Home Blog Page 986

Love Vs Attachment:कैसे जानें आपको हुआ है सच्चा प्यार? या लगाव को दे रहे हैं प्यार का नाम

Love Vs Attachment: प्यार जिसकी जिंदगी में एक बार भी नहीं आया,मानें उसकी जिंदगी अधूरी है.प्यार वो खूबसूरत एहसास है जो आपकी जिंदगी में खुशहाली लाता है बल्कि आपको एक बेहतर इंसान बनाता है.लेकिन आज कल लोग अटैचमेंट को प्यार का नाम दे देते हैं.लेकिन क्या आप इसमें फर्क करना जानते हैं.कहीं आप लगाव को तो नहीं प्यार का नाम दे रहे हैं. तो चलिए हम आपको कुछ टिप्स देते हैं जिनसे आप खुद पहचान सकेंगे की आपको सच्चा वाला प्यार हुआ है या ये सिर्फ अटैचमेंट है.

Couple pic(Image source-Google)
Couple pic(Image source-Google)

रिश्ते को दें लंबा टाइम

अगर आपको प्यार है तो आपका प्यार दुख की घड़ी में टिका रहेगा.लाख आप दोनों के बीच मन मुटाव हों लेकिन आपका प्यार खत्म नहीं होगा.जब आपके रिश्ते में कुछ ठीक नहीं चल रहा होगा उस समय भी आप अपने पार्टनर की कद्र करेंगे और उसे वो सम्मान देंगे जिसका वो हकदार है.इसलिए अगर आप अपने रिश्ते को परखना चाहते हैं तो आपको अपने रिश्ते को टाइम देना होगा.क्योंकि कई बार टाइम देने से आपको इस बात का अहसास हो जाएगा कि, आपको सच्चा प्यार हुआ है या फिर ये सिर्फ अटैचमेंट था, जो धीरे धीरे खत्म हो जाएगा.

Couple pic(Image source-Google)
Couple pic(Image source-Google)

प्यार स्वार्थ से परे होता है

अगर आपको प्यार हुआ है तो आप प्यार में स्वार्थी नहीं होंगे.अपने पार्टनर पर हक नहीं जमाएंगे बल्कि उसे स्पेस देंगे.उनकी खुशियां आपके लिए मायने रखेंगी.बल्कि आपका अगर केवल लगाव होगा तो आपको मन में उनकी जरूरतों को पूरा करने की जिद होगी.हम सोचेंगे कि कैसे उनकी जरूरतों को पूरा किया जाए.

Couple pic(Image source-Google)
Couple pic(Image source-Google)

पार्टनर को नहीं करेंगे कंट्रोल

अगर आपको सच्चा प्यार हुआ है तो आप अपने पार्टनर को कंट्रोल नहीं करेंगे.आप उसे फ्री छोड़ देंगे.आप इस बात से बिल्कुल फर्क नहीं पड़ेगा कि आपका पार्टनर किससे बात कर रहा है या फिर मिल रहा है.क्योंकि सच्चे प्यार में विश्वास होता है.बल्कि अगर आपको सिर्फ लगाव है तो आप अपने पार्टनर पर शक करेंगे.और जेलस भी फील करेंगे.इतनी ही नहीं अटैचमेंट में आप अपने पार्टनर को इस बात के लिए मजबूर कर सकते हैं कि वो आपके साथ रिश्ता निभाएं.

Couple pic(Image source-Google)
Couple pic(Image source-Google)

सुख दुख में रहेंगे साथ

अगर आप अपने पार्टनर से सच्चा प्यार करते हैं तो आप उसके सुख दुख में उसके साथ रहेंगे.लेकिन अगर आपको अटैचमेंट है तो उसमें आप ऐसा नहीं कर पाएंगे.दुख की घड़ी में आप अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए अपने पार्टनर पर दबाव बना सकते हैं.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं.

