Home Blog Page 1022

Kiara-Sidharth: शादी के बंधन में जल्द बंधने जा रहे हैं कियारा-सिद्धार्थ ? जानें अफवाहों के बीच क्या है सच

0

Kiara-Sidharth:अभिनेत्री कियारा आडवाणी और अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी की की अफवाहें काफी वक्त से चली आ रही है. बताया जा रहा है कि दोनों जल्द ही एक-दूसरे से शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.तो आइए जानते हैं अफवाहों के बीच की सच्चाई-

क्या जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं कियारा-सिद्धार्थ?

अभिनेत्री कियारा आडवाणी और अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा की सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रही है, जिसके बारे में अटकलें लगाई जा रही हैं कि दोनों शादी के बंधन में बनने वाले हैं. इस वीडियो को पैपराजी ने सोशल मीडिया पर शेयर‌ किया है.

क्या है वायरल वीडियो और अफवाहों का सच?

इंस्टाग्राम पर पपराजी ने हाल ही में शेयर किया,जो बहुत ही तेज़ी से वायरल हो रहा है. वीडियो में कियारा मनीष के घर से बाहर निकलती हुई दिखाई दे रही है. उन्होंने सफेद रंग का टॉप और सफेद रंग की पैंट पहनी थी. वहीं, पीले रंग का हैंडबैग कैरी किया था.

उस दौरान पपराजी को देखकर कियारा मुस्कुराईं और अपनी कार में बैठ गई. थोड़ी देर बाद सिद्धार्थ भी मनीष के घर से बाहर निकले. उन्होंने नीले रंग का स्वेटर पहना था, जिसमें वह हैंडसम लग रहे थे. फोटोग्राफर ने उन्हें क्रिसमस की बधाई दी. इसके बाद सिद्धार्थ भी कियारा के साथ कार में बैठ गए.

इस वीडियो पर फैंस लगातार कमेंट कर रहे है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि वे दोनों 15 जनवरी 2023 को ओबेरॉय सुखविलास चंडीगढ़ में शादी कर रहे है. वहीं, अन्य यूजर्स ने लिखा- दोनों साथ में बहुत अच्छे लगते है. काश दोनों शादी कर ले.अब तो यह वक्त ही बताएगा कि दोनों शादी के बंधन में बंधेंगे या नहीं.

ये भी पढ़ें:सलमान खान के जन्मदिन पर घरवालों ने दिया सर्प्राइज, इमोशनल हुए भाईजान

Skin care: सर्दियों में उबटन से निखारे खूबसूरती, जानें स्किन टाइट के हिसाब से कौन सा उबटन आपके लिए है सही

Skin care: पारंपरिक उबटन घर पर भी त्वचा के देखभाल के लिए घर पर ही बनाया जाता था. सर्दियों में घर पर बने उबटन के बहुत फायदे है ,तो आइए जानते हैं स्किन टाइप के हिसाब से कौन सा उबटन आपके लिए सही है –

ऐसे बनती है पारंपरिक उबटन

पारंपरिक उबटन में चोकर, बेसन, दही और हल्दी जैसी सामग्री का इस्तेमाल होता है, यह हमारे स्किन का पोषण कर उसकी सुंदरता बढ़ाता है. अब इन सभी को एक साथ मिलाकर शरीर पर तेल के साथ लगाया जाता था. 20 से 30 मिनट बाद नहाते समय उबटन को धो लिया जाता है.

सर्दियों में नहाने से पहले इस उबटन लगाना चाहिए और नहाते समय गर्म पानी से धो लेना चाहिए. यह त्वचा को साफ करने में मदद करता है, जिससे स्किन सॉफ्ट और शाइनी बन जाती है.

ड्राई स्किन का उबटन

ड्राई स्किन का उबटन बनाने के लिए एक चम्मच ओट्स में शहद, दूध और एक चम्मच बादाम का तेल मिला लें. मिश्रण को चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट बाद दूध से गीला करें और धो लें.

