टेकInstagram पर बेहतरीन गाने के साथ कैसे बनाएं Reels,जानें...

Instagram पर बेहतरीन गाने के साथ कैसे बनाएं Reels,जानें आसान तरीका

-

होमटेकInstagram पर बेहतरीन गाने के साथ कैसे बनाएं Reels,जानें आसान तरीका

Instagram पर बेहतरीन गाने के साथ कैसे बनाएं Reels,जानें आसान तरीका

Published Date :

Follow Us On :

Instagram Reels: फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम (Instagram) एप लोगों के बीच काफी पॉपुलर है. करोड़ों लोग इसका इस्तेमाल करते हैं और पैसा भी कमाते हैं. यूज़र्स को इस पर पहले सिर्फ पोस्ट शेयर करने का ऑप्शन मिलता था, और फिर धीरे-धीरे इसपर कई ऑप्शन आ गए, जिसमें से एक रील्स बनाने का ऑप्शन भी है. आप भी अगर रील्स बनाना चाहते हैं तो हम आपको काफी आसान तरीका बताने जा रहे हैं.

Instagram
Instagram

1-सबसे पहले अपने फोन पर इंस्टाग्राम ऐप खोले.
2-होमपेज पर स्वाइल लेफ्ट करें, या फिर ऊपर की तरफ राइट साइड पर ‘+’ आइकन पर टैप करें, जिसमें से आपको Reels को सेलेक्ट करना होगा.

3-अब लेफ्ट साइड पर दिए गए आईकन की लिस्ट में से Music icon पर टैप करें.

4-Instagram Library में से गाना सेलेक्ट कर लें.

5-बार को नीचे की तरफ मूव करें और गाने के सेगमेंट को सेलेक्ट करें.

6-इसके बाद Done पर टैप कर दें

7-रिकॉर्डिंग करने के लिए शटर बटन पर टैप कर दें.

8-अब Preview पर टैप कर दें और Next को सेलेक्ट करें.

9-अब आपके पास ऑप्शन आएगा जिससे आप अपनी इंस्टाग्राम रील की कवर फोटो बदल सकेंगे, और फिर टैप पर शेयर कर दें.

ये भी पढ़ें : DIZO के Wireless Active पर 52 % की बंपर छूट दे रहा है Flipkart,देखें डिटेल

Dushyant Raghav
Dushyant Raghavhttps://bloggistan.com
दुष्यंत राघव Bloggistan में बतौर Chief Sub Editor कार्यरत हैं. ये पिछले 5 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. इन्होंने उमर उजाला, पंजाब केसरी जैसे मीडिया संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं. इन्हें राजनीति और टेक पर लिखना पसंद है. दुष्यंत ने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से की है.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

सरकार की Google Chrome यूजर्स को चेतावनी,अगर नहीं किया ये काम तो हैकर्स कर देंगे अटैक

Google Chrome: देश में जैसे-जैसे डिजिटाइजेशन होता जा रहा...

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you