Site icon Bloggistan

Instagram पर बेहतरीन गाने के साथ कैसे बनाएं Reels,जानें आसान तरीका

Instagram down again

Instagram down again

Instagram Reels: फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम (Instagram) एप लोगों के बीच काफी पॉपुलर है. करोड़ों लोग इसका इस्तेमाल करते हैं और पैसा भी कमाते हैं. यूज़र्स को इस पर पहले सिर्फ पोस्ट शेयर करने का ऑप्शन मिलता था, और फिर धीरे-धीरे इसपर कई ऑप्शन आ गए, जिसमें से एक रील्स बनाने का ऑप्शन भी है. आप भी अगर रील्स बनाना चाहते हैं तो हम आपको काफी आसान तरीका बताने जा रहे हैं.

Instagram

1-सबसे पहले अपने फोन पर इंस्टाग्राम ऐप खोले.
2-होमपेज पर स्वाइल लेफ्ट करें, या फिर ऊपर की तरफ राइट साइड पर ‘+’ आइकन पर टैप करें, जिसमें से आपको Reels को सेलेक्ट करना होगा.

3-अब लेफ्ट साइड पर दिए गए आईकन की लिस्ट में से Music icon पर टैप करें.

4-Instagram Library में से गाना सेलेक्ट कर लें.

5-बार को नीचे की तरफ मूव करें और गाने के सेगमेंट को सेलेक्ट करें.

6-इसके बाद Done पर टैप कर दें

7-रिकॉर्डिंग करने के लिए शटर बटन पर टैप कर दें.

8-अब Preview पर टैप कर दें और Next को सेलेक्ट करें.

9-अब आपके पास ऑप्शन आएगा जिससे आप अपनी इंस्टाग्राम रील की कवर फोटो बदल सकेंगे, और फिर टैप पर शेयर कर दें.

ये भी पढ़ें : DIZO के Wireless Active पर 52 % की बंपर छूट दे रहा है Flipkart,देखें डिटेल

Exit mobile version