ऑयली स्किन का उबटन

ऑयली स्किन का उबटन बनाने के लिए एलोवेरा एक बहुत शक्तिशाली मॉइस्चराइजर है. इसे उबटन में डालने से स्किन सॉफ्ट बन जाती है. एक बड़ा चम्मच ओट्स या मुल्तानी मिट्टी, एक चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर, दही और एक बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल लें. मिलाकर चेहरे पर लगाएं, 15 से 20 मिनट बाद धो लें.

ये भी पढ़ें : सर्दियों में रखना है खुद को स्वस्थ,आज ही बना ले इन 5 चीजों से दूरी

YouTube क्रिएटर्स के लिए ये जबरदस्त फीचर जल्द कर सकता है लॉन्च, पढ़ें पूरी जानकारी

0

YouTube Update: समय समय पर अपने करोड़ों यूजर्स के लिए YouTube एक से बढ़कर फीचर्स लाता रहता है. इसी क्रम में कंपनी ने एक ऐसे नए फीचर की टेस्टिंग शुरू कर जिसकी मदद से आप किसी भी क्यू में वीडियो को जोड़ सकते हैं या हटा सकते हैं. आइए इसके बारे आपको डिटेल में बताते हैं.

Youtube
Youtube

ये हो सकता है नया फीचर

जानकारी के मुतबिक यूट्युब ‘Queue’ नामक एक फीचर का परीक्षण कर रहा है. जो यूजर्स को लिस्ट में कोई भी वीडियो जोड़ने, उस क्रम को एडिट करने की अनुमति देता है, जिसमें वीडियो चलाए जाते हैं. इसके अलावा आप इस लिस्ट से किसी वीडियो को हटा भी सकते हैं. इस फीचर के आने का सबसे ज्यादा यूट्यूब पर 10 को होगा और उन्हें दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें : Reliance Jio के इन प्लान्स में बिल्कुल फ्री में मिल रहा है नेटफ्लिक्स, ऐमजॉन, प्राइम,का सब्सक्रिप्शन, देखें डिटेल

Turmeric milk: स्वास्थ्य के साथ खुबसूरती के लिए भी फायदेमंद है हल्दी दूध, जानें इसके 5 बेहतरीन फायदे

Turmeric milk: दूध में कैल्शियम, विटामिन्स और खनिजों के साथ-साथ कई प्रकार के पोषक तत्व होते है, इसलिए दूध को कम्पलीट फूड भी कहा जाता है.दूध वैसे तो पहले से ही काफी पौष्टिक होता है,लेकिन आप दूध में हल्दी मिलाकर इसका सेवन करते हैं तो इससे सेहत को कई प्रकार के लाभ हो सकते है.तो आइए जानते है हल्दी दूध के 5 बेहतरीन फायदे –

पाचन संबंधी समस्याएं

हल्दी दूध पाचन संबंधी समस्याओं को दूर करता है. यह अपच के लक्षणों को कम करने और कब्ज की समस्या से बचाने में बहुत ही सहायक है. हल्दी हमारे पित्त के उत्पादन को 60% तक बढ़ाकर वसा के पाचन में भी सुधार करता है. जिन लोगों को अक्सर पाचन की दिक्कत बनी रहती है, उन्हें हल्दी वाला दूध जरूर पीना चाहिए.

इम्यूनिटी को मजबूत करना

हल्दी दूध र्दी-जुकाम की समस्या को दूर करता है और इसके साथ ही इम्यूनिटी को भी मजबूत बनाता है. हल्दी दूध में मौजूद करक्यूमिन बतौर इम्यूनोमॉड्यूलेटरी एजेंट काम करता है और यह शरीर को कई बीमारियों से बचाने और इम्यूनिटी को बढ़ाने में मदद कर सकता है.

इंफेक्शन से छुटकारा

हल्दी वाला दूध एंटी-माइक्रोबायल होता है और यह बैक्टीरियल इंफेक्शन को दूर करने में लाभदायक माना जाता है. इंफेक्शन से बचने के लिए आप हल्दी वाले दूध का सेवन कर सकते है.

त्वचा के लिए लाभदायक है हल्दी दूध

त्वचा के लिए हल्दी वाले दूध बहुत लाभदायक है, हल्दी दूध मुंहासे, फुंसी, एक्जिमा, सोरायसिस आदि की समस्याओं से निजात दिलाकर और इसका उपचार करता है.

