Airtel 5G: जिओ की 5G सर्विस लॉन्च होने के बाद अब Airtel ने भी देश के कुछ चुनिंदा 5G सर्विस को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने बुधवार को शहरों के नामों की घोषणा की है. अहमदाबाद, गांधीनगर और इंफाल में हाई-स्पीड 5G सेवाएं शुरू कर शुरू होंगी. आइए इस जानकारी के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं.
गुजरात के इन शहरों में शुरू होगा 5G
भारती एयरटेल ने अहमदाबाद और गांधीनगर में सेवाओं शुरू होने के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि वर्तमान में अहमदाबाद में SG हाईवे, मेमनगर, सैटेलाइट, नवरंगपुरा, साबरमती, मोटेरा, चांदखेड़ा, दक्षिण बोपल, गोमतीपुर, मेमको, बापूनगर में सेवाएं चालू हो गई हैं.
गांधीनगर शहर में कोबा, रायसन, सरगासन, पेठापुर आदि प्रमुख जगहों पर ये सेवा शुरू की गई है. कंपनी की योजना समय के साथ पूरे शहर में अपनी सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए नेटवर्क को बढ़ाने की है. जिससे यूजर्स को Airtel 5G Plus
सेवा का लाभ मिल सके.
ये भी पढ़ें : WhatsApp New Feature: कमाल है व्हाट्सऐप का View Once Text फीचर, प्राइवेसी को कैसे करता है मजबूत,जानें