Home Blog Page 1012

Hair Care: बालों की हर समस्या से निजात दिलाएगा ये कमाल का हेयर पैक,जानें बनाने का तरीका

Hair Care: आज के दौर में शायद ही कोई ऐसा होगा जो बालों की समस्या से ना जूझ रहा हो.किसी को उम्र से पहले बाल सफेद होने की समस्या है,तो किसी को बाल झड़ने की. इसी के साथ डैंड्रफ भी लोगों के बीच की बड़ी समस्या है.लेकिन महंगे प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने बाद भी इन समस्याओं से निजात नहीं मिल पा रहा है.अगर आप चाहते हैं कि आपको बालों की हर समस्या से निजात मिल जाए तो इसके लिए आपको ये रामबाण हेयर पैक लगाना चाहिए.

आंवला और फिटकरी से बना ये हेयर पैक आपके बालों के लिए काफी अच्छा रहेगा.आंवला में विटामिन सी के गुण मौजूद हैं,वहीं फिटकरी में बालों को काले करने के गुण.इन दोनों का मिश्रण आपके बालों में नई जान डालेगा.तो चलिए जानते हैं कि कैसे इस चमत्कारी हेयर पैक को आप तैयार कर सकते हैं.

Amla Benefits
Amla Benefits

कैसे बनाएं हेयर पैक?

इसे बनाने के लिए आपको आंवला चाहिए होगा.आप आंवले का पाउडर या फिर साबुत आंवला भी ले सकते हैं.एक बाउल लें इसमें अपने बालों के हिसाब से आंवले का पाउडर लें या कच्चा आंवला पीस लें.फिर इसमें फिटकरी का पानी मिला दें.पानी मिलाने के बाद एक गाढ़ा सा पेस्ट तैयार कर लें.इस पेस्ट को अपने बालों पर लगाएं.जब ये सूख जाए तो इसे साफ पानी से धो लें.

बाल झड़ने की समस्या से मिलेगी निजात !

अगर आपको बाल झड़ने की समस्या है तो आपको इस हेयर पैक को जरूर ट्राई करना चाहिए.बालों के झड़ने की समस्या अब आम हो गई है.अगर आप चाहते हैं कि आपके बालों की रंगत वापस आ जाए तो ये पैक लगाएं. फिटकरी स्कैल्प में पोर्स को खोलती है और आंवला(Amla) उसमें कोलेजन बूस्ट करता है.इससे ना केवल आपके बालों की जड़ें मजबूत होंगी बल्कि बाल झड़ना भी कम होते हैं.

सफेद बालों को करता है काला !

ये हेयर पैक सफेद बालों को काला करने में भी मदद करता है. फिटकरी आपके स्कैल्प का ब्लड सर्कुलेशन तेज करती है,वहीं आंवला में मौजूद विटामिन सी और जिंक जड़ों को पोषण देते हैं. जिससे सफेद बालों को काला करने में मदद मिलती है.

डैंड्रफ की समस्या होगी दूर !

आंवला और फिटकरी से डैंड्रफ की समस्या से भी निजात मिलती है. आंवले के विटामिन सी और फिटकरी के एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण स्कैल्प इंफेक्शन को कम करते हैं.जिससे  डैंड्रफ की समस्या से निजात मिलती हैं.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें.

ये भी पढ़ें : Indian Food: विदेशियों को बड़ी पसंद हैं इंडिया की ये देसी डिशेज, आप भी नए साल पर जरूर करें ट्राई

Vitamin E capsule:चेहरे और बालों के लिए कैसे बहुत फायदेमंद है विटामिन E कैप्सूल , पढ़ें

Vitamin E capsule:विटामिन ई सिर्फ एक विटामिन नहीं हैं, यह एक वसा में घुलनशील विटामिन हैं जो आपके स्वास्थ्य के अलावा आपकी त्वचा और बालों के लिए भी कई लाभ प्रदान कर सकता हैं. तो आइए जानते हैं इसके हैरान कर देने वाले फायदें-

बालों को झड़ने को रोकता हैं

विटामिन ई के इस्तेमाल कई हेयर मास्क और हेयर ऑयल में किया जा रहा हैं. विटामिन ई में एंटी-ऑक्सीडेंट के गुण पाए जाते हैं, यह खोपड़ी से तनाव को कम करने में मदद करते हैं, इसलिए बालों के झड़ने को रोकते हैं.

