Home Blog Page 1028

Corona virus: सावधान ! ये हैं नए लक्षण, ऐसे करें तुरंत पहचान,जानें

Corona virus: कोरोना महामारी से अभी तक पूरी दुनिया उबर नहीं पाई है.ऐसे में एक बार फिर चीन में हुए कोरोना विस्फोट ने लोगों के दिलों में दहशत पैदा कर दी है. दरअसल, कोरोना न सिर्फ सांस और फेफेड़ों को प्रभावित करता है बल्कि ये हमारी स्किन पर भी दुष्प्रभाव डालता है.अब तक लोग यही मान रहे थे कि, कोरोना सिर्फ हमारे फेफड़ों को ही संक्रमित कर रहा है.लेकिन कोविड 19 न केवल किडनी और दिल को संक्रमित कर सकता है, बल्कि ये हमारी स्किन को भी काफी प्रभावित करता है.तो चलिए बताते हैं कि कैसे आप इसकी पहचान कर सकते हैं.

कोविड के नए लक्षण
कोविड के नए लक्षण

क्या कहती है रिसर्च ?

ब्रिटिश जर्नल ऑफ डर्मेटोलॉजी की मानें तो त्वचा पर चकत्ते कोविड के संकेत हो सकते हैं. ये जर्नल कोविड महामारी की शुरुआत के एक साल बाद प्रकाशित हुआ था.स्टडी में ये पाया गया है कि, कोरोना और स्किन संबंधी परेशानियों के बीच संबंध पाया गया है.इस स्टडी में करीब 3 लाख लोग शामिल हुए.जिन्होंने कोविड लक्षण स्टडी ऐप में अपने लक्षणों के बारे में बताया था.डेटा के मुताबिक कोविड 19 के दौरान करीब 9 फीसदी लोगों को स्किन से जुड़ी दिक्कत हुईं और 6.8 फीसदी लोगों के रैशेज़ हुए.

कैसे करें स्किन से जुड़ी समस्याओं की पहचान ?

  • कोविड इंन्फेक्शन में स्किन से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं.
  • लेकिन आपको स्किन संबंधी ये परेशानी कोविड से रिलेटड हैं या नहीं इसके लिए आपको इसके लक्षणों पर ध्यान देना होगा.
  • इसमें त्वचा पर रैशेज़, कोविड टोज़, एक्ज़ेमा, पापुलर रैश, वेस्कुलर रैश, ओरल रैश, पायरियासिस रसिया या फिर वास्कुलिटिक रैशेज शामिल हैं.
  • कोरोना में कोविड टोज़ स्किन की समस्या है. इसमें पैर की उंगलियां सूज कर गुलाबी, लाल या फिर बैंगनी रंग की हो जाती हैं.
  • एक्ज़ेमा कोविड के दौरान आमतौर पर गर्दन और सीने पर होता है.
  • ओरल रैश होंठों पर होते हैं और कई लोगों  को मुंह के छालों के रूप में भी होता है.
  • कोरोना वायरस में सांस लेने में दिक्कत, बुखार, थकान, सिर दर्द, दस्त के साथ स्वाद और सुगंध भी चली जाती है.कोरोना से जुड़ी परेशानियों को नज़रअंदाज कर दिया जाता है.

ये भी पढ़ें : Railways: अगर कभी रेल में यात्रा के दौरान मुसीबत में पड़ जाएं आप,तो तुरंत डायल करें ये इमरजेंसी नंबर, जानें

Tata Motor: टाटा पंच EV को मिला ग्रीन सिग्नल, लॉन्चिंग डेट हुआ उजागर,पढ़ें

0

Tata Motor: देश के इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर सेगमेंट में टाटा मोटर्स का घरेलू बाजार में एकतरफा दबदबा है. इसके स्टॉक में टाटा नेक्सन, टाटा टिगोर, टाटा टियागो जैसे इलेक्ट्रिक मॉडल शामिल हैं. कंपनी नए साल में अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाने की तैयारी में जुटी हुई है. टाटा की मोस्ट पॉपुलर और बाजार में तेजी से सफलता हासिल करने वाली पंच का भी इलेक्ट्रिक मॉडल आने को तैयार हो गया है.

