Home Blog Page 1013

नए साल पर IRCTC के सस्ते टूर पैकेज से लें गोवा का मजा, जानें डिटेल्स

IRCTC: नए साल पर अगर आप घूमने का प्लान बना रहे हैं तो गोवा से बेहतरीन जगह कोई हो ही नहीं सकती. भारत में गोवा घूमने के लिए एक बहुत ही शानदार जगहों में से एक है. जहां आपको कम पैसों में विदेशों जैसा मजा मिलता है. आईआरसीटीसी आपके लिए गोवा घूमने के लिए एक शानदार पैकेज लेकर आया है.जिससे आपका बजट भी नहीं बिगड़ेगा.

नए साल पर अपने परिवार और दोस्तों के साथ घूमने के लिए ये शानदार मौका है. इंडियन रलवे हमेशा अपने पैसेंजर्स का ख्याल रखता है. और उनके लिए कई बार सस्ते टूर पैकेज लेकर आता है.ऐसा ही एक टूर पैकेज ये है.तो चलिए जानते हैं इसकी डिटेल

IRCTC टूर पैकेज गोवा के लिए
IRCTC टूर पैकेज गोवा के लिए

इस टूर की शुरुआत बिहार की राजधानी पटना से होगी.ये पैकेज 4 दिन और 4 रात का है.इस पैकेज में नॉर्थ और साउथ गोवा घूमने का मौका मिलेगा.ये एक फ्लाइट टूर पैकेज है.जिसकी फ्लाइट की शुरुआत पटना से गोवा जाने और आने दोनों के लिए होगी.और इसमें टिकट की सुविधा मिलेगी.

IRCTC टूर पैकेज गोवा के लिए
IRCTC टूर पैकेज गोवा के लिए

इस टूर पैकेज के लिए अगर आप अकेले सफर करते हैं तो इसके लिए आपको 33,740 रुपये देने होंगे.वहीं दो लोगों के सफर करने पर 28,180 और तीन लोगों के सफर करने पर 27,810 प्रति व्यक्ति देने होंगे.

IRCTC टूर पैकेज गोवा के लिए
IRCTC टूर पैकेज गोवा के लिए

आपको गोवा घूमने के लिए बस या टूरिस्ट व्हीकल की सुविधा मिलेगी.बता दें कि, गोवा भारतीयों की पसंद तो है ही साथ ही विदेशी सैलानी भी गोवा को काफी पसंद करते हैं.इसलिए साल भर यहां पर सैलानियों का जमावड़ा लगा रहता है.अगर आप प्रकृति और समंदर से प्यार करते हैं तो आपके घूमने के लिए ये शानदार जगह है.

ये भी पढ़ें : Goa For New Year: गोवा में इन जगहों पर करें न्यू ईयर पार्टी, दोगुनी हो जाएगी मस्ती,जानें

Goa For New Year: गोवा में इन जगहों पर करें न्यू ईयर पार्टी, दोगुनी हो जाएगी मस्ती,जानें

Goa For New Year: नए साल ने दस्तक दे दी है.ऐसे में गोवा से अच्छी न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए कोई जगह हो ही नहीं सकती.गोवा में न्यू ईयर को सेलिब्रेट करने के लिए लोग विदेश से भी आते हैं.गोवा के सभी बीच पर विदेशी सैलानियों का तांता लगा रहता है. अगर आप भी गोवा घूमने के लिए गए हैं तो हम आपको बताएंगे कि, आप न्यू ईयर ईव पर गोवा में कहां घूम सकते हैं तो अपने न्यू ईयर को इंज्वॉय कर सकते हैं.

गोवा में किन बेस्ट लोकेशन पर न्यू ईयर के पूरे वीक को सेलिब्रेट कर सकते हैं, इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे. पार्टी के लिए गोवा में कौन से बेस्ट स्पॉट हैं, जहां आप खुल कर मस्ती कर सकते हैं. तो चलिए देर किस बात कि, जानते हैं कि वो कौन से स्पॉट हैं.

