Home Blog Page 1014

VIP Number को फ्री में बांट रही Vodafone, हाथ से ना जानें दें मौका, देखें डिटेल

0

Free VIP Number : फोन यूज करने वाले हर व्यक्ति की चाहत होती है कि उसे कैसे भी करके VIP नंबर नंबर मिल जाए. VIP मोबाइल नंबर या फैंसी नंबर ऐसे यूनिक नंबर्स होते हैं जिन्हें आसानी से याद रखा जा सकता है.अगर आप भी Vodafone का वीआईपी नंबर खरीदना चाहते हैं, तो कहीं जाने की जरूरत नहीं है. आप घर बैठे फैंसी नंबर ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं.आइए जानते हैं कैसे.

VIP मोबाइल नंबर लेने लिए आपको सबसे पहले कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.myvi.in को खोलना होगा. इसके बाद आपको टॉप में दिए ऑप्शन में से न्यू कनेक्शन के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा.

 VIP Number
VIP

इसके बाद आपको कई ऑप्शन्स दिखाई देंगे. इसमें आपको फैंसी नंबर के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है. फिर आप जरूरत के हिसाब से पोस्टपेड या प्रीपेड नंबर का सेलेक्शन कर सकते हैं. इसके बाद आपको एरिया कोड देना होगा.

इस प्रोसेस को पूरा करने के लिए आपको अपना एक्टिव मोबाइल नंबर भी देना होगा. इसके बाद आपके घर पर Vi के तरफ से VIP मोबाइल नंबर डिलीवर कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें : Jio 5G Services: जिओ ने इन 11 जगहों पर 5G सर्विस की लॉन्च, जानें कहीं आपका शहर तो नहीं है शामिल

Tunisha Sharma suicide:तुनिशा शर्मा केस में पुलिस का नया खुलासा,ब्रेकअप के बाद भी शीजान को बार-बार मैसेज करती थीं अभिनेत्री

0

Tunisha Sharma suicide case:टीवी अभिनेत्री तुनिशा शर्मा सुसाइड के बाद इस केस में पुलिस रोज नए- नए खुलासे कर रही हैं. जहां अभिनेत्री तुनिशा शर्मा की मां ने शीजान पर तरह-तरह के आरोप लगाए, वहीं पुलिस ने भी एक्टर‌ का रिमांड बढ़ा चुकी हैं.

ब्रेकअप के बाद तुनिशा शीजान को लगातार करती थी मैसेज

बता दें कि अभिनेता शीजान खान को अभिनेत्री तुनिशा शर्मा(Tunisha Sharma) की मौत के दिन से ही पुलिस रिमांड में हैं और उन्होंने अपने और तुनिशा के रिश्ते में होने की बात को कबूल भी किया है. अब पुलिस ने यह दावा है किया है कि अभिनेत्री तुनिशा शर्मा के अलावा भी शीजान खान की एक और गर्लफ्रेंड थी, जिसके साथ अभिनेता संपर्क में थे.

अभिनेता शीजान खान की इस गर्लफ्रेंड वाली कड़ी में पुलिस ने अब एक और खुलासा किया है. दरअसल, महाराष्ट्र पुलिस ने दावा किया है ब्रेकअप के बाद तुनिशा शीजान को लगातार मैसेज कर रही थीं, लेकिन अभिनेता ने उनको जवाब देना बंद कर दिया था.

अभिनेत्री की मां ने शीजान पर लगाया था ये आरोप

बता दें कि इस केस में कुछ दिनों पहले अभिनेत्री तुनिशा शर्मा की मां ने शीजान पर अभिनेत्री के ऊपर इस्लाम कबूल करने के लिए दबाव बनाने का भी आरोप लगाया था. उन्होंने दावा किया था कि उनकी बेटी उनसे दूर हो रही थी क्योंकि शीजान उसे उर्दू पढ़ाता था और हिजाब पहनने के लिए भी मजबूर करता था.

पुलिस पांच दिन और बढ़ाएंगी शीजान की रिमांड

अभिनेता शीजान खान के और भी लड़कियों के साथ संबंध और पुलिस हिरासत में कथित तौर पर अपनी दूसरी गर्लफ्रेंड के साथ अपने व्हाट्सएप चैट को डिलीट करने का दावा करते हुए पुलिस ने अदालत से शीजान की पांच दिन की रिमांड और बढ़ाने की मांग की है.

