Home Blog Page 976

Momos recipe: मोमोज बनाने की ये रेसिपी आपको उंगलियां चाटने पर कर देगी मजबूर, आज ही ट्राई करें

Momos Recipe:आज के समय में मोमोज (Momos) किसको पसंद नहीं है और लड़कियों को तो मोमोज बहुत पसंद होता हैं.लेकिन बाज़ार में मौजूद मोमोज साफ-सफाई से नहीं बनते है,तो‌ आइए जानते हैं घर पर साफ-सफाई के साथ और हेल्दी मोमोज की रेसिपी जो‌ आपको उंगलियां चाटने पर मजबूत कर देंगी.

मोमोज(Momos) बनाने की आवश्यक सामग्री-

एक कप मैदा

एक शिमला मिर्च

बन्द गोभी = एक कप ( कद्दूकस की हुई)

गाजर = 1/2 कद्दूकस की हुई

तिल का तेल = 2 चम्मच

काली मिर्च = एक चौथाई चम्मच से कम

लाल मिर्च=1/4 चम्मच

एक कटी हरी मिर्च एक इंच टुकड़ा कद्दूकस किया हुआ अदरकसिरका एक टेबल स्पून

एक चम्मच सोया सास

हरा धनियाँ = 2 चम्मच (बारीक कटा हुआ)

नमक = स्वादानुसार.

मोमोज बनाने की विधि

एक बर्तन में मैदा को निकाल कर छान लें और अब पानी डालकर उसे नरम गूंथ लें.अब आटे को 1 घंटे के लिए ढक कर रख दें ,जिससे की आटा फूल कर सैट हो जाए.

अब स्टफिंग के लिए सामान तैयार कर लें.कढा़ई में तेल गरम करें अब उसमे अदरक -लहसुन, प्याज और हरी मिर्च डाल कर थोडा़ सा भून लें.अब सारी कटी सब्ज़ियां डाल दें. इसमें नमक,लाल मिर्च, काली मिर्च, सिरका, सोया सास और हरा धनिया डाल कर मिला ले.

इसे 2 मिनट तक चलाते हुए भून ले.अब आटे की छोटी-छोटी लोईयां बना लीजिए. लोई को लेकर पतला बेले.बेली हुई पूरी में स्टफिंग भर कर चारों तरफ से मोड़ डालते हुए इसे बंद कर दें.

सारे मोमोज़ को ऐसे ही भरकर तैयार करे.मोमोज़ को पकाने के लिए आप इसे मोमोज़ बनाने वाले बर्तन में पका सकते हैं.अगर आपके पास इसका बर्तन नहीं है तो आप एक भगोना ले और इसके ऊपर फिट बैठने वाली जली वाली प्लेट ले लें.

अब भगोने में पानी उबलने के लिए रख दें. अब इसके ऊपर ऊपर से जाली वाली प्लेट रख दें.अब बने हुए मोमोज को प्लेट के ऊपर रखें. अब इसके ऊपर से कोई प्लेट से ढककर रख दे.10-15 मिनट के बाद देखे आपका मोमोज बनकर तैयार होगा.

ये भी पढ़ें: पार्टी में बनाएं मूंग दाल खीर, स्वाद ऐसा कि लोग पूछेंगे रेसिपी

NMRC News: दिल्ली वालों को NMRC ने दिया बड़ा तोहफा, अब पूरे 10 दिन कर सकते हैं ऐसे सफर, जानें पूरी खबर

0

NMRC News: दिल्ली की आधा से ज्यादा आबादी मेट्रो पर डिपेंड है. यह काम दामों में आपको आपके मंजिल तक पहुंचती है. जिसके कारण मेट्रो में भिड़ लगी होती है. देखा जाए तो दिल्ली बिना मेट्रो का अधूरा है. देश में रिपब्लिक डे मनाने की तयारी शुरू हो गई है. ऐसे में नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन(Noida Metro Rail Corporation) यानी NMRC ने 26 जनवरी के मौके पर अपने पैसेंजर्स को एक तोहफा देने का फैसला किया है.

