Home Blog Page 999

Warm water benefits: गर्म पानी पीना सेहत के लिए है वरदान, जानें इसके 5 कमाल के लाभ

Warm water benefits: हम सभी जानते हैं कि, पानी हमारे जीवन के लिए कितना महत्वपूर्ण है.इसके बिना किसी इंसान का जीवन नहीं चल सकता है. यह हमारे प्यास बुझाने के साथ साथ शरीर में होने वाली कई बीमारियों से बचाता है. लेकिन यह जानकर आपको हैरानी होगी कि ठंड पानी की अपेक्षा गर्म पानी सेहत के लिए अधिक लाभकारी होता है. इससे आपका डायजेस्टिव सिस्टम, त्वचा और बालों को हैल्दी बन रहते हैं. गर्म पानी पीने से शरीर के बेकार के पदार्थ बहार निकाल जाते हैं. तो आईये जानते हैं गर्म पानी से लाभ मिलने वाले लाभ के बारे में..

Warm water benefits


त्वचा और बालों को फायदा


गर्म पानी का सेवन करने से त्वचा व बालों को भी बहुत लाभ होता है. इससे पिपंल्स की समस्या तो दूर होती ही है साथ ही बाल भी चमकदार बरते हैं यह बालों की ग्रोथ के भी ओ बढता है.


पीरियड्स में गर्म पानी लाभकारी


पेट दर्द की समस्या पीरियडस के दौरान महिलाओं को अक्सर होती है क्योंकि इस दौरान पैन मसल्स में खिंचाव होती है जो, पेट दर्द का कारण बनती है. इसलिए एक गिलास गर्म पानी से पेट दर्द से निजात मिलती है.

सर्दी, खासी, जुखाम से आराम


सर्दियों शुरू नहीं हुई कि ठंड से लोगों को गले की परेशानी रहती हैं, जिससे आगे चल कर खांसी व गले में खराश जैसी समस्याओं को परेशानियों का सामना करना पडता है. अगर आप सच में इन सब परेशानियों से निजात जाती हैं तो, गर्म पानी इस्तेमाल कर दें.


ब्लैड सर्कुलेशन का बढता है


गर्म पानी शरीर में ब्लैड सर्कुलेशन का बढता है. अगर शरीर में ब्लैक सर्कुलेशन ठीक रहेगा तो, इंसान हर तरह की बीमाारियों से बचा रहेगा. इसलिए आप गर्म पानी पीएं ये शरीर को कई रोगों से लडने की शक्ति प्रदान करता है साथ ही पाचन तंत्र को भी स्ट्रॉग बनाता है.


वेट घटाने में मददगार


यदि आप अपने बढते वजन से परेशान है तो, गर्म पानी आपके लिए काफी लाभदायक साबित हो सकता है. इससे रोज सबुह उठकर खाली पेट गर्म पानी पीएं. गर्म पानी शरीर से अतरिक्त चर्बी को घटा देता है और आप कुछ ही दिनों में दिखने लगती स्लिम-ट्रिम.


गर्म पानी से रहता है पेट साफ


गर्म पानी का एक लाभ यह भी है कि, यह पेट को साफ रखता है. जिससे पाचन तंत्र ठीक प्रकार से कार्य करता है. यह आंतों में जमे हुए मल को आसानीसे निकाल देता है जिससे पेट ठीक रहता है और कब्ज जैसी समस्या नहीं होती और पेट को आराम मिलता है.

ये भी पढ़ें : Sunday Special: संडे स्पेशल में बनाएं करें बिलकुल ढाबा स्टाइल मटर-पनीर, स्वाद ऐसा कि चाटते रह जाएंगे उगंलियां,जानें रेसिपी

Electric Two Wheelers: ऑटो एक्सपो 2023 में ये कंपनियां पेश कर सकती हैं इलेक्ट्रिक बाइक्स, पढ़े पूरी लिस्ट

0

Electric Two Wheelers: 12 जनवरी से ऑटो एक्सपो 2023 शो की शुरुआत होने वाली है. जिसमे देश के सभी दिग्गज कंपनियां भी अपने नए मॉडल्स को पेश करने के लिए तैयार है. जैसा कि आप सभी को मालूम ही होगा कि, आजकल मार्केट में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड अपने चरम पर है. ऐसे में आय दिन भारतीय बाजार में कंपनियां नए नए इलेक्ट्रिक कार,बाइक्स और स्कूटर को लॉन्च कर रही है.जिसका जलवा साल 2023 के एक्सपो शो दिखने वाला है.