ऐसे में आप भी इसका इंतजार कर रहे थे तो अब खुश हो जाएं क्योंकि जल्द ही आपको यह मार्केट में दिखने वाली है. पावर्ड टाटा पंच को कंपनी नए ALFA प्लेटफॉर्म पर तैयार कर सकती है. हालांकि, पंच इलेक्ट्रिक से जुड़ी कई डिटेल पहले ही मीडिया में आ चुकी है.


क्या हैं इसके फीचर्स और विश्षताएं


• सिंगल चार्ज पर 300Km तक देगी माइलेज.


• मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टाटा पंच बेस्ड इलेक्ट्रिक में 55kW का इलेक्ट्रिक मोटर और 26kW का लीथियम आयन बैटरी पैक देखने को मिल सकता है.


• इसमें लगा मोटर 74 बीएचपी यानी 55 किलोवॉट तक की पावर और 170 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करने में कैपेबिल होगी.


• इसमें फास्ट चार्जिंग का ऑप्शन भी मिलेगा.


• पंच इलेक्ट्रिक में भी नेक्सन ईवी और टिगोर ईवी की तरह ही Ziptron टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया जाएगा.


• टाटा पंच इलेक्ट्रिक लुक और फीचर्स के मामले में ICE पावर्ड पंच से काफी मिलती-जुलती होगी.

कितनी होगी कार की कीमत


टाटा पंच इलेक्ट्रिक को बाजार में 10 लाख रुपए तक की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि, टाटा मोटर्स ने ऑफिशियली पंच इलेक्ट्रिक को लेकर किसी तरह की जानकारी शेयर नहीं की है.

यह भी पढ़ें: Wrong Fuel: आपकी भी गाड़ी में गलती से भर जाए पेट्रोल की जगह डीजल तो, ना हो परेशान, तुरंत करें ये काम

Highlight 2022: इस वर्ष क्यों सुर्खियों में बनी रहीं ये भारतीय महिलाएं, जानें रोचक वजह

0

Highlight 2022: यह वर्ष अब कुछ ही दिनों में गुजर जायेगा. इसमें कई अच्छी बुरी यादों कोरोना को समेटा गया है. वर्ष की शुरुआत वायरस के डर के साए में हुई और वर्ष की अंत भी कोरोना से ही होने की आशंका लग रही है. आपको याद हो कि साल के पहले दिन एक बड़ी घटना जम्मू के वैष्णो देवी धाम में हुई, जब भगदड़ मचने से कई लोगों का जान चली गई.

इस साल में राजनीतिक क्षेत्रों से लेकर आर्थिक क्षेत्रों में, मनोरंजन जगत से लेकर खेल जगत तक में कई बड़े घटनाक्रम हुए. इन सभी छोटी बड़ी घटनाओं के बीच कई लोग भी चर्चा में रहें. इन दिनों श्रद्धा-आफताब से लेकर गुजरात के मुख्यमंत्री से लेकर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री भी चर्चाओं में बने रहें. इस कड़ी में केवल पुरुष ही नहीं, बल्कि कई महिलाएं भी सुर्खियों में रहीं. तो आइए जानते हैं इन महिलाओं के बारे में


लता मंगेशकर (LATA MANGESHKAR )

भारत की स्वर कोकिला लता मंगेशकर को इस साल हमने खो दिया. मशहूर भारत रत्न लता मंगेशकर का निधन इस साल 6 फरवरी को हो गया. उन्होंने 92 साल की उम्र मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली. उनका निधन संगीत और मनोरंजन जगत के लिए बड़ी क्षति है. लता मंगेशकर ने महज 13 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने अपने पूरे जीवन में 30 हजार से अधिक गाने गाए थे.


नुपुर शर्मा (NUPUR SHARMA)


इस वर्ष नूपुर शर्मा का नाम बहुत ज्यादा विवादों में रहा. नूपुर शर्मा भारतीय जनता पार्टी की पूर्व प्रवक्ता .शर्मा एक विवादित टिप्पणी को लेकर सुर्खियों में रहीं. एक टीवी डिबेट के दौरान नूपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी की थी. इस टिप्पणी के बाद बवाल मच गया. देश भर में कई जगहों पर हिंसा देखने को मिली. देश के मुस्लिम संगठनों और कट्टरपंथियों के निशाने पर आ गईं. इस मामले ने भारत में ही नहीं विदेशों तक तूल पकड़ा. नूपुर शर्मा की टिप्पणी पर भारतीय मुसलमानों समेत 15 देशों में आपत्ति जताई गई. जिसके बाद उन्हें 6 बाद इस्तीफा देना पड़ा


