Home Blog Page 1021

Corona: Omicron BF.7 के लिए रक्षा कवच बनेगा आंवला ! इम्युनिटी होगी मजबूत

Corona: कोरोना ने चीन को जहां एक फिर दहला दिया है.वहीं दूसरी तरफ अब भारत में भी केस आने लगे हैं.सरकार की ओर से कई गाइडलाइन जारी की गईं हैं. लेकिन कोरोना से लड़ने के लिए आप अपनी इम्युनिटी को बूस्ट कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने शरीर को फौलादी बनाना होगा.

आंवले का सेवन करके आप अपनी इम्युनिटी को इतना मजबूत कर सकते हैं कि, अगर कोरोना हो भी तो आपकी बॉडी उसके लिए तैयार रहे.आंवला को यूं ही नहीं सुपरफूड कहा जाता है, इसमें कई पोषक तत्व मौजूद होते हैं.हालांकि आंवले की कुछ रेसिपी ऐसी हैं जिन्हें खाकर आप अपनी इम्युनिटी को मजबूत बना सकते हैं.

आंवले की चटनी

आंवला की चटनी
आंवला की चटनी

चटनी के लिए सामग्री

1/5 किलो आंवला

5 टेबल स्पून गुड़ का पाउडर

काला नमक स्वादानुसार

½ टेबल स्पून जीरा पाउडर

चटनी की रेसिपी

आंवले को चाकू की मदद से काट लें और इसे अच्छे से धो लें.इसके बाद आप मिक्सी में आंवला,गुड़,नमक और जीरा पाउडर डालकर पीस लें.अगर चटनी आसानी से नहीं पिसे तो आप इसमें थोड़ा पानी डाल लें.कुछ देर में आपकी चटनी खाने के लिए तैयार हो जाएगी.आंवला में विटामिन सी की मात्रा भरपूर होती है.इससे आपकी इम्युनिटी बूस्ट होती है.इतना ही नहीं आंवला प्रेग्नेंसी में फोलिक एसिड की कमी को दूर करता है.

आंवले के लड्डू

आंवला के लड्डू
आंवला के लड्डू

लड्डू के लिए सामग्री

1/5 किलो आंवला

10 खजूर

एक टेबल स्पून तिल

एक टेबल स्पून फ्लैक्स सीड्स

एक टेबल स्पून इलायची का पाउडर

लड्डू की रेसिपी

सबसे पहले आंवले को धो लें और इसे ड्राई कर लें.इसे ग्राइंड कर धोकर फिर सुखा लें.

अब इस आंवले में खजूर का पेस्ट, इलायची पाउडर, फ्लैक्स सीड्स और तिल के बीज मिलाकर एक मिश्रण तैयार कर लें और इससे लड्डू का आकार दे दें.

जो महिलाएं हाल ही में मां बनी हैं उन्हें भी आंवले के लड्डू जरूर खाने चाहिए.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें.

ये भी पढ़ें :Corona:योग और मेडिटेशन से दूर होगी कोरोना की टेंशन, इन तरीकों से दिमाग बनेगा स्ट्रॉन्ग

Buisness Idea : सर्दियों में सिर्फ 5 हजार रुपए में शुरू कर सकेंगे ये धांसू बिजनेस, होगी छप्परफाड़ कमाई

0

Buisness Idea : कम लागत बड़ा मुनाफा, ये हर किसी किसी की ख्वाहिश होती है.हर कोई चाहता है कि उसका बिजनेस कम रुपये में शुरू हो जाए.सिर्फ 5 हजार में शुरू होने वाला ये बिजनेस आपको मोटी कमाई कराएगा. आज हम बात कर रहे हैं कुल्हड़ बनाने के बिजनेस की.

कुल्हड़ बनाने के बिजनेस को आप 5 हजार रुपये में स्टार्ट कर सकते हैं.कुल्हड़ की चाय हर गली मोहल्ले में आपको दिखेगी,रेलवे स्टेशन,बस स्टॉप सड़क किनारे जगह-जगह आपको कुल्हड़ की चाय मिल जाएगी.ऐसे में सर्दियों में ये बिजनेस आपका काफी बूम करेगा.आपके इस बिजनेस के लिए मोदी सरकार मुद्रा लोन योजना के तहत आर्थिक मदद भी दे रही है.

