Home Blog Page 1027

YouTube पर संभल कर करिए अपने ब्रांड का प्रमोशन, लग सकता है लाखों का फाइन, जानें कैसे

0

YouTube: आजकल कई लोग अपने ब्रांड, कंपनी या किसी प्रोडक्ट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रमोट करते हैं. कई लोग YouTube या इंस्टाग्राम रील पर अपने ब्रांड्स का प्रचार करते हैं.लोगों को इन प्लेटफॉर्म पर प्रमोशन से काफी फायदे भी होते हैं. आज कल लोग इंस्टाग्राम रील्स और यू-ट्यूब पर प्रचार करके लाखों की कमाई भी कर रहे हैं.

लेकिन कई लोग जानकारी के अभाव में प्रमोशन के चक्कर में फायदे के चक्कर में अपना बड़ा नुकसान कर बैठते हैं.दरअसल कुछ लोग अनजाने में नियमों का उल्लघंन करके अपने ऊपर लाखों का फाइन लगवा लेते हैं.

you tube
you tube

नियम जानना है जरूरी

आज लाखों लोग इंस्टाग्राम रील्स (Instagram Reels) से सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर (Social Media Influencer) बनने या फिर यूट्यूब वीडियो (YouTube Video or Vlog) से पैसा कमा रहे हैं. अगर आप भी ऐसा कुछ करते हैं,और  साथ में अपने वीडियो के जरिए किसी ब्रांड का प्रमोशन (Brand Promotion) करते हैं तो आपके लिए कुछ गाइडलाइन को जानना बहुत जरूरी है. अगर आपने इन नियमों का उल्लंघन किया तो आप पर 50  लाख रुपये तक जुर्माना लग सकता है. केंद्र सरकार ने बाकायदा इसके लिए कड़े नियम भी बना लिए हैं.

देनी होगी ब्रांड डील की डिटेल

सरकार की नई गाइडलाइन के बाद अगर कोई सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर अपने वीडियो या किसी भी पोस्ट में अपने ब्रांड का प्रमोशन करता है, तो उसे इसके लिए बाकायदा ऐलान करना होगा. उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के मुताबिक, इंफ्लूएंसर्स को सोशल मीडिया पोस्ट से पहले ब्रांड के साथ अपने संबंध के बारे में स्पष्ट जानकारी देनी होगी.

आपका अकाउंट हो सकता है ब्लॉक

केंद्र सरकार ने साफ कर दिया है कि, जो भी सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करेगा, सरकार उनकी पोस्ट ब्लॉक कराएगी.वहीं चेतावनी के बावजूद बार-बार उल्लंघन करने पर किसी पर सख्त कार्रवाई भी की जा सकती है. देश में सेलिब्रिटीज के भ्रामक विज्ञापनों के खिलाफ दिशा-निर्देश जारी किए जा चुके हैं. इसमें भी 50 लाख रुपये तक जुर्माने का प्रावधान है.

ये भी पढ़ें :Buisness Idea: स्टार्टअप से कमाएं हर महीने 10 लाख रुपए, जानिए बेहतरीन फॉर्मूला

Solar Stove: मंहगी LPG गैस से हैं परेशान, तो तुरंत इस सोलर चूल्हे को लाएं घर,देखें पूरी जानकारी

0

Solar Stove: आजकल LPG गैस के बढ़ते दामों से लोग परेशान हैं. एलपीजी के सिलेंडर का मूल्य 1 हजार रुपए से ज्यादा हो गया है. ऐसे में लोगों की इस परेशानी से निजात दिलाने के लिए सोलर चूल्हा सबसे अच्छा विकल्प साबित हो रहा है. इसके इस्तेमाल से आपका खाना एकदम फ्री में बनेगा . तो चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं.

भारत सरकार सौर ऊर्जा का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करना चाहती है इसलिए indian oil ने इस चूल्हे का नाम “सूर्य नूतन चूल्हा” दिया है, जो रिचार्जेबल है और इसे आप घर के अंदर ही इस्तेमाल कर सकते हैं. इस चूल्हे पर तीन टाइम का खाना पकाया जा सकता है और वो बिना किसी खर्चे के.

