Home Blog Page 997

Lohri :लोहड़ी पर दिखना चाहती हैं सबसे अलग, तो इन फैशन टिप्स को करें फॉलो, नहीं हटेंगी नजरें

Lohri : लोहड़ी के मौके पर इस बार आप ऐसे तैयार हों कि किसी की नजर आपसे नहीं हटे. आपको बताते हैं आप किन फैशन टिप्स को फॉलो करके लोहड़ी के मौके पर कहर बरपा सकती हैं.लोहड़ी का त्यौहार पंजाब समेत कई राज्यों में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है.ये त्यौहार पंजाबियों के लिए बहुत खास होता है .इसदिन सब लोग मिलकर इस त्यौहार को मनाते हैं.लड़कियां और महिलाएं आपको इस दिन कुछ अलग ही अंदाज में दिखेंगी.

इस बार आप लोहड़ी(Lohri) की पूजा के दौरान बिल्कुल अलग दिखना चाहती हैं. आप ऐसा लुक चाहती हैं कि वो किसी सेलिब्रिटी की तरह हों.तो आप इन फैशन टिप्स को फॉलो कर सकती हैं.यकीन मानिए पारंपरिक लुक हमेशा ट्रेंड में रहता है और कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होता है.तो चलिए जानते हैं इस बार आप किस तरह के फैशन टिप्स को फॉलो कर सकती हैं.

पटियाला सूट में दिखेंगी पटाखा

Lohri fashion tips
Lohri fashion tips

अगर आप परफेक्ट पंजाबी लुक चाहती हैं तो पटियाला सूट आपके लिए बेस्ट है. पारंपरिक लुक में आपकी खूबसूरती में चार चांद लग जाएंगे. आप ब्राइट कलर का पटियाला सूट ट्राई कर सकती हैं.ग्रीन या फिर ऑरेंज कलर का पटियाला सूट इस मौके पर काफी अच्छा रहेगा.

सूट के साथ मैच करेगा फुलकारी दुपट्टा

Lohri fashion tips
Lohri fashion tips

फुलकारी दुपट्टा आपके पटियाला सूट में चार चांद लगा देगा.प्लेन पटियाला सूट के साथ फुलकारी दुपट्टा काफी अच्छा रहता है.अगर आप स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो आपको प्लेन पटियाला सूट के साथ इसे कैरी करना चाहिए, ये आपको काफी स्टाइलिश दिखाएगा.इन दुपट्टों पर किया गया धागों का काम काफी अच्छा दिखता है और इसे लड़कियां काफी पसंद करती हैं.

ट्रेडिशनल लुक देगा परांदा

Lohri fashion tips
Lohri fashion tips

बिल्कुल ट्रेडिशनल लुक के लिए आप अपने बालों पर परांदा लगा सकती हैं. अगर आपके बाल छोटे हैं तो इसे लगाने के बाद आपकी चोटी लंबी नजर आएगी. यकीन मानिए पटियाला सूट के साथ परांदा आपको बिल्कुल ट्रेडिशनल लुक देगा.इससे आप काफी खूबसूरत दिखेंगी.

एक्सेसरी में पहनें हैवी झुमके

Lohri fashion tips
Lohri fashion tips

पटियाला सूट के साथ हैवी झुमके आपके लुक को कंप्लीट करेंगे.हैवी झुमकों के लिए आप अपनी पसंद के झुमके पहन सकती हैं.हाथों में चूड़ियां और मांग टीका आपके लुक में चार चांद लगा देगा.इस तरह का लुक हमेशा ही ट्रेंड में रहता है, इसलिए इस तरह के लुक के लिए आपको सोचने की भी जरूरत नहीं.ये लुक आपको काफी खूबसूरत दिखाएगा.

पटियाला सूट के साथ कैरी करें जूतियां

Lohri fashion tips
Lohri fashion tips

अपने ट्रेडिशनल लुक को कैरी करने के लिए अपने पैरों पर जूतियां डालें. आजकल मार्केट में कई तरह की डिजाइनर जूतियां अवलेबल हैं जो आपके लुक को काफी स्टाइलिश बना देंगी.इसलिए लुक को बेहतरीन बनाने के लिए जूतियां जरूर पहनें.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं.

