Home Blog Page 978

जरूरी बात: Flight में मोबाइल बंद करने का निर्देश आख़िर क्यों दिया जाता है,जानें कारण

0

Mobile Phone Switched Off in Flight : आज के समय में हर व्यक्ति के हाथ में स्मार्टफोन आसानी से देखने को मिल जाता है कई बार इस स्मार्टफोन का उपयोग लोग ऐसी जगह करते हैं जहां पर उसको यूज ना करने के सख्त दिशा निर्देश होते हैं. जिसके कारण कई बार बहुत सी परेशानियों का सामना लोगों को करना पड़ता है.
आज हम आपको ऐसी ही एक परेशानी के बारे में बताने जा रहे हैं जो हवाई जहाज के सफर के दौरान आपके मोबाइल को चलाने के बाद हो सकती है.

airplane mode in  Flight
image credit ( Google)

आप जब भी फ्लाइट में यात्रा करते हैं तो वहां पर ये निर्देश दिया जाता है कि अपने स्मार्टफोन के फ्लाइट मोड फीचर को ऑन कर दें या बंद कर दें. क्या आपको पता है कि ये निर्देश आखिर क्यों यात्रियों को दिया जाता है. चलिए इसके बारे में आज हम आपको बताते हैं. यात्रा के दौरान हवाई जहाज में यात्रियों को फ्लाइट मोड ऑन करने के लिए इसलिए कहा जाता है कि मोबाइल से निकले सिग्नल की वजह से कभी कभी एयरलाइंस का कम्युनिकेशन सिस्टम भ्रमित हो जाता है.

जिससे पायलट को एयर ट्रैफिक कंट्रोल या रेडियो स्टेशन से बातचीत करने में कई बार दिक्कत होती है और सही सूचनाएं पायलट और एयर कंट्रोल रूम के बीच नहीं पहुंच पाते हैं. इसलिए पायलट से लेकर क्रूमेंबर और यात्रियों तक को कहा जाता है कि वह अपने मोबाइल को या स्विच ऑफ कर लें या एयरप्लेन मोड को ऑन कर लें. सुरक्षा कारणों का शामिल होना भी एयरप्लेन मोड लगाने की एक वजह होता है. उम्मीद करते हैं जानकारी आपको पसंद आएगी और आप सार्वजनिक हित में इसे दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

ये भी पढ़ें : Gizmore Blaze Max ने कम कीमत में धांसू smart watch की लॉन्च,महिलाओं को मिलेगा ये खास फीचर

Rishabh Pant: हादसे के बाद ऋषभ पंत का पहला ट्वीट,जानें किसे कहा – “शुक्रिया”

0

Rishabh Pant: भारत के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत हादसे का शिकार हो गए थे.कार एक्सीडेंट के बाद उन्होंने पहला ट्वीट किया है.उनके ट्वीट को देखकर उनके फैंस काफी खुश हैं.ऋषभ पंत ने उन सभी का शुक्रिया अदा किया है, जिन्होंने एक्सीडेंट के बाद उनके लिए दुआ की. उन्होंने BCCI के सचिव जय शाह को भी शुक्रिया कहा है.

हादसे के बाद से ही उनके फैंस काफी दुखी हैं.सबके मन में यही सवाल है कि आखिर कब पंत क्रिकेट ग्राउंड पर धमाल मचाने के लिए उतरेंगे.हालांकि उनके ट्वीट से फैंस के दिलों को थोड़ी राहत तो मिली ही होगी.पंत ने लिखा कि, रिकवरी के लिए रास्ते खुल गए हैं और वो आगे की चुनौतियों के लिए तैयार हैं.

Rishabh pant(Image source-Google)
Rishabh pant(Image source-Google)

हादसे के बाद पहला ट्वीट

बता दें कि भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का देहरादून में कार एक्सीडेंट हो गया था. एक्सीडेंट के बाद उन्हें मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था.जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया.उसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. ऋषभ पंत का हादसे के बाद ये पहला ट्वीट है.उन्होंने कहा है कि मेरी सर्जरी सफल रही है. इसके अलावा अब मैं तेजी से रिकवरी कर रहा हूं. अगली चुनौती के लिए खुद को तैयार कर रहा हूं.