बालों की चमक बढ़ाता है

विटामिन ई कैप्सूल बालों को चमकदार बनाने में सहायता करता हैं.बाल जब फ्रिजी और सूखे दिखते हैं तब उनमें नमी की कमी होती हैं और विटामिन ई कैप्सूल इसी नमी को बनाए रखने में मदद करता हैं.

बालों के विकास में सहायक होता है

विटामिन ईविटामिन ई बालो को बढ़ने और लम्बा करने में मदद करता हैं. बस कैप्सूल से तेल निचोड़ें और इसे अपने नियमित बालों के तेल के साथ मिलाएं. धीरे से अपने बालों में मिश्रण की मालिश करें और इसे 2 -3 घंटे के लिए छोड़ दें. इसे शैंपू और गर्म पानी से धो लें। आप इसे हफ्ते में दो बार इस्तेमाल कर सकते हैं. आप केवल 2 -3 धोने में परिणामों को नोटिस करना शुरू कर देंगे. शैम्पू और गर्म पानी के साथ. आप इसे हफ्ते में दो बार इस्तेमाल कर सकते हैं. आप केवल 2-3 धोने में परिणामों को नोटिस करना शुरू कर देंगे.

त्वचा को मॉइस्चराइज करता हैं

त्वचा के लिए विटामिन ई हमें युवा दिखने में मदद करता हैं और हमारी त्वचा को भी कसता हैं. विटामिन ई तेल लागू करना या विटामिन ई पूरक होने से त्वचा को सूखापन, खुजली और फ्लैकिंग त्वचा को रोकने के लिए मॉइस्चराइज होता हैं.

सनबर्न को रोकता हैं

विटामिन ई सूजन को कम करने और सनबर्न को रोकने में मदद करता हैं. आप अपनी त्वचा और चेहरे पर विटामिन ई तेल का उपयोग कर सकते हैं, जो सूखी और परतदार त्वचा को सुखदायक बनाने में मदद करता हैं, जिससे जलन को राहत मिलती हैं.

ये भी पढ़ें: अगर माइग्रेन की समस्या हैं परेशान, तो इन चीजों का भूलकर भी कभी ना करें सेवन,जानें

New year recipes : न्यू ईयर पार्टी के लिए क्विक और टेस्टी रेसिपी, जरूर करें इसे ट्राई

New year recipes:नए साल की पार्टी के लिए क्विक और टेस्टी न्यू ईयर रेसिपी का लुफ्त अब अपने घर में ही ले सकते हैं.तो आइए जानतें हैं नए साल के लिए अचारी मशरूम और ऑलिव सैंडविच का क्विक और टेस्टी रेसिपी –

रेसिपी के लिए आवश्यक सामग्री

मशरूम= एक पैकेट

एक प्याज= रिंग्स आकार में काटकर

लेट्यूस = 2 धोया हुआ,

2 टमाटर = छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें

ऊपर से डालने के लिए= 2 बड़े चम्मच डेलमोंटे अचारी मेयो

1 बड़ा चम्मच= डेलमोंटे ब्लैक ऑलिव

1 बड़ा चम्मच =डेलमोंटे एक्स्ट्रा वर्जिन ऑलिव ऑयल

एक सब-ब्रेड जिसे बीच से काट लेना है

चीज स्लाइस

स्वाद के अनुसार नमक और काली मिर्च.

रेसिपी को बनाने की विधि

एक पैन को गर्म करें और तेल डालें. तेज आंच पर मशरूम को तब तक फ्राई करें जब तक यह लाइट गोल्डन कलर का नहीं हो जाता है. स्वाद के अनुसान अब नमक और काली मिर्च डालें.

अब 1 मिनट तक फ्राई करें. आंच बंद कर दें और अब ऊपर से डेलमोंटे अचारी मेयो डालें. अब इसे अच्छे से मिक्स करना है. ऑलिव ऑयल में ब्रेड को टोस्ट करें. अब इसे एक प्लेट में रखें और सैंडविच बनाने की तैयारी शुरू करें.