झूलन गोस्वामी और मीराबाई चानू का जलवा

इस वर्ष खेल जगत में भी कई महिला खिलाड़ी व एथलीट्स ने ग्राउंड में अपना जलवा बिखेर कर सुर्खियों में बनी रहीं. भारत की सीनियर महिला खिलाड़ी झूलन गोस्वामी ने इस साल क्रिकेट से सन्यास ले लिया. उनकी गिनती दुनिया की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटरों में होती है.साथ वेटलिफ्टिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में इतिहास रच सुर्खियों में बनी रहीं. कलाई में चोट लगने के बावजूद मीराबाई चानू ने भारोत्तोलन विश्व चैम्पियनशिप में 200 किग्रा कुल वजन उठाकर रजत पदक हासिल किया.

द्रौपदी मुर्मू

वर्ष 2022 में भारत को अपनी दूसरी महिला राष्ट्रपति मिलीं.वह भारत की पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति भी हैं. ओडिशा के रायरंगपुर की रहने वाली हैं. इसके पहले मुर्मू झारखंड की राज्यपाल भी रह चुकी हैं. इस साल सबसे अधिक सुर्खियों में रहने वाली महिलाओं की सूची में द्रौपदी मुर्मू का नाम सबसे ऊपर है.


सुष्मिता सेन

पूर्व मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन इस वर्ष चर्चा में बनी रहीं. बता दें कि अभिनेत्री सुष्मिता सेन किसी फिल्म या सीरीज के लिए नहीं, बल्कि उद्योगपति ललित मोदी के साथ संबंधों को लेकर चर्चा में रहीं ललित मोदी ने सोशल मीडिया पर खुलकर अपने प्यार का इजहार किया. दोनों की साथ में कई तस्वीरें भी सामने आईं. हालांकि उनकी प्रेम संबंध ज्यादा दिन नहीं टिका और बाद में ब्रेकअप की खबरे भी आने लगीं.


इसके साथ ही कच्चा बादाम फेम अंजली अरोड़ा, बिग बॉस विनर तेजस्वी प्रकाश और कई सारे लोग सुर्खियों में बने रहें.

ये भी पढ़ें: Banana Benefit: ध्यान दें; अगर आपको भी हैं अपने बॉडी फिटनेस से प्यार तो, इस तरह से करें केले का सेवन,वरना हो सकता है नुकसान

Banana Benefit: ध्यान दें; अगर आपको भी हैं अपने बॉडी फिटनेस से प्यार तो, इस तरह से करें केले का सेवन,वरना हो सकता है नुकसान

0

Banana Benefit: केले में कई तरह के पौष्टिक तत्व पाएं जाते हैं जो सेहत के लिए लाभकारी होता है. दुबले पतले लोगों को वजन बढ़ाने या बॉडी बिल्डिंग करने वाले लोगों को केले खाना चाहिए. विशेषज्ञ द्वारा अच्छी पर्सनैलिटी, सुडौल शरीर और मजबूत मसल्स के लिए केला खाने का सुझाव दिया जाता है. केले में बहुत सारे गुण पाए जाते हैं, जो बीमारियों से भी बचाव करते हैं. हालांकि इसका गलत तरीके से सेवन करने से नुकसान भी हो सकता है.

तो आइए जानते हैं कि केले का सही तरीके से सेवन कैसे करें और केला खाते समय कौन सी गलती न करें.


पौष्टिक गुणों का खान हैं यह केला


विशेषज्ञ का कहना हैं कि रोजाना एक केला खाने से आप कई बीमारियों से बच सकते हैं. केले में विटामिन ए, विटामिन सी, मैग्नीशियम, पोटेशियम, विटामिन बी 6, थायमिन, राइबोफ्लेविन पाया जाता है. केले में पानी, प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट की मात्रा भी पाई जाती है.


