Home Blog Page 1023

Instagram पर बेहतरीन गाने के साथ कैसे बनाएं Reels,जानें आसान तरीका

0

Instagram Reels: फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम (Instagram) एप लोगों के बीच काफी पॉपुलर है. करोड़ों लोग इसका इस्तेमाल करते हैं और पैसा भी कमाते हैं. यूज़र्स को इस पर पहले सिर्फ पोस्ट शेयर करने का ऑप्शन मिलता था, और फिर धीरे-धीरे इसपर कई ऑप्शन आ गए, जिसमें से एक रील्स बनाने का ऑप्शन भी है. आप भी अगर रील्स बनाना चाहते हैं तो हम आपको काफी आसान तरीका बताने जा रहे हैं.

Instagram
Instagram

1-सबसे पहले अपने फोन पर इंस्टाग्राम ऐप खोले.
2-होमपेज पर स्वाइल लेफ्ट करें, या फिर ऊपर की तरफ राइट साइड पर ‘+’ आइकन पर टैप करें, जिसमें से आपको Reels को सेलेक्ट करना होगा.

3-अब लेफ्ट साइड पर दिए गए आईकन की लिस्ट में से Music icon पर टैप करें.

4-Instagram Library में से गाना सेलेक्ट कर लें.

5-बार को नीचे की तरफ मूव करें और गाने के सेगमेंट को सेलेक्ट करें.

6-इसके बाद Done पर टैप कर दें

7-रिकॉर्डिंग करने के लिए शटर बटन पर टैप कर दें.

8-अब Preview पर टैप कर दें और Next को सेलेक्ट करें.

9-अब आपके पास ऑप्शन आएगा जिससे आप अपनी इंस्टाग्राम रील की कवर फोटो बदल सकेंगे, और फिर टैप पर शेयर कर दें.

ये भी पढ़ें : DIZO के Wireless Active पर 52 % की बंपर छूट दे रहा है Flipkart,देखें डिटेल

Pumpkin soup: सर्दियों में सेहत और नास्ते के लिए बेस्ट है कद्दू का सूप,जानें आसान रेसिपी

Pumpkin soup: सर्दियों में गर्मागरम चीजें खाना और पीना किसको पसंद नहीं है. अगर आप सर्दियों में बार-बार चाय कॉफी पीते है,तो आपको एक बार पोषण से भरपूर कद्द का सूप भी अपने डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए.ये ना केवल शरीर से लिए लाभकारी होता है बल्कि टेस्ट में भी लाजवाब होता है.

कद्दू का सूप बनाने में उपयुक्त सामग्री

प्याज

गाजर

पुदीना

धनिया की पत्ती

काला नमक

काली मिर्च

रिफाइंड

कद्दू का सूप बनाने का तरीका

स्टेप 1 सबसे पहले कद्दू लें और इसे अच्छी तरीके से छोकर काट लें. इसके बाद एक प्याज और एक गाजर को महीन काटकर ले.

स्टेप 2 अब एक पैन को गैस पर धीमी आंच पर चढ़ा दे. इसके बाद इसमें करीब एक चम्मच तेल डालें. जैसे ही तेल गर्म हो जाए तो इसमें महीन कटा हुआ प्याज और गाजर को डालकर फ्राई करे.

स्टेप 3 अब इसमें कटा हुआ बारीक कद्दू डालें और प्लेट से ढक दें. जब कद्दू पकने लगे तो गैस बंद कर दें और मिक्सी के जार में डालकर पीस ले. इसके बाद इसमें गर्म पानी मिला दें।

स्टेप 4 अब इसमें काला नमक, काली मिर्च कुटी हुई, पुदीना और धनिया के पत्ते हाथ से मसलकर डाल दें. अब इसे बाउल में निकालकर सर्व करें.

ये भी पढ़ें:ब्रेकफास्ट का हेल्दी ऑप्शन है, बची हुई दाल का पराठा, जानें

DIZO के Wireless Active पर 52 % की बंपर छूट दे रहा है Flipkart,देखें डिटेल

0

DIZO : रियलमी के पार्टनर ब्रैंड DIZO प्रोडक्ट DIZO Wireless Active लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं. इसमें 23 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक के साथ 11.2mm ड्राइवर पेश किया है. आइए इसकी कीमत और फीचर के बारे में आपको डिटेल में बताते हैं.

