Home Blog Page 947

Women’s World Cup : विश्व विजेता बेटियों ने याद दिलाया 1983 का कपिल वाला कप, मोदी भी हुए मुरीद 

0

Women’s World Cup: नीली जर्सी पहनकर अपने देश का प्रतिनिधित्व करना वाकई बहुत गौरव की बात होती है. जिस दिन कोई प्लेयर क्रिकेट में करियर शुरू करता है, उसका सपना होता है कि, वो विश्व विजेता टीम का हिस्सा बने. भारतीय टीम ने अंडर 19 टी-20(Women’s  Under-19 Team) वर्ल्ड कप में जीत का जो सपना खुली आंखों से देखा था,शेफाली वर्मा के नेतृत्‍व वाली भारतीय महिला क्रिकेट(Under-19 Women’s Cricket team) टीम ने उसे पूरा कर हर देशवासी का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया.

Women's World Cup: (Under-19 Women's Cricket team)
Women’s World Cup: (Under-19 Women’s Cricket team)

83 विश्व कप की यादें ताजा

महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर विश्व विजेता बनते ही उस पल को एक बार फिर जीवंत कर दिया. शायद ऐसा ही कुछ नजारा 1983 में रहा होगा जब कपिल देव की कप्तानी में भारत ने पहला क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता था. लॉर्ड्स में जीत के बाद वाला वो जश्न आज भी लोगों के जेहन में जिंदा है.हालांकि, इस पल के लिए महिला क्रिकेट को लंबा इंतजार करना पड़ा है.लेकिन विश्व कप अपने नाम कर चुकीं बेटियों के करिश्मे को पूरा देश सलाम कर रहा है.

Women's World Cup: (Under-19 Women's Cricket team)
Women’s World Cup: (Under-19 Women’s Cricket team)

कोच का अधूरा सपना पूरा

अंडर 19 टी-20 महिला क्रिकेट टीम की कोच नूशीन-अल-ख़दीर जो सपना खुद पूरा नहीं कर सकीं थीं.आज उनकी यंग ब्रिगेड ने कप पर कब्जा कर उन्हें गौरवान्वित कर दिया. दरअसल नूशीन उस टीम का हिस्सा थीं जो 18 साल पहले फ़ाइनल में पहुंच कर ख़िताबी जीत नहीं दर्ज कर सकी थी.2005 में टीम इंडिया फाइनल में हार गई थी. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 98 रन से मात दे दी थी.तब से टीम इंडिया की आंखों में अंगारे जल रहे थे.वहीं साल 2017 में भी वनडे विश्व कप के फ़ाइनल में इंग्लैंड ने भारत को हरा दिया था.

Gongadi Trisha:Under-19 Women's Cricket team)
Gongadi Trisha:Under-19 Women’s Cricket team)

टीम पर करोड़ों की बारिश

विश्व कप जीतने पर BCCI ने महिला क्रिकेट टीम और सपोर्ट स्टाफ को 5 करोड़ रुपए का इनाम देने का ऐलान किया है. साथ ही BCCI ने कप्तान शेफाली वर्मा और टीम इंडिया को भारत और न्यूजीलैंड सीरीज के बीच अहमदाबाद बुलाया है. जहां एक फरवरी को पूरी टीम भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज का आखिरी मैच देखेगी.इसके बाद दोनों टीम एक साथ जश्न मनाएंगी.

ये भी पढ़ेंHarleen Deol : बॉलीवुड एक्ट्रेस को भी मात देता है टीम इंडिया की इस खिलाड़ी का स्टाइल, देखें तस्वीरें

जानें,कौन थे मंत्री नब किशोर दास,जिनकी पुलिस वाले ने गोली मारकर कर दी हत्या

0

Naba Kishore Das death: उड़ीसा के स्वास्थ्य मंत्री नब  किशोर दास का देर शाम भुवनेश्वर के अपोलो अस्पताल में निधन हो गया है. गौरतलब है कि पटनायक सरकार के मंत्री नब किशोर दास आज एक कार्यक्रम के लिए ब्रजराजनगर गए हुए थे जहां पर कार्यकर्ताओं के बीच ही ASI गोपालदास ने उन्हें गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. इसके बाद मंत्री किशोर दास को एअरलिफ्ट करके भुवनेश्वर के अपोलो अस्पताल लाया गया था जहां पर उन्हें बचाने की कोशिश की गई लेकिन आखिरकार देर शाम नब किशोर दास मौत से जंग हार गए.