ये भी पढ़ें: Relationship: शादी से पहले डेट का मौका मिले तो पार्टनर में तलाशिए ये क्वालिटी, नहीं तो पड़ेगा पछताना

Beauty Tips: सर्दियों में ऑयली स्किन से हैं परेशान तो, त्वचा का यूं रखें ख्याल,मिलेगा प्राकृतिक निखार,जानें

Beauty Tips: सर्दियों के मौसम में त्वचा में नमी की कमी होने के कारण त्वचा संबंधित कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इस मौसम में न केवल रूखी त्वचा का ध्यान रखने की जरूरत पड़ती है बल्कि इस मौसम में ऑयली स्किन का भी उतना ही खयाल रखना पड़ता है. इस मौसम में ऑयली त्वचा की देखभाल कैसे करनी चाहिए, इसके लिए यहां कुछ टिप्स दिए गए हैं.जिसको फॉलो कर आप अपनी त्वचा का ख्याल रख सकते हैं.

Skin care


नेचुरल फेस पैक का इस्तेमाल

आप घर के नेचुरल फेस पैक का भी इस्तेमाल अपनी त्वचा को सुरक्षित रखने के लिए कर सकते हैं. आप एलोवेरा, चंदन और मुल्तानी मिट्टी से बने फेस पैक का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. ये आपकी त्वचा पर नेचुरल ग्लो लाने काम करेंगे. ये आपकी त्वचा को गहराई से पोषण देने में भी मदद करेंगे.

क्लींजिंग का इस्तेमाल


त्वचा को दिन में कम से कम दो बार जरूर क्लीन करें. फेस धोने के लिए माइल्ड क्लींजर का इस्तेमाल जरूर करें. माइल्ड क्लींजर आपकी त्वचा पर जमा एक्स्ट्रा ऑयल को निकालने का काम करेगा. रोमछिद्रों में जमी गंदगी को दूर करेगा. इसके लिए हमेशा अपनी कीट में क्लींजर जरूर रखें.


मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल

ऑयली त्वचा वाले जेल बेस्ड मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल कर आप अपने स्किन का ख्याल रख सकते हैं. ये आपकी त्वचा को पोषण देने का काम करता है. ये आपकी त्वचा पर प्राकृतिक ग्लो लाने का काम करता है. ऑयली त्वचा वाले बहुत से लोग मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल नहीं करते हैं जिसकी वजह से उनकी त्वचा बेजान और रूखी दिखने लगती है.

टोनर का इस्तेमाल


शायद यह आपको पता नहीं होता लेकिन टोनर हमारे स्किन के लिए बहुत उपयोगी होता है. फेस वॉश करने के बाद टोनर का इस्तेमाल जरूर करें. टॉनर त्वचा के पीएच लेवल को बनाए रखने का काम करता है. इससे आपकी त्वचा फ्रेश नजर आती है. ये आपकी त्वचा को ग्लोइंग बनाने में मदद करता है. आप गुलाब जल का इस्तेमाल भी टोनर के रूप में कर सकते हैं.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं.इसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य लें.

ये भी पढ़ें: Marriage Tips: शादी के बाद भी रिश्ते में भरपूर प्यार रहेगा बरकरार,जानें ये बेहतरीन रिलेशनशिप टिप्स

Marriage Tips: शादी के बाद भी रिश्ते में भरपूर प्यार रहेगा बरकरार,जानें ये बेहतरीन रिलेशनशिप टिप्स

Marriage Tips: शादी हो या कोई भी नया रिलेशन हो, शुरुआत में जो रोमांच रहता है, समय बीतने के साथ वो कम होता जाता है. अगर आप इस रोमांच को बीच-बीच में मेनटेन नहीं रख पाते हैं, तो आपके रिश्ते पर इसका असर दिखना शुरू हो जाता है.

Relationship
Relationship

आमतौर पर शादी और हनीमून पीरियड के बाद जब हसबैंड-वाइफ अपनी सामान्य जिंदगी में वापस लौटते हैं, तो उनकी जिंदगी में पहले जैसा रोमांच नहीं रहता है. बाद में नौकरी, घर-परिवार और काम में बिजी होने के बाद आपकी जिंदगी में पहले जैसा रोमांच नहीं रहता है. बाद में नौकरी, घर-परिवार और काम में बिजी होने के बाद आपकी जिंदगी दोबारा से बोरिंग होनी शुरू हो जाती है. ऐसे में अगर आप अपने रिश्ते में ‘पहले जैसा रोमांस चाहते हैं, तो इन टिप्स को फॉलो करे.


