Home Blog Page 946

Bigg Boss 16: शो‌ से बेघर हुई टीना दत्ता ने मेकर्स पर लगाएं गंभीर आरोप, घरवालों को लेकर किया शॉकिंग खुलासा

0

Bigg Boss 16: कन्ट्रोवर्सीयल रियालिटी शो बिग बॉस 16 से टीवी अभिनेत्री टीना दत्ता (Teena Dutta) घर से बेघर हो गई है.टीना दत्ता ने बाहर आते ही बिग बॉस के मेकर्स पर गंभीर आरोप लगाने शुरू कर दिए हैं और उन्होंने एक-एक करके सबके कच्चे चिट्ठे खोलने शुरू कर दिए हैं.

शो से बाहर होते ही टीना दत्ता ने Bigg Boss 16 के मेकर्स पर लगाएं आरोप

टीवी अभिनेत्री टीना दत्ता ने बाहर आते ही बिग बॉस के मेकर्स पर गंभीर इल्जाम लगाने शुरू कर दिए हैं. अभिनेत्री ने कहा कि हर वीकेंड का वार पर उन्हें डांट पड़ती थी जिसके बाद वो सदमे में आ गई थी. वह इतनी दहशत में भी थी कि अपना गेम भी नहीं खेल पा रही थी. टीना ने बिग बॉस के मेकर्स पर पक्षपात का भी आरोप लगाया है.

टीना दत्ता ने आगे कहा कि बिग बॉस भी मंडली की ही तरफ थे और उनके साथ काफी पक्षपात हुआ है. निमृत कौर को सब कुछ प्लेट में सजा कर मिला. उसे पहले टिकट टू फिनाले दिया गया फिर नॉमिनेशन से भी बचा लिया गया. बिग बॉस में हर टास्क इतनी चालाकी से रखा गया कि हम कभी निमृत से टिकट टू फिनाले छीन ही नहीं सकते थे. आपसी सहमति कभी बनती ही नहीं थी क्योंकि वो ही लोग संख्या में ज्यादा थे तो वही जीतते थे.

टीवी अभिनेत्री टीना दत्ता के मुताबिक ये सब जानबूझकर किया गया था ताकि मंडली को फायदा हो. टीना दत्ता ने शालीन पर भी उनकी इमेज खराब करने का आरोप लगाया उन्होंने कहा कि वो बाहर कभी भी शालीन से मिलना पसंद नहीं करेंगी. बता दें कि टीना के जाने के बाद घर में शालीन डांस करते हुए नजर आए थे. दुख सिर्फ टीना की दोस्त प्रियंका को हुआ था.

ये भी पढ़ें:Bigg Boss 16 winner: शो में फर्स्ट और सेकंड रनर अप का नाम हुआ लीक, जानें कौन बनेगा विनर?

आपका पड़ोसी कहीं आपके Wifi से फ्री में तो नहीं चला रहा अपना नेट, ऐसे लगाएं पता

0

Wifi: घरों में वाईफाई लगा होना आम बात है.लेकिन कई बार आपने देखा होगा कि जब आप कोई काम कर रहे होते हैं तो आपका वाईफाई दिक्कत करने लगता है. कई बार आप समझ नहीं पाते. बात अगर ऑफिस के काम की हो तो और भी ज्यादा परेशानी होती है. कई बार परेशानी इतनी बढ़ जाती है कि यूजर्स सर्विस ही बदल लेते हैं. ऐसा ज्यादातर तब हो सकता है जब आपकी बिना जानकारी के कोई आपका वाईफाई इस्तेमाल कर रहा हो. तो कैसे इस बात का पता लगाएं कि कहीं आपका वाईफाई हैक(Someone hacked your Wifi)  तो नहीं हुआ है. इसे कैसे ठीक करें जानते हैं.