ये भी पढ़ें:Relationship: शादी से पहले डेट का मौका मिले तो पार्टनर में तलाशिए ये क्वालिटी, नहीं तो पड़ेगा पछताना

Tunisha Sharma suicide :तुनिशा के बॉयफ्रेंड सुजान को लगा झटका, नहीं मिली बेल, कोर्ट ने कही ये बात

0

Tunisha Sharma suicide:टीवी अभिनेत्री तुनिशा शर्मा (Tunisha Sharma)सुसाइड केस में आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं.बता दें कि बीते दिनों अभिनेत्री तुनिशा की मां वनिता शर्मा की शिकायत के आधार पर पुलिस ने उसके एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान को उसी दिन आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में हिरासत में ले लिया था. इस मामले में शीजान खान ने जमानत याचिका दी थी, जिसे कोर्ट ने रिजेक्ट कर दिया है.

टीवी अभिनेत्री तुनिशा शर्मा सुसाइड केस में कोर्ट ने सोमवार को शीजान खान की जमानत अर्जी पर सुनवाई की थी. इस दौरान शीजान खान के वकील शैलेंद्र मिश्रा ने तुनिषा की मां वनीता शर्मा द्वारा दिए गए बयान और एफआईआर कॉपी को कोर्ट के सामने पढ़कर सुनाया. वकील ने कोर्ट को बताया कि तुनिषा को एंग्जाइटी अटैक पड़ते थे. शैलेंद्र मिश्रा ने कहा कि इस केस में आईपीसी की धारा 306 नहीं लगाई जा सकती है, क्योंकि शीजान ने किसी भी प्रकार से मृतक को न तो उकसाया और न ही ऐसी परिस्थियां पैदा कीं कि वो आत्महत्या कर लें.

कोर्ट ने कही ये बात

24 दिसंबर को जब तुनिशा ने सुसाइड किया तब तुनिशा से मिलने वाला आखिरी शख्स शीजान ही था. ये बात सीसीटीवी फुटेज में भी इस बात की पुष्टि हुई है.कोर्ट ने माना कि ब्रेकअप के बाद तुनिशा डिप्रेशन में थी. तुनिशा सुसाइड से पहले शीजान के कमरे में ही थी. अगर इन्वेस्टिगेशन की इस स्टेज पर जमानत दे दी जाती है तो केस प्रभावित हो सकता है. इन तमाम परिस्थितियों को इन्वेस्टिगेट करने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें:Payal Rohatgi:ऑनलाइन ठगी का शिकार हुईं ‘बिग बॉस’ फेम पायल, साइबर सेल के प्रति जाहिर किया गुस्सा

Lenovo ने लॉन्च किया अपना पहला बेहतरीन 5G टैबलेट,जानें इसकी शानदार खूबियां

0

Lenovo Tab P11 5G Tablet: 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने के बाद अब टेक कम्पनियां 5G टैब को लॉन्च करने के लिए की दिशा में आगे बढ़ चुकी हैं. टेक क्रम में Lenovo ने भारत में अपना पहला 5G टैब लॉन्च कर दिया है. कम्पनी ने शानदार फीचर्स के साथ टैबलेट में 7700 mAH की धांसू बैटरी दी है. जो कंपनी का दावे के अनुसार 12 घंटे तक नॉन-स्टॉप वीडियो स्ट्रीमिंग पर बिना रुके चल सकती है. आइए इसकी स्पेसिफिकेशन, फीचर्स, और कीमत के बारे में डिटेल में आपको बताते हैं.

Lenovo Tab P11 5G Tablet
google

Lenovo Tab P11 5G Specifications

Lenovo Tablet में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750जी 5G चिपसेट इंटीग्रेटेड Adreno 619 जीपीयू का सपोर्ट दिया गया है.Lenovo Tab P11 5G में एंड्रॉयड टैबलेट में कंपनी ने 11 इंच की 2K (2000×1200 पिक्सल) रिजॉल्यूशन वाली डिस्प्ले पेश की गई है. इस टैबलेट में IPS डिस्प्ले दी गई है जो डॉल्बी विजन कंटेंट 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है.

टैब में एंड्रॉयड 11 सॉफ्टवेयर दिया गया है.कंपनी ने अपने इस टैबलेट में JBL के स्पीकर्स दिए हैं. ये टैबलेट डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट करता है. टैब के बैक पैनल पर 13 मेगापिक्सल और फ्रंट मे 8 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है.