मेट्रो में सफर करने वाले यात्री को मेट्रो में जाने के लिए फ्री में पास दिया जाए. जिससे दिल्ली, नोएडा वाले पूरे 10 दिन यानी 26 जनवरी से 4 फरवरी तक फ्री में मैट्रो में सफर कर सकेंगे.आमतौर पर मेट्रो कार्ड (Metro Card) 100 रुपये का आता है. लेकिन इस स्कीम के तहत नोएडा मैट्रो में सफर करने वाले यात्री इस कार्ड को फ्री में ले सकते हैं. जिससे आपके पैसे की बचत होगी, साथ ही एसबीआई (State Bank Of India) के द्वारा इसका कार्ड डिजाइन करने के कारण आपको छूट भी दिया जाता है, लेकिन अब आप इसे फ्री में ले सकते हैं.

नोएडा मैट्रो ने इन चीजों में किया बदलाव

  • यह कार्ड यात्रियों को 26 जनवरी से 4 फरवरी तक के लिए फ्री में दिए जायेंगे.
  • मेट्रो स्टेशन को भीड़ से बचाने के लिय टिकट काउंटरों को एक्वा लाइन स्टेशनों पर टिकट वेंडिंग मशीन लगाने का फैसला किया गया है.
  • रिपोर्ट्स के मुताबिक, आप मेट्रो पास ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से ही बनवा सकेंगे, क्योंकि मशीन कैश एक्सेप्ट नहीं करेगी.
  • हाल ही में अधिकारियों ने मेट्रो कार्ड का इस्तेमाल करके मेट्रो स्टेशन में एंट्री करने के लिए कार्ड के मिनिमम बैलेंस को बढ़ा दिया है.
  • इसमें मिनिमम बैलेंस को 10 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये कर दिया गया है. इससे कम बैलेंस होने पर मेट्रो में एंट्री नहीं दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: Tata Sierra: 22 साल बाद धमाल मचाने आई SUV टाटा सिएरा, लुक देख ऑटो एक्सपो का तापमान हुआ हाई

Muli Sabji Recipes: ठंडी में मूली से बनाएं ये टेस्टी सब्जी, एक बार खायेंगे तो जीवन भर स्वाद नहीं भूल पाएंगे, जानें रेसिपी

Muli Sabji Recipes: ठंड के मौसम में अक्सर हमे कुछ चटपटी, टेस्टी और अलग खाना खाने का मन करता है. ऐसे में आपके लिए मूली ऑप्शन हो सकता है. वैसे तो मूली के कई सारे डिशेस बनाए जाते हैं. जैसे मूली पराठा, आचार, सब्जी,सलाद आदि. ऐसे में ठंड में टेस्टी मूली की सब्जी खाने का मजा ही कुछ और है. यह आपको मार्केट में सस्ते दामों में मिल जायेगा और आप इसे झटपट ने तैयार कर सकते हैं.

Muli Sabji Recipes
Muli Sabji(Source-Google)

मूली स्वास्थ के लिए भी यह काफी फायदेमंद होती है, क्योकि इसमें प्रोटीन और कैल्शियम काफी मात्रा में पाया जाता है. तो आज हम बनायेंगे मूली से बनने वाली ये आसन और टेस्टी सब्जी! जिसे एक बार खाने के बाद आप बार बार खायेंगे.

Ingredients (मूली की सब्जी बनाने के लिए आवश्यक सामग्री)

मूली (Radish) – 280 grm.
तेल (Oil) – 4 चम्मच
हरी मिर्च(Green chili) -2 (बारीक़ कटी हुई )
जीरा(Cumin)- 1/2 चम्मच
हल्दी(Turmeric power) – 1 चम्मच
प्याज(Onion) -1 (छोटा छोटा काट लें)
लाल मिर्च पाउडर(Red chili powder) – अपने टेस्ट के अनुसार
धनिया पाउडर(Coriander powder)- ½ चम्मच
हरा धनिया – 2 चम्मच बारीक कटा हुआ
अदरक(Ginger)
टमाटर(Tomato) – 1( कटा हुआ )
गरम (Coriander seeds)- 1/2 चम्मच
नमक(Salt) – स्वाद के अनुसार