ये भी पढ़ें: गिलोय का सेवन कैसे अनेकों गंभीर बीमारियों को जड़ से कर देता है खत्म,जानें तुरंत

Giloy:गिलोय का सेवन कैसे अनेकों गंभीर बीमारियों को जड़ से कर देता है खत्म,जानें तुरंत

Giloy:आजकल के वातावरण में काफी दूषित और संक्रमित बीमारियां फैल रही है, जिसके वजह से हमारे स्वास्थ्य पर काफी बुरा प्रभाव पड़ सकता है. कोविड-19 जैसे संक्रमित बीमारियां काफी चर्चा में है जिस से बचने के लिए हम कई प्रकार के घरेलू उपाय करते हैं, उसी में से एक है काढ़ा का सेवन और काढ़ा में गिलोय(Giloy) जैसी इनग्रेडिएंट काफी लाभदायक साबित होता है.

गिलोय में कई पोषक तत्व पाए जाते हैं, इसमें आयरन फास्फोरस कैल्शियम जिंक मौजूद हैं. गिलोय औषधीय गुणों से भरपूर होती है.आयुर्वेद के अनुसार, गिलोय की जड़ें, तना और पत्तियां तीनों ही सेहत के लिए बहुत गुणकारी होती है. इसका इस्तेमाल दवाओं में किया जाता है. इसमें एंटी ऑक्सीडेंट और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं. जो शरीर को कई रोगों से बचाने में मदद करते हैं.चलिए जानते हैं इसके फायदें –

Giloy के चमत्कारी फायदें

1. इम्यूनिटी बूस्टर के रूप में- गिलोय में एंटी ऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं, जो इम्यून सिस्टम को मजबूत करने में मदद करते हैं.इससे आप संक्रमण और कई बीमारियों से बच सकते हैं.

2. डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद- गिलोय में एंटी हाइपरग्लाइसेमिक गुण पाए जाते हैं, जो डायबिटीज की समस्या में मददगार है.

3. दिल की बीमारियों से बचाता हैं गिलोय– गिलोय के सेवन से ब्लड प्रेशर(Blood pressure) भी कंट्रोल किया जा सकता है.

4. शरीर में खून की कमी दूर करता हैं गिलोय– गिलोय का जूस एनीमिया की समस्या में काफी फायदेमंद है. इसके सेवन से शरीर में खून की कमी को दूर किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: सर्दियों में ऐसे बनाएं स्वादिष्ट पोहा, तारिफ करते नहीं थकेंगे घरवालें

Migraine: अगर माइग्रेन की समस्या हैं परेशान, तो इन चीजों का भूलकर भी कभी ना करें सेवन,जानें

Migraine:माइग्रेन रोग मानसिक तनाव नसों में खिंचाव थकान कब्ज शराब का अधिक सेवन खून की कमी सर्दी जुकाम आदि वजहों से होती है. माइग्रेन से पीड़ित व्यक्ति को सिर में तेज दर्द होता है, यह दर्द कभी-कभी असहनीय हो जाता है, वहीं इस स्थिति में उल्टी और जी मिचलाने की भी शिकायत हो सकती है.

माइग्रेन दो प्रकार होते हैं, जो क्रमशः आभासी और वास्तविक हैं.तो चलिए जानते हैं कि माइग्रेन में क्या खाएं और किन चीजों से परहेज करें-

इन चीजों के सेवन से माइग्रेन की समस्या से मिलेगा राहत

1.केला– केला सेहत के लिए फायदेमंद होता है. केले में पोटेशियम और मैग्नीशियम पाया जाता है. पोटैशियम रिच फूड खाने से उच्च रक्तचाप कंट्रोल में रहता है. वहीं, मैग्निशियम रिच फूड खाने से ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद मिलती है. इसके अलावा मैग्नीशियम माइग्रेन के लिए भी फायदेमंद होता है.

2.सी फूड्स– इसमें पाया जाने वाला आवश्यक पोषक तत्व ओमेगा-3 फैटी एसिड माइग्रेन के लिए फायदेमंद साबित होता है.अगर आप माइग्रेन के मरीज हैं, तो हफ्ते में दो बार सी फूड्स का सेवन अवश्य करें. इसके अलावा, हरी सब्जियां और विटामिन-सी फ्री फल का सेवन कर सकते हैं.

माइग्रेन की समस्या से राहत पाने के लिए इन चीजों का सेवन ना करें सेवन

1.चाय और कॉफी– माइग्रेन के मरीजों को चाय और कॉफी नहीं पीनी चाहिए. चाय और कॉफी में कैफीन प्रचुर मात्रा में पाया जाता है इससे माइग्रेन में राहत नहीं मिलता है. इससे माइग्रेन की समस्या बढ़ती है.