कुल्हड़ का बिजनेस
कुल्हड़ का बिजनेस

कुम्हार की माटी को अनमोल बना रही सरकार

सरकार कुल्हड़ बनाने के लिए काफी मदद कर रही है. इसके लिए सरकार की तरफ से कुल्हड़ बनाने के लिए बिजली से चलने वाली चाक मुहैया कराई जा रही है.जिसकी मदद से कुल्हड़ आसानी से बनाए जा सकते हैं. बता दें कि, केंद्र सरकार ने भी सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरी तरह से पाबंदी लगाने का ऐलान कर दिया है. इसलिए आपका ये बिजनेस काफी चलेगा.

कैसे बनता है कुल्हड़ ?

कुल्हड़ बनाने के लिए अच्छी क्वालिटी की मिट्टी का उपयोग किया जाता है, इसे किसी नदी या फिर तालाब के आस-पास से ले सकते हैं.इसके बाद अगर दूसरे कच्चे माल की बात की जाए तो वो सांचा होता है.आप किस आकार का कुल्हड़ बनवाना चाहते हैं उस हिसाब से सांचे को खरीद सकते हैं.जब एक बार कुल्हड़ बन जाता है तो फिर इसे पकाना होता है.कुल्हड़ को पकाने के लिए आपको बड़े आकार की भट्टी चाहिए होती है.

कैसे होगी धांसू कमाई ?

  • चाय का कुल्हड़ किफायती होने के साथ साथ पर्यावरण को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचाता है.
  • आप इसे कम दाम में बनाकर मोटे दाम पर बेच सकते हैं.
  • मौजूदा कुल्हड़ का भाव करीब 50 रुपये सैकड़ा है.
  • वहीं, लस्सी के कुल्हड़ की कीमत 150 रुपये सैकड़ा, दूध के कुल्हड़ की कीमत 150 रुपये सैकड़ा और प्याली 100 रुपये सैकड़ा चल रही है.
  • सर्दियों में कुल्हड़ की मांग बहुत तेजी से बढ़ती है.इसलिए कम रुपए लगाकर आप मोटी कमाई कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:BSNL के इस प्लान में मिल रहा है बंपर डाटा, यूजर्स की हो जाएगी बल्ले – बल्ले,देखें डिटेल

BSNL के इस प्लान में मिल रहा है बंपर डाटा, यूजर्स की हो जाएगी बल्ले – बल्ले,देखें डिटेल

0

BSNL: जो लोग इंटरनेट का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं, उनके लिए ये बड़ी खुशखबरी है. BSNL अपने यूजर्स के लिए धांसू प्लान लेकर आया है.ये प्लान उन लोगों के लिए बहुत ही बढ़िया है जो लोग इंटरनेट की खपत ज्यादा करते हैं.

BSNL का यूजर्स बिना किसी टेंशन के अनलिमिटेड डाटा यूज कर सकता है.ये प्लान बेहद किफायती है.वर्क फ्रॉम होम या फिर बिजनेस करने वाले लोगों के लिए ये प्लान बहुत ही बेहतरीन है.तो चलिए आपको बताते हैं बीएसएनएल के इस शानदार प्लान के बारे में.

Bsnl
Bsnl

किफायती है प्लान

बीएसएनएल के इस प्लान की कीमत केवल 775 रुपये है.इस प्लान के तहत बीएसएनएल भारत फाइबर 75 दिन के लिए सर्विस देगा.आपको बता दें कि ये एक प्रमोशनल ऑफर है.ऐसे में ये प्लान लिमिटेड पीरियड के लिए लिया जा सकता है.इस प्लान को आप 14 जनवरी 2023 तक ले सकते हैं.

वहीं, अगर इस प्लान के बेनिफिट्स के बारे में बात की जाए तो इसमें यूजर्स को हर महीने 2 टीबी डाटा दिया जाता है, जिसका इस्तेमाल ग्राहक हाई स्पीड में कर सकते हैं. वहीं अगर इस प्लान का डाटा खत्म हो जाता है तो ग्राहक नॉर्मल इंटरनेट का इस्तेमाल कर पाएंगे, क्योंकि ये अनलिमिटेड है.लेकिन बाद में इसकी स्पीड 10 एमबीपीएस रह जाएगी.