Naba Kishore Das
image credit(Google)

लगातार तीसरी बार बने थे विधायक

नबकिशोर दास झरसागुड़ा विधानसभा सीट से 2009 से लगातार तीन बार से विधायक चुनते आ रहे थे. उनके निधन होने के बाद पक्ष विपक्ष के लोग उनको भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए याद कर रहे हैं. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इस हत्या की जांच के लिए आदेश जारी कर दिए हैं.

मुख्यमंत्री के बाद थे सबसे सबसे अमीर

नब किशोर दास नवीन पटनायक की सरकार में स्वास्थ्य मंत्री थे. रिपोर्ट के अनुसार नब किशोर दास उड़ीसा के दूसरे सबसे अमीर मंत्री थे. नब किशोर दास उस समय काफी चर्चा में रहे जब 2015 में उन्हें ओडिशा के विधानसभा में पोर्न फिल्म देखते हुए पकड़ा गया था. इस मामले पर कार्रवाई करते हुए उन्हें विधानसभा अध्यक्ष ने एक हफ्ते के लिए निलंबित कर दिया था.

ये भी पढ़ेें : Naba Kishore Das death: उड़ीसा के स्वास्थ्य मंत्री नव किशोर दास का हुआ निधन,ASI ने मारी थी गोली

Naba Kishore Das death: उड़ीसा के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास का हुआ निधन,ASI ने मारी थी गोली

0

Naba Kishore Das death: उड़ीसा के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास (Naba Kishore Das) का भुवनेश्वर के अपोलो अस्पताल में निधन हो गया है. गौरतलब है कि पटनायक सरकार के मंत्री नब किशोर दास आज एक कार्यक्रम के लिए ब्रजराजनगर गए हुए थे जहां पर कार्यकर्ताओं के बीच ही ASI गोपालदास ने उन्हें गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. इसके बाद मंत्री किशोर दास को एअरलिफ्ट करके भुवनेश्वर के अपोलो अस्पताल लाया गया था जहां पर उन्हें बचाने की खूब कोशिश की गई लेकिन आखिरकार देर शाम नब किशोर दास मौत से जंग हार गए.

Naba Kishore Das
image credit(Google)

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने व्यक्त किया शोक

मंत्री नब किशोर दास के निधन की खबर मिलते ही मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने अपोलो अस्पताल पहुंच कर दुख प्रकट किया मुख्यमंत्री पटनायक ने ट्वीट करते हुए कहा कि “नब  किशोर दास के निधन से मैं बहुत दुखित हूं. डाक्टरों की टीम ने अपना पूरा प्रयास किया लेकिन उन्हें नहीं बचा पाए. उनके निधन से पार्टी एवं प्रदेश के लिए अपुरणीय क्षति हुई है. बीजद को मजबूत बनाने में उनका योगदान अतुलनीय है। उनकी अमर आत्मा की सदगति के लिए मैं प्रभु जगन्नाथ से प्रार्थन करता हूं. प्रभु जगन्नाथ जी इस दुख की घड़ी में उनके परिवार को प्रभु सांत्वना प्रदान करें.

जानकारी के मुताबिक जनता दर्शन के लिए नब किशोर दास का पार्थिव शरीर उनके सरकारी आवास पर ले जाया जाएगा उसके बाद भुवनेश्वर बीजद कार्यालय एवं विधानसभा परिसर में भी उनके शव को रखा जाएगा.

नब किशोर दास झरसागुड़ा विधानसभा सीट से 2009 से लगातार तीसरी बार विधायक चुनते आ रहे थे. उनके निधन होने के बाद पक्ष विपक्ष के लोग उनको भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए याद कर रहे हैं. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इस हत्या की जांच के लिए आदेश जारी कर दिए हैं.

ये भी पढ़ें : Indian Railways: प्लेटफॉर्म टिकट लेकर करें ट्रेन का सफर, टीटीई भी नहीं रोक पाएगा आपको! जानें कैसे

Depression: डिप्रेशन की नई वजह आई सामने ! जानकर हैरान हो जाएंगे आप, पढ़ें डिटेल

Depression: देश में ही नहीं बल्कि वर्ल्ड वाइड डिप्रेशन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कोविड के बाद से इसका आंकड़ा तेजी से बढ़ा है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि, अगर आप कम पढ़े लिखे हैं तो भी आप डिप्रेशन का शिकार हो सकते हैं. ये हम नहीं कह रहे बल्कि एक रिचर्स में ये खुलासा हुआ है. ब्रिटेन की यूनिवर्सिटी ऑफ ईस्ट एंग्लिया में मेंटल हेल्थ(MENTAL HEALTH) को लेकर एक रिसर्च किया गया है. इस स्टडी में खुलासा हुआ है वो वाकई हैरान करने वाला है.