केला खाने के फायदे

• कमजोरी का दूर होना
• पाचन संबंधी समस्या से छुटकारा
• वजन पर नियंत्रण रहना

केले के सेवन के नुकसान

• कब्ज की समस्या वाले इसका सेवन न करें
• चीनी( मधुमेह) वाले इसके सेवन से बचें


केला खाने का सही समय

• केला सुबह नाश्ते में खाया जा सकता है.
• केले को कभी खाली पेट नहीं खाना चाहिए.
• रात में सोने से पहले केला खाने से बचें वरना बीमार पड़ सकते हैं.
• इससे खांसी की समस्या हो सकती है.
• साथ ही पेट बहुत ज्यादा भर जाने से अनिद्रा की शिकायत भी हो सकती है.


केले के सेवन का सही तरीका


• केले के साथ दूध का सेवन नहीं करना चाहिए. डॉक्टरों के मुताबिक, इससे पाचन प्रक्रिया पर असर हो सकता है और अनिद्रा की शिकायत हो सकती है.
• केले की स्मूदी बनाकर खा सकते हैं.
• केला और घी का सेवन साथ में कर सकते हैं.
• सुबह नाश्ते में केला और दही को मिलाकर खा सकते हैं.
• वर्कआउट से पहले या बाद में भी केला और दही का सेवन कर सकते हैं.


Disclaimer: इस आलेख में बताई गई नुस्खों का bloggistan पुष्टि नहीं करता है. इसका सेवन करने से पहले डॉक्टर से सलाह लें.

ये भी पढ़ें: Grey hair issues: अगर आप भी हैं छोटी उम्र में सफेद बाल से परेशान, ये नुस्खा बनेगा रामबाण,जानें

Grey hair issues: अगर आप भी हैं छोटी उम्र में सफेद बाल से परेशान, ये नुस्खा बनेगा रामबाण,जानें

0

Grey hair issues: इस भागदौड़ भरी लाइफस्टाइल के कारण कम उम्र में लोगों के बाल सफेद होने लगते हैं. जिससे उन्हें कई तरह से दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं. डॉक्टर की मानें तो सफेद बालों का रोका जा सकता है. बहुत से महिलाएं सफेद बालों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए हेयर कलर और कैमिकल डाई का इस्तेमाल करती हैं लेकिन यह आपकी समस्या कम करने की जगह बढ़ा सकते हैं, क्योंकि इन रेडिमेड हेयर डाइज में पाया जाने वाला कैमिकल बालों के लिए नुकसानदायक भी हो सकता है. लेकिन क्या आपको पता हैं कि आप इससे घरेलू नुस्खों की मदद से भी निजात पा सकते हैं.

तो आइए जानते हैं यह आसन सा नुस्खे.


फिटकरी और नारियल तेल का मिश्रण


नारियल तेल में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण पाए जाते हैं, जो समस्या से राहत दिलवाने में मदद करते हैं. ऐसे में अगर आप अपने सफेद बालों में नारियल तेल और फिटकरी के मिश्रण को लगाने से आपको फायदा मिलेगा.


कैसे करें इस्तेमाल?


• सबसे पहले आप एक बर्तन में नारियल तेल डालें.
• तेल को गैस पर रखकर अच्छे से गर्म कर लें.
• फिर तेल में फिटकरी को अच्छे से पीस कर लगाएं.
• फिटकरी मिलाने के बाद तेल को एक बार फिर से गर्म कर लें.
• जैसे तेल का रंग बदलने लगे तो गैस बंद कर दें.
• तेल ठंडा करके बालों की मालिश करें.


नारियल तेल और फिटकरी लगाने के क्या हैं फायदे?

  1. इसको लगाने से आपको बालों के ड्राईनेस की समस्या से राहत मिलेगी.
  2. इसके अलावा स्कैल्प का ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होगा और आपके बाल चमकदार और मजबूत बनेंगे.
  3. इसके अलावा यह मिश्रण इस्तेमाल करने से आपके बालों में भी नमी रहती है.
  4. इस घरेलू नुस्खे का इस्तेमाल करने से आपके बालों में कोलेजन नामक तत्व का उत्पादन बढ़ता है.
  5. कोलेजन का उत्पादन बढ़ने से बालों का नैचुरल कालापन रहता है.
  6. इसके मिश्रण को लगाने से बालों में किसी भी प्रकार का फोड़ा फंसी, घाव होने की समस्या नहीं होती हैं.