Process(मूली की सब्जी बनाने की विधि)

स्टेप 1- सबसे पहले मूली को साफ़ पानी से धो ले और फिर छिलका हटाकर कटे लें.
स्टेप 2- अब मूली को एक प्रेसर कुकर में पानी और थोड़ा सा नमक के साथ डालकर 1 सिटी लगाए.
स्टेप 3 – तब तक कढ़ाई में तेल गरम कर ले. तेल गरम होने पर जीरा और हरी मिर्ची डालें. भूरी लाल होने के बाद इसमें प्याज, अदरक डाले और भुने.
स्टेप 4 – देर बाद इसमें नमक, धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर , गरम मसाला डालकर मासाले को अच्छी तरह भुने.
स्टेप 5 – फिर इसमें कटे हुए टमाटर डाले और 5 मिनट तक पकाएं.
स्टेप 6 – अब इसमें उबले हुए मूली को डाले और अच्छी तरह मिक्स कर 15 मिनट तक पकने दें. टेस्टी सब्जी बनकर तैयार है. अब आप इसे खा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Moong Dal Kheer: पार्टी में बनाएं मूंग दाल खीर, स्वाद ऐसा कि लोग पूछेंगे रेसिपी

Heart Attack: हार्ट अटैक के खतरे को कम करती हैं ये सफेद चीजें,आज ही करें डाइट में शामिल

Heart Attack: हमारे देश भारत में हार्ट अटैक (Heart Attack) बहुत ही गंभीर बीमारी है, इसलिए हमें इसके खतरे से पहले ही अलर्ट हो जाना चाहिए और अपने डेली डाइट में इन चीजों को जरूर शामिल करना चाहिए.इस दौराने एक्सपर्ट्स सूजी खाने की सलाह देते हैं.

इसमें मौजूद कार्बोहाइड्रेट, फाइबर, गुड फैट, प्रोटीन, विटामिन, विटामिन ए, राइबोफ्लेविन बी2, फोलेट बी9, मैग्नीशियम, फॉस्‍फोरस, कैल्शियम, आयरन, पोटेशियम, सोडियम, जिंक के गुण अच्छी मात्रा में मौजूद होते हैं. यह हमारे शरीर को स्वस्थ रखने में बहुत सहायता करता है. इसके अलावा, सूजी में कोलेस्ट्रॉल बिल्कुल नहीं पाया जाता है और इससे ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहता है. तो आइए जानते हैं और भी फायदें –

दिल की बीमारियां होगी दूर

सूजी हमारे दिल के लिए बेहद फायदेमंद होता है. दिल संबंधी समस्याओं को दूर करने के लिए सूजी को डाइट में शामिल करना चाहिए.एक शोध स्टडी में पाया गया है कि सूजी के इस्तेमाल से हार्ट अटैक का खतरा भी कम हो सकता है.

इंस्टेंट एनर्जी का है सोर्स

हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो सूजी में कार्बोहाइड्रेट की मात्रा बहुत अधिक होती है. इसलिए इसे खाने से शरीर को इंस्टेंट एनर्जीमिलती है.

बेली फैट की समस्या से मिलेगा निजात

अगर आपको अपना बेली फैट घटाना है तो आप सूजी का सेवन करना शुरू कर दें. सूजी में फाइबर की मात्रा बहुत ज्यादा होती है. ऐसे में खाना देर से डायजेस्ट होता है और आपको जल्दी भूख नहीं लगती. इससे आप ज्यादा खाने से भी बचते हैं.

बेली फैट की समस्या से मिलेगा निजात

अगर आपको अपना बेली फैट घटाना है तो आप सूजी का सेवन करना शुरू कर दें. सूजी में फाइबर की मात्रा बहुत ज्यादा होती है. ऐसे में खाना देर से डायजेस्ट होता है और आपको जल्दी भूख नहीं लगती. इससे आप ज्यादा खाने से भी बचते हैं.