इस प्लान के तहत आपको कई फ्री ओटीटी सब्सक्रिप्शन भी मिलेंगे.सोनीलिव, जी5 और वूट जैसे कई प्लेटफॉर्म इसमें शामिल हैं. तो अगर आप इस प्लान को लेते हैं तो आप अपने ऑफिशियल काम के साथ मनोरंजन भी कर पाएंगे.

ये भी पढ़ें:बेटियों के लिए सरकार की छप्परफाड़ स्कीम,मिलेंगे 1 लाख 43 हजार रुपये,पढ़ें पूरी डिटेल

Diabetes: शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए रामबाण हैं ये फूड्स, तुरंत करें डाइट में शामिल

Diabetes: सर्दियों में अक्सर ऑयली खाने की वजह से डायबिटीज कंट्रोल से बाहर हो जाती है.जिन लोगों को डायबिटीज है, उन्हें सर्दियों में अपना विशेष ख्याल रखने की जरूरत होती है.सर्दियों में अपनी डाइट्स में कुछ फूड्स को शामिल करके आप अपनी डायबिटीज लेवल को कंट्रोल कर सकते हैं.आजकल डायबिटीज के मरीजों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है. ऐसे में कुछ फूड्स ब्लड में शुगर लेवल को कंट्रोल करने के लिए रामबाण साबित होंगे.

दालचीनी है बड़ी उपयोगी

शुगर में चालचीनी है उपयोगी
शुगर में चालचीनी है उपयोगी

अगर आप ब्लड में शुगर के लेवर को कंट्रोल करना चाहते हैं तो आपको दालचीनी का प्रयोग जरूर करना चाहिए.आप चालचीनी हर्बल चाय पी सकते हैं, जो बहुत फायदेमंद होती है.इसमें एंटीऑक्सिडेंट गुण मौजूद होते हैं तो ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कम करता है. दालचीनी ग्लूकोज और ट्राइग्लिसराइड्स दोनों के स्तर को मेंटेन करता है.

मेथी भी चमत्कारी

मेथी से कंट्रोल होगी शुगर
मेथी से कंट्रोल होगी शुगर

डायबिटीज के मरीज मेथी का पाउडर खाली पेट ले सकते हैं या फिर मेथी का पानी सुबह ले सकते हैं.मेथी में अमीनो एसिड पाया जाता है, जो एक एंटी-डायबिटिक गुण है.

सर्दियों में पिएं गाजर का जूस

गाजर का जूस है फायदेमंद
गाजर का जूस है फायदेमंद

गाजर भी डायबिटीज के मरीजों के लिए काफी अच्छी होती है क्योंकि इसमें बहुत सारा फाइबर पाया जाता है.इस लिए अगर आप चाहते हैं कि आपके शरीर में शुगर का लेवल कंट्रोल में रहे तो आप सर्दियों में गाजर का प्रयोग किसी न किसी रूप में कर सकते हैं.गाजर का जूस भी डायबिटीज के मरीजों के लिए काफी अच्छा होता है.

चुकंदर करेगा फायदा

BeetRoot है नैचुरल हेयल कलर

टाइप 2 डायबिटीज मरीजों के लिए चुकंदर काफी फायदेमंद साबित होता है. चुकंदर में पोटेशियम,आयरन, फाइटोकेमिकल्स और फाइबर भरपूर मात्रा में होता है. इससे ब्लड शुगर नॉर्मल होता है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें.

ये भी पढ़ें :Corona:योग और मेडिटेशन से दूर होगी कोरोना की टेंशन, इन तरीकों से दिमाग बनेगा स्ट्रॉन्ग

Ladli Laxmi Yojna: बेटियों के लिए सरकार की छप्परफाड़ स्कीम,मिलेंगे 1 लाख 43 हजार रुपये,पढ़ें पूरी डिटेल

0

Ladli Laxmi Yojna : अब आपको अपनी बिटिया की पढ़ाई की टेंशन लेने की जरूरत नहीं है.सरकार बेटियों के लिए एक स्कीम लेकर आई है.इस स्कीम के तहत आपकी बेटी के अकाउंट में 1 लाख रुपये आएंगे.ये पूरे रुपये 5 किश्त में आएंगे.न्यू इंडिया के लिए बेटियों का शिक्षित होना बहुत ही जरूरी है.इसके तहत सरकार कई तरह की योजनाएं चलाती है.