DIZO Wireless Active

DIZO वायरलेस एक्टिव में एक लेजर डिजाइन दिया गया है जो रोशनी पड़ने पर चमकता है. इसकी बड्स पर एक डायमंड ग्रिड है, जो 3D इफेक्ट देती है. जहां बाकी ईयरबड्स पर स्क्रैच आने का डर रहता है, इसमें यूजर्स को ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है. यह तीन कलर ऑप्शन- क्लासिक ब्लैक, मेटियोर ग्रे और इंडिगो ब्लू में उपलब्ध है. ईयरफोन बेहद हल्का है और इसका वजन सिर्फ 24 ग्राम है.

DIZO Wireless Active
DIZO Wireless Active

DIZO वायरलेस एक्टिव में 150mAh की बैटरी दी गई है जो 23 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक ऑफर करती है. कंपनी की मानें तो यह केवल 10 मिनट के चार्ज में 3 घंटे तक प्लेबैक दे सकता है. यह बास बूस्ट+ एल्गोरिथम के साथ 11.2 मिमी बड़े ड्राइवर के साथ आता है. साथ ही PU+PEEK डायफ्राम यूजर्स के साउंड एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता है. इसमें एनवायरमेंट नॉइस कैंसिलेशन, गेम मोड, मल्टीपल साउंड एडजस्टमेंट जैसे भी फीचर मिलते हैं.

कीमत

DIZO वायरलेस एक्टिव की कीमत 2,499 रुपये होगी लेकिन इसे फ्लिपकार्ट से 52 प्रतिशत की छूट के साथ 11 99 में खरीदा जा सकता है.

ये भी पढ़ें : Honor ने बहुत कम दामों में 5000mAh बैटरी के साथ ये जबरदस्त फोन किया लॉन्च,देखें फीचर्स और कीमत

Whatsapp जल्द शुरू करने वाला ये नया फीचर,ग्रुप एडमिन की हो जाएगी बल्ले बल्ले, जानें

0

Whatsapp Update : अक्सर ऐसा देखा जाता है कि Whatsapp ग्रुप में सैकड़ों की संख्या में जुड़ने वाले लोग कुछ ऐसा कंटेंट भी ग्रुप में डाल देते हैं जो आपत्तिजनक होता है और दुसरो को पसंद नहीं आता है. इसलिए Whatsapp ऐसे कंटेंट पर लगाम लगाने के लिए ग्रुप एडमिन के लिए भी एक विशेष फिचर लेकर आया है. इस फिचर के अंतर्गत ग्रुप एडमिन को कुछ विशेष अधिकार दिए गए हैं. आइए इस फीचर के बारे में विस्तार से बताते हैं.

Whatsapp Update
Whatsapp Update

ग्रुप एडमिन को मिलेगा ये अधिकार

आपको बता दें कि अगर ग्रुप में कुछ गलत डाला जाता है तो कानूनी रूप से इनकी जिम्मेदारी और जवाबदेही एडमिन पर भी आती है लेकिन एडमिन के पास इन मैसेज को न तो फिलहाल डिलीट करने का पावर और न ही हटाने की. व्हाट्सएप ने अब इसका समाधान निकाल लिया है. वह जल्द ही एक नए फीचर के जरिए ग्रुप एडमिन को और पावर दे देगा.

वाबेटाइंफो के अनुसार, प्लेटफॉर्म गूगल प्ले बीटा प्रोग्राम के माध्यम से एक नया अपडेट जारी कर रहा है. यह व्हाट्सएप के वर्जन को 2.22.17.12 तक ला रहा है. इस वर्जन में ग्रुप एडमिन सभी के लिए कोई भी मैसेज हटा सकते हैं.

इस फीचर के आने बाद ग्रुप एडमिन को ‘डिलीट फॉर एवरीवन (Delete for Everyone)’ ऑप्शन दिखाई देता है. गौरतलब है कि इसके बाद अगर एडमिन ग्रुप के किसी मेंबर की ओर से भेजे गए मैसेज को सभी के लिए हटाते हैं, तो अन्य लोग हमेशा देख सकते हैं कि एडमिन ने वह मैसेज हटा दिया है.

