Home Blog Page 1029

WhatsApp New Feature: कमाल है व्हाट्सऐप का View Once Text फीचर, प्राइवेसी को कैसे करता है मजबूत,जानें

0

WhatsApp New Feature : मैसेजिंग ऐप WhatsApp एक के बाद एक ऐसे शानदार फीचर्स को लेकर आता रहता है. जिससे यूजर्स को अनुभव मिले. आजकल हर यूजर्स अपनी प्राइवेसी को लेकर बहुत चिंतित रहता है. इसलिए प्राइवेसी को मजबूत करने के लिए WhatsApp ने “View Once” फीचर लेकर आया है. आइए इसके बारे में डिटेल में आपको बताते हैं.

Whatsapp Update

View Once की ये है खासियत

View Once फीचर के रूप में मैसेज को भेजने की सुविधा मिलती है, ऐसे मैसेज को यदि कोई एक बार देख लेता है, तो वह तुरंत गायब हो जाता है.और इसका स्क्रीनशॉट भी कोई नहीं ले सकता है. सुरक्षा के लिहाज़ से यूजर्स के लिए ये फीचर अच्छा साबित हो रहा है.

WABetaInfo की एक रिपोर्ट के अनुसार WhatsApp ने हाल ही में Google Play बीटा प्रोग्राम के जरिए Android के लिए WhatsApp के इस वर्जन 2.22.25.20 रोलआउट किया गया है. ये वर्जन Once View Text” मैसेज भेजने की सुविधा उपलब्ध है.

ये भी पढ़ें : DND: अनचाही कॉल्स से छुटकारा पाने के लिए jio – Voda में कैसे शुरू करें डू नॉट डिस्टर्ब सेवा, जानें आसान तरीका

DND: अनचाही कॉल्स से छुटकारा पाने के लिए jio – Voda में कैसे शुरू करें डू नॉट डिस्टर्ब सेवा, जानें आसान तरीका

0

DND: आजकल स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है. अधिकतर जरूरी काम स्मार्टफोन के द्वारा हमारे होते हैं. कई बार ऐसा होता है कि हम व्यस्त होते हैं और कुछ अनचाहे कॉल हमें आते हैं.इस तरह की कॉल से छुटकारा दिलाने के लिए कंपनियां हमें DND एक्टिवेट करने की सुविधा देती है. आज हम आपको jio और Vodafone की DND को एक्टिवेट करने की सुविधा बारे में बताते हैं. तो चलिए करते हैं शुरू.

DND
DND

Vodafone पर ऐसे करें एक्टिवेट

– सबसे पहले कोई भी ब्राउजर ओपन करें और Vodafone की वेबसाइट पर जाएं.

– इसके बाद Vodafone के DND पेज पर जाएं,या आप सीधे़ https://www.myvi.in/dnd पर भी जा सकते हैं.

– अब DND पेज पर अपना वोडाफोन नंबर डालें.
– इसके बाद सेंड ओटीपी पर टैप करें.
– अब ओटीपी दर्ज करें और सबमिट करें.

SMS या कॉल के जरिए ऐसे करें एक्टिवेट DND

आप अपने नंबर से SMS भेजकर या फोन कॉल करके भी DND अपने वोडाफोन नंबर पर DND को आसानी से एक्टिव कर सकते हैं. एआपको 1909 (टोल फ्री) पर SMS भेजना होग. वहीं आप डीएनडी सेवा को सक्रिय करने के लिए IVR 1909 (टोल फ्री) पर भी कॉल कर सकते हैं.

Reliance Jio
#image_title

Jio पर ऐसे करें एक्टिवेट

आप DND शुरू करने के लिए आप MyJio ऐप या Jio.com का उपयोग कर सकते हैं.

Jio.com का उपयोग करके ऐसे करें एक्टिवेट

– सबसे पहले Jio.com में लॉग इन करें.
– अब होम पेज पर ‘सेटिंग्स’ पर क्लिक करें.
– ‘डू नॉट डिस्टर्ब’ विकल्प पर क्लिक करें.
-‘सेट प्रेफरेंस ‘ पर क्लिक करें
– प्रेफरेंस चुनें और रिक्वेस्ट सबमिट करें.

