Home Blog Page 1026

Year Ended: 2022 में इन कारों ने किया दिलों पर राज, लिस्ट में पेट्रोल, डीजल, हाइब्रिड, इलेक्ट्रिक सब हैं शामिल

0

Year Ended 2022: जैसे सभी साल आते हैं तो कुछ अच्छी बुरी यादें समिट कर जानें की तैयारी में है ऐसे में कई सारे क्षेत्र में लोगों से लेकर गाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन दिए हैं. इस वर्ष भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में कई मॉडल की नई कार लॉन्च हुई हैं. हालांकि, कुछ मॉडल्स ऐसे रहे जो सबसे ज्यादा ग्राहकों के बीच सुर्खियां में रहीं . लगातार ग्राहकों की डिमांड को देखते हुए कार कंपनियों ने डिफरेंट मॉडल मार्केट में पेश किया.

जिससे कंपनी को काफी फायदा भी हुआ साथ ही उनके ग्राहकों में भी बढ़ोतरी हुई हैं. चलिए आज आपको बताते हैं कि इस वर्ष किस किस कंपनी के कारों को मार्केट में शानदार प्रदर्शन रहीं हैं.


Mahindra Scorpio N

महिंद्रा स्कॉर्पियो N (Mahindra Scorpio N) 2022 में लॉन्च होने वाली सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली कारों में से एक है. इसे पेट्रोल डीजल दोनों वर्जन में लॉन्च किया गया था. इसकी डिमांड का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसकी बुकिंग ने नए रिकॉर्ड कायम किए हैं. वहीं, इसके चुनिंदा वेरिएंट्स का वेटिंग पीरियड 16 महीने से भी ज्यादा है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 11.99 लाख रुपए से लेकर 21.65 लाख रुपए है.


Mahindra XUV300 Turbosport

एसयूवी स्पेशलिस्ट कंपनी महिंद्रा ने आखिरकार इस साल XUV300 टर्बोस्पोर्ट एसयूवी (Mahindra XUV300 Turbosport) लॉन्च कर दी है. नई एसयूवी के बोनट के नीचे काफी बदलाव किए गए हैं, जिससे यह कार सेगमेंट की सबसे पावरफुल एसयूवी बनती है. महिंद्रा की लेटेस्ट एसयूवी 1.2 लीटर 3 सिलेंडर डायरेक्ट इंजेक्शन टर्बोचार्ज्ड इंजन के साथ आती है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 10.35 लाख रुपए से शुरू होती है.

Tata Tiago EV

भारतीय बाजार में टाटा मोटर्स ने इस साल तीसरी इलेक्ट्रिक कार टियागो ईवी (Tata Tiago EV) लॉन्च की है. इससे पहले कंपनी नेक्सॉन और टिगोर के इलेक्ट्रिक वर्जन बेचती है. टियागो ईवी को देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार के तौर पर लॉन्च किया गया है. कंपनी ने शुरुआती 10,000 बुकिंग के लिए इसकी कीमत 8.49-11.79 लाख रुपए है. यह कार एक बार चार्ज होने पर 315 किलोमीटर तक दौड़ सकती है.


Kia EV6

इलेक्ट्रिक कार की ज्यादा रेंज की डिमांड करने वाले लोगों को किआ ईवी6 (Kia EV6)काफी आकर्षित करती है. भारतीय मार्केट में साउथ कोरियाई कंपनी किआ की यह इलेक्ट्रिक कार है. किआ ईवी6 708 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है. किआ की इलेक्ट्रिक कार 5.2 सेकेंड में 0-100 kmph की रफ्तार पकड़ सकती है. भारतीय बाजार में इसकी एक्स-शोरूम 59.95-64.95 लाख रुपए कीमत है.

