Home Blog Page 998

Fraud Sim: आपकी ID पर कहीं किसी ने तो नहीं ले ली फर्जी सिम ? ऐसे लगाएं पता और करें ब्लॉक

0

Fraud Sim: आजकल ऐसे मामले लगातर सामने आ रहे हैं कि किसी एक व्यक्ति की आईडी पर अनेकों सिम को बेच दिया जाता है. जिसके बाद उन सीमों का दुरुपयोग किया जाता है. और उन सिम से अवैध गतिविधियों को अंजाम दिया जाता है. अगर आपको भी ऐसा लगता है कि आपकी आईडी पर किसी ने अन्य सिम को निकाल रखा है तो इस प्रक्रिया के द्वारा पता लगा सकते हैं और सिम को बंद करवा सकते हैं.

sim(Fraud Sim)
google

आपको बता दें भारतीय टेलीकॉम विभाग के पोर्टल से ये पता लगाया जा सकता है कि आपकी आईडी पर कितने सिम कार्ड एक्टिवेट हैं, अगर आपकी जानकारी के बगैर कोई दूसरा सिम कार्ड आपकी आईडी पर जारी किया गया है.

ऐसे करें चेक

– सबसे पहले (https://tafcop.dgtelecom.gov.in/alert.php) पोर्टल पर लॉगिन करें.

– इसके बाद अपना फोन नंबर इसमें भरें और OTP को पोर्टल पर मेंशन करें.

– जिसके बाद आपको एक्टिव कनेक्शनंस के बारे में जानकारी दिखाई देने लगेगी.

– यहां पर यूजर नंबर ब्लॉक करने के लिए रिक्वेस्ट भेज सकते हैं, जो उनकी जानकारी के बगैर जारी की गए हैं.

– रिक्वेस्ट करने के बाद विभाग की तरफ से एक टिकट आईडी भेजी जाएगी, जिससे आप अपनी भेजी रिक्वेस्ट को ट्रैक कर सकेंगे. फिर कुछ ही हफ्तों में ये नंबर बंद कर दिया जाता है.

ये भी पढ़ें : WhatsApp Update: अब व्हाट्सएप से भी डाउनलोड कर सकेंगे पेन कार्ड,जानें पूरा प्रोसेस

Biryani recipe:चटपटी वेज बिरयानी की ये रेसिपी है स्वाद में लाजवाब, जरूर ट्राई करें

Biryani recipe:अक्सर बच्चे साधारण सब्जियां नहीं खाते लेकिन वेजिटेबल बिरयानी को बड़े चाव से खाते हैं. ऐसे में बाजार से वेज बिरयानी मंगाने के बजाए घर पर ही बाजार जैसी वेज बिरयानी बना सकते हैं. इसे बनाना आसान होता है और यह चटपटी होने के साथ स्वाद में भी बहुत लाजवाब होती है.‌तो आइए जानते हैं इसकी रेसिपी –

वेज बिरयानी की आवश्यक सामग्री

बासमती चावल, दो बड़े चम्मच कटा प्याज, लहसुन का पेस्ट, अदरक का पेस्ट, हरी मटर, कटी हुई फूलगोभी, कटा गाजर, दो कटे आलू, कटी हरी बीन, आटा कप फेंटा हुआ दही, इलायची, लौंग, जायफल, पुदीने की पत्तियां, पानी, घी, जीरा, दालचीनी, पिसी काली मिर्च, बड़ी इलायची, तेजपत्ता, अनसाल्टेड मक्खन.

वेज बिरयानी बनाने की रेसिपी

स्टेप 1- बासमती चावल को पानी में अच्छे से धोकर आधे घंटे के लिए भिगोकर रख दें.अब कड़ाही में चार बड़े चम्मच घी को गरम करें। इसमें कटा हुआ प्यार सुनहरा होने तक भूनें. फिर प्याज के तले स्लाइस को पेपर में निकाल लें.