अपने पार्टनर का करे तारीफ


अक्सर नए रिश्ते में लोग एक-दूसरे की तारीफें करते नहीं थकते हैं क्योंकि उस समय वे एक-दूसरे को जानना, समझना और इम्प्रेस करना चाहते हैं. मगर देखा जाता है कि, शादी के कुछ दिन बाद ये आदतें खत्म होने लगती हैं. तारीफ हर किसी को हर समय अच्छी लगती है. साइंस की मानें तो अपनी तारीफ सुनते ही आपका दिमाग कुछ खास हार्मोन्स रिलीज करने लगता है, जिन्हें ‘हैप्पी हार्मोन्स’ कहते हैं. इन हार्मोन्स के कारण आप खुश होते हैं और अच्छा महसूस करते हैं. इसलिए जब भी आपको मौका मिले आप अपने पार्टनर की तारीफ जरूर करें.


पार्टनर कोहमेशा डेट पर जाएं


हनीमून का कॉन्सेप्ट यही है कि, शादी-शुदा जोड़े अपनी निजी जिंदगी की उलझनों और झंझटों को छोड़कर थोड़ा समय एक-दूसरे के साथ बिताने के लिए किसी खूबसूरत जगह पर जाते हैं. इससे उनके बीच बॉन्डिंग अच्छी होती है और एक-दूसरे को बहुत कम समय में समझ सकते हैं. इसी कॉन्सेप्ट को आपको शादी के बाद भी याद रखना है, क्योंकि प्यार की ताजगी बरकरार रखने का यही सबसे बेहतर तरीका है. इसलिए शादी के बाद समय निकालकर महीने में एक दो बार सिनेमा, डिनर पर जाएं.


पार्टनर को गले लगाना न भूलें


अगर आप अपने पार्टनर को उनकी किसी मदद के लिए शुक्रिया कहने के बाद गले लगाते हैं या कभी-कभार बिना कारण ही अपनी बाहों में भरकर अपने प्यार का इजहार करते हैं, तो उन्हें अच्छा लगना लाजिमी है. इसलिए रिश्ते में ‘पुराने वाले स्पार्क’ को मेनटेन रखने के लिए आप इन तरीकों को भी अपना सकते हैं.


पार्टनर को हमेशा सरप्राइस गिफ्ट दें


बर्थडे या शादी की एनिवर्सिरी को खास बनाने के लिए तो आप अपने पार्टनर को कुछ न कुछ गिफ्ट करते ही हैं. मगर अगर आप उन्हें कभी बिना कारण ही गिफ्ट देकर सरप्राइज करें, तो उन्हें अच्छा लगेगा. इस तरह की हरकतें उन्हें इस बात का एहसास दिलाएंगी कि आप उन्हें अपनी जिंदगी में अहमियत देते हैं. इसलिए ये बात भी आपके रिश्ते के रोमांच को बनाए रखने में मदद करेगी.

ये भी पढ़ें: Skin Tips: जरूरी बात! स्किन की समस्याओं से बचाएंगे ये सुपरफूड्स,आज ही करें डाइट में शामिल

Skin Tips: जरूरी बात! स्किन की समस्याओं से बचाएंगे ये सुपरफूड्स,आज ही करें डाइट में शामिल

Skin Tips: ग्लोइंग और हेल्दी त्वचा के लिए हमारे खान पान और बैटर लाइफस्टाइल का होना बेहद ही महत्वपूर्ण होता है.सुंदर दिखने के लिए हेल्दी फूड खाना जरूरी है. इसलिए आज हम आपको ऐसे ही कुछ सुपरफूड्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप भी डाइट में शामिल करके अपनी स्किन को खूबसूरत बना सकते हैं.

Glowing skin


बेरीज़


स्वादिष्ट और जूसी बेरीज़ एंटी-ऑक्सीडेंट्स और फाइबर से भरी होती हैं, जो दिल की सेहत को बढ़ावा देकर हेल्दी रखते हैं. इन्हें मील्स के बीच स्नैक के तौर पर भी खाया जा सकता है. साथ ही अगर आपको मीठा खाने की चाह हो रही है, तो इसे डेज़र्ट के तौर पर भी खा सकते हैं.

चिया सीड्स


चिया सीड्स प्रोटीन, विटामिन ई, B1, B2 और B3 का रिच सोर्स है. इसमें ओमेगा 3 फैटी एसिड भी पाया जाता है, जो एक्ने स्कार्स को हटाने के लिए फायदेमंद माना जाता है. इससे आपकी स्किन में ग्लो आता है.


टमाटर


इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स शरीर के सेल्स की सुरक्षा करने के साथ उनको ठीक करने का काम भी करते हैं. टमाटर में पाया जाने वाला लाइकोपीन फ्री रेडिकल्स के खिलाफ काम करता है और शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालता है. टमाटर सूजन को भी कम करता है.