ये भी पढ़ें: Maruti Suzuki ने सरकार पर उठाया सवाल, इन वजहों से नहीं बढ़ रही देश में गाड़ियों की मांग, जानें

Dal Paratha: ब्रेकफास्ट का हेल्दी ऑप्शन है, बची हुई दाल का पराठा, जानें रेसिपी

Dal Paratha:दाल तो अक्सर सभी के घर में बनती है . कभी-कभी खाने के बाद कुछ दाल बच जाती है और हमें उसे फेंकना पड़ता है. लेकिन अब बची हुई दाल फेंकने की जरूरत नहीं आप इसका नाश्ते में टेस्टी पराठा बना सकते है. इससे आपके दाल वेस्ट भी नहीं होंगी और ब्रेकफास्ट का भी यह एक ऑप्शन होगा. तो आइए जानते हैं दाल पराठा की रेसिपी के बारे में-

दाल पराठा की उपयुक्त सामग्री

आटा = दो कप

बची हुई दाल= 4 कप

देशी घी= 4 से 5 चम्मच

बारीक कटी प्याज=2 कप

पानी=आवश्यक अनुसार

अन्य सब्जियां=शिमला मिर्च, गाजर समेत कोई अन्य हरी

सब्जी धनिया पत्ती= दो चम्मच

काली मिर्च और काला नमक = स्वादानुसार

बनाने का तरीका

स्टेप 1 पहले स्टेप में आप आटा, बची हुई दाल, धनिया पत्ती एक बर्तन में अच्छे से मिला लें.

स्टेप 2 अच्छे से मिलाने के बाद अब थोड़ा सा पानी आवश्यक अनुसार डालें.

स्टेप 3 अब बारीक प्याज, हरी सब्जी, काला नमक और हरी मिर्च डालकर आटे में अच्छे से मिला लें.

स्टेप 4 जब आटा पूरी तरह गूंथ जाए, तो उसे 10 से 15 मिनट के लिए ढककर रख दें. ऐसा करने से आटा मुलायम हो जाएगा और पराठा बेहद स्वादिष्ट बनेगा.

स्टेप 5 अब आटे की पहले छोटी-छोटी लोई बना लें. फिर चकले पर इसे बेलने के बाद नॉन स्टिक या सामान्य तवे पर सेक लें. फिर इसमें घी आवश्यकता अनुसार लगाएं.

ये भी पढ़ें: सर्दियों में जरूर खाएं स्वाद और सेहत से भरपूर ये स्पेशल कचौड़ी,जानिए रेसिपी

Maruti Suzuki ने सरकार पर उठाया सवाल, इन वजहों से नहीं बढ़ रही देश में गाड़ियों की मांग, जानें

0

Tax on Maruti Suzuki Car: छोटी कारों की मांग धीमी हो जाने से मारुति सुजुकी के चेयरमैन आरसी भार्गव ने कहा कि पिछले कुछ सालों में सरकार की खराब नीतियों के कारण गाड़ी की बिक्री में काफी गिरावट आई है क्योंकि विभिन्न नियामक परिवर्तनों और सरकारी टैक्सों (Government Taxes) ने ऐसे मॉडलों की लागत में वृद्धि की है. देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ऑल्टो, ऑल्टो K10 और एस-प्रेसो जैसी शुरुआती स्तर की कारों की बिक्री करती है. सरकार ने वाहनों को भारतीय आबादी की पहुंच से बाहर कर दिया है. सरकार की नीतियां (Govt Policy) ऐसी हैं कि वे कारों को लग्जरी उत्पाद मानती हैं, जिन पर भारी टैक्स लगाने की जरूरत है.


खराब नीतियों के कारण आई बिक्री में गिरावट

भारत में आंशिक रूप से खराब सरकारी नीतियों के कारण कार-उद्योग की वृद्धि पिछले 12 वर्षों में 12% से घटकर 3% हो गई है. मारुति की सबसे सस्ती कार की कीमत 3.40 लाख रुपये है और 28% का माल और सेवा कर (GST) ज्यादातर नई कारों पर लागू होता है. विश्व बैंक के अनुसार, चीन में 12,500 डॉलर और अमेरिका में 69,000 डॉलर की तुलना में भारत की प्रति व्यक्ति आय लगभग 2,300 डॉलर प्रति वर्ष है. केवल 7.5% भारतीय परिवारों के पास कार है जोकि चीन की तुलना में कम है, जहां लगभग आधे शहरी घर और एक-चौथाई ग्रामीण परिवारों के पास कार है. इसलिए उन्होंने कहा कि यह बोझ और वाहनों के सभी खंडों में एक समान टैक्स की वृद्धि के लिए अच्छा नहीं होगा.