इस स्कीम के तहत आपको अपनी बेटी के लिए 1 लाख रुपये मिल सकेंगे. अगर आप भी इस योजना का फायदा उठाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ पेपर्स जमा करने होंगे.सरकार की इस स्कीम का नाम है लाडली लक्ष्मी योजना.तो कैसे आप इस स्कीम के लिए अप्लाई कर सकते हैं आइए जानते हैं.

Ladli Laxmi Yojna
ये भी पढ़ें:लाड़ली लक्ष्मी योजना

कैसे करें अप्लाई ?

  • इस स्कीम के लिए आप लोक सेवा केंद्र परियोजना कार्यालय या फिर किसी इंटरनेट कैफे के जरिए अप्लाई कर सकते हैं.
  • इसके लिए आपको सभी डॉक्यूमेंट्स आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को देने होंगे.
  • अप्लाई करने के बाद परियोजना कार्यालय से आपके आवेदन को मंजूरी मिलेगी.
  • जब एप्लीकेशन को मंजूरी मिल जाएगी तो आपकी बेटी के नाम पर 1 लाख 43 हजार रुपये का प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा.
  • बता दें कि डॉक्यूमेंट पूरे होने चाहिए नहीं तो एप्लीकेशन रिजेक्ट हो सकती  है.इस योजना के तहत पहले 1 लाख 18 हजार रुपये का प्रमाण पत्र दिया जाता था.

क्या है योजना?

  1. इस स्‍कीम के तहत आपको बेटी के लिए 5 साल तक 6-6 हजार रुपये जमा करने होंगे. इस तरह उसके अकाउंट में कुल 30 हजार रुपये जमा होंगे. योजना की पहली किश्त क्लास 6 में दी जाती है. इसके तहत आपकी बेटी के अकाउंट में 2000 रुपये जाम किए जाते हैं.
  2. क्लास 9 में जाने पर बेटी के अकाउंट में 4000 रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं.
  3. जब बेटी क्लास 11 में जाती है तो 6000 रुपए जमा होते हैं,और आखिरी किश्त क्लास 12 में मिलती है जो 6000 रुपये के रूप में दी जाती है.
  4. वहीं जब आपकी बेटी 21 साल की हो जाती है तो आपकी बेटी को एक लाख रुपये दिए जाते हैं.
  5. हालांकि सरकार ने कुछ महीने पहले ही इस योजना में अमाउंट को बढ़ा दिया है, इस तरह आपको आखिरी इंस्टॉलमेंट भी बढ़ा कर दी जाएगी.  

ये भी पढ़ें:Cake recipe: फेस्टिव सीजन में बनाना हैं यमी केक, इस रेसिपी को करें ट्राई

Cake recipe: फेस्टिव सीजन में बनाना हैं यमी केक, इस रेसिपी को करें ट्राई

आजकल हर कोई केक का दीवाना है.खासतौर पर छोटे बच्चे जिन्हें केक बहुत ही ज्यादा पसंद होता है.कई बार आपको लगता होगा कि, आखिर मार्केट में केक को किस तरह से बनाया जाता है.क्या ऐसा केक घर पर तैयार किया जा सकता है.जवाब है हां बिल्कुल, आप इस तरह के केक को घर पर बना सकते हैं.बस आपकी रेसिपी ठीक होनी चाहिए.

केक हर पार्टी की शान होता है.फिर चाहे वो क्रिसमस हो,न्यू ईयर,या फिर किसी का बर्थडे.आपकी इसी चाहत को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए चॉकलेट केक की रेसिपी लेकर आए हैं. ये केक खाकर ना केवल आप ही खुश हो जाएंगे.बल्कि खाने वाले भी आपकी तारीफ करते नहीं थकेंगे.तो चलिए देर किस बात की है, हम आपको बताते हैं कि, वो रेसिपी जिससे आप बेकरी जैसा केक तैयार कर सकते हैं.