फल


फलों में विटामिन और मिनरल्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. बता दें कि तरबूज, संतरा, आम और अनार खाने से स्किन हेल्दी रहती है. फलों में पोटाशियम, फाइबर और मैग्नीशियम पाया जाता है, जिससे हमारी स्किन हेल्दी रहती है.


डार्क चॉकलेट


डार्क चॉकलेट में बायो-एक्टिव कंपाउंड्स होते हैं, जो सन डैमेज से हमारी स्किन की सुरक्षा करते हैं. इसे खाने से डार्क स्पॉट्स और पिगमेंटेशन कम होती है. साथ ही, ये स्किन को हाइड्रेट रखती है.


तुलसी


तुलसी हमारी स्किन केयर के लिए बेहद फायदेमंद है. तुलसी में औषधीय गुण पाए जाते हैं. तुलसी को स्किन से लगाने या फिर खाने से स्किन टोन निखरती है.


पनीर


यह डेयरी प्रोडक्ट न सिर्फ खाने में बेहतरीन होता है बल्कि प्रटीन से भरा भी होता है, जो मांसपेशियों के विकास के लिए बेहद आवश्यक है.

ये भी पढ़ें: Relationship Tips: पार्टनर के साथ कभी न करें ये गलतियां, वरना टूट सकता है रिश्ता,जानें

Relationship Tips: पार्टनर के साथ कभी न करें ये गलतियां, वरना टूट सकता है रिश्ता,जानें

Relationship Tips: हमारा पार्टनर कई तरह के होता हैं कुछ केयरिंग, कुछ एक्स्ट्रा केयरिंग, कुछ पजेसिव, कुछ ओवर पजेसिव. इन सभी क्वालिटी में एक क्वालिटी पजेसिव का है. वैसे तो पजेसिव होना अच्‍छी बात है लेकिन जब आप ओवर पजेसिव हो जाते हैं, तो किसी भी रिश्ते की नीव डगमगाने लगता है और आगे जाकर वह खराब हो सकता है और अलगाव हो सकता है.

#image_title

पजेसिव होने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे जलन, ट्रॉमा और असुर‍क्षा की भावना. कई मामलों में देखा गया है कि बचपन में मां-बाप की उपेक्षा के कारण भी व्‍यक्ति ओवर पजेसिव हो जाता है. लेकिन पजेसिव होने से आपके रिश्‍ते और पार्टनर दोनों को नुकसान पहुंच सकता है. पार्टनर पर शक करना, जलन महसूस करना या अधिक प्रश्‍न पूछना पजेसिवनेस के लक्षण हो सकते हैं. पार्टनर के साथ रिश्‍ता प्‍यार और सम्‍मान का होता है इसमें आसानी से दरार आ सकती है, इसलिए रिश्‍ता खराब होने से पहले खुद को ओवर पजेसिव होने से रोक लें. एक नई शुरुआत करें.


किस कारण से टूट सकता है रिश्ता


नॉर्मल पार्टनर के साथ रहना और एक कंट्रोलिंग और पजेसिव पार्टनर के साथ रहना दोनों में काफी अंतर हो सकता है. जब रिश्‍ते में असुरक्षा और जलन की बात आ जाती है, तो कपल्‍स अक्‍सर प्‍यार से लेकर पजेसिवनेस की सीमा को पार कर जाते हैं. ऐसे में कपल्‍स एक-दूसरे की आंतरिक स्‍वतंत्रता का अनादर करते हैं और एक-दूसरे की जिंदगी में दखल देने लगते हैं.

पजेसिवनेस के चलते कपल्‍स एक-दूसरे के फोन और दोस्‍तों के माध्‍यम से सीक्रेट पता लगाते हैं और अविश्‍वास मिलने पर गुस्‍सा हो जाते हैं. बार बार एक दूसरे पर चिल्लाते हैं,उनके पास्ट लाइफ को लेकर ताना देते हैं. इन सभी कारणों से आगे चलकर रिश्ता पूरी तरह से खत्म होने के कगार पर पहुंच जाता है और अंततः रिश्ता टूट जाता है.


कैसे संभाल सकते हैं रिश्तों को


पार्टनर के अतीत के बारे में बात करना छोड़ दे


किसी भी रिश्ता को संभालना बेहद ही जरूरी और जिम्मेदारी भरा काम है. अक्सर मजाक मजाक में हम अपने पार्टनर के पास्ट के बारे में बोल देते जो बोलते बोलते हमे आदत हो जाती और हम अधिक बोलने लगते हैं.