कारों पर टैक्स की एक समान दर नहीं


ऑटोमोबाइल उद्योग के स्वस्थ विकास के लिए कार पार्क में नए ग्राहकों की संख्या में लगातार वृद्धि होनी चाहिए. कारों के स्वामित्व आधार हर साल बढ़ना चाहिए. जो खुद को संतुलित करने में सक्षम होता है. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि कार उद्योग एक ऐसा उद्योग बन गया है जहां भारत में छोटे खंड में शायद ही कोई विकास होता है और सभी विकास उच्च खंडों में होता है. इसलिए सभी छोटी और बड़ी कारों पर टैक्स की एक समान दर नहीं है.

भारत में कारों पर टैक्स बहुत अधिक


भार्गव ने कहा कि, यूरोप और जापान जैसे विकसित बाजारों की तुलना में जहां प्रति व्यक्ति आय कहीं अधिक है, वहीं भारत में कारों पर टैक्स बहुत अधिक है.जिसपर सोचना जरूरी है.

ये भी पढ़ें: Tata Motor: टाटा पंच EV को मिला ग्रीन सिग्नल, लॉन्चिंग डेट हुआ उजागर,पढ़ें

Learning tips: क्या पढ़ी हुई चीजें आप जल्द भूल जाते है?इन बेहतरीन टिप्स से मेमोरी होगी इम्प्रूव

0

Learning tips: लोग इस चीज से अक्सर परेशान रहते हैं कि उन्हें पढ़ी हुई चीजें क्यों याद नहीं रहती, फिर चाहे वो स्कूल के स्टूडेंट्स हों या फिर कॉलेज के. वहीं कुछ लोग इसे नार्मल समझते है.तो आइए जानते हैं क्या है उन बेहतरीन टिप्स के बारे में जिससे आप पढ़ी हुई चीज को जल्द नहीं भूलेंगे –

हाईलाइटर

जब भी पढ़ने बढ़े एक हाईलाइटर अपने पास जरूर रखें.हाईलाइटर का फायदा यह है कि जब भी आपको इंपॉर्टेंट टर्म या डेफिनेशन देखें आप तुरंत उसे अंडरलाइन कर ले. ऐसा करने से आपको कोई भी चीज ज्यादा समय तक याद रहेगी और आपको रिवीजन करने में भी कोई परेशानी नहीं होगी.

ग्रुप डिस्कशन

अगर आपको ग्रुप स्टडी में दिक्कत नहीं है,तो ग्रुप डिस्कशन करके पढ़ सकते है. क्योकि जब भी ग्रुप डिस्कशन में चर्चा करते है तो उस समय दूसरा अपने पॉइंट्स रखता है तो डिस्कस की गई बातें ज्यादा याद भी रहती है.

रिविजन

आप जो चीजें भी पढ़ रहे है, उसका रिविजन लगातार करते रहना चाहिए. रिविजन करने से यह समझ में आ जाता है कि आप जो कुछ भी पढ़ रहे है, वह आपको याद हो भी रहा है या फिर नही. इसलिए हमेशा पढ़ी हुई चीजों का रिविजन करते रहना चाहिए.

सैल्फ नोट्स

समय कम रहने पर स्टूडेंट्स अपने क्लासमेट के नोट्स को फोटो कॉपी करवा कर पढ़ते है. हालांकि दूसरों के नोट्स से पढ़ने में समय ज्यादा लगता है और कई बार समझ भी नहीं आता. इसीलिए अपने नोट्स बनाने चाहिए और नोट्स बनाते समय ही लगभग सारी चीजें याद आ जाती है.

ब्रेक लेकर पढ़ें

कभी भी लगातार कोई भी चीज नहीं पढ़नी चाहिए , इससे हमारा दिमाग भी थक जाता है और स्ट्रेस भी होने लगता है.बीच-बीच में ब्रेक लेने से कंसंट्रेशन बना रहता है.