एंटी-एजिंग टॉनिक है हल्दी दूध

हल्दी वाला दूध एक बेहतरीन एंटी-एजिंग टॉनिक है. हल्‍दी वाला दूध न केवल त्वचा की लोच में सुधार के लिए अच्छा है, बल्कि साथ ही यह त्वचा की टोन में सुधार करने और दिखाई देने वाली फाइन लाइन्‍स को कम करने में मदद करता है.

ये भी पढ़ें: साजिद खान पर इस मराठी एक्ट्रेस ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप,वीडियो शेयर कर बताई आपबीती

Pigmentation Home remedies: क्या आप चेहरे के जिद्दी झाईयां से है परेशान,ये 5 घरेलू नुस्खे देंगे निजात

Pigmentation Home remedies: बढ़ती उम्र के साथ लोगों में पिगमेंटशन यानी झाइयों की समस्या देखने को मिला जाती है. हालांकि अब यह समस्या कम उम्र वाले लोगों में भी देखी जा रही है. उम्र के अलावा यह समस्या सनबर्न और हार्मोनल बदलाव के कारण भी हो सकती है.तो आइए जानते हैं इससे निजात पाने के घरेलू नुस्खे –

पिगमेंटेशन से छूटकारा पाने के घरेलू नुस्खे

कच्चा आलू

पिगमेंटेशन से छूटकारा पाने के लिए आप कच्चे आलू का उपयोग कर सकते है.कच्चा आलू हमारी त्वचा के लिए पोषक तत्वों से भरपूर होता है. इसलिए इसे छीलकर स्किन पर मलने से पिगमेंटेशन में राहत मिलती है.

एलोवेरा

एलोवेरा में एलोसीन नामक कंपाउंड पाया जाता है, यह त्वचा के लाइटनिंग का काम करता है. यह माना जाता है कि एलोवेरा का यह गुण झाइयों के धब्बों को भी कम करने में मदद कर सकता है और एलोवेरा में सूरज की यूवी किरणों से बचाने का गुण भी होता है. इसी वज़ह से माना जाता है कि झाइयों को दूर करने के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल प्रभावी होता है.

ग्रीन टी

ग्रीन टी त्वचा के लिए बहुत लाभदायक होता है. अधिक मात्रा में मेलानिन का बनना पिगमेंटेशन का कारण हो सकती है. ग्रीन टी इस मेलानिन के उत्पादन को नियंत्रित करता है. इसी वजह से माना जाता है कि ग्रीन टी का उपयोग झाइयों को दूर करने में भी लाभदायक होता है. ग्रीन टी में मौजूद पॉलीफिनॉल एपिगैलोकैटेचिन गैलेट की वजह से यह पिगमेंटेशन को कम करने में मदद करता है.

ब्लैक टी

ब्लैक टी स्किन को रिपयेर करती है. साथ ही यह हानिकारक यूवीए और यूवीबी रेज से स्किन को बचाने में मदद करती है.इसी लिए काली चाय से बने जेल का भी उपयोग त्वचा के लिए किया जाता है. एक शोध की मानें तो काली चाय काले धब्बों को कम करने में मदद कर सकती है. साल 2011 में प्रकाशित पशु अध्ययन में पाया गया कि काली चाय को चार हफ्ते तक लगाने से काले धब्बे हल्के हो सकते है.

दूध

दूध भी चेहरे की पिगमेंटेशन हटाने का एक बहुत ही आसान और अच्छा तरीका है. इसके लिए आप एक कटोरी में दूध लेकर उसे रूई की मदद से चेहरे पर लगाने से पिगमेंटेशन की समस्या को कम किया जा सकता है. दूध चेहरे को हाइड्रेटेड करता है. दूध, मलाई या दूध पाउडर का इस्तेमाल करने से चेहरे में चमक बनी रहती है और यह त्वचा को काले धब्बों और पिगमेंटेशन से बचने का काम कर सकता है . दूध चेहरे में मौजूद दाग को ब्लीच करके त्वचा को फायदा पहुंचाता है.