कब होगी ग्राउंड पर वापसी

पंत ने ट्वीट में BCCI सचिव जय शाह को शुक्रिया अदा किया है.वहीं इस मुश्किल वक्त में सरकार उनके साथ रही इसके लिए भी उन्होंने आभार जताया.ट्वीट के बाद से उनके फैंस जोश में हैं.लेकिन पंत की कार का एक्सीडेंट इतना भीषण था कि, उनको ग्राउंड पर लौटने के लिए फिलहाल लंबा इंतजार करना पड़ेगा.एक्सपर्ट की मानें तो वो 18 महीने से पहले वापसी नहीं कर पाएंगे.अगर ऐसा सच है तो पंत अगले साल होने वाले टी 20 वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं रह पाएंगे.

ये भी पढ़ें : Virat kohli: क्या धोनी से कप्तानी छीनना चाहते थे कोहली ?बड़ा खुलासा,पढ़ें

…जब Sushmita Sen ने मर्दानी बन मनचले को सिखाया सबक, पढ़ें

0

Sushmita Sen : सुष्मिता सेन बॉलीवुड की उन एक्ट्रेस में हैं, जिनकी अदाएं लोगों का दिल चुरा लेती हैं.एक्टर की खूबसूरती के लोग कायल हैं.1994 में सुष्मिता ने मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम किया और इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड की फिल्मों में कदम रखा था. सुष्मिता सेन ने 24 साल की उम्र में एक बेटी को गोद लिया था.आज वो दो दो बेटियों की मां हैं.

सुष्मिता (Sushmita sen)अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं.उनकी हाजिर जवाबी के लोग कद्रदान हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सुष्मिता भी मोलेस्टेशन का सामना कर चुकीं हैं.उन्होंने इस बात का खुलासा खुद किया था.कि कैसे एक 15 साल के लड़के ने उनके साथ छेड़छाड़ की थी.

Sushmita sen(Image source-Google)
Sushmita sen(Image source-Google)

Sushmita Sen ने मनचले को कैसे सबक सिखाया?

सुष्मिता ने एक चैरिटेबल इवेंट के दौरान अपने साथ हुई इस घटना के बारे में जानकारी दी थी.उन्होंने बताया कि ‘एक 15 साल के लड़के ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया.उसे लगा कि उनके पास भीड़ है तो मुझे उसकी हरकत का अहसास नहीं होगा.लेकिन मैंने उसका हाथ अपने पीछे से पकड़ लिया.मैं ये देखकर हैरान रह गई कि, वो सिर्फ 15 साल का था”.

अभिनेत्री ने आगे अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा, “मैंने उसे गले से पकड़ लिया और अपने साथ ले गई. मैंने उससे कहा कि अगर मैं यहां कुछ बोलती हूं या रोती हूं, तो उसका बुरा हाल हो सकता है. उसने पहले तो गलती मानने से इनकार किया, लेकिन फिर मेरे सख्ती दिखाने पर उसे अपनी गलती का अहसास हुआ और उसने माफी मांगी और मुझसे वादा किया कि वो फिर कभी ऐसा नहीं करेगा”.सुष्मिता ने आगे बताया कि, उन्होंने उस लड़के के खिलाफ शिकायत इसलिए नहीं की, क्योंकि शायद उस लड़के को ये नहीं सिखाया गया होगा कि, इस तरह की चीजें अपराध की श्रेणी में आती हैं.

Sushmita sen(Image source-Google)
Sushmita sen(Image source-Google)

हाल ही में उनकी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आई वेब सीरीज आर्या और आर्या 2 लोगों को काफी पसंद आई थी.इस वेब सीरीज के जरिए एक बार फिर उन्होंने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया.उनकी ये वेब सीरीज काफी कामयाब रही.वहीं अब एक्ट्रेस की ताली वेब सीरीज आने वाली है. जिसमें वो एक ट्रांसजेंडर का किरदार निभाएंगी.  