Goa night club for party
Goa night club for party

गोवा में इन जगहों पर मनाएं न्यू ईयर पार्टी

बेस्ट नाइट क्लब है टीटोज

गोवा में टीटोज क्लब(titos) बहुत ही मशहूर है.गोवा आने वाला हर सैलानी टीटोज क्लब जरूर जाता है. अगर आप नए साल में गोवा घूमने के लिए गए हैं तो यहां पर पार्टी करना तो बनता है. अगर आप अपने दोस्तों या फिर अपनों के साथ एक शानदार और यादगार शाम बिताना चाहते हैं तो आपके लिए ये नाइट क्लब बेहद शानदार जगहों में से एक है.

सिंक भी है मशहूर

ये गोवा के बेस्ट नाइट क्लब में से एक है.यहां की पार्टियां मशहूर हैं.सिंक अपने शानदार म्यूजिक और डांसिंग के लिए जाना जाता है.न्यू ईयर का सेलिब्रेशन यहां पर बहुत ही शानदार तरीके से होता है.इस न्यू ईयर का आपको मजा लेना है तो गोवा के इस नाइट क्लब में जरूर शामिल होना चाहिए.

हिल टॉप भी है शानदार क्लब

हिल टॉप वेगाटोर क्लब गोवा के मशहूर क्लब में से एक है.नए साल का आगाज यहां पर बहुत ही शानदार तरीके से किया जाता है.ये क्लब ट्रान्स संगीत के लिए मशहूर है.यहां पर होने वाली पार्टियों में आपको ट्रान्स म्यूजिक के ज्यादा दीवाने नजर आएंगे.इस क्लब में आपको विदेशी सैलानियों का भी जमावड़ा देखने को मिलेगा.तो अगर आप नए साल पर गोवा जा रहे हैं तो आपको हिल टॉप क्लब जरूर जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें : New Year 2023: पार्टी में अगर पहनेंगी ये ड्रेसेस, लोगों की नहीं हटेगी नजर

New Year 2023: पार्टी में अगर पहनेंगी ये ड्रेसेस, लोगों की नहीं हटेगी नजर

New Year 2023: नया साल शुरू हो चुका है,ऐसे में पार्टी तो बनती है,लेकिन अगर आप इस बात को लेकर कंफ्यूज हैं कि, पार्टी के लिए कौन की सी ड्रेस पहनें.तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है.इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे कि, वो कौन सी ऐसी ड्रेसेज हैं जिन्हें पहन आप कहर बरपा देंगी.

यहां पर हम आपके के लिए कुछ आउटफिट्स लेकर आएं हैं.जिन्हें आप पार्टी में ट्राई कर सकती हैं.इन ऑउटफिट्स को पहनकर आप गजब की खूबसूरत दिखेंगी.तो देर किस बात की, चलिए जानते हैं कि वौ कौन से ऐसे आउटफिट्स हैं, जिन्हें आप पार्टी में ट्राई कर सकती हैं.

किन ऑउटफिट्स को करें ट्राई

1.सेक्विन वर्क

सेक्विन वर्क ऑउटफिट्स
सेक्विन वर्क ऑउटफिट्स

न्यू ईयर पार्टी की शान के लिए सेक्विन वर्क ड्रेस या साड़ी हमेशा ही परफेक्ट रहती है.अगर आप साड़ी पसंद करती हैं तो आप सेक्विन साड़ी पहन सकती हैं.ब्लैक कलर की साड़ी हमेशा ही किसी भी पार्टी के लिए परफेक्ट होती है.वहीं सीक्विन वर्क पेंसिल स्टर्क भी काफी ट्रेंड में हैं, जो काफी स्टाइलिश नजर आता है.