Solar Stove
Solar Stove

कीमत

बात इसकी कीमत की करें, तो ये 18 हजार रुपये से लेकर 30 हजार रुपये के आसापस होगी.
आप इसे एक बार खरीद लेंगे तो सालों साल के लिए टेंशन फ्री हो जाएंगे.और लकड़ी को जलाने और महंगी LPG से छुटकारा मिल जाएगा.

ये भी पढ़ें : Mobile Addiction: अगर आपके बच्चे को भी पड़ गई मोबाइल चलाने की लत,तो ऐसे छुड़वाएं ,पढ़ें

Coronavirus New Symptoms: क्या फिर पहनना पड़ेगा मास्क? चीन से भारत पहुंचे वायरस ने बढ़ाई चिंता, जानें लक्षण

Coronavirus New Symptoms: लॉकडाउन का दौर सोचकर ही मन कांप जाता है. हर समय मास्क पहनना और बार-बार हैंड सैनेटाइज करने का समय कितना डरावना था.भारत समेत पूरी दुनिया के लोग यही प्रे कर रहे थे कि, जल्दी से जल्दी महामारी का दौर गुजर जाए.करीब 2 साल बाद ज्यादातर देशों में हालात सामान्य भी हो गए.

लेकिन चीन समेत कई देशों में कोरोना के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर टेंशन पैदा कर दी है. चीन में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. कुछ समय पहले ही वहां की सरकार ने लॉकडाउन भी लगाया था.चीन में हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. वहां के  अस्पतालों में वेंटिलेटर्स और अन्य उपकरणों की कमी हो गई है.

Coronavirus New Symptoms
Coronavirus New Symptoms

भारत में अलर्ट जारी

अमेरिका, ब्राजील, साउथ कोरिया, जापान और अर्जेंटीना में भी कोरोना के नए मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अब भारत में इसी को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने अलर्ट जारी किया है. अहम मीटिंग में कई गाइडलाइन जारी की गईं हैं. भारत में ओमिक्रोन के बीएफ.7 वेरिएंट के चार मामले पाए गए हैं. ये कोविड का वही वेरिएंट है, जिसने चीन में तबाही मचाई हुई है. सबसे चिंता की बात है कि, दिल्ली में एक मरीज की मौत भी हो गई है.जिसके बाद से सरकार और प्रशासन दोनों अलर्ट हैं.

लक्षण लगें तो अनदेखी ना करें

कोविड-19 लगातार अपने रूप बदल रहा है. जिससे उसके लक्षणों में भी बदलाव आ रहा है. कई लक्षण तो ऐसे हैं, जिन्हें लोग नॉर्मल मानकर इग्नोर कर रहे हैं. लेकिन सावधान रहिए, ये लक्षण कोविड के हो सकते हैं. ब्रिटेन के हेल्थ स्टडी ऐप ZOE पर संक्रमित लोगों ने बताया कि, उनको क्या-क्या लक्षण महसूस हुए.

ये लक्षण दिखें तो रहें सावधान

-ज्यादा बुखार, भूख की कमी, डायरिया
-बिना कफ वाली खांसी, -सांस लेने में तकलीफ
-गंध ना आना, ठंड लगकर बुखार आना
-थकान महसूस होना, मांसपेशियों में दर्द
-कफ के साथ खांसी, सिरदर्द, बहती नाक
-बंद नाक, गले में खराश, छींक

घबराएं नहीं सावधान रहें

कुछ लोगों से पांच दिन बाद भी दूसरों में लक्षण नहीं फैलते. जबकि, कुछ लोगों से 10 दिन के अंदर संक्रमण फैल सकता है. डॉक्टरों की सलाह है कि, जिन लोगों को ऊपर दिए गए लक्षणों में से कोई भी लक्षण महसूस हो रहे हैं, उनको 5 दिन तक दूसरे लोगों के संपर्क में आने से बचना चाहिए.

ये भी पढ़ें :Corona virus: सावधान ! ये है नया लक्षण, ऐसे करें तुरंत पहचान,जानें

Sunlights Benefits:डिप्रेशन के लिए रामबाण है सर्दियों की धूप, दिमाग होगा फौलादी,जानें

Sunlights Benefits: अगर आपको डिप्रेशन है तो आपके लिए सर्दियों की धूप बिल्कुल रामबाण इलाज है.गर्मियों में अक्सर लोग धूप से बचना चाहते हैं.लेकिन गुलाबी ठंड की धूप हर कोई पसंद करता है. धूप लेने के कितने फायदे हैं ये हम सभी जानते हैं.लेकिन बिजी लाइफस्टाइल की वजह से धूप लेना सभी के लिए संभव नहीं हो पाता है.