bikes

इस शो में इलेक्ट्रिक बाइक भी अपने नए मॉडल्स को पेश करने वाली है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कौन-कौन सी कंपनियां एक्सपो के दौरान अपने इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहनों को पेश कर सकती हैं. हम इस खबर में जानते हैं एक्सपो में पेश होने वाला बाइक्स के बारे में…


एलएमएल(LML)

एलएमएल(LML) एक बार फिर भारतीय बाजार में वापसी कर रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एलएमएल की ओर से इलेक्ट्रिक स्कूटर स्टार को ऑटो एक्सपो में पेश किया जा सकता है. इसके साथ ही कंपनी मूनशॉट इलेक्ट्रिक बाइक(70 किलोमीटर) को भी एक्सपो में पेश कर सकती है. मूनशॉट में दो पावर मोड्स मिल सकते हैं जिनको सर्ज और सिटी नाम दिया गया है. कंपनी ने पहले ही इलेक्ट्रिक स्कूटर स्टार की बुकिंग शुरू की हुई है और लॉन्च के समय इसकी कीमत एक लाख रुपये से अधिक हो सकती है.


अल्ट्रावॉयलट ऑटोमोटिव ( Ultravioletee Automotive)


अल्ट्रावॉयलट (Ultravioletee) की ओर से हाल में ही देश की सबसे महंगी इलेक्ट्रिक बाइक एफ77 को पेश किया गया था. जिसे कंपनी एक्सपो शो में पेश कर सकती है. बाइक में बैटरी के कुल दो वैरिएंट आते हैं जिसमें 206-307 किलोमीटर की रेंज मिलती है. एफ77 ओरिजिनल वैरिएंट में 36.2 बीएचपी के साथ 85 न्यूटन मीटर का टॉर्क ऑफर करती है. रिकॉन बाइक को 38.8 बीएचपी और 95 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है. टॉप वैरिएंट लिमिटेड में बाइक को 40.5 हॉर्स पावर के साथ 100 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है. बाइक की एक्स शोरूम कीमत 3.80 लाख रुपये से 4.55 लाख रुपये के बीच है.


मैटर एनर्जी (Matter Energy)


Matter Energy कंपनी की ओर से कुछ समय पहले नई इलेक्ट्रिक बाइक को पेश किया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ऑटो एक्सपो में बाइक की कीमत और नाम सहित अन्य जानकारी साझा कर सकती है. कंपनी की नई इलेक्ट्रिक बाइक में चार स्पीड गियरबॉक्स है और एबीएस के साथ आने वाली इस बाइक में 125 से 150 किलोमीटर की रेंज मिलती है.


टाटा मोटर्स(Tata motors)


टॉर्क मोटर्स की ओर से ऑटो एक्सपो में नई जनरेशन बाइक को पेश किया जा सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की नई बाइक पूरी तरह से नए प्लेटफॉर्म पर बनाई जाएगी. इसके साथ ही इसमें बेहतर बैटरी और मोटर दी जा सकती है जिससे बाइक को ज्यादा ताकत और बेहतर रेंज मिल पाएगी. इसके साथ ही नई बाइक को कुछ कॉस्मैटिक बदलाव भी दिए जा सकते हैं.


जॉय ई-बाइक(Joy e- bike)


टू-व्हीलर ब्रांड Joy e-Bike (जॉय ई-बाइक) की मूल कंपनी WardWizard Innovations and Mobility Ltd, वार्डविजार्ड इनोवेशन एंड मोबिलिटी लिमिटेड ने एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किया है, जिसे 12 जनवरी को ऑटो एक्सपो 2023 में लॉन्च किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Cruise Control Tips: आपकी कार में मिलने वाला ये फीचर आपके लिए बन सकता है खतरा,सावधानी से करें इस्तेमाल,जानें डिटेल

Sunday Special: संडे स्पेशल में बनाएं करें बिलकुल ढाबा स्टाइल मटर-पनीर, स्वाद ऐसा कि चाटते रह जाएंगे उगंलियां,जानें रेसिपी

Sunday Special: मटर पनीर का नाम सुनते ही ज्यादातर लोगों के मुंह में पानी आ जाता है.भारत में बहुतायत मात्रा में पनीर से लोग अलग अलग डिश बनाकर बड़े ही चाव से खाते हैं. जिसमें एक डिश मटर पनीर भी है. हम अक्सर घर में मटर पनीर की सब्जी बनाते हैं लेकिन हमे ढाबा वाली स्वाद नहीं आता है.