चीज स्लाइस लगाएं और सलाद मटीरियल वाले पत्ते को डालें. अब अचारी मशरूम डालें. ऊपर से अचारी मशरूम को अच्छे से स्टफ कर दें. ऊपर से ब्लैक ऑलिव मिलाएं. ऊपर से ब्रेड का दूसरा हिस्सा डालें और ढंक दें. खाने वालों में इसे सर्व कर दें. अगर ब्रेड ठंडा हो गया तो टेस्ट नहीं आएगा और ब्रेड गीला भी हो जाएगा

ये भी पढ़ें:Happy New Year 2023: नए साल पर इस नई ड्रिंक को जरूर करें ट्राई, जुबां पर चढ़कर बोलेगा स्वाद

Happy New Year 2023: नए साल पर इस नई ड्रिंक को जरूर करें ट्राई, जुबां पर चढ़कर बोलेगा स्वाद

Happy New Year 2023: नए साल का स्वागत हर कोई अपने अंदाज में करता है.कुछ लोग कहीं बाहर घूमकर न्यू ईयर सेलिब्रेट करते हैं तो कुछ लोग स्पेशल फूड या ड्रिंक ट्राई करते हैं. इसीलिए आज हम आपके लिए एक स्पेशल ड्रिंक लेकर आए हैं. जिससे आपका नया साल खास बन जाएगा. हम आपको स्ट्रॉबेरी चॉकलेट स्मूदी बनाने की रेसिपी बताएंगे, जिसे आप अपने दोस्तों और परिवार के सामने लाकर महफिल लूट सकते हैं.

स्ट्रॉबेरी चॉकलेट स्मूदी

स्ट्रॉबेरी चॉकलेट स्मूदी
स्ट्रॉबेरी चॉकलेट स्मूदी

अगर आप न्यू ईयर पार्टी होस्ट करने वाले हैं, तो इस चॉकलेट ड्रिंक को अपने मेनू में शामिल कर सकते हैं.ये सुपर टेस्टी के साथ सुपर हेल्दी भी है. इसे बच्चे और बड़े दोनों ट्राई कर सकते हैं. पार्टी के दौरान चॉकलेट से बनी चीजें हर किसी को पसंद होती हैं. स्ट्रॉबेरी चॉकलेट स्मूदी टेस्टी होने के साथ-साथ आपके मूड को भी खुशनुमा बनाती है.सबसे बड़ी बात है कि, ये सिर्फ 5 मिनट में तैयार हो सकती है. तो चलिए स्ट्रॉबेरी चॉकलेट स्मूदी बनाने की रेसिपी समझ लीजिए.

स्पेशल ड्रिंक बनाने के लिए सामग्री

1 कप आलमंड मिल्क

1 कप स्ट्रॉबेरी

1 चम्मच चॉकलेट

1 चम्मच आलमंड बटर

1 चम्मच हनी

जानिए कैसे बनाएं ( How To Make): 

स्ट्रॉबेरी चॉकलेट स्मूदी बनाने के लिए सबसे पहले ब्लेंडर लीजिए. फिर इसमें ऊपर लिखी सारी सामग्री डाल दें और अच्छी तरह से पीसकर स्मूदी तैयार कर लीजिए. अब आपकी स्ट्रॉबेरी चॉकलेट स्मूदी बनकर तैयार है.

ये भी पढ़ें : New Year 2023: नए साल पर परिवार के साथ घूमने के लिए बेस्ट हैं ये लोकेशन,खर्चा भी होगा कम

New Year 2023: नए साल पर परिवार के साथ घूमने के लिए बेस्ट हैं ये लोकेशन,खर्चा भी होगा कम

New Year 2023: नए साल में ज्यादातर लोग कहीं बाहर घूमने का प्लान बनाते हैं क्योंकि, लोग जानते हैं कि, पूरे साल वो अपने काम में व्यस्त हो जाएंगे. इसीलिए लोग अपने बजट के मुताबिक, देश विदेश में घूमने का प्लान बनाते हैं.अगर आप भी घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपको बेस्ट लोकेशन सर्च करने की जरूरत नहीं है.

