Home Blog Page 957

Income Tax Vacancy: अब 10 वीं पास नहीं रहेंगे बेरोजगार, इनकम टैक्स में भर्ती होने का मिल रहा शानदार मौका,पढ़ें पूरी जानकारी

0

Income Tax Vacancy: आज के समय में कम पढ़े लिखे होने के कारण लोगों को सरकारी नौकरी नहीं मिल पाती है, ऐसे में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वालों के लिए इनकम टैक्स (Income Tax) लेकर आया है एक सुनहरा मौका. दरअसल इनकम टैक्स विभाग ने विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है और खास बात यह है कि इस भर्ती के लिए किसी भी तरह का एग्जाम नहीं लिया जाएगा.

Income Tax Vacancy
Income Tax Vacancy(Credit-Google)

इसका आवेदन 10वीं पास उम्मीदवार भी कर सकते हैं. ऐसे में आज ही पूरी जानकारी देखकर, पात्र उम्मीदवार अपना आवेदन जमा कर लें. वरना आपके हाथ बिना एग्जाम होने वाला सरकारी नौकरी छूट सकता है.

ऐसे करें अप्लाई

Income Tax Vacancy: किस जगह पर हो रही है भर्ती

यह भर्तियां आयकर विभाग के तहत तमिलनाडु एवं पुडुचेरी में हो रही है. जिसमें आप इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, टैक्स असिस्टेंट एवं मल्टी टास्किंग स्टाफ के पदों पर आवेदन कर सकते हैं. इसमें कुल 72 पदों पर भर्ती की जानी है. साथ ही इसमें स्पोर्ट्स कोटे के तहत भी भर्ती हो रही है.

Income Tax Vacancy: कितनी होगी सैलरी

अगर आपका सलेक्शन इनकम टैक्स पदों के लिए होता है तो उम्मीदवारों को 9300-34800 रुपये का मासिक वेतन दिया जाएगा. वहीं टैक्स असिस्टेंट एवं एमटीएस पदों पर नियुक्ति की जाती है तो उम्मीदवारों को 5200-20200 रुपये प्रतिमाह वेतन दिए जायेंगे.

कौन भर सकता है इसका फॉर्म

इनकम टैक्स इंस्पेक्टर पदों के लिए ग्रेजुएशन पास होना चाहिए. टैक्स असिस्टेंट पदों के लिए ग्रेजुएशन के साथ साथ 8 हज़ार प्रति घंटे की डाटा एंट्री स्पीड होनी चाहिए. वहीं मल्टी टास्किंग स्टाफ पदों के लिए उम्मीदवारों की क्वालिफिकेशन 10 वीं पास होनी चाहिए. साथ ही कैंडिडेट्स के पास स्पोर्ट्स सर्टिफिकेट भी होना जरूरी है.

: – यहां करें अप्लाई

ये भी पढ़ें: Sarkari Naukari: CRPF में हेड कांस्टेबल और एएसआई के 1458 पदों पर निकली भर्ती, 12 वीं पास कर सकेंगे अप्लाई,पढ़ें डिटेल

Skin Care Mistakes: वक्त से पहले अगर दिख रहे हैं बूढ़े, इन आदतों को करिए गुड बॉय, नहीं तो पड़ेगा पछताना

Skin Care Mistakes: कई बार जब आप आइनें में खुद को देखते हैं. तो आपको अहसास होता होगा कि शायद आप वक्त से पहले बूढ़े हो रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी खराब लाइफस्टाइल इसकी बड़ी वजह है. लेकिन अगर आप चाहते हैं कि खूबसूरत दिखें और चेहरे पर उम्र का पता ना चले. तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपनी गंदी आदतों में बदलाव लाना(Habits Make You Look Old) होगा. तो चलिए जानते हैं कि वो कौन सी आदते हैं जो वक्त से पहले आपको बूढ़ा बना रही है.

Skin Care Mistakes
Skin Care Mistakes

Skin Care Mistakes: कम पानी पीना

हमारे शरीर के पानी कितना जरूरी है ये हम सभी जानते हैं. लेकिन इस पर अमल नहीं करते है. कई बार तो पूरा पूरा दिन बीत जाता है और हम केवल कुछ गिलास पानी ही पीते. पर आपको पता है कि कम पानी पीने से आपका शरीर डिहाइड्रेशन का शिकार हो जाता है. इससे आपकी स्किन पर दाने, दाग-धब्बे (Dark Spots) और रूखेपन की समस्या शुरू हो जाती है.