ये भी पढ़ें Popular Actor: शाहरुख खान और सलमान खान से छिना नंबर 1 का ताज ! जानें किसने ली जगह

Love Facts: क्या आपको भी है किसी से सच्चा प्यार,तो जानें प्रेम को लेकर अनोखे तथ्य

0

Love Facts: हम सबके जीवन की शुरुआत प्रेम से होती है. हम अपने मम्मी, पापा भाई, बहन, वो तमाम रिश्ते जिनसे हमारा लगाव होता है, वह प्रेम है!लेकिन इंसान किसी लड़का को लड़की से होना या लड़की से लड़का को होना ही प्रेम मानता है. हालंकि, हम इस बात को झुठला भी नही सकते हैं क्योंकि जब किसी को किसी से प्यार होता है, तो वह एक अलग अहसास होता है. यह प्रेम हर रिश्ते से अलग होता है. यहां तक कि प्रेमी जोड़ा एक दूसरे के लिए मर मिटने को तैयार हो जाते हैं. तो आइए जानते हैं इसके पीछे का तथ्य.

Love Facts(File Photo)
Love Facts(File Photo)


• क्या आपको पता है सच्चे प्यार की शुरूआत शारीरिक आकर्षण और वासना खत्म होने के बाद होती है. किसी इंसान को अच्छी तरह जानने के बाद अधिक प्रेम और भरोसा होता है.
• जिस व्यक्ति से हम प्यार करते हैं, उसकी हर बात छोटी बातों का ख्याल रखते हैं और प्रतिक्रिया देते हैं. भले उसके मज़ाक या जोक्स पर हमें हंसी नहीं आ रही हो, लेकिन हम उसे इम्प्रेस करने के लिए ज्यादा हंसते हैं.
• पुरुषों को स्त्री की मुस्कान आकर्षित करती है. पुरुषो को हमेशा मुस्कुराती हुई महिला पसंद आती है. एक रिसर्च के मुताबिक स्त्रियाँ को ऐसे पुरुष बहुत आकर्षक लगते हैं जो बहुत ही कम मुस्कुराते हैं.
• अगर आप किसी से लव करते हैं और वह आपको इग्नोर करता है तो आपको उसपर गुस्सा आने के साथ साथ Frustration Attraction हो जाता है. यानी वह इंसान आपको ज्यादा अच्छा लगने लगता है.
• ब्रेकअप के बादइंसान नशे की लत जैसा पागल होने लगता है. रिसर्च के मुताबिक प्यार की लत नशे की लत से ज्यादा खतरनाक होता है.

ये भी पढ़ें: Facts:जानें सेक्स से जुड़े वो 7 अनोखे तथ्य, जिन्हें जानना आपके लिए है बेहद जरूरी

Paneer Chili Recipes: घर पर बनाएं रेस्टोरेंट जैसा पनीर चिली,एक बार खायेंगे तो बार बार बनायेंगे, जानें रेसिपी

0

Paneer Chili Recipes: ऐसे बहुत सारे लोग होते हैं, जिन्हें नॉन वेज खाना पसंद नहीं होता है या कुछ ऐसे भी लोग होते हैं, जो होटल, रेस्टोरेंट का खाना पसंद नहीं करते हैं. ऐसे लोग ज्यादा तर अपने घरों में ही पनीर की सब्जी बनाकर खाते हैं, लेकिन रेस्टोरेंट जैसा स्वाद नहीं आ पाता है. ऐसे में आज मैं आपके लिए ले कर आई हूं! पनीर चिल्ली डिश रेसिपी जिसे एक बार ट्राई करने पर बार बार ट्राई करेंगे. तो आइए जानते हैं बिलकुल रेस्टोरेंट जैसा पनीर चिली रेसिपी..