हम आपको रिसर्च और सैलानियों की पसंद के आधार पर कुछ शानदार लोकेशन बताएंगे.जहां आपने ट्रिप प्लान की तो इसमें कोई दो राय नहीं रहेगी कि, आप बेइंतहा इंज्वॉय करेंगे.चलिए आपको बताते हैं कि, आप कहां कहां घूमने का प्लान कर सकते हैं, जहां आप और आपका परिवार अनलिमिटेड मस्ती कर सके.  

दीव (Diu) 

दीव है बहुत सुंदर
दीव है बहुत सुंदर

साल 2023 में सबसे पहले किसी समुद्री तट की यात्रा करना चाहते हैं तो फिर आपको गुजरात के दक्षिणी तट के करीब दीव घूमने के लिए पहुंचना चाहिए. दीव, दमन और दीव के केंद्र शासित प्रदेश का एक बेहद ही खूबसूरत तटीय शहर है. दीव में घूमने के लिए ये कुछ बेहतरीन जगह हैं, जहां आपको जाना ही चाहिए. जैसे- नायदा गुफाएं,नागोआ बीच,दीव फोर्ट,सनसेट पॉइंट और सेंट पॉल चर्च.

कसोल (Kasol) 

कसोल है अद्भुत
कसोल है अद्भुत़

हिमाचल का कसोल सैलानियों का ऑल टाइम फेवरेट स्पॉट है. कसोल में घूमने के लिए जो बेहतरीन स्पॉट हैं, उनमें पार्वती नदी, मणिकरण साहिब, मालाना गांव, तीर्थन घाटी और तोष गांव जैसी जगह शामिल हैं.

लद्दाख (Ladakh) 

लद्दाख की हसीन वादियां
लद्दाख की हसीन वादियां

लद्दाख अपनी हसीन वादियों, खूबसूरत पहाड़ियों, मनमोहक झीलों और बर्फ की चादर से ढंकी पहाड़ियों के लिए देश विदेश में मशहूर है.लद्दाख में पैंगोंग झील, मैग्नेटिक हिल,लेह पैलेस और फुगताल गोम्पा जैसी जगहों पर आप घूमने जाएंगे तो लाइफटाइम के लिए ये पल आपके दिल में बने रहेंगे.

हम्पी (Hampi)

हम्पी कर्नाटक का एक मशहूर टूरिस्ट स्पॉट
हम्पी कर्नाटक का एक मशहूर टूरिस्ट स्पॉट

हम्पी कर्नाटक का एक मशहूर टूरिस्ट स्पॉट है. यहां देश विदेश से सैलानी इसकी खूबसूरती निहारने आते हैं. यहां कई अद्भुत मंदिर लोगों के आकर्षण का केंद्र हैं. खास बात है कि,हम्पी को 1986 में यूनेस्को की विश्व धरोहर में भी शामिल किया जा चुका है. हम्पी 500 प्राचीन स्मारकों से घिरा हुआ है. यहां विठ्ठल मंदिर, हम्पी मार्केट, हाथी अस्तबल, रानी का स्नानागार और मतंग हिल जैसी बेहतरीन जगह मौजूद हैं.

ये भी पढ़ें : New Year Party 2023: Delhi-NCR में इन लोकेशन पर करिए न्यू ईयर पार्टी, लो बजट में मिलेगा हाई मजा

New Year Party 2023: Delhi-NCR में इन लोकेशन पर करिए न्यू ईयर पार्टी, लो बजट में मिलेगा हाई मजा

New Year Party 2023:लोग नए साल को इसीलिए सेलिब्रेट करते हैं जिससे उनका पूरा साल हंसी-खुशी बीते. जिनका बजट होता है वो देश विदेश में अपनी ट्रिप प्लान करते हैं. लेकिन जिनके पास सीमित बजट है वो लोग दिल्ली-एनसीआर में इंज्वॉय करके अपने साल को यादगार बना सकते हैं.