Skin Care Mistakes: नींद कम लेना

कई बार हमारी लाइफस्टाइल की वजह से हमारी नींद पूरी नहीं हो पाती. लेकिन अगर आपकी ये गंदी आदत है तो आप इसे तुरंत बदल दें.क्योंकि नींद कम लेना हमारे शरीर के लिए बहुत ही ज्यादा खतरनाक होता है. अगर आप कम नींद लेते हैं तो आपको बीमारियां जल्दी घेरती हैं. नींद आपके शरीर के लिए एक एनर्जी बूस्टर का काम करती है.

हेल्दी डाइट नहीं लेना

आपके चेरहे पर खानपान का बहुत ज्यादा प्रभाव पड़ता है. इसलिए अगर आपका खानपान अच्छा नहीं है तो इसका सीधा असर आपकी स्किन पर पड़ेगा.इसलिए जरूरी है कि आप जंक फूड को गुड बॉय कह दें.

धूप में ज्यादा देर तक बैठना

सर्दियों के मौसम में हम अक्सर धूप में बैठते हैं. लेकिन थोड़ी धूप को हमारे शरीर के लिए अच्छी होती है.लेकिन अगर घंटों के हिसाब से धूप में बैठते हैं तो ये आपकी स्किन के लिए अच्छा नहीं होता. इसलिए अगर आप धूप में ज्यादा देर तक बैठना चाहते हैं तो सनस्क्रीन का उपयोग जरूर करें.इससे आपकी स्किन को नुकसान कम पहुंचता है.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं.

ये भी पढ़ें:Touching feet: क्या है बड़े बुजुर्गों के पैर छूने के पीछे का साइंस, जानें



Sarkari Naukari: CRPF में हेड कांस्टेबल और एएसआई के 1458 पदों पर निकली भर्ती, 12 वीं पास कर सकेंगे अप्लाई,पढ़ें डिटेल

0

Sarkari Naukari: आज देश की 30 फीसदी युवा भारत माता की सेवा करना चाहते हैं, जिसके कारण वह दिन रात मेहनत कर आर्मी, सीआरपीएफ (CRPF) बनते हैं हैं. हाल ही में सीआरपीएफ ने उम्मीदवारों के लिए हजारों पदों पर आवेदन जारी किया था. एक बार फिर से उम्मीदवारों को एक और मौका देते हुए एएसआई एवं हेड कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन की तिथि बढ़ा दी है.

Sarkari Naukari
Sarkari Naukari (Image-Google)

इसमें एएसआई के 143 एवं हेड कांस्टेबल के 1315 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि 25 जनवरी निर्धारित थी. जिसे सीआरपीएफ ने बढ़ाकर 31 जनवरी कर दिया है. ऐसे में इच्छुक कैंडिडेट जल्द ही सीआरपीएफ के ऑफिशियल वेबसाइट crpfindia.com पर जाकर अपना आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं. वरना अंतिम दिनों में आपको फॉर्म भरने में दिक्कत हो सकती है.

Sarkari Naukari: कौन कर सकता है आवेदन

सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल एवं एएसआई भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास 12 वीं की डिग्री होना जरूरी है. साथ ही उम्मीदवार की उम्र 18 से 25 वर्ष निर्धारित की गई है. साथ ही उम्मीदवार की टाइपिंग स्पीड भी निर्धारित की गई है.

ये भी पढ़ें: Notice Period Rules: इस्तीफे के बाद नोटिस पीरियड सर्व करने से रिलेटेड नियम जानें, नहीं होगा नुकसान

Airtel ने यूजर्स को दिया बड़ा झटका,अपने सबसे सस्ते प्लान को कर दिया इतना महंगा,जानें

0

Airtel Plan: टेलीकॉम कंपनी एयरटेल (Airtel) ने अपने एक सबसे सस्ते प्लान की कीमत को करीब दोगुना कर दिया है.जी हां हम आपको बता रहे हैं एयरटेल की उस 99 रूपये के प्लान के बारे में जो एयरटेल का सबसे सस्ता प्लान होता था लेकिन अब एयरटेल ने इस प्लान की कीमत ₹155 कर दी है. आइए डिटेल में आपको बताते हैं.