2. मोनोक्रोम ड्रेस

मोनोक्रोम ड्रेस
मोनोक्रोम ड्रेस

आज कल एक्ट्रेस के बीच में मोनोक्रोम ड्रेस का काफी क्रेज है. कियारा आडवाणी से लेकर आलिया भट्ट तक सब मोनोक्रोम ड्रेस की दीवानी हैं.ऐसे में न्यू ईयर पार्टी में आप इस ड्रेस को पहनकर काफी स्टाइलिश लग सकती हैं.ये ड्रेसेज आपको आसानी से किसी भी ऑनलाइन साइट पर मिल जाएंगी,या फिर आप इसे किसी बुटीक या शॉप से भी ले सकते हैं.

3. वन पीस

one piece dress
one piece dress

इस तरह की ड्रेस हमेशा ही अच्छी लगती है.इन ड्रेसेज की खास बात ये होती है कि, ये हर किसी पर अच्छी लगती है.अगर आप थोड़ा चबी हैं तो आप इस तरह की ड्रेसेज को ट्राई कर सकती हैं. शॉर्ट ड्रेस हों या फिर जंपसूट इस तरह की ड्रेसेस हमेशा अच्छी लगती हैं.

4.एथनिक कुर्ता

एथनिक कुर्ता
एथनिक कुर्ता

किसी भी पार्टी या फंक्शन के लिए एथनिक कुर्ता बेस्ट रहता है.आप बिना कुछ सोचे समझे इसे पहनकर खूबसूरत दिख सकती हैं.आप अपने फेवरेट कलर का कुर्ता ट्राई कर सकती हैं.एथनिक कुर्ते की खास बात ये है कि, ये कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होते.

5. ओवरसाइज्ड जैकेट

oversized jacket womens
oversized jacket womens

ठंड का मौसम है, ऐसे में ओवरसाइज्ड जैकेट भी काफी ट्रैंडी और स्टाइलिश दिखेंगी. ओवरसाइज्ड जैकेट काफी ट्रेंड में हैं ऐसे में ठंड को ध्यान में रखते हुए आप इस तरह की जैकेट ट्राई कर सकती हैं.सबसे अच्छी बात ये रहेगी कि, पार्टी में आपका लुक भी स्टाइलिश होगा और आपको ठंड भी नहीं लगेगी.

ये भी पढ़ें : Eating tomatoes: गुलाबी निखार के लिए खाएं कच्चे टमाटर, हमेशा दिखेंगे जवां,जानें कैसे

Gifts for Boyfriend: नए साल‌ पर ये 5 गिफ्ट आपके बॉयफ्रेंड के लिए है बेस्ट ऑप्सन, जानें

Gifts for Boyfriend: नए साल पर लोग एक दूसरे को नए-नए गिफ्ट (Gift) देते हैं और सेलिब्रेशन करते हैं. न्यू ईयर पर आप अपनों को गिफ्ट देकर खुश कर सकते हैं.तो आइए जानते हैं उन‌ गिफ्ट के बारे में जिससे आप अपने बॉयफ्रेंड को स्पेशल फील करवा सकती हैं –

घड़ी

लड़कों के लिए नए साल‌ पर गिफ्ट (Gift) लेने की बात हो तो घड़ी देना एक अच्छा आइडिया है. इनमें अलग-अलग डिजाइन उपलब्ध हैं. अपने बजट और पसंद के अनुसार आप अपने पार्टनर के लिए मनचाही घड़ी ले सकती हैं.

स्टाइलिश मोबाइल कवर

अगर आपके गिफ्ट का बजट कम है तो यह गिफ्ट भी एक अच्छा ऑप्शन है क्यूंकि यह ज्यादा महंगा भी नहीं आता है और आसानी से आपको मिल भी जाएगा. बस आपको अपनी बॉयफ्रेंड के मोबाइल के हिसाब से उनकी पसंद के रंग का मोबाइल कवर गिफ्ट कर देना है . यह भी गिफ्ट के तौर पर उन्हें अच्छा लगेगा.