Depression: MENTAL HEALTH
Depression: MENTAL HEALTH

Depression: क्या कहती है स्टडी ?

मेंटल हेल्थ एंड सोशल इन्क्लूजन नाम के जर्नल में प्रकाशित रिसर्च में ये बात सामने आई है. जो लोग कम पढ़े लिखे हैं उनमे डिप्रेशन की समस्या ज्यादा देखने को मिलती है. वहीं ऐसे लोगों में अकेलापन और एंग्जाइटी जैसे मामले ज्यादा होते हैं. ये स्टडी भारत समेत 9 देशों पर की गई थी.रिसर्च में पाया गया कि, जो महिलाएं कम या बिल्कुल भी पढ़ी लिखी नहीं थीं,उनमें डिप्रेशन ज्यादा देखने को मिला.

रिसर्च के मुताबिक पूरी दुनिया में साक्षरता को लेकर काफी जागरुकता बढ़ी है. लेकिन बावजूद इसके अभी भी करीब 773 मिलियन लोग हैं, जो पढ़ लिख ​​नहीं सकते.शोध में पाया गया कि, जो ज्यादा पढ़ें लिखे थे वो रोजगार, बेहतर खाना और घर का खर्च उठाने में ज्यादा सक्षम थे. ऐसे में वो लोग सामाजिक जीवन को अच्छे से व्यतीत कर पाए.रिसचर्स ने ये बात मानी कि, जो लोग कम पढ़े लिखे थे वो सामाजिक जीवन में पीछे छूट जाते हैं.

बिजी लाइफ स्टाइल की वजह से आजकल लोग अपने मेंटल हेल्थ का ख्याल रखना भूल जाते हैं. मेंटल हेल्थ प्रॉब्लम को लेकर हाल ही में एक शोध किया गया. इस शोध में भारत समेत 9 देश शामिल हुए. रिसर्च टीम ने साक्षरता और मानसिक स्वास्थ्य दोनों को मापने वाले 19 अध्ययनों के डेटा की समीक्षा की. ये शोध अमेरिका, चीन, नेपाल, थाईलैंड, ईरान, भारत, घाना, पाकिस्तान और ब्राजील में हुए. इस रिसर्च में करीब दो मिलियन लोग शामिल हुए.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं.

ये भी पढ़ें: Relationship tips: मुश्किल में न छोड़े हमसफर का साथ, कैसे करें सपोर्ट जानें टिप्स

Valentine’s Day: इश्क के इज़हार के लिए लाल गुलाब ही क्यों, जानें कब से हुई शुरुआत

Valentine’s Day: इश्क की बात हो और लाल गुलाब का जिक्र ना हो ऐसा नामुनकिन है.आप में से भी कई लोग ऐसे होंगे जिन्होंने अपने प्यार का इज़हार करते समय अपने पार्टनर को लाल गुलाब दिया होगा. या फिर कुछ ऐसे जो अपने दिल का हाल अपने प्यार को बताना चाहते हैं. लेकिन इन सब के बीच अगर कुछ कॉमन है वो है लाल गुलाब. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि, इश्क के इज़हार के लिए आखिर लाल गुलाब(Red Rose) ही क्यों दिया जाता है. किसी और रंग के गुलाब से क्यों आप प्यार का इजहार नहीं करते हैं. तो चलिए बताते हैं आखिर ऐसा क्यों है.

Valentine's Day:Meaning of red rose
Valentine’s Day:Meaning of Red Rose

Valentine’s Day: क्यों खास है लाल गुलाब

प्यार में लाल गुलाब देना कोई आज का चलन नहीं है बल्कि ये कई सौ साल पुरानी प्रथा है.ग्रीक में लाल गुलाब को अफ्रोडाइट से जोड़कर देखा जाता है. आपको बता दें कि, अफ्रोडाइट रोमन और ग्रीक में प्यार और खूबसूरती के देवता माने जाते हैं. कुछ रोमन इन्हें फर्टिलिटी के देवता भी मानते हैं. ऐसा माना जाता है कि, अगर आप किसी को लाल गुलाब देते हैं तो आपस में जुड़ाव होता है.