Lenovo Tab P11 5G Price

Lenovo Tablet के दो स्टोरेज वेरिएंट्स पेश किए हैं.128 जीबी स्टोरेज की कीमत 29 हजार 999 रुपये और 256 जीबी की स्टोरेज की कीमत 34 हजार 999 रुपये रखी गई है.स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें : OnePlus भारत में बहुत जल्द मस्त डिजाइन वाला ये जबरदस्त 5G फोन करेगा लॉन्च, देखें धांसू फिचर्स

Joshimath Sinking: आ रही है तबाही ! 5.4 CM धंस गया जोशीमठ, ISRO ने जारी की सैटेलाइट तस्वीर

0

Joshimath Sinking: जोशीमठ का वजूद खतरे में है.वजह कुदरत की बेरुखी हो या फिर पहाड़ पर क्षमता से ज्यादा बोझ.जिस तरह की तस्वीरें सामने आ रहीं हैं उससे तो यही लग रहा है.जोशीमठ धीरे धीरे तबाही के मुहाने पर जा रहा है. जी हां जोशीमठ की धरती तेजी से धंसती जा रही है.इसकी पुष्टि ISRO की सैटेलाइट तस्वीरों से हो गई है.जो तस्वीरें सामने आईं हैं, उनसे किसी अनहोनी के संकेत मिल रहे हैं.बता दें इन तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि, कैसे जोशीमठ धीरे धीरे खिसक रहा है.इसरो ने जो तस्वीर जारी की हैं, उसमें महज 12 दिनों में जोशीमठ पूरा 5.4 सेंटीमीटर नीचे धंस गया है.यानी 27 दिसंबर 2022 से लेकर 8 जनवरी के अंदर जोशीमठ इतना धंस गया है.

Isro satellite image joshimath(source-Google)
Isro satellite image joshimath(source-Google)

इन तस्वीरों के सामने आते ही सभी के माथे पर चिंता की लकीरें दिख रहीं हैं. इससे पहले भी 2022 में अप्रैल और नवंबर महीने के बीच जोशीमठ 9 सेंटीमीटर धंस गया था. ये धंसाव काफी धीमा था.लेकिन अब जो तस्वीरें सामने आईं हैं उनमें ये प्राकृतिक घटना काफी तेजी से हो रही है.तस्वीरों में जहां पर धंसाव हो रहा है वो आर्मी हेलीपैड और नरसिंह मंदिर सहित सेंट्रल जोशीमठ का क्षेत्र है. कोशिश यही है कि जोशीमठ को गुम होने से बचा लिया जाए और इस पूरी कोशिश में यहां रहने वाले बाशिंदों का कम से कम नुकसान हो.

Joshimath sinking(Image:Google)
Joshimath sinking(Image:Google)

कुदरत की ताकत से मुकाबला तो नहीं किया जा सकता लेकिन यहां रहने वाले लोगों की हिफाजत की कवायद तेज़ हो गई है. जब जमीन में दरारें आ गईं,तो इंसानों की इस बस्ती का खाली करना जरूरी हो गया.लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया है. जोशीमठ को बचाने की मुहिम में राज्य सरकार और केंद्र सरकार की टीमें लगातार जुटी हैं. लोगों को महफूज ठिकानों पर भेज दिया गया है और इमारतों को भी पूरे एहतियात के साथ तोड़ा भी जा रहा है.

Joshimath sinking(Image:Google)
Joshimath sinking(Image:Google)

लेकिन बड़ा सवाल यही है कि आखिर इन सब का जिम्मेदार कौन है.क्या हमने कुदरत के साथ खिलवाड़ किया जिसका खामियाजा हमें आज भुगतना पड़ रहा है.अगर अब भी हम समय रहते नहीं जागे तो हमारी आने वाली पीढ़ी को इससे ज्यादा खामियाजा भुगतना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें :Joshimath sinking: जानें, जोशीमठ के दरकने की पूरी इनसाइड स्टोरी और कौन है इसका जिम्मेदार ?

OnePlus भारत में बहुत जल्द मस्त डिजाइन वाला ये जबरदस्त 5G फोन करेगा लॉन्च, देखें धांसू फिचर्स

0

OnePlus : प्रसिद्ध स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस (OnePlus) अपने बेहतरीन स्मार्टफोन OnePlus 11 5G को भारत में 7 फरवरी शाम 7.30 को लॉन्च करने जा रही है. हालांकि चीन में इस फोन को पहले ही लॉन्च कर दिया गया है.
कम्पनी का ये फोन Amazon और OnePlus online store पर उपलब्ध होगा. आइए इसकी डिटेल आदि को आपको बताते हैं.