Airtel
mage credit (google)

155 के प्लान में मिलेंगी ये सुविधाएं

Airtel के 99 रूपये की कीमत वाले प्लान में लिमिटेड टॉक-टाईम मिलता था.इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की थी. नवंबर 2022 में कंपनी ने हरियाणा और उड़ीसा में इस प्लान को बंद कर दिया है अब कंपनी अन्य 7 सर्किल में इस्लाम को बंद करने जा रही है. इस प्लान की जगह अब एयरटेल ने ₹155 के प्लान को शुरू कर दिया है इस प्लान के अंतर्गत यूजर को अनलिमिटेड कॉलिंग की फैसिलिटी 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ मिलेगी अगर डाटा की बात करें तो इसमें यूजर को 1GB डाटा मिलेगा साथ ही 28 दिन के बाद 300 SMS का लाभ भी यूजर उठा पाएंगे.

Airtel के प्रवक्ता के अनुसार कस्टमर को बेहतर एक्सपेरिएंस देने के हमारे फोकस के मद्देनजर हमने मीटर्ड टैरिफ को बंद करने का फैसला लिया है और 155 रुपए वाले नए एंट्री लेवल प्लान लेकर आए हैं. इसमें कस्टमर को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 1 जीबी डाटा और 300 SMS भी मिलेंगे. अब एयरटेल के यूजर को अपनी प्रीपेड सिम को एक महीने के लिए रिचार्ज करने के लिए कम से कम ₹155 खर्च करने पड़ेंगे.

ये भी पढ़ें : Airtel के इन प्लांस में Disney+Hotstar के साथ Amazon Prime भी मिलेगा फ्री,देखें डिटेल

Basant Panchami 2023: बसंत पंचमी पर ये पांच काम करना रहेगा शुभ, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त

Basant Panchami 2023:भारत में हिन्दू धर्म में बसंत पंचमी का अपना एक खास स्थान है. इस दिन मां सरस्वती की पूजा की जाती है. हिन्दू धर्म में मां सरस्वती विद्या की देवी हैं. हिन्दू धर्म में ऐसी मान्यता है कि बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती प्रकट(Basant Panchami) हुईं थी. मां सरस्वती की फोटो में मां कमल पर विराजमान होकर हाथों में पुस्तक, माला और वीणा लिए हुए हैं.

इस बार बसंत पंचमी का ये शुभ पर्व 26 जनवरी को पड़ रहा है. पंचांग के अनुसार बसंत पंचमी पर किया गया कोई भी कार्य असफल नहीं होता. बसंत पंचमी का मुहूर्त खास होता है. तो चलिए जानते हैं कि वो कौन कौन कार्य हैं जिन्हें आप कर सकते हैं.

Basant Panchami 2023
Basant Panchami 2023

Basant Panchami 2023: मांगलिक कार्यों के लिए शुभ है बसंत पंचमी

इस दिन अगर आप कोई मांगलिक कार्य करना चाहते हैं तो बिना पंडित से मुहूर्त पूछें कर सकते हैं क्योंकि इस दिन किए गए कार्य बहुत ही शुभ माने जाते हैं.

  1. गृह प्रवेश– अगर आपने नया घर लिया है और गृह प्रवेश के लिए पंडितों के चक्कर काट रहे हैं. तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप बसंत पंचमी के दिन अपने नए घर का गृह प्रवेश कर सकते हैं. अगर आप इस दिन गृह प्रवेश करते हैं तो आपके घर में सुख समृद्धि का वास होगा.

गृह प्रवेश के लिए सुबह 7:15 से 10:28 तक का समय शुभ है. इसके बाद दोपहर 12:18 से दोपहर 01:01 तक अभिजीत मुहूर्त रहेगा.

2. विवाह– विवाह के लिए बसंत पंचमी का दिन सबसे अच्छा होता है.क्योंकि इस दिन किसी खास मुहूर्त को देखने की जरूरत नहीं होती क्योंकि पूरे दिन को ही अच्छा माना जाता है. इसलिए विवाह से संबंधित किसी भी कार्य की शुरुआत आप बसंत पंचमी से कर सकते हैं. 26 जनवरी को सुबह 7 बजकर 15 मिनट से 27 जनवरी को 7 बजकर 15 मिनट तक है शुभ मुहूर्त है.

