Google perspectives filter: टेक कंपनी गूगल धीरे-धीरे अपने सर्विसेज में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) को लगातार जोड़ रही है. कई जगह कंपनी इसे यूजर्स के लिए दे चुकी है तो हाल ही गूगल के द्वारा Google perspectives filter का फीचर रोल आउट किया गया है. जो एआई सपोर्ट के साथ आता है. इस लेख में हम आपको बता रहे हैं. इस फीचर से क्या फायदा होगा और ये क्या है तो चलिए फिर जान लेते हैं.
क्या मिलेगी इस फीचर से सुविधा
फिलहाल गूगल के द्वारा Image, video, news के लिए यह फीचर दिया जाता है लेकिन अब आपके किसी भी सर्च किए सवाल के लिए परस्पेक्टिव फिल्टर भी होगा. यानी आप जो भी सर्च करेंगे इस फीचर की मदद से पता कर सकेंगे कि उस चीज के बारे में दूसरे लोग क्या राय रखते हैं या क्या सोचते हैं. यह फिल्टर कुछ यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया गया है. जल्द ही ये सभी के लिए अवेलेवल हो जाएगा. आसान भाषा में समझ लीजिए, मान लेते हैं. आप कहीं देश से बाहर घूमने गए हैं और वहां खाने के लिए बढ़िया रेस्टोंरेंट खोज रहे हैं तो आपको इस फिल्टर के कारण रिजल्ट के साथ-साथ लोगों की राय और सुझाव मिलेंगे. जो पहले यहां जा चुके हैं उनके राय और रिव्यू के आधार पर आप तटस्थ डिसीजन ले पाएंगे.
ये भी पढ़ें- Best Hand Blenders: मिनटों में निबटेंगे किचिन के सारे काम, कम दाम में घर ले आइए ये ब्लेंडर
सबसे ऊपर दिखेगा टॉप रिजल्ट
बीते दिनों कैलिफॉर्नियां में हुए I/O इवेंट में गूगल के द्वारा इस Perspectives फीचर को और बेहतर बनाने की बात कही गई थी. कंटेट रैंकिंग के जरिए इसे अब के मुकाबले और भी बेहतर बनाया जाएगा. इससे यूजर्स को सही और सटीर जानकारी मिल सकेगी.
आपके लिए – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल