Home Blog Page 977

Tata Sierra: 22 साल बाद धमाल मचाने आई SUV टाटा सिएरा, लुक देख ऑटो एक्सपो का तापमान हुआ हाई

0

Tata Sierra: 22 साल बाद टाटा मोटर्स ने एक बार फिर से टाटा सिएरा(Tata Sierra) को ऑटो एक्सपो में पेश किया गया है. जिसे जल्द ही भारत के सड़कों पर उतरी जाएंगी. बता दे कि यह गाड़ी दो दशक पहले, यानी 1991 में भी भारतीय सड़को पर उड़ान लगा चुकी है, जिसे टाटा ने 2003 में बंद कर दिया था.

हालांकि, 2020 ऑटो-एक्सपो में भी टाटा सिएरा (Tata Sierra) की एक झलक देखने को मिली थी, लेकिन इस बार वाली टाटा सिएरा अपने खास अंदाज में एंट्री मारी है. यह कार ग्राहकों को डीजल, पेट्रोल के साथ इलेक्ट्रिक वेरिएंट में भी आयेगी. आइए जानते हैं, इस दमदार एसयूवी की विशेषता.

अलग अंदाज में है यह एसयूवी कार

लगभग दो दशक पहले आई टाटा सिएरा और अभी पेश की गई टाटा सिएरा में काफी कुछ चेंजेस आए है. देखा जाए तो, इसके लुक में काफी बदलाव किए गए हैं, जो ग्राहकों के दिल को छू रही है. टाटा सिएरा के फ्रंट में एलईडी DRL स्ट्रिप लगी हैं जिसमें टाटा ग्रुप का लोगो लगा हुआ है. 2020 की तुलना में गाड़ी का साइज भी बढ़ा है.

पुरानी वाली टाटा सिएरा में बैक सीट के लिए स्लाइडिंग डोर है तो वहीं 2023 के नए मॉडल में फ्लश डोर दिया गया है. इसके टायर्स पर अलॉय के साथ क्रोम फिनिश पुराने मॉडल्स की तरह अभी भी दिया गया है. इस एसयूवी के डिजाइन में भी पहले की अपेक्षा काफी कुछ चेंज हो गया है. पहले इस कार का बॉक्स नुमा डिजाइन थी लेकिन नए टाटा सिएरा बैक से अब ज्यादा कर्वी और वेल-शेप नजर आ रही है.


क्या खासियत होगी इस कार में


टाटा सिएरा की डीजल वर्जन की बात करें, तो यह कार 2.0 लीटर इंजन के साथ आता है, जो 170bhp की पावर के साथ 350nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा. वही इसके पेट्रोल इंजन में 1.5 लीटर का इंजन आएगा जो 110bhp की पावर और 150nm का टॉर्क जनरेट करेगा.

अगर इसके इलेक्ट्रिक वर्जन की बात करे तो इसमें दमदार मोटर लगी है जो 150bhp पावर जनरेट कर 250nm टॉर्क देने में भी सक्षम होगी. इस इलेक्ट्रिक मोटर को हाई-परफॉरमेंस एंड कैपेसिटी बैटरी लगी है. कंपनी का दावा है कि यह कार सिंगल चार्ज में 400 किलोमीटर की रेंज दे सकती है. वहीं इस बैटरी को 0 से 100 चार्ज करने में मात्र 5 घंटे का समय लगेगा.

कितनी होगी Tata Sierra की कीमत

शुरआती दिनों में जब इस कार को लॉन्च की गई थी तो इसकी कीमत लगभग 5 से 6 लाख रुपए मानी जाती थी. वहीं वर्तमान में इसकी कीमत की बात करें तो अनुमान है कि टाटा सिएरा को कीमत लगभग 25 से 26 लाख रुपए होगी. भारतीय बाजार में इस कार को टाटा ग्रुप 2025 तक लॉन्च करेगी.