3. बसंत पचंमी पर करवाएं पढ़ाई की शुरुआत – इस दिन पढ़ाई की शुरुआत करवाना सबसे अच्छा माना जाता है. इसलिए आपने कई बार देखा होगा की लोग बसंत पंचमी के दिन अपने बच्चों का पाटीपूजन करवाते हैं. क्योंकि ये दिन विद्या की देवी मां सरस्वती का होता है. विद्यारंभ संस्कार में सबसे पहले भगवान गणेश, गुरु जी, मां सरस्वती और अपने इष्ट देव की पूजा की जाती है. इस दिन के बाद से बच्चा लिखना और पढ़ना आरंभ कर देता है

4. मुंडन– बसंत पंचमी की दिन किसी भी मांगलिक कार्य के लिए अत्यंत शुभ है. इसलिए अगर आप इस दिन मुंडन छेदन, जनेऊ जैसे शुभ काम करना चाहते हैं तो कर सकते हैं.बसंत पंचमी के दिन पीले कपड़े पहनना शुभ माना जाता है. इसलिए हो सके तो बच्चों को पीले रंग के कपड़े जरूर पहनाएं.क्योंकि ऐसी मान्यता है कि ऐसा करने से बच्चे की बौद्धिक क्षमता का विकास होता है.

5. इसके अलावा आप किसी भी नए कारोबार या नौकरी की शुरुआत बसंत पंचमी के दिन से कर सकते हैं. इस दिन आप चाहें तो किसी प्रापर्टी या फिर किसी सेफ स्कीम में निवेश कर सकते हैं. ऐसा करने से आपको सफलता हासित होती है.

बसंत पंचमी के लिए शुभ योग

शिव योग – सुबह 03:10 – दोपहर 03:29 
सिद्ध योग – 26 जनवरी, दोपहर 03:29 – 27 जनवरी, दोपहर 1:22
रवि योग – 25 जनवरी, शाम 06:57 – 26 जनवरी, सुबह 07:12
सर्वार्थ सिद्धि योग –  25 जनवरी, शाम 06:57 – 26 जनवरी, सुबह 07:12

Disclaimer- यहां दी गई जानकारी सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. इन पर अमल करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें

ये भी पढ़ें : Andaman and Nicobar: आखिर क्या खास है इन द्वीपों में, जिनका हुआ नामकरण, जानें कैसे करें वहां की सैर

New Car Launch: Mahindra ने Bolero Neo लिमिटेड एडिशन को किया लॉन्च, जानें इसकी खासियत

0

New Car Launch: इंडियन ऑटो कंपनी Mahindra & Mahindra हर साल नई-नई एसयूवी Cars लॉन्च करती है. इसी सेगमेंट में कम्पनी ने लेटेस्ट मॉडल टॉप-स्पेक N10 वेरिएंट पर बेस्ड Bolero Neo Limited Edition लॉन्च कर दिया है. जिसकी कीमत 11.50 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तय की गई है. नई एसयूवी का लुक आम बोलेरो नियो से बिलकुल अलग है. साथ ही इसमें कई सारे एक्स्ट्रा फीचर्स भी जोड़े गए है.

यह नई लिमिटेड एडिशन पुरानी टॉप-स्पेक N10 वेरिएंट से अधिक महंगी है. बता दें कि, कंपनी ने इस मॉडल को 11.19 लाख में मार्केट में उतारा था. वहीं Bolero Neo Limited Edition एसयूवी टॉप-स्पेक वेरिएंट N10 (O) से 78,000 रुपए सस्ती है.कंपनी ने इस लिमिटेड एडिशन में कई सारे बदलाव किए है. जैसे-नई फॉग लाइट्स, रूफ स्काई-रैक, LED DRLs, हेडलैंप और डीप सिल्वर कलर फिनिशिंग में स्पेयर व्हील कवर.