लाल गुलाब को पैशन से जोड़कर देखते हैं. अगर आप अपने साथी को बार बार लाल गुलाब देते हैं तो इससे आपके रिश्ते मजबूत बनेंगे.लाल गुलाब को मासूमियत, निर्मलता और प्यार के प्रतीक के तौर पर भी देखा जाता है.कुछ लोग तो ऐसा भी मानते हैं कि, अगर आपको ये अहसास हो कि आपका रिश्ता कमजोर हो रहा है. तो एक दूसरे को लाल गुलाब देना चाहिए. इससे आपके रिश्ते मजबूत बनते हैं.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं.

ये भी पढ़ें: Valentine’s Day: करना चाहते हैं अपने बेस्ट फ्रेंड से इश्क का इज़हार, तो ये टिप्स करें फॉलो

Night Light: इतनी सस्ती लाइट मिलना है मुश्किल, सिर्फ 25 रुपये में लें पूरा मजा!

0

Night Light: बिजली के बिल से हर कोई परेशान रहता है.बिजली का बिल कम हो जाए इसके लिए लोग कई तरह के जतन करते हैं. आपने कई बार घरों में देखा होगा कि, लोग कहते हैं जितनी जरूरत हो उतनी ही लाइट जलाओ.आप भी उनमें से हैं तो अब हम आपको एक ऐसे प्रोडक्ट के बारे में बताएंगे जो आपके बिजली के बिल को भी कम करेगा और घर को भी रौशन करेगा.बाजार में कई तरह के ऑप्शन मौजूद हैं. अगर आप चाहते हैं कि आपके घर में आने वाला बिजली का बिल भी आधा हो जाए. तो आपके लिए ये प्रोडक्ट बिल्कुल वाजिब है. आप अपने घर में इसे नाइट बल्ब( USB Night light) की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं. 

USB Night light
Night Light

इस नाइट बल्ब का साइज 2 सेंटीमीटर का है. साइज में छोटी होने के बावजूद ये रोशनी के लिहाज से किसी से पीछे नहीं.इसकी रोशनी इतनी है कि, ये बड़ी बड़ी एलईडी लाइट को पछाड़ दे.अगर हजारों रुपये आप नाइट लैंप पर खर्च नहीं करना चाहते तो ये ऑप्शन आपके लिए है.इसका नाम DIGILIO USB Lights by Night Plug-in Mini LED Bulb Portable Compact Night Light है. ये उस समय बड़े काम की साबित होती है, जब आप एक कंट्रोल तरीके से थोड़ी सी लाइटिंग चाहते हैं. एक ऐसी लाइटिंग जिसकी रोशनी आपकी आंखों में ना चुभे.वहीं इसके दाम सुनकर भी आप हैरान हो जाएंगे.

इस लाइट को महज 25 रुपये में अपने घर ला सकते हैं. सस्ती लाइट होने की वजह से इसकी डिमांड मार्केट में काफी ज्यादा है. इसलिए अगर आप कम रुपये में लाइटिंग का पूरा मजा लेना चाहते हैं तो ये प्रोडक्ट आपके लिए है. इसे आप ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़ें : Jio 5G Services: देश के 50 और नए शहरों में लॉन्च हुआ जिओ 5जी, चेक करें अपने शहर का नाम,देखें लिस्ट

Weight loss: वर्कआउट के साथ ये गलतियां पड़ सकती हैं भारी,घटने की जगह तेजी से बढ़ेगा मोटापा ! जानें कैसे

Weight loss: आज कल की लाइफस्टाइल की वजह से मोटापा एक बड़ी समस्या है. कई बार लोग मोटापे को घटाने के लिए वर्कआउट और योग करते हैं. लेकिन उनका वजन कम होने का नाम नहीं लेता.क्या आप भी उनमें से हैं जो कई जतन कर रहे हैं लेकिन आपका मोटापा कम नहीं हो रहा है. लोग इस बात को समझ नहीं पाते हैं कि, वो वर्कआउट के साथ आखिर क्या गलतियां कर रहे हैं जो उनका मोटापा (Weight increase)बढ़ जाता है कम नहीं हो पाता.तो चलिए जानते हैं आखिर वो क्या मिस्टेक्स हैं जो आप एक्सरसाइज के साथ कर रहे हैं.