अगर आप SMS के जरिए DND एक्टिवेट करना चाहते हैं तो इसके लिए 1909 नंबर पर ‘START 0’ मैसेज भेजें, जिससे DND इनेबल हो जाएगा. वहीं फोन कॉल के माध्यम से भी आप इसे एक्टिवेट कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने पंजीकृत 10- डिजिट एयरटेल मोबाइल नंबर से 1909 पर कॉल करना होगा और निर्देशों को सुनें और उनका पालन करें. How to activate DND

ये भी पढ़ें : धांसू चार्जर के साथ Infinix ने कम कीमत में 200 MP वाला ये बेहतरीन फोन किया लॉन्च,देखें फीचर्स

Constipation Tips: क्‍या टॉयलेट में घंटों बैठने के बावजूद आपका पेट साफ नहीं होता? अपनाएं ये घरेलू उपाय

Constipation Tips: घंटों टॉयलेट में बैठकर पेट साफ होने की समस्या अक्सर बिगड़ी हुई जीवनशैली और ख़राब खान-पान के कारण होती है.तो आइए जानते हैं उन घरेलू नुस्खो के बारे में जिसकी सहायता से आप चुटकियों में अपना पेट साफ कर सकते है –

गर्म पानी

पेट साफ करने के लिए आपको रोजाना खाली पेट गर्म पानी का सेवन करना चाहिए, नियमित रूप से रोजाना खाली पेट गर्म पानी का सेवन करने से यह हमारे शक्ति को बढ़ाता है और शरीर से गंदगी को साफ भी करता है.

मेथीमेथी पेट साफ करने में बहुत सहायक होती है.मेथी का उपयोग न केवल व्यंजनों का स्वाद बढ़ाने के लिए किया जा सकता है, बल्कि सेहत के लिए भी इसके फायदे देखे गए है.शोध में पाया गया कि इसमें लैक्सेटिव गुण होते हैं, जो मल को मुलायम बनाकर बाहर निकालने में मदद कर सकता है. इससे पेट की अन्य समस्याएं जैसे अपच और गैस में भी फायदा मिल सकता है.

अजवाइन

अजवाइन पेट की समस्या और पेट के कीड़ों को दूर करने के लिए सबसे कारगर उपाय है.अजवाइन में एंटेलमिंटिक गुण पाए जाते है, तो आंतों में रहने वाले पैरासाइट्स को बाहर निकालने में मदद कर सकते है. इसके अलावा, इसका उपयोग डाइजेस्टिव एंजाइम की गतिविधि को बढ़ाने का काम कर सकता है, जिससे सही पाचन में मदद मिल सकती है.

नींबू

नींबू में पाया जाने वाला एसिड पेट से मल को साफ करता है.इसके साथ ही नींबू कब्ज की समस्या से राहत दिलाने का काम भी कर सकता है.

दही

दही के सेवन से गट माइक्रोबायोटा में सुधार आता है.दही में लैक्टिक एसिड होता है, जो पेट और आंतों से संबंधित कार्यों में सुधार करने फायदेमंद होता है. इसके साथ ही दही का सेवन कब्ज और डायरिया की समस्या को ठीक कर पाचन क्षमता को बढ़ाने में बहुत लाभदायक होता है. दही का सेवन शरीर में प्रोबायोटिक्स के स्तर को बनाए रखने में मदद करता है, इससे पाचन तंत्र को स्वस्थ रखने में सहायता मिलती है.

ये भी पढ़ें:क्‍या सर्दियों में आपके बाल बहुत ज्‍यादा झड़ते है? अपनाएं ये घरेलू उपाय

Smartphone खरीदने के बाद इन चीजों का रखें ख्याल, नहीं तो हो जाएगा बड़ा नुकसान,जानें

0

Smartphone sefty Tips : आजकल लोगों के अधिकतर काम अब स्मार्टफोन की एक क्लिक पर हो जाते हैं. यह सिर्फ कॉलिंग के जरिए सिर्फ कनेक्ट होने की जरूरत भर नहीं बचा. स्मार्टफोन बहुत से कामों में कारगर है इसलिए इसका रखरखाव भी ठीक तरीके से हो इस बात का ध्यान रखा जाना भी जरूरी है. आइए जानते हैं किन छोटी- छोटी बातों की वजह से स्मार्टफोन को बड़ा नुकसान पहुंच सकता है.