ये भी पढ़ें : Honor ने बहुत कम दामों में 5000mAh बैटरी के साथ ये जबरदस्त फोन किया लॉन्च,देखें फीचर्स और कीमत

Alia Bhatt: भंसाली के प्रोजेक्ट से जल्द वापसी करेगी आलिया, जल्द शुरू होगी इस फिल्म की शूटिंग

0

Alia bhatt:बीते महीने मां बनने के बाद अभिनेत्री आलिया भट्ट (Alia bhatt) ने फिल्म इंडस्ट्री से ब्रेक ले लिया था , लेकिन अब अभिनेत्री आलिया भट्ट अपने अधूरे प्रोजेक्ट को पूरा करने के तैयारियों में जोरों शोरों से लग गई है.वापसी के लिए वह जिम और वर्कआउट भी कर रही है, जिसकी तस्वीरें आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है.

संजय लीला भंसाली के प्रोजेक्ट से वापसी कर सकती है अभिनेत्री

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अगले साल आलिया भट्ट संजय लीला भंसाली के प्रोजेक्ट से अपनी कर सकती है.जानकारी के मुताबिक एक्ट्रेस आलिया भट्ट संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनने वाली फिल्म बैजू बावरा की शूटिंग शुरू करने वाली है. हालांकि इस फिल्म के 12 से 15 गाने पहले ही रिकॉर्ड हो चुके है. लेकिन आलिया के किरदार में भी स्क्रिप्ट में अभी कुछ और गानों की गुंजाइश है, जिसके लिए एक्ट्रेस तैयारियां भी शुरू कर दी है.

भंसाली के साथ दूसरी बार काम करने वाली है आलिया

अभिनेत्री आलिया भट्ट और संजय लीला भंसाली “बैजू बावरा ” से दूसरी बार साथ में काम करने वाले है. इससे पहले आलिया ने संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में काम किया है. इस फिल्म में उन्होंने गंगूबाई की भूमिका निभाई है, जिसके लिए उन्हें दर्शकों से खूब सराहना मिली थी और कई सारे अवार्ड भी अपने नाम किए. उनकी यह फिल्म इस साल फरवरी में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.

फिल्म ” बैजू बावरा ” साल 1952 में रिलीज हुई थी. प्रसिद्ध संगीतज्ञ बैजू बावरा के जीवन पर आधारित इस फिल्म को अकबर के शासन काल में घटी घटनाओं पर बनाया गया है. यह क्लासिकल, म्यूजिकल ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक है. फिल्म में दिखाया गया है कि बैजू बावरा अपने पिता की मौत का बदला संगीत सम्राट तानसेन से लेना चाहता है, जो अकबर के दरबर के नव रत्नों में से एक थे.

ये भी पढ़ें: एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा ने की आत्महत्या,केस में को-स्टार शीजान खान गिरफ्तार

Tunisha Sharma suicide: एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा ने की आत्महत्या,केस में को-स्टार शीजान खान गिरफ्तार

0

Tunisha Sharma suicide: अभिनेत्री तुनिशा शर्मा (Tunisha Sharma) ने टीवी सीरियल के सेट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूत्रों के मुताबिक अभिनेत्री ने शनिवार 24 दिसंबर को मेक रूम में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली.

20 साल के उम्र में ही तुनिशा ने दुनिया को किया अलविदा

एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा की उम्र महज 20 साल थी. उन्होंने बाल कलाकार के रूप में इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत की थी और “भारत का वीर पुत्र महाराणा प्रताप” सीरियल से डेब्यू किया था. टीवी सीरियल “अलीबाबा: दास्तान ए काबुल” की लीड अभिनेत्री तुनिशा शर्मा ने टीवी सीरियल के सेट पर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जब अभिनेत्री को डॉक्टर के पास ले जाया गया तो डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

एंजाइटी और डिप्रेशन से जूझ रही थी अभिनेत्री तुनिशा शर्मा

तुनिशा शर्मा की अचानक आत्महत्या से कई सवाल उठ रहे है, अब इसी बीच खुलासा हुआ है कि एक्ट्रेस एंजाइटी और डिप्रेशन से जूझ रही थी. तुनिशा के साथ पहले काम कर चुकी सिमरन ने एक मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्हें एंजाइटी और डिप्रेशन की समस्या थी. उनकी फैमिली लाइफ भी बहुत अच्छी नहीं थी.

को-स्टार शीजान खान को किया गया गिरफ्तार

अभिनेत्री तुनिशा शर्मा के सुसाइड केस में को-स्टार शीजान खान को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आईपीसी की धारा 306 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. उन्हें जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा.बता दें कि अभिनेत्री तुनिशा शर्मा ने शीजान खान के ही मेकअप रूम में ही फांसी लगाकर आत्महत्या की थी.