ये भी पढ़ें : आंखों के लिए घातक है आपका रूम हीटर, इस्तेमाल से पहले जान लें ये बात

Bathua saag Recipe: सर्दियों में एक बार जरूर आजमाएं पोषण से भरपूर बथुआ का साग

Bathua saag Recipe: बथुआ का साग इन‌ दिनों बाजार में बहुत मिल रहा है.बथुआ बहुत से गुणों से भरपूर होता है और बहुत ही पैष्टिक होता है. तो आइए जानते है बथुआ के साग की स्वादिष्ट रेसिपी-

बथुआ के साग के लिए उपयुक्त सामग्री

बथुआ = 500 ग्राम

टमाटर = दो बारीक़ कटे हुए

हरी प्याज़ =500 ग्राम बारीक़ कटी हुई

मटर दना = एक कप

हरा धनिया = एक चम्मच बारीक़ कटा हुआ

हरी मिर्च = एक बारीक़ कटी हुई

ज़ीरा = आधा चम्मच

सरसों तेल = दो बडे चम्मचज़ीरा = आधा चम्मच

कालीमिर्च पाउडर = आधा चम्मच

नमक = स्वाद के अनुसार

बनाने का तरीका

स्टेप 1 बथुआ के डंठल को तोड़ कर साफ कर ले फिर पानी से इसे अच्छी तरह से धो ले. जब इसका सारा पानी निकल जाएं तो साग को बारीक़-बारीक़ काट ले.

स्टेप 2 हरे प्याज़ को साफ कर के पानी से धो कर बारीक़ काट ले .गैस पर कढ़ाई को गर्म कर लें और सरसों का तेल डाले जब तेल अच्छे से गर्म हो जाएं तो फिर इसमें ज़ीरा-हरी मिर्च से तड़का लगाए.

स्टेप 3 कढ़ाई में बारीक़ कटी हुई प्याज़ डाल कर भुने . जब प्याज़ हल्का सुनहरा हो जाएं तो फिर इसमें मटर डाल कर भुने फिर हरी प्याज़ डाल दे और थोड़ी देर भूनने के बाद ज़ीरा-काली मिर्च पाउडर स्वादअनुसार नमक डाले.

स्टेप 4 अब कढ़ाई में बथुआ का साग डाल कर इसे अच्छी तरह से चलाएं और ढक्कन से ढक दे थोड़ी-थोड़ी देर बाद साग को चलाते रहे.

स्टेप 5 जब साग अच्छे से गल जाएं तो गैस को कम कर दे और धीमी आंच पर पकाएं और साग का सारा पानी सुखा दे जब साग अच्छी तरह से पक जाएं तो बारीक़-बारीक़ कटा हुआ हरा धनिया डाल कर अच्छी तरह से मिक्स कर ले.

ये भी पढ़ें: सर्दियों में सेहत का खजाना है खजूर, क्या-क्या हैं फायदे, जानें

BSNL का छप्परफाड़ प्लान, वर्क फ्रॉम होम वालों के लिए बेस्ट डेटा डील, जानें

0

BSNL हमेशा से ही अपने ग्राहकों के लिए अच्छे अच्छे ऑफर लेकर आता रहता है. BSNL इस बार भी अपने ग्राहकों के लिए धांसू प्लान लेकर आया है.जो लोग वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं, ये प्लान उनके लिए बेस्ट है.ये काफी सस्ता इंटरनेट प्लान है.इस प्लान की वैलिडिटी थोड़ी कम है लेकिन ये प्लान इतना शानदार है कि आप इस प्लान को लिए बिना रह नहीं पाएंगे. यूजर्स इस प्लान को अपने जरूरत के हिसाब से दूसरे कामों के लिए भी इस्तेमाल कर सकता है.

ये दो प्लान 151 रुपये और 251 रुपये में हैं.लेकिन इन दोनों ही प्लान में इंटरनेट डाटा मिलता है. कॉलिंग के लिए ये डाटा नहीं है.दोनों ही प्लान में Zing का सब्सक्रिप्शन भी आपको मिलता है.हालांकि इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की होती है. ये प्लान उन लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है जो इंटरनेट का यूज ज्यादा से ज्यादा करते हैं.

Bsnl
Bsnl

151 रुपये के प्लान की खासियत

Bsnl के 151 रुपये के प्लान में यूजर्स को 40 GB डाटा मिलता है. वहीं, इसके साथ में Zing का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है. ऐसे में यूजर्स को एक जीबी इंटरनेट के लिए 3.777 रुपये का खर्चा आएगा. हालांकि इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है.