ये भी पढ़ें: Mahindra Scorpio Indian Army: जल्द ही इंडियन आर्मी में रोब दिखायेगी ये स्कॉर्पियो, मिलेंगी इतनी एसयूवी,जानें

Airtel 5G: एयरटेल ने इन नए शहरों में शुरू की 5G सर्विस,चेक करें अपने शहर का नाम,पढ़ें

0

Airtel 5G: दिग्गज टेलीकॉम कंपनी Airtel ने भी देश के कुछ चुनिंदा 5G सर्विस को लॉन्च करने के बाद अब कई अन्य शहरों में एयरटेल 5G प्लस सेवा को शुरू कर दिया है. हाल ही में कंपनी ने अहमदाबाद, गांधीनगर और इंफाल में हाई-स्पीड 5G सेवाएं शुरू कर शुरू की थी. आइए डिटेल में उन शहरों के नाम आपको बताते हैं जिनमें Airtel 5G Plus शुरू हुआ है.

Airtel 5G
mage credit (google)

यूपी के इन शहरों में शुरू होगा एयरटेल 5G

एयरटेल ने सोमवार को यूपी के बड़े महानगर मेरठ, गोरखपुर, आगरा, कानपुर और प्रयागराज में एयरटेल 5G प्लस सर्विस को शुरू करने का ऐलान कर दिया है. बता दें एयरटेल 5G की सर्विस पहले से ही लखनऊ और वाराणसी में लाइव है. Airtel के अनुसार 5G प्लस सर्विस यूजर्स के लिए चरणबद्ध तरीके से उपलब्ध होगी. बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के एयरटेल 5G प्लस सरिस्का लाभ उठा सकते हैं.

एयरटेल ने अपने नेटवर्क का निर्माण और रोलआउट प्रोसेस करते हुए इस साल के अंत तक भारत के सभी प्रमुख शहरों में 5जी कवरेज को शुरू करने का लक्ष्य रखा है.कंपनी ने कहा है कि एयरटेल यूजर्स अपने मौजूदा एयरटेल 4G सिम कार्ड पर उस 5जी सर्विस का लाभ उठा सकते हैं जो 4G की तुलना में 20 से 30 गुना ज्यादा स्पीड देती है. बहुत जल्द कंपनी पूरे भारत में 5जी सर्विस को शुरू कर देगी.

गुजरात के इन शहरों में शुरू हो चुका है 5G

भारती एयरटेल ने अहमदाबाद और गांधीनगर में सेवाओं शुरू होने के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि वर्तमान में अहमदाबाद में SG हाईवे, मेमनगर, सैटेलाइट, नवरंगपुरा, साबरमती, मोटेरा, चांदखेड़ा, दक्षिण बोपल, गोमतीपुर, मेमको, बापूनगर में सेवाएं चालू हो गई हैं.

ये भी पढ़ें : Google को लगा सुप्रीम झटका, 1337 करोड़ के जुर्माने पर सुप्रीम कोर्ट ने नहीं दी कोई राहत

Mahindra Scorpio Indian Army: जल्द ही इंडियन आर्मी में रोब दिखायेगी ये स्कॉर्पियो, मिलेंगी इतनी एसयूवी,जानें

0

Mahindra Scorpio Indian Army: अब जल्द ही इंडियन आर्मी में महिंद्रा स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio) की इस दमदार एसयूवी का जलवा देखने को मिलेगा. हाल ही में, इंडियन आर्मी (Indian Army) में शामिल करने के लिए महिंद्रा ग्रुप को स्कॉर्पियो की 1,470 यूनिट का ऑर्डर मिला है. जिसे कंपनी ने अपने ट्विटर हैंडल(Twitter Handle) से ट्वीट करते हुए बताया कि महिंद्रा ग्रुप को दमदार एसयूवी महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक(Mahindra Scorpio Classic) का ऑर्डर मिला है, जो एसयूवी का अपडेटेड वर्जन है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आर्मी के लिए पिछली जेनरेशन की स्कार्पियो की डिलीवरी की जा सकती है. मौजूदा मॉडल RWD के साथ आता है, जबकि आर्मी के बेड़े में 4WD टेक और टो-हिच वेरिएंट शामिल हो सकता है.

सेफ्टी के लिए होंगे ये फीचर्स

आर्मी को डिलीवर होने वाली स्कॉर्पियो में कई सारे बदलाव देखने को मिलेगा. इसे सुरक्षा के हिसाब से तैयार किया जायेगा. जिसमें गाड़ी के साइड पर ब्लैक प्लास्टिक पैनल, विल्डशीट के साइड में वर्टिकल स्ट्रैक टेल लाइट्स आदि का यूज किया जायेगा.

