकर मिक्स करें और 5 मिनट तक खीर और पकने दें.


स्टेप 9: आखिर में इलायची पाउडर मिक्स कर खीर गाढ़ी होने तक पकाएं और फिर गैस बंद कर दें. आपका स्वादिष्ट केसर खीर बनकर तैयार है.

ये भी पढ़ें:Beauty Tips: इन घरेलू नुस्खों के इस्तेमाल से चहरे में आएगी बिलकुल चांदी जैसी चमक, जानें कैसे?