Someone hacked your WIFI
  1. सिग्नल फ्लक्चुएशन वैसे तो आम प्रॉब्लम है. लेकिन अगर ये बार बार हो रही है और लगातार हो रही है.तो काफी हद तक ये संभावना है कि आपका वाईफाई का पासवर्ल्ड हैक हो गया है.ऐसे में सबसे पहले आपको अपने वाईफाई को रीसेट करना होगा और इसका पासवर्ड तुरंत बदल लेना होगा.

2. कई बार आपको वाईफाई की नेटवर्क स्ट्रेंथ कम लगती है.अगर अक्सर ऐसा हो रहा है तो संभावना है कि वाईफाई को किसी ने हैक कर लिया है.ऐसे में आपको ऐप की मदद से वाईफाई को रीसेट करना होगा. इसके बाद एक नया पासवर्ड डालना होगा जो ज्यादा स्ट्रांग हो. जिसे कोई गेस नहीं कर पाए

3. डेडे वाईफाई सिग्नल आपके वाईफाई में मिल रहे हैं तो इस बात की काफी हद तक संभावना है कि वाईफाई को हैक कर लिया गया है.इसके बाद आप कस्टमर केयर को फोन करें. अगर कस्टमर केयर भी आपकी समस्या ठीक नहीं कर पा रहा हो तो आप अपने वाईफाई को ऑफ करें. इसके बाद इसे रीसेट करें और पॉसवर्ड को चेंज कर दें.

4. कई बार ऐसा होता है कि वाईफाई का पावर ऑफ होने लगता है.ऐसे में आपको तुरंत कस्टमर केयर की मदद लेनी चाहिए. ऐसे में काफी हद तक ये संभावना होती है कि आपका वाईफाई हैक हो गया है.

ये भी पढ़ें : Jio 5G Services: देश के 50 और नए शहरों में लॉन्च हुआ जिओ 5जी, चेक करें अपने शहर का नाम,देखें लिस्ट

Valentine Day:इस वैलेंटाइन अपने बॉयफ्रेंड को दें ये खास गिफ्ट, देखकर हो जाएगा खुश

Valentine Day: वेलेंटाइन वीक की शुरुआत होते ही सभी प्रेमी जोड़ा चाहे वो गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड हो या पति- पत्नी, वैलेंटाइन डे (Valentine Day) पर अपने पार्टनर को स्पेशल महसूस कराने के लिए कुछ खास तैयारियां शुरू कर देता है. कोई खास गिफ्ट देने की सोच रहा होगा, तो कोई डिनर पर ले जाने की प्लानिंग कर रहा होगा. तो आइए जानते हैं ऐसे गिफ्ट के बारे में जिससे आप अपने बॉयफ्रेंड को दें सकते हैं –

पावरबैंक (valentine Day)

आजकल लड़के भी स्मार्टफोन से एक मिनट दूर रहना नहीं चाहते, तो इस वैलेंटाइन आप अपने ब्वॉयफ्रेंड को पावरबैंक गिफ्ट कर सकते हैं. 700 रुपये से लेकर 1,500 रुपये तक में आपको 11,000 से लेकर 20,000 एमएच तक के पावरबैंक मिल जाएंगे.

घड़ी

वेलेंटाइन डे पर घड़ी देने का आइडिया कभी भी फेल नहीं हो सकता. लड़का हो या लड़की सभी को घड़ी पसंद आती है. आजकल तो वैसे भी स्मार्टवॉच का जमाना है. इसके साथ ही इनकी रेंज भी 1000 से शुरू हो जाएगी. वही अच्छे स्मार्टबैंड आपको 1,000 रुपये से लेकर 3,000 रुपये तक की रेंज में मिल जाएंगे. स्मार्टबैंड के लिए आप शाओमी, ऑनर, हुवावे और सैमसंग जैसी कंपनियों को चुन सकते हैं.

मोबाइल कवर

इस वेलेंटाइन पर आप अपने ब्वॉयफ्रेंड को मोबाइल कवर भी गिफ्ट कर सकती हैं.यह बजट में गिफ्ट देने का सबसे अच्छा ऑप्शन है.

