Home Blog Page 958

Oscar Nominations 2023: नाटू-नाटू से बढ़ी ऑस्कर की आस, इन 2 और इंडियन मूवी ने बढ़ाया तिरंगे का मान, जानें

0

Oscar Nominations 2023: एस एस राजामौली की RRR ने पहले अमेरिका में गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में भारत का परचम लहराया.अब बारी ऑस्कर की है. नाटू-नाटू की धुन पर पूरा देश ही नहीं झूम रहा.RRR का गाना नाटू-नाटू फिल्म जगत के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हो गया है. इसके साथ ही भारत से 2 और फिल्में डॉक्यूमेंट्री कैटेगरी में ऑस्कर के लिए दावेदार हैं.ये दोनों फिल्में भी फाइनल में जगह बना चुकी हैं.

Oscar Nominations 2023
Oscar Nominations 2023

Oscar Nominations 2023: ऑस्कर में बढ़ी सोने की चिड़िया की चमक

नाटू नाटू से साउथ फिल्म इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड तक को बड़ी उम्मीदें हैं कि, वो जरूर ऑस्कर की ट्रॉफी अपने नाम करेगा.उसके अलावा डायरेक्टर शौनक सेन की चर्चित डॉक्युमेंट्री ऑल दैट ब्रीद्स(All That Breathes) को डॉक्युमेंट्री फीचर फिल्म कैटेगरी में ऑस्कर का नॉमिनेशन मिला है, जबकि तमिल डॉक्युमेंट्री द एलिफेंट विस्पर्स (The Elephant Whisperers) ने डॉक्युमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट कैटेगरी के अंतिम पांच में जगह बनाने में कामयाबी पाई है. ये 95वां ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी है, जिसमें तीन भारतीय फिल्में ट्रॉफी की रेस में बनी हुई हैं.

हाथी मेरे साथी लाएगी ऑस्कर!

तमिल डॉक्युमेंट्री द एलिफेंट विस्पर्स(The Elephant Whisperers) का निर्देशन कार्तिकी गोंजालविस ने किया है. 40 मिनट की ये फिल्म तमिलनाडु में एक अनाथ हाथी के बच्चे को पालने-पोसने की सच्ची घटना पर आधारित है. ये डॉक्युमेंट्री ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है.

ऑल दैट ब्रीद्स से भी ऑस्कर की उम्मीद

शौकन सेन की ये डॉक्युमेंट्री(All That Breathes) दिल्ली के दो भाईयों मोहम्मद सऊद और नदीम शहजाद की जिंदगी पर बनी है.इसमें दोनों भाई घायल पक्षियों का इलाज करके उन्हें नई जिंदगी देने का काम करते हैं. बेस्ट डॉक्युमेंट्री फीचर फिल्म कैटेगरी में इस फिल्म को जिन फिल्मों से टक्कर मिलेगी उनमें ऑ द ब्यूटी एंड ब्लडशेड, फायर ऑफ लव, अ हाउस मेड ऑफ स्प्लिंटर्स और नवालने शामिल हैं. ऑस्कर पुरस्कारों का ऐलान लॉस एंजिल्स के प्रसिद्ध डॉल्बी थियेटर में 12 मार्च को किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें :Oscar Nominations 2023: ग्लोबल अवार्ड्स के बाद अब ऑस्कर लाएगा ‘नाटू-नाटू’ सॉन्ग! बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में हुआ नॉमिनेट

Bajaj Motors: ग्राहकों को लगी लॉटरी, मात्र 15 हजार में मिल रही है बजाज पल्सर, जल्दी करें कहीं ऑफर हाथ से ना निकल जाएं

0

Bajaj Motors: अगर आप भी बजाज पल्सर (Bajaj Pulsar) खरीदने का सोच रहे हैं, लेकिन कीमत देखकर खरीदने का हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं, तो अब निराश होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि बाजार पल्सर एक ऐसा ऑफर लेकर आया है, जिससे आप 15 हजार रुपए में अपनी घर के सामने एक चमचमाती बाइक खड़ी कर सकते हैं.