ये भी पढ़ें: Home Remedies: सर्दियों में अगर फट रही हैं आपकी एड़ियां तो अपनाएं ये आसान उपाय,जानें

Home Remedies: सर्दियों में अगर फट रही हैं आपकी एड़ियां तो अपनाएं ये आसान उपाय,जानें

Home remedies: फटे एड़ियों की दिक्कत ज्यादातर ठंड के मौसम में होती है. फटी एड़ियां भद्दे दिखने के साथ-साथ, दर्द भी देती है.तो आइए जानते हैं उन घरेलू नुस्खो के बारे में जिससे आपके फटे एड़ियों की दिक्कत भी खत्म हो जाएगी और आपको महंगे क्रीम में पैसा खर्च भी नहीं खर्च करना पड़ेगा –

कपूर

कपूर सर्दियों में फटे एड़ियों के इलाज का एक अच्छा विकल्प है.कपूर गर्माहट का एहसास दिलाने के साथ ही पैरों में ब्लड सर्कुलेशन में सुधार करता है. कपूर त्वचा को आराम पहुंचाने में भी मदद करता है और उसे गहराई से मॉइश्चराइज कर सकता है

नारियल का तेल

नारियल का तेल फंगल और बैक्टीरियल संक्रमण से लड़ता है और इसके साथ ही त्वचा के लिए एक अच्छे मॉइश्चराइजिंग लोशन के रूप में भी काम करता है. नारियल के तेल में अच्छी हाइड्रेटिंग और मॉइश्चराइजिंग गुण होते है, यह रूखी और फटी त्वचा पर अद्भुत तरीके से काम करने के लिए जाना जाता है.

शहद

फटी एड़ियों के लिए शहद एक प्राकृतिक उपचार है.शहद घावों को ठीक करने और उसे साफ करने में मदद करता है. यह त्वचा को मॉइश्चराइज करने में भी मदद कर सकता है. इसके लिए आप पैरों को पानी में भिगोने के बाद शहद को फुट स्क्रब के रूप में इस्तेमाल कर सकते है और इसे रातभर फुट मास्क के रूप में लगा सकते है, ऐसा करने से आपको फटी एड़ियों से तुरंत राहत मिलेगा.

पेट्रोलियम जेली

फटी एड़ियों से बचने के लिए आप पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल कर सकते है, इससे रूखी, खुरदुरी, स्किन और फटी एड़ियों से बचा जा सकता है.

ऐलोवेरा जेल

फटी एड़ियों से निजात पाने के लिए आप चाहें तो ऐलोवेरा जेल का उपयोग कर सकते है.इसके उपयोग के लिए आप पैरों को अच्छे से धो लें फिर टॉवल से एड़ियों को सुखाएं और फिर उन पर ताजा या फिर मार्केट में मिलने वाला प्लेन ऐलोवेरा जेल लगाएं. इसके ऊपर आप सॉक्स पहन लें और रातभर ऐसे ही रहने दें. एड़ियों को हील करने का ये तरीका इतना सुरक्षित है कि इसे रोज अपनाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें:अनियमित पीरियड्स पीरियड्स से हैं परेशान? रामबाण है ये घरेलू उपाय

Irregular periods:अनियमित पीरियड्स से हैं परेशान? रामबाण है ये घरेलू उपाय

Irregular periods: महिलाओं को आजकल पीरियड्स से संबंधित कई समस्याएं देखने को मिल रहे है. इसमें से एक समस्या अनियमित पीरियड्स भी है.पीरियड साइकिल 28 दिन का होता है, हालांकि इसमें कुछ दिनों का बदलाव हो सकता है. लेकिन जब यही दिन महीनों में बदल जाते है, तब इसे अनियमित पीरियड कहा जाता है.तो आइए जानते हैं उन घरेलू नुस्खो के बारे में, जो पीरियड्स के लिए रामबाण है-

दालचीनी

दालचीनी में एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-माइक्रोबियल गुण पाए जाते है, जो अनियमित पीरियड्स के लिए बेहद फायदेमंद होते है. कई शोधों में भी यह पाया गया है कि दालचीनी पीरियड्स को रेगुलेट करने में मदद करता है. न केवल इर्रेगुलर बल्कि पीरियड्स के दौरान होने वाले दर्द को भी कम करता है. इसको इस्तेमाल करने के लिए आप घर में दालचीनी का पाउडर बना ले. अब आप दूध में भी इसका पाउडर मिलाकर पी सकती है.इसके अलावा आप दालचीनी पाउडर को खाने में भी मिला सकती है. इससे खाने का टेस्ट भी बढ़ जाएगा और यह समस्या भी कम होने लगेगी.