ऐसे में आप सोच रहे होंगे कि आखिर वो लोग अपनी सब्जी में ऐसा क्या डालते है कि वह टेस्ट में बिल्कुल अलग होती है. तो आज हम आज हम आपको मटर पनीर की ऐसी रेसिपी बता रहे हैं, जो बिल्कुल ढाबा स्टाइल है. साथ ही बिना किसी तामझाम के तैयार हो जाती है.

#image_title

मटर पनीर की सामग्री (Matar Paneer Ingredients)

पनीर
मटर
खड़े मसाले
प्याज
टमाटर
हरी मिर्च
कश्मीरी लाल मिर्च
अदरक लहसुन पेस्ट
जीरा
धनिया पाउडर
हल्दी पाउडर
गरम मसाला
धनिया पत्ती
नमक स्वादानुसार
घी

मटर पनीर बनाने की विधि


स्टेप 1 – ढाबा स्टाइल मटर पनीर बनाने के लिए सबसे पहले प्याज और टमाटर को बारीक काट लें.
स्टेप 2 – फिर हरी मिर्च को भी बारीक काट लें.
स्टेप 3 – इसके बाद पनीर को क्यूब में काट लें और तवे पर घी गर्म करें, फिर पनीर को अच्छे से सेक लें.
स्टेप 4 – इसी के साथ एक बर्तन में मटर को उबाल लें.
स्टेप 5 – पनीर को एक प्लेट में निकाल कर रखें और मटर को भी उबलने के बाद छोड़ दें.
स्टेप 6 – इसे बनाने के लिए पैन में घी गर्म करें और फिर इसमें खड़े मसाले और जीरा डालें.
स्टेप 7- हरी मिर्ची और प्याज को डाल कर अच्छे से सेक लें. जब प्याज ब्राउन हो जाए तो इसमें टमाटर और अदरक-लहसुन का पेस्ट डालें और फिर थोड़ा नमक डाल कर इसे पकने दें.

स्टेप 8 – जब टमाटर का सारा पानी सूख जाए तब इसमें मसाले डालें. और अच्छे से इसे 7 से 10 मिनट के लिए पकने दें. अगर आप ढाबा वाला टेस्ट चाहते हैं तो इसमें थोड़ा किचन किंग मसाला भी डाल दें. अच्छे से जब मसाले पक जाएं तब इसमें मटर डालें.
स्टेप 9 – उबाल आने के बाद इसमें पनीर डाले. 4 से 7 मिनट के बाद इसमें गर्म मसाला मिलाएं और अच्छे से मिक्स करें. अच्छे से धनिया से गार्निश करें और फिर सर्व करें.

ये भी पढ़ें : Gulab Jal Benefits: प्रतिदिन करें गुलाब जल का इस्तेमाल, मिलेंगे ये कमाल के लाभ,जानें

Water Geyser: 1 हजार रुपए से भी कम में ये वॉटर गीजर घर में लगवाएं तुरंत,मिनटों में खौला देता है पानी

0

Water Geyser under 1000 rupees: भारत के अधिकतर हिस्सों में भीषण ठंड बढ़ती जा रही है. जिसके कारण वाटर हीटर की डिमांड बढ़ती जा रही है.अगर आप भी सस्ते और अच्छे वाटर हीटर की तलाश में में हैं तो हम आपको 2 बेस्ट वॉटर हीटर के बारे में बताने जा रहे हैं. इन वॉटर हीटर जरूरत पड़ने पर आसानी से दूसरी जगह ले जाया जा सकता है और इन्हें 1 हजार रूपये से कम कीमत पर ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है.