Bajaj Motors
Bajaj Motors (Credit-IndiaMART)

जी हां ! आपने बिलकुल सही सुना है. आप कम कीमत में अब पल्सर-150cc गाड़ी का मजा उठा सकते हैं. अब आप सोच रहें होंगे कैसे? जिस गाड़ी की इतनी कीमत है, उसे इतने सस्ते दामों में कैसे खरीद सकते है? बता दें कि, पुराने वाहन और सामान बेचने वाले प्लेटफॉर्म Quikr पर ये सेकंड हैंड बाइक आपको बहुत ही सस्ते में उपलब्ध है. जहां से आप अभी इस बाइक को खरीद सकते हैं.

Bajaj Motors: इन जगहों पर उपलब्ध है ये बाइक

क्विकर पर मौजूद जानकारी के अनुसार,यह बाइक गाज़ियाबाद (उत्तर प्रदेश) के इंदिरापुरम लोकेशन में उपलब्ध है. जिसे आप खरीद सकते हैं. बेशक ये बाइक उपलब्ध गाज़ियाबाद में है, लेकिन ये बाइक दिल्ली नंबर प्लेट के साथ आपको मिलेगी.

कितने KM चल चुकी है ये बाइक?

क्विकर पर अपलोड डाटा के अनुसार, यह Bajaj Motorcycle केवल 10 हजार किलोमीटर तक चल चुका है. बता दें कि इस बाइक का रजिस्ट्रेशन 2009 में हुआ था और सरकार के वाहन नियम के अनुसार, आप इस गाड़ी को अगले वर्ष तक ही चला पायेंगे. क्योंकि पेट्रोल Vehicles को केवल 15 साल तक ही चलाया जा सकता है. उसके बाद इस गाड़ी को कबाड़ में रख दिया जायेगा. बाइक की लास्ट सर्विस और इंश्योरेंस से जुड़ी जानकारी साइट पर नहीं दी गई है.

प्राइस

क्विकर पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, इस बाइक को पहले मालिक या दूसरे मालिक दावा बेचा जा रहा है इसकी जानकारी नहीं दी गई है. साथ ही इस बाइक की प्राइस 15 हजार रुपए तय की गई है.

नोट: अगर आप भी इस बाइक को लेने का मन बना रहे हैं तो बिना इस बाइक के मालिक से मिले और सारे पेपर चेक किए बिना इसे भूलकर भी ना खरीदें. बता दें कि ये खबर केवल जानकारी मात्र है.

ये भी पढ़ेंAptera Solar Car: Aptera Motors ने सोलर से चलने वाली इस अनोखी कार से उठाया पर्दा, लुक देख चौक गए लोग, जानें

Oscar Nominations 2023: ग्लोबल अवार्ड्स के बाद अब ऑस्कर लाएगा नाटू-नाटू सॉन्ग! बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में हुआ नॉमिनेट

0

Oscar Nominations 2023: एक बार फिर विदेशी धरती पर फिल्म RRR बजेगा. RRR फिल्म ऑस्कर में अपना दम दिखाने के लिए तैयार है. अपने शानदार म्यूजिक की बदौलत फिल्म देश का मान लगातार बढ़ा रहा है. देसी धरती पर धूम मचाने के बाद अब ये गाना विदेशी धरती पर भी लगातार अपना डंका बजा रहा है.पहले भी ये गाना नाटू-नाटू(Naatu Naatu)  गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में धमाल मचा चुका है. जब इसे बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड मिला.अब एसएस राजामौली की फिल्म RRR का नाटू-नाटू(Naatu Naatu) सॉन्ग बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड 2023 में नॉमिनेट हुआ है.फिल्म का गाना नॉमिनेट होने से एक बार फिर भारतवासी खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.

वहीं RRR की पूरी टीम ने गाने को ऑस्कर के लिए नॉमिनेट होने पर ट्वीट किया कि, गर्व और सौभाग्य की बात है कि #NaatuNaatu को 95वें अकादमी पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ मूल गीत के लिए नामांकित किया गया है। #Oscars #RRRMovie

अपने शानदार म्यूजिक की बदौलत ही फिल्म ने देश का मान बढ़ाया था. गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में फिल्म RRR का गाना नाटू-नाटू भी नॉमिनेशन लिस्ट में था. दुनिया के तमाम बेहतरीन गानों से इसका मुकाबला था. लेकिन असल बाजी तो राजामौली की फिल्म RRR के नाम रही. नाटू-नाटू गाने को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड मिला था. ऑस्कर के बाद दूसरे सबसे प्रतिष्ठित फिल्म अवॉर्ड्स में ग्लोबल अवॉर्ड्स गिना जाता है. नाटू-नाटू गाने की शोहरत दुनियाभर में दिख चुकी है.