पार्टनर पर अपनी मर्जी न थोपें


यदि आप ये महसूस करते हैं कि आपका पार्टनर आपसे प्‍यार नहीं करता या ईमानदार नहीं है तो उतना ही आप उसे डराने का प्रयास करेंगे. कोई भी व्‍यक्ति रिश्‍ते में बंधकर नहीं रहना चाहता इसलिए स्‍वयं के मन में उपजी चिंताओं और आशंकाओं को अपने पार्टनर पर न थोपें. विश्‍वास करें और समझाने का प्रयास करें.


एक-दूसरे के दोस्‍तों को जानें


अनावश्‍यक रूप से जलन को रोकने का एक शानदार तरीका है कि, पार्टनर्स एक-दूसरे के दोस्‍तों को जानें और मेलजोल बढ़ाएं. इससे रिश्‍तों में शक की गुंजाइश नहीं होगी और पार्टनर के साथ रिश्‍ता हेल्‍दी बन सकेगा.

ये भी पढ़ें: Ayurvedic Tips: इन आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियां से रहेंगी सालों साल आपकी खूबसूरती बरकरार, जानें

Ayurvedic Tips: इन आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियां से रहेंगी सालों साल आपकी खूबसूरती बरकरार, जानें

Ayurvedic Tips: अक्सर माहिलाएं सुंदर दिखने के लिए घरेलू से लेकर महंगे प्रोडक्ट का उसे करती हैं.लेकिन कई बार हमें अपने मन मुताबिक रिजल्ट नहीं मिल पाता है. बाजार से मिलने वाले ब्यूटी प्रोडक्ट्स में कई तरह के केमिकल्स पाए जाते हैं, जो हमारी स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं. ऐसे में आप घर पर आसानी से उपलब्ध होने वाली चीजों की मदद से आप खुद की खूबसूरती बरकरार रख सकती है. यह तो आपने सुना ही होगा कि भारत में आयुर्वेदिक विद्या का महत्व कई हजार साल पुरानी है.जिसने कई क्षेत्रों में बड़ी-बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं.


हेल्थ बेनिफिट्स से लेकर स्किन की देखभाल तक आयुर्वेदिक ने सभी परेशानियों का समाधान प्रदान किया है. आज हम आपको उन आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों के बारे में बताएंगे, जिससे आप ग्लोइंग स्किन पा सकते हैं.

हल्दी(Turmeric )

Turmeric


हल्दी एक ऐसी औषधी है, जिसके कई स्वास्थ्य लाभ है. इसका इस्तेमाल न सिर्फ त्वचा के लिए किया जा सकता है, बल्कि कई शारीरिक समस्याओं को भी दूर करने में हल्दी मददगार है. आपको बता दें कि हल्दी में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं. ये एंटी-ऑक्सीडेंट से भरपूर होता है. इसलिए ये त्वचा के लिए काफी यूजफुल होता है.

आंवला(Amla)

Amla


हल्दी की तरह ही आंवला भी काफी गुणकारी माना गया है. आंवला को आप किसी भी रूपआंवला त्वचा को हेल्दी बनाने और ग्लोइंग रखने में भी काफी मदद करता है. ये आपकी स्किन को हानिकारक पदार्थों से बचाने का भी काम करता है. में डाइट में शामिल कर सकते हैं.इसे कच्चा भी खाया जा सकता है. आंवला कई पोषक तत्वों का पावरहाउस है. इसे खाने और चेहरे पर लगाने से कई फायदे मिलते हैं. बता दें कि आप आंवला का फेस पैक बनाकर लगा सकते हैं.


अश्वगंधा(Ashwagandha)

Ashwagandha


अश्वगंधा स्किन, बालों और स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद मानी जाती है. अश्वगंधा के रेगुलर इस्तेमाल से आपकी त्वचा की बनावट में काफी सुधार होगा. आपकी त्वचा हेल्दी और ज्यादा चमकदार दिखेगी. अश्वगंधा के इस्तेमाल से मुंहासे, ब्रेकआउट, फाइन लाइन्स आदि की समस्या दूर हो सकती है. इसके अलावा, आप ग्लोंइंग स्किन के लिए चंदन पाउडर का इस्तेमाल भी कर सकती हैं.


बेसन

besan


बेसन का उपयोग कई व्यंजनों को बनाने के लिए किया जाता है. लेकिन अगर आप चेहरे पर बेसन का फेस पैक लगाते हैं, तो यह स्किन को कई लाभ पहुंचाते हैं. चेहरे पर बेसन लगाने से स्किन से जुड़ी कई समस्याओं से छुटकारा मिलता है. क्योंकि बेसन में एंटीबैक्‍टीरियल और एंटी ऑक्सीडेंट गुण मौजूद होते हैं, जो त्वचा के लिए फायदेमंद होते हैं. इसके उपयोग से आप ऑयली स्किन, पिंपल्स से छुटकारा पा सकती हैं.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं.इसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य लें.