स्टेप 2- अब इसी कड़ाही में काला जीरा भूनें. अब लौंग, दालचीनी, जायफल और काली मिर्च डालकर भून लें.अब इसमें अदरक और लहसुन का पेस्ट मिलाकर एक मिनट तक भून लें. अब नमक, काली मिर्च, मक्खन, दही और सभी सब्जियों को मिला लें और धीमी आंच में नरम होने दें.

स्टेप 3- एक अलग पैन में 8 कप पानी में दो चम्मच नमक डालकर उबालें.अब कुछ लौंग, दालचीनी, जीरा, बड़ी इलायची और हरी इलायची को एक कपड़े में बांधकर पोटली बना लें. मसालों वाली इस पोटली को पानी में डालें. पानी में तेजपत्ता भी मिला लें. लगभग 20 मिनट तक धीमी आंच पर मसाले का स्वाद आने तक पानी उबालें.

स्टेप 4- अब बासमती चावल उबले पानी में मिला लें और आधा पकाएं.अब जब चावल आधा पकने लगे तो पानी से छानकर चावल और बचे हुए पानी को भी अलग-अलग रख लें.

स्टेप 5- चावल में घी मिलाकर अलग रख लें. भुने प्याज किसी बर्तन में रखें, ऊपर से चावल फैला लें. चावल के ऊपर सब्जियों को फैलाकर पुदीने की पत्तियों से गार्निश करें. अब गर्मागर्म सर्व करें.

ये भी पढ़ें: रोज रोज सब्जियां खाकर हो गए हैं बोर,तो झटपट में बनाएं सेब की ये तीखी,चटपटी चटनी, जानें रेसिपी

WhatsApp Update: अब व्हाट्सएप से भी डाउनलोड कर सकेंगे पेन कार्ड,जानें पूरा प्रोसेस

0

WhatsApp Update: वित्तीय लेन देन और बैंक से संबंधित कार्यों के लिए पेन कार्ड का उपयोग आज के समय में अनिवार्य हो गया है. इसलिए पेन कार्ड आपके पास होना जरूरी है. पेन कार्ड को आप WhatsApp के जरिए आसानी से कैसे डाउनलोड कर सकते हैं. आज हम आपको इस प्रक्रिया के बारे में बताएंगे.

Aadhaar-PAN(WhatsApp Update)
GOOGLE

ऐसे करें डाउनलोड

1: सबसे पहले तो आपको अपने कॉन्टैक्ट लिस्ट में इस नंबर +91 9013151515 को सेव कर लें.

2: इसके बाद अब WhatsApp को खोलें.

3: अब इस नंबर पर Hi टाइप करके मैसेज भेजें.

4: जिसके बाद डिजिलॉकर हेल्पडेस्क अपने द्वारा दी जाने वाली सर्विसेज की पूरी लिस्ट भेजेगा.

5: आप जिस सर्विस का लाभ उठाना चाहते हैं उसका नंबर दर्ज करें.

एक बार प्रक्रिया का पालन करने के बाद, DigiLocker हेल्पडेस्क व्हाट्सएप पर डॉक्यूमेंट आपको भेज देगा. हालाँकि, सेवाओं का लाभ तभी उठा सकते हैं जिनके डॉक्यूमेंट पहले से डिजिलॉकर ऐप पर सेव किये गए हैं.

आपको बता दें डिजिलॉकर एक सरकारी प्लेटफॉर्म है यहां आपके के डॉक्यूमेंट पूर्ण रूप से सुरक्षित रहेंगे. इसलिए आप अपने डॉक्यूमेंट को यहां सुरक्षित रख सकते हैं.