OnePlus 11 5G
google

Specification

डिप्सले की बात करें तो फोन में 6.7-inch QHD+ Samsung LTPO 3.0 AMOLED डिस्प्ले 120Hz adaptive रिफ्रेश रेट के साथ दी गई है.इसमें 1300 nits ब्राइटनेस दिया गया है.
सेफ्टी के लिए स्मार्टफोन में Corning Gorilla कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7 प्रोडक्शन दिया गया है। यह फोन HDR और Dolby Vision formats सपोर्ट करता है.

कैमरे की बात करें तो स्मार्टफोन के रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा, 48MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और एक 32MP पोर्ट्रेट सेंसर दिया गया है. फोन के फ्रंट में 16MP कैमरा मौजूद है.

पावर देने के लिए फोन में 5,000mAh बैटरी दी गई है जिसे 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है.

कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE,Glonass, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.3, Beidou, , Galileo, GPS और NFC का सपोर्ट दिया गया है.

भारत में अभी इसकी कीमतों कोई खुलासा नहीं हुआ है लेकिन चीन में फोन 12GB + 256GB वेरिएंट के कीमत 3,999 युआन (लगभग 48,000 रुपये), 16GB + 256GB वेरिएंट के लिए युआन 4,399 (लगभग 53,000 रुपये) और 16GB + 512GB वेरिएंट के कीमत 4,899 युआन (लगभग 59,000 रुपये) रखी गई है.

ये भी पढ़ें : काम की बात : अगर आपका Smartphone पानी में भीग जाए तो तुरंत करें ये काम, नहीं होगा नुकसान,जानें

Bank strike: निपटा लीजिए बैंक के जरूरी काम,क्योंकि इन 2 दिन होगी स्ट्राइक,जानें क्यों

0

Bank strike: अगर इस महीने आपके बैंक से जुड़े जरूरी काम हैं तो उन्हें निपटा लीजिए.क्योंकि महीने के आखिरी में बैंक बंद रह सकते हैं. बैंक की छुट्टी नहीं है बल्कि बैंककर्मी हड़ताल पर जाने वाले हैं. स्ट्राइक पर जाते ही लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा.बता दें कि, 28 से 31 जनवरी तक बैंक बंद रहेगी.बैंक की स्ट्राइक की वजह से एटीएम सेवाएं भी बाधित हो सकती हैं.आखिर दो दिन बैंक यूनियन ने हड़ताल का फैसला क्यों लिया जानते हैं.

Bank strike Symbolic image(source-Google)
Bank strike Symbolic image(source-Google)

क्यों हो रही हड़ताल?

ऑल इंडिया बैंक एम्पलॉयज एसोसिएशन की मांग हैं कि बैंकिंग सेक्टर के कामकाज को 5 दिन किया जाए.वहीं उनकी पेंशन को भी अपडेट किया जाए.अपनी इन्हीं मांगों को लेकर बैंक यूनियन ने हड़ताल का फैसला किया है. बैंक यूनियन ने ये हड़ताल का फैसला सरकार पर दबाव बनाने के लिए किया है.मुंबई में यूनाईटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन (UFBU) की बैठक हुई.जिसमें ये फैसला लिया गया.वहीं बैंक यूनियन एनपीएस को भी खत्म करने की मांग कर रही है.

2 दिन हड़ताल, तो 4 दिन बैंक क्यों बंद ?

बैंक यूनियन ने 30 और 31 जनवरी को हड़ताल का फैसला लिया है.लेकिन बैंक की सेवाएं चार दिन बाधित रहेंगी.आप सोच रहे होंगे आखिर ऐसा क्यों होगा.दरअसल 28 जनवरी को महीने का चौथा शनिवार है, जिस वजह से बैंक बंद रहेंगे. वहीं 29 को रविवार है.30 और 31 को हड़ताल है.हालांकि इन सब के बीच अगर कोई पिसेगा तो वो ग्राहक है.भला उसकी क्या गलती है जो उसे इन सब का खामियाजा भुगतना पड़ेगा.