ये भी पढ़ें: पेट के लिए रामबाण है हींग और काला नमक का पानी, हर समस्या का होगा निदान,जानें

Moong Dal Kheer: पार्टी में बनाएं मूंग दाल खीर, स्वाद ऐसा कि लोग पूछेंगे रेसिपी

Moong Dal Kheer: आपने अक्सर मूंग दाल का हलवा खाया होगा.पर क्या आपने कभी मूंग दाल की खीर सुनी है. मुझे यकीन है कि आपने इससे पहले शायद ही इसका नाम सुना होगा. मूंग दाल की खीर खाने में इतनी टेस्टी होती है कि इसे खाने के बाद इसे आप बार बार बनाना पसंद करेंगे. मुंह मीठा करवाने या फिर किसी खास मौके पर आप इसे झटपट तैयार कर सकते हैं.

आपके हाथों से बनी ये मूंग दाल की खीर लोगों को काफी पसंद आएगी. यकीन मानिए लोग आपसे इसकी रेसिपी पूछेंगे. बस इसे बनाने लिए आपको मूंग दाल और घर में मौजूद दूध चावल की जरूरत पड़ेगी. तो चलिए जानते है मूंग दाल की टेस्टी रेसिपी

Moong Dal Kheer(Image source-Google)
Moong Dal Kheer(Image source-Google)

Moong Dal Kheer: मूंग दाल खीर के लिए सामग्री

  • 2 टेबल स्पून घी
  • 2 बड़े कप दूध
  • 1 टेबल स्पून काजू,बादाम,किशमिश
  • ½ कप गुड़
  • 3 कप पानी
  • ¼ कप मूंग दाल
  • गर्म दूध में भिगोया हुआ केसर
  • ½ टेबल स्पून इलाइची पाउडर

मूंग दाल खीर बनाने की रेसिपी

Step 1- सबसे पहले एक कढ़ाई में घी डालकर काजू और बादाम को अच्छी तरह से भूनें

Step 2-अब इसी कढ़ाई में आप चावल और मूंग दाल डालकर सुनहरा होने तक भूनें, जब ये सुनहरा हो जाए तो इसे एक प्लेट में निकाल लें.

Step 3-इसके बाद एक दूसरी कढ़ाई लें, उसमें घी डालें. जब घी गर्म हो जाए तो उसमें भुना हुआ चावल और मूंग दाल डालें. इसके बाद इसमें गुड़ डालकर मिक्स करें. गैस को धीमी आंच कर दें और इसे अच्छे से पकने दें.

Step 4-थोड़ी देर बाद ये गाढ़ा हो जाएगा. अब आप इसमें इलायची पाउडर और केसर डालें,और 3 मिनट तक पकाएं.

Step 5-इसके बाद इसमें आप उबला हुआ दूध,काजू,किशमिश और बादाम डालें.सभी चीजों को डालने के बाद इसे अच्छे से मिलाएं.

Step 6-अब आप इस खीर में दो से तीन उबाल आने दें.जिससे खीर अच्छे से पक जाए. लीजिए आपकी टेस्टी मूंग दाल की खीर आपका जायका बनाने के लिए तैयार है.आप इस खीर को गर्मागर्म या फिर ठंडी भी सर्व कर सकते हैं

ये भी पढ़ें: चटपटा खाने का है मन,तो बनाएं खास धनिया आलू,मुंह में आ जाएगा पानी,जानें रेसिपी

Bigg Boss 16 में टिकट टू फिनाले वीक की हुई शुरुआत,निमृत बनीं कैप्टन, ये चार सदस्य हुए नॉमिनेट

0

Bigg Boss 16: कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 16 का सीजन अपने अंतिम पड़ाव पर आ रहा है. शो जैसे-जैसे अपने अंतिम पड़ाव पर आ रहा है,वैसे-वैसे घर में कई ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं.अभी हाल ही में तीन दिन में तीन कंटेस्टेंट के बाहर होने के बाद अब लेटेस्ट एपिसोड में घर में नॉमिनेशन होना था जिसके लिए घरवालों में काफी बहस देखने को मिली. तो आइए जानते हैं कि नए एपिसोड में क्या खास हुआ-