कॉफ़ी मग

अगर आपके हस्बैंड कॉफी पीने का शौक रखते हैं, तो यह भी एक अच्छा गिफ्ट साबित हो सकता है. मार्किट में वैसे तो बहुत से अलग-अलग तरीके के कॉफी मग आते हैं, लेकिन आप उन्हें और भी आकर्षक बनाने के लिए अपने हस्बैंड के साथ के यादगार पलों की तस्वीरों को उसमे लगवा सकते हैं. इससे जब भी वह कॉफ़ी पीयेंगे तो वह आपको याद भी रखेंगे और साथ ही में आपकी तारीफ़ भी करेंगे, तो यह भी नए साल पर दिए जाने वाला व कम बजट में आ जाने वाला एक अच्छा गिफ्ट साबित हो सकता है.

ट्रेवल बैगपैक

लड़को को बहुत ज्यादा घूमने का शौक होता है, तो उस तरीके से देखा जाये तो एक स्टाइलिश और ब्रांडेड ट्रेवल बैकपैक का आईडिया भी गिफ्ट करने के लिए अच्छा आप्सन है.आप अपने बॉयफ्रेंड के पसंदीदा कलर का बैगपैक उसे गिफ्ट कर सकतीं हैं.आजकल मार्किट में अलग-अलग तरीके के बैगपैक आ रहे हैं, जिसमे आपको चुनने में भी कोई परेशानी नहीं होगी.

ट्रिमिंग किट

अगर आपके बॉयफ्रेंड को दाढ़ी रखने का शौक है, तो उनके लिए यह गिफ्ट खास हो सकता है. इस किट में सात अलग तरह के ट्रिमर दिए गए हैं, जिनकी मदद से बॉयफ्रेंड अपनी इच्छा के अनुसार दाढ़ी को ट्रिम कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: जानें उन 5 गिफ्ट आइडिया के बारे में,जो आपकी गर्लफ्रेंड के चेहरे पर ला सकते हैं मुस्कान

Gifts for Girlfriend:जानें उन 5 गिफ्ट आइडिया के बारे में,जो आपकी गर्लफ्रेंड के चेहरे पर ला सकते हैं मुस्कान

Gifts for Girlfriend: लड़कियों को गिफ्ट बहुत पसंद होते हैं, फिर चाहे गिफ्ट में एक चॉकलेट ही क्यों न हो. अगर आप भी बर्थडे गिफ्ट फॉर गर्ल्स की तलाश में हैं और उन्हें कुछ अलग और बेहतरीन गिफ्ट देना चाहते हैं, तो नीचे दिये गए गिफ्ट आपकी मदद कर सकते हैं-

चॉकलेट

लड़कियों को चॉकलेट बहुत पसंद होता हैं.अगर आपको किसी लड़की को गिफ्ट देना है और आपका बजट कम है, तो चॉकलेट से अच्छी चीज कोई भी नहीं हो सकती. बाजार में कई प्रकार की चॉकलेट मौजूद हैं, जिन्हें आप गिफ्ट के रूप में दे सकते हैं.

टेडी बीयर

लड़कियों को टेडी बीयर बहुत पसंद आते है. अगर आपको कुछ न समझ आये, तो आप बिना सोचे समझे टेडी बीयर खरीद सकते हैं. क्यूट से टेडी बीयर को देख लड़कियों के चेहरे पर एक खुशी देखने को मिलती है.

नेम लेटर नेकलेस

कई लड़कियों को आपने लेटर नेकलेस यानी नाम के पहले अक्षर का नेकलेस पहने देखा होगा. गिफ्ट देने के लिए यह ब्लॉक लेटर नेकलेस लड़कियों को बहुत पसंद आएगा. गोल्ड या सिल्वर प्लेटेड लेटर नेकलेस देकर आप उसे एक बेहतरीन गिफ्ट दे सकते हैं.