ये भी पढ़ें: Makar sankranti:मकर संक्रांति पर गंगा स्नान के लिए ये हैं सबसे पवित्र स्थान, जरूर पढ़ें

Mahindra Thar Launch:आज महिंद्रा की सबसे सस्ती महिंद्रा थार होगी लॉन्च,पूरी डिटेल आई सामने, जानें

0

Mahindra Thar Launch: कई वर्षो बाद महिंद्रा थार(Mahindra Thar) की मार्केट में एंट्री होने वाली है. महिंद्रा अपनी सबसे सस्ती थार 2WD यानी रियल व्हील ड्राइव मॉडल आज (9 जनवरी) को लॉन्च करने वाली है. माना जा रहा था कि इसे ऑटो एक्सपो 2023 में लॉन्च किया जाएगा, लेकिन इसे इस इवेंट से पहले ही लॉन्च किया जाएगा. हालांकि,कंपनी ने लॉन्च डेट को लेकर कोई ऑफिशियली अनाउंसमेंट नहीं किया है. बीते दिनों थार के फोटो, कलर(गोल्डन कलर),इंटीयिर की डिटेल भी सामने आ चुकी है. वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी कीमत 10 लाख रुपए से कम होगी.

Mahindra Thar


AX Opt और LX वैरिएंट मिलेंगे


थार 2WD में डीजल इंजन के साथ टू-व्हील ड्राइव सिस्टम मिलेगा. लीक हुई डिटेल्स के मुताबिक ये SUV ब्लेजिंग ब्रॉन्ज और एवरेस्ट व्हाइट जैसे दो नए कलर्स में मिलेगी. इसके अलावा एक्वामरीन, नेपोली ब्लैक, रेड रेज और गैलेक्सी ग्रे कलर का भी ऑप्शन मिलेंगे इस 2WD मॉडल को वैरिएंट्स AX Opt और LX में लॉन्च किया जाएगा.

इसमें कुछ ऐसे फीचर्स भी दिए जाएंगे जो आपको फोर व्हील ड्राइव में भी मिलते हैं. जैसे बंपर, मोल्डेट फुटस्टेप, 18-इंच का अलॉय व्हील. इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम (ESP), इलेक्ट्रिक आउट साइड रियर व्यू मिरर (ORVM’s), फॉग लैंप, क्रूज कंट्रोल, रूफ माउंटेड स्पीकर और टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम भी मिलेगी.


कैसा होगा इसका इंजन

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसमें 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया है, जो 3,500 rpm पर 118 bhp की मैक्सिमम पावर और 1,750-2,500 rpm पर 300 nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है.कंपनी इस इंजन का इस्तेमाल मराजो में भी कर रही है. इसके अन्य इंजन ऑप्शन में 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 152hp का पावर और 300Nm का टॉर्क जनरेट करता है. वहीं, 320Nm टॉर्क वाले ऑप्शन में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी मिलता है. इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.


महिंद्रा थार 2WD में एंट्री लेवल वैरिएंट भी होगा

कंपनी ने थार 2WD में एक नया ऑटो स्टार्ट-स्टॉप फंक्शनैलिटी और सेंटर कंसोल में एक लॉक-अनलॉक बट जोड़ा है. इंजन छोटा होने और फोर-व्हील ड्राइव सिस्टम नहीं होने की वजह से महिंद्रा थार 2WD की कीमत बहुत कम हो सकती है. अभी थार की कीमत 13.58 लाख से 16.28 लाख रुपए तक है. हालांकि, इन चेंजेस के चलते इस ऑफरोड गाड़ी पर टैक्स छूट भी मिलेगी. माना जा रहा है कि इसकी कीमत 10 लाख से कम होगी.


महिंद्रा थार के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

  1. महिंद्रा थार 2W के इन्फोटेनमेंट सिस्टम में एक ऑक्स पोर्ट, दो USB पोर्ट मिलेंगे.
  2. महिंद्रा थार में LED हेडलाइट, LED DRLs, अलॉय व्हील्स, हार्ड/ सॉफ्ट रूफटॉप, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ISOFIX
  3. माउंट्स के साथ फॉरवर्ड-फेसिंग रियर सीट्स, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो जैसे फीचर्स मिलते हैं.
  4. थार को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है.
  5. कंपनी ने इसके 5-डोर मॉडल को लॉन्च करने की तैयार भी कर ली है.