New Car Launch: कैसा है इसका इंटीरियर

एसयूवी की इंटीरियर की बात करें तो कम्पनी ने इसमें डुअल-टोन लेदर सीट, ड्राइवर सीट के लिए हाइट एडजस्टेबिलिटी, ड्राइवर और आगे बैठने वाली सवारियों के लिए लुंबर सपोर्ट भी दी है. साथ ही इस कार में सेंटर कंसोल में सिल्वर इंसर्ट किए गए है, वहीं पहली और दूसरी रो की सवारियों के लिए आर्मरेस्ट लगाया गया है.

फीचर्स

अगर इस एसयूवी की फीचर्स की बात करें तो इसमें कंपनी ने 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है. हालांकि इस लिमिटेड एडिशन में अन्य कारों की तरह एप्पल कारप्ले और और एंड्रायड ऑटो की सपोर्ट नहीं मिलेगी. बोलेरो नियो का नया एडिशन रिवर्स पार्किंग कैमरा, क्रूज कंट्रोल, Mahindra Bluesense कनेक्टिविटी ऐप और स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल जैसे फीचर्स के साथ आता है.

इंजन

7 सीटर इस एसयूवी के बैक में साइड-फेसिंग जंप सीट दी गई है. वही इसमें 1.5L mHawk 100 डीजल इंजन पावर दी गई है. इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन दिए गए है. हालांकि, इसमें मैकेनिकल लॉकिंग डिफरेंशियल (MLD) फीचर भी मौजूद नहीं है.

ये भी पढ़ेंBajaj Motors: ग्राहकों को लगी लॉटरी, मात्र 15 हजार में मिल रही है बजाज पल्सर, जल्दी करें कहीं ऑफर हाथ से ना निकल जाएं

Andaman and Nicobar: आखिर क्या खास है इन द्वीपों में, जिनका हुआ नामकरण, जानें कैसे करें वहां की सैर

Andaman and Nicobar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 23 जनवरी 2023 को अंडमान-निकोबार के छोटे बड़े 21 द्वीपों का नामकरण किया. (Prime Minister names 21 Andaman islands) परमवीर चक्र पुरस्कार से सम्मानित योद्धाओं के नाम पर द्वीपों का नामकरण किया. ये मौका था सुभाषचंद्र जयंती का, इस दिन को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जाता हैं. आखिर इन द्वीपों में ऐसा क्या खास है कि इनका नामकरण हुआ. यहां की खूबसूरती जो शायद ही कहीं आपको देखने को मिले.

अगर आप यहां जाना चाहते हैं तो इसके लिए ये आर्टिकल को पढ़ना जरूरी है. आपको बदा दें कि छोटे छोटे द्वीपों से घिरा अंडमान निकोबार पर्यटकों की पहली पसंदीदा जगहों में एक है. हर पर्यटक एक बार यहां जाकर इसकी खूबसूरती को निराहना चाहता है.तो चलिए आपको बताते हैं कि आप कैसे यहां पहुंच सकते हैं.

Andaman and Nicobar islands
Andaman and Nicobar islands

आप यहां पर दोनों तरीकों से पहुंच सकते हैं. फ्लाइट और समुद्र मार्ग के जरिए आप इस खूबसूरत जगह पर पहुंच सकते हैं. ये काफी फेमस पर्यटन स्थल है. इसलिए आपको यहां पर पहुंचने में ज्यादा परेशानी नहीं होगी.अगर आप फ्लाइट से जा रहे हैं तो आपको पोर्ट ब्लेयर हवाई अड्डे पर उतरना पड़ेगा. अंडमान निकोबार जानें के लिए अगर आप दिल्ली से फ्लाइट लेंगे तो ये करीब 5 घंटे में आपको पहुंचा देगी. ये फ्लाइट चेन्नई और कोलकाता दोनों से होकर जाती है. पोर्ट ब्लेयर पहुंचने के बाद अंडमान जानें के लिए फैरी या पानी के जहाज लें सकते हैं.

Andaman and Nicobar islands
Andaman and Nicobar islands

अगर आप समुद्र के रास्ते जरिए अंडमान निकोबार पहुंचना चाहते हैं तो इसके लिए आपको थोड़ा ज्यादा समय लगेगा. इस यात्रा में करीब 2 से 3 दिन लग सकते  हैं. लेकिन यकीन मानिए ये यात्रा आपके जीवन की सबसे यादगार यात्राओं में से एक होगी. क्योंकि समुद्र के रास्ते अगर आप जाते हैं तो आपको यहां पर अलग ही रोमांच का अहसास होगा.