ये भी पढ़ें: सलमान खान के जन्मदिन पर घरवालों ने दिया सर्प्राइज, इमोशनल हुए भाईजान

Bigg Boss 16: सलमान खान के जन्मदिन पर घरवालों ने दिया सर्प्राइज, इमोशनल हुए भाईजान

0

Bigg Boss 16:टेलीविजन का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल रियालटी शो आए दिन सुर्खियों में रहता है.हाल ही में, रियालिटी शो बिग बॉस(Bigg Boss) में सलमान खान और मनीष पॉल एक साथ नज़र आ रहे है और बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट 27 दिसंबर को सलमान खान के जन्मदिन पर उन्हें स्पराइज करते है, जिसे देख अभिनेता इमोशनल हो‌ जाते हैं.

प्रोमो में दिखाया गया है कि मनीष पॉल के सलमान खान को इस सरप्राइज के बारे में बताने से शुरूआत करते है, इसके बाद सबसे पहले, साजिद खान, एमसी स्टैन और शिव ठाकरे ने हैलो ब्रदर गाने पर डांस करते है, फिल्म निर्माता साजिद को नाचते देख सभी कंटेस्टेंट दंग रह जाते है.

इसके बाद, प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता “जब प्यार किसी से होता है” के गाने “चल प्यार करेगी” पर परफॉर्म करते नज़र आए. शिव भी निमृत कौर और श्रीजीता के साथ डांस करते दिखे.अभिनेता सलमान खान प्रोमों में सभी कंटेस्टेंट को देखकर भावुक होते हुए नज़र आए. परफॉर्मेंस के बाद सलमान बेहद खुश होने के साथ साथ कंटेस्टेंट्स के इस बेहतरीन कोशिश की भी सराहना करते दिखे.

सलमान खान अपकमिंग फिल्म “किसी का भाई किसी की जान” में नजर आने वाले है. फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी कर रहे है, जिसमें सलमान खान मुख्य भूमिका में होंगे. फिल्म में अभिनेत्री पूजा हेगड़े भी होंगी और टेलीविजन अभिनेत्री शहनाज गिल की बॉलीवुड की शुरुआत होगी. दर्शक इस फिल्म को देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे है.

प्रोमो में दिखाया गया है कि मनीष पॉल के सलमान खान को इस सरप्राइज के बारे में बताने से शुरूआत करते है, इसके बाद सबसे पहले, साजिद खान, एमसी स्टैन और शिव ठाकरे ने हैलो ब्रदर गाने पर डांस करते है, फिल्म निर्माता साजिद को नाचते देख सभी कंटेस्टेंट दंग रह जाते है. इसके बाद, प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता “जब प्यार किसी से होता है” के गाने “चल प्यार करेगी” पर परफॉर्म करते नज़र आए. शिव भी निमृत कौर और श्रीजीता के साथ डांस करते दिखे.


अभिनेता सलमान खान प्रोमों में सभी कंटेस्टेंट को देखकर भावुक होते हुए नज़र आए. परफॉर्मेंस के बाद सलमान बेहद खुश होने के साथ साथ कंटेस्टेंट्स के इस बेहतरीन कोशिश की भी सराहना करते दिखे.

सलमान खान अपकमिंग फिल्म “किसी का भाई किसी की जान” में नजर आने वाले है. फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी कर रहे है, जिसमें सलमान खान मुख्य भूमिका में होंगे. फिल्म में अभिनेत्री पूजा हेगड़े भी होंगी और टेलीविजन अभिनेत्री शहनाज गिल की बॉलीवुड की शुरुआत होगी. दर्शक इस फिल्म को देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे है.

ये भी पढ़ें:रातों रात शो से बाहर हुए अंकित गुप्ता,वजह जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

Reliance Jio के इन प्लान्स में बिल्कुल फ्री में मिल रहा है नेटफ्लिक्स, ऐमजॉन, प्राइम,का सब्सक्रिप्शन, देखें डिटेल

0

Reliance Jio Free OTT: रिलायंस जियो वैसे तो अपने पोस्टपेड ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर एक प्लान लाता रहता है जिनमें OTT सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलता है. OTT प्लान में कम्पनी नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो आदि ऑफर कर रही है. जियो (Jio) के इन पोस्टपेड प्लान (Jio Postpaid Plan) की कीमत 399 रुपये से शुरू होती है. आइए आपको दूसरे ऐसे प्लान के बारे में बताते हैं जिन पर अनलिमिटेड कॉल, OTT सब्सक्रिप्शन फ्री है.