चुकंदर

चुकंदर में आयरन और फाॅलिक एसिड पाया जाता है. यह दोनों ही मासिक धर्म की अनियमितता को दूर करने में मदद करते है. चुकंदर हार्मोन्स को भी संतुलित करता है.

पपीता

पपीता तनाव और मेनोपाॅज के कारण होने वाली माहवारी की समस्याओं में फायदेमंद है. कच्चे पपीते में मौजूद आयरन, कैरेटिन, कैल्शियम, विटामिन ए और सी, गर्भाशय की सिकुड़ी हुई मांसपेशियों को फाइबर पहुंचाने का काम करते है.

सौंठ

अनियमित पीरियड्स में सौंठ का अधिक सेवन करना चाहिए. सौंठ मासिक धर्म को बढ़ावा देने के लिए जानी जाता है. यह मुख्य रूप से मासिक धर्म में देरी के उपचार में उपयोग किया जाता है. आप चाहें तो सौंठ की चाय बनाकर उसका सेवन कर सकते है.

हल्दी

हल्दी को हर्बल उत्तेजक गुण वाला माना जाता है, यह मासिक धर्म प्रवाह को प्रोत्साहित करने में मदद करता है. हल्दी को एक वार्मिंग जड़ी बूटी भी माना जाता है, जो मासिक धर्म और हार्मोन को विनियमित करने में मदद करती है.आप चाहें तो एक गिलास दूध में एक से चार चम्मच हल्दी पाउडर मिलाएं इसको कुछ महीनों तक पीए.

ये भी पढ़ें:क्‍या टॉयलेट में घंटों बैठने के बावजूद आपका पेट साफ नहीं होता? अपनाएं ये घरेलू उपाय

Business Idea: इस बिजनेस को शुरू करने करने के लिए 2 लाख रूपये की मदद दे रही है सरकार, ऐसे करें तुरंत आवेदन

0

PM Matsya Sampada Yojana Update : केंद्र सरकार समय-समय पर ऐसी कई योजनाएं चलाती है ताकि किसानों की आय दोगुनी की जा सके. मछली पालन करने के लिए भी केंद्र सरकार प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना को चला रही है.
इस योजना के तहत किसानों और मछुआरों को 60 प्रतिशत तक सब्सिडी या 2 लाख तक की छूट दी जा रही है. साथ किसानों व मछुआरों के लिए लोन लेने की भी सुविधा दी गई है.

rupee
rupee

इस योजना के तहत सामान्य वर्ग के किसानों और मत्स्य पालकों को मछली पालन और अनुसूचित जाति/जनजाति के किसानों और मछली किसानों को 40 प्रतिशत सब्सिडी दी जाती है. सब्सिडी का लाभ 60 फीसदी की दर से दिया जा रहा है.

ये है प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना

किसान क्रेडिट कार्ड और नाबार्ड की मदद से किसानों को बैंक ऋण, मछली पालन के लिए ट्रेनिंग और सब्सिडी दी जाती है। KCC कार्ड रखने वाले किसानों को बिना गारंटी के 2 लाख रुपए तक का कर्ज लेने की सुविधा दी जाती है, जिस पर सिर्फ 7 फीसदी की दर से ब्याज देना होगा.

इसके अलावा बैंक ऋण को यदि समय से पहले भुगतान कर दिया जाता है तो ब्याज पर 3 फीसदी की अतिरिक्त छूट भी मिल जाती है. प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना (PMMSY) मत्स्य क्षेत्र पर आधारित एक विकास योजना है, जिसे आत्मनिर्भर भारत पैकेज के तहत वित्त वर्ष 2024-25 तक सभी राज्यों में कार्यान्वित किया जाना है. मोदी सरकार की इस योजना पर 20,050 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा.

PM Matsya Sampada Yojana के लिए ऐसे करें आवेदन

– अधिकारिक वेबसाइट https://pmmsy.dof.gov.in/ पर आवेदन कर सकते हैं.