ये भी पढ़ें: Ola Electric: Ola S1 और Ola S1 Pro का Gerua Edition हुआ लॉन्च, जानें इसके जबरदस्त फीचर्स और कीमत

Relationship: शादी से पहले डेट का मौका मिले तो पार्टनर में तलाशिए ये क्वालिटी, नहीं तो पड़ेगा पछताना

Relationship: आज कल लव मैरिज का चलन बढ़ गया है.लव मैरिज में लड़के लड़कियां एक दूसरे को शादी से पहले से जानते समझते हैं, इसलिए वो उनकी अच्छाई और बुराई भी जानते हैं.लेकिन कई बार अरेंज मैरिज में भी कुछ लोगों को इतना समय मिल जाता है, जिससे वो एक दूसरे को जानने के लिए कई बार मुलाकात करते हैं.जिससे एक दूसरे के बारे में सही सही जाना समझा जा सके.

क्योंकि, जब आपसे कोई इंसान कुछ देर के लिए मिलता है तो वो अपनी अच्छाई ही आपके सामने रखेगा.लेकिन अगर आपको अपने पार्टनर के साथ डेट करने का मौका मिल रहा है तो उसे कुछ ऐसे पैरामीटर हैं, जिन पर देखने की जरूरत है कि, वो उसमें कितना खरा उतरता है. आइए जानते हैं वो कौन कौन सी बातें हैं जिससे ये जाना जा सकता है कि, कोई इंसान अपने पार्टनर के लिए कितना परफेक्ट साबित होगा.

Relationship Tips
Relationship Tips

ज्यादा गुस्सैल इंसान से बनाएं दूरी

अगर डेट के दौरान आपको अपने वुड भी का नेचर जरूरत से ज्यादा गुस्सैल लगे तो आपको सावधान हो जाना चाहिए. क्योंकि, ऐसे लोग ज्यादातर केस में अपने रिश्ते में हिंसक हो सकते हैं.या भविष्य में अगर आपकी उस शख्स से शादी हो जाए तो आप दोनों में झगड़े की गुंजाइश ज्यादा रहेगी.

आपके फैसले और राय की भी हो अहमियत

जब आप डेट कर रहे होते हैं तो रेस्टोरेंट में ऑर्डर से लेकर कई ऐसे मामले आपके सामने आते हैं जहां ये गुंजाइश रहती है कि, वो आपकी राय भी ले. अगर कोई इंसान किसी भी बात में आपकी राय नहीं लेता या हर फैसला खुद ही करता है तो ऐसा इंसान अच्छा पति साबित नहीं होगा. ज्यादा डोमिनेटिंग लोग हमेशा अकेले रह जाते हैं, क्योंकि, वो अपने साथियों की कद्र नहीं करते.

महिलाओं को कमतर आंकने वालों से सावधान

अगर आप अपने पार्टनर से मुलाकात करते हैं और वो हर बार महिलाओं को नीचा दिखाने की बात करे तो ऐसे लोग बेहतर साथी साबित नहीं होते. ऐसे कई लोग रूढ़िवादी सोच के होते हैं. जो अक्सर महिलाओं को पुरुषों से छोटा या नीचा ही मानते हैं.

सुरक्षा और सम्मान हो प्राथमिकता

महिला हो या पुरुष सुरक्षा और सम्मान सभी को चाहिए होता है. आपके सम्मान और सुरक्षा की जिम्‍मेदारी आपके पार्टनर की होती है. इसे ऐसे समझिए कि, अगर आप अपने मंगेतर से स्कूटी से रेस्टोरेंट या होटल में मिलने जाती हैं और आपकी गाड़ी खराब हो जाए तो ये उसकी जिम्मेदारी बनती है कि, वो आपको घर पहुंचाने तक फिक्रमंद रहे. अगर इस हालत में वो लापरवाह रवैया दिखाए, तो ऐसे इंसान से शादी करना गलत फैसला साबित हो सकता है.

ये भी पढ़ें: Broken Heart: मर्द को भी होता है दर्द, रोना कमजोरी की निशानी नहीं, जानें क्या कहती है स्टडी

Makar sankranti:मकर संक्रांति पर गंगा स्नान के लिए ये हैं सबसे पवित्र स्थान, जरूर पढ़ें

Makar Sankranti:15 जनवरी साल 2023 को मकर संक्रांति मनाया जा रहा है,यह त्योहार हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक हैं.इस त्योहार को पूर्वी उत्तर में खिचड़ी, गुजरात में उत्तरायण और दक्षिण भारत में पोंगल कहा जाता है.