ये भी पढ़ें:Gifts for Valentine: वेलेंटाइन पर अगर अपने पार्टनर को करना है खुश ,तो इन गिफ्ट का नहीं है कोई मुक़ाबला ,पढ़ें

Geyser यूज करते समय ना करें ये गलतियां, नहीं तो जा सकती है जान, जानें कैसे

0

Geyser: सर्दियों में गीजर यूज करना आम बात है. हर कोई सर्दियों में गर्म पानी से नहाता है. लेकिन क्या आम जानते हैं कि आपकी थोड़ी सी लापरवाही आपके लिए जानलेवा साबित हो सकती है. अगर आपके घर में Geyser लगा हुआ है तो आपको कुछ बातों का विशेष ख्याल रखना चाहिए. गैस गीजर(Gas geyser dangerous) घरों में इस्तेमाल होता है उसमें पानी को गर्म करने के लिए एलपीजी का इस्तेमाल किया जाता है. ये कार्बन मोनोऑक्साइड छोड़ते हैं, जो काफी खतरनाक हो सकता है क्योंकि सांस लेने के कुछ ही मिनटों के अंदर, यह किसी को बेहोश कर सकता है.

Gas geyser dangerous!
Gas geyser dangerous!

अगर किसी के साथ ऐसा हुआ है तो आप उसे तुरंत मेडिकल देखरेख में ले जाएं. क्योंकि कार्बन मोनोऑक्साइड का इलाज घरेलू नुस्खो से नहीं किया जा सकता.गैस गीजर से जानलेवा घटनाएं सामने आ चुकी हैं. मेरठ में गैस गीजर इस्तेमाल करते हुए एक नई दुल्हन की मौत का मामला सामने आया है. वहीं इससे पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं.

वहीं डॉक्टर सलाह देते हैं कि अगर आप गैस गीजर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो, बाथरूम में एक हवादार खिड़की होनी जरूरी है.जिससे प्रॉपर वेंटिलेशन हो सके.एक्सपर्ट की माने तो गैस गीज़र से परमानेंट ब्रेन डैमेज का खतरा हो सकता है. आपको जानकर हैरानी होगी अगर व्यक्ति पांच मिनट से ज्यादा समय तक गैस के संपर्क में रहेगा तो वो बिहोश हो सकता है, या फिर दम घुटने से उसकी मौत हो सकती है.

Gas Geyser In Your Bathroom

अगर आपके घर में गैस गीजर लगा हुआ है तो उसकी जांच समय समय पर जरूर करवाएं. जिस जगह पर गीजर लगा हुआ है वहां पर एग्जॉस्ट फैन लगाएं.नहाते समय गीजर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो फैन को जरूर ऑन रखें. अगर आपको लग रहा है कि गैस का रिसाव हो रहा है,तो गीजर का इस्तेमाल बिल्कुल भी ना करें.

Gas geyser dangerous!
Gas geyser dangerous!

बाथरूम में एक खिड़की होना बहुत जरूरी है.अगर आपको एक सेकंड के लिए लगे कि आपको सांस लेने में दिक्कत हो रही है तो तुरंत ताजी हवा लेने के लिए बाहर आ जाएं.

ये भी पढ़ें : Night Light: इतनी सस्ती लाइट मिलना है मुश्किल, सिर्फ 25 रुपये में लें पूरा मजा!

Blue Tea के फ़ायदे जानकर भूल जाएंगे आप चाय और कॉफी, जानें बनाने का तरीका

Blue Tea:सर्दियों के मौसम में चाय का सेवन अमूमन गर्मियों के दिन से ज्यादा हो जाता है. मौसम सर्द का हो और गरमा गरम चाय मिल जाए तो दिन बन जाता है. सर्दियों के समय में गर्म पेय पदार्थ पीने से ठंडी का असर कम हो जाता है इसलिए लोग सर्दियों में चाय या कॉफी का सेवन अधिक करते हैं. हालांकि, ज्यादातर लोगों को यह नहीं पता कि अधिक मात्रा में कॉफी और कैफीन युक्त पेय पदार्थ का सेवन करने से चक्कर,कमजोरी,सिर दर्द आदि बीमारियां जकड़ लेती है जिससे स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याएं आने लगती है तो आइए आज हम आपको कुछ ऐसी चीज के बारे में बताते हैं जो सर्दियों में आपको गर्म भी रखेगा और उससे कई तरह का स्वास्थ्य लाभ भी मिलेगा.