– ऋण सुविधा का लाभ उठाने के लिए नजदीकी सहकारी बैंक में फॉर्म भरें, जिसके बाद नाबार्ड सब्सिडी योजना के तहत ऋण स्वीकृत किया जाएगा.

ये भी पढ़ें : Business Idea: इस बेहतरीन बिजनेस को शुरू करने के लिए 4 लाख रुपए का लोन दे रही है सरकार, ऐसे करें अप्लाई

Cyber Fraud को लेकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने किया आगाह,पिछले 4 सालों में 6 लाख लोग हो चुके हैं शिकार

0

Cyber Fraud करके सायबर अपराधियों ने अब तक लाखों लोग के अरबों रुपए को धोखाधड़ी करके बैंकों से निकाल लिया है. कोरोना के बाद से डिजिटल ट्रांजैक्शन में बहुत तेजी से बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में आजकल लोन यूपीआई पेमेंट (UPI Payment), मोबाइल बैंकिंग (Mobile Banking), नेट बैंकिंग (Net Banking) आदि मोड से पेमेंट करना पसंद करते है. जिसके कारण साइबर अपराध (Cyber Fraud) के मामलों में बाढ़ सी आ गई है.

ajay(Cyber Fraud)
ajay

गृह राज्य मंत्री ने अजय मिश्र ने बताया आंकड़ा

OTP आधारित साइबर अपराध पर बोलते हुए हुए गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र ने बताया है कि भारत में अगस्त 2019 से लेकर 12 दिसंबर 2022 तक Cyber Fraud के कुल 6 लाख से ज्यादा शिकायतें दर्ज की जा चुकी हैं.

गृह राज्य मंत्री ने अपनी बात को आगे रखते हुए बताया कि 1 लाख 11 हजार शिकायतों में अब तक 188 हजार करोड़ रुपये की राशि धोखाधड़ी से बचाई गई है. लेकिन फिर भी काफी संख्या में लोग धोखाधड़ी का शिकार होते जा रहे हैं.

Complaint Number

आम जनता की सुविधा के लिए साइबर अपराध से जुड़ी शिकायत दर्ज कराने के लिए सरकार 1930 टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर भी चलाती है. केंद्र सरकार ने साइबर अपराध की शिकायत के लिए 30 अगस्त 2019 में www.cybercrime.gov.in को भी शुरू किया था.जिस पर जाकर शिकायत दर्ज की जा सकती है.

ये भी पढ़ें : Online fraud: अगर आपके मोबाइल में है ये 4 डिजिट का नंबर, तो ऑनलाइन फ्रॉड का कभी नहीं होंगे शिकार, पढ़ें

Airtel 5G: एयरटेल ने भी देश के इन शहरों में शुरू की 5 G सेवा,पढ़ें पूरी खबर

0

Airtel 5G: जिओ की 5G सर्विस लॉन्च होने के बाद अब Airtel ने भी देश के कुछ चुनिंदा 5G सर्विस को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने बुधवार को शहरों के नामों की घोषणा की है. अहमदाबाद, गांधीनगर और इंफाल में हाई-स्पीड 5G सेवाएं शुरू कर शुरू होंगी. आइए इस जानकारी के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं.

Airtel 5G
Airtel 5G

गुजरात के इन शहरों में शुरू होगा 5G

भारती एयरटेल ने अहमदाबाद और गांधीनगर में सेवाओं शुरू होने के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि वर्तमान में अहमदाबाद में SG हाईवे, मेमनगर, सैटेलाइट, नवरंगपुरा, साबरमती, मोटेरा, चांदखेड़ा, दक्षिण बोपल, गोमतीपुर, मेमको, बापूनगर में सेवाएं चालू हो गई हैं.

गांधीनगर शहर में कोबा, रायसन, सरगासन, पेठापुर आदि प्रमुख जगहों पर ये सेवा शुरू की गई है. कंपनी की योजना समय के साथ पूरे शहर में अपनी सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए नेटवर्क को बढ़ाने की है. जिससे यूजर्स को Airtel 5G Plus
सेवा का लाभ मिल सके.

ये भी पढ़ें : WhatsApp New Feature: कमाल है व्हाट्सऐप का View Once Text फीचर, प्राइवेसी को कैसे करता है मजबूत,जानें