ये भी पढ़ें:साजिद खान पर इस मराठी एक्ट्रेस ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप,वीडियो शेयर कर बताई आपबीती

SSY: सुकन्या समृद्धि योजना से 21 साल नहीं अब इतने साल में निकाल सकेंगे पैसे,पढ़ें पूरी जानकारी

0

SSY yojan : बेटियों के उज्जवल भविष्य के लिए भारत सरकार शानदार सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) को शुरू किया था. इस योजना में निवेश करने वाले बेटी के माता-पिता को सरकार अच्छी ब्याज देती है.सरकार की इस योजना की मैच्योरिटी अवधि काफी लंबे समय तक होती है. लेकिन आज हम आपको ऐसे कुछ नियम के बारे में बताएंगे, जिससे आप जरूरत पड़ने पर समय से पहले भी अपने पैसे को सरलता से निकाल सकते हैं. तो चलिए पढ़िए पूरी जानकारी.

#image_title

SSY खाता कैसे खुलवाएं

इस खाते को आप बेटी के 10 साल की उम्र तक सरलता से खुलवा सकते हैं. इसे खोलने के लिए आपको कम से कम 250 रूपए जमा करने होंगे. इसके बाद आप इसमें अधिकतम 1.5 लाख रूपए तक जमा कर सकते हैं. सरकार की इस योजना के मुताबिक व्यक्ति के जमा पैसा पर अच्छा ब्याज भी दिया जाता है. वर्तमान समय में सुकन्या समृद्धि योजना के तहत जमा राशि पर 7.6 प्रतिशत तक ब्याज दिया जाता है.

समय से पहले ऐसे निकाले पैसे

अगर आप किसी कारणवश अपनी जमा राशि को एसएसवाई खाता (SSY Account) से निकालना चाहते हैं, तो आप इसमें से जमा राशि को बेटी के 18 वर्ष पूरे होने पर या फिर बेटी के 10 वीं कक्षा पास होने पर ही निकाल सकते है. लेकिन ध्यान रहे कि ऐसी स्थिति में आप खाते से बस 50 प्रतिशत तक की राशि को ही निकाल सकते हैं.

योजना के नियम के मुताबिक, व्यक्ति एक साल में एक किस्त से केवल एक ही बार एक किस्त को निकाल सकता है. व्यक्ति इस योजना में से बस खाते से 5 साल तक की किस्तों को निकाल सकता है.

इसके अलावा आप इसमें से ऐसी स्थिति में भी पैसे को निकाल सकते हैं, जब खाताधारक की मृत्यु हो जाए या फिर खाताधारक को किसी तरह की जानलेवा बीमारी हो रखी हो.

इसके अलावा बेटी की शादी के वक्त भी अपने जमा पैसे को निकाल सकते हैं. इस खाते को व्यक्ति बेटी की शादी होने के एक महीने पहले या फिर शादी के करीब 3 महीने बाद खाते को बंद करवा सकता है.

ये भी पढ़ें : Business Idea: इस बेहतरीन बिजनेस को शुरू करने के लिए 4 लाख रुपए का लोन दे रही है सरकार, ऐसे करें अप्लाई

खुशखबरी : 2023 – 24 में 1 लाख पदों पर भर्ती करेगा Railway,युवाओं की होगी बल्ले-बल्ले

0

Indian Railway Job : रेलवे एक ऐसा क्षेत्र है जो बड़ी संख्या में लोगों को सरकारी रोजगार देता है. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी विभागों में अगले 18 महीनों में विभिन्न विभागों और मंत्रालयों में 10 लाख लोगों की भर्ती करने के निर्देश दिया है. जिसके बाद भारतीय रेलवे ( Indian Railway) ने युवाओं के लिए खुशखबरी देते हुए कहा कि रेलवे भी बड़े स्तर अगले एक वर्ष में 1,48,463 पदों पर भर्ती करेगा. रेलवे ने ये भी बताया कि पिछले आठ वर्षों में औसतन सालाना 43,678 लोगों की भर्ती की गई.

NARENDRA MODI(Railway)
NARENDRA MODI

बता दें वित्त मंत्रालय के तहत आने वाले व्यय विभाग द्वारा वेतन व भत्तों पर जारी ताजा वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक केंद्र सरकार के कुल नियमित सिविल कर्मचारियों (केंद्र शासित प्रदेशों सहित) की संख्या एक मार्च 2020 की अवधि तक 31.91 लाख थी, जबकि स्वीकृत पदों की कुल संख्या 40.78 लाख थी. इस हिसाब से करीब 21.75 प्रतिशत पद रिक्त थे.