Reliance Jio
Reliance Jio

599 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान

रिलायंस जियो के 599 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान की वैलिडिटी बिल साइकिल है. इस प्लान में 100GB डेटा के साथ अनलिमिटेड वॉइस कॉल ऑफर की जाती है. इसके अलावा ग्राहकों को हर दिन 100 एसएमएस भी मिलते हैं.

जियो के इस प्लान में नेटफ्लिक्स मोबाइल प्लान, ऐमजॉन प्राइम, जियोटीवी, जियोसिक्योरिटी और जियोक्लाउड का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है. जियो के इस पोस्टपेड प्लान में 1 साल के लिए ऐमजॉन प्राइम वीडियो सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलता है.

399 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान

Reliance Jio के 399 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान की वैलिडिटी बिल साइकिल है. इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल की सुविधा मिलती है और कुल 75GB डेटा ऑफर किया जाता है. प्लान में कुल 200 जीबी डेटा रोलओवर की सुविधा मिलती है. इसमें हर दिन 100 SMS की भी सुविधा भी मिलती है. इस प्लान में नेटफ्लिक्स मोबाइल प्लान, ऐमजॉन प्राइम, जियोटीवी, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड का सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलता है. प्लान में Amazon Prime Video सब्सक्रिप्शन 1 साल के लिए मिलता है.

ये भी पढ़ें : Aadhar Update: अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करना चाहते हैं आप,तो जानें ये आसन तरीका



Aadhar Update: अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करना चाहते हैं आप,तो जानें ये आसन तरीका

0

Aadhar Update: आधार कार्ड आज के समय में ऐसा जरूरी दस्तावेज बन चुका है जिसका उपयोग हर जगह होता है. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हमारे आधार कार्ड में नंबर अपडेट नहीं होता है और अगर होता है तो उसके खो जाने पर हम नया नंबरअपडेट करना चाहते हैं लेकिन उसका तरीका हमें पता नहीं होता इसलिए आज हम आपको आधार कार्ड पर मोबाइल नंबर को अपडेट करने के तरीके के बारे में बताते हैं.

Aadhar Update
Aadhar Update

ऐसे अपडेट करें मोबाइल नंबर

  • सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर क्लिक करें.
  • UIDAI की वेबसाइट पर आने के बाद, ‘My Aadhaar’ टैब पर क्लिक करें और फिर ड्रॉप-डाउन मेनू से ‘अपडेट आधार डिटेल (ऑनलाइन)’ चुनें.
  • इसके बाद आप ‘आधार सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल’ पर चले जाएंगे. जहां आप अपने आधार कार्ड डिटेल को अपडेट कर सकते हैं.
  • अब ‘आधार सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल’ पेज पर, ‘अपडेट योर एड्रेस ऑनलाइन’ टैब पर क्लिक करें.
    इसके बाद, आपको अपना 12 अंकों का आधार नंबर और स्क्रीन पर दिखने वाला सुरक्षा कोड दर्ज करना होगा.
  • अपने मोबाइल नंबर पर एक OTP (वन-टाइम पासवर्ड) पाने के लिए “Send OTP” बटन पर क्लिक करें, जो वर्तमान में आपके आधार कार्ड से जुड़ा हुआ है.
  • एक बार जब आप OTP पा लेते हैं, तो इसे दर्ज करें और अपने आधार खाते में लॉग इन करने के लिए “लॉगिन” बटन पर क्लिक करें.
  • अब लॉग इन करने के बाद, आप “मोबाइल नंबर” फ़ील्ड पर क्लिक करके और यहां अपना नया मोबाइल नंबर दर्ज करके आप मोबाइल नंबर अपडेट कर सकेंगे.
  • एक बार जब आप अपना नया मोबाइल नंबर दर्ज कर लेते हैं, तो अपने आधार कार्ड पर मोबाइल नंबर को अपडेट करने के लिए अपना रिक्वेस्ट सबमिट करने के लिए “सबमिट अपडेट रिक्वेस्ट” बटन पर क्लिक करें.
  • फिर, अपने मोबाइल नंबर पर एक OTP (वन-टाइम पासवर्ड) पाने के लिए “Send OTP” बटन पर क्लिक करें, जो वर्तमान में आपके आधार कार्ड से जुड़ा हुआ है.
  • एक बार जब आप OTP पा लेते हैं, तो इसे दर्ज करें और अपने आधार खाते में लॉग इन करने के लिए “लॉगिन” बटन पर क्लिक करें.
  • अब लॉग इन करने के बाद, आप “मोबाइल नंबर” फ़ील्ड पर क्लिक करके और यहां अपना नया मोबाइल नंबर दर्ज करके आप मोबाइल नंबर अपडेट कर सकेंगे.
  • अपने आधार कार्ड पर मोबाइल नंबर को अपडेट करने के लिए अपना रिक्वेस्ट सबमिट करने के लिए “सबमिट अपडेट रिक्वेस्ट” बटन पर क्लिक करें.
  • अपना अनुरोध सबमिट करने के बाद, आपको अपनी पहचान और आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर को सत्यापित करने के लिए सहायक दस्तावेज़ अपलोड करने होंगे.
  • जरूरी डॉक्यूमेंट को अपलोड करने के बाद, आपके आधार कार्ड पर मोबाइल नंबर अपडेट करने के आपके अनुरोध पर UIDAI द्वारा कार्रवाई की जाएगी.
  • अगर आपका अपडेट पूरा हो जाएगा तो आपको अपने नए मोबाइल नंबर पर एक नोटिफिकेशन मिलेगा.