BOSHSTAR 1 L Instant Water Geyser

इस इंस्टेंट वॉटर गीजर की स्टोरेज क्षमता 1 लीटर है. इसे कहीं भी आसानी से फिट किया जा सकता है. इस गीजर में 2 इंडिकेटर दिए गए हैं. रेड इंडिकेटर इलेक्ट्रिसिटी के लिए और ग्रीन कटऑफ के लिए है. इसमें 3000KW क्षमता वाला एलिमेंट मिलता है.

इस इंस्टेंट वॉटर गीजर को फ्लिपकार्ट से 920 रुपये में लिया जा सकता है. इस वॉटर हीटर को फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक कार्ड के जरिए 5 प्रतिशत कैशबैक पर लिया जा सकता है.इसका वजन भी कम काफी कम है.

BOSHSTAR 1 L Instant Water Geyser
google

Universal Studios 1 L Instant Water Geyser

ये वॉटर गीजर भी 1 लीटर की क्षमता के साथ आता है. इसे अनब्रेकेबल फर्स्ट क्लास ABS बॉडी के साथ बनाया गया है. इसकी खासियत ये है कि अगर यूजर वॉटर गीजर को बंद करना भूल जाते हैं तो यह ऑटो कट होकर अपने आप बंद हो जाएगा. लेकिन पानी का टेम्परेचर कम होने पर गीजर दोबारा ऑन हो जाएगा और पानी को गर्म कर देगा.

इसे फ्लिपकार्ट से 999 रुपये में लिया जा सकता है. ऊपर से ऐक्सिस बैंक कार्ड के जरिए इस गीजर पर 5 प्रतिशत कैशबैक ले सकते हैं.

ये भी पढ़ेें : Honor ने कम दामों में 6000mAh की बैटरी के साथ ये धांसू फोन किया लॉन्च,देखें कीमत और फिचर्स

Gulab Jal Benefits: प्रतिदिन करें गुलाब जल का इस्तेमाल, मिलेंगे ये कमाल के लाभ,जानें

Gulab Jal Benefits:हम सबको गुलाब के फूल बहुत पसंद होते हैं. कई प्रोसेस से होकर गुलाबजल को तैयार किया जाता है. गुलाबजल सिर्फ खूबसूरती के लिए ही नहीं, बल्कि आपकी सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है. इस गुलाब के जल से आप अपना सौंदर्य कैसे निखार सकती हैं. इसी संबंध में यहां दिए जा रहे कुछ कारगर उपाय जानकर आप दंग रह जाएंगे.

Gulab Jal


गुलाबजल एंटीसेप्टिक और एंटी बैक्टीरियल गुणों से भरपूर माना जाता है. जो आपकी आंखों को धूल, प्रदूषण, जलन लालपन और मेकअप प्रोड्क्ट के हानिकारक तत्वों के प्रभाव से दूर रखने के लिए लाभकारी होते हैं.

Some benefits of Gulab Jal


कच्चे दूध में गुलाबजल मिलाकर करें इस्तेमाल


रात को सोने से पहले कच्चे दूध में गुलाबजल की कुछ बूदें मिलाकर कॉटन से चेहरे, गर्दन और हाथों की त्वचा को अच्छी तरह साफ करें. इससे त्वचा पर जमी दिन भर की धूल-मिट्टी हट जाएगी और त्वचा सुंदर दिखेगी. इसके नियमित इस्तेमाल से आपकी त्वचा के दाग-धब्बे भी दूर जाते हैं.


डार्क सर्कल्स को करेगा दूर


आंखों को डार्क सर्कल्स से बचाने के लिए खीरे को कद्दूकस करके उसका रस निकाल लें. अब इस रव में गुलाबजल की दो-चार बूंदें मिलाकर फ्रिज में रख दें और रात को सोने से पहले उसे आंखों की पलकों के ऊपर रखें. इससे डार्क सर्कल्स तो दूर हो ही जाते हैं और आपकी थकी हुई आंखों को भी बेहद आराम मिलता है.