Chocolate cake recipe
Chocolate cake recipe

चॉकलेट केक के लिए सामग्री

1 कप  मैदा

2 टेबल स्पून दूध

2 बड़े टेबल स्पून कोको पाउडर

¼ कप तेल

¾ कप चीनी का पाउडर

2 बूंद वैनिसी एसेंस

1 कप मेल्ट चॉकलेट

1 कप व्हिप्ड क्रीम

हॉफ कप डार्क चॉकलेट

1 टेबल स्पून बेकिंग सोडा

चॉकलेट केक बनाने की रेसिपी

  • बेकिंग पैन में बटर लगाकर इसमें बटर पेपर लगा दें.फिर इसे पांच मिनट के लिए प्रीहीट कर लें. कोको पाउडर, बेकिंग पाउडर, बेकिंग सोडा और नमक डालकर अच्छे से मिक्चर बना लें.
  • इसमें थोड़ा दूध डालें फिर एक दूसरे बाउल में दूध लें, उसमें चीनी पाउडर, तेल और वनीला एसेंस डालकर अच्छे से मिक्स कर लें.
  • तैयार बैटर को बेकिंग पैन में डालें और केक को बनने के लिए ओवन में रख दें.इस बैटर को कम से कम आधा घंटे के लिए ओवेन में रखा रहने दें.
  • आधे घंटे बाद आप देखेंगे कि, केक अच्छे से फूल गया है.
  • केक को सजाने के लिए एक बाउल में व्हिप्ड क्रीम डालें और उसे अच्छे से मिला लें. फिर इसमें चीनी पाउडर डालकर फ्रिज में रख दें.
  • 10 मिनट बाद इस क्रीम को बाहर निकालकर इसमें मेल्टेड डार्क चॉकलेट और चॉकलेट पाउडर ऐड करें.
  • केक को आप अपना मन चाहा आकार दे सकते हैं.अब केक पर क्रीम स्प्रेड करें
  • और जो भी टॉपिंग आप इसमें ऐड करना चाहते हैं, आप इसमें ऐड कर सकते हैं.आपका यमी केक तैयार है

ये भी पढ़ें: Weight Loss: सर्दियों में तेजी से वजन को कैसे घटाती है अदरक वाली चाय, जानें

Corona:योग और मेडिटेशन से दूर होगी कोरोना की टेंशन, इन तरीकों से दिमाग बनेगा स्ट्रॉन्ग

Corona: पूरी दुनिया कोरोना से अभी उबर भी नहीं पाई थी. इधर, चीन में हुए कोरोना विस्फोट के बाद भारत की चिंता बढ़ती जा रही है.ऐसे में एक बार फिर लोग इस टेंशन में हैं कि, क्या फिर से वो दौर लौट आएगा, जिसमें हमें लॉकडाउन का सामना करना पड़ेगा.तमाम परेशानियां आम लोगों के दिमाग में हैं.इससे ना केवल उन्हें स्ट्रेस हो रहा है, बल्कि मानसिक तनाव भी हो रहा है.

लेकिन इससे आपको डरने की जरूरत नहीं है, बल्कि खुद को मेंटली तैयार करने की जरूरत है.योग और मेडिटेशन के कई ऐसे तरीके हैं जिससे न केवल हमारा माइंड स्ट्रांग बनता है बल्कि मन भी शांत रहता है.इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे कि कैसे आप इस टेंशन भरे माहौल में खुद को शांत रख सकते हैं और अपने माइंड को स्ट्रॉन्ग बना सकते हैं.

योग से बढ़ाएं इम्युनिटी
योग से बढ़ाएं इम्युनिटी

योग है इम्युनिटी बूस्टर

अगर आप स्ट्रेस में हैं तो आप योग को अपनी लाइफ का हिस्सा बना सकते हैं.इससे न केवल आपके अंदर ऊर्जा का संचार बेहतर होगा. बल्कि इससे आपकी इम्युनिटी भी मजबूत होगी.इसलिए योग जरूर करें.इससे आपकी मेंटल हेल्थ काफी अच्छी रहेगी.

जरूर करें प्राणायाम

जितने जरूरी योगासन हैं.उतना ही जरूरी प्राणायाम है.प्राणायाम से न केवल आपके अंदर ऊर्जा का संचार होता है बल्कि आपका ब्रेन भी स्ट्रांग होता है.इससे आपका मन शांत और शार्प भी रहेगा.वहीं स्ट्रेस को भी छूमंतर करेगा.इसलिए योग के साथ साथ प्राणायाम भी जरूर करें.