अगर डिप्रेशन के मरीज हैं तो आपको धूप लेना जरूरी है.धूप से न केवल विटामिन डी मिलता है बल्कि इसे मेंटल हेल्थ भी काफी अच्छी रहती है.अगर आपका काफी बिजी शेड्यूल है तो आप हफ्ते में 4 दिन निकालकर धूप ले सकते हैं.इससे आपको काफी राहत महसूस होगी.

धूप से खत्म होगा डिप्रेशन !
धूप से खत्म होगा डिप्रेशन !

डिप्रेशन के मरीजों के लिए धूप जरूरी

विटामिन डी की कमी दिमाग पर काफी असर डालती है.अगर आपके शरीर में विटामिन डी की कमी है तो दिमाग का विकास सही तरीके से नहीं हो पाता.वहीं युवाओं में विटामिन डी की कमी से डिप्रेशन होने की आशंका बढ़ जाती है.लेकिन अगर रोजाना धूप लेते हैं तो आपको डिप्रेशन नहीं होगा.

कम होता है स्ट्रेस

अगर आप रोजाना सर्दियों में धूप में बैठते हैं तो आपका स्ट्रेस भी काफी कम होगा.दरअसल धूप लेने से बॉडी में मेलाटोनिन हार्मोन रिलीज होता है.जिससे स्ट्रेस कम होता है और आपको रात में नींद अच्छी आती है.

एक्टिव रहता है दिमाग

सर्दियों में अगर आपको अपना दिमाग एक्टिव रखना है तो इसके लिए आपको धूप लेनी ही होगी. धूप से आपका दिमाग एक्टिव रहता है और सोचने की क्षमती भी बढ़ती है. इसलिए अगर आप चाहते हैं कि, आप दिमागी रूप से हेल्दी रहें तो रोजाना धूप में जरूर बैठें.

 Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें.

Eat Less Salt: ज्यादा नमक खाना स्वास्थ्य के लिए है हानिकारक, ऐसे पाएं छुटकारा, जानें

Eat Less Salt: कई लोग खाने में नमक की मात्रा ज्यादा रखते हैं.वैसे तो ज्यादा नमक हमारी हेल्थ के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं होता है.लेकिन अगर आप ज्यादा नमक खाते हैं तो अपनी हैबिट्स में कुछ बदलाव करके इसे कम कर सकते हैं.अगर नमक का इनटेक आपके खाने की मात्रा में ज्यादा हो तो इससे स्ट्रोक, दिल की बीमारी और बॉडी में कैल्शियम की कमी हो सकती है.

लेकिन ये सब बातें जानने के बाद भी हम हर वो चीज खाते हैं जो हमारे शरीर के लिए नुकसानदायक हैं.तो चलिए जानते हैं कि, कैसे आप रोजमर्रा की लाइफस्टाइल में नमक के इनटेक को कम कर सकते हैं.

Eat less salt
Eat less salt

कैसे करें नमक कम ?

जहर है ऊपर से नमक डालना !

अगर आप ज्यादा नमक खाते हैं तो इस आदत को तुरंत बदल डालें.लेकिन अगर आप अपनी आदत नहीं बदल सकते हैं तो कभी भी खाने में या फिर स्नैक्स में ऊपर से नमक न डालें.क्योंकि ऊपर से नमक डालना आपके लिए स्लो पॉइजन है.एक स्टडी के मुताबिक जो लोग ऊपर से नमक डालकर खाते हैं, उन्हें बीमारियां जल्दी घेरती हैं.आपकी इस आदत से यूरिक एसिड बहुत तेजी से बढ़ता है.इसका लेवल बढ़ने से आपको जोड़ों की समस्या हो सकती है.

सी फूड को कहें ना

अगर आप सी फूड खाते हैं तो आप इस आदत को तुरंत बदल दें.इसका सेवन भी आपके लिए बहुत ही ज्यादा हानिकारक साबित हो सकता है.इससे आपके शरीर में नमक की मात्रा काफी ज्यादा बढ़ सकती है.