ये भी पढ़ें : Solar Power: मात्र 443 रुपये की ये डिवाइस आपका बिजली बिल कर देगी 0, तुंरत देखें डिटेल

Funny Marriage photo shoot: हे भगवान! दूल्हे के गले पड़ी दुल्हन को देख लोटपोट हुए लोग, जानें पूरा किस्सा

Funny Marriage photo shoot: अगर आप भी शादी शुदा हैं तो आपको अपनी शादी का जयमाल के बाद फोटोशूट तो याद ही होगा.चाहें शहर हो या गांव, जयमाल के बाद फोटोग्राफर दूल्हा दुल्हन के अलग अलग पोज बनवाकर फोटोशूट करते हैं.ये एक शादी की जरूरी रस्म जैसी बन गई है.लेकिन कभी कभी फोटोग्राफर कुछ ज्यादा ही क्रिएटिविटी करने लगते हैं.कभी कभी कुछ फोटोग्राफर फिल्मी पोज बनवाकर ज्यादा रियल बनाने के चक्कर में वायरल भी हो जाते हैं.

ये सच है कि, कई सारे ऐसे पोज होते हैं जो हमें सिल्वर स्क्रीन पर शाहरुख-सलमान या अक्षय पर तो शूट करते हैं लेकिन रियल लाइफ में अगर कोई उन्हें कॉपी करता है तो बहुत ही फनी लगता है.आपके मोबाइल में भी ये वीडियो जरूर कहीं ना कहीं से आया होगा. जिस मौके को यादगार बनाया जा सकता था, वो लम्हा कॉमेडी बन गया. इसमें फोटोग्राफर के कहने के बाद दूल्हा-दुल्हन बेहद सीरियस एक्सप्रेशन के साथ शादी का शूट करा रहे हैं.

Funny Marriage photo shoot
Funny Marriage photo shoot

गले पड़ने वाला मुहावरा हुआ सच?

जयमाल के बाद जैसे ही फोटोग्राफर ने दुल्हन को बताया कि, वो दूल्हे की गर्दन पकड़कर पीछे की ओर झुक जाए. यानी जिससे रोमांटिक मोमेंट बन जाए लेकिन दुल्हन जिस तरह गंभीर मुद्रा में कैमरामैन का निर्देश पाते ही दूल्हे की गर्दन पकड़कर लटक गई और बेचारा दूल्हा बस ताकते ही रह गया. कैमरामैन के दबाव में दोनों की मजबूरी देख सोशल मीडिया यूज़र्स ठहाके लगा रहे हैं.

आपको भी शादी का फोटोशूट याद आ गया ?

ये ऐसा मोमेंट होता है जो सभी की शादी में आता है या जिनकी शादी होनी है, उन्हें भी ऐसा ही फेस करना पड़ेगा.इस वीडियो में दुल्हन और दूल्हा दोनों काफी प्रेशर में लग रहे हैं, अगर यही फोटोशूट हंसते हुए हुआ होता तो ये फनी की जगह रोमांटिक ही लगता. इस फोटोशूट में दुल्हन दूल्हे की गर्दन में दोनों हाथ फंसाकर उलटी तरफ लटक गई है. लेकिन दूल्हे को ये समझ में नहीं आ रहा कि, उसकी आगे क्या भूमिका होगी, उसके चेहरे पर कंन्फ्यूजन वाले भाव हैं. उसे काफी देर तक तो समझ ही नहीं आया कि, आखिर फोटोग्राफर चाहता क्या है.

बेचारा दूल्हा कभी खुद की गर्दन में लटकी दुल्हन को देखता, तो कभी कैमरामैन की तरफ देखता. इस दौरान उसके चेहरे से हंसी, खुशी और उत्साह पूरी तरह गायब दिखा. लेकिन अजीबोगरीब पोज में फोटो खिंचवाने के बाद अब ये कपल वायरल हो रहा है, और लोग मजे ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें : बिना टिकट इस ट्रेन में करें सफर, 75 सालों से मुफ्त सफर का मजा ले रहें लोग,जानें कैसे

Ola Electric: Ola S1 और Ola S1 Pro का Gerua Edition हुआ लॉन्च, जानें इसके जबरदस्त फीचर्स और कीमत

0

Ola Electric: भारतीय बाजार में आय दिन सभी मोटरसाइकिल कंपनियां नए नए सेगमेंट में इलेक्ट्रिक गाड़ी पेश कर रहे हैं ऐसे में ओला इलेक्ट्रिक पीछे क्यों रहें. साल के शुरुआत में ही इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बनाने वाली कंपनी Ola Electric ने अपने S1 और A1 प्रो का गेरुआ एडिशन लॉन्च कर दिया है. Ola S1 Pro Gerua Edition और Ola S1 Gerua Edition को उतारने के साथ-साथ कंपनी ने एस1 के लिए 6 नए कलर ऑप्शन्स को भी उतारा है.