Smartphone
Smartphone

लगा होना चाहिए कवर

स्मार्टफोन की लुक्स अच्छी हो और स्लिम दिखे इसके लिए बहुत से यूजर फोनकेस का इस्तेमाल करने से बचते हैं. ऐसा करना गलत हैं, क्यों फोन का कवर फोन का थोड़ा भारी जरूर करता है पर ये आपके स्मार्टफोन के लिए एक सुरक्षा कवर है. अचानक फोन हाथ से गिरने से स्क्रीन पर आने वाले मोटे खर्चे से बचने के लिए फोनकेस जरूरी है.

Play Store
#image_title

प्लेस्टोर से ही करें ऐप्स डाउनलॉड

स्मार्टफोन में ऐप्स को इंस्टॉल करने के लिए प्लेस्टोर का इस्तेमाल करना ही सही माना जाता है. किसी भी अननॉन सॉर्स या लिंक से किसी ऐप को डॉउनलॉड करना आपकी स्मार्टफोन को वायरस के रूप में नुकसान तो पहुंचाएगा ही साथ ही आपकी पर्सनल डिटेल्स भी लीक होने का खतरा बनेगा. इसलिए ऐसी गलती भूल से भी ना करें.

पब्लिक वाई-फाई के इस्तेमाल से बचें

कई बार यूजर्स फ्री नेट के चक्कर में पड़ पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल करते हैं. पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल करना खतरे से खाली नहीं होता. पब्लिक यूज में होने से साइबर क्राइम का खतरा बढ़ जाता है. स्मार्टफोन से बैंकिग के साथ- साथ पर्सनल डिटेल्स के लीक होने का खतरा बढ़ जाता है इसलिए ऐसी गलती से बचें.

ये भी पढ़ें : Netflix New Feature: नेटफ्लिक्स का नया Profile Transfer फीचर हुआ लॉन्च, यूजर्स की आ जाएगी मौज

Wrong Fuel: आपकी भी गाड़ी में गलती से भर जाए पेट्रोल की जगह डीजल तो, ना हो परेशान, तुरंत करें ये काम

0

Wrong Fuel: आज के समय में जिनके पास भी गाड़ी हैं वो अपनी गाड़ी में फ्यूल पेट्रोल पंप पर डलवाते हैं. पेट्रोल पंप पर आप देखते होंगे कि वर्कर्स बहुत ही सावधानी पूर्वक सही से फ्यूल देते हैं. लेकिन क्या होगा अगर कभी गलती हो जाए और पेट्रोल की जगह डीजल भर दिया जाए? कई बार जल्दीबाजी में ऐसे गलतियां हो जाती है. ऐसे में कई तरह की परेशानियों के साथ ही उन्हें ठीक करवाना जेब पर भारी भी पड़ जाता है. लेकिन अगर कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो ऐसी स्थिति को भी आसानी से ठीक किया जा सकता है.


इन कामों को सबसे पहले करे

1.अगर बाइक या कार में पेट्रोल की जगह डीजल भर दिया जाए तो सबसे पहले फ्यूल टैंक को खाली करना चाहिए.


2. हालांकि कुछ एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर टैंक की कुल क्षमता का पांच प्रतिशत या उससे कम डीजल भर जाए तो बाकी टैंक को पेट्रोल से भरकर बिना परेशानी के वाहन को चलाया जा सकता है.


3. लेकिन मेरे हिसाब से गलत फ्यूल भर जाने से फ्यूल टैंक को खाली करना बेहतर विकल्प है.


4.ऐसा होने पर कभी-भी बाइक या कार को स्टार्ट नहीं करना चाहिए साथ ही उसे बिना स्टार्ट के ले जाना चाहिए. इंजन स्टार्ट करने पर परेशानियां और भी बढ़ सकती हैं.


5. उसके बाद इसे सर्विस सेंटर ले जाए. एक बार सर्विस सेंटर पहुंचने के बाद टैंक से पेट्रोल या डीजल निकलवाने के बाद भी कुछ मात्रा में ईंधन टैंक में रह जाता है. ऐसे में टैंक को फ्लश करवाना बेहतर होता है.

6. इससे आपकी गाड़ी सुरक्षित हो जाती है.

यह भी पढ़ें: Car Care Tips: कार में फ्यूल खत्म होने के बाद भी पेट्रोल डीजल टैंक कितना होना है जरूरी, जानें

ध्यान दें: अगर नहीं छूट रहीं है नशे की लत तो, इस तरह बॉडी को करें डिटॉक्स,रहेंगे सुरक्षित

0

ध्यान दें: नशे की लत को छोड़ पाना आसान नहीं होता है. इसके सेवन से शरीर भीतर से एकदम खोखला हो जाती है और जीवन भी खतरे में आ जाती है. ये बात जानते हुए भी लोग इसे नहीं छोड़ पाते हैं. सिगरेट, दारू की आदत होने के बावजूद आप किस तरह बॉडी को डिटॉक्स कर सकते हैं आइए जानते हैं.


ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं


ये सच है, जल ही जीवन है. हमारे शरीर में पानी की मात्रा भरपूर होना बहुत जरूरी है. इससे हमारे शरीर में विषाक्त पदार्थ आसानी से निकल जाते हैं. शरीर से विषाक्त पदार्थों को निकालने यानी डिटॉक्स करने के लिए रोजाना कम से कम 3 लीटर पानी जरूर पिएं.


रोजाना व्याम करें


स्मोकर्स ही नहीं नॉर्मल पीपल को भी एक्सरसाइज का रूटीन फॉलो करना चाहिए. वर्कआउट या व्यायाम करने से शरीर से टॉक्सिन्स बाहर निकल पाते हैं. दिन में कम से कम 30 मिनट एक्सरसाइज जरूर करें.


अच्छी तरह सोना


बॉडी को डिटॉक्सिफाई करने के लिए बेहतर नींद लेना सबसे बढ़िया तरीका है. नींद न आने और नशे से आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स आ सकते हैं. इसलिए रोजाना कम से कम 7 से 9 घंटे जरूर सोए.

ये भी पढ़ें: Wonderful destination: ‘Tunnel of Love’ की खूबसूरती देख हर कोई बन जाता है इसका दीवाना, जानें कहां मौजूद हैं ये अनोखी जगह

Wonderful destination: ‘Tunnel of Love’ की खूबसूरती देख हर कोई बन जाता है इसका दीवाना, जानें कहां मौजूद हैं ये अनोखी जगह

0

Wonderful destination: दुनिया में कई ऐसी जगहें मौजूद हैं, जिनकी खूबसूरती आपको दीवाना बना देती हैं. जहां आपको जाने का मन करने लगता हैं. इन लोकेशन को इनकी खूबसूरती ही नहीं इनके यूनिक नाम से भी पहचाना जाता है. ऐसा ही एक जगह है Tunnel of Love, जिसकी ब्यूटी इसे रोमांटिक डेस्टिनेशन बनाती हैं.

बीते कुछ समय से Pre Wedding shoots काफी ट्रेंड में बना हुआ है जिसके लिए खूबसूरत लोकेशन को एक्सप्लोर करना कॉमन है. लेकिन अगर आप भारत से बाहर अपना प्री वेडिंग को और यादगार और खूबसूरत बनाना चाह रहे हैं तो हम आपको विदेश में मौजूद खूबसूरत डेस्टिनेशन के बारे में बताएंगे, जिसकी खूबसूरती किसी को भी अपना दीवाना बना देती है. इसका नाम है टनल ऑफ लव. तो आइए जानते हैं कहां है ये और क्यों है इतनी मशहूर.


यूक्रेन में बसी है ये खूबसूरत दुनिया


तस्वीर देखकर आप समझ ही गए होंगे कि ये जगह अपने अंदर एक खूबसूरत और अनूठी दुनिया बसाए हुए है. ये यूक्रेन के ओब्लास्ट में मौजूद है. इस जगह को एक्सप्लोर करने के लिए लव कपल्स दूसरे देशों से आते हैं. ये लव कपल्स के लिए ऑल टाइम फेवरेट टूरिस्ट डेस्टिनेशन में से एक रही है.


यहां का अधिकतर जगह पूरे साल हरियाली से घिरी रहती है.अगर इसे दूर से देखें तो ये ब्यूटीफुल वर्ल्ड में एंट्री का रास्ता लगता है. खास बात है कि मौसम कोई भी हो इसकी खूबसूरती हर समय बनी रहती है.


आप यूक्रेन में इस जगह को देखना चाहते हैं तो, आपको यूक्रेन में पहुंच कर रिवने की बस या ट्रेन लेनी होगी. इस जगह से टनल कुछ ही किलोमीटर दूर है.


सर्दियों में भी दिखती हैं खूबसूरत


आप इस फोटो को देखकर यह अंदाजा लगा सकते हैं कि, ये लोकेशन विंटर में बर्फ की चादर से ढक जाती है. फिर भी बहुत खूबसूरत दिखती है. अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ इस वैलेंटाइन डे पर यूक्रेन जा रहे हैं, तो इस जगह पर जाएं. आपको काफ़ी अच्छा महसूस होगा.