एसयूवी का ऐसा होगा इंटीरियर

सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस कार में कई बदलाव किए जाएंगे. बात इसके इंटीरियर की करें तो, इस आर्मी स्पेशल एसयूवी में ब्लैक और ग्रे इंटीरियर का यूज किया गया है. साथ ही यह क्लासिक एसयूवी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स से लैस होगा. वहीं अभी तक इस गाड़ी की पूरी जानकारी सामने नहीं आई है.

इंजन (Engine)

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस एसयूवी में 140hp 2.2 लीटर इंजन इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके साथ सिक्स स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन आएगा. वहीं, नई स्कॉर्पियो क्लासिक की बात करें तो इसमें 130hp 2.2 लीटर डीजल इंजन का इस्तेमाल किया जाता है. किंतु अभी तक कंपनी की तरफ से इंजन को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है.

Indian Army में इस्तेमाल होने वाली गाड़ियां

क्या आपको पता हैं कि, अभी तक इंडिया आर्मी में कौन कौन सी गाड़ी इस्तेमाल की जाती है? बता दे कि, अभी तक इंडियन आर्मी में Tata Xenon का इस्तेमाल करती है. इसके अलावा टाटा सफारी(Tata Safari) स्टॉर्म और मारुति सुजुकी जिप्सी(Maruti Suzuki Jeep) भी इंडियन आर्मी में बेड़े में शामिल हैं. इनमें जिप्सी काफी लोकप्रिय रही और लगभग दो दशक तक भारतीय फौज का हिस्सा रही. 2018 में टाटा मोटर्स ने आर्मी-स्पेक थ्री-डोर टाटा सफारी स्टॉर्म को शोकेस किया था. हालांकि, ये मॉडल आर्म फोर्स सर्विस में एंट्री नहीं ले पाया.

ये भी पढ़ें: Citroen eC3 Launch: भारतीय बाजार में जलवा बिखेरने आ रही है ये इलेक्ट्रिक कार,ड्राइविंग रेंज देख हो जायेंगे हैरान

Citroen eC3 Launch: भारतीय बाजार में जलवा बिखेरने आ रही है ये इलेक्ट्रिक कार,ड्राइविंग रेंज देख हो जायेंगे हैरान

0

Citroen eC3 Launch: एक तरफ जहां ग्रेटर नोएडा में ऑटो एक्सपो 2023 शो चल रही है. जिसमे देश विदेश के सभी दिग्गज कंपनियां डीजल, पेट्रोल , सीएनजी और इलेक्ट्रिक गाड़ियों के मॉडल्स को पेश कर रहे हैं. जिसे ग्राहकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. लगातार मार्केट में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बढ़ते डिमांड के बीच इस बार ऑटो एक्सपो में सभी का ध्यान केवल इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर ही टिकी हुई है.

जिसके कारण, देश के सभी कार निर्माता कंपनियां इलेक्ट्रिक मॉडल्स को ग्राहकों के लिए पेश करने की कोशिश में जुटे हुए हैं. यही वजह है, कि धीरे-धीरे कार निर्माता कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक मॉडल्स को ग्राहकों के लिए लॉन्च कर रही हैं. इसी सेगमेंट में कंपनी ने हाल ही में अपनी Citroen eC3 से पर्दा उठा दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह कार टाटा मोटर्स के Tata Tiago EV को जोरदार टक्कर देगी.. आइए जानते हैं, इस कार की लॉन्चिंग डेट और इसकी खासियत.

बैटरी और ड्राइविंग रेंज डीटेल्स

ARAI के अनुसार, इस इलेक्ट्रिक कार में 29.2kWh की बैटरी गई है, जो फुल चार्ज में 320 km तक दौड़ेगी. बता दे कि, इस इलेक्ट्रिक कार में इलेक्ट्रिक मोटर 56bhp की पावर और 143Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस कार की बैटरी डीसी फास्ट चार्ज सपोर्ट करेगी, जो 57 मिनट में इस कार की बैटरी को 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज कर देगी. वहीं 15amp के सॉकेट से लगभग 10 घंटे में 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज करने में सक्षम होगी. यह कार 107 Km/h का रेंज देगी.