सामग्री(Ingredients)

नीर(Paneer): 250 ग्राम
प्याज(Onion): 1
हरा प्याज(Spring onion): 2
हरा मिर्च(Green chili): 4
शिमला मिर्च(Capsicum): 1
अदरक लहसुन पेस्ट (Ginger Garlic): 2 चम्मच
मक्का का आटा(Corn Flour): 2 चम्मच
मैदा(All-Purpose Flour): 50 ग्राम
चिली सॉस(Chili Sous): 1 चम्मच
टमाटो सॉस(Tomato Sous): 1 चम्मच
सोया सॉस(Soya sous): 1 चम्मच
काली मिर्च पाउडर(Black Paper): ½ चम्मच
गरम मशाल/सब्जी मसाला(Garam masala)- 1 चम्मच
तेल (Oil)- 50 ग्राम
नमक(Salt)- स्वादानुसार
हल्दी(Turmeric)- ½ चम्मच

पनीर चिली बनाने की विधि


• सबसे पहले एक कटोरे में मैदा, मक्के का आटा, मिर्च और नमक डालकर मिलाये और उसका ठीक पेस्ट तैयार करे.
• अब पनीर को उस पेस्ट में डाल कर मिला लें और कुछ देर छोड़ दे
• फिर एक पैन में थोड़ा सा तेल ले ले और उसमे पनीर के टिक्की को फ्राई कर ले.
• फिर पैन में तेल डालकर अदरक लहसुन बारीक़, प्याज, मिर्च, और शिमला मिर्च को डाल कर अच्छी तरह भुने.
• फिर उसमे सोया सॉस, टोमेटो सॉस, ग्रीन चिल्ली सॉस,मिर्ची पाउडर, अदरक लहसुन पेस्ट डाल दे और भुने और पानी डालकर कुछ देर पकाएं.
• फिर उसमे पनीर डाल दे और फिर उसे थोड़ी देर के लिए पकाये.
• फिर गैस को बंद कर दे और और ऊपर हरा प्याज डाल दे. पनीर चिली बनकर तैयार है.

ये भी पढ़ें:चटपटा खाने का है मन,तो बनाएं खास धनिया आलू,मुंह में आ जाएगा पानी,जानें रेसिपी

Education Tips: पढ़ाई के समय टाइम मैनेजमेंट में होती है परेशानी, अपनाएं ये टिप्स,एग्जाम में होगी मदद

0

Education Tips: बीते कुछ दिनों में देश के कई राज्यों में बोर्ड एग्जाम (Board Exams) होने वाली है. सभी राज्यों के एग्जाम की डेटेशीट भी जारी हो गई है. अधिकतर राज्यों में बोर्ड एग्जाम फरवरी और मार्च में महीने मे होंगे. देखा जाए तो अब परीक्षार्थी के पास बोर्ड एग्जाम के लिए कुछ ही समय बचा है.

ऐसे में सभी स्टूडेंट्स अपने एग्जाम की तैयारी में जुटे होंगे. लेकिन कुछ स्टूडेंट्स को एग्जाम की तैयारी करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता होगा. ऐसे में उन स्टूडेंट्स के लिए यह लेख बहुत उपयोगी होगा. अगर स्टूडेंट्स अभी से भी सही Time Management के साथ एग्जाम की तैयारी की करे , तो वह अच्छे नंबर हासिल कर सकते हैं. टाइम मैनेजमेंट में सुधार कर आप अपना करियर बना सकते हैं. यह आपके व्यक्तिगत और एकेडमिक सफलताओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है.

Education( image credit-google)
Education( image credit-google)


आप टाइम मैनेजमेंट के जरिए न केवल एग्जाम में सफलता पा सकते हैं, बल्कि आप अपने जीवन में भी सफल हो सकते हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको बताएंगे की किस तरह स्टूडेंट्स को सही समय निर्धारित कर पढ़ाई करना चाहिए.