बैकपैक

लड़कियां बैकपैक कैरी करना बहुत पसंद करती हैं. कहीं आने जाने के लिए बैकपैक बहुत जरूरी होता है.इसलिए अगर आप भी किसी लड़की को गिफ्ट देना चाहते हैं, तो बैकपैक खरीद सकते हैं.

स्माइली पिलो

टेडी बीयर के अलावा लड़कियां स्माइली पिलो भी रखना पसंद करती हैं. इसलिए, गिफ्ट के तौर पर यह भी एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं. स्माइली पिलो देखकर किसी के भी चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी.

ये भी पढ़ें: सर्दियों के मौसम में ऐसे बनाएं स्वादिष्ट मूली का पराठा,पेट भर जाएगा पर मन नहीं

नई साल पर अपनों को कैसे भेजें Happy New Year के शानदार स्टीकर्स, जानें आसान तरीका

0

WhatsApp Happy New year stickers: नए साल पर नए साल यानी 2023 को आने में बस कुछ ही घंटे बाकी रह गए हैं. जैसे ही नई साल लगेगी आप अपनों को आप नए साल की बधाई देना शुरू कर देंगे. अगर आप वॉट्सऐप (whatsapp) पर अपने खास लोगों को स्टीकर्स के जरिए नया साल की बधाई देना चाहते हैं तो उसके लिए आपको क्या करना होगा चलिए बताते हैं.

ऐसे भेजें नई साल के स्टीकर्स

  • सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर में जाकर हैप्पी न्यू ईयर स्टीकर पैक डाउनलोड करना होगा.
Whatsapp Tricks and Tips
Whatsapp
  • उसके बाद इसे खोलें,जिसके बाद अलग-अलग स्टीकर दिख आपको दिखेंगे.
  • अब आप जिस भी स्टिकर को वॉट्सऐप में ऐड करना चाहते हैं उसके लिए प्लस विकल्प को चुनें.
  • फिर अपने वॉट्सऐप में जाएं और जिस भी व्यक्ति को आप नया साल स्टिकर के जरिए विश या शुभकामनाएं देना चाहते हैं वहां जाकर स्टिकर कॉलम को चुने और उन्हें स्टिकर भेजें.

ये भी पढ़े : Whatsapp पर अब चैट की प्राइवेसी होगी ज्यादा मजबूत, जल्द आ सकता है ये कमाल का फीचर

Mooli Paratha: सर्दियों के मौसम में ऐसे बनाएं स्वादिष्ट मूली का पराठा,पेट भर जाएगा पर मन नहीं

Mooli Paratha: मूली का पराठा बेहद ही बहुत ही स्वादिष्ट और कम समय में जल्दी से बन भी जाता है.अक्सर मूली ठण्ड के मौसम में ज्यादा मिलती है. तो ठण्ड के मौसम में गरमा गरम मूली के पराठे खाने का अलग ही मज़ा आता है.आइए जानते हैं इसकी रेसिपी –

मूली पराठा बनाने की आवश्यक सामग्री

गेहूं का आटा =2 कप

नमक= आवश्यकता अनुसार

मूली =2

लाल मिर्च पाउडर= ½ छोटा चम्मच

हल्दी पाउडर =½ छोटा चम्मच

धनिया पाउडर= 1 छोटा चम्मच

सौफ =½ छोटा चम्मच

हरी मिर्च पेस्ट =½ छोटा चम्मच

हरा धनिया बारीक कटा हुआ

मूली के पराठे बनाने की

के पराठे बनाने के लिए आटा लगाने के लिए एक बड़ा बर्तन लीजिए.उसमें गेहूं का आटा, नमक और ½ चम्मच तेल मिलाईए.फिर उसमें थोड़ा थोड़ा पानी डाल कर सॉफ्ट आटा गूंथ कर तैयार कर लीजिए.