ये भी पढ़ें : RRR: विदेशी धरती पर देसी गाने की धूम, गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में ‘नाटो नाटो’ का बजा डंका

Aptera Solar Car: Aptera Motors ने सोलर से चलने वाली इस अनोखी कार से उठाया पर्दा, लुक देख चौक गए लोग, जानें

0

Aptera Solar Car: दुनिया भर के ऑटो बाजार (Auto Market) में कंपनी एक से बढ़कर एक गाड़ी को पेश करने की होर में लगी है. अभी तक मार्केट में सभी का ध्यान इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) के ऊपर टिका था, लेकिन Aptera Motors ने कुछ ऐसा कमाल दिखा दिया है कि, पूरी दुनिया की नजर इस कंपनी पर टिक गई है.

अब आप सोच रहें होंगे कि, आखिर कंपनी ने ऐसा क्या कर दिया है? कि पूरी दुनिया की ध्यान इसपर आकर टिक गई है. आपको बता दें कि कंपनी ने एक ऐसा सोलर कार पेश किया है जिसकी फीचर्स और लुक ने लोगों को कायल बना दिया है. खास बात यह है कि इस कार में ना पेट्रोल, ना डीजल भरवाना होगा. और ना ही आपको इसे चार्ज करना पड़ेगा.

जी हां! आपने बिलकुल सही सुना है. अब गाड़ी चलाने के लिए पेट्रोल या डीजल की जरूर नहीं होगी, ना ही इसे बिजली से चार्ज करने की जरूरत पड़ेगी, क्योंकि अमेरिकी ईवी स्टार्टअप कंपनी Aptera ने एक सोलर कार पेश की है, जो सूरज की रौशनी से चार्ज होगी.

एक दिन में 64KM का सफर तय करेगी

इस कार की खास बात यह है कि यह केवल सूरज की रौशनी से ही दौड़ेगी. यह रोजाना 64 किलोमीटर का दूरी तय करेगी. इस कार के छत पर सोलर पैनल लगे हैं जो सूरज की रौशनी से चार्ज होती है. अपकमिंग कार के हुड, रूफ और रियर सेक्शन पर 700 वॉट के सोल पैनल लगे हुए हैं, जिनसे इसे एनर्जी मिलती है.

Aptera Solar Car: इंटीरियर

कार के इंटीरियर की बात करें तो, इसमें केवल दो लोग ही सफर कर सकते हैं. यह बड़ी टचस्क्रीन, सेमीसर्कुलर योक स्टीयरिंग व्हील, डिजिटल रियर व्यू और साइड मिरर जैसे फीचर्स से लैस है. कंपनी का दावा है कि इसमें 32 क्यूबिक फीट का स्पेस दिया गया है जिसमे आसानी से समान रखा जा सकता है.

प्राइस (Price)

Aptera सोलर कार सिर्फ 4 सेकंड में 96 KM/h का स्पीड पकड़ने में सक्षम है. साथ ही इस अपकमिंग कार की टॉप रेंज 162 KM/h हैं. वहीं कंपनी ने इस कार में 3 मोटर दिया है और एक ऑल व्हील ड्राइव का विकल्प भी दिया है. बात अगर कीमत की करें तो कंपनी ने अभी तक कोई जानकारी नहीं दिया है.