2.शराब– शराब सेहत के लिए सही नहीं है. इसमें अल्कोहल प्रचुर मात्रा में पाया जाता है. इसके सेवन से सेहत पर बुरा असर पड़ता है. खासकर, माइग्रेन के मरीजों को शराब नहीं पीनी चाहिए. इससे माइग्रेन बढ़ सकता है.

3.डार्क चॉकलेट– माइग्रेन के मरीजों को डार्क चॉकलेट का सेवन नहीं करना चाहिए. इसके सेवन से माइग्रेन का खतरा बढ़ सकता है.एक शोध में यह दावा किया गया है कि डार्क चॉकलेट खाने से माइग्रेन का खतरा बढ़ता है.

ये भी पढ़ें:ऑनलाइन ठगी का शिकार हुईं ‘बिग बॉस’ फेम पायल, साइबर सेल के प्रति जाहिर किया गुस्सा

Payal Rohatgi:ऑनलाइन ठगी का शिकार हुईं ‘बिग बॉस’ फेम पायल, साइबर सेल के प्रति जाहिर किया गुस्सा

0

Payal Rohatgi: कन्ट्रोवर्सीयल रियलिटी शो बिग बॉस की कंटेस्टेंट रह चुकी अभिनेत्री पायल रोहतगी ऑनलाइन ठगी की शिकार हो गई. अभिनेत्री ने यह आरोप है कि साइबर सेल से उन्हें कोई मदद नहीं मिल रही है.

साइबर सेल पर भड़की अभिनेत्री Payal Rohatgi

अभिनेत्री पायल रोहतगी ने ऑनलाइन ठगी मामले पर एक इंटरव्यू में बताया कि यह 15 से 20 दिन पहले की घटना है. उन्होंने वर्कआउट के दौरान पहनने वाले कपड़े खरीदने के लिए एक फेमस ब्रांड से ऑनलाइन शॉपिंग की थी. जब उन्हें सामान मिला तो उसके साइज को लेकर उन्हें कुछ समस्याएं आ रही थीं, जिसके बाद उन्होंने वह कपड़े वापस करने के लिए वेबसाइट पर अप्लाई किया.

अभिनेत्री पायल रोहतगी ने बताया कि कंपनी से किसी व्यक्ति ने आकर उनसे सामान वापस लिया. उसके बाद 15 दिन से वह लगातार फोन कर रही हैं, लेकिन उन्हें नया सामान नहीं मिल रहा है. फोन करने पर रिटर्न का स्टेटस पता किया तब उनसे कस्टमर केयर ने एक फॉर्म भरने के लिए कहा. फार्म में लिखा था कुरियर रजिस्ट्रेशन के लिए 10 रुपये फीस जमा करें. इसके बाद फार्म में 10 रुपये भेजने के लिए कहा गया और साथ ही कार्ड डिटेल भरने के लिए भी कहा था.

अभिनेत्री पायल रोहतगी ने फार्म में कार्ड की जानकरी भरी. इसके बाद ओटीपी मांगा गया और जैसे ही उन्होंने ओटीपी भरा तो उनके अकाउंट से 10 रुपये की जगह 20,238 रुपये निकल गए. इसके बाद उन्होंने साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज करवा दी. पायल का कहना है कि गूगल पर उपलब्ध ये कस्टमर केयर नंबर्स और लिंक रियल हैं, लेकिन ठगी का काम करते हैं.

ये भी पढ़ें: सर्दियों में अनचाहे बालों से पाना चाहते हैं छुटकारा, तो जानें हेयर रिमूविंग का आसान और सही तरीका

Winter waxing: सर्दियों में अनचाहे बालों से पाना चाहते हैं छुटकारा, तो जानें हेयर रिमूविंग का आसान और सही तरीका

Winter waxing: सर्दियों के मौसम में हमारी त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है.कुछ महिलाएं विंटर में वैक्सिंग कराने से बचती हैं, हालांकि ऐसा करना सही नहीं है. इसलिए सर्दियों में वैक्सिंग कराते समय कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है. आइए जानते हैं इसके सही तरीके के बारे में –

वैक्सिंग शरीर से बालों को हटाने का सबसे फेमस तरीका है . वैक्सिंग के बाद स्किन सॉफ्ट हो जाती है. वैक्सिंग से लंबे समय तक अनचाहे बालों से छुटकारा मिलता है इसलिए ज्यादातर महिलाएं हेयर रिमूविंग का यही तरीका अपनाती हैं.

वैक्सिंग करने का सही तरीका इन बातों का रखें ध्यान

अगर आपकी त्वचा पर वैक्सिंग के बाद रैशेज होने का खतरा है, तो आप एस्ट्रिंजेंट लोशन लगा सकती हैं.