आटा गूंथने पर इसे 15 से 20 मिनट ढक कर सेट होने के लिए रख दीजिए.फिर मुली को धो कर उसके छिलके निकाल लीजिए और मूली को कद्दूकस कर के एक बाउल में निकाल लीजिए.

अब उसने नमक, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, जीरा, सौफ़ हरी मिर्च का पेस्ट, बारीक कटा हरा धनिया डाल कर सारी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लीजिए.

पराठे बनाने के लिए मुली की स्टफिंग बन कर तैयार है.अब स्टफिंग को 6 बराबर भागों में बांट लीजिए.अब आटे में थोड़ा तेल डाल कर इसे फिर से मसल लीजिए और आटे को भी 6 बराबर भागों में बांट कर गोले बना लीजिए.

तवे को गैस पर गर्म रखिए और आटे का 1 गोला ले कर उसे बेलन की सहायता से 4 से 5 इंच के व्यास में बेल लीजिए.फिर उसपर मुली की स्टफिंग का 1 हिस्सा रख दीजिए.

पराठे को चारो ओर से उठा कर बंद कर के अतिरिक्त आटा निकाल दीजिए.इसे उंगलियों से हल्का दबा कर चपटा कर लीजिए.फिर सूखे आटे में लपेट कर बेलन की सहायता से हल्का सा दबाव देते हुए 7 से 8 इंच के व्यास में बेल लीजिए.तवा गरम होने पर उसपर थोड़ा तेल लगा कर उसे चिकना कर लीजिए.

अब बेला हुआ पराठा तवे पर डालिए और पराठे की निचली सतह सिकने पर इसे पलट दीजिए और इसपर तेल लगाइए.अब इसे पलट दीजिए और दूसरी सतह पर भी तेल लगाइए.

ये भी पढ़ें:‘ड्रीम गर्ल’ ने प्रेग्नेंसी होने के बाद भी किस फिल्म का किया था शूट, जानिए अनसुना रोचक किस्सा

Elon Musk ने फिर की Twitter पर एक नए फीचर को लाने की घोषणा, यूजर्स को होगा ये बड़ा फायदा

0

Twitter Navigation: Twitter चीफ एलन मस्क ने 12 दिसंबर से ट्विटर (Twitter) में कई जिन अहम बदलावों को करना शुरू किया था उनका दौर अभी थमता हुआ नहीं दिख रहा है. एक के बाद नए नए बदलाव होते ही जा रहे हैं. Twitter चीफ Elon Musk ने अब और नए फीचर का ऐलान कर दिया है.आइए इस फीचर के बारे में आपको बताते हैं.

ये है नया फीचर

आने वाले नए फीचर का नाम Twitter Navigation है. इस फीचर से यूजर्स स्वाइपिंग के जरिए रिकमेंडेड और फॉलो किए गए ट्वीट, ट्रेंड, टॉपिक्स आदि के बीच स्विच कर पाएंगे. एक ट्वीट पोस्ट में एलन मस्क ने कहा है कि “नया ट्विटर नेविगेशन जनवरी में आ रहा है जो स्वाइप करते हुए रिकमेंडेड और फॉलो किए गए ट्वीट, ट्रेंड, टॉपिक्स, आदि के बीच स्विच करने की अनुमति देता है. तब तक स्विच करने के लिए होम स्क्रीन के ऊपरी दाईं तरफ स्टार आइकन पर टैप करें.”

Twitter Navigation
Twitter

मस्क ने आगे कहा, “आगे और पीछे स्विच करना अच्छा है. जैसा कि हम ट्विटर AI में सुधार करते हैं, रिकमेंडेड ट्वीट, लिस्ट और टॉपिक शानदार हो जाएंगे.”अगर यह फीचर आता है तो यूजर्स के माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म को इस्तेमाल करने का तरीका काफी हद तक बदल जाएगा.इस फीचर के आने से पहने ट्विटर ब्लू (Twitter blue),व्यू काउंट (Twitter View Count) फीचर जैसे फिचर्स भी ट्विटर पर आ चुके हैं.