पोर्ट ब्लेयर के लिए तीन से चार जहाज हर महीने रवाना होते हैं. ये कोलकाता और चेन्नई से आपको मिल जाएंगे. वहीं विशाखापट्टनम से भी हर महीनेन जहाज यहां के लिए जाते हैं. शिप के टिकट आपको टिकट सेंटर से आसानी से मिल जाएंगे.

ये भी पढ़ें : Winter Destination: सर्दियों में इन हिल स्टेशन की खूबसूरती हो जाती है दोगुनी, देखें बिना रह नहीं पाएंगे आप,पढ़ें

Remove Hair colour:नेचुरल तरीकों से हटाएं बालों का कलर, अपनाएं ये घरेलू उपाय

Remove Hair colour:आजकल बालों को कलर और हाइलाइट (Highlights)करने का चलन बहुत ज्यादा बढ़ गया है. लड़का हो या लड़की इन दिनों हर कोई अपने बालों को रंगाना पसंद कर रहा है. लोगों की इसी डिमांड को देखते हुए मार्केट में इन दिनों कई कलर के हाइलाइट्स मौजूद हैं .

लेकिन कई बार ऐसा होता कि शौक में कराई गई कलर और हाइलाइटिंग से जल्द ही हमारा मन भर जाता है. लेकिन हाइलाइट्स के कलर को निकलने में काफी समय लगता है. अगर आप भी अपनी हाइलाइटिंग से बोर हो चुके हैं और इससे निजात पाना चाहते हैं, तो इसके लिए इन घरेलू उपायों का इस्तेमाल कर सकते हैं-

नेचुरल तरीकों से हटाएं बालों का कलर (Remove Hair colour)

बेकिंग सोडा का इस्तेमाल

अगर आप अपने बालों से कलर या हाइलाइट्स रिमूव करना चाहते हैं, तो इसके लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं. उपयोग के लिए सबसे पहले अपने बालों को गुनगुने पानी से धोएं और फिर शैंपू में बेकिंग सोडा मिलाकर बालों पर लगा लें. आधे घंटे बाद गुनगुने पानी सिर धो लें.

सिरका का उपयोग

एसिडिक नेचर होने की वजह से सिरके का इस्तेमाल कलर हटाने के लिए किया जाता है. इसके लिए बालों को 5 मिनट तक सिरके में भिगोकर रखें. अब 5 मिनट के बाद एंटी डैंड्रफ शैंपू से इसे धो लें.

नींबू का उपयोग

अगर आप अपने बालों से हाइलाइट हटाना चाहते हैं, तो इसके लिए नींबू का इस्तेमाल कर सकते हैं. कलर हटाने के लिए हाइलाइट वाले हिस्से पर नींबू लगाकर इसे 20 मिनट के लिए छोड़ दें. अब पानी से बालों को धो लें और हफ्ते में 1 से 2 बार यह उपाय करने से आपको लाभ मिलेगा.

ये भी पढ़ें:Mix pickle recipe: सर्दियों में घर पर बनाएं स्वादिष्ट खट्टा मीठा मिक्स वेज अचार, जानें रेसिपी

Jio 5G Services: देश के 50 और नए शहरों में लॉन्च हुआ जिओ 5जी, चेक करें अपने शहर का नाम,देखें लिस्ट

0

Jio 5G Services: भारत में 5G के क्षेत्र में सबसे पहले कदम रखकर रिलायंस जियो (Reliance Jio) अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करा चुकी है. अब कम्पनी धीरे धीरे पूरे भारत विस्तार कर रही है. इसी क्रम में जिओ ने देश के 50 नए शहरों में Jio True 5G सर्विस लॉन्च कर दी है.जिसके साथ अब Jio की 5G Services से जुड़ने वाले कुल शहरों की संख्या 184 हो गई है.