ये भी पढ़ें: ध्यान दें: अगर नहीं छूट रहीं है नशे की लत तो, इस तरह बॉडी को करें डिटॉक्स,रहेंगे सुरक्षित

Dubai’s Donna cyber-cafe:अरे गजब! इस देश में खुल रहा अनोखा “रोबोट कैफे”, अब यहां इंसान नहीं मशीन करेगा राज

0

Dubai’s Donna cyber-cafe: दुनिया में अब एक ऐसा कैफे खुलने जा रहा है, जहां सुपरमॉडल (supermodel) की तरह नजर आने वाला रोबोट फूड को सर्व करेगा.आपको बताते हैं इस कैफे को कहां ओपन किया जाएगा और यहां क्या-क्या खास होगा.


विज्ञान और प्रौद्योगिकी इतने तेजी से विकसित हो रहा है, जिसका अंदाजा लगा पाना संभव नहीं हैं. आज तकनीकी विकास की वजह से हमारे जीवन में कई सारे बदलाव आए हैं. आज मानव निर्मित संसाधन ने न केवल लोगों को अपने ऊपर निर्भर बनाया हैं.साथ ही इसने लोगों का काम भी आसान बना दिया है. मशीनों द्वारा घंटो का काम मिनटों में किया जाता हैं. इसका पूरा श्रेय सिर्फ और सिर्फ टेक्नोलॉजी को जाता है.

लेकिन क्या आप जानते हैं? दुनिया में अब एक ऐसा कैफे खुलने जा रहा है, जहां सुपरमॉडल की तरह नजर आने वाला रोबोट फूड को सर्व करेगा. तो चलिए आपको बताते हैं इस कैफे को कहां ओपन किया जाएगा और यहां क्या-क्या खास होगा.


इस देश में खुलेगा रोबोट कैफे


एक समय ऐसा था जब दुबई के पास कुछ भी नहीं था, लेकिन आज दुबई टेक्नोलॉजी के मामले में सभी देश को पीछे छोड़ कर बहुत आगे निकल गया है कि, इसका मुकाबला करना आसान नहीं है. यह हमेशा लोगों को चौंकाने के लिए कुछ नया और अनोखा करने के प्रयास में रहता है. कभी दुनिया की सबसे बड़ी इमारत बुर्ज खलीफा बनाकर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचता हैं तो कभी रॉबर्ट कैफे! एक बार फिर से हमेशा के जैसे एक चौंकाने वाली खराब सामने आई हैं.

दुबई में दुनिया का पहला सुपरमॉडल कैफे होगा जिसमें कोई मानव कर्मचारी नहीं होगा

रिपोर्टों के अनुसार, दुबई में जल्द ही दुनिया का पहला सुपरमॉडल रोबोट कैफे होगा जहां एक रोबोट ग्राहकों की सेवा करेगा न कि मानव कर्मचारियों . इस देश में Donna Cyber-café की ओर से साल 2023 में इस यूनिक कैफे को ओपन किया जाएगा और यह दुनिया का पहला ऐसा कैफे होगा जो पूरी तरह से इंसानों की मदद के बिना चलाया जाएगा.रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां खाना परोसने वाले रोबोट को रोबो-सी-2 के रूप में जाना जाएगा.

ये हैं इसकी खासियत


इस कैफे की सबसे बड़ी खासियत हैं कि इसका संचालन बिना इंसानों के होगा.

यहां मौजूद सुपरमॉडल रोबो ग्राहकों से पैसे लेने और उनकी टेबल पर फूड सर्व करने यानी हर काम को खुद करेंगे.

ये कैफे 24 घंटे खुला रहेगा और यहां सेल्फ सर्व आइसक्रीम की मशीन भी लगी होगी. इसके अलावा यहां रोबोट द्वारा संचालित कॉफी मशीनें भी यहां रखी जाएंगी.

परमॉडल रोबोट को बेहतर बनाने के लिए, रचनाकारों ने कहा कि रोबोट में एक “सहज और सरल” व्यक्तित्व होगा. चीजों को थोड़ा और दिलचस्प बनाने के लिए, रोबोट को थोड़ा विडंबनापूर्ण बनाने के लिए भी प्रोग्राम किया गया है.