ये भी पढ़ेंHonda Activa EV: जल्द ही होंडा एक्टिवा ईवी की होगी धमाकेदार एंट्री, सीईओ ने दी जानकारी, पढ़े डिटेल

Anjali Arora: डिप्रेशन से जूझ रही है कच्चा बादाम गर्ल,कर चुकी हैं आत्महत्या की कोशिश

0

Anjali Arora: “लॉक-अप फेम (Lock-Up Fame) ” और फेम कच्चा बादाम गर्ल अंजलि अरोरा (Anjali Arora) ने हाल ही अपने डिप्रेशन और मानसिक स्वास्थ्य के बारे में खुलकर बात की है. अभिनेत्री अंजली अरोरा ने बताया कि, Social Media पर ट्रोल होने के बाद, मैं गंभीर मानसिक बीमारी से काफी लंबे समय जूझ रही हूं.

अभिनेत्री ने आगे कहा, “हां, ट्रोलिंग मानसिक सेहत को काफी प्रभावित करती है और यह किसी के जीवन को काफी दिक्कत पहुंचा सकती है. मैं यह अच्छी तरह से जानती हूं, क्योंकि मैंने ट्रोलिंग का सामना किया है, जिसने न केवल मुझे बहुत रुलाया बल्कि मुझे सोचने पर भी मजबूर किया.”

आत्महत्या की कोशिश कर चुकी हैं अंजलि अरोरा (Anjali Arora)

Social Media Influencer और कच्चा बादाम गर्ल अंजलि अरोरा ने लॉक-अप शो में अपने ज़िंदगी से जुड़े खुलासे किए थे, कि “जब मैं 11वीं कक्षा में थी, तब मैंने आत्महत्या का प्रयास किया था. उस समय मैं अपने भाई के साथ रहती थी, उस दुखदाई समय में उसने ही मेरा साथ दिया और सहारा बना. उसके बाद मैने क्लास छोड़ कर एक कैफे में हुक्का पिया था, जिसका पता मेरे भाई को चल गया, और उसने सबके सामने ही मुझे उस कैफे में थप्पड़ मारा.”

कच्चा बादाम गर्ल अंजलि अरोरा ने आगे कहा- “मैंने अपने भाई से पापा को कुछ भी बताने से मना किया लेकिन उन्होंने पापा को सब कुछ बता दिया. जिसके कारण मेरे पापा मुझे मारे थे. गुस्से में आकर मैंने कमरे का दरवाजा बंद कर लिया और फिनाइल पी लिया. एक घंटे बाद जब मैं बाहर नहीं आया तो सबसे मेरे रूम के दरवाजे को जैसे तैसे खोला और मुझे हॉस्पिटल ले गए. उसके बाद मेरे फैमिली को अपनी गलती का अहसास हुआ.”

ये भी पढ़ें: Kajol: ये क्या! काजोल ने अजय देवगन की गैरमौजूदगी में किसे कर दिया किस? जानें पूरा किस्सा

Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस के इस स्कीम में जल्दी करें निवेश, 10 साल में मिलेगा डबल रिटर्न, जानें

0

Post Office Scheme: अगर आप भी अपने आने वाले भविष्य में पैसे को लेकर चिंतित है, तो अब टेंशन को कर दीजिए बाय बाय! क्योंकि पोस्ट ऑफिस (Post Office) आपके लिए लेकर आया है एक धांसू स्कीम! जिसमें आप अपने भविष्य को सेफ कर सकते हैं. अक्सर लोग अपने भविष्य को लेकर चिंता में रहते हैं कि किस जाग निवेश करें. ताकि, बाद में रिटर्न लेने में ज्यादा झंझट नहीं हो या पैसे आसानी से मिल सकें.

Post Office Scheme
Post Office Scheme (File Photo)

ऐसे में, अगर आप आने वाले समय में निवेश करना चाहते हैं तो आप पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग्स स्कीम (Small Saving Scheme) आपके लिए सबसे बढ़िया होगा. क्योंकि डाकघर की योजनाओं में इन्वेस्टमेंट करने से आपके पैसे को गवर्मेंट की सुरक्षा मिलती है. और पैसे के डूबने की कोई चिंता नहीं होती. इसके साथ ही इसमें रिटर्न भी अच्छा मिलता है. आज हम आपको ऐसी स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें निवेश किया गया पैसा 120 महीने यानी 10 साल में दोगुना हो जाएगा.

Post Office Scheme: कितना मिलेगा ब्याज?