ये भी पढ़ें : Honor ने बहुत कम दामों में 5000mAh बैटरी के साथ ये जबरदस्त फोन किया लॉन्च,देखें फीचर्स और कीमत

Winter Tips :सर्दियों में रखना है खुद को स्वस्थ,आज ही बना ले इन 5 चीजों से दूरी

Winter tips:सर्दियों के मौसम में खाने पीने की चीजों का भी ध्यान रखना जरूरी होता है। सर्दियां(winter) शुरू होते ही अमूमन लोग गर्म, मसालेदार और मीठी चीजों का सेवन अधिक कर देते हैं। जो कभी-कभी नुकसानदायक भी हो सकता है। दरअसल गर्मी के अपेक्षा सर्दियों में लोग कम दौड़ भाग करते हैं। जिससे शरीर की एक्सरसाइज कम होती है। ऐसे में शरीर के इम्यूनिटी का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है। सर्दियों में एनर्जी लेवल को बरकरार रखने के लिए इन 5 चीजों से दूरी जरूर बना लेनी चाहिए।

मीठी चीजें

सर्दी शुरू होते ही चाय का सेवन बढ़ जाता है. लोग दिन में 4-4,5-5 बार चाय पी जाते हैं। उसके साथ ही अन्य मीठी चीजों का भी सेवन करते हैं। चीनी का ज्यादा सेवन ठंड के मौसम में नुकसानदेह हो सकता है। दरअसल चीनी इन्फ्लेमेशन पैदा करती है और यह सीधा इम्यूनिटी पावर को अटैक करती है। इसलिए सर्दियों में मीठी चीजों का सेवन अत्यधिक मात्रा में नहीं करना चाहिए।

मूंगफली और गुड़ से बनी चीजें

जनवरी के मौसम में मकर संक्रांति के त्योहार पर गुड़ और मूंगफली के उपयोग से कई चीजें बनाई जाती हैं। जिसका सेवन लोग प्रचुर मात्रा में करते हैं लेकिन ध्यान रखना होगा कि इन चीजों का ज्यादा सेवन नुकसानदायक भी होता है। दरअसल इन चीजों से आपका वजन बढ़ सकता है। जो लोग डाइट कंट्रोल कर रहे हैं अपना वजन कम करना चाहते हैं वह लोग इन चीजों से दूरी बनाए रखें।

डिब्बाबंद ( प्रिजर्व्ड फूड)