इसके बाद अब आप लोगों के लिए ओला एस1 और ओला एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर्स कुल 11 कलर शेड्स (Coral Glam, Matt Black, Porcelain White, Millennial Pink, Neo Mint, Midnight Blue, Jet Black, Liquid Silver, Anthracite Grey, Marshmallow, Gerua Edition ) में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे.


Ola S1 और Ola S1 Pro की ड्राइविंग रेंज


सबसे पहले आइए बात करते हैं, ओला एस1 की, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3kWh की लिथियम-ऑयन बैटरी दी गई है, जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि, ये स्कूटर फुल चार्ज होने पर 141 किलोमीटर तक की दूरी को तय करने में सक्षम है.वहीं,Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी की तरफ से बड़ी 4kWh की बैटरी मिलती है जिसे लेकर दावा किया गया है कि एक बार फुल चार्ज करने पर ये स्कूटर 181 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम है.


कितनी हैं इसकी कीमतें


इस गाड़ी की कीमत की बता करे तो, ओला एस1 की कीमत 99 हजार 999 रुपये(एक्स शोरूम) से शुरू होती है तो वहीं, ओला एस1 प्रो की कीमत 1 लाख 40 हजार रुपये(एक्स शोरूम) तय की गई है.

ये भी पढ़ें: Electric Two Wheelers: ऑटो एक्सपो 2023 में ये कंपनियां पेश कर सकती हैं इलेक्ट्रिक बाइक्स, पढ़े पूरी लिस्ट

Urvashi Rautela जब फटी हुईं स्टॉकिंग पहन एयरपोर्ट पहुंचीं,जानें फिर क्या हुआ

Urvashi Rautela : हम बात कर रहे हैं उर्वशी रौतेला की.इस बार उर्वशी अपनी एक्टिंग की वजह से सुर्खियों में नहीं हैं.ना ही क्रिकेटर ऋषभ पंत की वजह से.बल्कि इस बार उर्वशी ऊप्स मोमेंट का शिकार हो गईं. वो भी सबके सामने. उर्वशी हमेशा की तरह अपने स्टाइल स्टेटमेंट के लिए जानी जाती हैं.वो किसी भी पार्टी में जाएं उनका स्टाइल स्टेटमेंट लाइमलाइट चुरा ही लेता है.

इस बार उर्वशी की अपनी स्टाइल की वजह से ट्रोल हो गईं हैं.ट्रोलर्स ने उनका सोशल मीडिया पर भरपूर मजाक बनाया है.उर्वशी को जैसे ही लोगों ने एयरपोर्ट पर फटी हुई लेगिंग के साथ देखा.लोगों ने उनका खूब मजाक बनाया.सोशल मीडिया पर उनकी ये तस्वीरें देखते ही देखते वायरल हो गईं.

Urvashi Rautela
Urvashi Rautela

फटी लेगिंग ने बिगाड़ा स्टाइल

दरअसल हुआ यूं कि उर्वशी पूरी स्टाइल में मुंबई एयरपोर्ट पहुंचीं. हसीना ने रेड कलर की शॉर्ट ड्रेस के साथ ब्लैक लेगिंग डाली थी.खुले बालों पर उर्वशी ने रेड कलर का हेयरबैंड लगा रखा था.जैसे ही उर्वशी कार से उतरीं लोगों की नजर उनसे नहीं हट रहीं थीं.उर्वशी गजब की हॉट दिख रहीं थीं.लेकिन थोड़ी देर बाद लोगों ने कुछ ऐसा देखा कि उनकी नजरें फटी की फटी रह गई.एकाएक लोगों की नजर उनकी फटी हुई लेगिंग पर पड़ी.फिर क्या था.बस यहीं से उर्वशी के स्टाइल स्टेटमेंट की बैंड बज गई.लोग स्टॉकिंग्स में बड़ा सा होल देख हक्का-बक्का रह गए.लोग हैरान थे कि, उर्वशी भला कैसे फटी हुई स्टॉकिंग्स पहन सकती हैं.बस फिर क्या फोटो वायरल होने में देर नहीं लगी और लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.