अगर आप आप पोस्ट ऑफिस में स्मॉल सेविंग करना चाहते हैं तो, आपको डाकघर की किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra) में मौजूदा समय में सालाना आधार पर 7.2 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. ऐसे में अगर आप इस स्कीम में निवेश करते हैं तो आपका पैसा 10 साल में डबल हो जायेगा.

Post Office Scheme: निवेश की राशि

डाक घर के किसान विकास पत्र में व्यक्ति को कम से कम 1000 रुपये और 100 रुपये के मल्टीपल में निवेश करना होता है. इस स्कीम में निवेश की कोई अधिकतम सीमा नहीं रखी गई है.

कौन खोल सकता है अकाउंट?

डाकघर की किसान विकास पत्र योजना में 10 साल से अधिक उम्र वाले व्यक्ति इस अकाउंट को खोल सकता है. साथ ही इस स्कीम में तीव वयस्क तक साथ मिलकर ज्वॉइंट अकाउंट भी खोल सकते हैं. इस स्मॉल सेविंग्स में नाबालिक या कमजोर दिमाग के लोग भी खाता खुलवा सकते हैं.

मैच्योरिटी अवधि

पोस्ट ऑफिस के इस स्मॉल सेविंग स्कीम में आपके द्वारा जमा की गई राशि की तारीख वित्त मंत्रालय दावा समय समय पर निर्धारित की गई मैच्योरिटी की अवधि पर मैच्योर होगी.

मैच्योरिटी से पहले अकाउंट बंद कर सकते हैं

इस स्मॉल स्कीम यानी किसान विकास पत्र को कुछ स्थितियों में मैच्योरिटी डेट से पहले भी बंद किया जा सकता है. इस स्कीम में सिंगल खाताधारक या ज्वॉइंट अकाउंट में मौजूद सभी खाताधारकों की मौत हो जाने पर अकाउंट को बंद किया जा सकता है. इसके अलावा कोर्ट के आदेश पर भी खाता बंद किया जा सकता है. इस योजना के तहत आप जमा की गई राशि के तारीख के 6 महीने या 2 साल बाद भी अकाउंट बंद करवा सकते हैं.

ये भी पढ़ें : National Pension System: इस धांसू स्कीम में हर दिन करें 200 रुपए इनवेस्ट, जीवन भर मिलेंगे हजारों रुपए, जानें

National Pension System: इस धांसू स्कीम में हर दिन करें 200 रुपए इनवेस्ट, जीवन भर मिलेंगे हजारों रुपए, जानें

0

National Pension System: अगर आप भी नौकरी या बिजनेस करते हैं,और आप कही पर इनवेस्ट कर अच्छा खासा रिटर्न पाना चाहते हैं तो, आपके लिए नेशनल पेंशन सिस्टम (National Pension Scheme) सबसे बेहतर विकल्प हो सकता है.इस स्कीम में इनवेस्ट करने के बाद आपका नौकरी खत्म होने के बाद, बिजनेस नहीं रहने के बाद भी आपको किसी के सामने हाथ फैलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

National Pension System
National Pension System(File Photo)

क्योंकि इस स्कीम में आप हर महीने अपने कमाई का 5 प्रतिशत भी इस स्कीम में निवेश करते हैं तो आप जीवन भर पेंशन का लाभ ले सकते हैं.और बुजुर्ग होने के बाद आपको घर खर्च मेंटेन करने के लिए नहीं सोचना होगा.इसलिए आप अभी से ही अपने कमाई का कुछ भाग को बुढ़ापे के लिए इनवेस्ट करना शुरू कर दें.

आपको बुढ़ापे में किसी के सामने पैसे मांगने की जरूरत ना हो इसलिए सरकार द्वारा भी कई तरह के योजनाएं चलाई जाती है. जिसमे आप नीव कर एक पेंशन की तरह पूरी लाइफ पेंशन की तरह अच्छा खासा रिटर्न मिलेगा.अगर आप इस स्कीम में सही समय पर निवेश करना शुरू करते हैं तो रिटायरमेंट के बाद आपको हर महीने 50 हजार रुपए तक की पेंशन का लाभ ले सकते हैं. इसके लिए आपको हर दिन बस 200 रुपए का निवेश करना होगा.