BSNL का 251 रुपये का प्लान

251 रुपये के प्लान में 70 GB इंटरनेट प्लान मिलता है. इसके साथ भी Zing का सब्सक्रिप्शन आपको फ्री मिलेगा.इस प्लान की वैलिडिटी भी 28 दिन है. इसमें यूजर्स को 3.58 रुपये प्रति जीबी इंटरनेट डाटा का खर्चा आएगा. हालांकि ये प्लान यूजर्स अपने मुताबिक ले सकते हैं.ज्यादा वैलिडिटी वाले प्लान के लिए यूजर्स 198 रुपये का प्लान ले सकते हैं. इसमें डेली 2 Gb इंटरनेट डाटा मिलता है और इसमें 40 दिन की वैलिडिटी है.

ये भी पढ़ें : YouTube पर संभल कर करिए अपने ब्रांड का प्रमोशन, लग सकता है लाखों का फाइन, जानें कैसे

Dark lips: होंठों का कालापन दूर करेंगे ये 5 घरेलू उपाय

Dark lips:काले होंठ हमारे चेहरे के मुस्कान को रंगहीन कर देते है. हमारे बीजी दिनचर्या के कारण हम अपने होंठों का ठीक से ध्यान रख पाते है और गलत ब्यूटी प्रोडक्ट चुनते है यही कारण है कि धीरे-धीरे होंठों का कालापन बढ़ता चला जाता है.तो आइए जानते है ऐसे 5 घरेलू नुस्खों के बारे में जिससे आपके होठों का कालापन दूर हो जाएगा-

एलोवेरा

एलोवेरा का प्रयोग भी होंठों के कालापन को दूर करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.एलोवेरा में एलोसिन नाम का फ्लेवोनॉइड होता है, जो पिगमेंटेशन की प्रोसेस को कम करता है. इसके अलावा, एलोवेरा जेल स्किन को रोगमुक्त करने के साथ ही इसके पोषक तत्वों को बनाए रखने में भी मदद करता है.

चुकंदर

काले होंठों पर हफ्ते में दो से तीन बार चुकंदर से मालिश करना चाहिए. चुकंदर से मालिश करने के लिए आप एक स्लाइस चुकंदर का लें और इससे हल्के हाथों से 5 मिनट तक होंठों की मसाज करना चाहिए, ऐसा करने से आपके काले होंठ गुलाबी हो जाएगे.

बादाम के तेल

बादाम का तेल काले होंठों को गुलाबी बनाने में बेहद असरदार है. इसमें विटामिन A,E,D, कैल्शियम, पोटैशियम, जिंक, आयरन, मैंगनीज, फास्फोरस और ओमेगा-3 फैटी एसिड भरपूर मात्रा में पाई जाती है. यह सभी चीजें स्किन को हेल्दी बनाने में बेहद असरदार है. होंठों पर इस तेल का इस्तेमाल करने के लिए तेल की 2 से 3 बूंदें लें और होंठों की मसाज करे. रात को सोने से पहले 2 मिनट होंठों की मालिश करने से आपके होंठ गुलाबी हो जाएंगे.

गुलाब जल

होंठों का कालापन दूर करने के लिए आप गुलाब जल का भी इस्तेमाल करना चाहिए.गुलाब जल हमारे होंठों और त्वचा में खून के प्रवाह को बढ़ाकर ,इसे स्वस्थ और सुंदर बनाता है.

शहद

शहद होंठों का कालापन दूर करने में बेहद फायदेमंद होता है. रोज रात को ठोडा सा शहद अपने होंठों पर लगाएं और सुबह उठकर धो लें आपके होंठ गुलाबी हो जाएंगे.

हल्दी और मलाई

होंठों को गुलाबी बनाने के लिए रात को सोने से पहले होंठों पर हल्दी और मलाई लगाना चाहिए. औषधीय गुणों से भरपूर हल्दी में एंटी बैक्टीरियल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण मौजूद होते है, जो स्किन की संक्रमण से हिफ़ाज़त करते है. मलाई आपके स्किन को मॉइश्चुराइज रखता है. इस पेस्ट को होंठों पर लगाने से आपको 1 हफ्ते में ही फर्क महसूस होगा.