ये भी पढ़ें: Broken Heart: मर्द को भी होता है दर्द, रोना कमजोरी की निशानी नहीं, जानें क्या कहती है स्टडी

Cruise Control Tips: आपकी कार में मिलने वाला ये फीचर आपके लिए बन सकता है खतरा,सावधानी से करें इस्तेमाल,जानें डिटेल

0

Cruise Control Tips: आज के समय में लगातार सभी ऑटो कंपनियां अपनी कारों में एडवांस फीचर्स ला रहे हैं,जिसे ग्राहकों द्वारा काफी पसंद भी किया जा रहा है.लेकिन क्या होगा जब इस फिचर्स का गलत तरीके से इस्तेमाल किया जाए? यह सवाल अपने आप में बहुत बड़ा है.बता दे कि, कार में नए फीचर्स आपके सुविधा के लिए ऐड किए जाते हैं लेकिन, यह जितना आपके काम को आसान बनाता है, उतना ही इससे नुकसान भी पहुंच सकता है.

Cruise Control

इन्ही एडवांस फिचर्स में एक फीचर क्रूज कंट्रोल (Cruise Control) का है.अगर इस फीचर का गलत जगह और गलत तरीके से इस्तेमाल किया जाता है तो फिर यह आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है.ऐसे में आज हम अपने bloggistan के पाठक को इस फीचर को कब,कहां और कैसे इस्तेमाल करना चाहिए ?


क्या काम करता है क्रुज कंट्रोल


अगर आप ऐसी किसी कार को चलाते हैं, जिसमें क्रुज कंट्रोल वाली फीचर है तो, यह आपके लिए जानना अति आवश्यक हैं कि, इस फीचर का उपयोग कैसे करना है. दरअसल, यह फीचर एक्टिवेट करने पर यह कार को ऑटोमैटिकली कंट्रोल करने लगता है. जितनी स्पीड पर चलाने के लिए इसे एक्टिवेट किया जाता है, यह उतनी ही स्पीड पर कार को खुद चलाता है, जिससे ड्राइवर को कार चलाते समय एक्सीलेटर पैडल दबाने की जरूरत नहीं रह जाती.

यह सेट की गई स्पीड में ही कार को लगातार चलाने में सक्षम होता है. गौर करने वाली बात यह है कि, इस फीचर का इस्तेमाल केवल हाई वे और सीधी जगहों पर करना उचित होगा, वरना यह काम स्पीड में जगह जगह घूमाव या तुरंत तुरंत गाड़ी रोकने वालो के लिए खतरनाक हो सकता है.


किस जगह न करे इसका उपयोग


जैसा की ऊपर आलेख में बताया गया है कि, इस फीचर का उपयोग हाई स्पीड में हाईवे पर किया जाता है, ऐसे में आप इस फीचर का उपयोग ट्रैफिक, भीड़-भाड़ वाली जगह, गीली सड़क पर, बारिश के दौरान, बर्फबारी के दौरान सहित ऐसी ही अन्य स्थितियों में नहीं करें. वरना इससे आपको नुकसान पहुंच सकता है.

ये भी पढ़ें: Traffic Rules 2023: जल्दी निपटा लें अपनी गाड़ी के ये तीन काम, वरना हो सकता है हजारों का चालान

Swara Bhaskar: मिस्ट्री मैन के साथ दिखाई दी  स्वरा,कैप्शन में लिखा है -“यह प्यार हो सकता है”

0

Swara Bhaskar:अभिनेत्री स्वरा भास्कर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और तमाम मुद्दों पर अपना राय रख कर सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं.स्वरा भास्कर एक बार फिर सुर्खियों में है लेकिन इस बार किसी टिप्पणी को लेकर नहीं बल्कि एक तस्वीर को लेकर सुर्खियों में हैं.

अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने इंस्टाग्राम पर जो तस्वीर शेयर की है, उसमें सिर्फ उनके बाल नज़र आ रहे हैं. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है, “यह प्यार हो सकता है.” इसके साथ स्वरा ने ब्लैक हार्ट इमोजी पोस्ट किया है.

https://www.instagram.com/p/CnIW0g7rYwW/?igshid=YmMyMTA2M2Y=

(source Instagram)

हाल ही में अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की है. इसमें वह मिस्ट्री मैन के साथ नज़र आ रही हैं. शख्स का चेहरा नजर नहीं आ रहा है. इस तस्वीर के साथ स्वरा ने जो कैप्शन लिखा है, उसके बाद फैंस उनसे काफी मजेदार सवाल पूछते नज़र आ रहे हैं.