एक गोल फिक्स करें

जीवन में एग्जाम हो या करियर! आपको एक गोल फिक्स करना ही पड़ता है. वरना जीवन का कोई मतलब नहीं रह जाता है. लेकिन एग्जाम के नजरिए से देखा जाए तो एक स्टूडेंट को हमेशा गोल फिक्स करके ही पढ़ाई करनी चाहिए. इससे आपकी पढ़ाई में रुचि बढ़ती है साथ ही आप एग्जाम की तैयारी जोरों शोरों से करते है.
जैसे कि-आज आपने चैप्टर वन पूरा कंप्लीट करने का गोल फिक्स किया. आप तब तक पढ़ेंगे जब तक आपका पूरा चैप्टर कंप्लीट न हो जाए.

पढ़ाई के समय बीच में ब्रेक लें

कोई भी स्टूडेंट्स घंटों बैठकर नहीं पढ़ सकता है. वह एक समय के बाद पढ़ाई पर फोकस नहीं कर पाता है और उसके दिमाग में कुछ नही जाता है. ऐसे में आप एक निश्चित अवधि के बाद पढ़ाई से थोड़ा ब्रेक लेकर घूमे,कोई काम करें,फिर वापस से पढ़ाई कर. ऐसा करने पर आपका mind फ्रेश रहेगा और आपको कंटेंट जल्दी समझ में आ जायेगा. इसके अलावा आप पोमोडोरो टेक्निक के साथ भी ब्रेक का प्लान बना सकते हैं, जिसमें 25 मिनट की पढ़ाई और फिर 5-10 मिनट का ब्रेक शामिल है.

डेली रूटीन शेड्यूल बनाइए

स्टूडेंट्स को अपने दैनिक कार्यों के लिए एक प्रभावी शेड्यूल बनाएं. जिसकी मदद से आप अपने पढ़ाई को और अच्छे तरीके से तैयारी कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें: Scheme News: सरकार की एक और स्कीम हुई बंद, विदेशो में पढ़ने के लिए नहीं मिलेगी स्कॉलरशिप, जानें

Facts:जानें रेलेशनसिप से जुड़े वो 7 अनोखे तथ्य, जिन्हें जानना आपके लिए है बेहद जरूरी

Facts:एक ऐसा टॉपिक जिसके बारे में सब जानना चाहते हैं, लेकिन लेकिन बात कोई नहीं करना चाहता है वह फिजिकल रिलेशनशिप है. सबके मन में एक अजीब सी झिझक होती है और इसलिए उनके कई सवाल मन में ही रह जाते हैं.तो आइए जानते हैं इससे जुड़े कुछ दिलचस्प तथ्य के बारे में जो आज से पहले ना आपने सुना होगा ना पढ़ा होगा-

रिलेशनशिप से जुड़े 7 अनोखे तथ्य

1)अक्सर जो पुरुष सेक्सुअल फेंटेसी में रहते हैं वो अपने रोमांटिक रिलेशनशिप से कम संतुष्ट रहते हैं.

2)मनोविज्ञान के अनुसार अगर आपकी फिजिकल रिलेशनशिप में रुचि कम हो गई हो, तो किसी भी तरह के एक्सरसाइज करने से दोबारा सेक्स इच्छा जाग जाती है.

3)हफ्ते में दो या तीन बार फिजिकल रिलेशनशिप करने से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाती हैं.

4)एक शोध में पता चला है कि पुरुष किसी भी दूसरे रंग के मुकाबले लाल रंग के वस्त्रों में महिलाओं की ओर ज्यादा आकर्षित होते हैं.

5)ऐसा माना जाता है कि महिलाओं की गर्भावस्था के दौरान फिजिकल रिलेशनशिप की इच्छा ख़त्म हो जाती है, जबकि मनोविज्ञान के अनुसार वास्तव में ऐसा नहीं है.

6)गर्भावस्था के दौरान महिलाओं की फिजिकल रिलेशनशिप की इच्छा और भी बढ़ जाती है या पहले जैसी ही होती है.

7)महिलाएं पीरियड्स के दौरान या उसके ठीक पहले सुखद चरम का अनुभव करती हैं. इसका कारण है कि उस समय उनके पेल्विक एरिया में रक्त संचार बढ़ जाता है.