ट्रोलर्स की शिकार हुईं उर्वशी

उर्वशी पर ट्रोलर्स ने निशाना साधते हुए उनका जमकर मजाक उड़ाया.एक ट्रोलर ने लिखा, ‘ये लोग भी स्टॉक फटने के बाद चेंज नहीं करते हैं क्या’ एक ने लिखा, ‘बॉलीवुड करियर की तरह स्टॉकिंग भी फट गया है’ एक और ट्रोलर ने लिखा, ‘फटी हुई स्टाकिंग पहनने के बाद जब अहसास होगा, तो ये कहेंगे कि ये नया ट्रेंड है’ वहीं, एक ने लिखा, ‘एक स्टाकिंग के लिए भी पैसे नहीं हैं’ एक दूसरे ट्रोलर ने लिखा कि, ‘फटी हुई स्टॉकिंग अब ट्रेंडिंग फैशन है. बता दें कि, उर्वशी इससे पहले भी  ट्रोल हो चुकी हैं. हाल ही में उर्वशी को ऋषभ पंत की वजह से जमकर ट्रोल किया गया है.उन्होंने ऋषभ पंत के एक्सीडेंट के बाद कई कमेंट किए थे.एक अस्पताल की फोटो भी शेयर की थी.जिसके बाद उन्हें जमकर ट्रोल किया गया था.

ये भी पढ़ें:जब काजोल ने मारा अपने पति अजय देवगन को थप्पड़,देखते रह गए लोग,जानें पूरा सच

Income Tax Return: अब इन्हें नहीं भरना होगा इनकम टैक्स रिटर्न,जानें उनमें आप भी तो नहीं हैं शामिल

0

Income Tax Return: नया साल आते ही लोगों को बजट से काफी उम्मीदें होती हैं.अगला बजट 1 फरवरी को पेश होगा.तो लोगों को उम्मीदें हैं कि उन्हें टैक्स में छूट दी जाएगी.ऐसा माना जा रहा है कि, करदाताओं को राहत देते हुए टैक्स को 2.5 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख कर दिया जाएगा.लेकिन ये होगा या नहीं ये तो 1 फरवरी को पता चल जाएगा.लेकिन इससे पहले ही भारत सरकार ने करदाताओं को एक बड़ी राहत पहुंचाई है.

दरअसल अब जो लोग 75 साल से ऊपर हैं और जिनका आय का जरिया केवल पेंशन या बैंक से आने वाला ब्याज है उन्हें अब आयकर रिटर्न फाइल नहीं करना होगा.बता दें कि वित्त मंत्रालय ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.दरअसल बुजर्गों को रिटर्न फाइल करना या टैक्स भरना काफी मुश्किल हो जाता है.इसे देखते हुए सरकार ने उन्हें बड़ी राहत देते हुए ये फैसला किया है.

क्या है नया फैसला

सरकार ने छूट देने के लिए इनकम टैक्स अधिनियम में नई धारा को जोड़ा है.जो लोग 75 वर्ष की आयु से अधिक हैं, उन्हें राहत देने के लिए इनकम टैक्स 1961 के नियम में संशोधन किया गया है.इसमें नई धारा Section 194-P को जोड़ा गया है.सरकार ने जो भी बदलाव किए हैं, उसकी जानकारी बैंकों को दे दी गई है.