सर्दियों में वैक्सिंग के बाद एलोवेरा जेल लगाएं.

सर्दियों में वैक्सिंग के दर्द से बचने के लिए कुछ लोग शेव करते हैं, लेकिन इससे बाल जल्दी आ जाते हैं और इसका टैक्स्चर भी सॉफ्ट नहीं रहता.

एलोवेरा एक शक्तिशाली मॉइस्चराइजर है, जो त्वचा को मुलायम बनाता है. इसमें जिंक भी होता है, जो जलन कम करने में मदद करता है.

सर्दियों में जब हम धूप में बैठते हैं तो त्वचा अधिक सांवली हो जाती है, इसलिए वैक्सिंग के तुरंत बाद त्वचा को धूप के संपर्क में लाएं.

ये भी पढ़ें: सर्दियों में झटपट बनाएं आलू की ये चटपटी चाट, पढ़ें आसान रेसिपी

Chaat recipe: सर्दियों में झटपट बनाएं आलू की ये चटपटी चाट, पढ़ें आसान रेसिपी

Chaat recipe: आलू चाट सबसे लोकप्रिय स्ट्रीट फूड डिश जिसकी उत्पत्ति पुरानी दिल्ली की गलियों में होती है और अब देश में अन्य जगहों पर भी इसके अच्छे प्रशंसक हैं. इस चाट रेसिपी में तले हुए कुरकुरे आलू के ऊपर चटपटा मसाला और चटनी, कटे हुए प्याज़, ताज़े धनिया और नींबू के रस को मिलाकर एक मज़ेदार राइड दी गई है.

Chaat recipe की उपयुक्त सामग्री

500 ग्राम आलू उबालकर छीलकर और चौकोर टुकड़ों में काट लें

2 बड़े चम्मच नीबू का

छोटे चम्मच चाट मसाला

2 बड़े चम्मच पुदीना कटा हुआ

1 छोटा चम्मच जीरा भूना हुआ

कुटा हुआ1/2 छोटा चम्मच

मिर्च पाउडर नमक स्वादअनुसार

1 छोटा चम्मच काला नमक

2 टी स्पून चीनी

2 हरी मिर्च कटी हुई

2 बड़े चम्मच कटी हुई धनिया पत्ती

आलू चाट बनाने की विधि

उबले हुए आलूओं को छीलकर छोटे क्यूब्स में काट लें.नीबू का रस, चाट मसाला, जीरा और मिर्च पाउडर डालें.अच्छी तरह मिलाएं और फिर नमक, हरी मिर्च और हरा धनिया डालें.इसे कुछ पुदीने की पट्टियों से सजाएँ और परोसें.

ये भी पढ़ें:कियारा अडवाणी से मलाइका तक, नए साल में शादी के बंधंन में बंध सकते है ये सितारे

Google ने Free क्लाउड स्टोरेज की बढ़ाई लिमिट, अब 15 GB नहीं इतना मिलेगा स्टोरेज,जानें

0

Google की क्लाउड स्टोरेज सर्विस को अब तक 15GB तक फ्री यूज करने की सीमा थी लेकिन अब गुगल ने उस सीमा को बढ़ा दिया है.जिसके बाद यूजर्स की मौज आ गई है.नई अपडेट के मुताबिक Google ने अपने यूजर्स के लिए फ्री क्लाउड स्टोरेज को 15 जीबी से बढ़ाकर 1 टीबी कर दिया है. चलिए इसके बारे में आपको डिटेल से जानकारी देते हैं.

Google Chrome
Google Chrome

गूगल ने अपने ब्लॉग पोस्ट में जानकारी देते हुए कहा “अभी तक गूगल द्वारा हर अकाउंट पर जो 15GB स्टोरेज दिया जाता थ उसे बढ़ाकर अब 15GB की जगह 1TB की क्लाउड स्टोरेज पर अपग्रेड हो जाएगा. गूगल ने आगे कहा है कि ‘आप ड्राइव में 100 तरह की फाइल जैसे PDFs, CAD और फोटो स्टोर कर सकते हैं और आप आसानी से बिना कनवर्ट किए माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस फाइल को भी एडिट कर सकते है.”