jio 5g
#image_title

इन 50 शहरों में लॉन्च हुआ जिओ 5G

जिओ 5G हरियाणा के अंबाला,बहादुरगढ़,हिसार, करनाल,पानीपत,रोहतक, सिरसा,सोनीपत,आंध्र प्रदेश के राजमहेंद्रवरम,श्रीकाकुलम,विजयनगरम,कडपा,नरसावापेट,ओंगोल,छत्तीसगढ़ के कोरबा, बिलासपुर, राजनंदगांव,कर्नाटक के बागलकोट, चिकमंगलरू, हासन,मांड्या,तुमकुरु,ओडिशा के बालासोर,बारीपदा,भद्रक,झारसुगुडा,पुरी,संबपुर,असम के नगांव,गोवा के पणजी,झारखंड के धनबाद,महाराष्ट्र के कोल्हापुर,नांदेड़,सांगली,केरल के अलपुझा,पुड्डुचेरी,तमिलनाडु के ईरोड तूतुकुड़ी, धरमपुरी, पंजाब के अमृतसर,राजस्थान के बीकानेर और कोटा,तेलंगाना के नल्गोंडा,उत्तर प्रदेश के झांसी मुरादाबाद,सहारनपुर,अलीगढ़, पश्चिम बंगाल के आसनसोल और दुर्गापुर में लॉन्च कर दिया गया है.

50 शहरों में जिओ 5G की लॉन्चिंग के मौके पर जियो के प्रवक्ता ने कहा, “हम 17 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 50 अलग शहरों में Jio True 5G सर्विस को लॉन्च करने के लिए रोमांचित हैं, जिससे कुल संख्या 184 शहरों की हो जाएगी. यह ना केवल भारत में, बल्कि दुनिया में कहीं भी 5G सेवाओं के सबसे बड़े रोलआउट में से एक है. उन्होंने आगे कहा कि हमने देश भर में ट्रू 5जी रोलआउट की स्पीड और इंटेसिटी को बढ़ा दिया है क्योंकि हम चाहते हैं कि प्रत्येक जियो यूजर नए साल 2023 में जियो ट्रू 5जी टेक्नोलॉजी के ट्रांसफोर्मेशनल फायदों का आनंद ले.”

ये भी पढ़ें : Reliance Jio ने पेश किए अपने सस्ते प्लान,प्रतिदिन 2 GB डाटा के साथ पाएं अनलिमिटेड कॉल,पढ़ें डिटेल

Fever Home Remedies: बुखार से तुरंत निजात दिलाएंगे ये 5 घरेलू नुस्खे, जरूर आजमाएं

Fever Home Remedies: हमारे शरीर में 98.6 फारेनहाइट तापमान सामान्य तापमान माना जाता है, अगर इससे ज्यादा तापमान हुआ तो यह बुखार की श्रेणी में आता है.

वायरल बुखार (Fever) एयरबोर्न वायरल इंफेक्शन के कारण होता है, जो हवा में फैलता है. इसमें शरीर का तापमान अचानक से बढ़ जाता है और कमजोरी महसूस होती है. तो आइए जानते हैं उन घरेलू नुस्खे के बारे में जिसे अपनाकर आप तुरंत बुखार से निजात पा सकते हैं –

बुखार उतारने के घरेलू उपाय (Fever Home Remedies)

ठंडे पानी की पट्टियां रखना

बुखार होने पर पर्याप्त आराम करना चाहिए. फिर सिर, पैर के तलवों, बगल और गर्दन पर ठंडे पानी की पट्टियां रखना चाहिए. यह बेहद पुराना नुस्खा है और तेजी से बुखार उतारता है.

कमरे का तापमान नार्मल रखें

बुखार में हल्के कपड़े पहनने चाहिए. कमरे का तापमान न ज्यादा गर्म न ठंडा रखें, ताकि शरीर को ठंडक मिले सकें.

चंदन

आयुर्वेद की मान्यता के मुताबिक चंदन ठंडा होता है इसलिए बुखार में चंदन लगाने की सलाह दी जाती है.

तुलसी के पत्ते, काली मिर्च और अदरक उबालकर पीएं

तुलसी के पत्तों के साथ 4 काली मिर्च, दो चम्मच कटा अदरक उबालकर ठंडा कर घूंट-घूंट कर पीना बुखार में फायदेमंद होता है.

ये भी पढ़ें:Headache after gym: जिम में ज्यादा पसीना बहाने के बाद क्यों होता है सिरदर्द ? जानें कारण