Income Tax
Income Tax

इनकम टैक्स के नियम 31, नियम 31A, फॉर्म 16 और 24Q में जरूरी बदलाव किए गए हैं. अब 75 साल से ज्यादा के नागरिकों के लिए इनकम टैक्स रिटर्न भरना जरूरी नहीं है. इसके लिए नागरिकों को 12 BBA फॉर्म भरना होगा और अपने बैंक में जमा करना होगा. जिस बैंक में उनका खाता होगा वो बैंक अपने आप इनकम पर बनने वाला टैक्स काट लेगा और रिटर्न भरेगा.

ये भी पढ़ें:Jobs in Apple : खुशखबरी, भारत में जल्द युवाओं को मिलेगा बंपर रोजगार,कैसे होगी भर्ती,जानें

Solar Power: मात्र 443 रुपये की ये डिवाइस आपका बिजली बिल कर देगी 0, तुंरत देखें डिटेल

0

Solar Power: आज के समय में महंगी बिजली के कारण लोग बहुत परेशान हैं. लेकिन सौर ऊर्जा
का प्रयोग करके आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं. जी हां सौर ऊर्जा का इस्तेमाल करने के बाद आपका बिजली बिल शून्य हो जाएगा. मार्केट में सोलर पावर से चलने वाले तमाम गैजेट्स मौजूद हैं. इन गैजेट्स में से एक गैजेट के बारे में हम आपको बताने वाले हैं.

Solar
google

जिस प्रोडक्ट के बारे में हम बात कर रहे हैं. उसका नाम hardoll LED Waterproof Fence Solar Light Lamp है. ये लैंप सूरज से एनर्जी लेकर उससे बिजली बनाती है. आपको बता दें कि ये एक ऑटोमैटिक सोलर पावर्ड लाइट है जिसका इस्तेमाल आप अपने घर में कहीं पर ही कर सकते हैं.

ये है इसकी खासियत

इस लाइट की खासियत यह है कि अंधेरा होने पर यह अपने आप जल जाएगी. वहीं, सूरज की रोशनी मिलने पर यह अपने आप बंद हो जाती है. यह वॉटरप्रूफ और प्लास्टिक से बनी हुई सोलर लाइट है. ये प्रोडक्ट वजन में बेहद ही हल्का है और पूरी तरह से ऑटोमैटिक है क्योंकि इसमें लाइट सेंसर लगा हुआ है.

18 घंटे तक देगी दम

अगर बात करें खासियत की तो इसे 6 घंटे चार्ज करने के बाद आप इसे 18 घंटे तक जला सकते हैं.
इसमें आपको 5.5V, 200mA 0.3W solar panel मिल जाता है. इसमें एक बैटरी और सोलर पैनल भी लगा हुआ है जिसकी बदौलत ये सनलाइट को स्टोर पर लेता है. इसकी कीमत की बात करें तो इसे सिर्फ 443 रुपये में अमेजन से खरीदा जा सकता है.

ये भी पढ़ें : Water Geyser: 1 हजार रुपए से भी कम में ये वॉटर गीजर घर में लगवाएं तुरंत,मिनटों में खौला देता है पानी

Jobs in Apple : खुशखबरी, भारत में जल्द युवाओं को मिलेगा बंपर रोजगार,कैसे होगी भर्ती,जानें

0

Jobs in Apple: भारत में अब युवाओं के लिए नौकरियों की कमी नहीं होगी.जल्द ही बंपर वैकेंसी आने वाली है.इसके लिए बाकायदा भर्ती भी शुरू हो गई है.दरअसल हम बात कर रहे हैं Apple Inc  में हो रही भर्तियों की. Apple Inc ने भारत में रिटेल स्टोर के कर्मचारियों की भर्ती शुरू कर दी है.अंग्रेजी वेबसाइट ब्लूमबर्ग के मुताबिक कंपनी लंबे समय से भारत में कई स्टोर खोलने की प्लानिंग कर रही थी.इस सिलसिले में अब कंपनी ने भर्तियां शुरू कर दी हैं.