फिक्स डिपॉजिट, पीपीएफ से ज्यादा लाभ

सरकार द्वारा चलाई गई इस एनपी एस योजना के तहत आपको फिक्स डिपॉजिट, पीपीएफ से ज्यादा लाभ मिलेंगे.एनपीएस में चार एसेट क्लास हैं- इक्विटी, कॉरपोरेट डेट, गवर्नमेंट बॉन्ड्स और ऑल्टरनेटिव इनवेस्टमेंट फंड्स. जिसमे आप आसानी से निवेश कर अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं.

National Pension System: ऐसे मिलेंगे लाभ

अगर आप हर महीने 50 हजार रुपए की पेंशन पाना चाहते हैं तो आपको हर महीने 6000 रुपए जमा करने पड़ेंगे.
अगर आप 25 साल की उम्र से 60 साल की उम्र तक निवेश करते हैं तो आपका टोटल अमाउंट 2,520,000 रुपए होता है.
ऐसे में अगर आपको इसपर 10 परसेंट का रिटर्न मिलता है तो आपके पास करोड़ों रुपए होंगे. जिसमे से आपको हर महीने 50 हजार रुपए पेंशन के तौर पर दिया जायेगा.

टैक्स पर भी मिलता है लाभ

  • सरकार की इस एनपीएस स्कीम का एक फायदा यह भी है कि इसमें आपको टैक्स छूट का लाभ मिलता है.
  • एनपीएस खाताधारक को धारा 80सी के तहत 1.5 लाख रुपए तक और धारा 80 सीसीडी के तहत अतिरिक्त 50,000 रुपए तक की इनकम टैकस छूट दी जाती है.
  • एन्यूटी से होने वाली कमाई पर टैक्स की देनदारी बनती है.
  • इस कमाई को आपकी अन्य सभी कमाइयों में जोड़कर आपका टैक्स स्लैब तय किया जाएगा और उसी हिसाब से आपको इनकम टैक्स का चार्ज देना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें : PAN Card: अब पैन कार्ड बनवाना हुआ और भी आसान, बस 5 मिनट में घर बैठे हो जाएगा काम, जानें

PAN Card: अब पैन कार्ड बनवाना हुआ और भी आसान, बस 5 मिनट में घर बैठे हो जाएगा काम, जानें

0

PAN Card: आज कल ज्यादातर कामों में पैन कार्ड (PAN Card) का उपयोग होता है. ऐसे में अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं रहता है तो आप बहुत चीज में पीछे रह जाते हैं. जैसे सरकारी लाभ नहीं मिलता है, आपका बैंक अकाउंट नही खुलता है, आप शेयर मार्केट में इनवेस्ट नहीं कर सकते हैं. ऐसे बहुत चीज है जिसमे पैन कार्ड के बिना काम नहीं होता है.सबसे अहम बात यह है कि पैन कार्ड किसी भी भारतीय की पहचान है.

PAN Card
PAN Card (Credit-Google)

जिस तरह वोटर आईडी कार्ड (Voter I’D Card) भारत की नागरिकता को दर्शाता है, ठीक उसी तरह पैन कार्ड भारत में आपका होना दर्शाता है. ऐसे में हर व्यक्ति के पास पैन कार्ड होना बहुत जरूरी है. यह आपके लिए एक जरूरी डॉक्यूमेंट्स बन गया है जिसे सबके पास होना बहुत जरूरी है. लेकिन आज के समय में लोग घर से दूर पैन कार्ड बनवाने नहीं जाना चाहते हैं जिसके कारण उनका पैन कार्ड बन नहीं पता है. ऐसे में आज हम इस लेख में आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे कि आप आसानी से घर बैठे मिनटों में ऑनलाइन अपना पैन कार्ड बनवा सकते हैं.