दरअसल हम आपको जिस चीज के बारे में बताने जा रहे हैं उसका नाम है ब्लू टी (Blue Tea) नाम सुनकर आपको अजीब सा लग रहा होगा कि आखिर यह नीली चाय क्या होती है तो हम आपको बता दें कि यह ब्लू टी बटरफ्लाई पी फ्लावर( butterfly pea flower) से बनती है.इसे हिंदी में अपराजिता का फूल भी कहते हैं जिससे यह ब्लू टी बनाई जाती है. यह फूल भगवान विष्णु और शंकर को भी चढ़ाया जाता है. आइए अब आपको बताते हैं कि इससे लाभ क्या-क्या है-

आंखों के लिए फायदेमंद (Blue Tea)

ब्लू टी पीने से आंख से जुड़ी बीमारियां दूर होती है.अगर आपके आंखों में पहले से कोई परेशानी है तो उन परेशानियों को दूर करने में भी यह चाय फायदेमंद साबित होती है. यह चाय आंखों की बीमारियां जैसे धुंधली दृष्टि, ग्लूकोमा, मैकुलर अपघटन, रेटिनल क्षति आदि. बीमारियों को दूर करने में काफी फायदेमंद है.

याददाश्त बढ़ाने में फायदेमंद

ब्लू टी का सेवन करने से याददाश्त से जुड़ी परेशानियां भी दूर होती हैं. अगर आपको याददाश्त से जुड़ी कोई समस्या है तो आप ब्लू टी का सेवन कर सकते हैं. दरअसल ब्लू टी टेंशन और अवसाद को दूर करने में काफी फायदेमंद है यह मस्तिष्क से जुड़ी परेशानियों को दूर कर अनेको स्वास्थ्य लाभ पहुंचाती है. दरअसल इसमें ऐसीटाइलकोलाइन पाया जाता है जिसका उपयोग अल्जाइमर को ठीक करने में भी किया जाता है. अल्जाइमर के अलावा आपके दिमाग में तनाव से संबंधित परेशानियों को ठीक करने में यह काफी फायदेमंद है.

पाचन के लिए फायदेमंद

किसी व्यक्ति के शरीर में बीमारियां उत्पन्न होने का सबसे बड़ा कारण है कि उसका पाचन प्रक्रिया ठीक नहीं होता है। यह ब्लू टी पाचन प्रक्रिया को सुधारने में भी काफी फायदेमंद है. दरअसल इस चाय में एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है .एंटीऑक्सीडेंट पेट की मांसपेशियों को आराम पहुंचाता है. इसके अलावा यह पाचन प्रक्रिया और आंत के कीड़े को बढ़ने से भी रोकता है.

त्वचा के लिए फायदेमंद

सर्दियों में त्वचा का भी खास ख्याल रखना पड़ता है और यह ब्लू टी त्वचा के लिए भी काफी असर दायक है. त्वचा को सुंदर बनाने के लिए भी नीली चाय पीनी चाहिए दरअसल इसमें फ्लेवोनॉयड्स पाए जाते हैं जो कॉलेजियम को उत्पादन को भी बढ़ाते हैं. शरीर में मौजूद काले धब्बे को हटाने में भी यह चाय काफी असर दायक है.यह चाय आपके शरीर को डिटॉक्स करके सुंदर और ताजा बना देती है.