दिल्ली और उसके आस-पास ऐसी लोकेशन्स की कोई कमी नहीं हैं, जहां आप जाकर नए साल का स्वागत शानदार अंदाज में कर सकते हैं. यहां ऐसी भी लोकेशन हैं जहां आप परिवार के साथ समय बिता सकते हैं, या अगर आप अपने दोस्तों के साथ मस्ती करना चाहते हैं तो भी दिल्ली-एनसीआर में कई बेहतरीन विकल्प हैं.

Delhi-NCR में करिए न्यू ईयर पार्टी
Delhi-NCR में करिए न्यू ईयर पार्टी

यहां मनाएं जश्न

गैरेज Inc (Hauz Khas – Delhi) 

ये लोकेशन साउथ दिल्ली के पॉश इलाके हौज खास में है. इस पार्टी लोकेशन पर आप न्यू ईयर सेलिब्रेशन प्लान कर सकते हैं. खासतौर से युवा इस जगह पर जाना काफी पसंद करते हैं. लजीज खाने से लेकर डांस, मौज-मस्ती तक यहां आप खुलकर कर पाएंगे. 

किट्टीKitty Su (Barakhamba- Delhi)

नए साल में क्लब से होटल तक लोगों से गुलजार रहते हैं. राजधानी दिल्ली की नाइट लाइफ इंज्वॉय करनी हो तो इस क्लब में जाकर आप अच्छा फील करेंगे. वैसे तो यहां साल भर रौनक रहती है, लेकिन न्यू ईयर के मौके पर तो यहां जश्न डबल हो जाता है. दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस के करीब बाराखंभा जैसे पॉश एरिया में मौजूद ये नाइट क्लब सेफ्टी के लिहाज से भी अच्छा रहेगा. किट्टी सू नाम का ये बार फाइव स्टार होटल द ललित के अंदर है. 

Manhattan Bar (Gurugram) 

नोएडा और दिल्ली के अलावा गुरुग्राम में भी कई शानदार स्पॉट हैं, जहां आप परिवार और दोस्तों के साथ मस्ती कर सकते हैं. मैनहैटन बार बेहद शानदार खाने के साथ ड्रिंक्स के शौकीन लोगों के लिए जन्नत माना जाता है.यहां डांस फ्लोर पर भी आप मन मुताबिक इन्जॉय कर पाएंगे. जिससे आपका नया साल यादगार बन जाएगा.   

DLF और गार्डेन गैलेरिया Mall (Noida) 

नोएडा में अगर आप डीएलएफ मॉल जाएंगे तो यहां आपको उसके पास गार्डेन गैलेरिया मॉल भी मिलेगा. ये दोनों मॉल मस्ती का महाडोज दे सकते हैं. दोनों मॉल के अंदर कई बार और रेस्टोरेंट हैं. खास तौर पर नए साल के लिए यहां शानदार इंतजाम किए जाते हैं. अगर आप अकेले भी यहां जाते हैं तो यहां की रौनक देखकर आपको अकेलेपन का अहसास भी नहीं होगा.

ये भी पढ़ें : Indian Food: विदेशियों को बड़ी पसंद हैं इंडिया की ये देसी डिशेज, आप भी नए साल पर जरूर करें ट्राई

Indian Food: विदेशियों को बड़ी पसंद हैं इंडिया की ये देसी डिशेज, आप भी नए साल पर जरूर करें ट्राई

Indian Food: भारतीय संस्कृति का डंका पूरे विश्व में बजता है.लेकिन क्या आप जानते हैं भारतीय व्यंजन भी विदेशियों को खूब भाते हैं.जी हां विदेशियों को भारतीय खाना बेहद पसंद है और उसे वो बड़े शौक से खाते हैं.भारतीय मसाले और स्वाद ही कुछ ऐसा है जो किसी को भी अपना दीवाना बना सकता है.अगर किसी ने भी एक बार भारत की कोई भी डिश खा ली तो वो उसे दोबारा खाए बिना रह नहीं पाएगा.इस लिए भारत के बाहर भी भारतीय खाने की बड़ी मांग है.तो चलिए जानते हैं वो कौन सी डिशेज हैं जो विदेशियों को खूब भाती हैं.