PAN Card: ऐसे बनवाएं ऑनलाइन पैन कार्ड

  • अब आपको पैन कार्ड बनवाना हो, अकाउंट खुलवाना हो, या आधार कार्ड बनवाना हो, सब इंसान घर बैठे मिनटों में बनवा सकता है.अगर आपको पैन कार्ड बनवाना हो या उसमें कोई करेक्शन कराना हो, तो ये दोनों ही काम ऑनलाइन आसानी से किए जा सकते हैं. इसमें आपको कहीं जाने की भी जरूरत नहीं है.
  • पैन कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले ऑनलाइन PAN Card NSDL के इस लिंक पर https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html क्लिक करें.
  • लिंक के ओपन होने के बाद अब उसमे मांगी गई जानकारी को फिल करें.
  • पैन कार्ड एप्लीकेशन फिल करने के बाद आपके सामने वेबसाइट पर एक डॉक्यूमेंट की लिस्ट आ जायेगी.
  • अब इस डॉक्यूमेंट्स की कॉपी ध्यान से रखे और एप्लीकेशन को फाइनल स्टेज तक पहुंचाने के लिए इन डाक्यूमेंट की अटेस्टेड फोटो कॉपी NSDL या UTITSL के ऑफिस में कूरियर करनी होंगी.
  • 10 दिन के अंदर पैन कार्ड आपके घर भेज दिया जाएगा.

पैन कार्ड बनवाने के फीस

  • पैन कार्ड बनवाने के लिए भारतीय नागरिक और विदेशी नागरिक को अलग अलग शुल्क देने होते हैं.
  • भारतीय नागरिक को पैन कार्ड अप्लाई करने के लिए बिना जीएसटी के 93 रुपये की पेमेंट करनी होगी. जीएसटी के साथ ये फीस 110 रुपये का शुल्क देना होता है.
  • वहीं विदेशी नागरिक के लिए पैन कार्ड अप्लाई करने की फीस बिना जीएसटी के 864 रुपये जमा करना होता है.

ये भी पढ़ें : LIC Scheme Benefits: एलआईसी की इस बीमा योजना से मिलेंगे ढेरों फायदे, जीवन भर नहीं होगी पैसों की तंगी, जानें

Urfi: मुंबई में किराए पर कोई भी नहीं देना चाहता उर्फी जावेद को घर, जानें क्यों?

0

Urfi: अपने अतरंगी फैशन को लेकर सुर्खियों में रहने वाली अभिनेत्री उर्फी जावेद इस बार अपने कपड़ों को लेकर में बल्कि घर ना मिलने पर सुर्खियों में बनी हुई हैं.दरअसल,हाल ही में अभिनेत्री ने ट्विटर पर इसको लेकर अपना दर्द बयां किया है.

एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां करते हुए बताया है कि मुंबई में कोई भी उन्हें घर किराए पर देने के लिए तैयार नहीं हैं. किराए के मकान के लिए दर-दर की थोकरे खा रहीं हैं. उर्फी जावेद ने बताया मुस्लिम मकान मालिक उन्हें उनके कपड़ों के कारण घर किराए पर नहीं देना चाहते हैं, वहीं हिंदू मकान मालिक उनके मुस्लिम होने पर घर नहीं दे रहे हैं.

बता दें कि हाल ही में ट्विटर पर लिखा, “मुस्लिम मकान मालिक मुझे मेरे कपड़ों की वजह से घर किराए पर नहीं देना चाहते. हिंदू मकान मालिक मुझे इसलिए घर नहीं देना चाहते क्योंकि मैं मुस्लिम हूं. कुछ मकान मालिकों को इस बात का डर लगता है कि मुझे धमकियां मिलती हैं. मुंबई में एक किराए का अपार्टमेंट ढूंढना कितना मुश्किल है.” उर्फी जावेद के इस ट्वीट पर खूब रिएक्शन्स आ रहे हैं. उर्फी के हेटर्स यहां भी उन्हें खरी-खोटी सुनाते नजर आ रहे हैं, वहीं कुछ लोग उर्फी का दर्द समझते हुए उनका साथ दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें:Urfi Javed:पिता के टॉर्चर से अपना नाम तक भूल गई थीं उर्फी,इंटरव्यू में बताई दर्द भरी दास्तां

KL Rahul-Athiya Shetty से पहले भी ये क्रिकेटर बॉलीवुड एक्ट्रेसेस पर हार चुके अपना दिल,जानें इनकी लव स्टोरी