Citroen eC3 Price and launching date

कंपनी की तरफ से एक इलेक्ट्रिक कार को लॉन्चिंग डेट की ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन कंपनी ने 22 जनवरी 2023 से ग्राहकों के लिए कार बुकिंग को लेकर हरी झंडी दे दी है. अगर इसकी कीमत की बात की तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कार की कीमत लगभग 9 लाख रुपए तक हो सकती है. वहीं, यह कार टाटा Tiago को टक्कर देगी. बता दे कि टाटा टियागो ईवी की इंटरोडक्टरी कीमत 8 लाख 99 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.

ये भी पढ़ें: Riding Tips:ध्यान से करें बारिश में बाइक की सवारी,नहीं तो भुगतनी पड़ेगी मुसीबत भारी, जानें टिप्स

Pakistan: कंगाली के बाद भारत के सामने गिड़गिड़ाया पाकिस्तान,निकली हेकड़ी

0

Pakistan:पाकिस्तान कंगाली की कगार पर है.उसकी अर्थव्यवस्था चौपट हो चुकी है.पाकिस्तान के लोग दो जून की रोटी के लिए तरस रहे हैं.आटे के लिए पाकिस्तान में गोलियां चल रहीं हैं.लंबी-लंबी कतारें आटे को लेने के लिए लग रहीं हैं.आलू टमाटर जैसी आम चीजों के लिए वहां दंगे हो रहे हैं.चौपट अर्थव्यवस्था ने पाकिस्तान को सबक सिखा दिया है.

अब वो भारत के सामने गिड़गिड़ा रहा है.आतंकियों को पनाह देने वाले पाकिस्तान के सुर बदल गए हैं और वो शांति की बात कर रहा है.पाकिस्तान के पीएम शहबाज(Pakistan PM Shehbaz Sharif) अब शांतिदूत बनने का ढोंग कर रहे हैं.उन्होंने कहा कि, पाकिस्तान ने भारत के साथ तीन युद्ध लड़े हैं और पाकिस्तान सबक सीख चुका है.

Pakistan PM Shehbaz Sharif (Image source-Google)
Pakistan PM Shehbaz Sharif (Image source-Google)

जंग को लेकर गिड़गिड़ाया पाकिस्तान

पाकिस्तान ने भारत से टकराने को अपनी भूल माना है.पाकिस्तान के पीएम शहबाज ने पाकिस्तानी चैनल को दिए एक इंटरव्यू में अपनी गलती मानी है. उन्होंने कहा, ‘इंडिया हमारा पड़ोसी देश है.हम लोग अपने पड़ोसी चुन नहीं सकते पर हम लोग हैं.लेकिन ये अब हम पर निर्भर करता है कि, हम शांति से रहें और तरक्की करें या फिर एक-दूसरे से झगड़कर अपना समय और संसाधन बर्बाद करें. पाकिस्तान और भारत के बीच तीन युद्ध हो चुके हैं और इन युद्ध में जो दुष्प्रभाव हुए हैं वो हैं बेरोजगारी,गरीबी और आर्थिक नुकसान.हमने अपना सबक सीख लिया है. हम अब शांति से जीना चाहते हैं और अपनी समस्याओं को सुलझाना चाहते हैं. 

पीएम मोदी से अपील

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी से कई मिन्नतें की हैं.उन्होंने कहा कि, हम गरीबी को खत्म करना चाहते हैं, देश में खुशहाली लाना चाहते हैं. हम हमारे संसाधनों को बमों और गोला-बारूद पर बर्बाद नहीं करना चाहते. यही संदेश मैं पीएम मोदी को देना चाहता हूं. शहबाज ने कहा कि हमारे पास इंजीनियर्स, डॉक्टर और कुशल मजदूर हैं. जिससे क्षेत्र में शांति की बहाली हो सके ताकि दोनों देश तरक्की कर सकें. उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान को एक साथ लाने में संयुक्त अरब अमीरात अहम भूमिका निभा सकता है.