Weight loss: weight increase due to mistakes 1
Weight loss: weight increase due to mistakes

Weight loss: ज्यादा मीठा खाना

अगर आप वर्कआउट या योग के साथ ज्यादा मीठे का सेवन करते हैं तो समझ लीजिए आपका वजन घटना मुश्किल है.मीठे के शौकीन हैं तो अपनी डाइट में ऐसी चीजों को शामिल करें जो आपकी क्रेविंग को कम करे और कैलोरी का इनटेक कम हो.वेटलॉस के समय जैली, जैम, केचअप और सॉस जैसी चीजों से दूरी बना लें

Weight loss: जंक फूड को कहें बॉय

जंक फूड और डीप फ्राई फूड आपकी सेहत के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं है.अगर आप अपना वजन कम करना चाहते हैं तो ऐसी चीजों को गुड बॉय कह दें.तभी आपका वजन कम हो सकता है.जंक फूड के बजाए आप ऐसी चीजों का सेवन करें जो हेल्दी हो.

पैक्ड और रेडीमेड फूड से बचें

अगर आप एक्सरसाइज करके अपना वजन घटा रहे हैं तो पैक्ड और रेडीमेड फूड से दूरी बना लें. अक्सर जब लोगों को भूख लगती है तो वो ये गलती करते हैं कि, अपनी भूख को तुरंत शांत करने के लिए वो रेडीमेड फूड का सेवन कर लेते हैं और यही वो गलती होती है. क्योंकि ऐसी चीजों का सेवन आपका  वजन घटाने की बजाए बढ़ाएगा.

एक्सरसाइज के बाद तुरंत खाना नहीं खाएं

अगर आप एक्सरसाइज के बाद तुरंत खाना खाते हैं वो भी आपकी सेहत के लिए काफी नुकसानदायक साबित हो सकता है.इसलिए आप जब भी वर्कआउट करें तो उससे दो घंटे पहले या उसके दो घंटे बाद ही खाना खाएं.ऐसा करने से आपको तुरंत फायदा दिखेगा.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. Bloggistan इसकी पुष्टि नहीं करता है.

ये भी पढ़ें : Child health tips: क्या आपका बच्चा भी खाता है मिट्टी, तो फॉलो करें ये टिप्स, तुरंत दिखेगा फायदा

Jio के इन शानदार प्लान में दबाकर मिल रहा है डाटा और कॉलिंग,तुरंत पढ़ें पूरी डिटेल

0

Jio New Plans: भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जिओ (Reliance Jio) अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर एक शानदार लॉन्च करती रहती है. इसी क्रम में Jio ने अपने ग्राहकों को खुशखबरी देते हुए दो नए प्रीपेड प्लान लॉन्च कर दिए हैं. जिओ प्लांस की कीमत ₹349 और ₹899 रखी गई है. आइए इन प्लान में कंपनी अपने यूजर को क्या-क्या फायदे देगी. डिटेल में बताते हैं.

JIO Update
image credit(Google)

Jio plan 899

जिओ के 899 रुपए वाले प्लान कि अगर वैलिडिटी कि हम बात करें तो इसमें 90 दिन की वैलिडिटी यूजर्स को दी जाती है इस प्लान में यूजर को 2.5 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जाता है यानी ग्राहक 225 जीबी डाटा 90 दिन के अंदर यूज कर सकते हैं. जब उनका यह डाटा खत्म हो जाएगा तो उन्हें इंटरनेट की स्पीड 64Kbps मिलेगी. सबसे खास बात यह है कि इस प्लान को लेकर ग्राहक 5G नेट सेवाओं का लाभ ले सकते हैं. साथ ही प्रतिदिन 100 SMS भी यूजर को मिलते हैं.जियो के इस प्लान में जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड का मुफ्त सब्सक्रिप्शन ग्राहक को मिलता है.

Jio plan 349

Jio के ₹349 वाले प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 30 दिन है. इस दौरान यूजर को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग का लाभ मिलेगा और 100 SMS भी प्रतिदिन मिलेंगे. इस प्लान के अंतर्गत यूजर को 2:5 GB डाटा प्रतिदिन मिलेगा. यानी महीने में कुल 75 जीबी डाटा का लाभ यूजर उठा सकेंगे. डाटा खत्म होने के बाद यूजर को 64Kbps की स्पीड मिलेगी.