ब्लू टी बनाने की विधि

ब्लू टी बनाना बेहद ही आसान है. यह चाय बनाने के लिए सबसे पहले एक कप गर्म पानी में अपराजिता के फूल या टी बैग को डाल दें.फूल डालने के बाद तकरीबन 5 मिनट तक पकने दें जब यह चाय चमकदार नीले रंग की हो जाए तो इसे छान ले. चाय छानने के बाद आप इसे अपने स्वादानुसार मीठे के लिए शहद या शक्कर और खट्टे के लिए नींबू भी मिला सकते हैं.

ये भी पढ़ें:Upcoming Cars: भारत में इस एसयूवी ने मचाया धमाल, अब इलेक्ट्रिक वर्जन में होगी लॉन्च, जानें कब?

Health Tips: सावधान ! खाने में ज्यादा नमक दे सकता है किडनी में स्टोन,जानें कैसे पाएं छुटकारा

Health Tips: आजकल किडनी में स्टोन की समस्या आम होती जा रही है. इसके मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं ज्यादा नमक खाने से किडनी में स्टोन(kidney stone) की समस्या हो सकती है.अगर आपको भी खाने में ज्यादा नमक खाने की आदत है तो अपनी इस आदत को बदल डालिए.क्योंकि ज्यादा नमक (Salt Intake Side Effects) खाने पर आप किडनी में स्टोन की समस्या को न्यौता दे रहे हैं.

लेकिन अगर आप स्टोन पर ध्यान नहीं देते हैं और लगातार आपकी ये समस्या बनी रहती है तो आपकी किडनी तक डैमेज हो सकती है. हालांकि किडनी में स्टोन के कई कारण हैं लेकिन ज्यादा नमक खाना उनमें से एक है. लेकिन कुछ आदतों को अपनाकर आप इस समस्या से निजात पा सकते हैं.तो चलिए जानते हैं वो क्या हैं.

Health Tips: kidney stone
Health Tips: kidney stone

1.ज्यादा नमक से बनाएं दूरी

हार्वर्ड हेल्थ की एक रिपोर्ट के मुताबिक ज्यादा मात्रा में नमक खाने से किडनी स्टोन की समस्या हो सकती है.क्या आप जानते हैं कि हमें पूरे दिन में 2300 mg से ज्यादा नमक का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. जबकि जिन लोगों को किडनी की समस्या है, उन्हें केवल 1500 mg नमक का सेवन करना चाहिए.

 2. ज्यादा पानी पिएं

अगर आप किडनी स्टोन की समस्या से बचना चाहते हैं तो ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं. इससे आपकी किडनी में जमा स्टोन बाहर आ सकते हैं.अगर आप पानी में नींबू या कुछ खट्टा मिलाकर उस पानी को पिएं, तो भी किडनी स्टोन का खतरा टल जाता है. हमें रोजाना कम से कम 2 से 3 लीटर पानी पीना चाहिए.

3. कैल्शियम रिच फूड्स का करें सेवन

अगर आप ज्यादा कैल्शियम रिच फूड का सेवन करते हैं तो भी आपको किडनी स्टोन की समस्या नहीं होगी. दूध, दही, पनीर, सोयाबीन, बादाम और हरी पत्तेदार सब्जियों के सेवन करना शरीर के लिए फायदेमंद होता है.इससे यूरिन में कैल्शियम जमने की संभावना कम होती है और स्टोन का खतरा भी कम होता है.

4. चॉकलेट्स से बचें

अगर आप ज्यादा चॉकलेट, चाय और अखरोट खाते  हैं तो आपको किडनी स्टोन हो सकता है. ऐसे में आपको इन चीजों से दूरी बनानी चाहिए.हेल्दी फूड्स को अपनी डेली रूटीन लाइफ में शामिल करना चाहिए.

5. यूरिक एसिड

नॉनवेज से भी किडनी स्टोन का खतरा काफी हद तक बढ़ जाता है. अगर आप रेडमीट, चिकन, अंडा और सीफूड्स का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो इससे आपको किडनी में स्टोन होने की प्रॉब्लम हो सकती है.इसलिए ऐसी चीजों से दूरी बनाएं.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. Bloggistan इसकी पुष्टि नहीं करता है.