ये भी पढ़ें: अपने डाइट में शामिल करें ये हेल्दी ड्रिंक, बॉडी में सारा दिन रहेगी एनर्जी

Hair Fall Treatment: बालों का झड़ना रोकेंगे ये चमत्कारी ऑयल ! जानें कैसे

Hair Fall Treatment: आजकल की लाइफस्टाइल में बालों के झड़ने की समस्या से हर कोई परेशान है.कई तरीके अपनाने के बाद भी बाल झड़ने की समस्या कम नहीं होती.बाल झड़ने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे जेनेटिक, हार्मोनल, फंगल संक्रमण, तनाव लेकिन कुछ एसेंशियल ऑयल ऐसे हैं जो आपके बालों को झड़ने से रोक सकते हैं.

इतना ही नहीं ये एसेंशियल ऑयल आपके नए बालों को भी उगाएंगे.तो चलिए देर किस बात की, जानते हैं कि वो कौन-कौन से एसेंशियल ऑयल हैं, जो आपके बालों के लिए रामबाण हैं.

चमत्कारी ऑयल !
चमत्कारी ऑयल !

रोजमेरी ऑयल

ये ऑयल आपके बालों के लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है.ये एक ऐसा ऑयल है जो बालों के ग्रोथ में मदद करता है.इतना ही नहीं इससे गंजेपन को रोकने में भी काफी मदद मिलती है.वहीं अगर आप इसका इस्तेमाल करते हैं तो समय से पहले सफेद बाल होने से रोका जा सकता है. आप इसकी कुछ बूंदें नारियल के तेल में मिलाकर अपने स्कैल्प पर धीरे-धीरे मसाज करें. इससे आपको काफी फायदा मिलेगा.

अरंडी का तेल पहुंचाता है नमी

अगर आपके बाल रूखे और बेजान हो गए हैं तो आप इसके लिए अपने बालों मे अरंडी का तेल लगा सकते हैं.इससे आपके बाल शाइनी बनेंगे. अरंडी के तेले में फैटी एसिड, लिनोलेनिक एसिड, और ओलिक एसिड और विटामिन ई जैसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं.जो सूखी स्कैल्प की समस्या से आपको छुटकारा दिलाते हैं.इस तेल को लगाने से पहले आप इसे थोड़ा गर्म कर लें.

जैतून का तेल

जैतून का तेल बालों की हर समस्या के निदान के लिए बहुत ही चमत्कारी है.जैतून के तेल में एंटीऑक्सीडेंट गुण मौजूद होते हैं, जो बालों को मॉइस्चराइज करने में मदद करते हैं. ये DHT (डाय हाइड्रो टेस्टेरॉन) के उत्पादन को कम करता है. ये वो हार्मोन हैं जो बालों के झड़ने का कारण बनता है.

थाइम ऑयल है बेहतरीन

ये ऑयल भी बालों की समस्या को कम करने के लिए एक बेहतरीन विकल्प है.इस ऑयल में
एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं जो डैंड्रफ, खुजली और स्कैल्प के संक्रमण रोकने का काम करते हैं.

नारियल का तेल

ये एक ऐसा तेल है जो हर घर में सालों से इस्तेमाल होता है.इसके गुण किसी से छिपे नहीं हैं.नारियल के तेल मेंएंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण भरपूर मात्रा में मौजूद होते हैं, जो  बालों की हर समस्या से निजात दिलाने में मदद करते हैं. नारियल का तेल आपके बालों की खोई नमी को वापस लौटाता है. वहीं नारियल के तेल से मालिश करने से ब्लड सर्कुलेशन अच्छा रहता है.