पालक पनीर

पालक पनीर
पालक पनीर

पालक पनीर एक ऐसी डिश है जो हर किसी को पसंद होती है.इतना ही नहीं ये स्वाद के साथ साथ सेहत का भी खजाना होती है.भारत की ये डिश विदेशियों को भी खूब भाती है.इसमें पड़े हल्के मसाले इसे लोगों का फेवरेट फूड बनाते हैं.

मसाला डोसा

मसाला डोसा
मसाला डोसा

मसाला डोसा एक दक्षिण भारतीय डिश है लेकिन इसे ना केवल पूरे भारत में बल्कि भारत के बाहर भी बेहद पसंद किया जाता है.विदेशी इस डिश को बड़े ही चाव से खाते हैं.डोसा चावल और दाल का अनोखा संगम है.इसे मूलरूप से लोग नाश्ते के रूप में ज्यादा खाना पसंद करते हैं.

दाल मखनी

दाल मखनी
दाल मखनी

दाल मखनी सबकी फेवरेट है.ये एक पंजाबी डिश है.जो लोग नॉनवेज नहीं खाते हैं खासतौर से ये उनके लिए एक बढ़िया विकल्प है.ये खाने में बेहद टेस्टी होती है.आप इसे बटर चिकन के ऑप्शन के रूप में देख सकते हैं.

पापड़ी चाट

पापड़ी चाट
पापड़ी चाट

पापड़ी चाट का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है.ये एक लोकप्रिय उत्तर भारतीय स्नैक है.लोग इसे चाट के रूप में खाते हैं.हर भारतीय पापड़ी चाट को पसंद करता है.हालांकि ये तीखी होती है.लेकिन विदेशी इसे ट्राई करना पसंद करते हैं.

ये भी पढ़ें : New Year 2023 Wishes: नए साल पर अपनों को भेजें ये दिल को छू लेने वाले संदेश, रिश्ता होगा मजबूत,पढ़ें

New Year 2023 Wishes: नए साल पर अपनों को भेजें ये दिल को छू लेने वाले संदेश, रिश्ता होगा मजबूत,पढ़ें

New Year 2023 Wishes: नया साल आते ही लोग अपनों को शुभकामनाएं संदेश भेजने का सिलसिला शुरू कर देते हैं. दुनियाभर में नए साल का स्वागत बहुत ही शानदार तरीके से किया जाता है.पार्टी और जश्न के माहौल के बीच नए साल का वेलकम होता है.इसी के साथ शुरू होता है दोस्तों और अपनों को नए साल के संदेश भेजने का सिलसिला.सबका नए साल मनाने का अलग अलग तरीका होता है.कुछ लोग नए साल पर बाहर घूमने का प्लान करते हैं तो कुछ घर पर अपनों के बीच रहकर नए साल का ग्रैंड वेलकम करते हैं.

लेकिन सैनिक या फिर जो लोग नए साल पर अपनों से दूर हैं उनके पास एक ही जरिया है अपनी फीलिंग्स को संदेश के जरिए व्यक्त करने का.वहीं नए साल पर दी गई विशेज लोगों को पूरे साल याद रहती है.तो चलिए आपको बताते हैं कि वो कौन से मैसेज या संदेश हैं जिन्हें आप अपनों को भेजकर उनका नया साल शानदार बना सकते हैं.

new year wishes
new year wishes

ये हैं दिल को छू लेने वाले संदेश

1. फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नजर आएगी,

बीते साल की खट्टी-मीठी यादें संग रह जाएंगी,

आओ मिलकर जश्न मनाएं नए साल का हंसी-खुशी से,

नए साल की पहली सुबह खुशियां अनगिनत लाएगी.

नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

2. सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार,

आने वाला हर दिन लाए खुशियों का त्योहार,

इस उम्मीद के साथ आओ भूलके सारे गम,

न्यू ईयर 2023 का हम सब करें वेलकम.

नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

3.   बीत गया जो साल भूल जाएं,

इस नए साल को चलो अपनाएं,

करते हैं हम दुआ सर झुका के प्रभु से,

हो जाएं आपके सभी सपने पूरे झट से.

नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

4- भुला दो बीता हुआ कल,

दिल में बसा लो आने वाला कल,

हंसो और हंसाओ, चाहे जो भी हो पल,

खुशियां लेकर आएगा आने वाला कल.

5- इस नए साल में खुशियों की बरसात हो,

प्यार भरे दिन और मोहब्बत भरी रात हो,

रंजिशें, नफरतें मिट जाएं सदा के लिए,

सभी के दिलो में सिर्फ ऐसी चाहत हो.

नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

2023 की शुरुआत हो चुकी है.हमारी भी यही कामना  है कि आपके लिए ये नया साल नई उमंग और नई उमीद लेकर आएं.बीते साल की यादों को पीछे छोड़ नए साल का बाहें फैलाकर स्वागत करें.नए साल पर जो लोग आपसे रूठें हैं उन्हें मनाने की कोशिश करें.और उन्हें ये शुभ संदेश देकर उनका दिल छू लें.

ये भी पढ़ें : New Year Gifts: नए साल पर अपनों को दें ये सरप्राइज गिफ्ट,पूरे साल रहेंगी यादें

New Year Gifts: नए साल पर अपनों को दें ये सरप्राइज गिफ्ट,पूरे साल रहेंगी यादें

New Year Gifts: नए साल का आगाज हो चुका है.नया साल आपके अपनों के लिए अच्छा रहे, इसके लिए आप कुछ कोशिश कर सकते हैं.उन्हें सरप्राइज गिफ्ट दे सकते हैं. इससे ना केवल उन्हें खुशी होगी,बल्कि नए साल पर मिले गिफ्ट की यादें पूरे साल उनके जेहन में ताजा रहेंगी. अपने पार्टनर को सरप्राइज गिफ्ट देकर आप इस साल अपने रिश्ते को और मजबूत कर सकते हैं.

सरप्राइज गिफ्ट पाकर उनका ये साल और भी खास हो जाएगा.लेकिन अगर सरप्राइज गिफ्ट को लेकर कंफ्यूजन है कि, कौन सा गिफ्ट देकर अपनों के दिल को छुएं.तो ये आर्टिकल आपके लिए है. चलिए जानते हैं कैसे आप अपने पार्टनर को खुश कर सकते हैं.

अपनों के लिए सरप्राइज गिफ्ट
अपनों के लिए सरप्राइज गिफ्ट

पार्टनर के लिए खुद बनाएं लंच

अगर आप अपने पार्टनर से बेहद प्यार करते हैं और उन्हें खुश करना चाहते हैं तो ये बेहद अच्छा तरीका है.आप उन्हें अपने हाथों से बना लंच खिलाकर उन्हें सरप्राइज कर सकते हैं.आप अपने पार्टनर की पसंद जानते हैं इसके लिए अगर आप उनका मनपसंद लंच बनाएंगे तो उसे देख वो बेहद खुश हो जाएंगे.ये पल उनके जेहन में हमेशा ताजा रहेगा.

रोमांटिक लॉन्ग ड्राइव पर ले जाएं

कई बार हम रुटीन लाइफ में इतने बिजी हो जाते हैं कि, अपने पार्टनर के लिए हमारे पास समय ही नहीं होता.ऐसे में नए साल पर अपना क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के लिए आप अपने पार्टनर को लॉन्ग ड्राइव का सरप्राइज गिफ्ट दे सकते हैं.ये क्वालिटी टाइम उन्हें पूरे साल याद रहेगा.इस सरप्राइज से आप दोनों के बीच की बॉन्डिंग भी अच्छी होगी.

मनपसंद ज्वेलरी या ड्रेस दें गिफ्ट

नए साल पर आप अपने पार्टनर को ज्वेलरी या फिर कोई ड्रेस गिफ्ट कर सकते हैं.ये ऐसा गिफ्ट है जिसे पाकर वो बेहद खुश हो जाएंगे.ये गिफ्ट पूरे साल उनके साथ रहेगा.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है.