ये भी पढ़ें : Jio 5G Services: देश के 50 और नए शहरों में लॉन्च हुआ जिओ 5जी, चेक करें अपने शहर का नाम,देखें लिस्ट

India vs Australia: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर पर चढ़ा ‘पठान’ का बुखार, देखें, मजेदार वीडियो

0

India vs Australia: किंग खान की फिल्म पठान(Pathan) बॉक्स ऑफिस पर जोरदार कलेक्शन कर रही है. फिल्म की जबरदस्त ओपनिंग के साथ इसे लोगों का अच्छा रिस्पांस भी मिल रहा है. लोगों पर पठान का बुखार सिर चढ़ कर बोल रहा है.वहीं अब पठान फिल्म के जादू से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर भी नहीं बच पाए हैं. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर(David Warner) भी किंग खान से काफी प्रभावित दिख रहे हैं.

डेविड वॉर्नर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर खासा एक्टिव रहते हैं. उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है.इस वीडियो में वो बिल्कुल शाहरुख खान(shah rukh khan)  के पठान लुक में नजर आ रहे हैं.इस वीडियो में डेविड वॉर्नर के फैंस के अलावा किंग खान के फैंस भी जबदस्त रिएक्शन दे रहे हैं.

कमेंट में एक यूजर ने डेविड को डेविड खान बताया. तो किसी ने उन्हें पठान ऑफ ऑस्ट्रेलिया कहा. वहीं एक यूजर ने लिखा आप एक इंडियन हीरो हैं वॉर्नर भाई, टॉलीवुड आपका स्वागत करता है.बता दें कि किंग खान की फिल्म वर्ल्ड वाइड काफी अच्छा कलेक्शन कर रही है. वहीं थोड़े दिन पहले ही पठान फिल्म के टाइटल ट्रैक पर एक आंटी ने मजेदार डांस किया था जो काफी वायरल हुआ था.

India vs Australia: 9 फरवरी से बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी (Border–Gavaskar Trophy) 9 फरवरी से खेली जाएगी.इस सीरीज का पहले टेस्ट 9 फरवरी नागपुर, दूसरा 17 फरवरी दिल्ली, तीसरा 1 मार्च को धर्मशाला और चौथा 9 मार्च को अहमदाबाद में खेला जाएगा. ये सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का हिस्सा है.

ये भी पढ़ें :Pathan: ‘पठान’ के कमबैक से टूटे बॉक्सऑफिस के सारे रिकॉर्ड, 4 दिन में 400 करोड़ के पार

7 फरवरी को OnePlus का ये दमदार टैब होगा लॉन्च,जानें फिचर्स

0

OnePlus Tab Launch in india: प्रसिद्ध टेक कम्पनी OnePlus एक के बाद डिवाइस लॉन्च करती जा रही है. आने वाली 7 फरवरी 2023 को भी कम्पनी वन प्लस टैबलेट (OnePlus Tablet) लॉन्च करने जा रही है.इसके अलावा इस तारीख को कम्पनी कुछ स्मार्टफोनन को भी बाजार में पेश करने जा रही है.लेकिन हम जो जानकारी आपको बताने जा रहे हैं वो OnePlus Tab से जुड़ी हुई है. तो चलिए पढ़ना कीजिए शुरू.

OnePlus Pad
image credit(Google)

OnePlus Tab Specification

हालांकि अभी OnePlus Tablet की ज्यादा जानकारी का खुलासा नहीं हुआ है लेकिन जो जानकारी मिली है उसको हम आपको बताते हैं.वनप्लस ने अपने ऑफिशल ‘Cloud 11’ इवेंट की माइक्रोसाइट पर एक प्रोमो की फोटो जारी की है. टैबलेट को स्लीक डिजाइन के साथ बाजार में पेश किए जाने की उम्मीद है. टैबलेट में रियर पर बीच में कैमरा मॉड्यूल होगा. संभावना जताई जा रही है कि वनप्लस के इस टैबलेट को सेल्युलर कनेक्टिविटी के साथ उतारा जा सकता है.

टैबलेट को ग्रीन कलर के साथ कुछ और कलर में उपलब्ध कराया जा सकता है. OnePlus 11 5G की सिग्नेचर स्कीम के तहत लाया जा रहा है.टैबलेट के बारे में अभी तक यही जानकारी मिल पाई है. 7 फरवरी को बाकी जानकारी मिलते ही आर्टिकल को अपडेट कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें : Portronics ने अपना स्मार्ट कलर्ड पैड Ruffpad 15M किया लॉन्च,देखें फिचर्स और कीमत