प्रिजर्वेटिव फूड से करें तौबा

अगर आप चाहते हैं कि, आपका शरीर हेल्दी रहे तो आपको प्रिजर्वेटिव फूड बंद कर देना चाहिए.प्रिजर्वेटिव फूड यानी पैक्ड फूड. इस तरह के फूड में सोडियम की मात्रा ज्यादा होती है.अगर आपको पैक्ड फूड खाना है तो आप नो सॉल्ट वाले फूड का प्रयोग करें.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें.

ये भी पढ़ें:Dates Benefits: सर्दियों में सेहत का खजाना है खजूर, क्या-क्या हैं फायदे, जानें

Dates Benefits: सर्दियों में सेहत का खजाना है खजूर, क्या-क्या हैं फायदे, जानें

Dates Benefits: सर्दियों में खजूर का सेवन जरूर करना चाहिए.ये एक ऐसा सुपरफूड है, जिसे अगर आप खाते हैं तो सर्दियों में होने वाली मौसमी बीमारियों से आप बचे रहेंगे.इतना ही नहीं ये खाने में काफी टेस्टी होता है, इसलिए इसका सेवन आसानी से किया जा सकता है.खजूर फाइबर, प्रोटीन, एंटीऑक्सीडेंट्स जैसे कई पोषक तत्वों से भरपूर होता है.

इनमें कॉपर, मैग्नीशियम, आयरन और पोटैशियम जैसे न्यूट्रियंट्स मौजूद होते हैं.इसलिए सर्दियों में अगर आप इसका सेवन करते हैं तो ये आपकी इम्युनिटी सिस्टम को मजबूत करेगा और आपको बीमारियों से भी बचाएगा. चलिए जानते हैं क्या हैं इसके फायदे ?

dates benefits
dates benefits

बीमारियों को रखेगा दूर

अगर आप खजूर का सेवन करते हैं तो ये आपको बीमारियों से बचाएगा.खजूर में एंटीऑक्सीडेंट्स गुण पाए जाते हैं जो आपकी इम्युनिटी को बढ़ाते हैं.इससे सर्दियों में होने वाली मौसमी बीमारियां आपसे दूर रहती हैं.ये वायरल इंफेक्शन से बचाने का काम भी करता है.

ब्रेन के लिए सुपरफूड

ब्रेन के लिए खजूर एक सुपरफूड है.ये आपके ब्रेन को हेल्दी बनाता है.अगर आप खजूर को अपनी डेली रुटीन लाइफ में शामिल करते हैं तो ये आपको अल्जाइमर जैसी बीमारी का खतरा न के बराबर करता है.

पाचन तंत्र होता है मजबूत

सर्दियों में अक्सर ऑयली खाना खाने से अपच या फिर कब्ज की समस्या हो जाती है.लेकिन इसका सेवन पाचन से जुड़ी सभी समस्याओं को खत्म करने का काम करता है.खजूर में फाइबर की मात्रा काफी अच्छी होती है.इसलिए ये पेट के लिए रामबाण सुपरफूड है.वहीं अगर आपको एसिडिटी की समस्या है तो आपको इसे जरूर खाना चाहिए.

खजूर खाने से बढ़ता है खून

एनीमिया के मरीजों के लिए खजूर काफी फायदेमंद होता है.ये आपके शरीर में खून की कमी को दूर करता है.एनीमिया के मरीज अगर 21 दिनों तक खजूर खाते हैं तो उन्हें इसका फायदा दिखने लगेगा.वहीं ये कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने का काम करता है.

ये भी पढ़ें: सोने का तरीका आपकी पर्सनालिटी का खोलता है राज, जानिए कैसे ?

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें.

Mobile Addiction: अगर आपके बच्चे को भी पड़ गई मोबाइल चलाने की लत,तो ऐसे छुड़वाएं ,पढ़ें

0

Mobile Addiction in Children: आज के समय में स्मार्टफोन एक ऐसी चीज बन गई है जिसकी जरूरत बच्चे,युवा,बुजुर्ग सब को है. लेकिन अक्सर ऐसा देखा जाता है कि बहुत सारे लोगों को इसकी लत लग जाती है. लेकिन इस लत का सबसे ज्यादा असर बच्चों पर पड़ता है. ये बच्चों के साथ साथ माता-पिता के लिए भी चिंताजनक है. क्योंकि मोबाइल से निकलने वाले रेडिएशन से बच्चे नई बीमारियों के शिकार हो रहे हैं. और उनकी आंखों पर बुरा असर पड़ रहा है. मोबाइल के खतरों से बच्चों को कैसे बचाएं आइए जानते हैं.