भारत के लिहाज से ये खबर काफी अच्छी है.कंपनी के इस कदम से भारतीय युवाओं को रोजगार के अच्छे अवसर मिलेंगे.बता दें कि कंपनी ने अपने करियर पेज पर भारत के युवाओं के लिए कई अवसरों की लिस्ट जारी की है. इसमें बिजनेस एक्सपर्ट, ‘जीनियस’, ऑपरेशंस एक्सपर्ट और टेक्निकल स्पेशलिस्ट शामिल हैं.अगर आप उनके मानकों पर फिट बैठेंगे तो समझिए आपकी नौकरी पक्की.

Jobs in Apple
Jobs in Apple

भारतीय युवाओं के लिए अच्छा मौका

एपल की वेबसाइट पर कंपनी भारत में जॉब के लिए सौ से ज्यादा रिजल्ट दिखा रही है.कंपनी ने  मुंबई और दिल्ली जैसे राज्यों के लिए कुछ रिटेल जॉब रोल भी पोस्ट किए थे.आपको बता दें कि कंपनी लंबे समय से भारत में फिजिकल रिटेल प्लेस शुरू करने की योजना बना रही है.ये दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते स्मार्टफोन मार्केट में से एक है.कंपनी ने साल 2020 में ऑनलाइन सेल शुरू की थी.

पिछले साल से आईफोन का हो रहा निर्माण

Apple इंक ने आईफोन की नई सीरीज 14 का प्रोडक्शन भारत में शुरू करने का एलान किया था.कंपनी का ये कदम भारत के लिए काफी अच्छा माना जा रहा है. चेन्नई में फॉक्सकॉन यूनिट ने 2023 सितंबर में आईफोन 14 सीरीज के स्मार्टफोन को असेंबल करना शुरू कर दिया है. आईफोन 14 सीरीज के स्मार्टफोन को भारतीय घरेलू बाजार के लिए असेंबल किया जा रहा है. फॉक्सकॉन के साथ पार्टनरशिप में भारत में बने 80 फीसदी से अधिक आईफोन भारत में आईफोन की मांग को पूरा करते हैं.

ये भी पढ़ेंअब KYC के लिए बैंक जाने नहीं पड़ेगी जरूरत, RBI ने V -CIP सुविधा की शुरू,पढ़ें पूरी डिटेल

Men Stylish Bag: ट्रेंड में चल रहा हैं मर्दों के लिए ये स्टाइलिश बैग, देखे पूरी लिस्ट

Men Stylish Bag: टोटे बैग को ज्यादातर लड़कियों को ही कैरी करते देखा होगा. लेकिन लक्जरी ब्रांड वर्साचे और एलेक्जेंडर मैकक्वीन ने खास मर्दों के लिए टोटे बैग को डिजाइन किया है. जो इस साल ट्रेंड में रहेगा और अब मर्द इसे आसानी से कैरी कर पाएंगे.


मिनी बैग(Mini Bag)

Mini Bag


मिनी बैग को पुरुष पसंद कर सकते हैं. इस बैग में पुरुष कार की चाभी और क्रेडिट, डेबिट कार्ड्स रखने के लिए ये बैग बिल्कुल परफेक्ट है. जैक्मस मिनी बैग (Jacquemus mini bag) लक्जरी पसंद करने वाले मर्दों के बीच खासा लोकप्रिय रहता है.


सैडल पर्स (saddle Purse)

saddle Purse

अगर आप ट्रू फैशनिस्टा हैं तो इस पर्स की डिजाइन जरूर अट्रैक्ट कर लेगी. बिल्कुल हटके लुक चाहते हैं तो सैडल पर्स को कैरी कर इसमें जरूरी सामान कैरी कर सकते हैं.

माइक्रो केस बैग

#image_title


मर्दों के लिए लक्जरी ब्रांड डायोर (Dior)ने फैंसी बैग की रेंज में माइक्रो केस बैग डिजाइन किया है. जिसे आप सूट-बूट पहनकर या फिर फॉर्मल कपड़ों के साथ कैरी कर सकते हैं. ये काफी स्टाइलिश और ट्रेडी दिखता है.

ये भी पढ़ें : Warm water benefits: गर्म पानी पीना सेहत के लिए है वरदान, जानें इसके 5 कमाल के लाभ