बता दें कि स्‍वरा अभिनय के अलावा फिल्‍म प्रोड्यूसिंग का काम भी करती हैं. स्वरा ने फिल्म “तनु वेड्स मनु” कंगना रनौत की सहेली पायल का किरदार निभाया था, जिससे उन्हें दर्शकों के बीच पहचान मिली. स्वरा भास्कर ज्यादातर फिल्मों में सपोर्टिंग रोल में नज़र है। स्वरा बेबाक होक अपनी बात पब्लिक के सामने रखती है. 

ये भी पढ़ें: शादी से पहले ही मां बन गई थी ये 5 अभिनेत्रियां, जानें इनसे जुड़े रोचक किस्से

Honor ने कम दामों में 6000mAh की बैटरी के साथ ये धांसू फोन किया लॉन्च,देखें कीमत और फिचर्स

0

Honor X7a Launched: प्रसिद्ध चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता Honor ने अपना कम बजट वाला स्मार्टफोन Honor X7a को चीन में लॉन्च कर दिया गया है. इस फोन में 6000mAh की दमदार बैटरी दी गई है.आइए इसके फिचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में आपको बताते हैं.

Honor X7a
google

Honor X7a Specifications

डिस्प्ले की बात करें तो Honor X7a में 6.7 इंच LCD डिस्प्ले दी गई है. स्क्रीन एचडी+ रेजॉलूशन पेश करती है और इस पर वॉटरड्रॉप नॉच दी गई है. स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है. फोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड Magic UI 6.1 सॉफ्टवेयर के साथ आता है.

कैमरे की बात करें तो फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है. स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड, 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर पेश किया है. सेल्फी और वीडियो के लिए हैंडसेट में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
सेफ्टी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है.

प्रोसेसर की बात करें तो फोन में मीडियाटेक MT6765H (हीलियो G37) प्रोसेसर दिया गया है. फोन में 6 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दिया गया है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 TB तक बढ़ाया जा सकता है.

स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है. जो 22.5W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक आदि फीचर्स दिए गए हैं.

Honor X7a Price

फोन में 799 युआन (करीब 9,600 रुपये) में लॉन्च किया गया है.इसे जल्द भारत में लॉन्च किया जा सकता है.

ये भी पढे़ं : Dizo Watch D: ये बेहतरीन स्मार्टवॉच कलाई से अपने आप कॉल कर लेती है रिसीव,देखें जबरदस्त फीचर

Ranveer Alia Daughter:पैपराजी के कैमरे में कैद हुई राहा कपूर, वॉक पर निकले थे रणबीर-आलिया!

0

Ranveer Alia Daughter:अभिनेता रणवीर कपूर और अभिनेत्री आलिया भट्ट ने 6 नवंबर साल 2022 में अपनी बेटी राहा कपूर को इस दूनिया में जन्म दिया था. राहा कपूर 6 जनवरी साल 2023 को दो महीने की हो जाएंगी लेकिन अब तक फैंस को राहा की एक भी झलक नहीं मिली है.

अभिनेत्री रणवीर कपूर और आलिया भट्ट सुबह अपनी बेटी के साथ मार्निंग वॉक पर निकले. हालांकि इस बार भी कपल ने बेटी का चेहरा नहीं दिखाया है. जब दोनों अपनी बेटी को मॉर्निंग वॉक पर लेकर निकले तब दोनों को पैपराजी ने अपने कैमरे में कैद कर लिया था.

रिपोर्ट के मुताबिक रणवीर कपूर और आलिया भट्ट अपनी बेटी को वॉक के लिए लेकर निकले थे. राहा कपूर का चेहरा तो इन फोटोज में नहीं नजर आ रहा है लेकिन इतना जरूर देखा जा सकता है कि रणबीर राहा की प्रैम को पुश कर रहे हैं जबकि आलिया दोनों के साथ-साथ चल रही हैं. यह फोटो पीछे से ली गई है इसलिए ज्यादा क्लियर नहीं है. लेकिन रणबीर और आलिया का राहा को लेकर निकलना फैंस को यह उम्मीद दे रहा है कि बहुत जलद ये कपल अपनी राजकुमारी का चेहरा भी सबको दिखा देंगे.

अभिनेत्री रणवीर कपूर और आलिया भट्ट ने एक दूसरे को पांच साल तक डेट करने के बाद 14 अप्रैल 2022 को शादी कर ली थी. शादी के दो महीने बाद ही आलिया ने प्रेग्नेंसी का ऐलान कर दिया था और शादी के 7 माह के भीतर ही वे मां बन गई थीं.