Mobile Addiction
Mobile Addiction

बच्चों को मोबाइल के नुकसान के बारे में बताएं

सबसे पहले अपने बच्चों को मोबाइल से होने वाले नुकसान के बारे में जरूर बताएं.अगर आप इन नुकसानों के बारे में बच्चों को जागरूक करेंगे तो उनकी समझ में आएगा और वो इसके ज्यादा इस्तेमाल से बचेंगे.

नई चीजें सिखाएं

मोबाइल से ध्यान हटाने के लिए बच्चों को नई चीजें सिखाएं. मोबाइल को छोड़कर जिस चीज उसकी रुचि है उसमें उसका ध्यान बटाएं.

बच्चों को समय दें

अपने बच्चों के साथ टाइम स्पेंड करें.उसके साथ खेलें या उसको रोचक कहानियां आदि सुनाएं. जब बच्चा आपके साथ टाइम बिताएगा, तो फोन का इस्तेमाल कम करेगा.

समय सीमा तय करें

अगर बच्चा मोबाइल चलाना नहीं छोड़ रहा है तो उसके लिए मोबाइल इस्तेमाल करने के लिए एक समय सेट करें.

खुद में भी करें बदलाव

ऐसा कई बार होता है कि माता-पिता अपने काम में काफी व्यस्त रहते हैं. वह खुद ही बच्चों को फोन देते हैं कि ताकि अपना काम कर सके.यहीं आदत बच्चों को बिगाड़ देती हैं. इसलिए कोशिश करें कि बच्चों को फोन न देकर अन्य गतिविधियों में व्यस्त रखें.

यह भी पढ़ें : Cyber Fraud को लेकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने किया आगाह,पिछले 4 सालों में 6 लाख लोग हो चुके हैं शिकार

Toothache Remedies:अहसनीय है दांतों का दर्द?ये घरेलू नुस्खे दिलाएंगे तुरंत राहत

Toothache Remedies:दांत में दर्द एक आम समस्या है, जो किसी भी वजह से हो सकती है. मसूड़ों में सूजन, दांतों में कमजोरी और सड़न जैसी कई वजहों से आपके दांतों में दर्द हो सकता है. इस अहसनीय दर्द की वजह से न सिर्फ खाना मुश्किल हो जाता है बल्कि रातों की नींद तक उड़ जाती है. ऐसे में इन घरेलू नुस्खों से आप तुरंत आराम पा सकते है-

लौंग

लौंग दांतों के दर्द में काफी प्रभावशाली माना जाता है.लौग औषधीय गुणों से भरपूर होता है.दांतों में दर्द से छुटकारा पाने के लिए लौंग या लौंग का तेल का इस्तेमाल कर सकते है. लौंग के तेल को आप रुई में डुबाकर लगाने से आराम मिलेगा. इसमें मौजूद एंटी-फंगल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण बैक्टीरिया को दूर करने में सहायता करता है.

लहसुन

लहसुन के इस्तेमाल से आप दांतों के दर्द से छुटकारा पा सकते है.लहसुन में मौजूद एंटी-बायोटिक गुण दांत के दर्द में काफी कारगर होता है. आप लहसुन को पीसकर इसमें थोड़ा सा नमक मिलाकर दांतों पर लगाने से दर्द से राहत मिलेगी.

हींग

हींग दांतों के दर्द से छुटकारा दिलाने में काफी प्रभावशाली माना जाता है. इसके लिए आप हींग को पानी में मिलाकर पेस्ट बना ले. अब इस पेस्ट को दर्द वाले दांत पर रूई की मदद से लगा ले. इससे आपको जल्द से जल्द दांतों के दर्द से छुटकारा मिलेगा.

प्याज

प्याज में उपलब्ध एंटी इंफ्लेमेटरी गुण दांतों के बैक्टीरिया को मार कर दर्द में आराम दिलाते है. इसके लिए आप कच्चे प्याज का टुकड़ा दांतो के बीच में रखकर चबाने से दर्द में निजात मिलेगा.