मेडिटेशन है जरूरी

स्वस्थ और मजबूत शरीर के लिए योग और प्राणायाम के साथ मेडिटेशन भी बहुत जरूरी है.अगर आप रोजाना मेडिटेशन करते हैं तो इससे आपका ब्रेन काफी रिलैक्स होगा.मेडिटेशन से आपका मन अंदर से शांत होगा.शुरुआत में मेडिटेशन थोड़ा मुश्किल होगा.लेकिन निरंतर अभ्यास से आप इसका टाइम बढ़ा सकेंगे और ये आपके शरीर की ऊर्जा को बरकरार रखेगा.

बी पॉजिटिव रखें एटिट्यूड

अगर आप चाहते हैं कि आपका ब्रेन स्ट्रॉन्ग रहे और आप स्ट्रेस से दूर रहें तो इसके लिए आपको बी पॉजिटिव वाला एटिट्यूड अपनाना होगा.इससे न केवल आपका मन शांत रहेगा, बल्कि आपके आस-पास का माहौल खुशनुमा रहेगा.समय के साथ आपको अपनी सोच में बदलाव करने होंगे.वर्ना आपका मन हमेशा अशांत रहेगा.

ये भी पढ़ें: Weight Loss: सर्दियों में तेजी से वजन को कैसे घटाती है अदरक वाली चाय, जानें

Poha Recipe: सर्दियों में ऐसे बनाएं स्वादिष्ट पोहा, तारिफ करते नहीं थकेंगे घरवालें

Poha recipe:अगर आपके पास सुबह नाश्ता बनाने के लिए कम समय है और आपको झटपट स्वादिष्ट नाश्ता बनाना है , तो जरूर आजमाएं ये आसान मटर पोहा इसे आप सुबह या शाम के नाश्ते के लिए बना सकते है.

मटर पोहा के लिए आवश्यक सामग्री

पोहा = 1 कप

हरा मटर = 1 कप

प्याज=2 बारिक कटा हुआ

हरी मिर्च= 2 बारिक कटा हुआ

हल्दी पाउडर = 1 छोटा चम्मच

राइ= 1 छोटा चमच्च

जीरा = 1 छोटा चमच्च

कढ़ी पत्ता = 2

हींग =1/4 छोटा चमच्च

नमक = स्वाद अनुसार

हरा धनिया = 2 चम्मच बारीक कटा

निम्बू = 1 निम्बू का रास

बनाने की विधि

स्टेप 1 मटर पोहा को बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में पानी गरम करे ले. अब इसमें मटर डाले और उनके नरम होने तक पका ले. फिर मटर को निकाले और अलग से रख दे.

स्टेप 2 पोहा को अच्छी तरह से धो ले और फिर पानी अच्छी तरह से निकालकर उसे अलग रख दें.

स्टेप 3 अब एक कढ़ाई में तेल गरम करें, इसमें हींग, जीरा, राइ डाले और 30 सेकण्ड के लिए इसे पकाए.

स्टेप 4 इसके बाद कढ़ाई में कढ़ी पत्ता, हरी मिर्च डाले और एक मिनट तक इसे पका ले. एक मिनट के बाद इसमें प्याज डाले और प्याज के नरम होने तक पकाएं.

स्टेप 5 इसके बाद इसमें हल्दी पाउडर, नमक, मटर और पोहा डाले.

स्टेप 6 अब इसे अच्छी तरह से मिक्स कर ले, इसमें थोड़ा पानी छिड़के, कढ़ाई को ढके और 2 से 3 मिनट के लिए पका ले.

स्टेप 7 अब गैस बंद करें और कढ़ाई को ढक ले. 5 मिनट तक ढके रहने दे और हरे धनिये से गार्निश करें और निम्बू का रस डालकर मिलाए.

ये भी पढ़ें: ब्रेकफास्ट का हेल्दी ऑप्शन है, बची हुई दाल का पराठा, जानें रेसिपी

Weight Loss: सर्दियों में तेजी से वजन को कैसे घटाती है अदरक वाली चाय, जानें

Weight Loss: अगर आप चाहते हैं कि, आपकी बॉडी फिट और फाइन रहे.तो आपको इसके लिए इस स्पेशल टी को पीना होगा. ये चाय ना केवल वजन घटाने में मदद करेगी बल्कि आपकी इम्युनिटी को बूस्ट करने का काम भी करेगी. हाईटेक लाइफस्टाइल में वेट बढ़ना आम बात हो गई है. लेकिन अब आप इस चाय को पीकर तेजी से बढ़ रहे वजन को काबू में कर सकते हैं. अगर आप सर्दियों में अदरक की चाय पिएंगे तो यकीन मानिए आपकी बॉडी बिल्कुल चुस्त और दुरुस्त रहेगी.