Pakistan PM and PM modi(Image source-Google)
Pakistan PM and PM modi(Image source-Google)

शहबाज का कश्मीर-राग

पाकिस्तानी पीएम ने कहा, ‘मैं पीएम मोदी से कहना चाहता हूं कि हम शांति से जीना चाहते हैं लेकिन कश्मीर में जो कुछ हो रहा है, उसे रोका जाना चाहिए. मानवाधिकारों का उल्लंघन बंद होना चाहिए. पीएम मोदी को मेरा संदेश यही है कि, हमें बातचीत की टेबल पर बैठना चाहिए और कश्मीर जैसे ज्वलंत मुद्दों पर गंभीर बातचीत होनी चाहिए. हम दोनों देश परमाणु संपन्न राष्ट्र हैं. अल्लाह जानता है कि अगर दोनों देश इस दिशा में आगे बढ़े तो क्या होगा? ‘

वायरल हो रहा मोदी का बयान

पाकिस्तान के बदले सुर के बीच पीएम मोदी की एक रैली में दी गई स्पीच वायरल हो रही है. जिसमें वो कह रहे हैं कि, हमने पाकिस्तान की हेकड़ी निकाल दी.अब पाकिस्तान कटोरा लेकर भीख मांगने को मजबूर है.हालांकि, ये बात उन्होंने जुमलों में कही थी, लेकिन अब ये बात सही होती दिख रही है.

ये भी पढ़ें :Nepal Plane Crash: नेपाल के लिए क्यों मनहूस रही है 15 जनवरी की तारीख! पढ़ें वजह

Google को लगा सुप्रीम झटका, 1337 करोड़ के जुर्माने पर सुप्रीम कोर्ट ने नहीं दी कोई राहत

0

दुनिया के सबसे बड़ी टेक कंपनी गूगल (Google) को सीसीआई (CCI) की ओर से लगाए गए 1,337.76 करोड़ रुपये के जुर्माने पर सुप्रीम कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली है. जानकारी के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट ने गूगल पर भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग के 1,337 करोड़ रुपये के जुर्माने पर अंतरिम रोक लगाने से मना कर दिया है.अब मामले की अगली सुनवाई 18 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट करेगा.

supreme court india(Google)
image credit (Google)

बता दें गूगल पर मोबाइल इकोसिस्टम में अपने वर्चस्व का दुरुपयोग करने के आरोप में साल 2018 गूगल पर Play Store नीतियों के संबंध में भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने ये जुर्माना लगाया था. सीसीआई ने गूगल को अवैध कारोबारी गतिविधियां बंद करने और कामकाज के तरीकों में बदलाव करने का निर्देश दिया था.

NCLAT ने भी दिया था झटका

आयोग के इस आदेश के खिलाफ सबसे पहले गूगल ने नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (NCLAT) में अपील की थी. लेकिन वहां भी एनसीएलटी ने गूगल को कोई राहत प्रदान नहीं की थी.बता दें कि अक्टूबर 2022 में 1 सप्ताह के अंदर ही गूगल पर दो अन्य मामलों में भी 2200 करोड़ रुपए से ज्यादा का जुर्माना लग चुका है.

ये भी पढ़ें : जरूरी बात: हवाई जहाज में मोबाइल बंद करने का निर्देश आख़िर क्यों दिया जाता है,जानें कारण

Business idea: अब नौकरी छोड़िए, 17 हजार में बनिए अपने बिजनेस के मालिक, जानें फंडा

0

Business idea: वैसे तो नौकरी कोई खराब चीज नहीं होती.लेकिन कई लोग नौकरी से बेहतर बिजनेस को मानते हैं.दरअसल दोनों में बारीक सा अंतर ये है कि, नौकरी से सीमित इनकम हो सकती है. लेकिन अगर आपका बिजनेस क्लिक कर गया तो आप अपने जैसे कई लोगों को नौकरी दे सकते हैं.लेकिन सबसे बड़ी दिक्कत ये है कि, बिजनेस के लिए बड़े अमाउंट की जरूरत होती है.

जिस वजह से कई लोग चाहकर भी अपना कारोबार नहीं शुरू कर पाते.लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि, अगर आपके पास बड़ी रकम नहीं भी है तो भी आप अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं,जिसे समय के साथ बड़ा बनाया जा सकता है.