ये भी पढ़ें: रोहित शेट्टी को मिली अपनी नई सिंघम, देख कर उड़ जाएंगे आपके होश

Maharajas Express: भारत की इस आलीशान ट्रेन का किराया है इतना महंगा,कि आ जाए नई कार,पढ़ें रोचक जानकारी

Maharajas Express: भारत में रहने वाला शायद ही कोई ऐसा शख्स होगा जिसने कभी ट्रेन से सफर ना किया हो. आमतौर पर ट्रेन से सफर का नाम लेते ही हमारे दिमाग में एक पिक्चर बनती है कि, भीड़-भाड़ और लोगों से भरे ट्रेन के कोच.ट्रेन का सफर सुविधाजनक होने के साथ किफायती भी होता है.इसीलिए भारत में करोड़ों लोग ट्रेन से सफर करते हैं.इसीलिए भारतीय रेलवे दुनिया के टॉप 3 बड़े नेटवर्क में शामिल हो चुका है. समय के साथ ट्रेन आधुनिक बनती जा रहीं हैं और उनकी स्पीड भी धीरे धीरे बढ़ती जा रही है.

वहीं अब अपने देश में कुछ ट्रेन ऐसी भी हैं, जिसमें किसी 5 स्टार होटल की तरह सुविधाएं मौजूद हैं.ऐसी ही एक लग्जरी ट्रेन का नाम है महाराजा एक्सप्रेस. इस ट्रेन को भारत की सबसे महंगी ट्रेनों में शामिल किया जाता है. लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी कि, इस ट्रेन का किराया लाखों में है.

Maharajas Express
Maharajas Express

महाराजा एक्सप्रेस में 19 लाख का पैकेज

महाराजा एक्सप्रेस(Maharajas Express) ट्रेन, IRCTC यानी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन मैनेज करती है. नाम के मुताबिक इस सुपर लग्जरी ट्रेन में शाही इंतजाम हैं.जो आपको लग्जरी लाइफस्टाइल देगा. इसे देश की सबसे महंगी ट्रेन माना जाता है. ये स्पेशल ट्रेन 7 दिनों तक चार अलग रूटों पर जाती है.जिसमें ‘द इंडियन पैनरोमा’, ‘ट्रेजर्स ऑफ इंडिया’, ‘द इंडियन स्प्लेंडर’ और ‘द हेरिटेज ऑफ इंडिया’ रूट्स शामिल हैं. ट्रेन के अंदर आपको किसी 5 स्टार होटल की तरह फर्नीचर रखे मिलते हैं.

सिटिंग रूम में लग्जरी सोफा-टेबल रखा होता है.वहीं इसका बेडरूम आपको किसी लग्जरी होटल की याद दिलाता है.टीवी, क्लास वॉशरूम के साथ इसमें कई स्पेशल फीचर इसकी महंगी टिकट को जस्टिफाई करते हैं. लेकिन इसमें सफर करने के लिए आपको 19 लाख रुपये खर्च करने होंगे.

Maharajas Express
Maharajas Express

हवाई सफर से भी शानदार अनुभव

महाराजा एक्सप्रेस में सफर करना आपको लाइफटाइम याद रहेगा. इस ट्रेन में सबसे ज्यादा विदेशी सैलानी सफर करते हैं. उसकी बड़ी वजह है कि, ट्रेन में विश्व स्तरीय सुविधाओं के हाईजीन का विशेष ध्यान रखा जाता है. ऐसे समझिए इस ट्रेन में किसी भी इंटरनेशनल फ्लाइट जैसी सुविधाएं मिलती हैं.जिससे आप भले ही सफर ट्रेन में कर रहे हों, लेकिन आपको फील हवाई सफर का आता है.इस सुपर स्पेशल ट्रेन के दरवाजों को एंटीक लुक दिया गया है.इसके अंदर के इंटीरियर डिजाइन को भी बहुत खास तरह से बनाया गया है.जिससे सफर करने वालों को महाराजा की तरफ अहसास हो.

ये भी पढ़ें : Broken Heart: मर्द को भी होता है दर्द, रोना कमजोरी की निशानी नहीं, जानें क्या कहती है स्टडी