ये भी पढ़ें : नए साल पर IRCTC के सस्ते टूर पैकेज से लें गोवा का मजा, जानें डिटेल्स

नए साल पर जानें कैसे करें Financial Planning,नहीं होगी पूरे साल कोई टेंशन

0

Financial Planning: नए साल की शुरुआत हो चुकी है.ऐसे में अगर आपकी पिछले साल फाइनेंशियल प्लानिंग में कुछ गड़बड़ियां रही हैं तो उन्हें पीछे छोड़ने का टाइम है. 2023 में कुछ इस तरह फाइनेंशियल गोल सेट कर सकते हैं, जिससे पूरे साल आपको किसी भी तरह की कोई टेंशन नहीं होगी.

कई बार फाइनेंशियल प्लानिंग ठीक से नहीं हो पाती,जिसका खामियाजा हमें भुगतना पड़ता है.तो ऐसे में हम आपको  नए साल की शुरुआत में कुछ ऐसे टिप्स देंगे जिससे आप अपनी बजट,इनकम,गोल को सेट कर सकते हैं.तो चलिए जानते हैं आखिर क्या हैं वो तरीके

Financial Planning
फाइनेंशियल प्लानिंग कैसे करें

इनकम को बढ़ाने पर करें फोकस

आप बिजनेस मैन हैं या फिर नौकरी पेशा, इस साल आप अपनी इनकम को बढ़ाने के नए विकल्प ढूंढ सकते हैं.नए साल पर आप इस बात पर फोकस कर सकते हैं कि, आप अपनी इनकम सोर्सेज को कैसे बढ़ा सकते हैं.

खर्चे और बजट के बीच बैठाएं तालमेल

ये फाइनेंशियल प्लानिंग का सबसे जरूरी स्टेप है.अगर आप चाहते हैं कि, आपकी फाइनेंशियल प्लानिंग नहीं गड़बड़ाएं तो इसके लिए आपको तालमेल बैठाना होगा.कभी भी अपनी इनकम से ज्यादा खर्चे ना बढ़ाएं, जिसे पूरा करने के लिए आपको जद्दोजहद करनी पड़े.इतना ही नहीं आपको खर्चों और अपने बजट के बीच हिसाब-किताब भी करना होगा. आपको अपनी मंथली इनकम के हिसाब से खर्चों को देखना चाहिए.इससे आपको हमेशा पता रहेगा कि, खर्चा कहां हो रहा है.

इमरजेंसी फंड है जरूरी

इस बात को आपको ध्यान रखना होगा कि, इमरजेंसी फंड हमेशा अवलेबल रहे.इतना ही नहीं इमरजेंसी फंड में कितने पैसे हैं इसका ध्यान भी आपको रखना चाहिए.जिससे मंदी या फिर नौकरी चली जाने पर आप इस इमरजेंसी फंड को एक बैकअप के रूप में इस्तेमाल कर सकें.

निवेश कहां करना है समझें

जी हां ये बहुत जरूरी है.आपको पैसा कहां निवेश करना है, कहां नहीं करना है, आपको इसके लिए सबसे सही इन्वेस्टमेंट टूल कौन सा है, जो आपका उद्देश्य पूरा करता है, इस पर आपको विचार करना चाहिए.निवेश सही जगह करने से ना केवल आपको फायदा मिलेगा बल्कि आपका एक ऐसेट भी तैयार हो सकता है.

कर्जों के लिए करें प्लानिंग

अगर आप किसी तरह का कर्ज भर रहे हैं तो इसके लिए आपको सही मैनेजमेंट  सीखना होगा. आपको ये गोल बनाना चाहिए कि, आप इन कर्जों को कैसे जल्द से जल्द खत्म कर सकें.या मनी विंडफॉल की स्थिति में आप इन पैसों का इस्तेमाल कर्ज के सेटलमेंट के रूप में कर सकते हैं.

अपने लिए सेट करें गोल

आपको नए साल में अपने लिए भी गोल सेट करना होगा.आपने अपने सेट किए हुए कितने गोल अचीव किए, इसके लिए आपको गोल रिवीजन भी करने चाहिए.

ये भी पढ़ें: Buisness idea:  बिना जोखिम के इस बिजनेस को करें शुरू! देगा मोटा मुनाफा,जानें कैसे