ये भी पढ़ें : Weight loss: वर्कआउट के साथ ये गलतियां पड़ सकती हैं भारी,घटने की जगह तेजी से बढ़ेगा मोटापा ! जानें कैसे

Indian Railways: आरएसी या वेटिंग टिकट लेने से पहले ये नियम जानने हैं जरूरी, सफर बनेगा आसान

0

Indian Railways: ट्रेन में सफर करना काफी सुविधाजनक होता है. अगर आप लंबी दूरी तय करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले ट्रेन का टिकट ही बुक करते हैं. क्योंकि कम खर्चे में ये आपको अपनी मंजिल तक पहुंचा देती है. लेकिन कई बार जब हमें जाना जरूरी होता है तो ट्रेन का टिकट कंफर्म नहीं मिलता. इसकी जगह आरएसी(RAC) या वेटिंग (Waiting list) टिकट मिलता है. ऐसे में कई बार कंफ्यूजन होता है कि, कौन सा टिकट लें.आपके इस कंफ्यूजन को दूर करने के लिए ये आर्टिकल आपके लिए है. तो चलिए जानते हैं क्या है इसके नियम.

Indian Railways: RAC or Waiting list
Indian Railways: RAC or Waiting list

Indian Railways: RAC या Waiting list पहले कौन सा होगा कंफर्म? 

  • जब भी आप ट्रेन में टिकट लेते हैं तो अगर आपको कंफर्म टिकट नहीं मिला है तो इसकी जगह आपको RAC टिकट (Reservation Against Cancellation) मिलेगा.इसके बाद Waiting list के यात्रियों को मौका मिलता है.
  • यानी अगर कोई यात्री अपना कंफर्म टिकट कैंसिल करता है तो पहले  RAC वाले यात्री को मौका मिलेगा और उसका टिकट कंफर्म हो जाएगा.इसके बाद Waiting list के यात्रियों का नंबर आएगा
  • आपने अक्सर देखा होगा कि अगर आपका Waiting list है तो वो RAC में बदल जाता है. जैसे अगर आपका टिकट Waiting list #01 है तो पहले आपका टिकट RAC में बदलेगा.
  • ये आपके लिए जानना जरूरी है कि हर ट्रेन में कुछ अलग से सीटें रखी जाती हैं, जो RAC यात्रियों को दी जाती हैं.
  • आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर आपका टिकट RAC में है तो आपको ट्रेन में सीट मिलने की गारंटी होती है, लेकिन अगर आप सोच रहे हैं, कि सोने के लिए बर्थ मिल जाएगी तो ऐसा नहीं होता.
  • RAC टिकट से आप ट्रेन में एंट्री ले सकते हैं और ट्रेन में अपनी सीट पर बैठ भी सकते हैं, लेकिन अगर आपका टिकट Waiting list में है तो आप ट्रेन से सफर नहीं कर सकते.
  • हालांकि जो लोग रेलवे के टिकट काउंटर से टिकट खरीदते हैं, वे यात्रा कर सकते हैं, लेकिन उन्‍हें सीट नहीं मिलेगी.
  • अगर आपके पास RAC का टिकट रहता है तो आपको सफर में ज्यादा परेशानी नहीं होगी.वहीं अगर टिकट ऑनलाइन है और वेटिंग है तो आपसे  TTE जुर्माना ले सकता है.