ये भी पढ़ें : Jio 5G Services: जिओ ने इन 11 जगहों पर 5G सर्विस की लॉन्च, जानें कहीं आपका शहर तो नहीं है शामिल

Whatsapp पर अब चैट की प्राइवेसी होगी ज्यादा मजबूत, जल्द आ सकता है ये कमाल का फीचर

0

Whatsapp Tricks and Tips : पूरी दुनिया में मैसेजिंग एप व्हाट्सएप (Whatsapp) का सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है. इसलिए व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए नए नए फिचर्स लाता रहता है.ऐसे में इस साल यानी 2023 में भी व्हाट्सएप एक और शानदार फीचर को ला सकता है.आइए डिटेल में इसके बारे में बताते हैं.

व्हाट्सएप पर अभी यूजर किसी भेजे हुए मैसेज को जब डिलीट फॉर एवरीवन (delete for everyone) करते हैं तो सामने वाले को पता चल जाता है कि मैसेज डिलीट कर दिया गया है. Whatsap के इस नए फीचर के रोल आउट होने के बाद बाद यूजर जैसे ही मैसेज को अनसेंड करेगा तो सामने वाले की चैट में मैसेज के साथ (डिलीट फॉर एवरीवन) गायब हो जाएगा और उसे कुछ नहीं दिखेगा.

Whatsapp Tricks and Tips
Whatsapp

ये फीचर इंस्टाग्राम और फेसबुक मैसेंजर पर तो एक्टिव है और इसे जल्द ही Whatsapp पर भी लॉन्च किया जा सकता है. इस फीचर में चैट होने के बाद पूरी चैट को मिटाया जा सकता है. ये चैट्स का स्क्रीनशॉट लेने से बचा सकता है. लेकिन ये कब तक आएगा इसका बारे अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है .

ये भी पढ़ें : Jio 5G Services: जिओ ने इन 11 जगहों पर 5G सर्विस की लॉन्च, जानें कहीं आपका शहर तो नहीं है शामिल

Nokia के इस बेहतरीन 5G स्मार्टफोन पर मिल रहा है तगड़ा डिस्काउंट, देखें फीचर्स और कीमत

0

नोकिया भारत में एक ऐसा ब्रांड है जिसे लोगों का विश्वास हासिल है.हाल ही में Nokia ने अपने बेहतरीन स्मार्टफोन Nokia G60 5G को भारत में लॉन्च किया था. आइए Nokia के इस स्मार्टफोन कीमत, स्पेसिफिकेशन आदि के बारे में डिटेल में बताते हैं.

स्पेसिफिकेशन (Specification)

अगर डिस्प्ले की बात करें तो फोन में 6.58 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलती है, जो (1,080×2,400) पिक्सल रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है. डिस्प्ले के साथ 500 निट्स की ब्राइटनेस, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है.और अगर प्रोसेसर की बात करें तो फोन में Snapdragon 695 5G प्रोसेसर और 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज सपोर्ट दिया गया है.

कंपनी के अनुसार इसमें तीन एंड्रॉयड OS अपडेट और तीन सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे.फोन 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज के साथ उपलब्ध होगा.

Nokia
Nokia C31

इस फोन में 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलता है. वहीं फोन में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल कैमरा सपोर्ट मिलता है. कैमरे के साथ नाइट मोड 2.0, डार्क विजन भी मिलता है.

कीमत ( price)

इसकी कीमत की बात करें तो इसके दाम 32999 रूपये हैं. लेकिन अमेजन से इसे 9 % की छूट पर इसे 29,999 रुपये में पेश किया गया है. इसे ब्लैर और आइस कलर वेरिएंट में पेश किया है.

ये भी पढ़ें : Jio 5G Services: जिओ ने इन 11 जगहों पर 5G सर्विस की लॉन्च, जानें कहीं आपका शहर तो नहीं है शामिल