ये भी पढ़ें: Eat Less Salt: ज्यादा नमक खाना स्वास्थ्य के लिए है हानिकारक, ऐसे पाएं छुटकारा, जानें

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें

WhatsApp Update : 2 महीनों ने 60 लाख अकाउंट को व्हाट्सएप ने क्यों किया बंद,पढ़ें पूरी खबर

0

WhatsApp Update : आज जो व्यक्ति स्मार्टफोन चलाता है वो व्हाट्सएप (WhatsApp) का उपयोग जरूर करता है. जिसके कारण WhatsApp काफी लोकप्रिय है. इसके माध्यम से लोग एक दूसरे को वीडियो, चैट और डॉक्यूमेंट्स शेयर करते हैं इसलिए ये सभी के लिए अनिवार्य बन गया है. लेकिन कई बार लोग बहुत कुछ गलत कर देते हैं जिसकी वजह से व्हाट्सएप अपने सख्त आईटी नियम के तहत प्राप्त शिकायतों पर कार्रवाई करता है.

Whatsapp Update

नवंबर 2022 में 37.16 लाख खातों को किया बंद

कार्रवाई करने के क्रम में व्हाट्सएप भारत में (WhatsApp) ने नवंबर 2022 में 37.16 लाख खातों पर प्रतिबंध लगाया है. इनमें से करीब 9,90,000 खातों को सक्रिय रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया. व्हाट्सएप ने बुधवार को अपनी मासिक रिपोर्ट में ये जानकारी दी.

अक्टूबर में 23.16 लाख खातों को किया बंद

व्हाट्सएप ने अक्टूबर में देश में 23.24 लाख खातों पर प्रतिबंध लगाया था, जिसमें से 8.11 लाख खातों को सक्रिय रूप से प्रतिबंधित किया गया था. व्हाट्सएप को अक्टूबर की तुलना में खातों पर प्रतिबंध लगाने के लिए नवंबर में उपयोगकर्ता से अधिक संख्या में अपील मिली. जिसके बाद व्हाट्सएप लगातार एक्शन ले रहा है.

बता दें कि सरकार ने पिछले हफ्ते बड़ी तकनीकी कंपनियों के मनमाने कंटेंट मॉडरेशन, निष्क्रियता या निष्कासन के फैसलों के खिलाफ शिकायत अपील तंत्र स्थापित करने के लिए नियमों की घोषणा भी की थी.

ये भी पढ़ें : Solar Stove: मंहगी LPG गैस से हैं परेशान, तो तुरंत इस सोलर चूल्हे को लाएं घर,देखें पूरी जानकारी

Twitter Verification के तीन रंगों का क्या होता है मतलब, पढ़ें पूरी जानकारी

0

Twitter चीफ एलन मस्क ने 12 दिसंबर को ट्विटर में कई (Twitter) अहम बदलावों को कर दिया है. जिसमें ट्विटर अकाउंट्स 3 रंगों में वेरिफाई करने का बड़ा बदलाव भी किया गया था. पहले हर वेरिफाइड अकाउंट में ब्लू टिक होता था अब बदलाव के बाद कुछ अकाउंट गोल्डन और ग्रे हो गए हैं. ये तीनों मार्क किस तरह के अकाउंट को दर्शाते हैं इस बारे में आपको डिटेल में बताते हैं.

Twitter
Twitter

ट्विटर ब्लू चेकमार्क (Twitter Blue)

ब्लू टिक टिक दो चीजों को दर्शाता है. अकाउंट ट्विटर के पिछले सत्यापन मानदंडों के तहत सत्यापित किया गया था, जिसमें एक्टिव, नोटेबल और ऑथेंटिक शामिल हैं. दूसरा इस अकाउंट के पास ट्विटर ब्लू का एक्टिव सब्सक्रिप्शन है.

ट्विटर गोल्ड चेकमार्क ( Twitter Gold)

गोल्ड चेक मार्क कंपनियों या ऑग्रेनाइजेशन के लिए के लिए दिया गया है. अगर आप कुछ कंपनियों(Twitter) के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट को देखेंगे तो आपको यहां गोल्ड टिक दिखेगा.

ट्विटर ग्रे चेकमार्क ( Twitter Gray)

ग्रे चेक सरकारी संस्थानों, आधिकारिक या बहुपक्षीय संगठन या सरकार या प्रशासन या समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों को दर्शाता है. ट्विटर ने इन तीनों चेकमार्क को देना शुरू कर दिया है.

ये भी पढ़ें : Mobile Addiction: अगर आपके बच्चे को भी पड़ गई मोबाइल चलाने की लत,तो ऐसे छुड़वाएं ,पढ़ें