आजकल डिब्बाबंद वस्तुओं का सेवन ज्यादा हो गया है। दरअसल इन वस्तुओं में तेल और नमक की मात्रा अधिक होती है। यह इसलिए किया जाता है क्योंकि अधिक तेल और नमक से डिब्बे में बंद चीजों की अवधि बढ़ जाती है। लेकिन यह आपके सेहत के लिए नुकसानदायक है। दरअसल प्रिजर्व्ड फूड तैयार करने के प्रोसेस से पोषक तत्व खत्म हो जाता है जिसे काफी लोगों को एलर्जी भी होती है।

कोल्ड ड्रिंक्स

सर्दियों में कोल्ड ड्रिंक का सेवन करने से बचना चाहिए। दरअसल बॉडी टेंपरेचर और कोल्ड ड्रिंक का टेंपरेचर अलग अलग होता है कोल्ड ड्रिंक का तापमान शरीर के तापमान से सामान्य होने में काफी एनर्जी खर्च होती है। सोडा या कोल्ड ड्रिंक हमारे शरीर के इम्यून सिस्टम को कमजोर कर देता है। इसलिए सर्दियों में इन चीजों से बचना चाहिए।

तली हुई चीजें

सर्दियों के मौसम में चाय के साथ तली हुई चीजों के खाने का आनंद ही अलग होता है। लेकिन फ्राइड वस्तुओं का अधिक मात्रा में सेवन करने से डाइजेस्टिव सिस्टम खराब हो सकता है। दरअसल तली हुई चीजें मेटाबॉलिज्म रेट को धीमा कर देती हैं जिससे आपके शरीर में स्फूर्ति नहीं रह जाती और लोग खुद को आलसी महसूस करने लगते हैं। इसलिए ठंड के मौसम में तली हुई चीजों का उपयोग अधिक मात्रा में करने से बचना चाहिए।

ये भी पढ़ें:आंखों को रखना है स्‍वस्‍थ्‍य,तो दूध में मिलाकर पीएं सौंफ-काली मिर्च का पाउडर

Eyesight Booster Drink: आंखों को रखना है स्‍वस्‍थ्‍य,तो दूध में मिलाकर पीएं सौंफ-काली मिर्च का पाउडर

Eyesight Booster Drink:शरीर के साथ ही आंखों का भी देखभाल बहुत जरूरी है.ज्यातार लोग आंखों(Eyes) के समस्या से जूझ रहे होते हैं और इसे नज़रअंदाज़ करते है लेकिन आगे चलकर यह समस्या और भी बढ़ जाती है. तो आइए जानते हैं बेहदर आईसाइट विजन को बूस्ट करने वाले ड्रिंक के बारे में –

ड्रिंक बनाने में इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री

काली म‍िर्च

काली म‍िर्च में एंटीऑक्‍सीडेंट्स की मात्रा मौजूद होती है. एंटीऑक्‍सीडेंट्स की‍ मदद से आंखों को यूवी रेज से बचाने में मदद म‍िलती है.

बादाम

बादाम में विटामिन ई पाया जाता है,जो आंखों के हेल्थ के लिए बहुत अच्छा है. इसका नियमित सेवन मोतियाबिंद को रोकने में मदद करता है.

सौफ

सौफ में विटामिन ए पाया जाता है ,जो आंखों के लिए जरूरी विटामिन है.बादाम में विटामिन ई पाया जाता है,जो आंखों के हेल्थ के लिए बहुत अच्छा है. इसका नियमित सेवन मोतियाबिंद को रोकने में मदद करता है.

आईसाइट बूस्टिंग ड्रिंक बनाने का तरीका

इस आईसाइट बूस्टिंग ड्रिंक के लिए आपको सौंफ, कली मिर्च, बादाम और मिश्री चाहिए.इन चारों चीजों को अच्छे से ब्लेंड कर ले और इनका पाउडर बना ले. इस पाउडर को एक एयरटाइट कंटेनर में स्टोर करके रखें , जिससे यह खराब न हो. अब जब भी आप दूध पीएं, उसमें यह पाउडर एक चम्मच मिलाएं और फिर नियमित तौर पर इसका सेवन करें . इस आईसाइट बूस्टिंग ड्रिंक को पीने के बाद आपको अच्छे रिजल्ट मिलेंगे.

ये भी पढ़ें:सर्दियों में सेहत और नास्ते के लिए बेस्ट है कद्दू का सूप,जानें आसान रेसिपी