संक्रांति तिथि को सूर्य मकर राशि में प्रवेश करता है.मकर संक्रांति में गंगा स्नान का भी विशेष महत्व है. धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक मकर संक्रांति के दिन गंगा स्नान करने से सात जन्मों के पाप धुल जाते हैं.तो आइए जानते हैं इस दिन गंगा स्नान के लिए ये हैं सबसे पवित्र स्थानों के बारे में –

Makar Sankranti पर गंगा स्नान के लिए सबसे पवित्र स्थान

हरिद्वार

धर्मनगरी हरिद्वार पवित्र तीर्थ स्थलों में से एक है. मकर संक्रांति के अवसर पर हरिद्वार में गंगा स्नान किया जाता है. वैसे तो हरिद्वार में गंगा स्नान के लिए कई घाट है लेकिन हर की पैड़ी सबसे लोकप्रिय और प्रसिद्ध है.

काशी

भगवान शिव की सबसे प्रिय नगरी काशी है. काशी में भोलेनाथ का ज्योतिर्लिंग विद्यमान है. बनारस के गंगा घाट काफी प्रसिद्ध और लोकप्रिय हैं. मकर संक्रांति के दिन गंगा घाटों पर डुबकी लगाई जाती है. इस दिन काशी विश्वनाथ मंदिर में खिचड़ी महोत्सव का आयोजन होता है.

गंगा सागर

मकर संक्रांति के दिन यहां स्नान करने का विशेष महत्व है. इस जगह को गंगा सागर इसलिए कहते हैं, क्योंकि यहां गंगा नदी और सागर का मिलन होता है. यह मान्यता भी है कि गंगा सागर में डुबकी लगाने वाले व्यक्ति को 10 अश्वमेध यज्ञ और एक हजार गायों को दान करने के समान फल मिलता है.

ये भी पढ़ें: चटपटी वेज बिरयानी की ये रेसिपी है स्वाद में लाजवाब, जरूर ट्राई करें

Bigg Boss 16:शालीन-टीना कर रहे थे बच्चों की प्लानिंग,शो में जल्द आएंगे कंटेस्टेंट के घरवाले

0

Bigg Boss 16: इंट्रोवर्शन रियलिटी शो बिग बॉस(Bigg Boss) आए दिन सुर्खियों में रहता हैं.हाल ही में रविवार के एपिसोड में आठ प्रतियोगियों के परिजनों की बिग बॉस के शो में एंट्री होगी. इसके बाद परिवार के सदस्य पूरे एक हफ्ते तक साथ रहेंगे. और आने वाले एपिसोड में शालीन और टीना के बीच दूरियां भी देखने को मिलेंगी.

बच्चों की प्लानिंग करते नज़र आए शालीन-टीना

बिग बॉस 16 के रविवार के एपिसोड का प्रोमो जारी हुआ. इस प्रोमो में शालीन और टीना गार्डन एरिया की छत पर बैठे होते हैं. शालीन काफी परेशान नज़र आते हैं, क्योंकि टीना उनसे बात नहीं कर रही है. शालीन टीना से पूछते हैं कि क्या तुम मुझसे प्यार करती हो? जवाब में टीना करती हैं- कि हां मेरे मन में आपके लिए फीलिंग्स हैं, लेकिन मैं यह कह सकती हूं कि आप ही थे, जो मेरे साथ खेल रहे थे?

यहां मेरे कैरेक्टर की धज्जियां उड़ी हैं. तुम्हारी नहीं. इसके बाद शालीन कहते हैं कि- पहले तुमने कहा था कि शालीन मैं तुमसे प्यार करती हूं और अब तुम पीछे हट गईं. टीना जवाब देती हैं- हम एक-दूसरे को बेवकूफ बना रहे हैं. शालीन कहते हैं कि हम अपने बच्चों की बात कर रहे थे. टीना फिर हाथ जोड़कर कहती हैं कि- मेरी इमेज पहले ही बर्बाद हो चुकी है,आप मत रहिए मेरे साथ.

वहीं बिग बॉस के प्रोमो में आगे दिखाया जाता है कि घर के सभी कंटेस्टेंट लिविंग एरिया में बैठे हैं और बिग बॉस उनसे कहते हैं कि आप सभी अपने घरवालों को मिस कर रहे होंगे. एक लंबे इंतजार के बाद घरवाले अपनों के साथ रहेंगे. इसके बाद कंटेस्टेंट के परिवार के सदस्य स्क्रीन पर दिखाई देते हैं.

ये भी पढ़ें:ऑनलाइन ठगी का शिकार हुईं ‘बिग बॉस’ फेम पायल, साइबर सेल के प्रति जाहिर किया गुस्सा