लाइफस्टाइलMakeup Remover: अगर आप भी इन नेचुरल चीजों का...

Makeup Remover: अगर आप भी इन नेचुरल चीजों का करेंगी इस्तेमाल, चुटकियों में हटाएगा मेकअप,जानें

-

होमलाइफस्टाइलMakeup Remover: अगर आप भी इन नेचुरल चीजों का करेंगी इस्तेमाल, चुटकियों में हटाएगा मेकअप,जानें

Makeup Remover: अगर आप भी इन नेचुरल चीजों का करेंगी इस्तेमाल, चुटकियों में हटाएगा मेकअप,जानें

Published Date :

Follow Us On :

Makeup Remove on face: आज के समय में चेहरे पर मेकअप लगाना हर कोई को पसंद है. इन्हें साफ करने और हटाने के लिए मेकअप रिमूवर का इस्तेमाल करते हैं लेकिन कई बार मेकअप रिमूवर हमारे चेहरे को नुकसान पहुंचाते हैं. ऐसे में आप चाहे तो नेचुरल चीजों के जरिए भी मेकअप हटा सकती हैं. इससे चेहरे से मेकअप भी हटता है और त्वचा भी हाईड्रेट हो जाती है और आपकी त्वचा बिलकुल साफ रहती है. तो चलिए जानते हैं कौन सी नेचुरल चीजें मेकअप रिमूवर के तौर पर इस्तेमाल की जा सकती हैं.


जैतून का तेल


जैतून का तेल प्रकृति औषधियों से भरपूर होता है. यह मेकअप रिमूवर के लिए सबसे बेस्ट नुस्खा है. आप जैतून के तेल में गुलाब जल को मिलाकर होममेड मेकअप रिमूवर तैयार कर सकती हैं. इससे पूरा मेकअप आसानी से साफ हो जाता है. यह सेंसिटिव और ड्राई स्किन के लिए ये बिल्कुल परफेक्ट है.


एलोवेरा जेल


एलोवेरा जेल को चेहरे के मेकअप को उतारने में इस्तेमाल किया जाता हैं. आंख और आसपास के हिस्से के मेकअप को साफ करने के लिए एलोवेरा जेल में बादाम का तेल मिलाकर रख लें. ये मेकअप हटाने का काफी सुरक्षित माना जाता है.


बेबी ऑयल


बच्चों की बहुत ही नाजुक त्वचा के लिए तैयार बेबी ऑयल का इस्तेमाल मेकअप रिमूवर के तौर पर आप कर सकती हैं. ये तरीका सामान्य से हटकर है लेकिन कारगर है. पलकों के ऊपर लगे मस्कारे को साफ करने के लिए बेबी ऑयल को आराम से इस्तेमाल में लाया जा सकता है.


नारियल तेल


नारियल तेल में कई गुण पाएं जाते हैं. इसे मेकअप हटाने में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. आप इसे चेहरे पर लगाकर अपना मेकअप उतर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Kesar kheer Recipe: साधारण चावल के खीर ऊब गया है मन तो, ट्राई करें ये केसर चावल ,तारीफ करते नहीं थकेंगे,जानें रेसिपी

Komal Singh
Komal Singhhttps://bloggistan.com
कोमल कुमारी पिछले 2 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हैं और मौजुदा समय में ये Bloggistan में कंटेंट राइटर है. इन्हें ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से बैचलर की डिग्री हासिल किया है.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

हो जाएं तैयार.. मार्केट में आ रहा धांसू फीचर्स वाला OPPO Neo Tablet,बैटरी भी है धाकड़

OPPO Neo Tablet: मार्केट में अलग-अलग कंपनियों के टैबलेट...

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you