एपिसोड के शुरुआत में बिग बॉस (Bigg Boss) सबको बताते हैं कि जिसको शो से जाना था वो जा चुका है और आप इस शो को डिजर्विंग टॉप नौ कंटेस्टेंट बचें हैं. इसके बाद बिग बॉस सबको इस शो का नया ट्विस्ट बताते हैं. बिग बॉस बताते हैं कि शो में टिकट टू फिनाले वीक की शुरुआत हो चुका है.बिग बॉस सब को बताते हैं कि वह शुरुआत से शुरू करने जा रहे हैं और इस वजह से वह निमृत कौर अहलूवालिया को कैप्टन बनाते हैं क्योंकि इस शो की पहली कप्तान वही थीं. इस दौरान बिग बॉस बताते हैं कि घरवालों चाहें तो उनकी कैप्टंसी छीनने की कोशिश कर सकते हैं.आगे बिग बॉस बताते हैं कि जिसके पास भी यह कैप्टंसी रहेगी वह सीधा फिनाले में चला जाएगा. इसके बाद सभी घरवाले निमृत को कैप्टंसी से हटाने के लिए प्लान बनाने लगते हैं.

आगे शो में नॉमिनेशन टास्क होता है. इस दौरान सौंदर्या टीना और शालीन को नॉमिनेट करती हैं. निमृत भी दोनों का ही नाम लेती हैं. इसके बाद प्रियंका सौंदर्या और सुंबुल का नाम लेती हैं. वहीं, एमसी स्टैन सौंदर्या और अर्चना को नॉमिनेट करते हैं. शिव ने अर्चना और सौंदर्या का नाम लिया और शालीन ने सौंदर्या और सुंबुल को नॉमिनेट किया. इस पूरे प्रक्रिया में ज्यादातर लोगों टीना, सौंदर्या, सुंबुल और शालीन का नाम लेते हैं, जिसकी वजह से ये चारों सदस्य बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो जातें हैं.

ये भी पढ़ें:Katrina Pregnancy: कैटरीना ने प्रेगनेंसी की चर्चाओं के बीच बेबी बंप छुपाकर करवाया फोटोशूट, हुआ वायरल

Flipkart की Big Saving Days सेल को खत्म होने में बचें हैं सिर्फ 2 दिन,करें जल्दी और पाएं बंपर डिस्काउंट

0

Flipkart Big Saving Days Sale: ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart ने इस समय 15 जनवरी से लेकर 20 जनवरी तक गणतंत्र दिवस के मौके पर अपनी Big Saving Days Sale को शुरू कर रखा है. इस सेल के दौरान मोबाइल फोन से लेकर अनेकों जरूरतों के सामानों को आप बंपर छूट पर ले सकते हैं. फ्लिपकार्ट की ये सेल 2023 की पहली सेल है. अब इस सेल को खत्म होने में मात्र 2 दिन और आज की रात बची है.

Big Saving Days
image credit (google)

Big Saving Days Sale के दौरान फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स पर अब तक का सबसे बड़ी छूट देखने को मिल रही है. कंपनी ग्राहकों के लिए रात 12 बजे, सुबह 8 बजे और शाम 4 बजे और दिन के दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक सबसे कम दामों में प्रोडक्ट मिलेंगे. ठंड के मौसम में इस समय सेल में वाटर गीजर पर सबसे बड़ी 65% की छूट दी जा रही है जी हां आप अगर घर के लिए वाटर हीटर खरीदना चाहते हैं तो ₹3000 से भी कम है आप फ्लिपकार्ट से वाटर हीटर खरीद सकते हैं.

ग्राहक सेल से सामान खरीदते वक्त बैंक के कुछ शानदार ऑफर्स का लाभ ले सकते हैं. आपको बता दें सिटी बैंक (City Bank) और आईसीआईसीआई बैंक ( ICICI Bank) के क्रेडिट और डेबिट कार्ड का उपयोग करने वाले ग्राहकों को 10 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा. डिस्काउंट के साथ आप स्मार्टफोन खरीदने पर एक्सचेंज ऑफर का भी लाभ उठा सकते हैं.