ये भी पढ़ें : Indian Railways: प्लेटफॉर्म टिकट लेकर करें ट्रेन का सफर, टीटीई भी नहीं रोक पाएगा आपको! जानें कैसे

Gifts for Valentine: वेलेंटाइन पर अगर अपने पार्टनर को करना है खुश ,तो इन गिफ्ट का नहीं है कोई मुक़ाबला ,पढ़ें

Gifts For Valentine : 7 फरवरी से वेलेंटाइन वीक (valentine week) की शुरुआत होती है. ऐसे में सभी अपने पार्टनर को स्पेशल महसूस कराने के लिए कुछ अगल करने की कोशिश करते है. तो आइए जानते हैं ऐसे 5 गिफ्ट के बारे में जिससे आपका पार्टनर खुश हो जाएगा –

कॉफी मग

कॉफी मग का चलन आजकल बहुत बढ़ा है. बाजारों में अलग-अलग प्रिंट वाले मग्स आपको ऑनलइन मिल जाएंगे. सबसे बड़ी बात ये है इनकी कीमत भी बहुत ज्यादा नहीं होती. किसी भी वेबसाइट पर 250 से 300 रुपये तक में आपको कॉफी मग्स मिल जाएंगे.

सॉफ्ट टॉयज टेडी बियर (Gifts For Valentine)

लड़कियों को टेडी बियर काफी पसंद होते हैं. ऐसे में उनको सॉफ्ट टॉय गिफ्ट देना एक बेहतरीन विकल्प है. इसमें कई ऑप्शन भी आपको आसानी से मिल जाएंगे और इनकी कीमत भी आपके बजट के हिसाब से होगी.

कुशन कवर

वेलेंटाइन थीम डिजाइन के प्रिंटेड कैनवास कॉटन कुशन कवर बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं. आप चाहें तो इसपर अपने पार्टनर की फोटो भी प्रिंट करा सकते हैं. कुशन कवर किसी भी ऑनलाइन साइट पर आपको 500 रुपये के अंदर मिल जाएंगे.

ये भी पढ़ें:Giloy:गिलोय का सेवन कैसे अनेकों गंभीर बीमारियों को जड़ से कर देता है खत्म,जानें तुरंत

Shah Rukh Khan : ‘पठान’ के बाद किंग खान इस फिल्म में दिखाएंगे जलवा, होश उड़ाने वाला होगा अंडर वाटर सीन !

0

Shah Rukh Khan : पठान फिल्म वर्ल्ड वाइड कमाई के रिकॉर्ड तोड़ रही है. किंग खान के लिए ये फिल्म हिट होना बहुत जरूरी था. पठान को शाहरुख खान(Shah Rukh Khan) की कमबैक फिल्म के तौर पर देखा जा रहा है. लेकिन शाहरुख खान ने इस फिल्म में जिस तरह का एक्शन किया है. उन्होंने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वो बॉलीवुड के बादशाह हैं.लेकिन पठान के बाद एक बार फिर किंग खान का जलवा आपको देखने को मिलेगा. किंग खान राजकुमार हिरानी(Rajkumar Hirani) की फिल्म ‘डंकी’(Dunki)  में अब तक का सबसे खतरनाक सीन शूट करने की तैयारी में हैं.

Shah Rukh Khan: Film Dunki
Shah Rukh Khan: Film Dunki

Shah Rukh Khan: जी हां पठान के बाद अब आपको किंग खान की एक और जबरदस्त फिल्म देखने को मिलेगी. बॉलीवुड के बादशाह अब तक का सबसे टफ सीन शूट करने जा रहे हैं. इस सीन के लिए शाहरुख अंडर वॉटर जाएंगे. शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी पहली बार किसी फिल्म के लिए एक साथ आए हैं. इससे पहले दोनों ने एक साथ काम नहीं किया है. बता दें फिल्म के ज्यादातर सीन सऊदी अरेबिया में शूट हुए हैं. लेकिन फिल्म के कुछ सीन शूट होना अभी भी बाकी हैं.

क्योंकि शाहरुख खान पठान फिल्म के प्रमोशन में बिजी हो गए थे. इसलिए इस फिल्म के कुछ सीन को रोक दिया गया था. लेकिन जब अब पठान को फैंस का इतना जबरदस्त प्यार मिला है.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘पठान’ की रिकॉर्डतोड़ ओपनिंग के बाद अब शाहरुख इस सीन को शूट करेंगे.ये किंग खान के लिए अब तक का सबसे टफ सीन होगा.