साथ ही गूगल ने अपनी ब्लॉग पोस्ट ये भी कहा है कि Google Drive अब मैलवेयर, स्पैम और रैनसमवेयर के खतरे से सुरक्षित रखने के लिए बिल्ट-इन प्रोटेक्शन ऑफर करती है. ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि यूजर किसी संदिग्ध डॉक्युमेंट पर गलती से क्लिक करने से मैलवेयर का शिकार ना हों. उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

ये भी पढ़ें : Jio 5G Services: जिओ ने इन 11 जगहों पर 5G सर्विस की लॉन्च, जानें कहीं आपका शहर तो नहीं है शामिल

Jio 5G Services: जिओ ने इन 11 जगहों पर 5G सर्विस की लॉन्च, जानें कहीं आपका शहर तो नहीं है शामिल

0

Jio 5G Services: भारत में 5G के क्षेत्र में सबसे पहले कदम रखकर रिलायंस जियो (Reliance Jio) पहले ही अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करा चुकी है. इसी क्रम में कंपनी ने True 5G नेटवर्क सुविधा देते हुए देश के 11 प्रमुख शहरों में अपनी 5G सर्विस लॉन्च कर दी है.

JIO
JIO

इन शहरों में शुरू हुआ 5G

Jio ने त्रिवेंद्रम, मैसूर, नासिक, औरंगाबाद, चंडीगढ़, मोहाली, पंचकुला, जीरकपुर, खरड़ और डेराबस्सी,लखनऊ में 5G सर्विस को लॉन्च कर दिया है. जियो प्रवक्ता ने कहा कि एक साथ 11 शहरों में 5जी रोलआउट करने पर हमें गर्व है और जब से हमने True 5G सेवाओं को रोल आउट करना शुरू किया है, तबसे यह हमारे सबसे बड़े लॉन्च में से एक है.

इन 11 शहरों के जियो यूजर्स को कंपनी ‘जियो वेलकम ऑफर’ (Jio Welcome Offer) दे रही है. इनमें से इन्वाइट किये गए यूजर्स को बिना किसी एक्स्ट्रा कॉस्ट के 1GBPS स्पीड और अनलिमिटेड डेटा दिया जा रहा है. Jio की True 5G सर्विस के लॉन्च होने से ना सिर्फ अच्छा टेलिकॉम नेटवर्क मिलेगा, बल्कि ई-गवर्नेंस, शिक्षा, ऑटोमेशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, गेमिंग, हेल्थकेयर, कृषि, आदि क्षेत्रों में बड़ी क्रांति आएगी.

ये भी पढ़ें : USB Type-C Charger : भारत में एक ही चार्जर से चार्ज होंगे फोन,लैपटॉप और टैबलेट,सरकार ने बनाया नया नियम

RBI का बड़ा फैसला : बिना इंटरनेट के भी अब UPI से हो सकेगा पेमेंट,पढ़ें पूरी डिटेल

0

RBI Update: नोटबंदी के बाद देश में पैसों के लेन देन, बिल पेमेंट और शॉपिंग के लिए UPI एप्स का इस्तेमाल रिकॉर्ड स्तर पर बढ़ा है. इन एप्स से पेमेंट करने में आसानी तो होती ही है साथ ही लोगों को कैश रखने के झंझट से मुक्ति मिलती है.

हालांकि यूपीआई सुविधा का इस्तेमाल केवल वे लोग ही कर पाते हैं जो स्मार्टफोन और इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन RBI की एक खास सुविधा के जरिए आप बिना इंटरनेट और स्मार्टफोन के भी अपने बटन वाले सादे फोन में भी यूपीआई सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.

UPI Transaction
#image_title

भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में यूपीआई का नया वर्जन UPI123Pay को पेश किया है. आरबीआई की इस खास सुविधा से बटन वाला सादा फोन यूज करने वाले लोग भी बिना इंटरनेट कनेक्शन के यूपीआई का इस्तेमाल कर सकेंगे.

ऐसे होगा इस्तेमाल

इसके लिए सबसे पहले आईडी बनाना होगा. आईडी बनाने के लिए अपने बैंक अकाउंट से जुड़े मोबाइल नंबर से IVR नंबर 080 4516 3666 / 6366 200 200 / 080 4516 3581 डायल करना होगा और बताए गए निर्देशों का पालन करते हुए UPI ID बनाना होगा और पिन जनरेट करना होगा.

आप किसी को मनी ट्रांसफर करना चाहते हैं तो ऐसे में आपको जिस व्यक्ति को पैसे भेजने हैं उनका नंबर डालना होगा और फिर राशि यानी जितने पैसे भेजने हैं उस अमाउंट को एंटर कर अपना UPI PIN डालना होगा.

ये भी पढ़ें : Amazon ने ड्रोन से शुरू की डिलीवरी,इतनी देर में घर पहुंच जाएगा ऑर्डर,जानें