ये भी पढ़ें : Airtel 5G: एयरटेल ने इन नए शहरों में शुरू की 5G सर्विस,चेक करें अपने शहर का नाम,पढ़ें

Study: 67 फीसदी युवा नहीं मानते पोर्न मूवी को गलत,बताया – देखने से होता है माइंड फ्रेश, पढ़ें पूरी स्टडी

0

Study on Porn: आज इस OTT और इंटरनेट(Internet) के जमाने में न्यू मीडिया(New Media) ने लाखों लोगों को रोजगार दिया है. आज ऐसे बहुत से युवा है जो यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम,वेबसाइट्स से लाखों रुपए कमा रहे हैं. लेकिन जिस तरह हर सिक्के का दो पहलू होता है, उसी तरह न्यू मीडिया के भी दो पहलू है. इसे कुछ लोग सही कामों के इस्तेमाल के लिए यूज करते हैं तो कुछ लोग इसका गलत इस्तेमाल करते हैं.

शायद आपको यह याद हो की गूगल ने कुछ वर्ष पहले ही पोर्न वीडियो को बैन कर दिया था. लेकिन फिर भी लोग पोर्न देखते हैं. न्यू मीडिया के आने के बाद पोर्न विडियोज के भी आयाम बदल गए हैं. जिस तरफ फिल्म इंडस्ट्री है ठीक वैसे ही पोर्न इंडस्ट्री भी है. यहां पर पोर्न स्टार्स पैसे लेकर लाइव शो चलाते हैं, जिसे सबसे ज्यादा युवा पीढ़ी देखते हैं और यह काम करते हैं.

ऐसे बढ़ी युवा की पोर्न तक पहुंच

38% Social Media
44%Porn Websites
34%Live Video
16%Subscription
Survey


NGO कॉमन सेंसमीडिया की सर्वे रिपोर्ट ‘टीन्‍स एंड पॉर्नोग्राफी’ ने 13 से 17 सितंबर 2022 के बीच 1,350 टीनएजर्स पर सर्वे किया. जिसमें उनसे इससे जुड़े कई सवाल पूछे गए थे. सर्वे में पाया गया की 67 फीसदी युवा पोर्न मूवी को गलत नहीं मानते हैं. उनका मानना हैं कि पोर्न देखने से दिमाग फ्रेश रहता है. वहीं 50 फीसदी युवा ऐसे भी हैं जिन्होंने 13 वर्ष की उम्र से ही पोर्न देखना शुरू कर दिया था और अब उन्हें शर्मिंदगी महसूस होती है.सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक, करीब एक चौथाई युवाओं का मानना है, कि उन्‍होंने यौन सम्‍बंधों को समझने के लिए इसे देखा है.

50% युवादेखने के बाद शर्मिंदगी हुई
58% युवागलती से देखा
58% युवायौन संबंध को जानने के लिए देखा
67% युवाबुरी बात नही
Survey

ये भी पढ़ें: SSC Course: बिना परीक्षा दिए मिलेगी आर्मी में इंजीनियर की नौकरी, लाखों में होगी सैलरी,पढ़ें पूरी जानकारी

ध्यान दें: पैसे देने से पहले अब आखों को स्कैन करेगी बैंक ,RBI ला सकती है नया नियम,पढ़ें डिटेल

0

RBI: जब आप अपने बैंक में पैसा निकालने जाते हैं क्या जमा करने जाते हैं तो आपको अपने हस्ताक्षर करने पड़ते हैं. अगर आप साक्षर नहीं हैं तो आपको अपना अंगूठा लगाना पड़ता है. लेकिन अब जानकारी मिल रही है कि आपके चेहरे और आंखों को बैंक स्कैन करेगा और उसके बाद पैसा देगा. आइए सूचना के बारे में आपको डिटेल में बताते हैं.