इस रिपोर्ट में कहा गया है कि कुल श्रम शक्ति का करीब 92 प्रतिशत हिस्सा पांच प्रमुख मंत्रालयों या विभागों के अंतर्गत आता है. इन विभागों में रेलवे, रक्षा (सिविल), गृह कार्य, डाक और राजस्व शामिल हैं. कुल 31.33 लाख पदों की निधार्रित संख्या (संघ शासित प्रदेशों को छोड़कर) में रेलवे की हिस्सेदारी 40.55 प्रतिशत है.

ये भी पढ़ें : ये भी जानें : एक मिनट में IRCTC कितनी टिकट करता है बुक,पढ़ें रोचक तथ्य

Honor ने बहुत कम दामों में 5000mAh बैटरी के साथ ये जबरदस्त फोन किया लॉन्च,देखें फीचर्स और कीमत

0

प्रसिद्ध स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ऑनर (Honor) ने काफी इंतजार के बाद अपने शानदार और कम बजट के स्मार्टफोन Honor X5 को लॉन्च कर दिया है. इस फोन को ग्लोबल मार्केट में पेश किया गया है. आइए आपको फोन की स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में सब कुछ बताते हैं.

Honor X5
Honor X5

Honor X5 की स्पेसिफिकेशन

Honor X5 के डिस्प्ले की अगर हम बात करें तो इसमें 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले का सपोर्ट दिया गया है, जो वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन में आता है. फोन में मीडियाटेक हीलियो G25 प्रोसेसर है.
रैम की बात करें तो इसमें 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी तक स्टोरेज का सपोर्ट है. फोन में एंड्रॉयड 12 गो एडिशन मिलता है. फोन के साथ रियर में लेदर टेक्स्चर मिलता है. सेफ्टी के लिए फेस अनलॉक फीचर दिया गया है.

कैमरा और बैटरी

फोन में 8 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा मिलता है. कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश और 1080 पिक्सल वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट है. फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. पावर देने के लिए फोन में 5,000 MAH की बैटरी दी गई है. कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ का सपोर्ट दिया गया है.

कीमत

अगर इसकी कीमत की बात करें तो इसके 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 99 यूरो (करीब 8,700 रुपये) रखी गई है. जल्द ही भारतीय बाजार में इसे उतारा जाएगा.

ये भी पढ़ें : Heater: मात्र 798 रुपए की कीमत वाले इस हीटर को हाथों हाथ खरीद रहे हैं लोग,मिनटों में कमरे को कर देगा गर्म

Heater: मात्र 798 रुपए की कीमत वाले इस हीटर को हाथों हाथ खरीद रहे हैं लोग,मिनटों में कमरे को कर देगा गर्म

0

Cheapest Heater: देश के अधिकतर हिस्सों में ठंड ने अपनी दस्तक दे दी है.इसलिए अब ठंडक से बचने से बचने के लिए हीटर्स की डिमांड बढ़ती जा रही है.इसलिए आज हम आपके लिए सस्ते और अच्छे हीटर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं. तो चलिए करते हैं शुरू.

Heater
Heater

FLUZOV Wall-Outlet 400 Watts Electric Handy Room Heater

ये हीटर साइज में इतना छोटा है कि यह आपके घर की टेबल पर आसानी से फिट हो जाता है यहां तक कि आप इसे बेड साइड पर भी रख सकते हैं. ये हीटर एक बेहतरीन हीटिंग तकनीक के साथ आता है. इसके तापमान को एडजस्ट किया जा सकता है. ये हीटर सेरेमिक हीटिंग एलिमेंट्स के साथ आता है और इसमें आपको ओवरहीट प्रोटेक्शन भी ऑफर किया जाता है.

कीमत ( PRICE)

अगर इस हीटर की कीमत की बात करें तो इसे मात्र 798 रुपए में खरीद सकते हैं. इस हीटर को आप बेडरूम से लेकर रीडिंग रूम या फिर वर्क टेबल और यहां तक की बाथरूम में भी इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि इसकी बॉडी पूरी तरह से शॉकप्रूफ होती है. इस हीटर की क्षमता 400 वाट की है ऐसे में इससे रूम को गर्म होने में कुछ ही समय लगता है.

ये भी पढ़ें : सरकार ने 100 से ज्यादा Youtube चैनलों को किया बंद, केंद्रीय मंत्री ने कहा – आगे भी करेंगे कार्रवाई