इसके अतिरिक्त, रोबोट ग्राहकों को याद रखने और यहां तक ​​कि कंपनी से संबंधित जानकारी संग्रहीत करने में भी सक्षम है. यह बातचीत भी कर सकता है और कैफे में सभी ग्राहकों को व्यस्त रखने के लिए कहानियां भी सुना सकता है.

सुपरमॉडल रोबोट को रूस से इम्पोर्ट किया जाएगा


रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कैफे में जो रोबोट काम करेंगे उनके पुर्जों को रूस से आयात किया गया है और इनका निर्माण आरडीआई रोबोटिक्स द्वारा किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: Dry fruits for Hair: अगर आपके भी बाल नहीं हो रहे हैं लंबे, तो रोजाना खाएं ये ड्राई फ्रूट्स,दिखेगा फायदा

Dry fruits for Hair: अगर आपके भी बाल नहीं हो रहे हैं लंबे, तो रोजाना खाएं ये ड्राई फ्रूट्स,दिखेगा फायदा

0

Dry fruits for Hair: वैसे तो ड्राई फ्रूट्स के कई सारे फायदे हैं. ज्यादातर इसका उपयोग अच्छे अच्छे पकवान बनाने के लिए किया जाता है. ये स्वादिष्ट होने के साथ-साथ हमारे शरीर के लिए बहुत हेल्दी भी होते हैं. ड्राई फ्रूट्स का एक और अनोखा फायदा हैं जिसे आपने कभी सुना नहीं होगा. बता दें कि इसका रोजाना सेवन करने से बाल तेजी से बढ़ता है. तो आइए जानतें हैं कौन से ड्राई फ्रूट्स को खाने से आपके बाल अधिक बढ़ेंगे.


रोजाना बादाम का सेवन


बादाम में विटामिन ई, फैटी एसिड और फोलेट होता है. आप रोजाना 5 बादाम को रात में भिगोकर सुबह इसका सेवन कर सकते हैं. ये बालों को पोषण देने का काम करते है. ये बालों को तेजी से बढ़ाने का काम करते हैं.


अखरोट का सेवन


वैसे तो अखरोट स्वादिष्ट होने के साथ साथ कई गुणकारी औषधीय से भरा परा हैं लेकिन यह अखरोट बालों के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है. इसमें विटामिन ई और ओमेगा 3 फैटी एसिड होता है. अखरोट बालों संबंधित समस्याओं से भी बचाने का काम करते हैं. ये आपके बालों को पोषण देने का काम करते हैं.


रोजाना हेजलनट का सेवन करें


हेजलनट का सेवन आपके बालों के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है. इसमें जिंक, विटामिन ई, ओमेगा 3 और मैग्नीशियम जैसे पोषक तत्व होते हैं. हेजलनट का सेवन बालों को तेजी से बढ़ाने में मदद करते हैं.


मूंगफली का सेवन


आज के समय में मूंगफली हर घर में मौजूद होता हैं. अगर नहीं भी होगा तो इसे आसानी से मार्केट से प्राप्त किया जा सकता है. इसमें विटामिन ई, ओमेगा 3 फैटी एसिड, जिंक और मैग्नीशियम भरपूर मात्रा में होता है. ये बालों को तेजी से बढ़ाने में मदद करते हैं. ये बालों संबंधित कई समस्याओं से बचाने का काम भी करते हैं.

ये भी पढ़ें:Hair fall:क्‍या सर्दियों में आपके बाल बहुत ज्‍यादा झड़ते है? अपनाएं ये घरेलू उपाय

Hair fall: क्‍या सर्दियों में आपके बाल बहुत ज्‍यादा झड़ते है? अपनाएं ये घरेलू उपाय

Hair fall: बालों का झड़ना सर्दियों के समय में ऐसी समस्या है, जो आज के समय में सभी को है.कुछ लोग अपने बालों को बचाने के लिए कई तरह की दवाईयों का प्रयोग करने है. लेकिन इन दवाईयों से फायदा होने के बजाय सेहत पर इसका नुकसान होता है. बालों के झड़ने का एक कारण गलत खानपान भी होता है, तो आइए जानते है कैसे अपने बालों को चमकदार, सुन्दर, घना और इसे झड़ने से रोकें.