3D printer business ideas(Image source-Google)
3D printer business ideas(Image source-Google)

17 हजार निवेश, 1 लाख रुपए महीने कमाएं

आज हम ऐसे स्मॉल बिजनेस मॉडल की बात करेंगे जिसमें आप 17 से 20 हजार रुपये की लागत लगाकर हर महीने 1 लाख रुपये तक इनकम कर सकते हैं. हालांकि, शुरू के महीने में आपकी कमाई कम होगी, लेकिन जैसे जैसे समय बीतेगा आप वाकई 80 हजार से एक लाख रुपए तक कमाने लगेंगे.

शुरू करें 3डी प्रिंटर का बिजनेस

इसे आप कम लागत में शुरू कर सकते हैं. 3डी प्रिंटर (Profitable 3D Printing Business) के जरिए अच्छे-खासे स्ट्रक्चर बनाए जा सकते हैं.मूवेबल मैग्नेटिक बेड 3D प्रिंटर के साथ Creality Ender 3 Pro DIY प्रिंटर के जरिए बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं. इसकी कीमत सिर्फ 16,999 रुपये है.बाकी जो महंगे 3डी प्रिंटर्स हैं वो 40 हजार से एक लाख रुपए तक के हैं.लेकिन ऑनलाइन चल रहे ऑफर में इन्हें आधी कीमत पर खरीदा जा सकता है.

चलता फिरता कारोबार

मैग्नेटिक प्लेटफॉर्म के साथ आने वाला ये 3D प्रिंटर आपको हम महीने एक लाख रुपए तक की इनकम करा सकता है. इसकी मदद से कम  लागत में कई शानदार प्रोडक्ट और डिजाइन तैयार की जा सकती हैं. छोटा और पोर्टेबल होने की वजह से इस प्रिंटर को कहीं भी आसानी से लाया ले जाया जा सकता है.जब आपका कारोबार बढ़ जाए तो आप इनकी संख्या बढ़ाकर अपनी कमाई भी करा सकते हैं.

ये भी पढ़ें:देश में बढ़ा अमीरी गरीबी का अंतर, ज्यादा टैक्स देने को मजबूर है गरीब,रिपोर्ट में हुआ खुलासा

देश में बढ़ा अमीरी गरीबी का अंतर, ज्यादा टैक्स देने को मजबूर है गरीब,रिपोर्ट में हुआ खुलासा

0

Oxfam India Report: इस बात पर हमेशा बहस छिड़ी रहती है कि, अमीर और अमीर हो रहा है और गरीब और गरीब.क्या आप जानते हैं कि, अगर अमीर लोग चाह लें तो वो 18 महीने तक सरकार का खर्च उठा सकते  हैं.कोरोना महामारी के दौरान जहां गरीब आटे दाल के लिए भी जूझ रहा था.तब देश के अमीर और अमीर हो रहे थे. गरीब और गरीब हो रहे थे. लेकिन अब आप सोच रहे होंगे, आखिर ऐसा कैसे हो सकता है.तो जनाब आप भारत को कम नहीं आंकें.

देश में 21 करोड़ भारतीय ऐसे हैं जिनके पास 70 करोड़ आबादी से ज्यादा पैसा है और इस बात का खुलासा इंडिया की नई रिपोर्ट ऑक्सफैम(Oxfam India New Report) में हुआ है. कोरोना महामारी के दौरान अमीरी और गरीबी का ये अंतर और बढ़ा है.साल 2020 में भारत में अरबपतियों की कुल संख्या 102 थी ये 2022 में बढ़कर 166 हो गई है. जनवरी 2020 से लेकर नवंबर 2022 तक भारत में अरबपतियों की संपत्ति करीब 121 प्रतिशत बढ़ी. यानी हर दिन करीब 3,608 करोड़ रुपये और हर मिनट लगभग 2.5 करोड़ रुपये बढ़े.

Oxfam India New Report(Image source-Google)
Oxfam India New Report(Image source-Google)

1 साल से ज्यादा देश का खर्च उठा सकते हैं अमीर

देश के 100 सबसे धनी लोगों की कुल संपत्ति 54 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा है, जबकि वर्ष 2022 में देश का बजट 34.8 लाख करोड़ रुपये था. यानी देश के 100 सबसे धनी लोगों के पैसों से 1 साल से ज्यादा समय तक, इस देश का खर्च चलाया जा सकता है.हमारे देश के सबसे धनी 10 भारतीयों की कुल संपत्ति लगभग 27 लाख करोड़ रुपए है. ये संपत्ति स्वास्थ्य व आयुष मंत्रालय के 30 साल के बजट, शिक्षा मंत्रालय के 26 और मनरेगा के 38 साल के बजट के बराबर है.