ये भी पढ़ेंखुशखबरी: बिना पैसा लगाए पाएं 2 लाख रुपए, जानें कैसे बन सकते हैं इस धांसू स्कीम का हिस्सा

Hema Malini: किसकी जुर्रत, जिसने जड़े थे ड्रीम गर्ल के 20 थप्पड़ ! जानें पूरी कहानी

0

Hema Malini : हेमा मालिनी अपने दौर की शानदार अदाकारों में एक हैं.आज भी जब वो किसी मंच पर आती हैं तो बड़े बड़ों की छुट्टी कर देती हैं.एक दौर था जब हेमा मालिनी जिस भी फिल्म में होती थीं तो उस फिल्म का हिट होना लगभग तय माना जाता था.वो हर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर की पहली पसंद थीं.लेकिन क्या आप जानते हैं उस शख्स को जिसने सबके दिलों पर राज करने वाली ड्रीम गर्म को एक दो नहीं बल्कि 20 थप्पड़ जड़े थे.

आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर वो कौन शख्स है,जिसकी इतनी हिम्मत हो गई. कि वो ड्रीम गर्ल (Hema Malini) को थप्पड़ मारे.तो वो कोई और नहीं बल्कि रामायण धारावाहिक में रावण का किरदार निभाकर घर घर मशहूर होने वाले अरविंद त्रिवेदी थे.अब आपके जेहन में आ रहा होगा कि, आखिर ऐसा क्या हुआ होगा जो नौबत यहां तक आ गई.तो चलिए जानते हैं आखिर क्या हुआ था.

Hema Malani and Arvind (Image source-Google)
Hema Malani and Arvind (Image source-Google)

20 थप्पड़ कैसे मारे ?

रामायण में रावण का जीवंत अभिनय करने वाले अरविंद त्रिवेदी ने कई फिल्मों में भी काम किया है.ऐसी एक फिल्म उनकी हेमा मालिनी के साथ 1979 में आई थी, जिसका नाम था- हम तेरे आशिक.इस फिल्म में जीतेंद्र,हेमा मालिनी,अमजद खान के साथ अरविंद भी थे.फिल्म के एक सीन की मांग थी कि, अरविंद को हेमा मालिनी को एक थप्पड़ मारना था. लेकिन अरविंद ये सीन कर ही नहीं पा रहे थे.हेमा मालिनी उस समय की बहुत बेहतरीन अदाकार थीं.इसलिए अरविंद उन्हें थप्पड़ मारने के बारे में सोच ही नहीं पा रहे थे.जब भी ये सीन होता तो वो परफेक्ट नहीं होता.

ऐसे में हेमा मालिनी ने खुद अरविंद को समझाया था कि वो भूल जाएं कि उनके सामने कोई बड़ा स्टार खड़ा है. तब जाकर अरविंद त्रिवेदी ने 20 टेक में इस सीन को पूरा किया. ऐसे में अरविंद ने हेमा मालिनी को 20 थप्पड़ मारे थे. इस सीन के बारे में रामानंद सागर के बेटे प्रेम सागर ने एक इंटरव्यू में बताया था.उन्होंने पूरा वाक्या शेयर किया और बताया कि कैसे अरविंद त्रिवेदी सीन करने में झिझक रहे थे.

ये भी पढ़ें :‘सनम बेवफा’ की ‘चांदनी’ के साथ ऐसा क्या हुआ कि बॉलीवुड को हमेशा के लिए कह दिया अलविदा,जानें

काम की बात : अगर आपका Smartphone पानी में भीग जाए तो तुरंत करें ये काम, नहीं होगा नुकसान,जानें

0

Waterlogged Smartphone: हर कोई व्यक्ति चाहता है कि उसका स्मार्टफोन ज्यादा चले और हमेशा सुरक्षित रहे. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि अनजाने में हमारा स्मार्टफोन पानी में गिर जाता है जिसके बाद उसके खराब होने के चांस ज्यादा होते हैं. लेकिन आज हम आपको वो कुछ तरीके बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप अपने फोन को खराब होने से बचा सकते हैं.