Shah Rukh Khan: Film Dunki
Shah Rukh Khan: Film Dunki

शाहरुख का सबसे बड़ा टास्क

ये साल किंग खान के लिए हर लिहाज से खास है.पठान को मिले इतने प्यार के बाद अब किंग खान अपनी आने वाली फिल्म में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते. फिल्म ‘डंकी’ की स्क्रिप्ट के अनुसार, किंग खान को अंडर वॉटर कुछ टफ सीन शूट करने हैं. इन्हें शूट करने के लिए उन्होंने इसकी काफी टफ ट्रेनिंग ली है. अब तक उन्होंने इस तरह का कोई सीन शूट नहीं किया है.बता दें कि शाहरुख की ‘पठान’ 25 जनवरी को रिलीज हुई है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड ओपनिंग की है.

ये भी पढ़ें :Bollywood Actress: पहली फिल्म फ्री में, आज लेती हैं करोड़ों, अजब दीपिका की गजब कहानी

Bollywood Actress: पहली फिल्म फ्री में, आज लेती हैं करोड़ों, अजब दीपिका की गजब कहानी

0

Bollywood Actress: पठान फिल्म में जहां एक तरफ किंग खान की तारीफ हर तरफ हो रही है. वहीं दीपिका के ग्लैमर और एक्शन के चर्चे भी कम नहीं हैं. दीपिका(Deepika padukone) उन हीरोइन में से हैं जिन्होंने बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दी हैं. फिर चाहे वो बाजीराव मस्तानी हो या फिर पद्मावत.इस फिल्म में उन्होंने अपने शानदार अभिनय से सबका दिल जीत लिया. वहीं अब पठान(Pathan) में उनका ग्लैमरस लुक देखने को मिला है.

फिल्म में दीपिका गजब ही हॉट दिख रहीं हैं. वहीं उनके एक्शन की बात की जाए तो उन्होंने इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन सीन किए हैं. दीपिका आज बॉलीवुड की क्वीन हैं. क्या आप जानते हैं कि, एक फिल्म के लिए करोड़ों रुपए लेने वाली दीपिका ने अपनी पहली फिल्म ओम शांति ओम फ्री में की थी. 

Bollywood Actress: Deepika padukone
Bollywood Actress: Deepika padukone

आज की डेट में बॉलीवुड में दीपिका ने अपना वो मुकाम हासिल कर लिया है, जिसके बलबूते आज वो बॉलीवुड की सबसे महंगी हीरोइन बन गई हैं. अपनी पहली फिल्म ‘ओम शांति ओम’ (Om Shanti Om) में दीपिका ने शाहरुख खान(Shah Rukh Khan) के साथ रोमांस किया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दीपिका पादुकोण ने फिल्म की डायरेक्टर फराह खान (Farah Khan) से फिल्म में काम करने के लिए एक भी रुपया नहीं लिया था. लेकिन आज दीपिका फिल्म के लिए करोड़ों चार्ज करती हैं.

Bollywood Actress: Deepika padukone
Bollywood Actress: Deepika padukone

Bollywood Actress: पठान के लिए 15 करोड़!

पठान फिल्म जो वर्ल्डवाइड करोड़ों कमा रही है. इसकी धूम हर जगह दिख रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पठान के लिए दीपिका ने 15 करोड़ रुपये लिए हैं. आज उन्होंने अपने साथ की सारी एक्ट्रेस को अपने टैलेंट के बल पर पीछे छोड़ दिया है. एक दो फिल्मों को छोड़ दिया जाए तो उनकी ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट रही हैं.  

ये भी पढ़ें :Pathan: ‘पठान’ के कमबैक से टूटे बॉक्सऑफिस के सारे रिकॉर्ड, 4 दिन में 400 करोड़ के पार