Bank Accounts(RBI)
image credit (google)

सभी लोगों के लिए नहीं होगा अनिवार्य

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भारत सरकार बैंक से निकासी के लिए फीस आईडी या आयरिश स्क्रीनिंग को शुरू करने का प्लान कर रही है हालांकि यह बताया जा रहा है कि सभी प्रकार के ट्रांजैक्शन और सभी लोगों के लिए ये अनिवार्य नहीं होगी इसका उपयोग तब किया जाएगा जब खाताधारक के पास सरकारी पहचान पत्र, पैन कार्ड नहीं होगा.

आए दिन जिस तरह फर्जी हस्ताक्षर के द्वारा बैंक से बड़ी संख्या में पैसे की निकासी हो जाती है उससे बचने के लिए बैंक की ये तरकीब कारगार साबित होगी. बैंक में होने वाली धोखाधड़ी और फर्जी निकासी की समस्या से मुक्ति मिल जाएगी.हालांकि इस संबंध में बैंक ने कोई भी अभी आधिकारिक सूचना जारी नहीं की है लेकिन इस विषय पर बैंक अपना काम करना शुरू कर चुके हैं. उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही बैंक इस बारे में आधिकारिक ऐलान कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें : Airtel 5G: एयरटेल ने इन नए शहरों में शुरू की 5G सर्विस,चेक करें अपने शहर का नाम,पढ़ें

SSC Course: बिना परीक्षा दिए मिलेगी आर्मी में इंजीनियर की नौकरी, लाखों में होगी सैलरी,पढ़ें पूरी जानकारी

0

Indian Army SSC Course 2023: इंडियन आर्मी में नौकरी का सपना देखने वालों के लिए आर्मी लेकर आया है एक सुनहरा अवसर. आर्मी में Join Indian Army की और से इंजीनियर्स के लिए बंपर वैकेंसी आई है. जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू को गई है. यह एग्जाम आर्मी के ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी में दाखिले के लिए होती है. इच्छुक अभयर्थी आवेदन करने के लिए Indian Army की ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

SSC Course
SSC Course(Image Source-Google)

ये लोग कर सकते हैं अप्लाई

यह कोर्स खास कर अविवाहित पुरुष, अविवाहित महिला और आर्मी ऑफिसर की विधवाओं के लिए आयोजित की जाती है. इस वर्ष इस कोर्स में कुल 93 पदों पर भर्तियां की जायेगी. जिसमें 61 शीटों पर पुरुषों की भर्ती की जायेगी तथा 32 शीटों पर महिलाओं की भर्ती की जायेगी. जिसके लिए 11 जनवरी 2023 से आवेदन प्रक्रिया शुरू है, जो 09 फरवरी 2023 तक चलेगी. यह कोर्स अक्टूबर 2023 से शुरू होगी. इसमें अप्लाई करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलों करें.

Indian Army SSC ऐसे करें अप्लाई

Indian Army SSC में अप्लाई करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाएं.
वेबसाइट की होम पेज पर New Notification के लिंक पर क्लिक करें.

इसके बाद Short Service Commission Technical के लिंक पर जाएं और दिए गए डिटेल्स को भरे.
रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं और साथ ही फॉर्म का प्रिंट ले लें.

Indian Army SSC exam के लिए योग्यता

सबसे पहले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से संबंधित ट्रेड में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा इंजीनियरिंग फाइनल ईयर (Final Year) के छात्र भी अप्लाई (Apply) कर सकते हैं.

आयु(Age)

उम्मीदवारों के उम्र 20 साल से 27 साल के बीच होनी चाहिए. वही आर्मी की विधवाओं के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 साल निर्धारित की गई है.

सेलेक्शन प्रोसेस(Slection Process)

1st step- मैरिट बेस्ड(Merit Based)
2nd Step- इंटरव्यू (Interview)
3rd Step- Medical Exam

ये भी पढ़ें: Education Tips: पढ़ाई के समय टाइम मैनेजमेंट में होती है परेशानी, अपनाएं ये टिप्स,एग्जाम में होगी मदद