इन घरेलू उपायों का करें उपयोग-

प्रोटीन हेयर मास्क का प्रयोग

अपने कमजोर और हल्के बालों को घना और मजबूत बनाने के लिए प्रोटीन सबसे जरूरी है.प्रोटीन हेयर मास्क बनाने के लिए आप दो पके केले, दो अंडे की पीली जर्दी, तीन चम्मच शहद और ऑलिव ऑयल का प्रयोग करे. इन सब को मिलाकर अपने हेयर के स्काल्प पर हल्के हाथों से लगाएं और कुछ घंटों के लिए लगा छोड़ दें. फिर अपने बालों को ठंडे पानी से साफ करे ले.यह नुस्खा आपके बालों को चमकदार, सुन्दर, मुलायम और मजबूत बनाएगा.

नारियल का तेल

ड्राइनेस को दूर करने के लिए करे नारियल तेल का प्रयोग-ड्राइ हेयर से निजात पाने के लिए आप रात में नारियल का तेल गर्म करें और इसे हल्के उंगलियों से बालों के स्कैल्प पर मसाज करे। फिर इसे रात भर के लिए छोड़ दे और सुबह शैंपू से साफ कर ले। इससे आपके बालों में प्राकृतिक तौर रूप से नमीं मिलती है और बाल मजबूत और चमकदार बनाते है।

बाल‌ धोते समय रखें इन बातों का ध्यान-

बाल धोते समय बहुत अधिक गर्म पानी से इसे ना वास ना करें, इससे स्काल्प की त्वचा रूखी हो जाती है और आपके बाल अधिक ड्राइ होते है और बालों का गिरना भी बहुत बढ़ जाता है। इसलिए बालों को हमेशा ठंडे पानी से धोए।

रोजाना बाल धोने से बाल सही नहीं रहते है, इसलिए रोजाना बाल धोने से बालों का प्राकृतिक तेल कम होता जाता है और बालों की नमी खो जाती है। बाल बेजान हो जाते है और चमक गायब हो जाती है। इसलिए हफ़्ते में दो बार से ज्यादा बाल धोने से बचें।

बालों पर शैंपू और कंडिशनर लगाते समय इसे अच्छी तरह लगा कर हमें इसे पानी से अच्छी तरह धुलना चाहिए। इससे स्काल्प की गंदगी साफ होती है और बालों से रूखापन और डैंड्रफ भी दूर होता है।

बालों में ढेर सारा शैंपू या जमकर कंडिशनर लगाने से बाल अधिक चमकते नहीं है बल्कि ये बालों को रूखा कर देते है। बालों में बहुत अधिक शैंपू लगाने से झाग भले ही आपको संतुष्टि दे लेकिन यह बालों की सफाई में बाधा डालता है और स्काल्प को पूरी तरह से रूखा कर देती है। इसी कम मात्रा में शैंपू को सिर पर इस्तेमाल करना चाहिए और ठण्डे पानी से धो लेना चाहिए।

हेयर सीरम का प्रयोग करें,यह आपके बेजान रुखे बालों में जान डालता है और बाल चमक उठते है। उलझे बाल आसानी से सुलझ जाते है और बालों का टूटना कम होता है। यह बाहरी प्रदूषण से भी हमारे बालों को सुरक्षित रखता है।अपने बालों पर कंडिशनर लगाना फिजूल का खर्च है और यह भी आपके बालों के लिए नुकसानदायक होता है।

शैंपू से बालों की खोई नमीं को बरकरार रखने के लिए कंडिशनर का इस्तेमाल जरूरी है‌ लेकिन बाजार से कंडिशनर न खरीदें और घरेलू कंडिशनर तैयार करे और इसे उपयोग करें।बालों की कंडीशनिंग के लिए ओलिव ऑयल का इस्तेमाल कर सकते है। यह भी बालों पर कमाल तरीके से काम करता है और आपके बालों को भरपूर पोषण प्रदान करने के साथ ही डैन्डफ को भी जड़ से खत्म करता है।

बालों में दही बराबर मात्रा में स्कल्प पर सही तरीके से लगाए और इसे 1 घंटे के लिए लगे रहने और सूखने दे। इसके बाद शैम्पू से धो ले। यह बालों को हाइड्रेशन प्रदान करता हैऔर यदि आपको मुलायम एवं चमकदार बाल चाहिए तो दही के साथ शहद बराबर मात्रा में मिलाएं और बालों पर लगाएं।

ये भी पढ़ें: क्या आप भी नींद न आने की समस्या से हैं परेशान?‌तो अपनाएं ये उपाय,पढ़ें