ये भी पढ़ें: ये मशहूर अभिनेत्रियां आखिर क्यों अपने जीवनसाथी से हो गई हमेशा के लिए अलग,जानें दर्दनाक कहानी

Gizmore Blaze Max ने कम कीमत में धांसू smart watch की लॉन्च,महिलाओं को मिलेगा ये खास फीचर

0

Gizmore Blaze Max: आजकल लोगों में स्मार्टवॉच को पहनने का प्रचलन बहुत तेजी से बढ़ता जा रहा है स्मार्टवॉच का शानदार खूबियां लैस और किफायती होना उन्हें खास बनाता है. लोगों को सस्ती और अच्छी स्मार्टफोन स्मार्ट वॉच पहनाने के लिए घरेलू स्मार्ट वर्क्स निर्माता कंपनी Gizmore ने अपनी नई स्मार्टवॉच Gizmore Blaze Max को भारतीय बाजार में उतार दिया है.

Gizmore Blaze Max
Gizmore Blaze Max

Features

स्मार्ट फोन में अगर हम डिस्प्ले की बात करें तो इसकी डिस्प्ले की ब्राइनटेस 450 निट्स है.
एक वॉटरप्रूफ स्मार्ट वॉच है जोकि ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ आती है. वॉटरप्रूफ होने के लिए इसको को IP67 की रेटिंग मिली है. स्मार्ट वॉच के द्वारा यूजर हार्ट रेट मॉनिटर,हाइड्रेशन स्लीप मॉनिटर,स्टेप काउंटर, स्ट्रेस मॉनिटर,ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकर,जैसे फीचर का लाभ उठा सकते हैं.

महिलाओं के लिए स्मार्ट वॉच एक शानदार फीचर दिया गया है जिसके द्वारा वह पीरियड को भी ट्रैक कर सकती हैं. इस स्मार्ट वॉच में आप गेम्स भी खेल सकते हैं और हिसाब किताब लगाने के लिए केलकुलेटर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. भाषा की बात करें तो इंग्लिश के अलावा आप हिंदी में भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

AI आधारित वॉयस असिस्टेंट कमांड वाली इस स्मार्ट वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग के लिए माइक और स्पीकर के साथ कॉलिंग के लिए कॉल स्विच,कॉल म्यूट और डायल पैड टीचर भी दिया गया है.

स्मार्ट वॉच की बैटरी की बात करें तो कंपनी ने इसका 15 दिन बैटरी बैकअप देने का दावा किया है
स्मार्ट वॉच में कई सारे स्पोर्ट्स मोड भी उपलब्ध हैं.अलवेज ऑन डिस्प्ले फीचर भी स्मार्ट वॉच में उपलब्ध है.

Gizmore Blaze Max की कीमत की बात करें तो इसे फ्लिपकार्ट से 1,199 रुपये में खरीदा जा सकता है.

ये भी पढ़ें : ध्यान दें: आपके स्मार्टफोन में कभी स्लो चले इंटरनेट, तो अपनाएं ये जबरदस्त ट्रिक,तुरंत बढ़ जाएगी स्पीड

Food recipes: चटपटा खाने का है मन,तो बनाएं खास धनिया आलू,मुंह में आ जाएगा पानी,जानें रेसिपी

Food recipes: आलू की वही टिक्की खाकर आप बोर हो गए हैं और कुछ अलग और चटपटा खाने का मन है.तो आज आपको बताएंगे यूपी की वो खास डिश जिसे खाकर यकीनन आपके मुंह में पानी आ जाएगा.धनिया आलू नाम जितना आसान है, उतनी ही आसान है इसकी रेसिपी.ये झटपट तैयार हो जाती है.कानपुर से लेकर कासगंज तक और लखनऊ से लेकर लखीमपुर तक हर चाट के ठेले पर आपको ये चटपटी धनिया आलू मिल जाएगी.