KL Rahul-Athiya Shetty: टीम इंडिया के क्रिकेटर केएल राहुल और अथिया की शादी(KL Rahul-Athiya Shetty Wedding) बड़े हे धूम धाम से हुईं.दोनों की पहली तस्वीरें जैसे ही सामने आईं तो इस कपल पर लोगों ने अपना प्यार जमकर बरसाया. दोनों ने एक दूसरे को लंबे समय तक डेट करने के बाद शादी रचाई. लेकिन ऐसा पहली बार नहीं हुआ कि जब कोई क्रिकेटर बॉलीवुड की हसीना से क्लीन बोल्ड हुआ हो. इससे पहले भी कई क्रिकेटर बॉलीवुड एक्ट्रेसेस(Cricketers married Bollywood actresses) को अपना दिल हार बैठे हैं.सबसे पहले बात करेंगे नए कपल, अथिया और केएल राहुल की.

KL Rahul-Athiya Shetty Wedding
KL Rahul-Athiya Shetty Wedding

इन लवबर्ड की स्टोरी काफी दिलचस्प है.दोनों की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई. इसके बाद 2019 में दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया.लेकिन दोनों ने कभी भी पब्लिक में अपने रिश्ते को नहीं कबूला. लेकिन दोनों अक्सर पब्लिक इवेंट पर एकसाथ स्पॉट किए जाते रहें. शादी होने तक दोनों ने अपनी तरफ से कोई जानकारी नहीं दी.

KL Rahul Virat Kohli and Anushka Sharma
KL Rahul Virat Kohli and Anushka Sharma

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की जोड़ी सबसे मशहूर जोड़ियों में से एक हैं. दोनों की प्रेम कहानी काफी दिलचस्प है. आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन विराट और अनुष्का की मुलाकात एक पॉपुलर शैम्पू ब्रांड के ऐड शूट के सेट पर हुईं. लेकिन दोनों ने अपना रिश्ता कभी भी नहीं छिपाया. 4 साल की डेटिंग के बाद 2017 दिसंबर में, इस कपल में इटली में शादी कर लीं.

Hardik pandya Natasa stanovich
Hardik pandya Natasa stanovich

भारतीय टीम के क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और नताशा स्टेनकोविक की पहली मुलाकात मुंबई के एक नाइट क्लब में हुईं थी.पहली ही मुलाकात में दोनों के बीच एक कनेक्शन होने लगा. हार्दिक ने बिल्कुल अनोखे अंदाज में नताशा को प्रपोज किया था.उन्होंने बीच समंदर में एक बोट पर घुटने के बल बैठकर नताशा को प्रपोज किया था. इसके बाद दोनों शादी के बंधन में बंध गए. बता दें कि नताशा सर्बिया की रहने वाली हैं. नताशा ने रियलिटी शो नच बलिए 9 में हिस्सा लिया था. इसके अलावा वो बिग बॉस 8 से सीजन में भी हिस्सा ले चुकी हैं.

Harbhajan singh and Geeta-basra
Harbhajan singh and Geeta-basra

भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह अपना दिल गीता बसरा के हाथों हार बैठे. हरभजन ने पहली बार गीता को फिल्म ‘द ट्रेन’ के एक म्यूजिक वीडियो में देखा. बता दें कि हरभजन ने गीता का फोन नंबर हासिल करने के लिए बड़े पापड़ बेले थे. लेकिन शुरुआत के दिनों में गीता ने हरभजन को इग्नोर कर दिया था. लेकिन 2007 में भारत के टी20 विश्व कप जीतने पर गीता ने हरभजन को बधाई दी.

इसके बाद हरभजन का इंतजार खत्म हुआ और दोनों के बीच दोस्ती शुरू हुईं. लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद 2015 नवंबर में दोनों के एक दूसरे को शादी कर लीं. दोनों ने एक गुरुद्वारे में शादी की थी.

Yuvraj singh and Hazel keech
Yuvraj singh and Hazel keech

युवराज सिंह ने बॉडीगार्ड फिल्म फेम हेजल कीच से शादी रचाई है. टी 20 वर्ल्ड कप 2007 के बाद दोनों ने शादी के बंधन में बंधे.

ये भी पढ़ें KL Rahul-Athiya Wedding : केएल राहुल और अथिया को किसने दिए शादी में करोड़ों के गिफ्ट!