अमीरों पर टैक्स लगाने की अपील

अमीरी-गरीबी के अंतर को कम करने के लिए Oxfam india की इस रिपोर्ट में अमीरों पर Wealth Tax लगाने का सुझाव दिया गया है. ऑक्सफैम इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो देश के गरीब ज्यादा टैक्स दे रहे हैं, ऐसे में अमीरों पर ज्यादा टैक्स लगाया जाए. ऑक्सफैम इंडिया के सीईओ अमिताभ बेहर ने कहा कि, अमीरों की तुलना में गरीब जरूरी चीजों में ज्यादा खर्च कर टैक्स का भुगतान ज्यादा कर रहे हैं.

सरकारी योजनाओं के लिए हम अक्सर सुनते हैं कि कोई योजना इसलिए लागू नहीं हो पाई, क्योंकि उसके लिए बजट नहीं था. जबकि देश के अरबपतियों की संपत्ति पर थो़ड़ा सा WealthTax लगा दें तो कई बड़ी योजनाओं का खर्च इनसे ही पूरा हो जाएगा.

कैसे गरीब दे रहे ज्यादा  टैक्स

साल 2021-22 में 14.83 लाख करोड़ रुपये GST कलेक्शन हुआ था, जिसका 64 प्रतिशत हिस्सा देश के सबसे गरीब 50 प्रतिशत लोगों ने दिया था और सबसे अमीर 10 प्रतिशत लोगों का योगदान 3 प्रतिशत ही था. इन आंकड़ों को देखें तो 70 करोड़ लोगों से ज्यादा पैसा देश के 21 अरबपतियों के पास है, लेकिन आधे से ज्यादा GST आम आदमी भरता है.

रिपोर्ट में इस बात पर जोर दिया गया है कि, केंद्र सरकार अमीरों की तुलना में गरीबों और मिडिल क्लास पर ज्यादा टैक्स लगा रही है. रिपोर्ट के मुताबिक इसकी मु्ख्य वजह है हमारे देश की टैक्स व्यवस्था. देश के सबसे बड़े 10% अरबपति जितना इनडायरेक्ट टैक्स देते हैं. सबसे गरीब 50 प्रतिशत लोग उससे 6 गुना ज्यादा Indirect tax देते हैं.

ये भी पढ़ें: UIDAI ने आधार कार्ड धारकों के लिए शुरू की चैट सेवा,इन सुविधाओं का ले सकेंगे लाभ,पढ़ें

Potato juice:बालों के ग्रोथ बढ़ाएगा आलू का रस,कुछ दिन में दिखेगा देगा असर, पढ़ें

Potato juice:बालों की ग्रोथ को बढ़ाने के लिए हम कई तरह के उपाय करते हैं.फिर चाहें महंगे शैंपू, तेल या हेयर केयर प्रोडक्ट्स खरीदना ही क्यूं न हो, लेकिन बावजूद भी हमारे बाल लंबे नहीं होते है. तो आइए जानते हैं बालों को लंबा और मजबूत बनाने में आलू का रस लगाने के फायदे और इस्‍तेमाल का तरीका.

आलू में आयरन, कैल्शियम, विटामिन-बी और फास्फोरस जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, इसलिए बालों के लिए आलू बेहत फायदेमंद साबित हो सकता है. ऐसे करें इस्तेमाल –

1)आलू का रस और एलोवेरा जेल

बालों को मजबूत करने के लिए और तेजी से बढ़ाने के लिए आप आलू का रस और एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं.बालों की ग्रोथ को बढ़ाने के लिए एक आलू को छीलकर, कद्दूकस कर लें. अब आलू के रस में एलोवेरा जेल मिलाएं. इस हेयर मास्क को अपने बालों में लगाएं और करीब 20 मिनट के लिए छोड़ दें. इसके बाद बालों को पानी से धो लें.