ये खाने में बहुत ही टेस्टी होती है.यकीन मानिए अगर आपने इसे एक बार खा लिया तो फिर आप इसे बार बार बनाएंगे.इसे आप नाश्ते के साथ खा सकते हैं.वहीं अगर आप इसका स्वाद बढ़ाना चाहते हैं तो आप इसे पापड़ी के साथ खा सकते हैं.

Dhaniya aloo(Food recipes)
Dhaniya aloo

धनिया आलू बनाने के लिए सामग्री

500 ग्राम आलू

हरी धनिया 100 ग्राम

4 से 5 हरी मिर्च (ज्यादा तीखा खाएं तो बढ़ा लें)

2 से 4 टेबल स्पून नींबू का रस

2 टेबल स्पून ताजा दही

2 टेबल स्पून पिसा धनिया जीरा

½ टेबल स्पून चाट मसाला

½ टेबल स्पून काला नमक

सादा नमक स्वादानुसार

धनिया आलू बनाने की रेसिपी

  • सबसे पहले आपको प्रेशर कुकर में आलू को उबालना है.फिर ठंडा होने के लिए इसे साइड में रख दें
  • इसके बाद धनिया की चटनी बनाने के लिए धनिया को मिक्सर में डालें इसमें हरी मिर्च,नमक और 2 टेबल स्पून पानी डालकर पीस लें
  • इसके बाद ठंडे किए हुए आलू को बीच से चार टुकड़ों में कर लें
  • फिर एक बाउल लें.इसमें आलू के टुकड़ों को डालें,इसमें पिसी हुई धनिया मिर्ची का पेस्ट डालें
  • अब इसमें नींबू का रस,नमक,चाट मसाला,भुना धनिया,जीरा,चुटकी भर हींग और दही डाल कर अच्छे से मिलाएं
  • इसके बाद आप इसे चखकर देखें अगर आपको कुछ कम ज्यादा लगे तो आप इसे अपने स्वाद के मुताबिक मिला सकते हैं
  • लीजिए तैयार है आपके चटपटे धनिया आलू,इसे आप पापड़ी के साथ सर्व करें.

ये भी पढ़ें: OMG!साढ़े 4 लाख का बर्गर,इन फूड्स के दाम जानकर चकरा जाएगा आपका सिर,पढ़ें

Riding Tips:ध्यान से करें बारिश में बाइक की सवारी,नहीं तो भुगतनी पड़ेगी मुसीबत भारी, जानें टिप्स

0

Riding Tips:बारिश का मौसम आते ही लोगों के लिए ये मुसीबत पैदा हो जाती है कि, वो कैसे बाहर निकलें, लेकिन जो लोग ऑफिस जाते हैं उन्हें तो बाहर निकलना ही पड़ेगा.भारत में आज भी ज्यादातर लोग टू-व्हीलर का इस्तेमाल करते हैं.ऐसे में अगर आप बाइक पर हैं और बारिश में या फिर जलजमाव की कंडीशन में आपको बाहर जाना है तो आपको कुछ बातों को ख्याल रखना बेहद जरूरी है.वरना आपको काफी मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है.आखिर वो कौन सी जरूरी बातें हैं, जिन्हें ध्यान रखकर आप बारिश के मौसम में बाइक से आसानी से जा सकते हैं.

हेलमेट जरूर लगाएं

Helmet during rain(Image source-Google)
Helmet during rain(Image source-Google)

नियमों के मुताबिक हेलमेट लगाना वैसे भी बहुत जरूरी है .लेकिन बारिश के दौरान या फिर बारिश के बाद अगर आप बाइक से बाहर जा रहे हैं तो आपको हेलमेट हर हाल में लगाना चाहिए.हेलमेट आपको किसी भी हादसे से बचाता है.अगर आप हेलमेट लगाएं और बारिश होने लगे तो बारिश की बूंदें आपके चेहरे पर नहीं आएंगी और बाइक चलाना काफी आसान हो जाएगा.