अदरक की चाय के फायदे
अदरक की चाय के फायदे

क्या है अदरक की चाय के फायदे ?

अदरक की चाय पीने से आपका डाइजेशन काफी अच्छा रहता है.ये आपके शरीर के मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करता है, जिससे आपकी पाचन शक्ति अच्छी रहती है.अदरक में आयरन, कैल्शियम, मैग्नीशियम, जिंक, फोलेट एसिड, फैटी एसिड, फाइबर और सोडियम जैसे कई पोषक तत्व मौजूद रहते हैं.जो आपके शरीर को हेल्दी रखते हैं.हालांकि आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि, अगर आप अदरक की चाय पी रहे हैं तो इसमें चीनी बिल्कुल नहीं मिलाएं.नहीं तो इसका कोई भी फायदा आपको नहीं मिलेगा.अगर आप चाहते हैं कि, आपकी बैली बिल्कुल कम हो जाए तो इसे बिना चीनी के साथ बनाएं.हर्बल टी आपके लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होगी.इसे आप अपनी किचन में बहुत ही आसानी से तैयार कर सकते हैं.

कैसे तैयार करें अदरक की चाय ?

एक पैन लें,इसमें थोड़ा सा पानी उबालें.अब इसमें , छोटी इलायची को डालें.जब ये अच्छी तरह से उबल जाए तो इसमें कूटकर अदरक को डालें या फिर आप अदरक का पाउडर भी मिक्स कर सकते हैं. इसे छन्नी की मदद से चाय को छान लें.और अब गर्म चाय का लुत्फ उठाएं.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें.

ये भी पढ़ें:Dates Benefits: सर्दियों में सेहत का खजाना है खजूर, क्या-क्या हैं फायदे, जानें



Salman Khan Birthday:57 साल के हुए सलमान खान, जानें उनसे जुड़े दिलचस्प किस्से

0

27 दिसंबर वर्ष 1965 को मध्यप्रदेश के इन्दौर शहर में जन्मे सलमान खान (Salman Khan)आज 57 वर्ष के हो गए है.उनके जन्मदिन के अवसर पर आइए जानते हैं उनसे जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से –

1)सलमान खान से जुड़े दिलचस्प किस्सेसलमान खान एक बेहतरीन एक्टर के साथ एक बेहतरीन पेंटर भी है.

2)अभिनेता सलमान खान ने अपने अभिनय की शुरुआत ” मैंने प्यार किया” से नहीं बल्कि ” बीवी हो तो ऐसी” फिल्म से सहायक भूमिका के साथ की थी.

3)सलमान खान को “ट्राईजेमिनल न्यूरैल्जिया” नाम की बीमारी है,इस बीमारी को सुसाइड डिसीज भी कहते है. इस बीमारी में चेहरे की नसों में बहुत ज्यादा दर्द होता है.

4)सलमान खान का पूरा नाम अब्दुल रशीद सलीम सलमान खान है.

5)अभिनेता सलमान खान को अलग-अलग साबुनों से नहाना बहुत पंसद है. इसलिए वह अपने बाथरुम में हर तरह की साबुन रखते है.

6)अभिनेता सलमान पर दो बार फतवा जारी हो चुका है. पहली बार मैडम तुसाद म्यूजियम में उनका स्टैच्यू लगने को लेकर और दूसरी बार उनके गणेश पूजा करने पर.

7)अभिनेता सलमान खान ने एक बार एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें ऐसा लगता है कि सिर्फ खाने को सूंघने से ही उनका वजन बढ़ सकता है इसलिए कुछ भी वो सोच समझकर ही खाते है.

8)अभिनेता सलमान खान की बहुत सी फिल्मों में उनके किरदार का नाम प्रेम है. यह इस बात को दर्शाता है कि प्रेम नाम उन्हें बेहद पसंद है. कम से कम उनके 15 फिल्मों में सलमान के किरदार का नाम प्रेम रह चुका है .

ये भी पढ़ें: सलमान खान के जन्मदिन पर घरवालों ने दिया सर्प्राइज, इमोशनल हुए भाईजान