2)आलू का रस और प्याज

बालों को घना, लंबा और मजबूत बनाने के लिए आप आलू का रस और प्याज का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. प्याज में मौजूद सल्फर हमारी बालों को बढ़ाने में सहायता करती है.इसके लिए आप एक आलू के रस में एक प्याज का रस मिलाएं. इसे अपने बालों और स्कैल्प पर लगाकर मसाज करें. करीब 15-20 बाद बालों को पानी से धो लें. हफ्ते में दो बार इसका इस्तेमाल करें. इस हेयर मास्क के इस्तेमाल से आपके बालों की ग्रोथ तेजी से होगी.

3)आलू का रस और नींबू

बालों की अच्छी ग्रोथ के लिए आप आलू का रस और नींबू का भी प्रयोग कर सकते हैं.नींबू में मौजूद विटामिन सी हमारे बालों के लिए बेहद फायदेमंद होता है, यह हमारे स्कैल्प पर जमा डेड स्किन सेल्स और गंदगी को दूर करता है.इसके लिए आप इसके लिए एक आलू के रस में एक नींबू का रस मिलाएं. इसे अपने बालों और स्कैल्प पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें. इसे करीब 30 मिनट तक ऐसे ही रहने दें. फिर बालों को किसी माइल्ड शैंपू से धो लें. हफ्ते में दो बार ऐसा करने से बाल तेजी से लंबे होंगे.

ये भी पढ़ें: Bigg Boss:बिग बॉस के इस एक्स कंटेस्टेंट की हालत गंभीर,वेंटिलेटर पर हैं अभिनेत्री

Hairfall:अगर आप बालों में तेल लगाने के बाद करते हैं ये गलतियां,तो जल्दी झड़ सकते हैं आपके बाल,जानें

Hairfall:लंबे घने और खूबसूरत बाल कौन नहीं चाहता है, लेकिन आज के समय में बढ़ते प्रदूषण होता खराब लाइफ़स्टाइल के कारण बहुत से लोग हेयरफॉल (Hairfall), डैंड्रफ और ड्राई हेयर जैसी कई समस्याओं से जूझ रहे हैं.

बालों में तेल लगाने से बालों को पोषण मिलता है और वह मजबूत और घने होते हैं. लेकिन अक्सर हम बालों में तेल लगाने के बाद कुछ ऐसी गलतियां करते हैं, जिससे हमारे बालों को बहुत नुकसान पहुंचता है और वे कमजोर भी हो जाते हैं. तो आइए जानते हैं कि बालों में तेल लगाते समय हमें किन गलतियों से बचना चाहिए-

आवश्यकता से अधिक बालों में तेल लगाना

बहुत सारे लोग अपने बालों में आवश्यकता से अधिक तेल लगा लेते हैं. उन्हें लगता है कि तेल लगाने से उनके बालों को फ़ायदा होता है, लेकिन आवश्यकता से अधिक तेल हमारे बालों को नुकसान पहुंचाते हैं. इसके अलावा जब हमें बालों से तेल निकालते हैं तो शैंपू का इस्तेमाल भी ज्यादा करना पड़ता है.इससे हमारे बाल और भी ज्यादा रूखे और बेजान हो जाते हैं.

तेल लगाने के बाद हेयर प्रोडक्ट के इस्तेमाल से बचें

बालों में तेल लगाने के बाद किसी भी हेयर प्रोडक्ट इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. बालों में तेल लगाने के बाद केमिकल युक्त हेयर प्रोडक्ट्स लगाने से बाल खराब हो सकते हैं. बालों को शैंपू करने के बाद ही उन पर हेयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना चाहिए.

बालों को कस कर बांधना

बालों में तेल लगाने के बाद लोग इसे बहुत कसकर जूड़े और पोनीटेल में बांध लेते हैं. हालांकि इससे बालों पर जोर पड़ता है और वे कमजोर होकर टूट सकते हैं. दरअसल, तेल लगाने के बाद बालों में नमी होती है, जिससे वे बहुत नर्म होते हैं। ऐसे में, बालों को टाइट बांधने से वे टूटकर झड़ने लगते हैं। इससे बचने के लिए, बालों में तेल लगाने के बाद उन्हें खुला ही छोड़ दे या फिर लूज पोनीटेल बना लें.

ये भी पढ़ें: Hair straight Tips: इन आसान उपायों से बिना स्ट्रेनर भी कर सकते हैं अपने बालों को सीधा, जानें कैसे