जलजमाव वाली सड़क पर ना जाएं

Avoid waterlogged place(Image source-Google)
Avoid waterlogged place(Image source-Google)

कई बार हम ऐसी गलती कर देते हैं, जिससे हमें बाद में पछताना पड़ता है.कोशिश करें कि, कभी भी जलजमाव वाली सड़क पर अपनी बाइक नहीं निकालें.क्योंकि हो सकता है कि, उस सड़क पर गड्ढे हों और आप किसी हादसे का शिकार हो जाएं.इसलिए हमेशा सावधानी ही बचाव होती है.

फिंगर वाइपर है बड़े काम का

Finger wiper(Image source-Google)
Finger wiper(Image source-Google)

फिंगर वाइपर बारिश के मौसम में बड़े ही काम की चीज है.अगर आप बारिश में बाइक से जा रहे हैं तो आप इससे आसानी से हेलमेट पर आने वाले पानी को साफ कर सकते हैं, जिससे आपको रास्ता साफ दिखेगा.हादसा होने की संभावना लगभग ना के बराबर होगी.

गाड़ियों से बनाएं उचित दूरी

keep distance  (Image source-Google)
keep distance (Image source-Google)

बारिश में आपको दूसरी गाड़ियों से उचित दूरी पर चलना चाहिए.जिससे हादसे की गुंजाइश ना के बराबर रहे.कई बार बारिश के दौरान जाम लगना आम बात हैं.ऐसे में अगर आप दूसरी गाड़ी से सटकर चलेंगे तो इसमें दुर्घटना होने की संभावना ज्यादा होती है.वहीं अगर सामने किसी कार ने अचानक से ब्रेक लगा दिया तो आप  हादसे का शिकार हो सकते हैं.

अचानक ब्रेक नहीं लगाएं

Brake during rain(Image source-Google)
Brake during rain(Image source-Google)

कभी भी बारिश में अचानक ब्रेक नहीं लगाना चाहिए.अगर किसी कारण से आपको ब्रेक लगाना पड़ता है तो फ्रंट और रियर ब्रेक एक साथ लगाएं.वहीं जब सामान्य ब्रेक लगाना हो तो सिर्फ पीछे वाले ब्रेक का इस्तेमाल करें.जो सबसे जरूरी बात है कि, कभी भी टर्न के दौरान ब्रेक नहीं लगाएं.

ओवर स्पीड से बचें

Bike during rain(Image source-Google)
Bike during rain(Image source-Google)

कई बार बारिश के मौसम में लोग खतरनाक तरीके से बाइक चलाने लगते हैं.ओवरस्पीडिंग करने लगते हैं.ऐसे में अगर आप ओवर स्पीडिंग करेंगे तो आप फिसलन वाली जगहों पर हादसे का शिकार हो सकते हैं.बाइक हो या स्कूटी कभी भी तेज रफ्तार में नहीं दौड़ानी चाहिए.अगर आप तेज रफ्तार में हैं तो कभी भी बाइक को कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.ये आपके लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है.

हेडलाइट रखें ऑन

Bike during rain(Image source-Google)
Bike during rain(Image source-Google)

ज्यादा बारिश के दौरान कई बार विजिबिलटी कम हो जाती है. हेडलाइट को ऑन रखकर आप आसानी से राइड कर पाएंगे.साथ ही सामने से आ रहे वाहन को भी इससे काफी मदद मिलेगी.

फिसलन वाली जगह बरतें सावधानी

Bike during rain(Image source-Google)
Bike during rain(Image source-Google)

कोशिश करें कि फिसलन वाली जगहों से आपको बाइक ना निकालनी पड़े.लेकिन अगर आप बाइक निकालते हैं तो आप कोशिश करें कि हैंडल को सीधा रखें और बाइक को सीधी तरफ ले जाएं.वहीं अगर आपको टर्न लेना है और आगे फिसलन है तो स्पीड को काफी स्लो रखें.जरा सी सावधानी से आप हादसा होने से रोक सकते हैं.

ये भी पढ़ें:Folding Motorcycle: ऑटो सेक्टर ने हासिल की एक और कामयाबी, सीएसई इवेंट में फोल्डिंग मोटरसाइकिल की जबरदस्त एंट्री,जानें