ये भी पढ़ें:इस बिजनेस को शुरू करने करने के लिए 2 लाख रूपये की मदद दे रही है सरकार, ऐसे करें तुरंत आवेदन

Infinix Zero 20: 108 MP वाला धांसू स्मार्टफोन हुआ लॉन्च,जानें शानदार फीचर्स और कीमत

0

Infinix Zero 20 launched in india: स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी Infinix अपनी Zero Series के एक के बाद शानदार फोन को लॉन्च करती जा रही है. ब्रांड ने इसी क्रम में Infinix Zero 20 स्मार्टफोन को देश में लॉन्च कर दिया है.
आइए इनफिनिक्स ज़ीरो 20 स्मार्टफोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स के बारे में आपको डिटेल में बताते हैं.

Infinix Zero 20
Infinix Zero 20

स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले की बात करें तो Infinix Zero 20 में 6.7 इंच AMOLED डिस्प्ले दी गई है. जिसका रेजॉलूशन 1,080 x 2,400 पिक्सल है.स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है. स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड XOS 12 के साथ आता है. स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो G99 प्रोसेसर दिया गया है. 8GB रैम के साथ 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दिया गया है. माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.

कैमरा

कैमरे की बात करें तो फोन में 108 मेगापिक्सल प्राइमरी, 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. फोन में 60 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जो OIS सपोर्ट करता है.फोन में रियर पर क्वाड LED फ्लैश मिलता है. डिस्प्ले पर बीच में टियरड्रॉप-शेप नॉच दी गई है.

सुरक्षा के लिए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. हैंडसेट में 4500mAh की बैटरी दी गई है और यह 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.कनेक्टिविटी के लिए इनफिनिक्स ज़ीरो 20 में वाई-फाई 802.11एसी, जीपीएस, NFC, ब्लूटूथ 5, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं

कीमत

स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट को देश में 15,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. फ्लिपकार्ट पर 29 दिसंबर से इसको खरीदा जा सकता है.

ये भी पढ़ें : Airtel 5G: एयरटेल ने भी देश के इन शहरों में शुरू की 5 G सेवा,पढ़ें पूरी खबर

Room heater: आंखों के लिए घातक है आपका रूम हीटर, इस्तेमाल से पहले जान लें ये बात

Room heater:सर्दियों के मौसम में कंबल और रूम हीटर किसे नहीं पसंद है. घर में रूम हीटर आपको कंफर्टेबल रखता है लेकिन इसका हमारे सेहत और आंखों पर बहुत ही हानिकारक प्रभाव पड़ता है.

अगर आप भी अपने कमरे में रूम हीटर चला के सो जाते है,तो हो जाए सावधान.रुम हीटर चलाने से कार्बन मोनोऑक्साइड का स्तर बढ़ जाता है , इससे सीने में दर्द,नींद में दम घुटने जैसे समस्याएं हो सकती है . यहां तक कि कमरे में कार्बन मोनोऑक्साइड का स्तर बढ़ने से दिमाग तक खून नहीं पहुंच पाता है और इससे हेमरेज और मौत भी हो सकती है.

रूम हीटर का इस्तेमाल करते समय इन बातों का रखें ध्यान –

रूम हीटर हमें सर्दियों के मौसम में भले ही आराम देती है, लेकिन लगातार इसके इस्तेमाल से हमारे आंखों और त्वचा पर इसका बहुत ही हानिकारक प्रभाव पड़ता है.

रूम हीटर के लगातार इस्तेमाल से आंखों में ड्राईनेस, कंजक्टिवाइटिस की वजह भी बन सकती है. इससे खुजली, रेडनेस और एलर्जी हो सकती है.

रूम हीटर के पास कुछ भी रखने से बचें, खासतौर पर जिन चीजों से आग लगती हो उन्हें रूम हीटर से दूर ही रखें.

अगर आप रूम हीटर के बिना नहीं रह पाते, तो अपने पास एक कप पानी का रखें, ताकि कमरे में नमी बनी रहे.

रूम हीटर को कभी भी कार्पेट, लकड़ी या फिर प्लास्टिक के पास रखने से बचें.

जिन लोगों को दिल की बीमारी है या अस्थमा से पीड़ित है, उन्हें हीटर का इस्तेमाल करते वक्त सतर्क रहना चाहिए.

रूम हीटर को कभी भी कमरे में ऑन करके छोड़ कर न जाएं.

ये भी पढ़ें:सर्दियों में अगर फट रही हैं आपकी एड़ियां तो अपनाएं ये आसान उपाय,जानें