Smartphone
Smartphone

तुरंत करें स्विच ऑफ

आपका स्मार्टफोन अगर पानी में गिर जाए तो सबसे पहले उसे निकालकर स्विच ऑफ कर दें.
अगर आपका बटन वाला मोबाइल पानी में गिर गया है तो तुरंत उसकी बैटरी निकाल दें और उसे सूखे कपड़े से पौंछ दें.

स्मार्टफोन को ऐसे सुखाएं

स्मार्टफोन या फोन को पानी से बाहर निकालने के बाद एक हल्के या सूती कपड़े की मदद से स्मार्टफोन की बॉडी पर लगा पानी तुरंत साफ कर लें. इसके स्मार्टफोन का पानी पोछने के बाद इसे पंखे के नीचे सुखा दें या धूप हो तो थोड़ी देर के लिए धूप में रख दें. आप चाहें तो पानी को सुखाने के लिए चावल के बंद डिब्बे के अंदर इसको दबा सकते हैं.या सिलिका जेल बीड्स का भी उपयोग कर सकते हैं. स्मार्टफोन को चारों तरफ से इनके अंदर दबाकर कम से कम 72 घण्टे बाद निकाल लें.

ड्रायर का इस्तेमाल कभी ना करें

कई बार लोग स्मार्टफोन को जल्दी सुखाने के लिए ड्रायर का इस्तेमाल करते हैं. जबकि ऐसा करने से स्मार्टफोन को डैमेज होता है. इसलिए ऐसा भूलकर भी ना करें.

ये भी पढ़ें : Flipkart ने Big Saving Days सेल का किया ऐलान, iPhone 14 सहित हजारों प्रोडक्ट पर मिलेगी बड़ी छूट,देखें डिटेल

Sharad Yadav: किसान के घर में पैदा होकर शरद यादव कैसे पहुंचे राजनीति के शिखर पर,पढ़ें संघर्ष की कहानी

0

Sharad Yadav: शरद यादव के निधन के बाद से ही राजनीतिक गलियारे में शोक की लहर है. शरद यादव का पूरा जीवन सफर किसी रोमांच से कम नहीं रहा.कैसे वो एक किसान परिवार में जन्म लेने के बाद राजनीति के शिखर पर पहुंच गए.इसकी कहानी काफी फिल्मी है.

एमपी जन्मभूमि, बिहार कर्मभूमि

शरद यादव का जन्म 1 जुलाई 1947 को मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले में हुआ.उनका जन्म किसान परिवार में हुआ.उनकी पढ़ाई वहीं हुई.इसके बाद उन्होंने मध्य प्रदेश के जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज से इंजीनियरिंग की. शरद यादव पढ़ाई में काफी अच्छे थे.उन्हें इंजीनियरिंग में गोल्ड मेडल भी मिला था. शरद यादव ने अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत छात्र राजनीति से की.

Sharad Yadav File image (source-Google)
Sharad Yadav File image (source-Google)

जेपी आंदोलन से निकले थे शरद

शरद यादव जेपी के विचारों से काफी ज्यादा प्रभावित थे. वो जेपी आंदोलन से जुड़े भी थे. जेपी आंदोलन के दौरान उन्हें जेल भी जाना पड़ा था.लेकिन वो इसकी परवाह नहीं करते हुए इस आंदोलन का हिस्सा बने रहे. शरद यादव जो भी ठान लेते थे उसे जरूर करते थे.उनके इसी दृढ़ संकल्प ने उन्हें राजनीति में ये मुकाम हासिल करवाया.उन्होंने 1974 में पहली बार जबलपुर सीट से लोकसभा का चुनाव जीता. इसके बाद उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्हें 1977 में फिर से जबलपुर लोकसभा सीट से ही सांसद चुना गया. इस दौरान वो युवा जनता दल के अध्यक्ष भी थे. 

Sharad Yadav  (source-Google)
Sharad Yadav (source-Google)

यूपी में भी आजमाए हाथ

1986 में पहली बार शरद यादव राज्यसभा पहुंचे.इसके बाद उन्होंने 1989 में यूपी का रुख किया और बदायूं सीट से अपना हाथ आजमाया.जनता ने उन्हें प्यार दिया और वो इस सीट से भी जीत गए.1989 में वो केंद्रीय मंत्री भी बने.

Sharad Yadav File image (source-Google)
Sharad Yadav File image (source-Google)

तीन राज्यों का मिला प्यार

उन्हें 1997 में जनता दल का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया.बता दें कि शरद यादव अपने राजनीतिक सफर में 7 बार सांसद रह चुके थे.साल 1991 से 2014 तक बिहार की मधेपुरा जनता ने उन्हें अपना सांसद चुना.लेकिन 2014 में शरद यादव को मधेपुरा लोकसभा सीट से जनता ने नकार दिया.शरद यादव ऐसे नेता थे जिन्हें तीन राज्यों की जनता ने पसंद किया था.उन्होंने मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश और बिहार तीनों जगह चुनाव लड़े थें.

Sharad Yadav File image (source-Google)
Sharad Yadav File image (source-Google)

नीतीश से रहा मनमुटाव

कुछ साल पहले नीतीश कुमार और शरद यादव का मनमुटाव सार्वजनिक तौर पर सबके सामने आ गया था.बता दें कि शरद यादव नीतीश की पार्टी जनता दल यूनाइटेड के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रहे चुके थे.

Sharad Yadav (source-Google)
Sharad Yadav (source-Google)

अनबन के बाद नीतीश खुद ही पार्टी के अध्यक्ष बन बैठे थे.इसके बाद शरद यादव ने जेडीयू से बाहर होकर अपनी नई पार्टी बनाई थी. लेकिन उनकी नई पार्टी नहीं चली इसके बाद उन्होंने लालू प्रसाद यादव से हाथ मिला लिया था.इसके बाद उन्होंने अपनी पार्टी का विलय RJD में कर दिया था.

ये भी पढ़ें : JDU के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव का हुआ निधन,पीएम मोदी समेत इन नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

JDU के पूर्व अध्यक्ष Sharad Yadav का हुआ निधन,पीएम मोदी समेत इन नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

0

Sharad Yadav Death: 2023 की शुरुआत में सियासी जगत से एक दुखद खबर सामने आई है.दिग्गज राजनेता शरद यादव(Sharad Yadav ) का 75 साल की उम्र में निधन हो गया. शरद यादव उन नेताओं में से थे, जिनकी विपक्ष के नेताओं से भी अच्छी बनती थीं. उनके निधन की जानकारी उनकी बेटी सुभाषिनी यादव ने ट्वीट कर थी दी.उन्होंने  लिखा पापा नहीं रहे.

जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे.गुरुवार को रात 9 बजे उनका निधन हुआ.उनके निधन के बाद से राजनीतिक गलियारे में शोक की लहर है.शरद यादव की गिनती देश के जाने माने समाजवादी पुरोधा के रूप में होती थी.

Sharad Yadav File image (source-Google)
Sharad Yadav File image (source-Google)

शरद यादव की मौत पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर शोक जताया. पीएम ने ट्वीट कर कहा कि, शरद यादव के निधन से दुखी हूं. सार्वजनिक जीवन में उन्होंने खुद को सांसद और मंत्री के रूप में प्रतिष्ठित किया. वे डॉ. लोहिया के आदर्शों से बहुत प्रेरित थे. मैं हमेशा उनके साथ हुई बातचीत को संजोकर रखूंगा. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदना.

शरद यादव के निधन पर राहुल गांधी ने शोक व्यक्त किया है.उन्होंने ट्वीट कर लिखा शरद यादव जी समाजवाद के पुरोधा होने के साथ एक विनम्र स्वभाव के व्यक्ति थे. मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है. उनके शोकाकुल परिजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। देश के लिए उनका योगदान सदा याद रखा जाएगा.

शरद यादव ने अपने राजनीतिक सफर में काफी कुछ देखा. शरद यादव ने 2018 में नीतीश कुमार से हुए विवाद के बाद JDU को छोड़ दिया था.जेडीयू छोड़ने के बाद उन्होंने खुद की पार्टी बना ली.लेकिन काफी दिनों से वो गंभीर रूप से बीमार चल रहे थे.इसलिए उन्होंने अपनी राजनीतिक गतिविधियों को काफी कम कर दिया था.

ये भी पढ़ें : PM Modi Mother Death: पीएम मोदी की मां हीराबा का निधन,प्रधानमंत्री ने अर्थी को दिया कांधा